कुल पाठक

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

नवगछिया के गोपालपुर में नहाने के दौरान छात्र की गंगा नदी में डूबनें से हुई मौत GS NEWS


नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी निवासी बबलू मंडल का 8 वर्षी पुत्र भोला कुमार कि मौत गंगा नदी में डूबने से हो गई ग्रामीणों ने बताया कि भोला नहाने बगल में गंगा नदी गया था जहा नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई घटना कि जानकारी मिलते ग्रामीण बॉसकी मंडल ,पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र पासवान, गोपालपुर पुलिस, घटनास्थल पर पहुंचे ।ग्रामीण गोताखोर ने शाम मे शव को गंगा से बाहर निकाला घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

नवगछिया में ABVP द्वारा किया गया स्वच्छता संबंधित सामग्री का वितरण GS NEWS

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा एम ए एम काॅलेज छात्र संघ  महासचिव सह काॅलेज मंत्री आकांक्षा चौधरी के नेतृत्व में तेतरी में कोराना जैसे महामारी के भीषण संकट में लगभग 100 लोगों को कोराना  से बचाव हेतु जागरुक किया गया जिसमें स्वक्षता संबंधित सामग्री जिसमें  साबुन, सर्फ़ एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया।  मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय झा ने लोगों को जागरूक करते हुए  कहा कि लाॅकडाउन का पूरा पालन करें, घर से बाहर न निकले हाथों को साबुन एवं सेनेटाइजर से समय समय पर साफ करें । मौके पर आकांक्षा चौधरी ने कहा नवगछिया इकाई के द्वारा छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए आनलाइन अंग्रेजी, गणित कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

नवगछिया के पुलिस लाइन के समीप युवा द्वारा पकाकर भोजन , भेजा जा रहा हैं जरूरतमंदों के बीच GS NEWS

नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस लाईन मे के नजदीक भवानीपुर के कुछ खास युवाओं द्रारा रोटी सहायता मिशन के तहत गरीबों को होमडिलवरी भोजन पहुंचाया जा रहा है। इस संस्था के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव सचिव सद्दाम हुसैन कोषाध्यक्ष अजय पोद्दार, विशेष कार्यकर्ताओं में गोकुल यादव,पवन गुप्ता, अमित पाण्डेय,राँबिन साह, जितेंद्र कुमार, मंटू यादव भोजनालय सहयोगी दलों में चंदन यादव, लाल पोद्दार एंव अन्य लोग भी शामिल हैं।जिनसे जो बन पडता इनको दान कर गरीबों में मुफ्त भोजन बाँटने कि व्यवस्था ज्यादा से ज्यादा हो सके।यह खुदा वही जो रोटी दिलाता है,वैसे कौन किसके आज के समय में काम आता है। इन सभी भोजन कि व्यवस्था करने वालो कि उम्र कभी खत्म ना हो जिससे ये आपकी सेवा में अपनी जी जान से लगे रहे।जिनके आस पास भूखे लोग मिले तो काँल कर सकते हैं 7991148767 6201870242, 7903308384 पर जानकारी या दान देने के लिए सम्पर्क करे।भवानीपुर के खास युवाओं के सौजन्य से चलाई जा रही रोटी सहायता मिशन।

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सात संदिग्ध लोगों का सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सात संदिग्ध लोगों का सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया. जांच में जिन लोगों का सेंपल लिया गया है उसमें सिवान से आए तीन सिपाही है. जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जबकि पुलिस ने रेलवे पटरी पर पैदल जा रहे अररिया के एक व्यक्ति का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका भी सैंपल जांच के लिए भेजा है. इसके अलावा बिहपुर प्रखंड के तीन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को  कुल सात लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. पूर्व में जांच में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मालूम हो कि  नवगछिया में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद  स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक  कुल  84 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसमें  77 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मंगलवार को भेजे गए सभी सात लोगों की रिपोर्ट  गुरुवार तक आने की संभावना है.

