कुल पाठक

सोमवार, 16 मार्च 2020

नवगछिया - दियारा में अपराधियों पर होगी कार्रवाई, किसानों की फसल सुरक्षित पहुचेंगी घर : एसडीपीओ- फसल कटनी को लेकर पुलिस ने बनाई रणनीति, दियारा में चलेगा कॉम्बिंग ऑपरेशन GS.NEWS

नवगछिया प्रतिनिधि : किसानों की फसल किसानों के घर सुरक्षित पहुचे इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रणनीति तैयार कर ली गई है. दियारा में किसानों की फसल पर गिद्ध दृष्टि रखने वाले अपराधियों की अब खेर नहीं है. अपराधियों से  निपटने एवं किसानों को फसल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारी करने एवं घर तक पहुचने की दिशा में पुलिस अभी से कवायद शुरू कर दिया है. इसको लेकर अभी से ही पुलिस द्वारा दियारा में गतिविधि शुरू कर दिया है. नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि फसल कटनी का समय आ गया है. किसानों की फसल किसानोंके घर तक पहुचे इसको लेकर दियारा में पुलिस पदाधिकारी गतिविधि शुरू कर दिया गया है. गंगा एवं कोसी दियारा में अपराधियों की गतिविधि की मॉनिटरिंग की जा रही है. नारायणपुर एवं बिहपुर के कोसी दियारा इलाके में शबनम यादव एवं उनके गिरोह सक्रिय होने की जानकारी मिली है. इसके अलावा खरीक थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में खरीक के कुछ आपरधी सक्रिय हैं. गंगा एवं कोसी दियारा में जो भी अपराधी सक्रिय हैं वैसे अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस द्वारा पहले दियारा में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा. इसके बाद फसल कटनी शुरू होने के साथ ही दियारा में पुलिस की गतिविधि तेज कर दी जाएगी. तीन थाना की पुलिस की टीम बनाकर दियारा में लगातार अभियान चलाया जाएगा. किसानों एवं उनकी फसल की सुरक्षा को लेकर दियारा में घुड़सवार दल को भी लगया जाएगा. किसानों को फसल तैयारी के समय जो भी समस्या आए किसान पुलिस को इसकी जानकारी दे पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी एवं किसानों को सुरक्षा प्रदान करेंगी. किसानों को फसल सुरक्षित घर पहुचेंगी किसानों को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है.

- राष्ट्रपति मेरिटोरियस एवार्ड से सम्मानित एसडीपीओ को भाजपा नेताओं ने दी शुभकामनाएं

- सराहनीय सेवा के लिए एसडीपीओ को मिला था एवर्ड


- वर्ष 2017 में अवार्ड की हुई थी घोषणा

- पुलिस मुख्यालय में आयोजित आवर्ड कार्यक्रम में डीजीपी ने एसडीपीओ को प्रदान किया था एवर्ड

- पूर्व में भी दो बार राष्ट्रपति गलेंट्री एवार्ड से एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती हो चुके हैं सम्मानित

- फोटो भी है

नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती को राष्ट्रपति मेरिटोरियस एवार्ड से सम्मानित किए जाने पर  सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में भाजपा नेताओ ने उन्हें बधाई दी है. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर जिला महामंत्री अरविंद चौधरी, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री रंजीत झा, विस्तारक राजेश कुमार झा, कन्हैया कुमार एवं सुधीर मंडल मौजूद थे. मालूम हो कि बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत पटना पुलिस मुख्यालय में आयोजित आवर्ड कार्यक्रम में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा दिए गए मेडल व प्रमाणपत्र एसडीपीओ को प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया था. नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती को पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा देने को लेकर सम्मानित किया गया है. एसडीपीओ को सरहानीय सेवा को लेकर दिए गए इस अवार्ड की घोषणा राष्ट्रपति ने वर्ष 2017 में की थी. मेडल व प्रमाणपत्र प्राप्त होने के बाद आवर्ड कार्यक्रम में उन्हें मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. मालूम हो कि एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती पूर्व में तीन बार राष्ट्रपति गलेंट्री एवार्ड से सम्मानित किया गया है. पहल गलेंट्री आवर्ड उन्हें वर्ष 2002 में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया था. इसके बाद वर्ष 2011 में पुनः उन्होंने गलेंट्री आवर्ड  दिया गया. इसके बाद वर्ष 2017 में सरहानीय सेवा के लिए राष्ट्रपति मेरिटोरियस आवर्ड के लिए चयनित किया गया था.
एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती वर्ष 1994 में दरोगा पद पर बहाल हुए थे. वर्ष 1999 में उन्होंने पदोन्नति पाते हुए इंस्पेक्टर बनाने. इसके बाद वर्ष 2013 डीएसपी पड़ पर पदोन्नति प्राप्त किया. वर्तमान में वे वर्ष 2018 से नवगछिया एसडीपीओ पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं.

नवगछिया - मामूली बात को लेकर झड़प, 7 लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज GS.NEWS


नवगछिया प्रतिनिधि - रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. रंगरा थाने में दर्ज अपने प्राथमिकी में रंगरा निवासी राजा चौधरी ने अपने विरोधियों पर लोहे के रॉड से वार करने एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए मोहन चौधरी, मनोज चौधरी, ब्यूटी कुमारी, आंचल कुमारी, संध्या कुमारी, अभिषेक चौधरी एवं रेखा देवी सहित सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस बाबत रंगरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है दोषियों के ऊपर समुचित कार्रवाई की जाएगी.

नवगछिया - बाजार से मोटरसाइकिल की हुई चोरी, प्राथमिकी दर्ज GS.NEWS

नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया बाजार के सत्यनारायण मंदिर रोड से शनिवार की देर शाम अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मोटरसाइकिल चोरी होने के संदर्भ में मोटरसाइकिल के मालिक दिनेश कुमार केडिया ने नवगछिया थाना में अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वह  मोटरसाइकिल को अपने घर सत्यनारायण मंदिर रोड के पास लगा कर किसी काम के लिए घर के अंदर गया. कुछ देर जब घर से वापस बाहर आया तो देखा कि गाड़ी नहीं है. काफी खोजबीन करने के बाद भी गाड़ी का कुछ पता नहीं चला. नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मुंगेर : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पोषण पखवाड़े के तहत आयोजित गतिविधियों में होगा बदलाव आईसीडीएस के निदेशक ने पत्र लिखकर दिया निर्देश GS.NEWS




• 31 मार्च तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद 
• किसी भी प्रकार की सामूहिक गतिविधियों का नहीं होगा आयोजन 
• सेविकाएँ घर-घर जाकर पोषण एवं कोरोना वायरस पर लोगों को करेंगी जागरूक 

मुंगेर/ 16 मार्च: कोरोना वायरस के विश्व एवं देश में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर 8 मार्च से 22 मार्च तक राज्य भर में चलाये जाने वाले पोषण पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों में संशोधन किया गया है. इसको लेकर आईसीडीएस के निदेशक आलोक कुमार ने सभी जिला अधिकरियों को पत्र लिखकर विस्तार से दिशा-निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं उससे बचाव के लिए विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 13 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है. साथ ही इस दौरान किसी भी प्रकार की सामूहिक गतिविधियों का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. 

पोषण पखवाड़े में सेविकाएँ करेंगी गृह भ्रमण: 

पत्र में कहा गया है कि पोषण अभियान के तहत राज्य भर में 8 मार्च से पोषण पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जो 22 मार्च तक चलाया जाना था. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने की संभावना को देखते हुए पोषण अभियान के तहत समुदायिक गतिविधियों का आयोजन नहीं किया जाएगा. आंगनबाड़ी केद्रों के बंद होने के बावजूद जन आन्दोलन प्रभावित न हो सके इसके लिए आँगनबाड़ी सेविकाएँ इस दौरान मुख्य रूप से गृह भ्रमण करेंगी एवं लोगों को पोषण सहित कोरोना वायरस पर भी लोगों को जागरूक करेंगी.  

गृह भ्रमण में सेविकाएँ ऐसी करेंगी जागरूक: 

• गृह भ्रमण के माध्यम से पोषण के संदेशों के द्वारा समुदाय को जागरूक करेंगी 
• गृह भ्रमण के दौरान शौचालय के महत्व, स्वच्छ पेयजल का महत्व, संतुलित आहार, परिवार नियोजन, हाथों व व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण अभियान के लक्ष्यों यथा नाटापन, दुबलापन, अल्प वजन व एनीमिया की कमी दूर करने के लिए सेविकाएँ जरुरी परामर्श देंगी 
• सेविकाओं द्वारा लक्षित लाभुकों के घरों में जाकर अन्नप्राशन एवं गोदभराई की गतिविधि की जाएंगी एवं उन्हें उचित परामर्श दिया जाएगा
• सेविका प्रतिदिन गृह भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, किशोरी बालिका योजना आदि के तहत दिए जाने वाले लाभों की जानकारी देंगी. साथ ही नए लाभुकों का पंजीयन भी सुनिश्चित कराएंगी. 
• प्रतिदिन गृह भ्रमण के उपरांत गतिविधियों को आईसीडीएस-कैस( कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर) पर अपलोड करेंगी, जिसका शत-प्रतिशत अनुश्रवण महिला पर्यवेक्षिका एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा


कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सेविकाएँ इन संदेशों पर फैलाएगी जागरूकता: 

• अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं या अल्कोहल आधारित हैण्ड वाश, सेनेटाइजर का उपयोग करें
• खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं  शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
• छींकते एवं खांसते समय अपना मुँह ढककर रखने, अपनी आँखों, नाक और मुँह को बार-बार छूने से बचने 
• अगर किसी व्यक्ति को खाँसी या बुखार हो तो निकट सम्पर्क में जाने से बचें 
• किसी बड़े समारोह एवं आयोजन में भाग लेने से बचें 
• व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों की साफ़-सफाई हेतु समुदाय को जागरूक किया जाए

इसके अलावा बाल विकास परियोजन पदाधिकारी/ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के सुरक्षात्मक उपायों के बैनर, फ्लेक्स, पोस्टर एवं पम्पलेट आदि छपवाकर लोगों को कोरोना वायरस पर जागरूक किया जाएगा.

बिहार : कोरोनावायरस के इलाज का खर्च उठाएगी नीतीश सरकार अगर मौत हुई तो परिजन को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा GS.NEWS



 बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सदन में यह घोषणा की है कि यदि कोरोनावायरस से बिहार में किसी की मौत हुई तो सरकार परिजन को 4 लाख रुपए मुआवजा देगी। नीतीश ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से इसका खर्च वहन होगा। इस बीमारी से संक्रमित मरीजों के इलाज का भी पूरा खर्च सरकार उठाएगी। सरकार संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बिहार में कोरोनावायरस का एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है।

सीएम ने कहा कि कोरोनावायरस के उपचार और संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले के अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड का निर्माण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को 100 अतिरिक्त वेंटिलेटर रूम की स्थापना करने को कहा है। गया और पटना में आ रहे यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। नेपाल से लगती सीमा पर 49 स्थानों पर स्क्रीनिंग की जा रही है। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉक डाउन की स्थिति बनी और लोगों को घरों में रहने के लिए निर्देशित किया गया।


सरकार ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए बिहार के सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, जू, म्यूजियम, सामुदायिक भवन को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। इस बीमारी के चलते बिहार विधानमंडल का बजट सत्र भी छोटा किया गया है। दफ्तर में भीड़ न हो इसके लिए कर्मचारियों को अल्टरनेट डे आने की व्यवस्था की गई है।

