कुल पाठक

रविवार, 3 मई 2020

नारायणपुर:पीएम मोदी एवं बिहार के सीएम को ईमेल संदेश भेजकर पत्रकार सुरक्षा एवं आर्थिक सहयोग की मांग की GS NEWS


नारायणपुर : पत्रकारिता लोक तंत्र का चौथा स्तंभ है जो हर परिस्थिति में सजग होकर समाज को उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का निष्पक्ष रूप से आइना दिखाते रहता है उक्त बातें विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा. डॉ विद्यार्थी नें प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी एवं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को ईमेल भेज कर मांग की कि विश्व व्यापी महामारी कोरोना से बचने के लिए आज सभी लोग अपने घरों में हैं वहीं प्रेस से जुड़े हर कर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए पल पल की खबर दे रहे हैं इसलिए इनकी भी समुचित सुरक्षा के साथ साथ मुफ्त में 20 लाख रुपये की बीमा और प्रति माह कम से कम 20 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जाय.

नवगछिया के त्रिपुरारी भारती बने बिहार कलवार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष GS NEWS


नवगछिया - जदयू के वरिष्ठ नेता व रंगरा के भवानीपुर निवासी त्रिपुरारी कुमार भारती को बिहार कलवार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है. मनोनयन पर त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि हमारे समाज के लोगों द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करने का प्रयास करेंगे. आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से हासिये पर कलवार समाज को मुख्य धारा से जोड़वाने के लिये पहल भी करेंगे.

नवगछिया के तेतरी में भाजपा की बैठक आयोजित GS NEWS


नवगछिया - तेतरी में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष नवगछिया ग्रामीण  संजीव सिंह के आवास पर बैठक हुई जहां सप्त ऋषि गठन, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने एवं पीएम केयर फंड में अधिक से अधिक पैसा भिजवाने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में उपाध्यक्ष अजीत कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ नेता नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब, प्रखंड अध्यक्ष गोपालपुर पंकज शर्मा, प्रखंड महामंत्री गोपालपुर रंजीत झा, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष गोपालपुर निलेश सिंह, नवगछिया ग्रामीण प्रखंड महामंत्री धीरज सिंह, गोपालपुर मीडिया प्रभारी संगम कुमार आदि मौजूद थे.

नारायणपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सीओ व चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा व्यवस्था GS NEWS

 नारायणपुर -  प्रखंड के कोरंन्टाइन सेंटर में बाहर से आनेवाले प्रवासी मजदुर एवं छात्र के लिये नारायणपुर में दो कोरनटाइंन सेंटर बनाया गया है.आश्य् की जानकारी देते ही सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि पीटीईसी नगरपारा में 574 और जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा में रविवार को 200 बेड लगाया गया है. दोनों जगहों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रोशनी और भोजन की भी व्यवस्था कर दी गई है.इससे अधिक संख्या होती है तो उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में भी बाहर से आए मजदूर,छात्र के लिए  कोरनटाइंन सेंटर बनाया जाएगा. जहॉ पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया गया है.जिसको लेकर सीओ रामजपी पासवान,पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने निरिक्षण किया.

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के जहाँगीपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन हरकत में, आईसोलेशन के लिए भेजे गए मायागंज अस्पताल GS NEWS


नवगछिया - रंगरा थाना क्षेत्र के जहाँगीर पुर बैसी में एक 22 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. इस बारे में रंगरा पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि संक्रमण  प्रभावित युवक पिछले एक मई को चंडीगढ़ स्थित मोहाली से अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से चलकर यहाँ तक आया था. उसी दिन अस्पताल में मेरे द्वारा खुद उसकी जांच की गई थी. उसमें कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण पाए गए थे. इसके बाद जांच के लिए उसे मायागंज अस्पताल भेजा गया था. जांच सैंपल लेने के बाद उसे पुनः नवगछीया के मदन अहिल्या महाविद्यालय स्थित कोरनटाईन सेंटर में रखा गया था. युवक की जांच  रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही तुरंत स्थानीय प्रशासन  के अलावे स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे कोरनटाईन सेंटर से उठाकर आईसोलेशन के लिए  मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है. इसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा युवक के गांव जहाँगीर पुर के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में कंन्टेनमेंट जोन बनाने एवं सील करने की तैयारी की जा रही है.

नवगछिया के शार्प शूटर छोटूआ के शागिर्द की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी GS NEWS


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के  कुख्यात छोटुवा से पूछताछ के बाद नवगछिया पुलिस के कई थानों की पुलिस व एसटीएफ के द्वारा गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया व पचगछिया गाँव में कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई .हालाँकि छापेमारी में पुलिस के हाथ खाली ही रहे.मिली जानकारी के अनुसार पचगछिया से कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

नवगछिया के गोपालपुर इस्माइलपुर के बीच वरीय अभियंताओं ने किया कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण GS NEWS

 गोपालपुर - इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद व नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने किया.बताते चलें कि इस वर्ष जल संसाधन विभाग द्वारा चालीस करोड रुपये से अधिक की राशि से दो ठेकेदारों द्वारा कटाव निरोधी कार्य करवाये जा रहे हैं.विभाग के बाढ कैलेन्डर के अनुसार 15 मई तक कटाव निरोधी कार्य को पूरा करवाना विभाग के लिये चुनौती से कम नहीं है.विभाग के निर्देश के अालोक में इस वर्ष जिओ बैग में बालू की जगह खुदाई से निकली मिट्टी को भरे जाने का विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जाने लगा है.अधीक्षण अभियंता ने बताया कि तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.उन्होंने बताया कि इस वर्ष बाँस बल्ले के द्वारा कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है.

नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पुल पहुंच पथ पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल GS NEWS


नवगछिया - परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के जगतपुर गांव समीप रविवार की देर शाम टीवीएस अपाचे बाइक अनियंत्रित होकर पिलर में जा टकराई जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक कहलगांव थाना क्षेत्र के कहलगांव निवासी आर्यन कुमार के रूप में पहचान की गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने परवत्ता थाना को दिया. घटना की सूचना मिलते ही परवत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल ले जाया गया.

बिहपुर के बभनगामा में कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद कंटेनमेंट जॉन बनाने की तैयारी शुरू, गांव में दहशत का माहौल, वृद्ध महिला की नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री GS NEWS


नवगछिया - बिहपुर प्रखंड के बभनगामा में की 60 वर्षीय वृद्ध महिला के कोरोना पोजेटिव होने की पुष्टि के बाद बभनगामा बाजार को देर शाम ही बिहपुर पुलिस द्वारा सील किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.  बाजार की सड़कों पर बांस बल्ला लगाया जा रहा है. देर शाम महिला को एम्बुलेंस से मायागंज अस्पताल ले जाया गया. इधर बभनगामा में वृद्ध  महिला के कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आने से लोग संध्या समय एकाएक अपने अपने अपने घरों बंद हो गए हैं. गांव में दहशत का माहौल है. वृद्ध महिला की नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री, सर्वे के दौरान पाए गए थे लक्षण कोरोना पोजेटिव वृद्ध महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. आस पास के लोगो का कहना है कि महिला गांव में ही रहती थी. महिला का पुत्र विदेश में है महिला घर पर ही अपनी पुतहु सहित बाल बच्चों के साथ रहती है. कुछ दिनों पूर्व वह घर के आंगन में गिर गई थी जिससे उसके कमर में दर्द था. स्वास्थ्य टीम के द्वारा सर्वे के दौरान महिला के लक्षण को देख कर संदिग्ध के रूप में पहचान की गई थी. पहचान के बाद महिला को सेंपल कराने के लिए दो दिन एम्बुलेंस आई लेकिन महिला नहीं गई. इसके बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के दबाव के बाद उसे सेंपल के लिए ले जाया गया. जहां नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के सेंपल जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्ट पोजेटिव आई. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिला से जुड़े चयन का पता लगाने में जुट गई है एवं उसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही बताया जाता है कि महिला 2 दिन पूर्व  बभनगामा बाजार में भी खरीदारी करने के लिए विभिन्न दुकानों पर गई हुई थी. महिला के बाजार में गतिविधि को देखते हुए गांव के लोग महामारी के फैलाव की संभावना  से चिंतित हैं.

बिहार ताइक्वांडो कोच सेमिनार का समापन हो चुका है GS NEWS


नवगछिया - बिहार राज्य ताइक्वांडो कोच सेमीनार का समापन रविवार को हो गया. 18 अप्रैल से आयोजित सेमिनार ऑन लाइन किया गया. सेमिनार के मुख्य प्रशिक्षक पटना के मनीष चन्द्र राय (एन आई एस, कोच) थे. इस सेमिनार में बिहार के लगभग सभी जिले के प्रशिक्षको ने भाग लिया. इस सेमिनार में भागलपुर ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह कोच घनश्याम ने भाग लिया. जिले के मुख्य प्रशिक्षक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि कोच सेमिनार में खिलाड़ियों को आधुनिक रुप से प्रशिक्षण देने के तरीके को बताया गया ताकि खिलाड़ी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके. खिलाड़ियों का शाररिक फिटनेस कैसे अच्छा हो इसके लिए संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. ताइक्वांडो खेल की विशेष प्रशिक्षण के लिए शर्किट ट्रेनिंग, पलोमेट्रिक ट्रेनिंग तकनीक की जानकारी दी गई. जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने दी है.

नवगछिया के तीनतंगा दियारा में नहाने के दौरान 14 वर्षीय किशोर नदी में डूबा, खोज जारी GS NEWS


नवगछिया - रंगरा थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में  नहाने के दौरान एक 14 वर्षीय किशोर नदी में डूब गया. डूबे किशोर की खोज रविवार की दोपहर से ही जारी है. मगर अभी तक पता नहीं चल पाया है. डूबे बालक की पहचान थाना क्षेत्र के ज्ञानी दास टोला निवासी पीयूष कुमार (14), पिता बंगटी मंडल के रूप में की गई है. मिली जानकारी अनुसार किशोर अपने चाचा के साथ टेंपो धोने के लिए नदी किनारे गया था. गाड़ी धोने के क्रम में ही किशोर अपने तीन चार साथियों के साथ नदी में नहाने लगा और नहाते नहाते वह थोड़ी  आगे बढ़ गया. इसी दौरान वह नदी के तेज बहाव में बह गया और गहरे पानी में डूब गया. शोर मचाने पर नदी किनारे मौजूद लोग बचाने के लिए नदी में कूदे. मगर तब तक करंट की चपेट में आकर वह गहरे पानी में चला गया था. घटना की सूचना मिलने पर रंगरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे किशोर की खोज करवाने का प्रयास कराया गया. मगर खबर लिखे जाने तक किशोर का पता नहीं चल पाया था। घटना के बाद किशोर के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. किशोर गांव के ही विद्यालय में सातवी वर्ग का छात्र था. पिता बंगटी मंडल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है.

नवगछिया शहर का सील हुआ समाप्त,जानिए कब से कब और कौन से खुलेंगे दुकान , पूरी ख़बर GS NEWS

नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में चार अप्रैल को कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद नवगछिया अनुमंडल प्रशासन द्वारा शहर को सील करने की कार्रवाई की गई थी. शहर को सील करने की कार्रवाई के 28 दिन बीत जाने के बाद भी नगर क्षेत्र में एक भी को रोना संक्रमित मरीज नहीं पाए जाने की स्थिति में शहर का सील समाप्त कर दिया गया है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि शहर का सील समाप्त कर दिया गया है. चार मई से शहर में सिर्फ लोकडॉन के नियमों का पालन होगा. इसके अलावा शहर में  सरकार द्वारा लॉक डॉन की अवधि में निर्देशित किए गए खुलने वाले दुकान ही खुलेंगे. उन्होंने बताया कि शहर के  खाद्य सामग्री, दवाई, सब्जी  कृषि  से संदर्भि दुकान  खुलेंग. दुकान सुबह सात बजे से शाम 6:00  बजे तक ही संचालित होगा. 

नवगछिया के एसडीओ ने आम लोगों से लॉक डाउन के दौरान  फिजिकल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. साथ ही किसी प्रकार की अनाधिकृत दुकान है ना खुले इसका भी अस्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई अनाधिकृत रूप से वैसे सामानों की दुकान को खोलता है जिसे अभी नहीं खोलना है तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.

ब्रेकिंग : कोरोना नें शुरू किया नवगछिया को रुलाना , अब बभनगामा और जहाँगीपुर बैसी होगा सील GS NEWS

Big Breaking 


नवगछिया के जहाँगीपुर बैसी से मिला कोरोना पॉजिटिव , अनुमण्डल का बभनगामा और जहाँगीपुर बैसी होगा सील , दोनों स्थानों पर बनाया जाएगा क्वान्टमेंट जॉन 


एक बड़ी ख़बर आ रही हैं नवगछिया से जहां नवगछिया अनुमण्डल के बभनगामा एवं  जहाँगीपुर बैसी से एक एक कोरोना पॉजिटिव मिलनें के बाद प्रशासनिक खेमा  गरम हो गया हैं । बताते चलें कि नवगछिया में पुनः दो कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद नवगछिया अनुमण्डल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त दोनों स्थल पर कल सोमवार को कॉन्टिनमनेट जॉन बनाया जाएगा । बताते चलें कि कोरोना संक्रमित  व्यक्ति 22 साल का युवक हैं जो पंजाब से आया हैं ।



GS NEWS UPDATE
03/05/2020
1
20:15 PM..