कुल पाठक

सोमवार, 11 मई 2020

भ्रमरपुर दुर्गा मंन्दिर में महामारी नाशक मंत्र संपन्न GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर प्रखंड के सिद्ध पीठ दुर्गा मंन्दिर भ्रमरपुर परिसर में कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए पॉच दिवसीय संपुट पाठ महामारी नाशक मंत्र से किया।जिसका विधिवत हवन सम्पन्न किया।मौके पर भाजयुमो प्रदेश सदस्य मनोहर झा ने आराधना किया गया कि मॉ जगतजननी इस जगत में व्याप्त महामारी का दमन करे जिससे आम जनजीवन सुरक्षित रहे।मौके पर दुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी छोटु गोस्वामी पंडित कृष्णानंद झा, मिथिलेश झा, कुमार कार्तिकेय ने हवन में अपना योगदान दिया।

रायपुर में 9 वर्षीय बच्चे का शव गड्ढे से मिलाभवानीपुर पुलिस ने शव को।पोस्टमार्टम के लिये भेजा GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव में रायपुर के बेचन शर्मा का नौ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के शव को गड्ढे से बरामद किया गया। इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अंकित रविवार की संध्या बच्चों के साथ खेलने के लिए घर से निकला।लेकिन वह वापस नहीं आया। रायपुर मुखिया उमाकांत शर्मा ने शिव मंदिर से एनाउंस करवाया कि अंकित रविवार की संध्या से गायब है ग्रामीण इसे खोजने में मदद करें। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला। सोमवार की सुबह एक ग्रामीण ने मध्य विद्यालय रायपुर के पास बने गड्ढे के किनारे एक बच्चे का शव देखा। बच्चे का शव देखते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय हो गया। कई लोग देखने के लिए आए तो पहचान किया गया कि यह बेचन शर्मा के पुत्र अंकित का शव है। गड्ढे से शव को बाहर निकाला गया। मुखिया उमाकांत शर्मा ने घटना की जानकारी भवानीपुर पुलिस को दिया। भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार,एसआइ गणेश सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। लेकिन अंकित के मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा अंकित की मौत  कैसे हुआ है। पानी में डूबने से या सर्पदंश से। उसके पिता बेचन और उसकी मां फुलमनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। अंकित दो भाई में बड़ा था। इस घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। चर्चा यह भी है कि बच्चों के साथ अंकित सांप मारने के लिए गड्ढे की ओर गया था लेकिन जो बच्चा इसके साथ खेल रहा था उसने नहीं बताया कि अंकित सांप मारने गड्ढे की ओर गया है। सोमवार की सुबह ग्रामीणों को शव गड्ढे के पास होने का सूचना मिला। समाजसेवी सुमन मिश्रा, ब्रह्मदेव शर्मा परिवारवालों को सांत्वना दे रहै हैं।
यूडी केस दर्ज
 रायपुर में गड्ढे से नौ वर्षीय अंकित का शव मिलने पर भवानीपुर ओपी में पिता बेचन शर्मा के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को दिया गया। पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मौत के कारण का पता चलेगा।

नारायणपुर में चौकीदार के साथ मुखिया के भाई ने PNB में किया हाथापाई, वीडियो वायरल, पहुँचा हवालात GS NEWS

राजेश भारती की  रिपोर्ट


नारायणपुर प्रखंड के पीएनबी नगरपारा बैंक में ड्यूटी पर मौजूद भवानीपुर ओपी के चौकीदार हीरा पासवान के साथ नगरपारा दक्षिण के पूर्व मुखिया अरुण पासवान के भाई मुन्ना पासवान ने हाथापाई और गाली-गलौज किया। इस हाथापाई और गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसकी सूचना चौकीदार हीरा पासवान ने भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार को मोबाइल से दिया। सूचना मिलते ही भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार सअनि हसीन अहमद खान और जवानों के साथ पीएनबी बैंक पहुंचे जहां उन्होंने घटना के बारे में चौकीदार हीरा पासवान और मुन्ना पासवान से पूछताछ किया। इसके बाद नीरज कुमार ने पीएनबी नगरपारा में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाला। हीरा पासवान ने बताया कि मुन्ना पासवान बैंक में पासबुक लेकर काम से अंदर घुसा। उसे हीरा पासवान ने बैंक से बाहर निकलकर काम करवाने कहा। इसपर मुन्ना  बैंक से बाहर निकलकर  बैंक के सामने चौकीदार हीरा पासवान से उलझ गया। दोनों में गाली गलौज हुआ। गाली गलौज होते-होते बात हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों एक दूसरे से भिड़ गए। वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों को शांत कराया। हाथा पाई देख बैंक के बाहर लंबी कतार में लगे लोग भी हतप्रभ रह गए। क्योंकि कई लोग बैंक अपने काम से आए हुए थे। अपनी पारी का इंतजार कर रहे थे। इसलिए बैंक के सामने सड़क के दोनों तरफ लंबी कतार ग्राहकों का लगा था। फिलहाल मुन्ना पासवान को भवानीपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि हीरा के बयान पर मुन्ना के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, जान मारने की धमकी गाली गलौज आदि का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

