कुल पाठक

शनिवार, 2 मई 2020

नवगछिया के हाई स्कूल के समीप स्थित पोखर में डूबने से वृद्ध महिला की मौत GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के इंण्टर स्तरीय हाईस्कूल के बगल के पोखर में एक 70 वर्षीय महिला की डूबने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार मृतक महिला नवगछिया थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी के वार्ड नंबर 19 निवासी उर्मिला देवी के रूप में पहचान हुई है. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटना स्थल पर नवगछिया पुलिस पहुंच कर शव को पोखर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. मृतक महिला के पुत्र उमेश महतो ने बताया कि मेडिकल से दवाई खरीदकर घर आई उसके बाद बाथरूम गई. जिसमें वो पोखर में फिसल कर गिरने से मौत हो गई है

नवगछिया के ख़रीक के NH 31 पर दो ट्रकों के टक्कर में चालक खलासी और एक दंपती समेत चार लोगों की मौत, 7 लोग हुए घायल, सभी थे एक ट्रक पर सवार GS NEWS

नवगछिया - खरीक के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बाबा ट्रांसपोर्ट के समीप दो ट्रकों के बीच हुए भीषण टक्कर में रांची के एक दंपत्ति और नालंदा जिले के चालक, खलासी समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल बताये जा रहे हैं. घटना शुक्रवार देर रात की है. सभी एक ही ट्रक पर सवार थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची खरीक पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे चारों शवों को बाहर निकाला और आवश्यक छानबीन करने के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. मृतकों के पास मिले मोबाइल और दस्तावेजों के आधार पर चारों की पहचान की गई. मरने वाले चारों लोगों में नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के गुलमी गांव निवासी श्रीकांत प्रसाद के पुत्र चालक गुंजन कुमार, बालचंद प्रसाद के पुत्र सुनील प्रसाद और झारखंड के रांची रेलवे लाइन पुनदाग रातू निवासी जलेश्वर पांडेय के पुत्र गोपाल पांडेय और उनकी पत्नी उषा पांडेय है. जबकि घायलों में छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गंडार निवासी बाबूनंद कुमार 26 वर्ष, पिता बालेश्वर राय, शंकर यादव 34 वर्ष पिता नंदकिशोर यादव, छपरा के इस्वापुर के केरवां निवासी अर्जुन राय 26 वर्ष रामाशीष राय, अमित कुमार सिंह 19 वर्ष पिता बिरगेश्वर सिंह हैं. जख्मी लोगों ने बताया कि हमलोग कटिहार से छपरा के लिए पैदल निकले थे. नवगछिया के तेतरी जीरोमाइल के समीप हमलोग ट्रक पर सवार हुए. खरीक के सामने आमने-सामने टक्कर होने से हम लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों के पैर हाथ में गंभीर जख्म है. घटना में दो अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं. दोनों पूर्णियां की ओर जा रही ट्रक के चालक और खलासी हैं. जानकारी मिली है कि दोनों घटना के दोनों ट्रक से कूदकर भाग गए थे. दोनों का कहीं पर गुप चुप तरीके से इलाज चल रहा है. इधर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सुबह 10:00 बजे तक सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कर खरीक पुलिस को सुपुर्द किया जा चुका था. पुलिस चारो शवों को खरीक पीएचसी ला कर रखा. देर शाम समाचार लिखे जाने तक किसी भी मृतक के परिजन खरीक नहीं पहुंचे थे.  घटना की बाबत खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गये गोपाल पांडेय और उनकी पत्नी उषा पांडेय लॉक डाउन से पहले ही कटिहार में एक संबंधी के यहां श्राद्ध कर्म में सम्मलित होने आये थे. लॉक डाउन की घोषणा हो जाने के बाद दोनों अपने संबंधी के यहां ही फंस गए. दोनों को उम्मीद थी कि तीन मई को लॉक डाउन समाप्त होने के बाद वे यहां से चले जायेंगे. लेकिन शुक्रवार को लॉक डाउन की अवधि बढ़ जाने के बाद दोनों ने गया जाने का निर्णय लिया. गया के पास ही बिहार झारखंड के सीमांत क्षेत्र में झारखंड के चतरा जिला के हंटरगंज में उषा देवी का मायके है. दोनों ने साइकिल से वहां जाने का निर्णय लिया और साइकिल से ही गया के लिये के लिए रवाना हुए थे. नवगछिया जीरो माइल के पास ही दोनों ने पटना जा रहे ट्रक पर लिफ्ट लिया और साइकिल को भी ट्रक पर ही लोड कर लिया गया था. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि शुक्रवार को देर रात अचानक एक जोरदार आवाज हुई और लोगों के चीखने पुकारने की आवाज सुनाई दी. जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि 2 लोग भाग रहे हैं और एक ट्रक पर कोई नहीं था  और दूसरे ट्रक पर चार लोग फंसे हुए हैं और ट्रक के डाला पर बैठे पांच लोग भी अंदर ही चीख पुकार कर रहे थे. ट्रक के डाला पर बैठे लोगों को स्थानीय लोगों ने निकाल कर इलाज के लिये खरीक पीएचसी भेजा जबकि ट्रक के चालक समेत चार लोगों का शव ट्रक में ही फंस गया था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब चेक किया तो पता चला कि चारो की मृत्यु हो चुकी है. पुलिस द्वारा मशक्कत के बाद सभी शवों को ट्रक से बाहर निकाला. सभी मृतक पटना की ओर जा रही ट्रक नंबर बीआर 01 जीबी 5427 पर सवार थे तो बीआर 06 जीआर 9145 पूर्णियां की ओर जा रही थी. दोनों ट्रकों पर कुछ भी लोड नहीं था. स्थानीय लोग अनुमान लगा रहे हैं कि उक्त हादसा चालकों द्वारा झपकी लेने के क्रम में हुआ होगा. पुलिस दोनों ट्रकों के मालिकों का पता लगाने और घटना की छानबीन में जुट गयी है.

नवगछिया में भाजपा द्वारा कार्यक्रम चूल्हा जलता रहे गरीबों को निवाला मिलता रहे के तहत 250 जरूरतमंद को दिया गया सुखा राशन GS NEWS



नवगछिया :चूल्हा जलता रहे गरीबों को निवाला मिलता रहे कार्यक्रम के तहत भाजपा नेताओं के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण लगातार किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी के नेतृत्व में अनुमंडल के बिहपुर एवं खरीक प्रखंड में 250 जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया है। भाजपा नेता गगन चौधरी ने बताया कि खरीक प्रखंड के तुलसीपुर, खैरपुर, खरीक बाजार, गोटखरिक, राघोपुर, बिहपुर प्रखंड के बभनगामा में जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। लोगो को दो किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो चुरा, आधा किलो दाल, ढाई सौ ग्राम तेल, हल्दी का पैकेट जरूरतमंद लोगो के बीच वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा। कार्यक्रम के मौके पर प्रवक्ता राजेश मणि, सज्जन भारद्वाज, प्रिंस महतो, डॉ शम्भू ठाकुर, सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकता मौजूद थे।

28 लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए भागलपुर में बनाए गए 1204 टीमें GS NEWS


28 लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए बनाए गए 1204 टीमें । भागलपुर में किया जा रहा है घर घर सर्वे
 
भागलपुर के पूरे जिले के घर-घर का सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए 1204 टीमें गठित कर दी गयी हैं। सभी थानाध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। टीम में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका आदि को शामिल किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर नगर निगम, नवगछिया प्रखंड के अलावा विदेश से आए लोगों के गांवों के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। इस दौरान एक लाख 55 हजार 640 घरों के सात लाख 61 हजार 779 लोगों का सर्वे हो चुका है। सर्वे के दौरान संदिग्ध पाये लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा गया। शनिवार से जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर घर-घर सर्वे करेगी।

BREAKING : नवगछिया के दियारा से भारी मात्रा में हथियार बरामद GS NEWS



नवगछिया पुलिस जिला में लगातार बढ़तें अपराध नें जिला के पुलिस की नींद हराम कर रखी हैं इसी बीच पुलिस जिला नवगछिया के  इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विनोवा दियारा से पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर  कई हथियार बरामद किए हैं। जिसके बाबत  इस्माइलपुर थाना प्रभारी प्रेम कुमार साह ने बताया कि विनोवा के अजय मंडल एवं सानू मंडल के घर पुलिस ने छापेमारी की थी जिसमें अजय मंडल के घर से अंदर रखे ट्रंक से हथियार व कारतूस को बरामद किया गया है वहीं घर से  बरामद हथियार में तीन देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा , एक देसी पिस्तौल 9mm,  315 बोर का जिंदा गोली 18, 9 एमएम का जिंदा गोली  बरामद किया गया हैं । वहीं  इस कार्रवाई में पुलिस ने महिला मंजू देवी को गिरफ्तारी कर लिया है। टीम की मोनेटरिंग नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती कर रहे थे। नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर पुनि भारत भूषण ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शनिवार को तिमके द्वारा  इस्माईलपुर थाना के ग्राम कामलकुण्ड, काटीधार, छोटी परवत्ता एव बिनोबा में छापामारी की गई। पुलिस टीम के छापामारी के क्रम में बिनोबा में मंजू देवी पति चानो मंडल के घर से भारी मात्रा में हथियार की बरामदगी की गई। कार्रवाई के दौरान ही पुलिस ने महिला मंजू देवी को गिरफ्तार किया गया। हथियार बरामदगी के बाद एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती इस्माईलपुर पहुचें। जहां उन्होंने पूरी जानकारी ली। इन्स्पेक्टर भारत भूषण ने बताया कि इस संदर्भ में इस्माईलपुर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । 

