ढोलबज्जा: बीते सोमवार को खैरपुर कदवा पंचायत के गंगानगर कदवा में, मनरेगा मजदूर सभा द्वारा राष्ट्रव्यापी मांग दिवस के तहत धरना प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने बैनर तख्ती लिए भूख मिटाओ, कोरोना भगाओ. मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम देखकर ₹500 मजदूरी दो जैसे नारे लगाते हुए मांग कर रहे थे. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मनरेगा मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष कामरेड पंकज सिंह ने कहा कि- कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा गरीब मजदूर ही भूख, बेकरारी व दमन झेल रही है. गरीब मजदूरों को 10,000 नगद एवं 3 महीने का राशन सहित उनके सभी जरूरतों के सामान आधार प्रमाण पत्र पर दिया जाए. मनरेगा मजदूरों को कृषि के निजी कार्य से जोड़, मजदूरों को पंजीकृत कर के सभी सुविधाओं का भुगतान हो. साथ ही किसानों के आंधी तूफान व कोरोना से प्रभावित सभी मुआवजा, अगली खेती के लिए अनुदान, ग्रामीण स्तर पर रोजगार, शिक्षा व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो. इस अवसर पर कामरेड प्रमोद मंडल, राधे रजक, गुरुदेव सिंह, जयप्रकाश शर्मा, किरण शर्मा, वकील मंडल, राजू पंडित, शंकर पोद्दार मुन्ना जायसवाल, राजकिशोर यादव व ईश्वर मंडल के साथ दर्जनों माले कार्यकर्ता व मनरेगा मजदूर उपस्थित थे.
कुल पाठक
बुधवार, 29 अप्रैल 2020
नवगछिया:गोपालपुर के लाल जी मध्य विद्यालय सिंधिया मकंदपुर को बनाया गया प्रखंड स्तरीय कोरेंटिन सेंटर GS NEWS
नवगछिया:गोपालपुर बिहार सरकार के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों के लिये प्रखंडस्तरीय कोरंटिन सेंटर के लिये मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर को कोरंटिन सेंटर के रूप में बनाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ प्रियंका ने बताया कि मंगलवार की शाम को सेंटर पर एक ही परिवार के दो पुरुष व एक महिला सदस्य तथा तीन बच्चों को रखा गया है. सभी बिहार की सीमा गोपालगंज से आये हैं.उन्होंने बताया कि प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी हिलारियुस हेम्ब्रम को उक्त क्वारंटिन सेंटर का प्रभारी बनाया गया है. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने क्वारंटिन सेंटर पर बताया कि सेंटर पर सभी तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. सेंटर प्रभारी हिलारियुस हेम्ब्रम ने बताया कि भोजन, रोशनी, बिछावन व साफ -सफाई का इंतजाम किया जा रहा है. आज पहला दिन होने व नवगछिया के पूरी तरह सील होने के कारण थोडा बहुत विलंब व्यवस्था में हुआ है. कल से सारी मुकम्मल व्यवस्था कर ली जायेगी.
नवगछिया पहुंचे डीआईजी, अपराधिक वारदातों और संगीन मामलों का किया रिव्यू, पुराने एवं नव निर्मित पुलिस लाइन का भी किया निरीक्षण GS NEWS
नवगछिया पुलिस जिले में पिछले दो माह में हुए आपराधिक वारदातों और संगीन मामलों की समीक्षा करने बुधवार को भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार नवगछिया पुलिस मुख्यालय पहुंचे. समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी सुजीत कुमार ने कई कांडों का रिव्यू किया. इसको लेकर नवगछिया एसपी निधि रानी को कई आवश्यक निर्देश दिए. लगातार हो रही हत्याओं एवं अन्य संगीन अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने और फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने और लॉक डाउन तोड़ने वाले लोगों पर कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया.
-पुलिस लाइन का लिया जायजा
समीक्षा बैठक के बाद डीआईजी सीधे नवगछीया पुलिस लाइन गए. वहां वे पुलिस जवानों से रूबरू हुए. इस दौरान बैरक में रह रहे पुलिस जवानों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. बैरक में रह रहे पुलिस जवानों को समान दूरी बनाते हुए अपने बिस्तर पर रहने का निर्देश दिया. साथ ही जवानों को साफ सफाई पर बिशेष ध्यान रखने एवं हर हाल में मास्क लगा कर ड्यूटी करने की बात कही. इस क्रम में उन्होंने इस संकट की घड़ी में धैर्य एवं पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के लिए जवानों की हौसला अफजाई भी की. इसके बाद वे सीधे नवगछिया नवनिर्मित पुलिस लाइन भवन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने नवनिर्मित पुलिस भवनों के जांच किया. निरीक्षण के दौरान नवगछीया एस पी निधि रानी,एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती, हेडकवार्टर डीएसपी असरार अहमद, नवगछीया थानाध्यक्ष राजकपूर कुसवाहा के अलावे पुलिस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.
नवगछिया में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित, दिन रात कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित GS NEWS
नवगछिया - क्लीन नवगछिया - ग्रीन नवगछिया के सदस्यों ने अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह के नेतृत्व में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को अंगवस्त्रम दे कर सम्मानित किया गया. सम्मानित किये जाने वाले लोगों में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरूण कुमार राय, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू तुरियार, अस्पताल कर्मी अजीत प्रकाश, विभाष प्रसाद सिंह, अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार आदि हैं. इस अवसर पर चंद्रगुप्त साह ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में हमारे ये योद्धा अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात एक किये हुए हैं. निःसंदेश नवगछिया अनुमंडल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राय ही कोरोना के विरोध में लड़ी जा रही लड़ाई का सफलतम नेतृत्व कर रहे हैं. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार राय ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में नवगछिया के हरेक व्यक्ति से सहयोग की उम्मीद है और पुलिस पदाधिकारियों के साथ आम लोगों का भी अपेक्षा के अनुसार सहयोग भी मिल रहा है. निश्चित रूप से हम जीतेंगे और सबकुछ पहले जैसा होगा. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारियों डॉ वरुण, डॉ अंजू तुरियार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया. मौके पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों में अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, श्रीधर शर्मा, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, सचिव राजीव गुप्ता, ताईक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स, अस्पताल कर्मी अजय कुमार, एम्बुलेंस चालक सज्जन कुमार आदि अन्य भी थे.
नवगछिया में नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के नेतृत्व में 60 परिवारों के बीच किया गया राशन किट का वितरण GS NEWS
नवगछिया - सेवा विकास पब्लिक ट्रस्ट के तत्वावधान में नवगछिया के रसलपुर गांव में कोविड-19 रिलीफ वर्क ड्राई राशन किट डिस्ट्रीब्यूशन कैम्प में 60 बेहद जरूरतमंद लोगों के बीच राशन किट का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव कर रहे थे. राशन सामग्री में चावल 1 पैकेट, दाल, आटा, सरसों तेल, साबुन, हैंड वॉश, आलू, प्याज, चीनी गरम मसाला का वितरण किया गया. राशन की मात्रा उतनी थी कि एक सामान्य परिवार का 15 से 20 दिनों तक गुजारा हो सकता है. नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने कहा कि वर्तमान में संस्था द्वारा किया गया इस तरह का कार्य सराहनीय है. इस अवसर पर अरविंद कुमार यादव, समाजसेवी गौतम यादव, पिंटू कुमार, भारती कुमारी, चंदन यादव, नवगछिया नगर उपाध्यक्ष अभिषेक उर्फ टीएन यादव, अशोक यादव, शीला देवी, अंशु कुमारी आदि उपस्थित थे.
नवगछिया:गोपालपुर में मंडल उपाध्यक्ष ने किया गमछा और मास्क का वितरण GS NEWS
नवगछिया - गोपालपुर प्रखंड के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष चंदन कुमार भगत के नेतृत्व में पचगछिया में 200 गमछा और 100 लोगों के बीच मास्क वितरित किया है. श्री भगत ने कहा कि आज के समय में गमछा और मास्क कोरोना से लड़ाई में काफी सहायक सिद्ध हो रहा है. आये दिन भी वे लोग इस तरह की सामग्री का वितरण करेंगे. इस अवसर पर अरविंद साह, रमेश साह, नवीन साह, सोनू साह, निकुंज वर्मा, रंजीत कुमार मंडल आदि अन्य भी थे.
नवगछिया के अजय हत्याकांड के नामजद आरोपी को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार - गिरफ्तार आरोपी ने कहा बेटी के बारे में करता था अश्लील बातें जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो काट डाला, अब नहीं है कोई पछतावा GS NEWS
नवगछिया - पिछले मंगलवार की देर रात्रि नवगछिया थाना क्षेत्र के मदहत्तपुर गांव में उप मुखिया पुत्र अजय हत्याकांड के नामजद आरोपी नरेश सिंह को नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मदहत्तपुर के समीप बंद पड़े इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के समीप से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद किया है. बताते चलें कि जमुनिया पंचायत के उप मुखिया विनोद सिंह के पुत्र अजय सिंह की मामूली मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी पूनम देवी के बयान पर नरेश सिंह के विरुद्ध नवगछिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
बेटी के बारे में करता था अश्लील बातें-
पुलिस पूछताछ के दौरान नरेश सिंह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वह टोल प्लाजा स्थित चौक के समीप चाय की दुकान चलाता है. कभी-कभी उनकी पुत्री दुकान पर खाना लेकर आती थी. अजय मनबढू एवं उदंड प्रवृत्ति का लड़का था. वह हमेशा उनकी बेटी के बारे में अश्लील बातें किया करता था. कई बार उसे समझाया भी गया था. जिसको लेकर पिछले दिनों में भी विवाद हुआ था. मगर वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था. जब उससे बर्दाश्त से बाहर हो गया तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी. नामजद आरोपी के गिरफ्तारी के बाद उसे अब से पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. बहरहाल मदहत्तपुर गांव में घटना को लेकर तनाव व्याप्त है. एहतियात के तौर पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं.
कहते हैं थानेदार-
नवगछिया में कोरोना महामारी को लेकर आपूर्ति विभाग की बैठक आयोजित, नवगछिया एसडीओ ने कहा जिन को नहीं है राशन कार्ड वैसे लोगों के भी खाते में जाएंगे ₹1000 करना होगा आवेदन GS NEWS
नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति आपूर्ति विभाग की बैठक की गई. जिसमें अनुमंडल श्रवण समिति के सभी सदस्य, सभी जिला परिषद, सभी प्रखंड प्रमुख, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया. सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक प्रारंभ किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा बताया गया कि जितने भी राशन कार्ड धारी हैं. उनके खाते में एक हजार रुपया हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वैसे राशन कार्ड धारी जिसके खाते में ₹1000 नहीं जा पा रहा है. वैसे राशन कार्ड धारी से आधार कार्ड एवं बैंक खाता लेकर ₹1000 हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत प्रत्येक यूनिट पर 5 किलोग्राम चावल (पीएचएच)एवं अंत्योदय कार्ड धारी को दिया जा रहा है. सरकार के द्वारा यह भी योजना है कि प्रत्येक राशन कार्ड धारी को एक केजी डाल भी दिया जाएगा. जीविका के माध्यम से वैसे लोगों का आवेदन पत्र लिया जा रहा है जिनका राशन कार्ड नहीं है. वैसे लाभुकों को भी ₹1000 हस्तांतरित किया जाएगा. जीविका के द्वारा आवेदन प्राप्त कर पोर्टल पर इंट्री करवाया जा रहा है. आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त पूर्व और स्वीकृत आवेदनों की पुनः समीक्षा कर राशन कार्ड बनवाने का कार्य किया जा रहा है. जिला परिषद नवगछिया नंदनी सरकार के द्वारा बताया गया कि बहुत जगह जीविका के द्वारा आवेदन नहीं लिया जा रहा है. डीलर के द्वारा सही समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जा रही है. कुछ सदस्यों द्वारा जानकारी दी गयी कि डीलर के द्वारा खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है, कोई शिकायत नहीं है. जिला परिषद विपिन कुमार ने बताया कि इस्माइलपुर में किरासन तेल का वितरण नहीं किया गया है. मौके पर ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा संबंधित आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि जिन लाभुकों के बैंक खाते में ₹1000 की राशि नहीं दी गई है वैसे लाभुक अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास आधार कार्ड एवं बैंक खाता की छायाप्रति जमा कर दें. आधार कार्ड एवं बैंक खाता की छायाप्रति उपलब्ध कराने के बाद ₹1000 की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी. बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार दादा, पारसनाथ साहू, नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार, खरीक दक्षिण क्षेत्र के जिला परिषद कुमकुम देवी, नारायणपुर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव आदि अन्य भी मौजूद थे.
मोतिहारी में पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही के साथ भी मारपीट, कई घायल GS NEWS
मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट
मोतिहारी बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के बीच अब पुलिस पर भी हमला होने लगा है। मोतिहारी में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया है।
खबर के मुताबिक मोतिहारी के पकड़ीदयाल के सिसहनी में पुलिस की गश्तीदल पर ग्रामीणों का हमला किया है।इस हमले में महिला सिपाही समेत कई पुलिस जवान घायल हो गए हैं।
बताया जाता है कि बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले शख्स को जब पुलिस ने रोका तो वो पुलिस से ही उलझ गया। फिर बात बढ़ने लगी और युवक का सपोर्ट करने के लिए गांव वाले इकट्ठा हो गए और पुलिस को पीट डाला।जिसमे आधा दर्जन पुलिस घायल
इस वारदात के बाद कई थानों की पुलिस के अवाला एसपी नवीन चंद्र झा भी मौके पर पहुंचे। और 20 से अधिक लोगो को हिरासत में लिया गया है।
बाईट:- एसपी नवीन चंद्र झा
मंगलवार, 28 अप्रैल 2020
नवगछिया के गोपालपुर में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत 40 लाख रुपये की लागत से सैदपुर पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ GS NEWS
सीएम नीतीश कुमार की महत्त्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली मिशन के तहत 40 लाख रुपये की लागत से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सैदपुर गाँव के पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा मंगलवार की दोपहर को किया गया.इस मौके पर मौजूद विभाग के सहायक अभियंता ई अनूप कुमार ने बताया कि पोखर को दस फीट गहरा किया जायेगा तथा सौन्दर्यीकरण हेतु पेड पौधे लगाये जायेंगे.उन्होंने बताया कि पोखरिया में भी पोखर का जीर्णोद्धार किया जायेगा.उन्होंने बताया कि पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु मापी भी करवाया जायेगा.15 जून तक कार्य को पूरा करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है.
नवगछिया:गोपालपुर में अधीक्षण अभियंता ने किया कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश GS NEWS
नवगछिया के गोपालपुर में संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्पर संख्या चार एनटू से लेकर स्पर संख्या नौ तक के बीच दो ठेकेदारों द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण कर दोनों ठेकेदारों को मजदूरों की संख्या बढाकर तय संय सीमा पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ व कटाव से गोपालपुर, इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंड के दर्जनों गाँवों को बचाने हेतु इस वर्ष लगभग चालीस करोड रुपये की लाहत से दो ठेकेदारों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है. परन्तु वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन होने के कारण कटाव निरोधी कार्यों की गति काफी धीमी है. यहाँ तक कि स्पर संख्या पाँच व पाँच एनटू के जीर्णोद्धार का कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा अभी तक कार्यस्थल पर ना तो बोल्डर और ना ही तार की जाली का भंडारण किया गया है.सहायक अभियंता ई रमेश साह ने बताया कि बिना बोल्डर व तार की जलाई के स्पर संख्या पाँच एन टू को कटिंग करने से ठेकेदार को मना कर दिया गया है. अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ठेकेदार से मोबाइल पर बातचीत के अनुसार अगले दो -तीन दिनों में बोल्डर व तार की जाली कार्यस्थल पर पहुँच जायेगी. फिलहाल स्पर संख्या पाँच एनटू के नोज के जीर्णोद्धार हेतु बेस निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने कहा कि दोनों ही ठेकेदारों को हर हाल में 15 मई तक कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है. जल संसाधन विभाग के गजब कारनामे-जल संसाधन विभाग के द्वारा स्पर संख्या पाँच के जीर्णोद्धार किये जाने की चर्चा तटवर्त्ती गाँव के लोगों की जुबान पर है. विभाग द्वारा स्पर संख्या पाँच के जीर्णोद्धार के तहत ऊपर में जिओ बैग पीचिंग का कार्य करवाया गया है. जबकि नदी के किनारे क्षतिग्रस्त बोल्डर पीचिंग को यूँ ही छोड दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार नदी के किनारे से बेस बनाकर ऊपर तक कार्य किये जाने से मजबूत व टिकाऊ कार्य होता. जबकि विभाग द्वारा करवाया गया कार्य महज खाना पूर्त्ति ही साबित होगा. इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक अभियंता ई रमेश प्रसाद ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार कार्य करवाया गया है. नीचे का बोल्डर का कार्य नाव से मुख्य अभियंता के निर्देश पर करवाया जायेगा.
नवगछिया के तेलघी पंचायत के लोगों ने चंदा कर पीएम फंड में भेजा एक लाख बीस हजार GS NEWS
खरीक प्रखंड के तेलघी पंचायत के ग्रामीणों ने गांव में आपसी सहयोग से चंदा कर कोरोना वायरस से जंग के लिए एक लाख बीस हजार आठ सौ तेरह रूपया मंगलवार को बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष मेंभेजा है.रकम भेजने में ग्रामीण बैंक मैनेजर अशोक कुमार सिन्हा का सहयोग सराहनीय रहा. ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्य में पंचायत के लोगों ने उत्साह के साथ चंदा देकर देशहित में सहयोग किया.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)