कुल पाठक

गुरुवार, 8 जून 2017

बिहार : गोदामों  में पड़े 2 करोड़ 70 लाख शराब की बोतल को राज्य से बाहर ले जाए कंपनी : सुप्रीम कोर्ट

GS:

शराबबंदी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने शराब कंपनियों को दिया बड़ी राहत

बिहार में शराबबंदी लागू हैं। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से शराब निर्माता कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। गौरतलबब हो कि गुरूवार को मामले की सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने कहा कि शराब बनाने के लिए प्रयुक्त कच्चे माल को नष्ट किया जाएगा। लेकिन स्टॉक में पड़े पुराने माल को उसके निर्माता बिहार से बाहर अन्य राज्यों में निर्यात करने की छूट दी है। इसके लिये कोर्ट ने बिहार के गोदामों में रखी शराब निकालने के लिए शराब कंपनियों को 31 जुलाई तक का वक्त दिया है।

जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने अर्जी का विरोध करते हुए कोर्ट से कहा था कि 31 गोदामों में करीब 2 करोड़ 80 लाख बोतलें रखी हैं, जिनमें से सिर्फ 10 लाख बोतलें ही निकाली गई हैं। सरकार ने शराब की स्टॉक की सुरक्षा के लिए एक करोड़ रुपये का खर्च बताने के साथ ही शराब के स्टॉक को कानून-व्यवस्था के हिसाब से हानिकारक बताया था। कोर्ट ने कंपनियों को 31 जुलाई तक का वक्त देते हुए कहा कि इसके बाद और वक्त नहीं मिलेगा।

नवगछिया में नहीं रुक रहा हैं चोरी , खगड़ा में घर से उड़ाया लाखों का सामान

GS:
परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा गांव में स्वर्गीय इंद्र भुवन सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह यहां अज्ञात चोरों ने एक लाख की नकदी सहित लाखों का माल उड़ा लिया है। गृहस्वामी प्रकाश सिंह का कहना है कि चोरों ने एक लाख के साथ कीमती जेवर, एलईडी टीवी समेत कई कीमती सामानों को चुरा लिया है। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन और परबत्ता के थानेदार ओम प्रकाश दुबे ने मामले की छानबीन की है। घटना की बाबत एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने गृहस्वामी प्रकाश सिंह से सघन पूछताछ की है। प्रकाश सिंह का कहना है कि वह पिछले दिनों अपनी मां नीलम देवी का इलाज कराने के लिए पटना गए हुए थे। वह 4 जून को पटना के लिए रवाना हुए थे। घर पर कोई नहीं था। आज जब वे लोग पटना से वापस आए तो देखा कि उसके मकान के कमरों के ताले टूटे हुए है।

बिहार मैट्रिक बोर्ड केे नतीजे 13 या 14 जून को भी हो सकती हैं जारी, टॉपर को मिलेगा 1 लाख नकद , एक लेपटॉप एवं किंडल इ बुक

GS
बिहार स्कूल एग्जामिनेशंस बोर्ड (BSEB) मैट्रिक का रिजल्ट 15 जून से पहले कभी भी आ सकता है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो रिजल्ट 15 जून से एक या दो दिन पहले यानी 13 या 14 जून को भी रिजल्ट आ सकता है। जिन छात्रों ने पऱीक्षा दी थी वो लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट और बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर biharboard.ac.in रिजल्ट देख सकते हैं।

दरअसल बिहार बोर्ड (BSEB) के इंटर रिजल्ट में जिस तरह टॉपर विवाद हुआ, उसके बाद बोर्ड किसी तरह की हड़बड़ी की स्थिति में नहीं है। बोर्ड से यह खबर छन कर आ रही है कि मैट्रिक में किसी तरह का विवाद नहीं हो इसके लिए फूंक फूंक कर कदम रखा जा रहा है।
आपको बता दें कि मैट्रिक टॉपरों के लिए सरकार ने पुरस्कार की पहले ही घोषणा कर रखी है। टॉपर को एक लाख नकद, लैपटॉप और किंडल इ बुक रीडर दिया जायेगा। वही दूसरे टॉपर को 50 हज़ार, लैपटॉप और इ बुक रीडर दिया जायेगा। तीसरे टॉपर को भी लैपटॉप, ई बुक के साथ 15 हज़ार दिए जाएंगे। 


मैट्रिक के टॉप 10 छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा। इन्हें पूर्व की भांति मिल रहे पुरस्कार दिए जाएंगे। बता दें कि मैट्रिक में जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र टॉप करते रहे हैं। पिछले साल टॉप 10 के सारे छात्र सिमुलतला के ही थे।

योग दिवस मनाने का निर्देश : प्रधान सचिव

GS:

21 जून को सभी सरकारी स्कूलों में योग दिवस मनाने का निर्देश प्रधान सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है। उन्होंने पत्र लिख कर कहा है कि योग दिवस के दिन सभी स्कूलों में सुबह से ही योगाभ्यास कराया जाए और एक मुख्य जगह कर बच्चों को इकठ्ठा कर उन्हें योग की कंकरी दी जाए। सभी शिक्षक इसमें अनिवार्य रूप से भाग लें। डीईओ फूल बाबू चौधरी ने कहा कि स्कूलों को योग दिवस मनाने का निर्देश दे दिया गया है।

बुधवार, 7 जून 2017

नवगछिया: नगर पंचायत अध्यक्ष पद में सुनीता देवी एवं प्रीति देवी के बीच कांटे की होगी टक्कर , चुनाव कल

GS:
नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर कुल 7 जगहों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ स्थल पर तैनात रहेंगे. जानकारी के अनुसार नवगछिया अनुमंडल परिसर में तीन जगहों पर ठंड अधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है तो नवगछिया शहर के 4 जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मालूम हो कि 9 जून को नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का चुनाव नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में संपन्न होना है.

दोनों पक्षों के बीच कांटे की टक्कर के आसाढ़

नवगछिया नगर पंचायत में मुख्यपार्षद की कुर्सी को लेकर बैठकों, चाय पान की दुकानों और चौपालों पर कई तरह के कयास लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ शहर के कई राजनीतिक दिग्गज अब शहर की राजनीति में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप कर रहे हैं. पहले जहां एक तरफ़ा मुकाबले के कयास लगाए जा रहे थे वहीं अब लोगों को कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. कौन बाजी मार ले कहना मुश्किल. मालूम हों कि मुख्य पार्षद पद के लिए बाहुबली राजद नेता स्व विनोद यादव के भाई स्व प्रमोद यादव की पत्नी सुनीता देवी और डब्लू यादव की पत्नी प्रीति देवी का नाम चर्चा में है.

चुनावी चकल्लस : चुटकी बजैबे आरू एक दू वोट त इन्ने उन्ने होय जैते

मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद चुनाव को लेकर चुनावी चकल्लस भी परवान पर है. कई लोग अपने आप को नगर पंचायत का किंग मेकर बता रहे हैं. ऐसे लोग कह रहे हैं ” चुटकी बजैबे आरू एक दू वोट त इन्ने उन्ने होय जैते” जिसको चाहेंगे उसी को माला पहना देंगे. इन दिनों नवगछिया में ऐसे कई लोग राह चलते मिल जा रहे हैं. हालांकि ऐसे लोगों की वास्तविकता जो भी हो लेकिन ऐसे लोग दावा कर रहे हैं फालना पार्षद कितने में बिक गया. जिला पार्षद को बार बार धमकी मिल रही है. फलां पार्षद ने किंग मेकर को इस तरह का गिफ्ट भेजा है. किन लोगों के साथ किस की मीटिंग हुई. इन सब बातों की जानकारी ऐसे लोग राह चलते दे रहे हैं ।

सोमवार, 5 जून 2017

नवगछिया : खरीक प्रखंड के यमुनिया गाँव के अगलगी में जलकर कई घर हुए राख

GS: 

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अंतर्गत यमुनिया गाँव के पुवारी टोला में सोमवार को लगी आग से कई घर राख हो गए । आग लगनें से सबसे अधिक छति  प्रमोद यादव एवं दिनेश यादव का हुआ दोनों का  घर जलकर राख हो गए । मौके पर फायर बिग्रेड को बुला कर आग पर काबू की गयी । आग के इस तांडव में कइयों के घर स्वाहा होने वाली थी । मगर ग्रामीणों ने अपनें श्रम से बचा लिया ।



फिर दहला नवगछिया NH31 , हाइवा मोटरसाइकिल टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से घायल

GS:
मोटरसाइकिल और हाइवा के टक्कर में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना नवगछिया अनुमंडल के  रंगरा चौक ओपी मुरली के पास एनएच सड़क पर हुई ।




दुर्घटना में 4 लोग घायल हुए हैं । जिसमें अररिया निवासी अनिल कुमार उसकी पत्नी खुश्बू कुमारी व दो पुत्र घायल है। स्थानीय लोगों के द्वारा सभी लोगों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाकर इलाज कराया गया, बेहतर  इलाज के लिए तत्काल भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया ।

ये क्या .?  समय बीत जाने के बाद आता हैं आपदा प्रबंधन सूचना सन्देश मोबाइल पर , आपदा प्रबंधन बिहार का ।

GS:
आपदा प्रबंधन द्वारा आम नागरिकों को भेजा जाने वाला संदेश मजाक बनता जा रहा हैं । आपदा  से बचने तथा समय पूर्व आने वाली मैसेज समय बीत जाने के बाद आती हैं । बिहार में वर्षा , ओलावृष्टि से कई दर्जन की मौत होने के बाद बिहार सरकार का तरकीब उसकी पोल खोल रहा हैं । मान लें की आज अगर 11 से 2 बजे दिन तक संकट हैं तो मैसेज 3 बजे या 3 बजे के बाद आएगा । समय बीत जाने के बाद मैसेज सिर्फ मजाक बन जा रहा हैं ।



वहीँ लोगों को सही जानकारी नहीं मिलनें पर वो खेतों तथा अन्य खुलें स्थानों पर काम करनें चलें जाते हैं । जिनपर खतरा मंडराते रहता हैं ।

शनिवार, 3 जून 2017

अब रंजीत डॉन के नक्शा कदम पर संजय , फर्जी तरीक़े से देता है डिग्री 

रोसड़ा/पटना: 

फर्जी इंटर टॉपर गणेश कुमार की उम्र हेराफेरी का किंगपिन माना जानेवाला रोसड़ा के हरिपुर के संजय कुमार पर कानूनी शिकंजा कसता दिख रहा है. हरिपुर निवासी उसके पिता जयनारायण सिंह अपने पुत्र संजय का पता तक बताने में असमर्थता जाहिर करते हुए पटना में रहने की बात बता रहे हैं. वहीं फर्जी टॉपर गणेश कुमार का 2013 में संजय गांधी हाइस्कूल, लक्षमीनियां में नौवीं में नामांकन के वक्त अभिभावक बने संजय के पिता अपने पुत्र को साधारण किसान बता रहे हैं.

शनिवार को पत्रकार की टीम संजय की हकीकत का पता लगाने उसके घर पहुंची, तो घरवालों ने संजय का सपरिवार पटना में रहने की बात बतायी. संजय के कामकाज के बारे में खेती-किसानी बताया गया. गणेश के प्रकरण में पूछने पर घरवाले ने अनभिज्ञता जाहिर की. संजय से बात कराने या संपर्क मोबाइल नंबर देने से भी घर के लोग इनकार कर गये. जब हरिपुर के लोगों से संजय के बारे में पता किया गया, तो उसका गांव में ही रहने का पता चला. गांववालों ने बताया कि शिक्षा माफिया के रूप में चर्चित संजय पहले एएन कॉलेज, पटना में कार्यरत था. 1991-92 में किसी कारणवश संजय को कॉलेज से हटा दिया गया.

संजय की बोर्ड आॅफिस में भी चलती थी
गांववाले बताते हैं कि संजय का पटना बोर्ड ऑफिस में दबदबा रहा है. साथ ही चर्चित शिक्षा माफिया रंजीत डॉन से उसकी नजदीकियां रही हैं. संजय प्रतियोगिता परीक्षाओं को पास करवाने का ठेका लेता था. चर्चा इस बात की भी है कि गांव व इलाके के कई अभ्यर्थियों को ठेका लेकर इंजीनियरिंग, टीइटी, मैट्रिक व इंटर आदि परीक्षाओं में पास करवा चुका है. संजय के ग्रामीणों की मानें, तो वह ज्यादातर दूरदराज के कैंडिडेट को फंसा कर मोटी रकम ऐंठ कर अपने सिंडिकेट के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में फर्जी तरीके से पास करवाने का ठेका लेता था. फर्जी इंटर टॉपर गणेश कुमार के बारे में गांव के लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले तक उसे यहां हरिपुर में संजय के घर देखा गया था. संजय से गणेश का गहरा संबंध है. गांववालों ने यहां तक बताया कि कुछ महीने पहले संजय के घर हुई शादी समारोह में फर्जी टॉपर गणेश कुमार व इसका बेटा जम कर डांस किया था. शादी समारोह का वीडियो रिकॉर्डिंग भी तैयार की गयी थी. जिसे देखने पर संजय का फर्जी टॉपर गणेश से कनेक्शन का हकीकत सामने आ सकता है.

बिहार टॉपर देनेवाले काॅलेज में छायी वीरानगी
प्रखंड के बाघी पंचायत के चकहबीब गांव में एनएच 28 किनारे स्थित राम नंदन सिंह जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय के आसपास के लोगों में बिहार टॉपर गणेश कुमार को लेकर तरह तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं. मालूम हो की इसी उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणेश कुमार ने इंटर में नामांकन करा कर परीक्षा दी थी. पटना में जांच के दौरान उसकी गिरफ्तार हो जाने के बाद से यहां विद्यालय परिसर में सन्नाटा छाया हुआ है. इसके दोनों कार्यालय में ताला लगा हुआ है.

संजय ने नौवीं में कराया था गणेश का नामांकन
पुलिस गिरफ्त में रहे संजय के संबंध में पुलिस को जांच में यह जानकारी मिली है कि इसने ही समस्तीपुर के संजय गांधी स्कूल में गणेश का नामांकन नौवीं में अभिभावक बन कर कराया था. उसने स्कूल को यह घोषणा पत्र देकर  जानकारी दी थी कि वह उसका अभिभावक है और उसकी ही देखरेख में गणेश ने आठवीं तक की पढ़ाई की है. इसके साथ ही धोषणा पत्र में ही उसने गणेश की जन्मतिथि भी दी थी. इस पत्र के बाद ही गणेश का नामांकन नौवीं कक्षा में उक्त स्कूल में किया गया. जबकि नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए टीसी की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन उस स्कूल में केवल शपथ पत्र पर नामांकन कर लिया गया.

सात हजार दिये थे संजय को
शनिवार को पटना पुलिस की टीम ने उससे पूछताछ की  और  इस दौरान उसने नौकरी के लिए उम्र कम कर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास  करने की बात को स्वीकार कर लिया. सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान  उसने पुलिस को जानकारी है कि सात हजार रुपये देकर उसने संजय के माध्यम से उसने समस्तीपुर में नौवीं कक्षा में नामांकन कराया था.

नवगछिया राजेंद्र कॉलानी बन गया चोरी का अड्डा , फ़ौजी जवान के बंद घर से चोरों ने उड़ाया नगदी और जेवरात

GS:
नवगछिया शहर के राजेंद्र कॉलोनी में चोरी का नाम ही नहीं रुक रहा हैं ।
फौजी के घर में दूसरी बार चोरी
बंद घर से चोरों ने उड़ाया नगदी और जेवरात
राजेंद्र कॉलानी में नहीं रुक रही चोरी
चोरी की लगातार घटना से लोगों में भय का माहौल

नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलानी में चोरी जैसी अप्रिय घटना लगातार हो रही है. अपनी माँ के श्राद में नगरपारा गये, राजेंद्र कॉलानी निवासी मुरारी कुमार सिंह के घर शुक्रवार की देर रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे लगभग 41 हजार रुपये , लगभग 3 लाख रुपये के सोने चांदी के बने आभुषण समेत घर के कीमती सामान चुरा ले गए. मुरारी सिंह ने बताया कि वह भारतीय सेना का जवान है. राजेंद्र कॉलानी स्थित घर में उसकी पत्नी और बच्चे रहते है. वहीं उन्होंने बताया कि 19 मई को उसकी माँ का देहांत हो गया था. जिसके बाद वह अपनी माँ के श्राद में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बिहपुर के नगरपारा गया था. जिसके बाद शनिवार को वापस घर पहुचने पर पाया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाने के बाद देखा की घर का सारा सामान इधर उधर फेंका हुआ है. जिसके मुरारी सिंह द्वारा नवगछिया थाना में इस बात की सुचना दी गयी. वहीं मुरारी कुमार सिंह ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले भी उसके घर में चोरी हुई थी, उस समय भी चोरों द्वारा घर में रखे लगभग 61 हजार रुपये के साथ घर में रखे कीमती सामान चोरों ने उड़ा लिया था.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांसु ने कहा की चोरी की जानकारी दी गयी है, जाँच कर कार्रवाई की जायेगी.

राजेंद्र कॉलानी में लगातार हो रही चोरी
राजेंद्र कॉलानी में बीते माह 24 मई को नवगछिया के जमुनिया पंचायत के सरपंच संतोष भगत के घर का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात समेत नगदी भी उड़ा ले गए थे, वहीं पिछले महीने राजेंद्र कॉलानी के साधो मंडल के घर में भी चोरों ने हाथ साफ करने का प्रयास किया था मगर घर वालों के सूझ बूझ की वजह से चकरी होने से बचा था. कुछ महीनो पहले सरकारी अमीन के घर में भी चोरों ने डाका डाला था. राजेंद्र कॉलानी के स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोग दिन में भी अपने घर में ताला मारकर निकलने से डरने लगे हैं. मालूम हो की नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलानी में चोरी डकैती जैसे वारदात हमेशा होती है. कॉलनी के चोर हरेक दिन तलासते रहते है की किसके घर में चोरी की जा सकती है, चोर की नजर में हमेशा कॉलनी के किसी न किसी घर में बनी रहती है. चोरों को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि घर में कोई हो या न हो. वे लोग चोरी करने के पहले घर की पूरी तहकीकात कर लेते हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले जिस अमीन के घर में चोरी हुई थी, उस घर के बारे में चोरों को सारा कुछ पता था घर से अंदर बाहर जाने का रास्ता कहाँ कहाँ से है, जिसके बाद चोर घर के छिपे रास्ते से अंदर घुसकर अमीन और उसकी पत्नी का मुंह बांध कर पूरी रात घर की तलाश कर घर में रखे जेवरात समेत नगदी ले उड़ा था.

बिहार: स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव करा रहे हैं मोदी के लिए ‘दुश्मन मारण’ जाप, जानिए

पटना ।
लालू के ज्येष्ठ पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने निजी आवास 3 देशरत्न मार्ग के परिसर में विशेष तरीके से निर्माण की गई मड़ई में पिछले दो दिन से ‘दुश्मन मारण’ जाप करा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ये जाप रात 8 बजे शुरू होकर 11 बजे तक चलता है। करीब तीन घंटे तक चलने वाला ये जाप सप्ताह भर चलेगा।

लाल रंग का अंगवस्त्र धारण कर पूजा करते हैं तेजप्रताप

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के पुत्र और मौजूदा नीतीश कुमार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप लाल रंग का अंगवस्त्र धारण करके कुश के आसन पर पालथी मारकर जाप में शामिल होते हैं। जब तक जाप चलता है तब तक किसी को भी मड़ई में प्रवेश की इजाजत नहीं है।

जाप करवा रहे पंडितजी के एक करीबी ने बताया कि ‘‘ ये तांत्रिक क्रिया दुश्मन को जान से मारने की नीयत से नहीं किया जा रहा है बल्कि उसके अंर्तमन में कर्ता के प्रति उत्तम विचार पैदा करने के उदेश्य से किया जाता है।’’

पंडितजी के करीबी ने साफ शब्दों में कह दिया कि तेज प्रताप यादव जिस दुश्मन का शमन करना चाहते हैं वो बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी हैं। पंडितजी के करीबी ने कहा, “यकीनन सुशील कुमार मोदी के वार की धार को भोथर करने के लिए इस तांत्रिक अनुष्ठान का आयोजन मंत्री महोदय द्वारा किया गया है।’’

सूत्रों के अनुसार जाप करवा रहे पुजारी ने तेज प्रताव को गारंटी दी है कि ये जाप कभी निष्फल नहीं जाता यानी मंत्रीजी की मनोकामना अवश्य पूरी होगी।

दरभंगा से बुलाए गए हैं विशेष ब्राह्मण

स्वास्थ्य मंत्री के एक करीबी और उनके मुलाजिम ने बताया, “इस जाप को एक्सक्लूसिव सकलदीपी ब्राह्मण से करवाया जा रहा है, जिनको दरभंगा से विशेष आग्रह पर बुलवाया गया है। मान्यता के मुताबिक इस गोत्र के ब्राह्मण की देखरेख में इस प्रकार का जाप होगा तभी ये दुश्मन के छोड़े गए हर वार को निष्क्रिय करने में सहायक होता है।’’

फोर्ड की 37 लाख रुपये की नई कार खरीदी है

सूत्रों के अनुसार शायद पंडितजी ने मंत्रीजी से कहा है कि जब तक जाप की पूर्णाहुति न हो जाए तब तक उन्हें पुराने वाहन पर नहीं चलना है। संभवतः इसीलिए तेज प्रताप यादव ने फोर्ड की 37 लाख रुपये की नई कार खरीदी है।

लालू ने भी कराया था बगलामुखी जाप

तेज प्रताप यादव के इस जाप से कुछ लोगों को 1995 में लालू यादव यादव द्वारा विधान सभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश के विंध्यवासिनी मंदिर में कराया बगलामुखी जाप याद आ रहा है। लालू यादव का जाप लगातार 40 दिनों तक चला था। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद लालू सरकारी हेलीकॉप्टर से अनुष्ठान की पूर्णाहुति में शामिल होने के लिए गए थे।

कहा जाता है कि लालू यादव ने विंध्यावासिनी मंदिर परिसर में लाखों रुपये बांटे थे। लालू यादव का जाप कराने वाले राजा पंडा ने तब कहा था, “अपने जीवनकाल में हमने लालू प्रसाद यादव जैसा शाहखर्च नहीं देखा। आज के जमाने के असली राजा वही हैं। मुझे अपने पटना आवास पर बुलाकर संस्कारी राजा की तरह सेवा-सत्कार किए और विदाई से पहले डेढ़ लाख रुपये दक्षिणा प्रदान की।”

भागलपुर जिले का पहला शॉपिंग बेवसाईट , अब घर बैठे मंगवा लें सामान , करें ऑनलाइन बुकिंग 

GS: 

बाजारवाद और अंग प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नये पंख मिले ये आपके सपने हैं और इस सपने को साकार कर रहे हैं वेबसाईट www.smartcitybgp.com के जरिये। आपकी पूंजी का व्यय  आम ग्राहकों तक सीधे पहुचाने के लिए दुनिया के विकसित मुल्कों की तरह  अब कदम आगे बढ़ा रहे हैं। वह भी दीर्घकारी लाभ के लिए। वह भी ऐसे दौर में जब  मुल्क तेजी से डिजीटल इंडिया का नारा बुलंद कर रहा है। देश बदल रहा है,शहर,समाज और आम ग्राहकों की सोच भी। ऐसे में  रेशमी शहर भागलपुर पीछे क्यों? पूरी दुनिया जानती है कि वैदिक काल से ही  अंग प्रदेश का व्यापार दुनिया के कोने-कोने में रहा। तमाम चुनौतियों के बीच भागलपुर सिल्क का परचम आज भी लहरा रहा है। अंग की राजधानी चम्पापुरी की माटी में व्यापार की शानदार विरासत है और इसे सहेजने के लिए हर कोई व्यापारी फिक्रमंद है। प्रयास है कि इस व्यापार की पहुंच आम लोगों तक सीधे हो, आॅनलाईन मार्केटिंग के इस दौर में आप अब पीछे नहीं रहेंगे। क्योंकि www.smartcitybgp.com के जरिये आप आपके सपने को नया पंख देने को तैयार हैं। जिससे बदलते भागलपुर के साथ आपका और आपका समग्र प्रतिष्ठान विकास कर सके।

आॅनलाईन कोचिंग संस्थान
बिहार में पटना के बाद भागलपुर सबसे बड़ा एजुकेशन का हब है। शहर के तमाम कोचिंग और एजुकेशनल इंस्टीच्यूट ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित हो चुके हैं । इतने शानदार रिजल्ट देने के बावजूद इसके स्टूडेंटस दिकभ्रमित रहते हैं कि भागलपुर में कौन सा कोचिंग संस्थान उनके लिए बेस्ट है। जो उनके सिलेबस के हिसाब उनके कॅरियर का शानदार विकल्प हो सकता है। जिसे राज्य के किसी भी कोने में आॅनलाईन देखकर वह अपना भविष्य तय कर सके। ऐसे में हम इस बेवसाईट के जरिये सीधे कोचिंग संस्थानों, काॅलेज, इंस्टीच्यूट को अभिभावकों एवं स्टूडेंट की पहुंच तक ले जायेंगे। जहां कोचिंग संस्थानों के सारे आॅनलाईन डिटेल्स होंगे।

आॅनलाईन मेडिकल ट्रीटमेंट एवं समग्र चिकित्सीय सुविधायें
मेडिकल के क्षेत्र में भागलपुर किसी परिचय का मोहताज नहीं। शहर में देश और दुनिया के प्रतिष्ठित डाॅक्टर्स की मौजूदगी है। जिसने गंभीर से गंभीर रोगियों को मौत के मुहाने से बाहर करने का अनोखा कारनामा किया है। मेडिकल के क्षेत्र में इससे बड़ा गर्व का विषय क्या होगा कि बिहार का प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल काॅलेज और अस्पताल हमारे शहर में मौजूद हैं। बेहतरीन मेडिकल लैब भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो चुके हैं। एंबुलेंस सेवा, ब्लक बैंक, आॅक्सीजन बैंक के अलावा समग्र चिकित्सीय सुविधायें अपने शहर में मौजूद है। बावजूद इसके रोगियों की पहुंच शहर में मौजूद रहने वाले अच्छे डाॅक्टर्स तक नहीं हो पाती। जानकारी के अभाव में असाध्य रोगों से ग्रसित रोगियों को मुकम्मल ईलाज के लिए भटकना पड़ता है। ठीक यही हाल मेडिकल से जुड़ी तमाम सुविधाओं का है। भागलपुर में मौजूद मेडिकल ट्रीटमेंट एवं समग्र चिकित्सीय सुविधायें हर किस्म के रोगियों के लिए फायदेमंद और मददगार हो इसकी पहल  www.smartcitybgp.com के जरिये की है। जहां सारे डाॅक्टर्स की जानकारी, पता, काॅन्टेक्ट डिटेल्स के अलावा मेडिकल ट्रीटमेंट एवं समग्र चिकित्सीय सुविधायें के सारे आॅनलाईन डिटेल्स होंगे।

शॉपिंग मॉल्स के प्रोडक्ट
स्मार्ट सिटी घोषणा से पहले और बाद सिल्क सिटी में तेजी से शॉपिंग माॅल्स का निर्माण शुरु हो गया था, जो लगातार आज भी जारी है। एक ही छत के नीचे तमाम मल्टीनेशनल और नेशनल ब्रांड के प्रोडक्ट की बिक्री होती है। हर माॅल्स की अपनी अलग-अलग विषेषता है। बावजूद इसके खासकर युवाओं में बेसिक प्रोडक्ट के बदलाव की जानकारी नहीं मिल पाती। ऐसे में www.smartcitybgp.com के जरिये माॅल्स की उन अलग-अलग खासियतों उनकी खास प्रोडक्ट को अपने बेवसाईट पर उपलब्ध करा रहे हैं। जिसमें माॅल्स के लोकेशन उनकी पार्किग समेत अनेक सुविधाओं का सिलसिलेवार तरीके से जिक्र होगा।

अब लोकेशन और सुविधाओं के साथ आॅनलाईन होटल्स की बुकिंग
बिहार का सबसे महत्वपूर्ण शहर भागलपुर बिजनेस हब के लिए देश-दुनिया में चर्चित है। बिजनेस के सिलसिले में कोलकाता, मुंबई ,बेंगलौर, नई दिल्ली, सूरत, पटना, लुधियाना, चंढ़ीगढ़, जयपुर, अजमेर, आगरा जैसे शहरों से व्यापारियों का लगातार इस शहर में आना-जाना लगा रहता है। शैक्षणिक प्रतियोगी परीक्षाओं का भी यह अक्सर प्रमुख सेंटर बना रहता है। जहां राज्य के कोने-कोने से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का आना-जाना लगा रहता है।।

Bhagalpur ka first online shoping app.

CBSE 10वीं में सावित्री पब्लिक स्कूल का जलवा 4 बच्चों को मिला 10 सीजीपी

GS:

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में बच्चों ने सीबीएसई 10वी बोर्ड में बेहतर परिणाम किया हैं । छात्र - छात्राओं ने बेहतर परिणाम लाया हैं जिसमें  अलीशा आरा को 10 सीजीपी , स्तुति सिंह को 10 सीजीपी , केशव शर्मा 10 सीजीपी , सत्यम आनंद को 10 सीजीपी लाया हैं । वहीं भाग्यशाली कुमारी को 9.8 , अजहर अंसारी 9.8 , सोनी प्रिया 9.6 , अनिशा शर्मा 9.6 , अमर कुमार 9.6 , आदित्या राज 9.2 तथा आशीष सिंह और आतिफ़ आलम को 9 सीजीपी के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उतीर्ण की हैं ।

परिणाम पर सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू नें बताया कि बच्चों ने बेहतर परिणाम कर विद्यालय का नाम रौशन किया हैं । आगे की पढाई में भी वो बच्चों को प्रोत्साहित  करनें के लिए हमेशा तैयार रहेंगें । विद्यालय की प्राचार्य ज़रीन वहाब नें बच्चों के सफ़लता पर उन्हें हार्दिक बधाई दी हैं । मौके पर विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू , शिक्षक सुरेश सिंह , रुक्मिणी कुमारी , पंकज कुमार , संजीव  झा , दिवाकर चौधरी ,   शभू नाथ झा , अमित झा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।