नवगछिया में नाट्य कला द्वारा किया गया लोगों को किया जागरूक, नाट्यकला से दिखता हैं सजीव चित्रण - पत्रकार रवि प्रिय GS NEWS



चंद्र शेखर सुमन की रिपोर्ट

बिहार राज्य के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के आह्वान पर गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के  बजरंग नाट्य कला अंग सांस्कृतिक लोकमंच डुमरिया के बैनर तले  कलाकारों ने वैश्विक महामारी कोरोना के लेकर पत्रकार रवि प्रिय के निर्देशन में  कला के जरिए लोगों को जागरूक किया । जागरूकता अभियान के दौरान सोशल डिस्टेशिंग का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया ।  लघु एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यमराज, चित्रगुप्त एवं कोरोना रूपी राक्षस की भूमिका में लोक मंच  के प्रभाष मतवाला, बम-बम मंडल,मृत्युंजय मंडल, खगेश्वर मंडल,महंत मंडल, बिहारी,टुनटुन आदि   रंगकर्मीयों ने लोगों को जागरूक किया । नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा विभिन्न भूमिकाओं के जरिए बताया गया कि किस प्रकार हाथ नहीं धोने ,साफ सफाई का ध्यान नहीं रखने एवं सामाजिक दूरी के अलावे होमकोरनटाईन में नहीं करने के कारण किस प्रकार कोरोना रूपी राक्षस मौत के पंजे में जकड़ लेते हैं ।इसके बाद उसे यमराज के आदेश पर यमदूत उसे सीधे  यमलोक पहुंचा देते हैं । 

कलाकारों द्वारा  कला प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा ।  रूप सज्जा के लिए अजय कुमार मंडल एवं रंगमंचीय व्यवस्था के लिए अध्यक्ष चन्द्रहास मंडल ,उपाध्यक्ष वीरेन्द्र दास,  कुन्दन कुमार, सुबोध मंडल, रामचंद्र मंडल, मुकेश  सुनील , नीरज, माणीचन्द्र, आदि की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही ।     

बिहार में 18 और मिले कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 714 हुई GS NEWS



राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. राज्य के क्वारेंटिन सेंटर से कोरोना मरीज मिल रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से अभी तक कुल 18 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 714 हो गयी है. 


आज दोपहर 2 बजे तक मिले कोरोना संक्रमितों की जिलेवार सूची...
आज मिले कोरोना संक्रमितों की जिलेवार सूची...

खगड़िया - 5 मरीज

बेगूसराय - 4 मरीज

बांका - 2 मरीज

भागलपुर - 2 मरीज

गोपालगंज - 2 मरीज

पटना- 3 मरीज

मुंगेरः कोरोना से बचाव के लिए प्लेटफार्म पर किए जा रहे बदलाव GS NEWS



मुंगेरः कोरोना संक्रमण काल के दौरान ट्रेनें चलेंगी. इसके लिए कई बदलाव प्लेटफार्म पर नजर आएंगे. जमालपुर जंक्शन के प्लेटफार्म पर भी कई बदलाव किए गए हैं. यात्री बड़ी संख्या में प्लेटफार्म पर नहीं प्रवेश करेंगे. निश्चित संख्या में प्लेटफार्म पर यात्री पहुंचेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंस के लिए जहां वे 2 गज की दूरी पर बने गोल घेरे में खड़े रहेंगे. इसके लिए सभी प्रमुख रेलवे जंक्शन एवं स्टेशनों पर दो-दो गज की दूरी पर उजले रंग का गोल घेरा का निशान बनाया गया है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म के बाहर सैनिटाइजेशन टनल तथा प्रवेश द्वार पर इंफ्रारेड थर्मामीटर से बुखार की जांच कर ही प्लेटफॉर्म पर आने की इजाजत होगी.

प्लेटफार्म पर किया जा रहा बदलाव 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस से बहुत जल्द निजात नहीं मिलने वाला है. ऐसे में हमें इस वायरस के साथ जीने की आदत डालनी होगी. अब चारों तरफ कोरोना वायरस के संकट के बीच जीवन जीने के रास्ते तलाशे जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल में रेल प्रशासन ने रेल चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. रेल चालू होने पर सबसे बड़ी भूमिका प्लेटफार्म की रहती है. जहां पर यात्री आते हैं, ट्रेन पर चढ़ आगे की यात्रा तय करते हैं. वहीं, ट्रेन आने पर यात्री प्लेटफार्म पर ही उतरते हैं, तब बाहर जाते हैं. 
प्लेटफार्म पर बनाए जा रहा 2 गज की दूरी पर गोल घेरा 

कोरोना वायरस का फैलाव ना हो इसके लिए रेलवे ने सबसे पहले प्लेटफार्म पर ही कई बदलाव शुरू कर दिए हैं. मसलन अब सभी प्लेटफार्म पर 2 गज की दूरी पर एक गोल घेरा का निशान बनाया गया है. इसके लिए विभिन्न जंक्शन ऊपर कई बदलाव किए जा रहे हैं. ट्रेन से उतरने और प्रवेश करते समय शारीरिक दूरी बनी रहे. इसके लिए मॉडल स्टेशन जमालपुर के प्लेटफार्म पर घेरा बनाया गया है.

प्लेटफार्म पर मौजूद अधिकारीघेरे की दूरी 1 मीटर 

पहले चरण में इसकी शुरुआत एक नंबर प्लेटफार्म एवं दो नंबर प्लेटफार्म से हुई है. स्थायी रूप से घेरा का निशान बना रहे, इसके लिए पक्की पेंट का घेरा बनाया गया है. एक से दूसरे घेरे की दूरी 1 मीटर रखी गई है. लॉक डाउन में यात्री ट्रेनों का परिचालन आरंभ होने से इससे उतरने वाले यात्री बारी-बारी घेरा में आकर रुकेंगे. जांच के बाद उन्हें आगे भेजा जाएगा. रेल अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को खड़ा रहने के लिए यह घेरा बनाया गया है. घेरा प्लेटफार्म पर स्थाई रूप से रहेगा. यात्रियों को घेरा में रहकर ही ट्रेन में प्रवेश कराया जाएगा.

रविवार, 10 मई 2020

बिहार में आप्रवासियों से फिर बन रही है कोरोना की चेन, सभी रहे सतर्क : सीएम नीतीश कुमार GS NEWS


 नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में कोरोना की चेन फिर बन रही है। इसे लेकर हम सभी को सतर्क रहना होगा। इस संकट से निबटने के लिए लोग धैर्य बनाए रखें।


बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि बाहर से आ रहे लोगों के कारण फिर से कोरोना संक्रमण की चेन बन रही है। इस चेन को तोडऩे के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाना जरूरी है। उन्‍होंने कारोना से लड़ाई में लागों से धैर्य बनाए रखने की भी अपील की।

संक्रमण को रोकने के लिए सभी को रहना होगा सतर्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हम सभी को सचेत और सतर्क रहना होगा। अधिक उम्र के लोगों और दूसरी गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। दवाइयां, पीपीई किट, एन-95 मास्क एवं अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए सप्लाई चेन की लगातार मॉनीटरिंग की जाए।

लॉकडाउन में रोजगार पर विचार करने की जरूरत

मुख्यमंत्री:- ने कहा कि लॉकडाउन में प्रभावित मजदूरों, कामगारों, किसानों, छोटे दुकानदारों एवं अन्य जरूरतमंदों के जीविकोपार्जन को केंद्र में रख अब आगे बढऩे की आवश्यकता है। लॉकडाउन  के कारण इनके रोजगार प्रभावित हुए हैैं। उसे ध्यान में रखते हुए इस पर विचार करने की जरूरत है। रोजगार सृजन की चर्चा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा तथा अन्य विभागों में रोजगार सृजन के कार्यों की लगातार निगरानी हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित हो।

प्रखंड व पंचायतस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर का हो निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड व पंचायतस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाए। वहां जो लोग रह रहे हैं, उनसे बात कर क्वारंटाइन सेंटर का फीडबैक लिया जाए। क्वारंटाइन केंद्रों पर रह रहे लोगों के लिए एसओपी के अनुरूप सारी व्यवस्थाएं चलती रहे।

कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझें, धैर्य रखें लोग

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा। लोग धैर्य बनाए रखें। गाइडलाइन के अनुरूप फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें तभी कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी।

नारायणपुर में अलग-अलग पाँच मामले में दो दर्जन से ज्यादा नामजदपाँच मामले में तीस पर प्राथमिकी GS NEWS

अपराध पर राजेश भारती की रिपोर्ट

बलाहा के कोचिंग संचालक पर मुकदमा
नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के बलाहा में कंम्प्रिहेंसिव कोचिंग क्लासेस के संचालक पंकज कुमार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करके कोचिंग संचालन करने के मामले में चौकीदार जर्मनी पासवान के बयान पर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कोचिंग में करीब तीस छात्रों को लॉकडाउन का उल्लंघन करके पढ़ाया जा रहा था।

मारपीट की प्राथमिकी
नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के नारायणपुर निवासी मो आजाद हुसैन ने अपने भाई मो नबीउल्ला , मो आलमगीर, रूबी खातून पर मारपीट गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।

बच्चे को कैंची घोंपा, मामला दर्ज
नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र की नारायणपुर गाँव की रोजी खातून ने  अपने पुत्र नूर अली को कैंची घोंप कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए राजू अली, अजबुल अली, सायरा बानो, सोनम, जुली पर प्राथमिकी दर्ज कराई है  जख्मी नूर अली का प्राथमिक उपचार कराया गया जहाँ खतरे से बाहर है।
⚡पंच को पीटकर जख्मी किया
नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के पहाड़पुर गाँव की पंच नीलम देवी को पानी गिराने की बात पर हुए विवाद से मारपीट करके जख्मी कर दियाम नीलम ने  मारपीट छिनतई का आरोप लगाते हुए अनिता देवी,पूजा,काजल, शंभू ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, पासी ठाकुर,प्रिंस ठाकुर पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूसरा पक्ष अनिता देवी ने सुधीर शर्मा फूलो शर्मा, मनुरूप शर्मा, विवेक, सियाराम शर्मा, फंटूश, श्रवण,गुलशम पर मारपीट छिनतई के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

दो लाख से ज्यादा लोग आयेंगे बिहार, मुंबई से हर दिन चलेंगी इतनी ट्रेनें GS NEWS


पटना : दो लाख 22 हजार से अधिक लोग बिहार आयेंगे. रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में आने वाले प्रस्तावित ट्रेनों की संख्या 20 है. अब तक 23 हजार पांच सौ 40 लोग आयेंगे. इस प्रकार नौ मई तक बिहार आने वाली ट्रेनों की संख्या 83 हो गयी है. अब तक एक लाख दो हजार एक सौ 96 लोग बिहार आ चुके हैं. कुल 169 ट्रेनों की व्यवस्था की जा चुकी है. इसमें दो लाख 22 हजार पांच 96 लोग बिहार पहुंचेंगे.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि मुंबई से प्रतिदिन तीन ट्रेनों के परिचालन कराने की व्यवस्था की जाये. फिलहाल मुंबई से प्रतिदिन दो ट्रेनें बिहार के लिए चलाने का प्रस्ताव था. वहीं कोटा में अभी भी जो छात्र फंसे हुए हैं उन्हें भी बिहार लाने की व्यवस्था की जा रही है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में सूचना सचिव के साथ स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने सहित अन्य लोग मौजूद थे.कामगारों को काम देने के लिए राज्य में तीन लाख 47 हजार 157 योजनाएं चल रही हैं.
अब तक एक करोड़ 59 लाख 45 हजार से ज्यादा मानव दिवस सृजित किये गये हैं. अब तक एक लाख 90 हजार कॉल, मैसेज प्राप्त हुऐ हैं. इनमें 18 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग सम्मिलित हैं. लोगों से फीडबैक लेकर उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा सूचना सचिव ने बताया कि आपदा राहत केंद्रों की संख्या 172 हो गयी है. इसमें 72 हजार लोग रह रहे हैं. वहीं राज्य में क्वारेंटिन सेंटरों की संख्या तीन हजार चार सौ 74 है, इसमें 98 हजार आठ सौ 14 लोग रह रहे हैं.