नारायणपुर के जलंधर में फसे 30 मजदुरों को भाजपाइयों ने पहुंचवाया खाधान्न GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के पहाडपुर,आशाटोल एवं तेलडीहा गाॅव के लगभग 30 दहियारी मजदूर पंजाब के जलंधर जिले के खुर्दपुर में लॉकडाउन के कारण फस गए हैं.लॉकडाउन के कारण 20 दिनों से कमरे में बंद होने पर मजदुरी नहीं मिलने के कारण सभी रुपये खत्म हो गया है भोजन के लिए भी लोग ललायित हैं.मजदुर अरुण शर्मा ने मोबाइल के माध्यम से आर्थिक समस्या को बताते हुए जिलापार्षद उषा मिश्रा एवं भाजपा नेता भारतेंदु मिश्रा को अवगत करा कर सहायता मॉगी.जिसे जिलापार्षद व भारतेंदु मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभू से समस्या से अवगत कराते हुए पंजाब भाजपा के संगठन मंत्री दिनेश जी, पंजाब भाजपा प्रदेश महामंत्री अनिल सच्चर के माध्यम से स्थानीय प्रशासन की मदद से सभी 30 लोगों को दोनो समय का भोजन,मास्क,सेनेटाइजर के साथ तत्काल राशन मुहैया कराया गया. साथ ही आश्वासन दिया कि  लाॅकडाउन तक जारी रहेगा.इस कार्य मे सहयोग के लिए जिलापार्षद उषा मिश्रा एवं युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री भारतेंदु मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,प्रदेश मंत्री सिद्धर्थ शंभु जी,पंजाब भाजपा के संगठन मंत्री दिनेश जी,पंजाब भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनिल सच्चर जी एवम् जालंधर प्रशासन का आभारी बताया.

नवगछिया में लॉक डाउन को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आन लाइन क्लास की शुरूआत GS NEWS

 नवगछिया में लॉक डाउन को देखते हुए अखिल भारतीय
विद्यार्थी परिषद ने अनुराधा कंप्यूटर सेंटर द्वारा नि:शुल्क आनलाइन कंप्यूटर क्लाश की शुरूआत की गयी. जानकारी दी गयी कि ऑन लाइन क्लास में निश्चित समय पर दिन भर में दो बार क्लास आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर अभविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, संस्था के निदेशक अरविंद कुमार, निलगेंद्र कुमार आदि अन्य भी मौजूद थे.

नवगछिया:इस्माईलपुर के विनीत हत्याकांड का आरोपी डॉक्टर पिंटू शर्मा गिरफ्तार GS NEWS


नवगछिया  : इस्माइलपुर के पुलकिया निवासी विनीत कुमार यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी डा पिंटू शर्मा को इस्माइलपुर पुलिस ने कटिहार पुलिस की मदद से कटिहार जिले के कोढ़ा से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी
मिली है कि पिंटू शर्मा अपने एक संबंधी के यहां छुप कर रह रहा था. मालूम हो कि विनीत की हत्या अपराधियों ने सोमवार को भागलपुर से लौटने के क्रम में कर दी थी. इस हत्याकांड में एक आरोपी दीपक शर्मा को पुलिस ने सोमवार
को ही गिरफ्तार कर लिया था. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इस्माइलपुर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है

अपराधियों के साथ नवगछिया पुलिस की मुठभेड़ रेगुलर कारबाईन के साथ दबोचा गया 50 हज़ार का इनामी बदमाश सुपारी किलर छोटुवा यादव गिरप्तार GS NEWS

अपराधियों के साथ नवगछिया पुलिस की मुठभेड़  रेगुलर कारबाईन के साथ दबोचा गया 50 हजार का इनामी बदमाश सुपारी किलर छोटुवा यादव गिरफ्तार पुलिस ने भी की फायरिंग, एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी फरार पुलिस ने छोटुवा के दो सहयोगियों को भी किया गिरफ्तार नवगछिया एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई कई हत्याकांडों व जघन्य वारदातों में फरारी था शार्प शूटर छोटुवा नवगछिया के बाबा बिशु राउत सेतु पर पुलिस औरअपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने नवगछिया का इनामी बदमाश,सुपारी किलर गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तरा निवासी पुरसोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा यादव को एक रेगुलर कारबाईन व असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया
है. पुलिस ने छोटुवा के दो सहयोगियों लत्तीपुर निवासी शातिर वरूंजय ठाकुर और रंगरा के भवानीपुर निवासी राजेश यादव को भी रंगे हाथ धर दबोचा है.जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना थी कि छोटुवा समेत उसके गिरोह के सदस्य मधेपुरा जिला से बाबा बिशु राउत सेतु के रास्ते नवगछिया आ रहा है.नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर पुलिस ने नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में तात्कालिक रूप से एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए रवाना किया. पुलिस की टीम जैसे ही बाबा बिशु राउत सेतु के पास पहुंची तो कदवा की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर कुल छ: अपराधी हथियार लहराते हुए आ रहे थे. पुलिस टीम के सदस्यों ने तत्काल अपना मोरचा संभाला और अपराधियों को रूकने का इशारा किया. लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. फिर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जबाव में अपराधियों पर फायरिंग की. इस मुठभेड़ में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को धर दबोचा. जब पूछ ताछ की गयी तो इस बात का खुलासा हुआ कि दबोचा गया तीन अपराधी छोटुवा यादव, वरूंजय यादव और राजेश यादव है. पुलिस ने तीनों की तलाशी ली जिसमें  एक रेगुलर कारबाईन, दो देशी कट्टा, 9 एमएम का दस जिंदा कारतूस, 9 एमएम का तीन खोखा, 315 का 25 जिंदा कारतूस, दो बिंडोलिया, एक पल्सर मोटरसाईकिल को मौके पर ही जब्त कर लिया. तीनों अपराधियों से पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से सघन पूछ ताछ की है. तीनों की निशानदेही पर नवगछिया के विभिन्न क्षेत्रों से कई संदिग्ध लोगों को पूछ ताछ के लिए बुलाया गया. जानकारी मिली है कि सुपारी किलर छोटुवा ने पुलिस के समक्ष कई सफेदपोशों के राज उगले हैं. आये दिन ऐसे लोगों पर कार्रवाई संभव है.पुलिस ने छोटुवा की निशानदेही पर कई संदिग्ध ठिकानों पर भी छापेमारी की है. पुलिस की टीम का नेतृत्व एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती कर रहे थे तो टीम में नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती व एसटीएफ टीम के साथ अन्य पुलिस बल शामिल थे.मालूम हो कि छोटुवा ने चार अप्रैल को ही लत्तरा गांव में राजधर यादव की हत्या कर दी थी तो पिछले वर्ष 17 अक्तूबर को परवत्ता थाना के जगतपुर गांव के पास हुई जिला पार्षद गौरव राय के बड़े भाई सोनू राय की हत्या मामले में भी छोटुवा यादव मुख्य आरोपी था. भागलपुर के चर्चित धूरी यादव हत्याकांड में भी छोटुवा का नाम सुपारी किलर के रूप में सामने आया था तो इसी माह सात अप्रैल को छोटुवा के विरूद्ध रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया था. जबकि नवगछिया के राजद नेता बाहुबली विनोद यादव हत्याकांड,गिट्टी व्यवसायी ललन साह हत्याकांड, डब्लू यादव यादव आदि कई जघन्य वारदातों में भी छोटुवा यादव मुख्य आरोपी रहा है. पुलिस मान रही है कि पिछले पांच वर्षों से छोटुवा के गिरोह का मुख्य कार्य सुपारी किलिंग है.गिरफ्तार किये गये शातिर वरूणजय ठाकुर का भी पुराना और सक्रिय आपराधिक इतिहास रहा है.कहते हैं एसडीपीओ 50 हजार का इनामी अपराधी छोटुवा यादव की गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस के लिए
बड़ी उपलब्धि है. छोटुवा समेत दोनों अपराधियों की आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है. सघन पूछ ताछ और निशानदेही पर छापेमारी जारी है.अपराधियों से बरामद हथियार व आपत्तिजनक वस्तुएं
1. एक रेगुलर कारबाईन
2. दो देशी कट्टा
3. 9 एमएम का दस जिंदा कारतूस
4. 9 एमएम का तीन खोखा
5. 315 का 25 जिंदा कारतूस
6. दो बिंडोलिया
7. एक पल्सर मोटरसाईकिल

नवगछिया के गोपालपुर पुलिस ने दो अपराधियों को एक लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस व दो मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार GS NEWS


गोपालपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात को गश्ती के दौरान इस्माइलपुर -बिंद टोली तटबंध पर वीरनगर स्थित स्पर संख्या छह एन के निकट बाइक जाँच के दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों को एक लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष इंसपैक्टर श्रीकांत भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान तिनटंगा करारी के मनोहर यादव उर्फ मलोहरी यादव व अमरीश यादव के रूप में हुई. हत्या के नामजद चार आरोपितों बाबू टोला कमलाकुंड निवासी विरेन्द्र यादव, नरेश यादव ,रंजीत कुमार उर्फ कारे यादवव मंजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

नवगछिया के तेतरी जीरोमाइल में जरूरतमंदों के बीच किया गया निःशुक भोजन का वितरण, सामजिक संस्था आगे बढ़कर जरूर करें मदद : अश्वनी कुमार

नवगछिया के तेतरी पंचायत के जीरोमाइल क्षेत्र के कटाव विस्थापित के बीच भागलपुर की एक संस्था द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 500 लोगों के बीच शुद्ध भोजन का वितरण किया गया । मौक़े पर तेतरी निवासी शिक्षक अश्वनी कुमार नें बताया कि अभी लॉक डाउन में गरीब निसहाय के बीच खाने के लाले पड़े , सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को अभी आगे बढ़कर भोजन से सहयोग जरूर करनी चाहिए । 


मौके पर बमबम झा , साहिल कुमार , मदन झा , शिव कुमार झा, मृत्युंजय कुमार , रमन वत्स , श्याम झा  सहित कई अन्य थे ।

नारायणपुर के भ्रमरपुर में जरुरतमंदों को दिया जा रहा है भोजन GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखण्ड के नगरपारा पुरव भ्रमरपुर पंचायत में, बाबा टोला परिवार के द्वारा ,वैश्विक महामारी कोविड-19 से त्रस्त जरूरतमंदों, दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह भोजन लॉकडाउन तक उपलब्ध कराया जाएगा। बाबा टोला सेवा रथ रोज पाँच सौ भोजन पैकेट जरूरतमंदों को  घरों तक पहुँचा रही है।

नवगछिया में लॉक डाउन में बॉडी गार्ड के साथ लाईसेंसी हथियार लेकर घूम रहे थे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

रणवीर कश्यप की रिपोर्ट

नवगछिया में  लॉक डाउन के बावजूद नवगछिया नगर पंचायत के मुख्यपार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव अपने निजी अंगरक्षक के साथ लायसेंसी हथियार के साथ घूम रहे थे। इस बाबत नवगछिया थाने में पदस्थापित सअनि फागु राम के लिखित बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। श्री फागु राम का कहना है कि व्हाटशप पर उन्हें एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें बिना किसी सोसल डिस्टेंसिंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि शहर में अपने अंगरक्षक के साथ घूम रहे थे और उनके अंगरक्षक के पास उनका लाइसेंसी हथियार था।

नवगछिया में जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण GS NEWS


नवगछिया के बाल- भारती, पोस्टऑफिस रोड में जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन वितरित किया गया।इस राहत सामग्री में चावल,दाल,मुड़ी,नमक,आलू,प्याज,साबुन,मास्क जरूरतमंद को दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.ए.के.केजरीवाल,डॉ.बी.एल.चौधरी,पवन सर्राफ,अजय कुमार रूंगटा,बिनोद खंडेलवाल,रमेश सर्राफ,मोहन लाल चिरानियाँ,नरसिंह चिरानियाँ,शिव कुमार पंसारी, बिनोद चिरानियाँ,गोपाल चिरानियाँ,मनोज सर्राफ,दीपक चिरानियाँ,सुभाष चन्द्र वर्मा,रमेश अग्रवाल,बाल कृष्ण पंसारी एवं बंटी मुनका  की भूमिका रही।