कुल पाठक

शनिवार, 9 मई 2020

नागरपारा कोसी बाँध पर टैक्टर पलटा, एक मजदूर की मौत, एक जख्मी, एक चोटिल GS NEWS

राजेश भारती की  रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के  बिहपुर थानाक्षेत्र के कोसी बांध तीन गछिया के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा जिसमें बिहपुर प्रखंड के नन्हकार निवासी बमबम  शर्मा का मौत हुआ। घटना के बारे में जानकारी देते हुए बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत मंडल ने बताया कि जख्मी नन्हकार का मकुल दास है। सुरो दास केवल चोटिल है। जख्मी भकुल का इलाज कराया जा रहा है। ट्रैक्टर लेकर कोसी पार भुट्टा लोड करने के लिए जाते समय  घटना हुआ। मृतक बमबम शर्मा अपने पीछे एक पुत्र,एक पुत्री पत्नी को छोड़ गया। सीओ रामजपि पासवान ने कहा कि सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजन को मुआवजा मिलेगा।

नवगछिया : रेल मंत्री को आवेदन देकर मक्के की रैक लगवाने की किया मांग GS NEWS


 ढोलबज्जा: राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मक्के धुलाई के लिए रैक लगवाने की मांग करते हुए लघु जल-संसाधन सह विधि विभाग मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने शुक्रवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल को ईमेल के माध्यम से आवेदन दिया है. आवेदन में श्री यादव ने कहा है कि- बिहार के विभिन्न जिले मधेपुरा, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं सुपौल समेत अन्य जिलों में बड़े पैमाने पर मक्के की खेती हुई है. मक्के की इस तैयार फसल की धुलाई के लिए मधेपुरा, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया कटिहार, कुर्सेला, नवगछिया व अररिया के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे रैक लगवाया जाए. ताकि वहां के किसानों को उनके फसलों का सही लाभ मिल सके.

ढोलबज्जा में माले ने मनाया काला व धिक्कार दिवस मना किया विरोध प्रदर्शन. काला झंडा फहरा सर पर बांधी पट्टी GS NEWS


ढोलबज्जा: औरंगाबाद में ट्रेन द्वारा रौंदे गए मजदूरों व विशाखापट्टनम गैस रिसाव से हुई मौत को हादसा नहीं हत्या बताते हुए माले के राज्य कमेटी सदस्य पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने गंगानगर कदवा में राष्ट्रव्यापी काला व धिक्कार दिवस मनाया. जहां सभी ने काला झंडा फहराते हुए अपने अपने सर पर काली पट्टी बांध सरकार का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पंकज कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित कर कहा कि- सरकार कोरोना के बहाने गरीब मजदूरों को मौत के मुहाने झोंक रही है. मजदूरों को सुरक्षित व नि:शुल्क घर वापस लाने के बदले उनसे पैसा लिया जा रहा है. लोग अभी भी सुविधा के अभाव में पैदल हीं घर आ रहे हैं. सभी मजदूरों को राशन के साथ दस-दस रुपए दिया जाए. उधर औरंगाबाद ट्रेन हादसा व मसौढ़ी गैस रिसाव से हुई मौत में पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. मौके पर  प्रमोद मंडल, रवि मिश्रा, ईश्वर मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, राधे रजक, निरंजन भारती व मुन्ना जायसवाल के साथ अन्य माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.

नवगछिया के ख़रीक अठनिया कंटेन्मेंट एरिया में डोर टू डोर सर्वे शुरू GS NEWS

नवगछिया के खरीक के अठनियां कंटेन्मेंट एरिया में कोरोना का संक्रमण नियंत्रित करने के लिए नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार के निर्देशानुसार स्वास्थ विभाग की टीम ने  सर्वे का काम शुरू कर दिया है.

सात कोरोना संदिग्ध का सैंपलिंग  अनुमंडलीय अस्पताल भेजा

खरीक के अठनियां में कोरोना पॉजिटिव सोलहवर्षीय किशोर के संपर्क में आने वाले लोगों की खोज की जा रही है.इस बात खरीक पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डा. नीरज कुमार ने बताया कि शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले सात कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपलिंग अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है.कंटेन्मेंट एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के डोर टू डोर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं.

कोरोना और प्रकृति के कहर ने किसानों को कर दिया एक दशक पीछे- आंधी पानी से मक्के, आम, लीची व केले की फसल हुई बर्बाद तो दूसरी तरफ हरि सब्जियों का नहीं मिल रहा है बाजार GS NEWS

नवगछिया :  कोरोना और प्रकृति के कहर ने नवगछिया के किसानों को दस वर्ष पीछे कर दिया है. फसल कोई भी हो किसानों के लिये आज के समय मे फायदेमंद नहीं रहा. दोहरी मार झेल रहे किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. हरी सब्जियों से लेकर मक्का, केला, गेंहू के किसानों की हालत भी दयनीय है. आंधी वर्षा के कारण  आम लीची एवं केले की फसल भी बर्बाद हो चुकी है. आंधी बारिश में आम लीची की फसल झाड़ गए हैं तो केले के पेड़ भी खेतों में गिर गए हैं. फसल बर्बाद होने से किसान अपनी किश्मत पर रोना रो रहे हैं. लोकडॉन काल मे सब्जी की खेती करने वाले किसानों का भी हाल खस्ताहाल है. सब्जी की खेती करने वाले किसानों को बाजार नहीं नहीं मिलने से सब्जियों का रेट भी नहीं मिल रहा है. किसानों की उपज होने वाली सब्जी बाहर की मंडी नहीं जाने से किसानों को ओनेपोने भाव मे सब्जी बेचनी पड़ रही हैं. इस कारण किसानों को भाड़ी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

- केले आम व लीची का बड़ा हब है नवगछिया

केले आम व लीची का एक बड़ा सेंटर नवगछिया है. नवगछिया में हजरों एकड़ में किसान इन फसलों को उपज करते हैं. लेकिन आंधी वर्षा में फसल बर्बाद हो जाने के कारण किसान आंशू बहाने को विवश हैं. किसान बंटी चौधरी, राजमंगल चौधरी, बिजेंद्र शर्मा आदि कहते है कि इस वर्ष आम लीची व केले की फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई. पूर्व में आई आंधी में मक्के की फसल तो पहले ही बर्बाद हो चुकी थी. आम लीची की फसल के बर्बाद होने से हम लोग पूरी तरह से लूट गए हैं. लौकडॉन की यही स्थिति रही तो जो कुछ फसल बागान में बचा है वह भी बाजार नहीं मिलने से बर्बाद हो जाएगा. किसानों ने कहा कि आम लीची की फसल को तैयार करने में लाखों रुपये उसकी धुलाई में खर्च हो चुके है. अब एस लग रहा है कि धुलाई में लगे पैसे आना भी मुश्किल है.


- नहीं आ रहे है व्यापारी, जो थे वे भी चले गए

किसानों का कहना है कि अब तक लीची के बागान में लीची खरीद करने के लिए व्यापारियों की लाइन लगानी शुरू हो जाती थी. लेकिन इस बार अब तक कोई व्यापारी गतिविधि नहीं कर रहे हैं. लोकडॉन एवं तेज आंधी वर्षा के कारण जो कोई व्यापारी संपर्क में भी थे वे  स्थिति को देखते हुए संपर्क नहीं कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि हर वर्ष नवगछिया में लीची आम का पांच करोड़ से अधिक का कारोबार होता था, लेकिन इस बार किसान की फसल भी बर्बाद हो गई और बाजार का भी खस्ता हाल है.

- बाजार की मार झेल रहे है सब्जी किसान

सब्जियों की खेती भी नवगछिया में बड़े पैमाने पर होती है. गंगा एवं कोसी दियरा ईलाके में परबल, करेला, फुट, ककड़ी, तरबूज, भिंडी, बैगन, कद्दू पपीता आदि का अत्यधिक पैदावार होता है. लेकिन इस बार लोकडॉन मे बाजार नहीं मिलने से किसानों की किस्मत पर पानी फिर गया है. बाजार नहीं मिलने से किसानों को न तो भाव मिल रहा है न ही इसकी सप्लाई हो पा रही है. किसानों की सब्जी हर दी बर्बाद हो रही है.

नवगछिया में भाजपा द्वारा निःशक्त लोगों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण GS NEWS

नवगछिया : भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह जिलापरिषद सदस्य कुमकुम देवी की नेतृत्व में शुक्रवार को खरीक प्रखंड के गोटखरिक पंचायत के गनेशपुर में निःशख़्त लोगों के बीच राहत का वितरण किया गया. ज़िला अध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व मुखिया देवेन्द्र यादव, आलोक चौरसिया, गगन चौधरी आदि अन्य मौजूद थे.

नवगछिया : खरीक के सात एवं रंगरा के तीन का लिया गया सेंपल GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में शनिवार को कुल दस लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच में लिए गए सेंपल में खरीक प्रखंड के आठ लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. जबकि रंगरा प्रखंड के तीन लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच में जिन व्यक्तयों का सेंपल लिया गया है उन सभी व्यक्तियों को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के वार्ड में रखा गया है. शुक्रवार को जिन लोगों का सेंपल लिया गया है उनकी रिपोर्ट अबतक नहीं आई है.

नवगछिया में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा दिन रात कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे मीडियाकर्मियों को किया गया सम्मानित GS NEWS

नवगछिया में  क्लीन नवगछिया - ग्रीन नवगछिया के सदस्यों ने  संयोजक श्रीधर शर्मा  के नेतृत्व में नवगछिया के मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र देखकर  सम्मानित किया गया  और कहां कि आज  इस महामारी में भी यह मीडिया कर्मी  अपनी जान जोखिम में डालकर भी हम लोगों को देश विदेश की सारी जानकारी  घर बैठे दे रहे हैं  ऐसे में  हम लोगों का दायित्व बनता है कि हम लोगों  भी ऐसे मीडिया कर्मी को का सम्मान करें इसी क्रम में आज मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया इस  पर मौके पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों में अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, श्रीधर शर्मा, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया राकेश चिरानिया  सुमित भगत लोकेश अग्रवाल रवि साह संदीप चिरानिया विक्रम शर्मा आदि अन्य भी थे.

नारायणपुर में लॉकडाउन अवधि का प्राइवेट विद्यालय नहीं लेगें छात्रों से शुल्क GS NEWS

नारायणपुर - महामारी कोरोना संक्रमण के कारण पुरे भारत देश में लॉकडाउन लागू किया गया है.लॉकडाउन में भागलपुर जिलापदाधिकारी द्वारा पत्र जारी करते हुए कहा है कि संस्थान के संचालक छात्र या अभिभावक पर लॉकडाउन में बंदी रहे विधालय से छात्र या उनके अभिभावक पर दवाब नहीं बनायेगें. नारायणपुर में इस लॉकडाउन अवधि का निजी विद्यालय द्वारा छात्रों से शुल्क नहीं लिया जाएगा ऐसा बिहार सरकार ने निर्देश दिया है.महर्षि मेंही आवासीय विद्यालय पहाड़पुर के प्राचार्य अंकज शर्मा ने कहा कि मैं लॉकडाउन अवधि का शुल्क किसी भी छात्र से नहीं लूंगा.जबकि सनसाइन पब्लिक स्कूल नारायणपुर के प्राचार्य मनोज कुमार यादव एवं इआईओ पब्लिक स्कूल रायपुर के शंकर गुप्ता, सेंट कैरेन्स के संचालक एलएम अंबास्कर,अंजलि इंटरनेशनल स्कूल नारायणपुर के प्राचार्य विवेक कुमार ने कहा कि प्राइवेट विद्यालय संघ के निर्देश की प्रतीक्षा है.अंजली इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य विवेक कुमार ने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि कर्मचारी का वेतन नहीं रोकना है दूसरी तरफ की छात्रों से लॉकडाउन अवधि का शुल्क नहीं लेना है.इधर जिलाधिकारी कार्यालय से निजी,सरकारी विद्यालय के लिए पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन की अवधि का शुल्क लेने के लिए छात्र या अभिभावक पर दबाव नहीं देना है.शिक्षा विभाग के वरीय  बीआरपी मिथिलेश कुमार यादव ने कहा कि किसी भी सूरत में लॉकडाउन की अवधि का शूल्क निजी विद्यालय छात्रों से शुल्क नहीं ले सकता है.लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी व विधालय के प्राधानाचार्य के साथ शूल्क को लेकर बैठक किया जाएगा.क्योंकि सभी लोगों का आर्थिक नुकसान हो रहा है एक दुसरे को समाजिक वैमस्यता बना कर सहयोग करने की जरुरत है.

नवगछिया बाजार में उमड़ रही भीड़ - लॉक डाउन सिर्फ छोटे दुकानदार के लिए GS NEWS

 नवगछिया में लॉक डाउन सिर्फ नाम का रह गया है. नवगछिया बाजार की मौजूदा स्थिति को देख कर कोई भी यह उम्मीद नहीं लगा सकता है कि पिछले दिनों इसी नवगछिया में पहला कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद 28 दिनों तक सील कर दिया गया था. नवगछिया में इनदिनों हर तरह की दुकानें खुल रही हैं. कपड़ों से लेकर जूते चप्पल और पूजा पाठ से लेकर श्रृंगार सामग्री की दुकानें भी दिन में खुली रहती है. शनिवार को भी नवगछिया बाजार में लोगों की अत्यधिक आवाजाही होने से दिन भर रह रह कर जाम की स्थिति बनती रही.छोटे दुकानदार कर रहे हैं लॉक डाउन का पालन नवगछिया बाजार में छोटे दुकानदार लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं. सड़क किनारे पान, चाय की दुकानें, ठेले पर चलने वाली नाश्ते की दुकानें और सड़क किनारे चटाई पर सामान बेचने वाले दुकानदार अपना दुकान बंद ही रख रहे हैं तो दूसरी तरफ ऐसे दुकानदारों के साथ पुलिस भी सख्त व्यवहार करती है जबकि बड़े दुकानदारों की पुलिस टोह भी नहीं ले रही है. छोटे दुकानदारों को भी दुकान खोलने का मिले आदेश आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जब बड़े दुकानदार दुकान खोलते ही हैं तो और लॉक डाउन का किसी तरह से पालन नहीं होता है. ऐसी स्थिति में रोजाना 200 से ₹300 कमाने वाले छोटे दुकानदारों को भी दुकान खोलने का आदेश प्रशासन को देना चाहिए ताकि ऐसे लोगों की भी रोजी रोटी चल सके. भाकपा माले के नेता गौरीशंकर ने कहा कि प्रशासन की यह दो रंगी की नीति नहीं चलने वाली है. कानून और नियम सबके लिए बराबर होना चाहिए. जब बड़े लोग कमाते हैं तो छोटे लोगों को भी कमाने का पूर्ण अधिकार है.

DM ने दी जानकारी :- जमुई में लौट रहे मजदूरों के सैंपल भेजें जा रहे है जांच के लिए GS NEWS



डीएम ने कहा कि जिले में पहुंच रहे प्रवासियों का रैंडम सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब बिना लक्षण वाले व्यक्तियों का भी सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा जायेगा.

जमुई: केंद्र और राज्य सरकार की पहल पर प्रवासियों का हर रोज बिहार आना जारी है. अब तक देश के विभिन्न राज्यों से जमुई जिले के कुल 15 प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर रखा गया है. गुरुवार को सूरत से लौटने वाले 21 प्रवासियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. वहीं शुक्रवार को झाझा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले 22 प्रवासियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
जमुई जिले में कोरोना संक्रमण की जांच अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है. प्रवासियों की सैंपल रिपोर्ट जमुई के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आगे की रणनीति तय करेगा. 
कोविड-19 को लेकर

 जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले को कोविड-19 से बचाने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. जमुई डीएमजिले में 58 क्वॉरेंटाइन सेंटर

डीएम ने कहा कि जिले में पहुंच रहे प्रवासियों का रैंडम सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब बिना लक्षण वाले व्यक्तियों का भी सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा जायेगा. अभी तक जिले में क्वारंटाइन सेंटर्स की संख्या 52 थी, जिसे बढ़ाकर 58 कर दिया गया है. इन सभी सेंटर्स पर 4900 लोगों को रखने की क्षमता है.

प्रवासी मजदूरों के रेल भाड़ा को लेकर दिल्ली और बिहार सरकार आमने सामने GS NEWS


प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बीच दिल्ली और बिहार सरकार के मंत्री के बीच भाड़े को लेकर विवाद शुरू हो गया है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर ये दावा किया कि दिल्ली सरकार बिहार आने वाले मजदूरों से रेल भाड़ा नहीं ले रही है। यही नहीं उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार ने बिहार समेत संबंधित राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी लेकिन किसी भी सरकार ने भाड़ा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी और न ही दिल्ली सरकार के उस चिट्ठी का कोई जवाब दिया।

शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री और दिल्ली प्रभारी संजय झा ने मीडिया में यह बयान दिया कि दिल्ली सरकार बिहार से आने वाले प्रवासी मजदूरों का रेल भाड़ा बिहार सरकार से मांग रही है। संजय झा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बिहार के आपदा विभाग को पत्र लिखकर ट्रेन का भाड़ा मांगा है। उन्होने कहा कि बिहार सरकार दिल्ली सरकार को कोई भी पैसा रिम्बर्स नहीं करेगी क्योकि बिहार में प्रवासी मजदूर को लेकर पहले ही नीतीश कुमार की सरकार ने तय कर रखा है कि जो मजदूर दो हफ्ते का कोरेंटाइन पूरा कर लेंगे उन्हे बिहार सरकार भाड़ा और अतिरिक्त पैसा देगी।

संजय झा के बयान पर दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने पलटवार करते हुए कहा कि ये सच है कि दिल्ली सरकार ने बिहार सरकार को पत्र लिखा था जिसका बिहार सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। गोपाल राय ने कहा कि ये भी सच है कि दिल्ली सरकार ने अपने पैसे से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए 1200 प्रवासी मजदूरों के ट्रेन का भाड़ा दिया है।
दिल्ली चुनाव के बाद एक बार फिर प्रवासी मजदूरों के भाड़े को लेकर दिल्ली सरकार और बिहार सरकार के बीच ठन गई है। दोनों सरकार के मंत्री भाड़े को लेकर एक दूसरे की सरकार पर सवाल उठा रहे है।

कोरोना संकट के बीच पॉलिटेक्निक, आइटीआइ समेत कई प्रवेश परीक्षाओं की आवेदन तिथि बढ़ी GS NEWS



बिहार में फैले कोरोना वायरस के कारण बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल तथा पारा मेडिकल डेंटल कोर्सों के साथ अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दी है.
बता दें कि कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी के चलते सभी प्रवेश परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तिथि 24 मई तक बढ़ा दी है. चालान के साथ पेमेंट 25 मई तक, ऑनलाइन पेमेंट 26 मई तक और आवेदन में सुधार 27 से 30 मई तक होगी. परीक्षा तिथि बाद में जारी की जायेगी. परीक्षा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए भी आवेदन की तिथि 24 मई तक बढ़ा दी गयी है.

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मई तक थी. ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. एडमिशन कार्ड और प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जायेगी. पॉलिटेक्निक अभियंत्रण एवं पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक अभियंत्रण की परीक्षा पहले ही स्थगित की जा चुकी है. बीसीइसीइबी ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए सभी आवेदन फॉर्म की तिथि बढ़ायी गयी है.