नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया बाजार के सत्यनारायण मंदिर रोड से शनिवार की देर शाम अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मोटरसाइकिल चोरी होने के संदर्भ में मोटरसाइकिल के मालिक दिनेश कुमार केडिया ने नवगछिया थाना में अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वह मोटरसाइकिल को अपने घर सत्यनारायण मंदिर रोड के पास लगा कर किसी काम के लिए घर के अंदर गया. कुछ देर जब घर से वापस बाहर आया तो देखा कि गाड़ी नहीं है. काफी खोजबीन करने के बाद भी गाड़ी का कुछ पता नहीं चला. नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें