कुल पाठक

सोमवार, 16 मार्च 2020

नवगछिया : नगरह में कोरोना से बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन GS.NEWS

नवगछिया :  आदर्श ग्राम पंचायत नगरह के अंतर्गत नवटोलिया में कोरोना से जागरूकता के लिए पतंजलि योगपीठ नवगछिया इकाई द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस मौके पर दक्षिण बिहार कार्यकारी सदस्य एवं योगगुरु नायक चन्द्रीका जी ने लोगों को कोरोना से बचाव हेतु योग , प्राणायाम तथा आयूर्वेद के उपायों को बताया| इस मौके पर पतंजलि अनुमंडल प्रभारी, अनुमंडल युवा भारत प्रभारी, मुख्य योगयोग शिक्षक एवं सहायक योग शिक्षक उपस्थित रहे उक्त जानकारी शरद योगी , एवं अभिनव मानस नें दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें