कुल पाठक

शनिवार, 2 मई 2020

कोरोना से चौथे मरीज की मौत :-15 नए रोगी मिले 481 संक्रमित GS NEWS

कोरोना से चौथे मरीज की मौत :-15 नए रोगी मिले 481 संक्रमित
पटना. बिहार में कोरोनावायरस के शिकार चौथे मरीज की मौत हो गई। शनिवार को 45 साल के मरीज की मौत पटना के एनएमसीएच में हुई। उन्हें 30 अप्रैल को एनएमसीएच में भर्ती किया गया था। वह लंग कैंसर के मरीज थे। 28 अप्रैल को मुंबई से सीतामढ़ी लौटे थे। उनकी मृत्यु कार्डिक-रेस्पेरेटरी अरेस्ट होने से हुई।
शनिवार को कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले। भोजपुर जिले के जगदीशपुर में 1, बिहिया में 1, आरा में 2, हनुमान टोला में 1 और सकद्दी में 1 मरीज मिले हैं। बक्सर के नया भोजपुर की 13 साल की बच्ची और 34 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कैमूर के पुलिस लाइन में दो और मोहनिया में एक रोगी मिले हैं। सारण के छपरा टाउन के 40 साल के पुरुष संक्रमित हुए हैं। अररिया के पुलिस लाइन में 30 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कटिहार जिले में दो नए मरीज मिले हैं। एक कटिहार टाउन और एक मोहम्मदपुर के हैं।

कोरोना से चौथे मरीज की मौत :-15 नए रोगी मिले 481 संक्रमित

कोरोना से चौथे मरीज की मौत :-15 नए रोगी मिले 481 संक्रमित
पटना. बिहार में कोरोनावायरस के शिकार चौथे मरीज की मौत हो गई। शनिवार को 45 साल के मरीज की मौत पटना के एनएमसीएच में हुई। उन्हें 30 अप्रैल को एनएमसीएच में भर्ती किया गया था। वह लंग कैंसर के मरीज थे। 28 अप्रैल को मुंबई से सीतामढ़ी लौटे थे। उनकी मृत्यु कार्डिक-रेस्पेरेटरी अरेस्ट होने से हुई।
शनिवार को कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले। भोजपुर जिले के जगदीशपुर में 1, बिहिया में 1, आरा में 2, हनुमान टोला में 1 और सकद्दी में 1 मरीज मिले हैं। बक्सर के नया भोजपुर की 13 साल की बच्ची और 34 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कैमूर के पुलिस लाइन में दो और मोहनिया में एक रोगी मिले हैं। सारण के छपरा टाउन के 40 साल के पुरुष संक्रमित हुए हैं। अररिया के पुलिस लाइन में 30 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कटिहार जिले में दो नए मरीज मिले हैं। एक कटिहार टाउन और एक मोहम्मदपुर के हैं।

बिहार -बिहार में प्रवासी स्पेशल ट्रेन से पटना पहुचे GS NEWS

लॉकडाउन फेज-2
बिहार  में 18वां दिन / जयपुर से 1200 प्रवासी स्पेशल ट्रेन से पटना पहुंचे,कोटा से 8 हजार छात्र भी लाए जाएंगे, तारीख अभी तय  नहीं हुआ है

पटना. लॉकडाउन फेज-2 में  जयपुर से शुक्रवार रात 10 बजे 1200 प्रवासियों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन शनिवार दोपहर पटना के दानापुर स्टेशन पहुंची। कोटा से भी छात्रों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी, लेकिन अभी इसकी तारीख तय नहीं है। कोटा में बिहार के 8 हजार से ज्यादा छात्र हैं। प्रवासियों को 21 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर सेंटर बनाए गए हैं। सरकार ट्रेन से आने वाले प्रवासियों को बस से उनके ब्लॉक के क्वारैंटाइन सेंटर तक पहुंचाएगी।
स्टेशन के बाहर होगी स्क्रीनिंग
दानापुर स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद सभी 100 से ज्यादा बसों के जरिए उनके ब्लॉक तक पहुंचाया जाएगा।

नितीश सरकार बनाएगी विशेष पास GS NEWS

लॉकडाउन(Lockdown):- वापस लौट सकते दूसरे राज्यों में फंसे छात्र 
नितीश सरकार बनाएगी विशेष पास
अभिभावक विशेष पास के सहारे अपने वाहन से भी बच्चों को बाहर के राज्यों से ला सकते हैं.
पटना. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बिहार के बाहर फंसे बच्चों (छात्रों) को वापस कैसे लाया जाए, इसे लेकर नीतीश कुमार की सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर है. इस बीच केंद्र सरकार के एक फैसले ने नीतीश सरकार को बड़ी राहत दी है. केंद्र ने बिहार के बाहर फंसे श्रमिकों (मजदूरों) को लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. साथ ही छात्रों को लाने के लिए भी विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी है. बिहार सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए उन लाखों छात्रों के माता-पिता को राहत दी है जिनके बच्चे बिहार के बाहर लॉडाउन में फंसे हुए हैं.

शुक्रवार, 1 मई 2020

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी GS NEWS

जम्मू-कश्मीर :-पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर इस बीच भीषण मुठभेड़ चल रही 
है. बताया जा रहा है कि पुलवामा के डांगरपोरा इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं. सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की साझा टीम ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है. दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हो रही है।

डीजीपी - बिहार में तीन स्तरों पर होगी स्क्रीनिंग GS NEWS

डीजीपी: -जब दूसरे राज्यों से बिहार के लिए निकलेंगे तब उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. बिना जांच के  घर नहीं पहुंच पाएंगे बाहर से आने वाले लोग, तीन स्तरों पर होगी स्क्रीनिंग
पटना. लॉकडाउन  (Lockdown) में फंसे बिहार सरकार छात्रों-कामगारों को बिहार वापस लाने की शुरुआत कर चुकी है. करीब 10 लाख लोगों को अभी बिहार लाया जाना है. हालांकि बाहरी लोगों के बिहार की सीमा में प्रवेश के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में बिहार कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए एहतियात बरतने की तैयारी की जा रही है. बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय (Bihar Director General of Police Gupteshwar Pandey) ने कहा कि ऐसे मजदूर, छात्र एवं अन्य लोग तीन स्तर पर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही अपने-अपने घर पहुंच पाएंगे।

नवगछिया : दूसरी बार जिला प्रवक्ता बने विश्वास झा GS NEWS

राष्ट्रीयजनता दल के पक्ष को मजबूती से रखने के लिए राजद ने जिला स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन की अगुवाई में भागलपुर के तेजतर्रार एवं बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर विश्वास झा को लगातार दूसरी बार जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। पार्टी कार्यकर्ता लॉक डाउन में विश्वास झा को फोन एवं सोशल मीडिया पर बधाइयां देते नजर आए। विश्वास झा ने बताया कि उन्होंने निजी कारण से पार्टी को त्यागपत्र समर्पित कर राजनीति से संयास का घोषणा किया था। लेकिन पार्टी की ओर से उनका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि इसी कारण से मुझे सामाजिक गतिविधि को तेज करने के लिए पुनः प्रवक्ता बनाया गया है। दूसरी ओर राजद नेता शैलेश यादव, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, युवा जिला अध्यक्ष विभूति भूषण, उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, धर्मेंद्र यादव, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, प्रदेश नेत्री प्रतिमा सिन्हा, रंजीत रोशन, अनमोल कुमार सुमन, अधिवक्ता नंदलाल यादव, मुखिया दीपक कुमार उर्फ शिकारी शर्मा, शुभम कुमार, जियाउर रहमान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इन्हें मनोनयन पर बधाई दी है।

ढोलबज्जा में मना मजदूर दिवस, अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित GS NEWS

ढोलबज्जा में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर  मजदूरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । मौके पर आईएसीटी कंप्यूटर सेंटर  के निर्देशक सह  समाजसेवी विनीत आनंद नें कहा कि हर मजदूरों को लोक डॉन का पालन करने को प्रेरित किया ।

मौक़े पर अंगवस्त्र वितरण  सम्मान में ढोलबज्जा पंचायत के सोनू कुमार, संजय जयसवाल, विजय कुमार , दीपक राम, छोटू स्वर्णकार, संतोष स्वर्णकार, विनोद स्वर्णकार, आशीष कुमार, शशि पोद्दार, प्रशांत कुमार कन्हैया, डॉक्टर रंजन भारती, धीरज जायसवाल, पृथ्वीराज यादव, मनोज जयसवाल,जेपी मंडल, अखिलेश यादव, विकास रजक ,समस्त लोगों के बीच लॉक डॉन का पालन करते हुए मजदूरों को सम्मानित किया गया।

नवगछिया में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस GS NEWS



भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद सदस्य एवं भागलपुर जिला सहायक सचिव कॉमरेड सीताराम राय ने आज बुट्टी राय भवन में  मजदूर दिवस  मनाया गया और कहा गया कि देश की विभिन्न राज्यों एवं शहरों में फसे प्रवासी मजदूरों एवं कोटा में फंसे एवं अन्य राज्यों में भी फंसे हुए छात्रों की वापसी वर्षा एवं ओलावृष्टि से किसानों की हुई फसल बर्बादी क्षतिपूर्ति प्रवासी मजदूर एवं हर प्रभावित जरूरतमंदो  परिवारों को ₹10000 नगद सहायता राशि पीडीएस दुकानों से राशन उपलब्ध कराने तथा शिक्षकों की समझौता कर सम्मानित कर हड़ताल  को समाप्त किया जाए। नवगछिया में कालाबाजारी चरम सीमा पर है सामान रहते हुए भी वापस लौटा दिया जाता है जिसके चलते बीमार लोगों को दवाई नहीं मिल  पाता है,  social distancing  मास्क का उपयोग करते हुए 1 मई 2020 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस  के अवसर पर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 3 घंटे उपवास धरना करने का फैसला किया गया। और इन मौके पर अंचल परिषद सदस्य कॉमरेड जितेंद्र साह, कॉमरेड आदित्य झा, कामरेड मनोहर शर्मा  शहर का सचिव, कॉमरेड अजय लहेरी,कॉमरेड  सरवन जैयसवाल, कॉमरेड शालिग्राम लहरी,कॉमरेड पंकज लहरी, कॉमरेड केदार गुप्ता, कॉमरेड पिंटू गुप्ता, कॉमरेड रामू कुमार लहरी, कॉमरेड दीपक कुमार राय, कॉमरेड कारू लहेरी एवं अन्य नवयुवक  संघ भी उपस्थित थे।

नवगछिया : राजद ने मजदूरों की सलामती के लिए दो घंटे का रखा उपवास GS NEWS

मजदूर दिवस पर राजद कार्यकर्ता अपने घरों में शुक्रवार को दो घंटे के उपवास पर बैठे। प्रदेश के आह्वान पर जिला राजद ने कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किया है। राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा है कि वैश्विक महामारी के समय दूसरे प्रदेशों में फंसे राज्य के मजदूरों के प्रति राज्य सरकार का रवैया गैर जिम्मेदाराना है। जब तेजस्वी यादव ने मामला उठाया तो केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों की सलामती के लिए तेजस्वी यादव के निर्देश पर एक मई को 10 से 12 बजे तक जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, युवा नेता शैलेश यादव, प्रधान महासचिव संजय मंडल, हिमांशु शेखर झा, शुभम कुमार, तनवीर बाबा, हिमांशु यादव, प्रमोद चौबे, अशोक यादव, मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में शारीरिक दूरी बनाते हुए उपवास रखा। सबों ने किसानों की फसल क्षति का मुआवजा, बिना राशन कार्डधारियों को भी सरकारी अनाज मुफ्त देने की व्यवस्था अविलंब करने की मांग भी सरकार से की।

चित्रकारी कर कोरोना के प्रति जागरुकता फैला रहे नवगछिया के छात्र अश्विनी आनंद GS NEWS

कोरोना वैश्विक महामारी से एक ओर जहां पूरे विश्व में हाहाकार मची हुई हैं वहीं नवगछिया के महदत्तपुर निवासी शालीग्राम ठाकुर के पुत्र अश्विनी आनंद की चित्रकला समाज में संवेदानाओं का प्रतिबिंब बनकर आगे आ रही है। पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स के फाइनल ईयर पेंटिंग डिर्पाटमेंट के छात्र अश्विनी आनंद अपनी पेंटिग के माध्यम से समाज को ये बता रही है कि सिर्फ मानव समुदाय ही नहीं बल्कि पशु- पक्षी भी कोरोना से बचाव के लिए उपाय कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पेंटिग में ऐसी चित्रकारी उकेरी है लॉकडाउन का पालन करते हुए एक गौरैया अपने बच्चों को घोंसला में ही रहने को कहती हैं और अपने बच्चों के लिए मास्क और भोजन का प्रबंध करती है। अश्विनी कहते हैं कि जिस प्रकार गौरैया अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। उसी प्रकार मानव जाति भी मास्क का उपयोग कर और अपने बच्चों को भी दें तथा समय-समय पर कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की जानकारी साझा करें। लॉकडाउन का पालन कराते हुए इस मुश्किल घड़ी में कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स, सफाईकर्मी व पुलिसकर्मियों का सहयोग करें। छात्र अश्विनी आनंद ने पेंटिंग के जरिये अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कई तरह की पेंटिग बनाकर ख्याति प्राप्त की है। पटना यूनिवर्सिटी के छात्र अश्विनी आनंद शिल्प एवं कला महाविद्यालय के छात्र अध्यक्ष हैं। बिहार सचिवालय में भी अपनी चित्रकला प्रदर्शित कर चुके हैं उन्हें बिहार कला मंच के द्वारा फोटोग्राफी में आवार्ड भी दिया गया है। उन्होंने कई पेंटिग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा कई जगहों पर अपनी पेंटिग प्रदर्शित कर चुके हैं। हाल ही में उनकी बिहार ललित कला एकेडमी में पेंटिंग प्रदर्शनी लगने वाली है। लॉकडाउन की वजह से अश्विनी इन दिनों नवगछिया के महदत्तपुर स्थित अपने घर में ही रह कर कोरोना से संबंधित पेंटिंग बनाकर समाज को जागरुक करने में लगे हुए हैं। उनकी इन चित्रकला पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कुमार कन्हैया कहते हैं कि चित्रकारी के रुप में उकेरी गयी एक कलाकृति लाखों शब्दों के बराबर अर्थ समझाती है। चित्रकला का इतिहास जितना व्यापक व अर्थपूर्ण है उससे अधिक सर्वव्यापी उसका संदेश है। उनकी इस उपलब्धि पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, लोकगायिका शारदा सिन्हा, मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित, उपेंद्र महारथी, शिल्प अनुसंधान संस्थान के उपविकास पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, समाजसेवी प्रशांत कुमार कन्हैया सहित  कई लोगों ने बधाई दी है।

नवगछिया में लगातार दसवें दिन भी शुद्ध पके भोजन का किया गया वितरण GS NEWS

आज लगातार दसवां दिन भी शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस  स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में  साम्ब शिव सेवा संगठन एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति के सम्मिलित सहयोग से  निशुल्क पका भोजन कढ़ी चावल  का वितरण किया गया। बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बाताया कि नवगछिया में उपलब्ध नहीं होने वाली दवाईयों का 36 लोगों का पूर्जा जमा हुआ जिसकी आपूर्ति की भी की गई ।इस मौके पर विहिप के अध्यक्ष प्रवीण भगत, बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया अध्यक्ष पंकज कुमार भारती अरविंद साह, शशीशेखर, विशाल गुप्ता , डब्लू गुप्ता , धर्मेन्द्र कुमार, सुमित कुमार ,पंकजसाह,एवं  साम्ब शिव सेवा संगठन के डॉ दीपक कुमार, राजु सिंह आदि मौजूद थे ।

भागलपुर में रसोई गैस लिक होने से लगी आग GS NEWS

भागलपुर में रसोई गैस लिक होने से लगी आग, 9 झुलसे, JLNMCH में भर्ती

भागलपुर के ललमटिया थानाक्षेत्र के पासी टोला में शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे धीरज चौधरी के घर में रसोई गैस लीक करने के वजह से आग लग गई, जिसमें परिवार के 9 लोग झुलस गए। यह घटना खाने बनाने के क्रम मे घटी।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर नाथनगर सीओ राजेश कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, एमओ अतुल कुमार और ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दल बल के साथ पर पहुंचे। मौके पर घायलों को बेहतर ईलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया। इधर आग लग जाने से आसपास में अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोगों ने साहस का परिचय देते हुए किसी तरह सिलेंडर को घर से बाहर निकाला और आग को नियंत्रित किया। नहीं तो सिलेंडर के फटने से बड़ी घटना घट सकती थी। 


सीओ राजेश कुमार ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिली थी सलेंडर विस्फोट हुआ था, लेकिन सलेंडर विस्फोट नहीं हुआ था। धीरज चौधरी के धर खाना बनाने के दौरान सलेंडर से गैस लीक हो रहा था। जिसके वजह से आग लग गई थी, घटना में 9 लोग जख्मी हुए हैं। सभी को बेहतर ईलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। ललमटिया थानाघ्यक्ष ओमप्रकाश ने तत्परता दिखाते हुए सभी को ईलाज के लिए अस्पताल भेजने का काम किया। इस घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं। जिनके घर में घटना घटी वह बेहद गरीब परिवार से है। इस कारण अासपास के लोग उन्हें राशन उपलब्ध करा रहे हैं। 

ये लोग जख्मी हुए - पूनम देवी (45 वर्ष) पति धीरज चौधरी, धीरज चौधरी (50 वर्ष)पिता नरेश चौधरी, राधा कुमारी (18 वर्ष) पिता धीरज चौधरी, सिंपल कुमारी (12 वर्ष) पिता धीरज चौधरी, रेनू देवी (50 वर्ष) पति ओम प्रकाश चौधरी, शुभम कुमार (8 वर्ष) पिता ओम प्रकाश चौधरी, सोनू कुमार (9 वर्ष) पिता राजेश चौधरी, कुन्नू चौधरी (28 वर्ष) पिता मुनि लाल चौधरी।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार ज्यादातर जख्मी की हालत ठीक है। कुछ लोग गंभीर रूप में झुलस गए हैं। सभी का इलाज चल रहा है।