नवगछिया प्रतिनिधि - रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. रंगरा थाने में दर्ज अपने प्राथमिकी में रंगरा निवासी राजा चौधरी ने अपने विरोधियों पर लोहे के रॉड से वार करने एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए मोहन चौधरी, मनोज चौधरी, ब्यूटी कुमारी, आंचल कुमारी, संध्या कुमारी, अभिषेक चौधरी एवं रेखा देवी सहित सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस बाबत रंगरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है दोषियों के ऊपर समुचित कार्रवाई की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें