कुल पाठक

मंगलवार, 5 मई 2020

नारायणपुर में ठेला पर बिक रहा मास्क GS NEWS

 नारायणपुर - कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भारत सरकार ने देश भर में लॉकडाउन किया है. जिसमें लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है. लोग घर से कम निकल रहे हैं. इस बीच जीविका चलाने के लिए मास्क बेचने वाले ने मास्क बनाकर ठेला पर गॉव गॉव घुमकर मास्क बेच रहे है. लोगों को घर बैठे मास्क मिल जाता है और लोग उस मास्क को खरीदकर उपयोग में ला रहे हैं.

नारायणपुर:तेज हवा ने मकई फसल को किया नुकसान GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश होने से मकई फसल का भारी नुकसान हुआ है.प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,किसान मुखिया इशो यादव,बबलू चौधरी, रणधीर मंडल ने बताया कि बार-बार तेज हवा  चलने से मकई के फसल गिर जाने से किसानों को नुकसान हो रहा है.तेज हवा के कारण खेत में लगा मकई का पौधा जमीन पर गिर गया है.झुकने से मकई का पौधा टूटा और उसमें लगा भुट्टा भी बर्बाद हो गया.वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजैश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के लिए ऑनलाईन मुआवजा प्रक्रिया जारी किया गया.पुर्व में भी फसल क्षति का आंकड़ा वरीय पदाधिकारी को भेजा गया है. सभी क्षति हुए किसानों को ऑनलाईन मुआवजा की मॉग आवेदन प्रक्रिया जारी की गई है.

नारायणपुर में खड़ी ट्रक में पार्सल गाड़ी ने ठोका चालक उप चालक जख्मी GS NEWS

 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 सीमा क्षेत्र के चेक पोस्ट के पास मंगलवार की सुबह ओवरटेक करने के दौरान खड़ी ट्रक में नवगछिया से सिमरी बख्तियारपुर को जाने वाली पार्शल वाहन से धक्का लगने से नवगछिया नगर पंचायत  मनियामोड़ निवासी चालक अजय साह,उपचालक मनोज मंडल जख्मी हो गया मौके पर भवानीपुर पुलिस ने जदयू नेता पिंटु यादव के सहयोग से जख्मी चालक एवं उपचालक को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी के डॉ.विनोद कुमार ने जख्मी दोनों को खतरे से बाहर बताया.अस्पताल से जदयू नेता ने हालत देखकर जख्मी के परिजन को घटना को लेकर सूचना दिया.भवानीपुर पुलिस ने दोनों वाहन को जप्त किया.

नवगछिया सील टुटनें के बाद लॉक डाउन बना मजाक : हर तरह की खुल रही दुकानें , शहर में आदेश की उड़ रही धज्जियां GS NEWS



ऋषव मिश्रा मुख्य संपादक, GS

4 अप्रैल को पहला कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नवगछिया शहर को सील कर दिया गया जो लगातार 28 दिनों तक सील रहा । सील के बाद  नवगछिया में सुबह छः बजे से शाम छः बजे तक सभी प्रकार की दुकानें खुल रही हैं. इसमें कपड़े, श्रृंगार प्रसाधन और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें भी हैं. 
मंगलवार को बाजार की स्थिति को देख कर लग रहा था कि यहां न तो लोग किसी कोरोना वायरस को जानते हैं और न ही इसके सबसे बड़े बचाव के उपाय सोसल डिस्टेंसिंग को जानते हैं. 

 नवगछिया बाजार में किसी भी प्रकार का लॉक डाउन नजर नहीं आ रहा था. दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के लोग भी इस लॉक डाउन को पूरी तरह से नजर अंदाज कर रहे हैं. 

मालूम हो कि भागलपुर जिले में कोरोना का पहला मामला नवगछिया में ही मिला था. पांच अप्रैल से नवगछिया शहर को सील कर दिया गया था. तीन मई को सील समाप्ति की गयी है, इसके बाद से नवगछिया में लॉक डाउन नाम की कोई चीज नहीं दिख रही है. बुद्धिजीवियों को भय है कि अगर यही हालात रहे तो नवगछिया में कोविड 19 से कोई भी नहीं बच पायेगा.

कहते हैं थानाध्यक्ष 

नवगछिया थाने के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि अनाधिकृत रूप से दुकान खोलने वालों और बेवजह बाजार घूमने वालों गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है. इसलिये ऐसे लोग सचेत हो जाएं.

Big Breaking अब नहीं होगी 10वीं CBSE की परीक्षा, पढिये पूरी ख़बर GS NEWS


BREAKING 

CBSE बोर्ड से पढ रहे 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार ने उन्हें बड़ी राहत दी है. कोरोना संकट के कारण सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा टाल दी गयी थी. जिन विषयों की परीक्षा कोरोना संकट के कारण नहीं हो पायी थी, उन्हें अब नहीं कराया जायेगा.
 केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से आज इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है. केंद्रीय एचआरडी मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में CBSE की 10वीं की परीक्षा नहीं कराई जाएगी.  मंत्रालय ने कहा है कि जो छात्र परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें भी 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

राजनीति खेमा गरम - सुशील मोदी को भेजा कानूनी नोटिस, डिप्टी सीएम ने कांग्रेस विधायकों पर राहत कोष में वेतन नहीं देन का लगाया था आरोप GS NEWS



 कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को कानूनी नोटिस भेजा है। मोदी ने चार मई को एक के बाद एक ट्वीट कर कांग्रेस और राजद पर हमला बोला था। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि राजद और कांग्रेस के विधायकों ने राहत कोष में एक भी पैसा नहीं दिया है।
मोदी के ट्वीट पर प्रेमचंद मिश्रा ने कहा था कि यह बेबुनियाद और झूठा आरोप है। मैंने खुद 30 मार्च को चेक के जरिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने का वेतन जमा किया है। इसका पूरा दस्तावेज मेरे पास है। प्रेमचंद मिश्रा ने 24 घंटे की मोहलत देते हुए कहा था कि अगर मोदी अपना ट्वीट नहीं हटाते और माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें कानूनी नोटिस भेजूंगा

मोदी के ट्वीट पर प्रेमचंद मिश्रा ने कहा था कि यह बेबुनियाद और झूठा आरोप है। मैंने खुद 30 मार्च को चेक के जरिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने का वेतन जमा किया है। इसका पूरा दस्तावेज मेरे पास है। प्रेमचंद मिश्रा ने 24 घंटे की मोहलत देते हुए कहा था कि अगर मोदी अपना ट्वीट नहीं हटाते और माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें कानूनी नोटिस भेजूंगा।

24 घंटे बाद भी सुशील मोदी द्वारा ट्वीट नहीं हटाने और माफी नहीं मांगने पर प्रेमचंद मिश्रा ने अपने वकील के माध्यम से डिप्टी सीएम को कानूनी नोटिस भेजा है। कांग्रेस नेता द्वारा मिले नोटिस पर सुशील मोदी की तरफ से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

नवगछिया में मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में सनसनी GS NEWS


नवगछिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नवगछिया के एसपी कार्यालय के समीप
अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी । बताया जा रहा है की युवक का शव नवगछिया थाना क्षेत्र में एसपी आवास से सटे भारत पेट्रोल पंप के सामने NH-31 के किनारे से बरामद किया गया है । 

वही बताते चलें कि शव के मिलने की खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गयी है. 

वहीं बरामद शव का पहचान नहीं हो पाया है । युवक कौन है .? कहां से आया है .? कहां जा रहा था .? कहां का रहने वाला है .?? इन सब चीजों को लेकर जांच की जा रही है और युवक का पहचान कराया जा रहा है। तत्कालिक शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है और नवगछिया पुलिस जाँच में जुट गई हैं । 


नवगछिया से रणवीर कश्यप की रिपोर्ट ।

बिहटा में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव तीन पुलिसकर्मी जख्मी, छह हमलावर गिरफ्तार GS NEWS



पटना. चकमुंजे टोला पर शराब निर्माण की सूचना के खिलाफ रविवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने अपने परिजनों के साथ मिल कर हमला बोल दिया। अचानक ईंट व पत्थर से हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए। इनमें एक एएसआई, एक होमगार्ड जवान व चौकीदार शामिल हैं। हमले की सूचना पर उसी इलाके से पहुंची दूसरी पुलिस टीम के मदद से पुलिस ने सघन छापेमारी चलाकर हमला करने वालों में 6 लोगों को धर दबोचा गया। घायल एएसआई बाल्मीकि पासवान, होमगार्ड जवान रामाधार राय, चौकीदार पवन साह को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार कई इलाकों में देसी शराब को लेकर की गई कार्रवाई से धंधेबाज बौखला गए हैं।
सभी टीम को अब अलर्ट कर दिया गया है ताकि आगे से कोई भी कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हो सके। गिरफ्तार लोगों में अजय राय, उमेश राय, गुड्डू कुमार, संगीता देवी, राजकुमारी देवी एवं निधि कुमारी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया। मालूम हो कि रविवार को ही दिन के समय एक अन्य जगह पर पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में उसी गांव की महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया ओर हंगामा करने लगे। इस दौरान अपराधी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला। पुलिस खबर लिखे जाने तक उस अपराधी को भी नहीं पकड़ पायी थी।

अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री सख्त निर्देश - सभी संप मशीन की हो जांच, इस बार पटना में न हो जलजमाव GS NEWS

अधिकारियों को  केंद्रीय मंत्री सख्त निर्देश -  सभी संप मशीन की हो जांच, इस बार पटना में न हो जलजमाव


केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने अधिकारियों से कहा कि बरसात के पहले एेसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे राजधानीवासियों को इस साल जलजमाव का दंश न झेलना पड़े। सोमवार को उन्हाेंने नगर विकास सचिव आनंद किशोर, पटना नगर आयुक्त हिमांशु कुमार और बुडको के प्रबंधक निदेशक रमन कुमार के साथ फाेन पर पूरी योजना की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष बरसात के कारण पटना की स्थिति भयावह हो गई थी और कई इलाकों में हफ्तों तक लोग जलजमाव में फंसे रहे। उन्होंने तीनों पदाधिकारियों को वैसी स्थिति की पुनरावृत्ति फिर किसी कीमत पर नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने अधिक डूब वाले इलाकों में अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया 
लॉकडाउन के बाद खुद करेंगे निरीक्षण केंद्रय मंत्री ने कहा कि गत वर्ष नालों की सफाई का अभाव और पानी की निकासी करने वाले सम्प स्टेशनों के खराब स्थिति के कारण ये परिस्थिति बनी। एेसे में पहले से ही इसकी व्यापक तैयारी होनी चाहिए। समीक्षा के क्रम में वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि बड़े नालों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है और जल्दी ही इलाकों के छोटे नालों की सफाई का काम तेजी से शुरू होगा। मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होते ही पटना आकर वे स्वयं सभी कार्यों निरीक्षण करेंगे और उसकी समीक्षा करेंगे।
समय रहते संप स्टेशन काे करें दुरुस्त
केंद्रीय मंत्री ने नगर विकास सचिव और बुडको के प्रबंधक निदेशक को स्पष्ट कहा कि सभी संप स्टेशन की एक-एक कर जांच होनी चाहिए। उन्हें समय रहते दुरुस्त किया जाए। डूब से अधिक प्रभावित इलाकों राजेन्द्र नगर, कदमकुआं, कंकड़बाग, राजीव नगर, इंद्रपुरी, पटेल नगर, पोस्टल पार्क, पाटलिपुत्र कॉलोनी, मीठापुर आदि इलाकों में स्थिति के अनुसार अलग से अतिरिक्त बड़े पंपों की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित की जाए।

10 तक पूरी करें नाला उड़ाही, 11 से जांच और कार्रवाई

मानसून को ध्यान में रखते हुए नाला उड़ाही का कार्य तेज गति से कराया जा रहा है। नगर विकास विभाग ने पहले 3 मई तक बड़े नालों की उड़ाही पूरी करने और 4 से 10 मई तक उसकी जांच का निर्देश दिया था। लेकिन, अब नौ बड़े नालों की उड़ाही का कार्य 10 मई तक पूरा कराया जाएगा। इसकी जांच 11 मई से होगी। इसे एक सप्ताह में पूरा करा लिया जाएगा। जांच के लिए जिला प्रशासन के दंडाधिकारी व नगर निगम के अधिकारी की संयुक्त टीम का गठन किया जाना है। नगर विकास विभाग के स्तर से इस संबंध में डीएम व नगर आयुक्त को कार्य को पूरा कराने को कहा गया है। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि 11 मई से नाला उड़ाही कार्य की पूरी जांच कराई जाएगी। इसके लिए टीम का गठन किया जा रहा है। सरकार ने साफ कर दिया है कि नाला उड़ाही कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सोमवार, 4 मई 2020

बिहार के औरंगाबाद का CRPF जवान शहीद जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में आतंकी हमला GS NEWS



बिहार के शहीद सीआरपीएफ (CRPF) जवान का नाम संतोष कुमार मिश्रा है, जो मूल रूप से औरंगाबाद  जिले के गोह थाना क्षेत्र के देवहारा गांव के निवासी हैं
पटना/औरंगाबाद. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बिहार का एक लाल शहीद हो गया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से मिली जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 3 जवान शहीद हुए हैं, जिनमें से एक बिहार का भी जवान शामिल है
बिहार के शहीद जवान का नाम संतोष कुमार मिश्रा है, जो मूल रूप से औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के देवहारा गांव के निवासी हैं. सीआरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक दो अन्य शहीद के नाम चंद्रशेखर और अश्वनी कुमार यादव हैं. इस हमले में 7 अन्य जवानों के भी घायल होने की खबर है.

