कुल पाठक

सोमवार, 16 मार्च 2020

बिहार : कोरोनावायरस के इलाज का खर्च उठाएगी नीतीश सरकार अगर मौत हुई तो परिजन को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा GS.NEWS



 बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सदन में यह घोषणा की है कि यदि कोरोनावायरस से बिहार में किसी की मौत हुई तो सरकार परिजन को 4 लाख रुपए मुआवजा देगी। नीतीश ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से इसका खर्च वहन होगा। इस बीमारी से संक्रमित मरीजों के इलाज का भी पूरा खर्च सरकार उठाएगी। सरकार संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बिहार में कोरोनावायरस का एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है।

सीएम ने कहा कि कोरोनावायरस के उपचार और संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले के अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड का निर्माण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को 100 अतिरिक्त वेंटिलेटर रूम की स्थापना करने को कहा है। गया और पटना में आ रहे यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। नेपाल से लगती सीमा पर 49 स्थानों पर स्क्रीनिंग की जा रही है। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉक डाउन की स्थिति बनी और लोगों को घरों में रहने के लिए निर्देशित किया गया।


सरकार ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए बिहार के सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, जू, म्यूजियम, सामुदायिक भवन को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। इस बीमारी के चलते बिहार विधानमंडल का बजट सत्र भी छोटा किया गया है। दफ्तर में भीड़ न हो इसके लिए कर्मचारियों को अल्टरनेट डे आने की व्यवस्था की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें