कुल पाठक

बुधवार, 6 मई 2020

नवगछिया:ढोलबज्जा में पोखर जीणोद्धार का पहला काम हुआ शुरू, मुखिया ने मजदूरों को बांटे साबुन मास्क और सैनिटाइजर GS NEWS

 ढोलबज्जा: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत ढोलबज्जा पंचायत के लूरी दास टोला में वहां के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल के द्वारा बुधवार को पोखर की साफ-सफाई कर जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया गया है. करीब एक एकड़ में फैले इस पोखर जीर्णोद्धार के कार्य में दो दर्जन से ज्यादा मनरेगा मजदूरों को काम में लगाया गया है. मजदूरों को रोजगार मिलने से सभी ने अपनी खुशी जाहिर की है. वहीं मुखिया ने काम कर रहे मजदूरों को साबुन, मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे. कार्य स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे मनरेगा पीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि- इस पोखर का जिर्णोद्धार कर चारों तरफ से पक्की सीढ़ी बनाकर वृक्षारोपण भी कराया जायेगा. इससे छठ व्रतियों को भी सुविधा होगी. वहीं कदवा के तीनों पंचायतों में अन्य पोखरों का जिर्णोद्धार करने की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक लोग अपने नीजी जमीन पर भी पोखर बनवा सकते हैं.

नवगछिया में 21 लोगों का जांच के लिए लिया गया सैंपल GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के द्वारा नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए कोरोना सेंटर में  बुधवार को  21 लोगों का सैंपल  जांच के लिए लिया गया  जांच में  लिए गए लोगों में  नारायणपुर प्रखंड के सात व्यक्ति, खरीक प्रखंड के  पांच व्यक्ति,  बिहपुर प्रखंड के तीन व्यक्ति, रंगरा प्रखंड के दो,  गोपालपुर प्रखंड के दो व्यक्ति,  इस्माइलपुर प्रखंड के एक व्यक्ति  एवं नवगछिया प्रखंड के व्यक्ति का सैंपल लिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि  जिन लोगों का सैंपल लिया गया है  उन सभी लोगों को मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में  रखा गया है. मालूम हो कि सोमवार को 26 लोगो एवं मंगलवार को दस लोगो का सेंपल पूर्व में भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि सोमवार को भेजे गए सेंपल की जांच रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है. सेंपल को जांच के लिए एम्स भेजा गया है.

गोपालपुर में कटाव निरोधी कार्य के तहत किया गया बल्ला व जियो बैग का कार्य हुआ धारासायी GS NEWS

 गोपालपुर - बाढ व कटाव से निजात दिलाने हेतु जल संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच लगभग पैंतीस करोड रुपये की लागत से दो ठेकेदारों द्वारा कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है. कटाव की भयावहता के कारण पहली बार इस क्षेत्र में विभाग द्वारा गंगा नदी में छह मीटर बल्ला गाडकर ब्रेकेटिंग कर जिओ बैग से कार्य करवाया जा रहा है. विभाग द्वारा इस वर्ष जिओ बैग व सिमेंट की बोरियों में बालू की जगह कार्यस्थल से खुदाई से प्राप्त मिट्टी को भरवा कर कार्य करवाया गया. जिस कारण जिओ बैग की मिट्टी गीली हो गई और बल्ला सहित छह -सात मीटर में धराशाई हो गई तथा लगभग तीस मीटर में दरार आ गई. इसकी सूचना मिलते ही अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद व कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार बुधवार की दोपहर को कार्यस्थल पर पहुँचे.अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए भाग को पुनः नये सिरे से बनाने का निर्देश ठीकेदार को दिया गया है. परन्तु बालू की जगह मिट्टी से भरी हुई जिओ बैग बाढ के दौरान कितना कारगर होगा. यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा. फिलहाल विभाग द्वारा बचाव हेतु एनसी में बालू भरी बोरियों से कार्य करवाया जा रहा है.बताते चलें कि गंगा नदी स्पर संख्या पाँच से लेकर नौ तक सुरक्षात्मक बाँध के बिलकुल करीब पहुँच गई है.जिस कारण सैदपुर सहित तटवर्त्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज हो गई हैं.

नवगछिया में राजद ने किया गोपालपुर कमेटी का विस्तार GS NEWS


गोपालपुर- राजद के गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद चौबे के नेतृत्व में गोपालपुर कमिटी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष के रूप में नीरज कुमार भगत, शंभू यादव, दिलीप यादव, प्रधान महासचिव राजीव कुमार, महासचिव अमर कुमार, करनजीत सिंह, सुबोध यादव, मो० मंसूर, सचिव मनोज झा, मनोज राम, संतोष मंडल, लक्ष्मण मंडल, सच्चिदानंद यादव, राजेश मंडल, कोषाध्यक्ष अमरीश रजक, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्यों में शंभू रजक, अजीत सिंह, नरेश यादव, सुनील मंडल, परमानंद पासवान, श्यामल किशोर यादव, गोपाल यादव, मिथिलेश यादव एवं मो बाबर को मनोनीत किया गया. पार्टी के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि पार्टी द्वारा मूल संगठन के साथ हीं पार्टी के प्रकोष्ठों को भी चुस्त दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है. इस लॉकडाउन की स्थिति का भरपूर उपयोग करते हुए हम सभी बूथ स्तर तक पार्टी नेटवर्किंग को व्यापक और मजबूत बनाने के अभियान में लगे हुए हैं. इसी क्रम में नयी कमिटी में सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. सभी  मनोनीत सदस्यों को जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला प्रवक्ता विश्वास झा, युवा नेता शैलेश यादव, संतोष मंडल, प्रिंस कुमार, प्रदेश नेत्री प्रतिमा सिन्हा आदि ने बधाई दी है.

नवगछिया में लोक डॉन का सख्ती से नहीं हो रहा पालन , चोरी छुपे खुल रही दुकानें , पुलिस को देखते ही लोग गिरा लेते हैं शटर GS NEWS


नवगछिया बाजार में लॉक डाउन का पालन नहीं के बराबर हो रहा है. जबकि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र से अबतक तीन कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं और वर्तमान में 50 से अधिक लोग संदिग्धों की श्रेणी में है. ऐसी स्थिति में भी नवगछिया में लॉक डाउन सिर्फ नाम का ही रह गया. स्टेशन रोड में अभी भी सब्जी मंडी सज रही है जबकि दो जगहों को सब्जी मंडी के लिये चिन्हित किया गया है. दूसरी तरफ नवगछिया के विभिन्न बैंकों में लोगों की अत्यधिक भीड़ लग रही जहां किसी प्रकार के फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. दिन भर स्टेट बैंक और इलाहाबाद बैंक के सामने की स्थिति विस्फोटक हो जाती है. बाजार में भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नवगछिया बाजार में दिन भर कई जगहों पर जाम की स्थिति बन रही है. इधर बाजार के हड़िया पट्टी की दोनों गलियों में पुलिस द्वारा लाख समझाने बुझाने के बाद भी कपड़े, जूते, श्रृंगार प्रसाधन, पूजा पाठ की सामग्री से संबंधित दुकानें खुलती रही. हालांकि दुकानदारों का एक बड़ा वर्ग संजीदगी से लॉक डाउन का पालन कर रहा है लेकिन कुछ दुकानदार ही उसका उलंघन कर रहे हैं. जसके कारण लॉक डाउन का संजीदगी से पालन करने वाले दुकानदारों का सब्र और हौसला जबाव दे रहा है. बड़ी संख्या में दुकानदारों ने प्रभात खबर को बताया कि अगर लॉक डाउन लागू नहीं करना है तो प्रशासन को सभी प्रकार की दुकानों खोल देने का आदेश देना चाहिये. नहीं तो दुकान खोलने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिये.कहते हैं एसडीपीओ नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती ने कहा कि हर हालत लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना होगा. लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

नारायणपुर प्रखंड के कछुआ मौजमाबाद बहियार में डकैती की योजना बनाते समय चार बदमाश को 1 करबाईन, 30 कारतूस के साथ गिरफ्तार GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड में बुधवार की रात्रि भवानीपुर ओपीक्षेत्र के कछुआ मौजमाबाद बहियार से गुप्त सूचना पर भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार,  बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत मंडल, झंडापुर,पसराहा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नारायणपुर के तूफानी यादव, दिलीप यादव,अभिमन्यु यादव, खगड़िया जिला के पसराहा थानाक्षेत्र अंतर्गत बसुआ के पप्पू यादव को डकैती की योजना बनाते समय एक कारबाईन,तीस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पप्पू यादव पर पसराहा थाना में हत्या का कई मामला दर्ज है। छापेमारी दल में भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत मंडल, झंडापुरओपीध्यक्ष शिवप्रसाद रमानी, पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, भवानीपुर ओपी से एसआई गणेश सिंह,एएसआई सुभाष यादव थे।

बिहार के गया एयरपोर्ट पहुँचा शहीद संतोष का शव सीआरपीएफ और गया जिला प्रशासन ने दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर GS NEWS


गया में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सिपाही के पद पर तैनात सीआरपीएफ के जवान संतोष मिश्रा का पार्थिव शरीर विशेष विमान से गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचा, इस हवाई अड्डे पर सीआरपीएफ के जवानों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है इसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से औरंगाबाद जिले के देवहरा स्थित उनके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया है को डीएम और एसएसपी ने भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि हंदवाड़ा में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर गया हवाई अड्डे लाया गया और जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है शहीद के शव को विशेष वाहन से उनके पैतृक गांव भेजा जा रहा है कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए थे संतोष मिश्रा', कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों की ओर किये गए हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे जिसमें बिहार के औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के देवहरा गांव के रहने वाले संतोष मिश्रा भी शहीद हो गए थे बुधवार को शहीद का शव गया एयरपोर्ट पर पहुंचा है 159 वीं बटालियन सीआरपीएफ और जिला प्रशासन ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है
जिलाधिकारी ने बताया कि वे और एसएसपी ने बिहार सरकार की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया है और इस मौके पर सीआरपीएफ आईजी राजकुमार, डीआइजी संजय कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट निशित कुमार, कोबरा बटालियन कमांडर दिलीप श्रीवास्तव, एसएसबी कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, मोतीलाल के अलावा गया के जिलाअधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे हैं!

मंगलवार, 5 मई 2020

मुख्यमंत्री का आदेश :- किसानों को मिलेगा फसल की क्षति का मुआवजा 15 मई तक GS NEWS



कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री का आदेश

पटना. फसल क्षति का मुआवजा 15 मई तक किसानों को मिल जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि विभाग और खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा करते हुए किसानों को हर हाल में तिथि तक मुआवजा का भुगतान कर देने का आदेश दिया। अप्रैल और मई माह में कोई फसल क्षति के मुआवजे का भुगतान भी इसी माह के अंत तक कर दिया जाएगा। सरकार ने फसल क्षति मुआवजे के लिए 578 करोड़ रुपए जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण में बदलाव के कारण भी फसलों की भी क्षति हुई है और अभी भी हो रही है।
अप्रैल और मई में असमय बारिश और ओलावृष्टि के वजह से भी किसानों को फसल क्षति होने की सूचना मिल रही है। कृषि विभाग सभी जिलों में इसका जल्द से जल्द सर्वे कराकर के किसानों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई करे। फसल क्षति सर्वे की अवधि विस्तारित की गई है। सभी जरूरतमंदों का आवेदन प्राप्त कर इसका लाभ दिलाएं। किसानों को मदद के लिए हमलोगों ने कई कदम उठाए हैं।
सभी जिलों में मौसम के अनुकूल खेती

गेहूं के साथ मक्का और पान की खेती के भी नुकसान का आकलन कर मुआवजा दें
राशन कार्ड जारी करने के बाद खाद्यान्न की आवश्यकता का करें आकलन। परिवारों में बंटवारा होने से राशन कार्डधारियों की संख्या बढ़ती है, इसमें किसी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए
जिन लोगों के नाम एक से ज्यादा राशन कार्ड में हैं, उनका एक स्थान से नाम हटाया जाए
शहरी क्षेत्रों में राशन कार्ड से वंचित परिवारों का सही सर्वे होना चाहिए ।

बिहार में रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई थी सर्वदलीय बैठक GS NEWS



कोरोना आपदा से पैदा हुई चौतरफा समस्याओं पर रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई थी बैठक

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से कहा- कोरोना से पैदा हुए हालात को सुधरने दीजिए। हम जनता के बीच जाएंगे। अगर आप चाहें, तो मेरे साथ चल सकते हैं। मौका, मंगलवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक का था। इसका मकसद कोरोना आपदा से पैदा हुई चौतरफा समस्याओं के निदान की रणनीति तय करना और इसको अंजाम देने के लिए पुरजोर राजनीतिक एकजुटता बनाना था। मुख्यमंत्री ने सभी दलों से मदद मांगी। कहा-’डीएम अपने इलाके के विधायकों से सुझाव लेंगे, काम करेंगे। इस बैठक में आई नेताओं की सलाह और उनके फीडबैक पर कार्रवाई होगी।’
बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई। तेजस्वी, स्क्रीन पर मुख्यमंत्री के सामने थे। उनका कहना था कि काम की जमीन हकीकत पर तल्ख नजर रहे। बड़ी संख्या में शिकायतें आ रही हैं। हेल्पलाइन नंबर, रजिस्ट्रेशन पोर्टल से लेकर राशन के वितरण में गड़बड़ी तक की शिकायतें। कोरोना की जांच की संख्या बढ़े। यह रोज दिन कम से कम 5 हजार हो  । 
मुख्यमंत्री का सबसे आग्रह

जनप्रतिनिधि, लोगों को लॉकडाउन का पूरा पालन करने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए प्रेरित करें। सोशल मीडिया के कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। कोरोना से निपटने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। हमने संयम के साथ लॉकडाउन का पालन किया है, इससे देश के अन्य हिस्सों की तुलना में बिहार में संक्रमण का असर कम है। लेकिन, खतरा बना हुआ है। संयम बरतें।

नारायणपुर के भवानीपुर गांव में पुलिस ने की छापेमारी GS NEWS

 नारायणपुर -  प्रखंड के थाना क्षेत्र के भवानीपुर गॉव में मंगलवार को प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बेचने को लेकर बिहपुर पुलिस एवं भवानीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ताबड़तोड़ छापेमारी किया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि एक व्यक्ति अपनी दुकान से प्रतिबंधित नशीला सामान बेचता है. इसलिए सूचना की निशानदेही पर कार्रवाई की गई. सुत्रों के अनुसार पुलिस को प्रतिबंधित सामानों की मात्रा बहुत कम मिला. इसलिए हिरासत में लिए गए गंगा सिंह को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीआर बांड पर छोड़ा गया.

नवगछिया में संदेहास्पद स्थिति में ट्रक के खलासी की मौत, 2 दिनों से था गायब सड़क के किनारे खाई से बरामद हुआ शव GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के  नवगछिया एसपी आवास के आगे  भारत पेट्रोल पंप के समीप  सड़क के किनारे खाई में  मंगलवार को एक युवक का शव नवगछिया पुलिस ने बरामद किया है. मृतक युवक के शव की पहचान आंध्रप्रदेश के जिला प्रकाशम के मारगापुरम निवासी सरदार सिंह पिता सत्यनारायण सिंह 45 वर्ष  के रूप में की गई है. मृतक युवक ट्रक का खलासी था जो पिछले दो दिनों से गायब था. मृतक की पहचान उसके ट्रक के चालक आंध्रप्रदेश के गंटूर जिले के लालापेट थाना क्षेत्र के निवासी शेख शादिक ने किया है. मृतक का शव को पुलिस ने जब बरामद किया तो उसका शरीर पूरी तरह से फूल गया था और शव से दुर्गंध निकालनी भी शुरू हो गई थी. मंगलवार को शव से दुर्गध शुरू होने के बाद ही आस पास के लोगों ने जब जाकर देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतक के शव पर कही जख्म के निशाना नहीं थे सिर्फ मृतक के नाक से खून निकला हुआ था. मृतक की पहचान ट्रक चालक ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुच कर किया है. ट्रक चालक शेख शादिक ने बताया कि वह ट्रक पर प्लास्टिक का बोरा लोड कर आंध्र प्रदेश से  नवगछिया के लिए चला था. वह 3 मई को  नवगछिया पहुंच गया था. 3 मई की रात को  वह अपने खलासी सरदार सिंह के साथ  खाना खाकर  सो गया था. उन्होंने बताया कि रात में वह  चावल और टमाटर की सब्जी खाया था. खाना खाने के बाद वह  गाड़ी के केबिन में सो गया  जबकि सरदार सिंह गाड़ी के छत पर सो गया. उन्होंने बताया कि जब वह सुबह उठा तो उस समय  वह गाड़ी छत पर नहीं था. गाड़ी के छत पर जब उसे नहीं देखा तो लगा कि वह कहीं  शौच के लिए गया होगा. कई घंटे बाद भी जब वह वापस नहीं आया तो हम उसकी खोजबीन करने लगे. उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से  लगातार हम उसकी खोजबीन कर रहे थे लेकिन वह नहीं मिल रहा था. नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि मृतक के शव की पहचान हो गई है. मृतक युवक ट्रक का खलासी था. ट्रक के चालक ने उसके शव की पहचान की है. शव के पहचान के बाद इसमामले में  नवगछिया थाना में  पुलिस यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

नवगछिया:मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलजमाव, नवगछिया में जनजीवन अस्त व्यस्त GS NEWS


नवगछिया : मंगलवार को लोक हुए मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश से जहां जगह जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण इलाकों में जिन लोगों के पक्के मकान नहीं है उन लोगों को सबसे अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ा. 22 मार्च से जारी लोकडॉन के कारण जहां लोगों ने अपने कच्चे मकान की मरम्मती नहीं कराए पाए हैं और बेमौसम बारिश की वजह से उनके घरों में पानी टपक रहा है. ऐसी स्थिति में पूरे परिवार के साथ घर मे रह रहे लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. घर मे पानी टपकने से उन लोगो के घर मे रखे समान भी भींग गए हैं. वहीं बांध व सड़को के किनारे रह रहे विस्थापित को मूसलाधार बारिश के कारण काफी परेशानी हों रही है. पिछले दिनों तेज अंधी के साथ हुए मूसलाधार बारिश में उन लोगों की झोपड़ी की पन्नी उड़ जाने से उन लोगों का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद एक दो दिन के अंतराल पर हो रही बारिश से इन लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है.

नवगछिया के तीन टंगा दियारा में नहाने के दौरान नदी में डूबे बालक का मिला शव GS NEWS

रंगरा थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला के समीप सिमरिया धार में डूबे ज्ञानी दास टोला निवासी बंगटी मंडल के 14 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार का शव मंगलवार की सुबह की  ग्रामीणों के  प्रयास से बरामद कर लिया गया है. बताते चलें कि रविवार को किशोर पीयूष कुमार अपने चाचा का टेंपो धोने के लिए सिमरिया धार गए थे. नहाने के दौरान ही करंट की चपेट में आकर गहरे पानी में चले गए थे. पानी से शव निकाले जाने  के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.