एक आतंकी भी ढेर

सीआरपीएफ के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अचानक हुई गोलीबारी का जवाब दिया और एक आतंकी को मार गिराया. सिर्फ दो दिन पहले शनिवार को हंदवाड़ा में ही हुए आतंकी मुठभेड़ के बाद यह दूसरा हमला हुआ है. इसमें शहीद हुए दो अधिकारियों सहित 5 जवानों के बाद आज यहां के क्रालगुंड इलाके के वंगम में सुरक्षा बलों के एक काफिले को घेर आतंकियों ने गोलीबारी की.

नाके पर किया गया हमला

आतंकियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर वंगम स्टॉप के पास गोलीबारी की, जहां पर संयुक्त सुरक्षा बलों ने नाका बनाया हुआ था. सूत्रों ने यह भी बताया कि इस हमले में कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे, जिसमें से तीन ने बाद में घावों के चलते दम तोड़ दिया.

नागरिकों को भी लगी है चोट

सीआरपीएफ के सूत्रों ने बताया है कि सेब के बाग में एक आतंकी का शव पाया गया है, जहां पर यह हमला हुआ था. उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारी उसकी पहचान के काम में लगे हैं. साथ ही 6 नागरिकों को भी इस हमले में चोट आई हैं. कुछ नागरिकों को हंदवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है!

नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी के ग्रामीणों ने सील नहीं करने को लेकर रंगरा सीओ को दिया आवेदन, संक्रमित युवक को पूर्णिया का बताया मूल निवासी GS NEWS


नवगछिया के  रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोरोना वायरस संक्रमित  मरीज मिलने के बाद संक्रमित युवक को मायागंज अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. प्रशासनिक स्तर पर जहांगीरपुर बैसी के आसपास 3 किलोमीटर के दायरे में सील किया जाना था. लेकिन सोमवार शाम तक इस क्षेत्र को  प्रशासनिक स्तर पर सिल नहीं किया गया था जहांगीरपुर गांव के आसपास सील नहीं करने की अपनी मांग को लेकर वहां के जनप्रतिनिधियों के अलावे सैकड़ों लोगों ने अपना हस्ताक्षर युक्त आवेदन रंग राशियों को सौंपा है ग्रामीणों का कहना है कि चूंकि  संक्रमित युवक जहांगीरपुर बैसी का मूल रूप से निवासी नहीं है. उसका यहां ननिहाल है.-वह मूल रूप से पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसगढा का निवासी है. लिहाजा जहांगीर पुर बैसी  के आसपास सील करने की कोई आवश्यकता नहीं है. प्रशासनिक स्तर पर इस पर अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. प्रशासनिक स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा इस पर सील करने को लेकर मंथन किया जा रहा है. 

नवगछिया:बिहपुर बभनगामा के मरीज के 12 जहाँगीपुर के मरीज के 9 लोगों सहित 26 लोगों का लिया गया सैंपल GS NEWS


नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में सोमवार को कुल 26 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच में लिए गए सैंपल में बिहपुर प प्रखंड के बभनगामा पंचायत में पाए गए संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 12 लोगों का सैंपल लिया गया है. बभनगामा की महिला मरीज के संपर्क में आए लोगों में महिला की पुत्र वधू, नाती, नथनी,  महिला का इलाज करने वाले एक ग्रामीण चिकित्सक , दवा विक्रेता सहित स्वास्थ्य सर्वे टीम के तीन सदस्य शामिल है. सभी लोगों का सेंपल लेकर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में ही आईशूलेट किया गया है. रंगरा प्रखंड के   जहाँगीरपुर वैसी के मरीज के संपर्क में आए नो लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. गोपालपुर के दो , इस्माईलपुर के एक, नवगछिया के एक एवं नारायणपुर के एक लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार को कुल 26 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिन लोगों का सैंपल जांच में लिया गया है. उन लोगों को  मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

नवगछिया:अनंत बने भाजपा पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष, अंग वस्त्र देकर किया स्वागत, मौके पर जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का भी किया गया वितरण GS NEWS


नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी नवगछिया नगर में आज पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष के लिए अनूप कुमार का मनोनयन कर अंग वस्त्र से उनका स्वागत किया.  वैश्विक महामारी में कई जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष कौशल कुमार जयसवाल, वहिप जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत, दयाराम चौधरी, रामसेवक भगत, नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, नगर उपाध्यक्ष गोपाल ताती, प्रेम जयसवाल, नगर मंत्री शंभू रजक, व्यवसायिक मंच के जिला अध्यक्ष दीपक भगत, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर  समेत  तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.