कुल पाठक

रविवार, 15 मार्च 2020

कोरोना वायरस से बाल-बाल बचा नवगछिया दो संदिग्ध का निगेटिव आया परिणाम GS NEWS


पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने उधम मचा रखा है जिससे भारत भी अछूता नहीं है। लगातार कई राज्यों में मिलते कोरोना के मरीज के बीच नवगछिया में रविवार की संध्या उस समय खलबली मच गयी जब कोरोना वायरस के खतरे में दो संदिग्ध आ गये। पूरे नवगछिया शहर में शोर मच गया। सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने लगे। बताते चलें कि नवगछिया में भी दो संदिग्ध कोरोना वायरस के पीड़ित बताये गये जिसकी जाँच स्थानीय अस्पताल में की गयी।  जाँच के बाद दोनों का परिणाम निगेटिव आया। मौके पर चिकित्सक ने बताया कि दोनों को टाइफाइड निकला है। टाइफाइड बुखार के लक्षण भी कोरोना वायरस से मिलते जुलते हैं इसलिए दोनों मरीज और उनके परिजन परेशान हो गये थे। वहीं जाँच के बाद उन दोनों को अपने घर के लिए प्रस्थान कर दिया गया। बताते चलें कि जाँच के 4 घंटे तक पूरे शहर में खलबली मच गयी। दोनों संदिग्ध नवगछिया पुलिस जिला के ही निवासी थे। उन्हें घर के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं इस तरह की कोई अफवाह ना उड़े,  लोग किसी भी प्रकार से उन्हें तंग ना करें इस वजह से उनका नाम व पता को गुप्त रखा गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें