नवगछिया प्रतिनिधि : किसानों की फसल किसानों के घर सुरक्षित पहुचे इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रणनीति तैयार कर ली गई है. दियारा में किसानों की फसल पर गिद्ध दृष्टि रखने वाले अपराधियों की अब खेर नहीं है. अपराधियों से निपटने एवं किसानों को फसल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारी करने एवं घर तक पहुचने की दिशा में पुलिस अभी से कवायद शुरू कर दिया है. इसको लेकर अभी से ही पुलिस द्वारा दियारा में गतिविधि शुरू कर दिया है. नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि फसल कटनी का समय आ गया है. किसानों की फसल किसानोंके घर तक पहुचे इसको लेकर दियारा में पुलिस पदाधिकारी गतिविधि शुरू कर दिया गया है. गंगा एवं कोसी दियारा में अपराधियों की गतिविधि की मॉनिटरिंग की जा रही है. नारायणपुर एवं बिहपुर के कोसी दियारा इलाके में शबनम यादव एवं उनके गिरोह सक्रिय होने की जानकारी मिली है. इसके अलावा खरीक थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में खरीक के कुछ आपरधी सक्रिय हैं. गंगा एवं कोसी दियारा में जो भी अपराधी सक्रिय हैं वैसे अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस द्वारा पहले दियारा में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा. इसके बाद फसल कटनी शुरू होने के साथ ही दियारा में पुलिस की गतिविधि तेज कर दी जाएगी. तीन थाना की पुलिस की टीम बनाकर दियारा में लगातार अभियान चलाया जाएगा. किसानों एवं उनकी फसल की सुरक्षा को लेकर दियारा में घुड़सवार दल को भी लगया जाएगा. किसानों को फसल तैयारी के समय जो भी समस्या आए किसान पुलिस को इसकी जानकारी दे पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी एवं किसानों को सुरक्षा प्रदान करेंगी. किसानों को फसल सुरक्षित घर पहुचेंगी किसानों को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है.
- राष्ट्रपति मेरिटोरियस एवार्ड से सम्मानित एसडीपीओ को भाजपा नेताओं ने दी शुभकामनाएं
- सराहनीय सेवा के लिए एसडीपीओ को मिला था एवर्ड
- वर्ष 2017 में अवार्ड की हुई थी घोषणा
- पुलिस मुख्यालय में आयोजित आवर्ड कार्यक्रम में डीजीपी ने एसडीपीओ को प्रदान किया था एवर्ड
- पूर्व में भी दो बार राष्ट्रपति गलेंट्री एवार्ड से एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती हो चुके हैं सम्मानित
- फोटो भी है
नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती को राष्ट्रपति मेरिटोरियस एवार्ड से सम्मानित किए जाने पर सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में भाजपा नेताओ ने उन्हें बधाई दी है. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर जिला महामंत्री अरविंद चौधरी, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री रंजीत झा, विस्तारक राजेश कुमार झा, कन्हैया कुमार एवं सुधीर मंडल मौजूद थे. मालूम हो कि बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत पटना पुलिस मुख्यालय में आयोजित आवर्ड कार्यक्रम में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा दिए गए मेडल व प्रमाणपत्र एसडीपीओ को प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया था. नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती को पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा देने को लेकर सम्मानित किया गया है. एसडीपीओ को सरहानीय सेवा को लेकर दिए गए इस अवार्ड की घोषणा राष्ट्रपति ने वर्ष 2017 में की थी. मेडल व प्रमाणपत्र प्राप्त होने के बाद आवर्ड कार्यक्रम में उन्हें मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. मालूम हो कि एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती पूर्व में तीन बार राष्ट्रपति गलेंट्री एवार्ड से सम्मानित किया गया है. पहल गलेंट्री आवर्ड उन्हें वर्ष 2002 में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया था. इसके बाद वर्ष 2011 में पुनः उन्होंने गलेंट्री आवर्ड दिया गया. इसके बाद वर्ष 2017 में सरहानीय सेवा के लिए राष्ट्रपति मेरिटोरियस आवर्ड के लिए चयनित किया गया था.
एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती वर्ष 1994 में दरोगा पद पर बहाल हुए थे. वर्ष 1999 में उन्होंने पदोन्नति पाते हुए इंस्पेक्टर बनाने. इसके बाद वर्ष 2013 डीएसपी पड़ पर पदोन्नति प्राप्त किया. वर्तमान में वे वर्ष 2018 से नवगछिया एसडीपीओ पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें