कुल पाठक

मंगलवार, 12 मई 2020

नवगछिया:गोपालपुर के मध्य विद्यालय पंचगछिया स्थित कोरेंटिन केंद्र से रात्रि में प्रवासी मजदूरों के घर जाने की शिकायत मौके पर पहुंची पुलिस GS NEWS

 गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय पचगछिया स्थित कोरंटिन केन्द्र में बडी संख्या में पचगछिया के ही प्रवासी मजदूरों को कोरंटाइन हेतु केन्द्र पर रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में स्थानीय होने के कारण अधिकांश प्रवासी मजदूर अपने - अपने घरों में चले जाते हैं. जिस कारण पूरे गाँव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. बताते चलें कि वैश्विक महामारी करोना के चपेट में आने की संभावना के कारण ग्रामीणों में खौफ पैदा हो गया. फलस्वरूप ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाने लगा. पंचायत के मुखिया मंगल मंडल ने इसकी जानकारी गोपालपुर बीडीओ व थानाध्यक्ष को फोन पर दिया. एएसआई सत्येन्द्र सिंह दल -बल के साथ उक्त क्वारंटिन केन्द्र पर पहुँचे और प्रवासी मजदूरों को समझाने -बुझाने का प्रयास किया. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि शिकायत के आलोक में ततकाल पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.

नारायणपुर के पीएनबी नगरपारा में तैनात चौकीदार के साथ धक्का-मुक्की मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया के भाई को भेजा जेल GS NEWS

 नारायणपुर - पंजाब नेशनल बैंक नगड़पारा में डयूटी पर तैनात चौकीदार हीरा पासवान के साथ सोमवार को नगड़पारा दक्षिण पंचायत के पुर्व मुखिया अरुण पासवान के भाई मुन्ना पासवान के द्वारा गालीगलौज हाथापाई मामले में सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सअनि हसीन अहमद खान पुलिस बल के साथ बैंक पहुंच सीसीटीवी फुटेज को खंगाला व मामले की छानबीन कर हिरासत में लेकर मामले में दोनो से पुछताछ की.चौकीदार हीरा पासवान ने सोशल डिस्टैंस को देखते हुए मुन्ना को बाहर रहकर एक एक कर कार्य कर प्रवेश करने को कहा इसी बात पर बैंक से बाहर निकलकर बैंक के सामने ही उलझ गया और दोनों में गाली गलौज से हाथापाई तक पहुंच गया.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि चौकीदार हीरा पासवान के बयान पर गिरफ्तार  मुन्ना के विरुद्ध गाली गलौज सरकारी काम में बाधा डालने,जान मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को स्वास्थ्य जॉच कर न्यायिक हिरासत में नवगछिया जेल भेजा गया.

नवगछिया के खरीक का कोरोना पॉजिटिव गांव लोदीपुर से 3 किलोमीटर की परिधि में कंटेनमेंट जॉन को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बांस बल्ले से किया सील GS NEWS

 खरीक में उस्मानपुर पंचायत केअठनियां और खैरपुर पंचायत के लोदीपुर गांव में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत है.
लोदीपुर और नवादा सील खरीक प्रखंड के खैरपुर पंचायत के लोदीपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कोरोना पॉजिटिव मरीज का घर लोदीपुर वार्ड नंबर 10 को संकेंद्रण केंद्र मानते हुए नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के संकेंद्रण केंद्र घर से 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जॉन मानते हुए लोदीपुर और नवादा को पूर्णरूपेण बांस बल्ले की बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है.पांच जगहों पर किया गया बैरिकेडिंग कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव लोदीपुर के आस-पास के गांव नवादा में कुल 5 जगहों पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बांस बल्ले से बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही और आम लोगों के पैदल चलने पर  पूर्णरूपेण रोक लगा दी है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए लोदीपुर और नवादा में पांच जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. जिन जगहों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है उनमें नवादा हाथ लोदीपुर दुर्गा आस्थान मध्य विद्यालय फरीदपुर के पास सड़क गंगा बांध लोदीपुर के पास और टावर के नजदीक सड़कों को पूर्णरूपेण बस बल्ले लगाकर सील कर दिया गया ताकि लोग पैदल भी सड़कों पर भ्रमण नहीं कर सके. एसडीओ मुकेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को सोना पॉजिटिव मरीज के गांव में किसी भी बाहरी लोगों के आवागमन और गांव के लोगों का बाहर जाने पर पूर्ण रोक लगाते हुए आदेश दिया है कि कंटेनमेंट जोन में वहीं वाहन प्रवेश कर सकेगा जिसे एसडीओ द्वारा जारी पास होगा. बिना पास प्राप्त व्यक्ति के घूमने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.कंटेनमेंट जॉन में आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई कंटेनमेंट जोन में आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 11 लोगों का सैंपलिंग कराने का दिया आदेश अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ने लोदीपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए उसके परिवार के 11 लोगों का सैंपलिंग कराने का आदेश सोमवार को दिया है.मंगलवार की शाम तक लोदीपुर कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये एक भी लोगों का नहीं हो सका सैम्पलिंग लोदीपुर कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए चिन्हित किए गए 11 लोगों में से एक भी संदिग्ध का नमूना जांच मंगलवार की शाम तक नहीं हो सका इस संदर्भ में पूछे जाने पर डॉक्टर नीरज कुमार ने कहा कि हम लोग पूरी तैयारी में थे स्वास्थ्य टीम सैंपलिंग के लिए तैयार थी लेकिन वाहन नहीं आने के कारण कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए संदीप 11 लोगों का नमूना जांच नहीं हो सका और इस संदर्भ में कुछ भी निर्देश नहीं मिला है.घर-घर सर्वे का काम शुरू कंटेनमेंट जॉन में पड़ने वाले गांव में लोदीपुर नवादा समेत आसपास के आवासीय इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों के संदिग्धों की जांच सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य सर्वेक्षण टीम में एक स्वास्थ्य कर्मी और एक गैर स्वास्थ्य कर्मी होंगे जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका आशा और गैर स्वास्थ्य कर्मी में कृषक सलाहकार विकास मित्र रोजगार सेवक को शामिल किया गया है.कंटेनमेंट जॉन में सभी निजी और सार्वजनिक संस्थान रहेंगे बंद कोरोना पॉजिटिव गांव के कंटेनमेंट जोन यानी 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी निजी और सार्वजनिक संस्थान बंद रहने का आदेश जारी किया गया है.आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा.खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज का गांव लोदीपुर के कंटेनमेंट जॉन में पढ़ने वाले नवादा को पांच जगहों पर सील कर दिया गया है किसी भी व्यक्ति के कंटेनमेंट जॉन में प्रवेश करने और बाहर जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गोपालपुर के अभिया पचगछिया पंचायत के मुखिया व उसके सहयोगियों के साथ पुलिस के समक्ष किया मारपीट GS NEWS

 गोपालपुर - अभिया -पचगछिया पंचायत के मुखिया मंगल मंडल को पत्नी के साथ मारपीट करने से मना करने पर आरोपित व उसके सहयोगियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में मारपीट कर घायल कर दिया. घायल मुखिया व उसके सहयोगियों को ग्रामीणों द्वारा देर रात पीएचसी इलाज हेतु लाया गया. इलाज के दौरान पीएचसी गोपालपुर में घायल मुखिया मंगल मंडल ने बताया कि मदन ठाकुर की पत्नी सुबह मेरे घर पर आकर पति मदन ठाकुर द्वारा मारपीट करने की शिकायत कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. मुखिया मंगल मंडल ने बताया कि सुबह मैं सरपंच व उपमुखिया व वार्डसदस्य के साथ आरोपित मदन ठाकुर के घर पर पहुँचा. आरोपित द्वारा हमलोगों के समक्ष भी मारपीट किया जाने लगा. मना करने पर भी मारपीट किये जाने पर गोपालपुर थानाध्यक्ष को मोबाइल से मामले की जानकारी दी. शाम को गश्ती में गये जमादार के साथ हमलोग आरोपित मदन ठाकुर के घर पर पहुँचे. मगर पुलिस की मौजूदगी में मारपीट कर मुखिया मंगल मंडल, मुखिया पुत्र राजेश मंडल,विनोद मंडल व फुलो मंडल घायल हो गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित मदन ठाकुर व उसके भाई कमल ठाकुर को ततकाल हिरासत में ले लिया. गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि पति -पत्नी के विवाद में पंचायत के दौरान मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों पर जानलेवा हमला किया गया है.दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है.

नवगछिया:रंगरा कोरोना संक्रमित मरीज स्पेशल ट्रेन से सभी आए थे दानापुर, फिर सरकारी बस से पहुंचे थे रंगरा GS NEWS

स्पेशल ट्रेन से सभी आये थे दानापुर, फिर सरकारी बस से पहुंचे थे रंगरा बात सामने आयी थी कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति सहित छः मित्र  स्पेशल ट्रेन से बिहार के दानापुर पहुंचे फिर वहां से सरकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए बस से रंगरा पहुंचे. रंगरा पहुंचते ही सबों को पीएचसी लाया गया. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं था. लेकिन बाहर से आये लोगों का इन दिनों रेनडमली सैप्मलिंग किया जा रहा है. इसलिये आठ मई को सबों का सैप्मलिंग कर क्वारंटीन सेंटर रंगरा भेजा गया. सबों का सामान उनके घर पर भिजवा दिया गया. चिकित्सक ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए दावा किया है कि रंगरा गांव में उक्त संक्रमित व्यक्ति का कोई चेन नहीं है. हां क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों पर संदेह जरूर है जिसके लिये एहतिहातन कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. 
कहते हैं सीओ
रंगरा के सीओ ने कहा कि कोरोना पॉजीटिव की सूचना मिली है. वरीय पदाधिकारियों और चिकित्सकों से विमर्श के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

नवगछिया से 10 लोगों का जांच के लिए भेजा गया सैंपल GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में मंगलवार को कुल दस लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच में लिए गए सेंपल में बिहपुर प्रखंड के पांच एवं नवगछिया प्रखंड के पांच लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.  नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच में जिन व्यक्तयों का सेंपल लिया गया है उन सभी व्यक्तियों को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के वार्ड में रखा गया है.

नारायणपुर में कर्म योगी हॉकर के बीच भाजयुमो ने किया खाद्यान्न का वितरण GS NEWS

 नारायणपुर - भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार के नेतृत्व में मंगलवार को  हॉकर  कर्मयोगी रघुनंदन ठाकुर, संजीव कुमार, विद्यानंद साह, चंदन कुमार, सुबोध झा, अखिलेश ठाकुर, रंजीत यादव, घोलटी चौधरी, जयप्रकाश रजक, संजीव कुमार, जलपेस झा बबलू यादव,राघवेंन्द्र यादव के बीच मंगलवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने खाद्यान्न वितरण किया.और कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिवास्वप्न "कोई भूखा न सोये" को मूर्तरूप देने की कोशिश की गई है.वितरित सामग्री में दैनिक जीवन मे उपयोग करने वाली वस्तु भोजन की सामग्री,नास्ते,एनर्जी ड्रिंक,साफ सफाई में उपयोग होनेवाली सामग्री के साथ मास्क की भी उपलब्धता थी. इस कार्यक्रम के जनक डॉ अभय कुमार अमन, कृष्ण कुमार सिंह, अभिषेक राज जीतू कुशवाहा, कुमार सत्यम, रॉकी कुमार, चंदन कुमार, बिजनेस टायकून अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, ई.अजीत कुमार पंडित, कौशल किशोर मिश्रा ने अहम योगदान दिया. इन युवाओं के द्वारा लॉक डाउन के शुरुआती दिनों से ही जरूरत मंदों के बीच लगातार खाधान्न सामग्री सहित दवाई की उपलब्धता कर मदद कर रहे है.सबों का कहना है आगे भी इस तरह का मदद दिव्यांग,निशक्त, विधवा,जरूरतमंदों को राहत आपूर्ति देने का प्रयास जारी रहेगा क्योंकि "नर सेवा ही नारायण सेवा" हमारा मूल मंत्र है.

नारायणपुर में ट्रैक्टर की धक्के से बाइक सवार शिक्षक जख्मी GS NEWS

नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के वीरबन्ना चौक एन एच 31ऑनंद बाग के पास मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से बाईक सवार शिक्षक नवटोलिया निवासी शिक्षक डा.अविनाश ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जख्मी  अविनाश जहानाबाद के उच्च विद्यालय अरवल में शिक्षक पद पर कार्यरत है.जख्मी शिक्षक चाचा होमगार्ड जवान दिनेश ठाकुर को नवगछिया पहुंचा कर वापस घर लौट रहा था कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाईक में धक्का मार दिया जिससे जख्मी अचेत हो गए और सिर से भारी मात्रा में ब्लड गिर रहा था.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सअनि सुभाष यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.पीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी शिक्षक को इलाज के लिए मायागंज रेफर किया.कांग्रेस नेता कुंदन यादव व जदयू नेता पिंटु यादव ने पीएचसी पहुंच जख्मी शिक्षक का हालचाल लिया व परिजनों के साथ इलाज के लिए भागलपुर गए.जिन्होंने खतरे से बाहर बताया.

नवगछिया भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा ने किया मास्क का वितरण GS NEWS

नवगछिया भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा ने मख्खतकिया चौक पर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करीब 50 लोगों के बीच ट्रीपल लेयर मास्क का वितरण किया है. मौके पर श्री राणा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण भारत में कोरोना अन्य देशों की तरह तबाही नहीं मचा पाया. मुकेश राणा ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है इसलिए हमलोगों को सख्ती से लॉक डाउन का पालन करना चाहिये और आपने अपने घरों में ही सुरक्षित रहना चाहिये. इस अवसर पर प्रभात खबर के विक्रय प्रतिनिधि संतोष कुमार, प्रवीण कुमार आदि अन्य भी थे.

नवगछिया:कंस्ट्रक्शन की गाड़ी से 310 लीटर डीजल की हुई चोरी GS NEWS


नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर से साधुपुर तक सड़क  निर्माण करने वाली टॉप लाइन कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर कुंदन कुमार ने बताया कि सोमवार को देर रात भवानीपुर में खड़ी कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए उपयोगी वाहन सॉइल कंपैक्टर और ग्रिएडर से लगभग 310 लीटर डीजल किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया.

नवगछिया:भवानीपुर पंचायत को टैंकर से कराया सैनिटाइजर GS NEWS


नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत में मुखिया दीपक कुमार उर्फ शिकारी शर्मा ने वार्ड 8 से 12 तक को सैनिटाइज करवाया. मुखिया शिकारी शर्मा ने बताया कि चार टैंकर से लगभग 2000 लीटर सैनिटाइजर का खपत किया गया. उन्होंने बताया कि दो दिन के अंदर पूरे पंचायत को सैनिटाइज करा लिया जाएगा. मौके पर इंद्रजीत कुमार, संतोष कुमार, वार्ड सदस्य साजन कुमार, वार्ड सदस्य अनंत कुमार, बबलू , मनोज, जहांगीर आलम, रब्बान अली, रंजीत रोशन, सोनू कुमार, अबोध कुमार ने सहयोग किया.

नवगछिया के सिमरा गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नौकरी नहीं होने से मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहता था युवक GS NEWS

नवगछिया थानाक्षेत्र के सिमरा गांव के निवासी शंकर शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र सेवक कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. दोपहर बाद तक पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है. घटना के संबंध में नवगछिया थाने में अप्राकृतिक मौत (यूडी केस) का मामला दर्ज कर घटना का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. घटना का कारण नौकरी नहीं होने पर युवक का मानसिक तनाव बताया जा रहा है. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेवक ने एसएससी जीडी की परीक्षा पास कर ली. अब उसका मैरिट लिस्ट आने वाला था लेकिन लॉक डाउन हो जाने के कारण उसका रिजल्ट पेंडिंग हो गया था. इसी कारण वह मानसिक तनाव में था. परिजनों ने ही बताया कि सुबह से सेवक पूरी तरह से सामान्य दिख रहा था. दोपहर में वह गांव के मंदिर में गया था. वहां से आने के बाद वह अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया. परिजन खाने के लिये युवक को बुलाने गये तो दरवाजा बंद देखा और आवाज देने पर भी कोई उत्तर नहीं आने पर दरवाजे को धक्का देकर खोला गया तो अंदर का दृश्य देखकर सबों के होश उड़ गये. युवक का शव छत से एक रस्सी के सहारे लटक रहा था. कुछ ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया. युवक की मृत्यु बहुत पहले ही हो गयी थी. परिजनों द्वारा ही मामले की सूचना पुलिस को दी गयी.
चार भाइयों में सबसे छोटा और काफी होनहार था सेवक
शंकर शर्मा के चार पुत्रों में सेवक कुमार शर्मा सबसे छोटा था और वह काफी होनहार था. वह मुख्य रूप से कम्पटीशन की तैयारी करता था और भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज से इकोनॉमिक्स आनर्स पार्ट टू का छात्र था. उसने नवगछिया हाईस्कूल से मैट्रिक और गजाधर भगत महाविद्यालय से इंटर की परीक्षा पास की थी. सेवक आज कल के आम युवकों से अलग था और सीधा सादा युवक था. वह नौकरी को लेकर काफी आशान्वित था. शायद इसी वजह से मैरिट लिस्ट नहीं आने पर वह मानसिक तनाव में आ गया. सेवक का एक बड़ा भाई नंदन कुमार पंचायती राज विभाग में कार्यपालक साहयक है. सेवक की मृत्यु की सूचना मिलते ही वह अस्पताल पहुंचा गये थे. सेवक की माता वीणा देवी और उसके पिता समेत सभी भाई और उसके परिजन इस घटना के बाद से गहरे सदमे में हैं.

नवगछिया के रंगरा  में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रशासन आया हरकत में आईसोलेशन के लिए भेजा गया मायागंज अस्पताल GS NEWS



नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव  में एक 56 वर्षीय व्यक्ति  कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं । इस बारे में रंगरा पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि संक्रमण  प्रभावित युवक पिछले आठ मई को महाराष्ट्र  से अपने छः  साथीयों  के साथ ट्रेन से यहाँ तक आया था । उसी दिन रंगरा  अस्पताल में  उसकी जांच की गई थी जांच के बाद  उसमें कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण पाए गए थे । इसके बाद सभी छ: लोगों को  जांच के लिए उसे मायागंज अस्पताल भेजा गया था । जांच सैंपल लेने के बाद।सभी को  पुनः रंगरा स्थित बनाए गए प्रखंड स्तरीय  कोरनटाईन सेंटर में रखा गया था ।युवक की जांच  रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही तुरंत स्थानीय प्रशासन  के अलावे स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई ।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे कोरनटाईन सेंटर से उठाकर आईसोलेशन के लिए  मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है ।इसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा कोरनटाईन सेंटर के अलावे  रंगरा  गांव  के आसपास लॅकडाउन की कड़ाई बढ़ा दी गई है । वहीं बताया जा रहा है कि  संक्रमित व्यक्ति के क्वॉरेंटाइन  सेंटर स्थित कमरे में कुल 8 लोग रह रहे थे ।उस कमरे को भी सील कर दिया गया है ।बुधवार को शेष सभी सातों व्यक्ति का भी  जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा ।वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति की पत्नी प्रतिदिन उसे खाना के अलावे अन्य सामान  देने जाती थी।जिससे  उनके पत्नीके अलावे घर में रह रहे परिवार के दो अन्य बच्चों में भी संक्रमण की संभावना जताई जा रही है।  सेंटर में कोविड-19 के संक्रमित मरीज मिलने की सूचना के बाद कोरनटाइन सेंटर में रह रहे अन्य लोगों के अलावा रंगरा गांव के आसपास हड़कंप मच गया है ।लोग अपने घरों में कैद होने लगे हैं । सड़कों पर शाम होते हैं लोगों की आवाजाही बंद हो चुकी है  ।