GS NEWS के लिए रणवीर कश्यप की रिपोर्ट

कोरोना से चौथे मरीज की मौत :-15 नए रोगी मिले 481 संक्रमित GS NEWS

कोरोना से चौथे मरीज की मौत :-15 नए रोगी मिले 481 संक्रमित
पटना. बिहार में कोरोनावायरस के शिकार चौथे मरीज की मौत हो गई। शनिवार को 45 साल के मरीज की मौत पटना के एनएमसीएच में हुई। उन्हें 30 अप्रैल को एनएमसीएच में भर्ती किया गया था। वह लंग कैंसर के मरीज थे। 28 अप्रैल को मुंबई से सीतामढ़ी लौटे थे। उनकी मृत्यु कार्डिक-रेस्पेरेटरी अरेस्ट होने से हुई।
शनिवार को कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले। भोजपुर जिले के जगदीशपुर में 1, बिहिया में 1, आरा में 2, हनुमान टोला में 1 और सकद्दी में 1 मरीज मिले हैं। बक्सर के नया भोजपुर की 13 साल की बच्ची और 34 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कैमूर के पुलिस लाइन में दो और मोहनिया में एक रोगी मिले हैं। सारण के छपरा टाउन के 40 साल के पुरुष संक्रमित हुए हैं। अररिया के पुलिस लाइन में 30 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कटिहार जिले में दो नए मरीज मिले हैं। एक कटिहार टाउन और एक मोहम्मदपुर के हैं।

कोरोना से चौथे मरीज की मौत :-15 नए रोगी मिले 481 संक्रमित

कोरोना से चौथे मरीज की मौत :-15 नए रोगी मिले 481 संक्रमित
पटना. बिहार में कोरोनावायरस के शिकार चौथे मरीज की मौत हो गई। शनिवार को 45 साल के मरीज की मौत पटना के एनएमसीएच में हुई। उन्हें 30 अप्रैल को एनएमसीएच में भर्ती किया गया था। वह लंग कैंसर के मरीज थे। 28 अप्रैल को मुंबई से सीतामढ़ी लौटे थे। उनकी मृत्यु कार्डिक-रेस्पेरेटरी अरेस्ट होने से हुई।
शनिवार को कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले। भोजपुर जिले के जगदीशपुर में 1, बिहिया में 1, आरा में 2, हनुमान टोला में 1 और सकद्दी में 1 मरीज मिले हैं। बक्सर के नया भोजपुर की 13 साल की बच्ची और 34 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कैमूर के पुलिस लाइन में दो और मोहनिया में एक रोगी मिले हैं। सारण के छपरा टाउन के 40 साल के पुरुष संक्रमित हुए हैं। अररिया के पुलिस लाइन में 30 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कटिहार जिले में दो नए मरीज मिले हैं। एक कटिहार टाउन और एक मोहम्मदपुर के हैं।

बिहार -बिहार में प्रवासी स्पेशल ट्रेन से पटना पहुचे GS NEWS

लॉकडाउन फेज-2
बिहार  में 18वां दिन / जयपुर से 1200 प्रवासी स्पेशल ट्रेन से पटना पहुंचे,कोटा से 8 हजार छात्र भी लाए जाएंगे, तारीख अभी तय  नहीं हुआ है

पटना. लॉकडाउन फेज-2 में  जयपुर से शुक्रवार रात 10 बजे 1200 प्रवासियों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन शनिवार दोपहर पटना के दानापुर स्टेशन पहुंची। कोटा से भी छात्रों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी, लेकिन अभी इसकी तारीख तय नहीं है। कोटा में बिहार के 8 हजार से ज्यादा छात्र हैं। प्रवासियों को 21 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर सेंटर बनाए गए हैं। सरकार ट्रेन से आने वाले प्रवासियों को बस से उनके ब्लॉक के क्वारैंटाइन सेंटर तक पहुंचाएगी।
स्टेशन के बाहर होगी स्क्रीनिंग
दानापुर स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद सभी 100 से ज्यादा बसों के जरिए उनके ब्लॉक तक पहुंचाया जाएगा।

नितीश सरकार बनाएगी विशेष पास GS NEWS

लॉकडाउन(Lockdown):- वापस लौट सकते दूसरे राज्यों में फंसे छात्र 
नितीश सरकार बनाएगी विशेष पास
अभिभावक विशेष पास के सहारे अपने वाहन से भी बच्चों को बाहर के राज्यों से ला सकते हैं.
पटना. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बिहार के बाहर फंसे बच्चों (छात्रों) को वापस कैसे लाया जाए, इसे लेकर नीतीश कुमार की सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर है. इस बीच केंद्र सरकार के एक फैसले ने नीतीश सरकार को बड़ी राहत दी है. केंद्र ने बिहार के बाहर फंसे श्रमिकों (मजदूरों) को लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. साथ ही छात्रों को लाने के लिए भी विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी है. बिहार सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए उन लाखों छात्रों के माता-पिता को राहत दी है जिनके बच्चे बिहार के बाहर लॉडाउन में फंसे हुए हैं.

शुक्रवार, 1 मई 2020

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी GS NEWS

जम्मू-कश्मीर :-पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर इस बीच भीषण मुठभेड़ चल रही 
है. बताया जा रहा है कि पुलवामा के डांगरपोरा इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं. सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की साझा टीम ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है. दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हो रही है।

डीजीपी - बिहार में तीन स्तरों पर होगी स्क्रीनिंग GS NEWS

डीजीपी: -जब दूसरे राज्यों से बिहार के लिए निकलेंगे तब उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. बिना जांच के  घर नहीं पहुंच पाएंगे बाहर से आने वाले लोग, तीन स्तरों पर होगी स्क्रीनिंग
पटना. लॉकडाउन  (Lockdown) में फंसे बिहार सरकार छात्रों-कामगारों को बिहार वापस लाने की शुरुआत कर चुकी है. करीब 10 लाख लोगों को अभी बिहार लाया जाना है. हालांकि बाहरी लोगों के बिहार की सीमा में प्रवेश के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में बिहार कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए एहतियात बरतने की तैयारी की जा रही है. बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय (Bihar Director General of Police Gupteshwar Pandey) ने कहा कि ऐसे मजदूर, छात्र एवं अन्य लोग तीन स्तर पर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही अपने-अपने घर पहुंच पाएंगे।

नवगछिया : दूसरी बार जिला प्रवक्ता बने विश्वास झा GS NEWS

राष्ट्रीयजनता दल के पक्ष को मजबूती से रखने के लिए राजद ने जिला स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन की अगुवाई में भागलपुर के तेजतर्रार एवं बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर विश्वास झा को लगातार दूसरी बार जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। पार्टी कार्यकर्ता लॉक डाउन में विश्वास झा को फोन एवं सोशल मीडिया पर बधाइयां देते नजर आए। विश्वास झा ने बताया कि उन्होंने निजी कारण से पार्टी को त्यागपत्र समर्पित कर राजनीति से संयास का घोषणा किया था। लेकिन पार्टी की ओर से उनका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि इसी कारण से मुझे सामाजिक गतिविधि को तेज करने के लिए पुनः प्रवक्ता बनाया गया है। दूसरी ओर राजद नेता शैलेश यादव, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, युवा जिला अध्यक्ष विभूति भूषण, उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, धर्मेंद्र यादव, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, प्रदेश नेत्री प्रतिमा सिन्हा, रंजीत रोशन, अनमोल कुमार सुमन, अधिवक्ता नंदलाल यादव, मुखिया दीपक कुमार उर्फ शिकारी शर्मा, शुभम कुमार, जियाउर रहमान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इन्हें मनोनयन पर बधाई दी है।

ढोलबज्जा में मना मजदूर दिवस, अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित GS NEWS

ढोलबज्जा में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर  मजदूरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । मौके पर आईएसीटी कंप्यूटर सेंटर  के निर्देशक सह  समाजसेवी विनीत आनंद नें कहा कि हर मजदूरों को लोक डॉन का पालन करने को प्रेरित किया ।

मौक़े पर अंगवस्त्र वितरण  सम्मान में ढोलबज्जा पंचायत के सोनू कुमार, संजय जयसवाल, विजय कुमार , दीपक राम, छोटू स्वर्णकार, संतोष स्वर्णकार, विनोद स्वर्णकार, आशीष कुमार, शशि पोद्दार, प्रशांत कुमार कन्हैया, डॉक्टर रंजन भारती, धीरज जायसवाल, पृथ्वीराज यादव, मनोज जयसवाल,जेपी मंडल, अखिलेश यादव, विकास रजक ,समस्त लोगों के बीच लॉक डॉन का पालन करते हुए मजदूरों को सम्मानित किया गया।