कुल पाठक

रविवार, 10 मई 2020

बिहार राज्य के 2 प्राइवेट लैब्स में भी होगी कोरोना की जांच, ICMR की मंजूरी GS NEWS



जल्द राज्य के दो प्राइवेट लैब भी कोरोना की जांच की जाएगी. आइसीएमआर ने बिहार के पाथ काइंड डायेग्नाेस्टिक और डॉ. लाल पैथ लैब के प्रस्ताव मंजूर किए हैं.

पटना: बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बिहार के 7 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के साथ ही अब 2 प्राइवेट लैब में भी कोरोन की जांच होगी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल साइंस ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर 2 प्राइवेट लैब को जांच की अनुमति दे दी है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी.
इतनी होगी फीस 

संजय कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना सैंपल जांच में तेजी लाने के लिए 2 प्राइवेट लैब में जांच प्रारंभ का प्रस्ताव आइसीएमआर को दिया गया था. इनमें एक पाथ काइंड डायेग्नाेस्टिक और दूसरा डॉ. लाल पैथ लैब है. प्रधान सचिव ने कहा कि आइसीएमआर ने दो चरण में होने वाली कोरोना जांच के लिए प्राइवेट संस्थानों के लिए अधिकतम फीस 4500 रुपये निर्धारित की थी. लेकिन, सिंगल जांच के लिए प्राइवेट संस्थान कितनी फीस लेंगे इसका निर्धारण नहीं हुआ था. विचार करने के बाद राज्य सरकार ने प्राइवेट लैब में सिंगल जांच के लिए अधिकतम फीस 2500 रुपये तय की है. अबतक इन जगहों पर हो रही है जांच 

बता दें कि अब तक राज्य में 6 मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एसकेएमसीएच, जेएलएनएमसीएच डीएमसीएच, एम्स पटना और राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में ही कोरोना की जांच हो रही थी. इन संस्थानों के साथ ही अब दो प्राइवेट लैब में भी कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी, जो व्यक्ति प्राइवेट संस्थान में जांच कराना चाहते हैं वे पाथ काइंड डायेग्नाेस्टिक और डॉ. लाल पैथ लैब में अपनी जांच करा सकेंगे.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र ,अनुदान की राशि जारी करने की मांग GS NEWS



उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पत्र में लिखा है कि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर 2020-21 में राज्य की पंचायती राज संस्थाओं को 5 हजार 018 करोड़ और शहरी निकायों को 2 हजार 416 करोड़ रु. का अनुदान मिलना है.

पटना: कोरोना वायरस के संकट के दौरान राजस्व संग्रह में हुई भारी कमी के मद्देनजर
 उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है. पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर मिलने वाले 7हजार 434 करोड़ के अनुदान के साथ विश्वविद्यालय शिक्षकों के वेतन पर होने वाले व्यय और समग्र शिक्षा अभियान का केन्द्रांश पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में ही जारी करने की मांग की है.

राज्य की पंचायती राज संस्थाओं को मिलने वाली राशी जारी करें सरकार
सुशील मोदी ने पत्र में लिखा है कि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर 2020-21 में राज्य की पंचायती राज संस्थाओं को 5 हजार 018 करोड़ और शहरी निकायों को 2 हजार 416 करोड़ रु. का अनुदान मिलना है. पत्र में लिखा गया है कि उस राशि को पहली तिमाही में जारी करने से नल-जल व नली-गली योजना के काम में सुविधा होगी, नहीं तो माॅनसून शुरू होने के बाद काम कराना संभव नहीं हो पाएगा.समग्र शिक्षा अभियान की राशि में कटौती नहीं करने का आग्रह

इसके साथ ही उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान में केन्द्र का अंश भी जारी करने की मांग करते हुए कहा है कि इस राशि का बड़ा हिस्सा प्रतिमाह 833 करोड़ यानी पहली तिमाही में 2499 करोड़ रु. नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर खर्च होगा. इस साल इस राशि में किसी प्रकार की कटौती नहीं करने का आग्रह करते हुए सुमो ने कहा है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में केन्द्रांश के 6 हजार 426 करोड़ के बजाए सिर्फ 326.93 करोड़ ही प्राप्त हुआ था.विवि शिक्षकों के वेतन मद का केन्द्रांश जारी करे सरकार

सुशील मोदी ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालय केन शिक्षकों के वेतन पर पहली तिमाही में 999 करोड़ व्यय होगा. सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा पर विवि शिक्षकों के पुनरीक्षित वेतन मद में 767 करोड़ रु. विश्वविद्यालयों को दिया जा चुका है. यूजीसी की शर्तों के अनुसार इसका 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार को वहन करना है. इसलिए विवि शिक्षकों के वेतन मद का केन्द्रांश केन्द्र सरकार तत्काल जारी करें.

सीतामढ़ी में प्रधानाध्यापक सहित दो को गोली मारकर किया जख्मी GS NEWS


सीतामढ़ी में लॉक डाउन के बीच चकमहिला के वार्ड नंबर चार में एक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत दो लोगों पर बदमाशों ने गोली चला कर सनसनी मचा दी है.  इस गोलीकांड की घटना से आसपास के ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है.

मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला गांव में शनिवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने चकमहिला गांव के वार्ड नं चार निवासी ललितेश्वर कुमार यादव व उनके मित्र नथुनी अंसारी को गोली मारकर जख़्मी कर दिया. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को सीतामढ़ी शहर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया गया है कि ललितेश्वर यादव बाजपट्टी थाना क्षेत्र एक मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक है. इनकी उम्र 55 वर्ष बताई गई है. इनके मित्र नथुनी बाजपट्टी बसहा के निवासी है. जो पेशे से पत्रकार है। घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की छानबीन में जुट गए हैं. वहीं, नगर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं।

गुजरात के गांधीधाम से 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर दानापुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन GS NEWS



गुजरात के गांधीधाम से श्रमिक स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को लेकर दानापुर पहुंच गई है. इस दौरान 1100 से ऊपर यात्री दानापुर स्टेशन पर उतरें. दानापुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही इसका स्वागत किया गया।

बता दें कि जब ट्रेन स्टेशन पर लगी तो मेडिकल टीम यात्रियों को कतारबद्ध कर उनका मेडिकल जांच कर रही है. यहां मेडिकल जांच होने के बाद इन लोगों को इनके जिले के बस पर सवार किया गया. वहां से उनके जिलों में भेजा गया जहां उन्हें क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा.
यात्रियों को ट्रेन की बोगी से बारी बारी से निकाल कर सेनीटाइज किया गया तथा उनका स्क्रीनिंग किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी तथा प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात एवं सक्रिय थे. यात्रियों के स्क्रीनिंग हेतु 24 मेडिकल टीम का गठन किया गया था. परिसर में यात्रियों को जिलावार निर्धारित स्थानों पर बैठाया गया तथा भोजन कराकर सरकारी/ निजी बस के माध्यम से गंतव्य के लिए भेजा गया

दिल्ली में आंधी-बारिश के बाद महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके GS NEWS



राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अचानक मौसम बदलने के बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में आंधी-तूफान ने दस्तक दी थी।
दिल्ली में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई। हालांकि, 6 से ज्यादा तीव्रता के भूकंप को खतरनाक की श्रेणी में रखा जाता है। भूकंप के झटके के बाद कुछ इलाकों में लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए।

इससे पहले पिछले महीने दिल्ली में दो दिनों में लगातार दो भूकंप के हल्के झटके आए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने पहले भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी थी। वहीं, दूसरे दिन भूकंप 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था।

DM खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग व्यवस्था का :- समस्तीपुर क्वारंटाइन सेंटर में GS NEWS



समस्तीपुर जिले में क्वारंटाइन सेंटर को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है. डीएम खुद इसकी व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

समस्तीपुर: कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. इसको लेकर लगातार डीएम प्रखंड स्तरीय अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जिले में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटरों का भी मॉनिटरिंग डीएम खुद अपने स्तर पर कर रहे हैं.
जिले के बीआरबी कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में 3 दर्जन से अधिक इलाके के लोगों को रखा गया है, जो दूसरे प्रदेश से आए हैं. इनको श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लाया गया था. इसके बाद पटना और मुजफ्फरपुर से बस से इन्हें यहां भेज दिया गया. वहीं, क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के लिए खाने-पीने और मनोरंजन के साधन की भी व्यवस्था प्रशासन ने की है. साथ ही रमजान के महीने में इफ्तार और शहरी की भी व्यवस्था की है. बेड पर मछरदानी भी दी जा रही हैडीएम कर रहे हैं मॉनिटरिंगडीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. क्वारंटाइन सेंटर पर एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है. डॉक्टर नियमित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं. वहीं, तीन बार रिपोर्ट नेगेटिव और 14 दिन पूरा कर लेने वाले लोगों को प्रशासन उनके घर तक पहुंचा रहा है. जिले में अभी 20 प्रखंड में क्वारंटाइन सेंटर कार्यरत है.

बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 67 नए मरीज, 646 पहुंची संख्या GS NEWS


बिहार में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 67 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या 646 हो गई है। 37 जिले अब कोरोना की चपेट में हैं।...

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 67 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार की सुबह आई पहली जांच रिपोर्ट में एकसाथ कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं, फिर दूसरी रिपोर्ट में 17 नए मरीज मिले जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 646 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना ने बिहार के 38 जिलों में से 37 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है।
आज सुबह आई जांच रिपोर्ट में जो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से सात सहरसा जिले के, सात मधेपुरा के, दो दरभंगा जिले के, एक अररिया और एक बेगूसराय जिले के हैं। दूसरी रिपोर्ट में आठ किशनगंज के, तीन पटना के, एक अररिया, तीन अरवल और दो गया जिले के हैं।

शनिवार, 9 मई 2020

नवगछिया की संस्था श्याम प्यारे द्वारा कृष्ण लीला फेस बुक लाइव कार्यक्रम का आयोजन आज संध्या 4.30 बजे से GS NEWS



नवगछिया की धार्मिक संस्था श्याम दीवाने के द्वारा आज रविवार संध्या 4:30 बजे श्याम बाबा की कृपा से बाबा को रिझाने के लिए करमा बाई का खिचरा  एवं नवगछिया में मंदिर के लिए आदर्श एवं कृष्ण लीला भजन एवं नाटक का लाइव प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है । 

इस बाबत केशव सराफ़ ने बताया की लाइव प्रोग्राम से बाबा को रिझाया जाएगा जिसमें सुगंधा अग्रवाल जयपुर से अपने आवाज से सबका दिल जीतेंगे । 

 वही इस कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए फेसबुक पेज श्याम दीवाने पर आकर श्याम भक्त आनंद उठा सकते हैं ।

नागरपारा कोसी बाँध पर टैक्टर पलटा, एक मजदूर की मौत, एक जख्मी, एक चोटिल GS NEWS

राजेश भारती की  रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के  बिहपुर थानाक्षेत्र के कोसी बांध तीन गछिया के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा जिसमें बिहपुर प्रखंड के नन्हकार निवासी बमबम  शर्मा का मौत हुआ। घटना के बारे में जानकारी देते हुए बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत मंडल ने बताया कि जख्मी नन्हकार का मकुल दास है। सुरो दास केवल चोटिल है। जख्मी भकुल का इलाज कराया जा रहा है। ट्रैक्टर लेकर कोसी पार भुट्टा लोड करने के लिए जाते समय  घटना हुआ। मृतक बमबम शर्मा अपने पीछे एक पुत्र,एक पुत्री पत्नी को छोड़ गया। सीओ रामजपि पासवान ने कहा कि सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजन को मुआवजा मिलेगा।

नवगछिया : रेल मंत्री को आवेदन देकर मक्के की रैक लगवाने की किया मांग GS NEWS


 ढोलबज्जा: राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मक्के धुलाई के लिए रैक लगवाने की मांग करते हुए लघु जल-संसाधन सह विधि विभाग मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने शुक्रवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल को ईमेल के माध्यम से आवेदन दिया है. आवेदन में श्री यादव ने कहा है कि- बिहार के विभिन्न जिले मधेपुरा, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं सुपौल समेत अन्य जिलों में बड़े पैमाने पर मक्के की खेती हुई है. मक्के की इस तैयार फसल की धुलाई के लिए मधेपुरा, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया कटिहार, कुर्सेला, नवगछिया व अररिया के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे रैक लगवाया जाए. ताकि वहां के किसानों को उनके फसलों का सही लाभ मिल सके.

ढोलबज्जा में माले ने मनाया काला व धिक्कार दिवस मना किया विरोध प्रदर्शन. काला झंडा फहरा सर पर बांधी पट्टी GS NEWS


ढोलबज्जा: औरंगाबाद में ट्रेन द्वारा रौंदे गए मजदूरों व विशाखापट्टनम गैस रिसाव से हुई मौत को हादसा नहीं हत्या बताते हुए माले के राज्य कमेटी सदस्य पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने गंगानगर कदवा में राष्ट्रव्यापी काला व धिक्कार दिवस मनाया. जहां सभी ने काला झंडा फहराते हुए अपने अपने सर पर काली पट्टी बांध सरकार का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पंकज कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित कर कहा कि- सरकार कोरोना के बहाने गरीब मजदूरों को मौत के मुहाने झोंक रही है. मजदूरों को सुरक्षित व नि:शुल्क घर वापस लाने के बदले उनसे पैसा लिया जा रहा है. लोग अभी भी सुविधा के अभाव में पैदल हीं घर आ रहे हैं. सभी मजदूरों को राशन के साथ दस-दस रुपए दिया जाए. उधर औरंगाबाद ट्रेन हादसा व मसौढ़ी गैस रिसाव से हुई मौत में पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. मौके पर  प्रमोद मंडल, रवि मिश्रा, ईश्वर मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, राधे रजक, निरंजन भारती व मुन्ना जायसवाल के साथ अन्य माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.

नवगछिया के ख़रीक अठनिया कंटेन्मेंट एरिया में डोर टू डोर सर्वे शुरू GS NEWS

नवगछिया के खरीक के अठनियां कंटेन्मेंट एरिया में कोरोना का संक्रमण नियंत्रित करने के लिए नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार के निर्देशानुसार स्वास्थ विभाग की टीम ने  सर्वे का काम शुरू कर दिया है.

सात कोरोना संदिग्ध का सैंपलिंग  अनुमंडलीय अस्पताल भेजा

खरीक के अठनियां में कोरोना पॉजिटिव सोलहवर्षीय किशोर के संपर्क में आने वाले लोगों की खोज की जा रही है.इस बात खरीक पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डा. नीरज कुमार ने बताया कि शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले सात कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपलिंग अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है.कंटेन्मेंट एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के डोर टू डोर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं.

कोरोना और प्रकृति के कहर ने किसानों को कर दिया एक दशक पीछे- आंधी पानी से मक्के, आम, लीची व केले की फसल हुई बर्बाद तो दूसरी तरफ हरि सब्जियों का नहीं मिल रहा है बाजार GS NEWS

नवगछिया :  कोरोना और प्रकृति के कहर ने नवगछिया के किसानों को दस वर्ष पीछे कर दिया है. फसल कोई भी हो किसानों के लिये आज के समय मे फायदेमंद नहीं रहा. दोहरी मार झेल रहे किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. हरी सब्जियों से लेकर मक्का, केला, गेंहू के किसानों की हालत भी दयनीय है. आंधी वर्षा के कारण  आम लीची एवं केले की फसल भी बर्बाद हो चुकी है. आंधी बारिश में आम लीची की फसल झाड़ गए हैं तो केले के पेड़ भी खेतों में गिर गए हैं. फसल बर्बाद होने से किसान अपनी किश्मत पर रोना रो रहे हैं. लोकडॉन काल मे सब्जी की खेती करने वाले किसानों का भी हाल खस्ताहाल है. सब्जी की खेती करने वाले किसानों को बाजार नहीं नहीं मिलने से सब्जियों का रेट भी नहीं मिल रहा है. किसानों की उपज होने वाली सब्जी बाहर की मंडी नहीं जाने से किसानों को ओनेपोने भाव मे सब्जी बेचनी पड़ रही हैं. इस कारण किसानों को भाड़ी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

- केले आम व लीची का बड़ा हब है नवगछिया

केले आम व लीची का एक बड़ा सेंटर नवगछिया है. नवगछिया में हजरों एकड़ में किसान इन फसलों को उपज करते हैं. लेकिन आंधी वर्षा में फसल बर्बाद हो जाने के कारण किसान आंशू बहाने को विवश हैं. किसान बंटी चौधरी, राजमंगल चौधरी, बिजेंद्र शर्मा आदि कहते है कि इस वर्ष आम लीची व केले की फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई. पूर्व में आई आंधी में मक्के की फसल तो पहले ही बर्बाद हो चुकी थी. आम लीची की फसल के बर्बाद होने से हम लोग पूरी तरह से लूट गए हैं. लौकडॉन की यही स्थिति रही तो जो कुछ फसल बागान में बचा है वह भी बाजार नहीं मिलने से बर्बाद हो जाएगा. किसानों ने कहा कि आम लीची की फसल को तैयार करने में लाखों रुपये उसकी धुलाई में खर्च हो चुके है. अब एस लग रहा है कि धुलाई में लगे पैसे आना भी मुश्किल है.


- नहीं आ रहे है व्यापारी, जो थे वे भी चले गए

किसानों का कहना है कि अब तक लीची के बागान में लीची खरीद करने के लिए व्यापारियों की लाइन लगानी शुरू हो जाती थी. लेकिन इस बार अब तक कोई व्यापारी गतिविधि नहीं कर रहे हैं. लोकडॉन एवं तेज आंधी वर्षा के कारण जो कोई व्यापारी संपर्क में भी थे वे  स्थिति को देखते हुए संपर्क नहीं कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि हर वर्ष नवगछिया में लीची आम का पांच करोड़ से अधिक का कारोबार होता था, लेकिन इस बार किसान की फसल भी बर्बाद हो गई और बाजार का भी खस्ता हाल है.

- बाजार की मार झेल रहे है सब्जी किसान

सब्जियों की खेती भी नवगछिया में बड़े पैमाने पर होती है. गंगा एवं कोसी दियरा ईलाके में परबल, करेला, फुट, ककड़ी, तरबूज, भिंडी, बैगन, कद्दू पपीता आदि का अत्यधिक पैदावार होता है. लेकिन इस बार लोकडॉन मे बाजार नहीं मिलने से किसानों की किस्मत पर पानी फिर गया है. बाजार नहीं मिलने से किसानों को न तो भाव मिल रहा है न ही इसकी सप्लाई हो पा रही है. किसानों की सब्जी हर दी बर्बाद हो रही है.