नवगछिया : नगरह में कोरोना से बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन GS.NEWS

नवगछिया :  आदर्श ग्राम पंचायत नगरह के अंतर्गत नवटोलिया में कोरोना से जागरूकता के लिए पतंजलि योगपीठ नवगछिया इकाई द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस मौके पर दक्षिण बिहार कार्यकारी सदस्य एवं योगगुरु नायक चन्द्रीका जी ने लोगों को कोरोना से बचाव हेतु योग , प्राणायाम तथा आयूर्वेद के उपायों को बताया| इस मौके पर पतंजलि अनुमंडल प्रभारी, अनुमंडल युवा भारत प्रभारी, मुख्य योगयोग शिक्षक एवं सहायक योग शिक्षक उपस्थित रहे उक्त जानकारी शरद योगी , एवं अभिनव मानस नें दी

नवगछिया : ट्रेन से कटकर किशोरी की मौत GS NEWS

नवगछिया :  पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा चौक थाना क्षेत्र के भवानीपुर के 10 नंबर गुमटी के करीब 100 मीटर दूरी पर ट्रेन से कटकर किशोरी की मौत हो गई है .  मृतक किशोरी का नाम रुचि कुमारी पिता फुलेश्वर यादव बताया जा रहा है वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि रुचि का दिमागी हालत ठीक नहीं था । किशोरी सोमवार की सुबह शौच करने के लिए घर से निकली थी जो काफी देर हो जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसे खोजना शुरू किया काफी खोजने के बाद जब किशोरी नहीं मिली , तभी  ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक शव रेल पटरी के पास हैं वहीं रेल पटरी के पास पहुंचने के बाद  परिजनों ने शव का शिनाख्त   किया शव किशोरी का ही था वही मौके पर मृतका किशोरी के पिता ने बताया कि उन्हें 6 बेटी है रुचि दूसरे नंबर पर हैं मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण शायद वह पटरी के पास ट्रेन की चपेट में आ गयी होगी , जिससे उसकी मौत हो गयी । वहीं नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया मौके पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था ।

रविवार, 15 मार्च 2020

नवगछिया - हर दिन 20 से 25 हजार रूपये के टिकट हो रहा है रद्द- रेल यात्रा करने से डर रहे हैं लोग - रेलवे ने स्टेशन पर माइकिंग करवा कर कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा है जागरूक GS.NEWS



नवगछिया :  में कोरोना वायरस के कारण हर तरफ भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है। कोरोना वायरस कारण एक तरफ बाजार के हर क्षेत्र में गिरावट होती जा रही है। दूसरी तरफ अब रेल यात्रा पर भी कोरोना वायरस का भय हावी हो रहा है। कोरोना वायरस जे भय से पिछले चार दिनों में नवगछिया स्टेशन के आरक्षण काउंटर से एक लाख रूपये से अधिक मूल्य का रेल यात्रा टिकट कैंसिल करवाया है। प्रतिदिन 20 से 25 हजार रूपये का रेल टिकट कैंसिल किया जा रहा है। जिसमें आरक्षित 20 हजार रूपये मूल्य का और अनारक्षित पांच से दस हजार रूपये मूल्य का टिकट कैंसिल हो रहा है। कोरोना वायरस के डर से पैसैंजर ट्रेन में भी पांच दिन पूर्व की तुलना में कम लोग यात्रा कर रहे हैं। रेल सूत्रों ने बताया कि पिछले पांच दिनों में टिकट की बुकिंग और खरीददारी में भी 15 से 20 फीसदी की कमी आयी है।

- रेलवे चला रहा है जागरूकता अभियान 

नवगछिया रेलवे स्टेशन पर दिन रात कोरोना वायरस से संबंधित जागरूकता के लिए लाउडस्पीकर से बताया जा रहा है। रेल प्रशासन लोगों को कोरोना से नहीं डरने और साफ सफाई रखने की अपील कर रहा है। लेकिन इस प्रचार का असर यात्रियों पर उल्टा पड़ रहा है। इस तरह के मैसेज को सुन कर लोग कोरोना को लेकर और भी ज्यादा भयभीत हो जा रहे हैं।

- स्टेशन पर की जा रही है लगातार साफ सफाई 


कोरोना को लेकर इन दिनों नवगछिया स्टेशन पर खास साफ सफाई की व्यवस्था की गयी है।दिन में कई बार रेलवे स्टेशन परिसर को साफ किया जा रहा है तो दूसरी तरफ ट्रेनों की साफ सफाई का भी ध्यान रखा जा रहा है।

- रेलवे स्टेशन पर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान


नवगछिया रेलवे स्टेशन के अधिक्षक एनके तिवारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही स्टेशन की  साफ सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है। टिकट बुकिंग में कमी आयी है और लोग अभी अपनी यात्रा भी स्थगित कर रहे हैं।

कोरोना वायरस से बाल-बाल बचा नवगछिया दो संदिग्ध का निगेटिव आया परिणाम GS NEWS


पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने उधम मचा रखा है जिससे भारत भी अछूता नहीं है। लगातार कई राज्यों में मिलते कोरोना के मरीज के बीच नवगछिया में रविवार की संध्या उस समय खलबली मच गयी जब कोरोना वायरस के खतरे में दो संदिग्ध आ गये। पूरे नवगछिया शहर में शोर मच गया। सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने लगे। बताते चलें कि नवगछिया में भी दो संदिग्ध कोरोना वायरस के पीड़ित बताये गये जिसकी जाँच स्थानीय अस्पताल में की गयी।  जाँच के बाद दोनों का परिणाम निगेटिव आया। मौके पर चिकित्सक ने बताया कि दोनों को टाइफाइड निकला है। टाइफाइड बुखार के लक्षण भी कोरोना वायरस से मिलते जुलते हैं इसलिए दोनों मरीज और उनके परिजन परेशान हो गये थे। वहीं जाँच के बाद उन दोनों को अपने घर के लिए प्रस्थान कर दिया गया। बताते चलें कि जाँच के 4 घंटे तक पूरे शहर में खलबली मच गयी। दोनों संदिग्ध नवगछिया पुलिस जिला के ही निवासी थे। उन्हें घर के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं इस तरह की कोई अफवाह ना उड़े,  लोग किसी भी प्रकार से उन्हें तंग ना करें इस वजह से उनका नाम व पता को गुप्त रखा गया ।

नवगछिया : करंट लगने से युवक की मौत GS.NEWS



 नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परवत्ता गांव के वार्ड नंबर में करंट लगने से शंकर मंडल के पुत्र राजकुमार की मौत हो गयी।गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने मृतक के घर पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी है। गुलशन कुमार ने कहा कि राजकुमार का असामयिक निधन उनके परिवार के लिए बड़ी विपत्ति है। गुलशन कुमार ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से मृतक के परिजनों को चार लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है।

नवगछिया : तेतरी से दो गाय और एक बाछी की चोरी GS.NEWS


नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव जीरो माईल के पास स्थित बासा पर से बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दो गाय एवं एक बाछी की चोरी हो गई है. गया चोरी होने के संदर्भ में तेतरी निवासी राजेश चौधरी ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. राजेश ने बताया कि शनिवार की देर रात को बासा पर बंधी दो गाय एंव एक बाछी जिसमें दोनों जरसी गायें जिसका रंग काला एंव एक उजला रंग है, तथा बच्चा का रंग काला एंव उजला है. जिसका किमत करीब डेढ़ लाख रुपए है. जिसे अज्ञात चोरों ने खोलकर लेकर चला गया. उन्होंने कहा कि वहां पर मेरे पांच गायें बंधी थी. जिसमें सिर्फ दो गायें दूध देने वाली एंव एक बाछी लेकर चला गया. नवगछिया थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नवगछिया : ओवरलोड परिचालन के खिलाफ ट्रक ऑनर एसोसिएशन चलाएगा अभियान GS.NEWS



नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया की सड़कों पर हो रहे ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने को लेकर भागलपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन अभियान चलाएगी. इसको लेकर रविवार की संध्या समय ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक आयोजित किया गया. बैठक में ओवरलोड वाहन के परिचालन करने वाले गिरोह का पर्दाफास करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीएन सिंह एवं प्रवक्ता बबलू मंडल ने कहा कि सरकारी उपक्रम में परिचालन होने वाले वाहन का परिचालन ओभरलोड हो रहा है. इस संदर्भ में भी अभियान चलाया जाएगा. इस संदर्भ में ट्रक मालिकों के द्वारा शिकायत भी किया गया है.
उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि बिहार स्टेट फूड कॉरपोरेशन नवगछिया के प्रोजेक्ट मैनेजर अवनीश कुमार सिंह एवं उनके दलालों और संवेदक के द्वारा ओवरलोड वाहनों का परिचालन होता है. ओवरलोड गाड़ियों का परिचालन कराने के एवज में प्रति ट्रकों से 495 रुपये अवैध वसूली होती है. इसके अलावा डेढ़ सौ रुपया कांटा के नाम पर वसूली करते हैं. जबकि जबकि कांटा सरकारी फ्री रहता है. उन्होंने कहा कि ट्रक मालिकों की शिकायत पर एसोसिएशन के द्वारा सोमवार को गोदाम प्रबंधक जो संबित पत्र भेजकर ओवरलोडिंग पर रोक लगाने की पहल करने का फैसला लिया गया है. साथ ही रेलवे माल गोदाम से खुलेआम सड़कों पर सैकड़ों गाड़ियों पर ओभरलोड माल लेकर चलाया जा रहा है और
ट्रक मालिकों का दोहन और शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार से गोदाम से जो भी ओभरलोड गाड़ियों सड़क पर निकलेगी उसे रोको रोको अभियान चलाकर बीडीओ फुटेज बनाकर वरीय पदाधिकारी को भी अवगत कराया जाएगा. मौके पर प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बबलु मंडल, हिमांशु मंडल, धनंजय यादव, गीता यादव, अशोक कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.

शनिवार, 14 मार्च 2020

दरभंगा के DMCH में भर्ती हुआ कोरोना का संदिग्ध मरीज 18 दिन पर भारत दर्शन कर लौटा था गांव GS NEWS

दरभंगा : बहादुरपुर प्रखंड उघरा महपाड़ा पंचायत के दाइंग गांव निवासी 75 वर्षिय सूरज महासेठ को बीती रात 11 बजे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वह 18 दिनों पर भारत दर्शन तीर्थ यात्रा से लौटकर आया था। वह अपने आप को असहज महसूस कर रहा है। उस शक था कि उनके शरीर में कोरोना वायरस घुस गया है। उसने इसकी सूचना मुखिया निरंजन यादव को दी। मुखिया के सूचना पर डीएमसीएच प्रशासन ने डीएमसीएच में भर्ती किया। डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने संदिग्ध को रिपोर्ट आने तक आॅबजर्वेशन के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखकर चिकित्सा की जा रही है। अभी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। मरीज के प्राथमिकी जांच में सर्दी, खांसी, बीपी, डायविटीज और पूर्व में टीवी होने की बात बताई गई है। डीएमसीएच में 6 बेड का एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है। जहां मरीज का ईलाज चल रहा है। मरीज के खून का सेम्पल लेकर जांच हेतु पटना भेजा गया है। वहीं अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि माइक्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. आर.एस प्रसाद, औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सीएम झा के नेतृत्व में डॉ. प्रवीण सिंह और डॉ. राजेश झा खास तौर पर मरीजा का ईलाज कर रहे हैं।