बिहार के कई जिलों में रविवार की देर रात और सोमवार सुबह गरज के साथ बारिश हुई GS NEWS


पटना सहित सूबे के कई जिलों में रविवार की देर रात और सोमवार सुबह गरज के साथ बारिश हुई। दिन में तीखी  धूप के बाद देर रात अचानक मौसम में बदलाव आया और 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। आरा, गया, कैमूर, जहानाबाद, वैशाली, अरवल और औरंगाबाद में भी तेज बारिश और आंधी के कारण कई पेड़ सड़कों पर गिर गए, बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई।                                                                                                                                            
रात 11 बजे बारिश शुरू हुई जो 12:30 बजे तक जारी थी। 15 से 20 मिमी बारिश का अनुमान है। देर रात बारिश से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका था। 
मौसम के अचानक बदलाव के पीछे यह बात कही जा रही है कि जम्मू की ओर प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ को अचानक अनुकूल परिस्थितियां मिलीं जिससे वह दिल्ली होते हुए कैमूर तक प्रसार पा सका है।                                                                                                                        

जहानाबाद जिले में रविवार की रात करीब  12 बजे आंधी पानी से कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं। टेहटा, मखुदमपुर में 11000 केवी बिजली के पोल पर पेड़ गिरा है। शहर के श्याम नगर में पेड़ गिरा है। 11 जगहों पर बिजली के तार में फॉल्ट लगे हैं, जिसके कारण बिजली की आपूर्ति ठप है।

खुशखबरी : कल से चलेगी ट्रेन, पटना-रांची के लिए आज शाम चार बजे से शुरू होगी IRCTC पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग GS NEWS


दिल्ली से पटना और रांची वापस आने के लिए परेशान हो रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे मंगलवार से 15 शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसमें पटना और रांची भी शामिल हैं। अप और डाउन मिलाकर 30 जोड़ी रेलगाडि़यां हर रोज चलाई जाएंगी। इसके लिए आज (सोमवार) शाम चार बजे से टिकट की बुकिंग शुरू होगी।

IRCTC की साइट पर बुकिंग : इन विशेष ट्रेनों के लिए सोमवार शाम चार बजे से बुकिंग शुरू की जाएगी। सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ये बुकिंग हो सकेगी। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर पूरी तरह बंद रहेंगे। इन ट्रेनों के लिए काउंटर टिकट की बिक्री बिल्कुल नहीं होगी। प्लेटफार्म टिकट भी नहीं मिलेंगे।
22 मार्च से संचालन बंद : केंद्र के आदेश के अनुसार, रेलवे ने 22 से 31 मार्च तक 12,500 यानी सभी यात्री ट्रेनें बंद करने का फैसला लिया था। बाद में इसे बढ़ाकर 14 अप्रैल किया गया था। इसके बाद लॉकडाउन के तीसरे चरण के मद्देनजर इसे और आगे बढ़ाया गया। फिलहाल प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने गृह राज्य भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पिछले दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि सरकार ऐसी गाइडलाइंस तैयार कर रही है, जिसके आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग किया जा सके।

इन रूट पर चलाई जाएंगी विशेष ट्रेनें

नई दिल्ली से जिन शहरों के लिए ट्रेन शुरू होंगी, उनमें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना  बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, जम्मू तवी शामिल है।

नवगछिया: गणिनाथ सेवा समिति मिटा रहे हैं जरूरतमंदो का भुख GS NEWS


आज लगातार उन्नीसवां दिन भी शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस  स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में बाबा गणिनाथ सेवा समिति एवं साम्ब शिव सेवा संगठन  के सम्मिलित सहयोग से  निशुल्क पका भोजन मिक्स सब्जी चावल का वितरण किया गया। बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बाताया कि नवगछिया में हमारी लाॅक डाउन तक यह सेवा अनवरत जारी रखेगा ।इस मौके पर विहिप के अध्यक्ष प्रवीण भगत, बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया अध्यक्ष पंकज कुमार भारती अरविंद साह, शशीशेखर, विशाल गुप्ता , डब्लू गुप्ता , धर्मेन्द्र कुमार, सुमित कुमार ,पंकज साह,गायक  मिथुन महुआ मदेशिया,एवं साम्ब शिव सेवा संगठन के  राजु सिंह आदि मौजूद थे ।

नारायणपुर में श्रमदान कर भाजपाई ने बांटी खाद्यान्न सामग्री GS NEWS

 नारायणपुर - महामारी कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पुरे देश में लॉक डाउनलोड होने से ऐसे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जो गरीब है इसलिए ऐसे गरीब लोगों को मधुरापुर बाजार एवं बलाहा बाजार के युवा और व्यापारीयों ने आर्थिक जन सहयोग करके लगातार प्रखंड के विभिन्न गॉवों में खाधान्न सामग्री वितरण कर रहे हैं. इस कड़ी में रविवार को नागड़पारा,भ्रमरपुर, नारायणपुर गॉव में चिन्हित कर खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर समाजसेवी संजू लोहिया भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार,डा.अभय कुमार अमन,वीरेन्द्र गुप्ता, सुमन भगत,जीतेश कुशवाहा,दुर्गेश झा,कौशल किशोर मिश्रा, टिंकू झा सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.