कुल पाठक

शनिवार, 16 मई 2020

यूपी के किशोर को दार्जिलिंग की लड़की से फेसबुक पर हुआ प्यार दार्जिलिंग से यूपी लौटते वक्त नारायणपुर में हो गया दुर्घटना का शिकार GS NEWS


राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर:चौदह मई की रात्रि में यूपी बेलडुहा हरिहरपुर संत कबीरनगर के दो किशोर की मौत दार्जीलिंग से यूपी मोटरसाइकिल से लौटते समय नारायणपुर के भगवान पेट्रोल पंप के पास ट्रक में टक्कर होने से मौत हुआ था।इसके पीछे मौत का कारण फेसबुकिया प्यार है। जिसमें  युवक अपनी प्रेमिका से (दार्जीलिंग में ) मिलकर घर जाते समय दुर्घटना का शिकार हुआ। उसने आधी दूरी तय कर लिया था बस घर तक पहुँचने में आधा दूरी था। कहते हैं ना कि इश्क मासूम भी होता है और अंधा भी।इस मासूम प्यार के कारण 2 मासूम चौदह मई को काल के गाल में समा गए।दरअसल उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के एक मासूम को फेसबुक के जरिये दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) की लड़की से प्यार हुआ। ये प्यार कितना मासूम था कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिसको प्यार हुआ था वो 16 वर्ष का लड़का अपने साथ एक 16 वर्ष दोस्त को लेकर इस कोरोना काल में लॉकडाउन रहने के बावजूद एक राज्य को पार करते हुए उस लड़की से मिलने मोटरसाइकिल से चला गया। जब दार्जीलिंग में पुलिस ने रोका तब जाकर इस मामले का पता चला।फिर पुलिस ने दोनों नाबालिग के घरवालों से संपर्क साधा व दोनों को वापस भेज दिया।पर होनी को कुछ और हीं मंजूर था।वापस घर जाते वक्त दोनों दुर्घटना का शिकार पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग की सीमा पार करने के बाद बिहार के नारायणपुर में ट्रक की चपेट में आकर राजमार्ग संख्या 31 पर हो गया। यह खबर सुनते हीं घर में कोहराम मच गया दोनों नाबालिग घर से यह बोलकर निकला था कि वो अपने नानी घर गोरखपुर जा रहा है।प्यार के चक्कर में घर से दार्जिलिंग जाने का खुलासा उस वक्त हुआ जब यूपी से उसके स्वजन औऱ मित्र एंबुलेंस से शव लेने भवानीपुर ओपी पहुंचा। मृतक के मित्र ने यह जानकारी दिया। जरा सोचिए जिस प्यार से मिलने वह दार्जीलिंग गया क्या वह प्यार आखिरी समय में उसका दीदार कर सकी। नहीं ! तो किसी अनजान से प्यार करके कोई अपनी जान क्यों गंवा बैठता है । दोनों प्रेमी जोड़े ने मिलकर तो दूरी समाप्त कर दिया लेकिन दुर्घटना के बाद जो दूरी यमराज ने बनाया क्या अब इस पागल प्रेमी की दूरी को कोई कम कर सकता है। कोई नहीं क्योंकि यह दूरी अब अनंत दूर हो गया है.

नवगछिया में गुरुवार को सैम्पलिंग किए गए सभी अस्पताल कर्मी का रिपोर्ट नेगेटिव, शनिवार को भी 49 अस्पताल कर्मी समेत 58 लोगों की हुई सेंपलिंग GS NEWS

 नवगछिया के लोगों के लिये अच्छी खबर है. दो अस्पताल कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने बाद आशंका थी कि अन्य कर्मी और पदाधिकारी संक्रमित हो सकते हैं लेकिन गुरूवार को सैम्पलिंग किये गए अस्पताल कर्मियों समेत 44 संदिग्ध लोगों की कोविड - 19 रिपोर्ट नेगटिव है. जबकि शुक्रवार को सैम्पलिंग किये गए 54 संदिग्धों का रिपोर्ट अभी आना बांकी है. शनिवार को भी नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में 49 अस्पताल कर्मियों समेत कुल 58 लोगों की सैम्पलिंग की गयी है. इसमें इस्माइलपुर के आठ और गोपालपुर के एक प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं.  बता दें कि नवगछिया अनुमंडल में अब तक 526 लोगों की सैम्पलिंग की गयी है. 13 कोविड -19 के मरीज पाये गये है जिसमें तीन ठीक होकर अपने घर चले आये हैं तो अभी सैम्पलिंग किये गए 112 लोगों का रिपोर्ट आना बांकी है. अस्पताल में कोविड - 19 से पीड़ित रोगी के मिलने के बाद सतर्कता पर काफी ध्यान रखा जा रहा है.

नवगछिया:गोपालपुर में हथियार का भय दिखाकर मकई कटवाने आए तीन अपराधी गिरफ्तार GS NEWS

 गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुद्धूचक लकड़वा दियारा में छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें तो अपराधी नवगछिया के तेतरी गांव के निवासी  राजा कुमार उर्फ अभिषेक कुमार, रामप्रकाश कुमर और गोपालपुर थानाक्षेत्र के तिनटंगा करारी के राजाराम मंडल उर्फ पुतुल मंडल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास एक बड़ा देशी मास्केट व आठ जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल बरामद किया गया है. छापेमारी दल का नेतृत्त्व एएसआई सत्येन्द्र कुमार सिंह कर रहे थे. जबकि छापेमारी दल में गंगई प्रसाद यादव, करण लाल धावा, राजाराम, संजय प्रसाद, शोभित कुमार मंडल, नवीन कुमार, अशोक कुमार शामिल थे. जानकारी मिली है कि तीनों एक विवादित जमीन पर तैयार किए गए मक्के की फसल को जबरन कटनी कराने आए थे. देर शाम गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है.

नवगछिया स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कुल 111 मजदूर नवगछिया स्टेशन उतरें, स्क्रीनिंग के बाद भेजे गए सभी प्रखंड कोरेंटिन सेंटर GS NEWS


नवगछिया - यूपी के कर्मनाशा स्टेशन से कटिहार जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन ने भागलपुर और आसपास के जिले के कुल 111 मजदूर नवगछिया स्टेशन पर उतरे. ट्रेन अपने निर्धारित समय से 14 मिनट विलंब से पहुंची थी जबकि ट्रेन को दो मिनट तक नवगछिया स्टेशन पर रोका गया. ट्रेन से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए सभी 111 मजदूरों को नवगछिया स्टेशन पर उतारा गया फिर सबों की बारी बारी से स्क्रीनिंग हुई और सबों से पूछताछ भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के मेडिकल टीम द्वारा किया गया. मेडिकल टीम के सदस्यों ने बताया कि जांच के क्रम में सिमटम के आधार पर एक भी मजदूर संदिग्ध नहीं था. करीब तीन घंटे तक चली जांच प्रक्रिया के प्रशासनिक स्तर से वाहनों के माध्यम से मजदूरों को उनके गृह प्रखंडों के लिये रवाना किया गया. जहां मजदूरों को क्वारन्टीन करने की व्यवस्था है. पूरी कार्रवाई का नेतृत्व नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार कर रहे थे जबकि मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, नवगछिया थाना अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, इंस्पेक्टर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दूबे और अस्पताल कर्मी भी मौजूद थे. नवगछिया स्टेशन पर आयी ट्रेन से आस पास के जिलों पूर्णिया के 18, बांका के 49, भागलपुर के 16, दुमका के 3, गोड्डा के 4, खगरिया के 3, मधेपुरा के 17 मजदूर नवगछिया स्टेशन पर उतरे थे. 55 दिन के लंबे अंतराल के बाद नवगछिया स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन रुकी थी. इस दौड़ान नवगछिया स्टेशन पर आम लोगों को आने की मनाही थी. स्टेशन पार्किंग सह मुख्य द्वार पूरी तरह से सील कर दिया गया था. आस पास के लोगों को भी स्टेशन पर न आने की हिदायद की गयी थी.

ब्रेकिंग : बिहार STET की परीक्षा कैंसिल,पुनः परीक्षा की होगी अनुशंसा GS NEWS


  
बिहार STET की परीक्षा रद्द करने का बड़ा निर्णय लिया है. शिक्षा विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने 28 जनवरी को 317 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित STET-2019 की परीक्षा को कैंसल करने का बड़ा निर्णय लिया है. 317 परीक्षा केंद्रों के दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी गई है.
बिहार शिक्षा विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि STET-2019 की परीक्षा फिर से कराने के लिए शिक्षा विभाग को अनुशंसा भेजी जाएगी. कई परीक्षा केंद्रों पर कानून तोड़ने और परीक्षा प्रपत्र फाड़ने के बाद काफी शिकायतें मिली थी. इस एग्जाम को रद्द करने की मांग लगातार उठ रही थी. 

बिहार एसटीईटी परीक्षा 2019 का आयोजन राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 28 जनवरी को किया गया था लेकिन परीक्षा चार केंद्रों पर रद्द कर दी गई थी. इन्हीं बचे हुए उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा कराई गई थी. बता दें कि देर से परीक्षा शुरू होने पर प्रदेश के कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था.  हंगामे के कारण  शुरू में चार केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारी की संस्तुति पर एलपी शाही कॉलेज मुजफ्फरपुर, महिंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज और आरएम कॉलेज सहरसा केंद्र की पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी थी.
एएन कॉलेज पटना केंद्र की दूसरी पाली की परीक्षा रद्द की गयी थी.। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया था कि पेपर लीक की अफवाह फैली थी. विषय के बाहर से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि सवाल विषय से संबंधित ही थे. अब बोर्ड ने इस एग्जाम को ही कैंसल कर दिया है. इस एग्जाम को फिर से लिया जायेगा.


- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त जारी की, कोयला क्षेत्र में निजीकरण, ISRO की सुविधाओें का प्रयोग भी निजी कंपनियां कर पाएंगी GS NEWS



केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी में 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज के चौथी किस्त की आज घोषणा की. उन्होंने कहा, पीएम मोदी का सुधारों को लेकर बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब हम आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, तो हम इसके अंदर नहीं देख रहे. यह अलगाववादी नीति नहीं है. इसमें भारत को अपनी ताकत पर भरोसा करना है. वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम आज 8 क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं. कोयला, खनिज रक्षा उत्पादन, हवाई क्षेत्र प्रबंधन, MROs बिजली वितरण कंपनियां, अंतरिक्ष क्षेत्र और परमाणु ऊर्जा.

कोयला सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ का फंड
कोयला सेक्टर में प्राइवेट कंपनियों की राह खोल दी गई है. कोयला क्षेत्र में निजी कंपनियों को मौका दिया जाएगा. इससे कोयला सेक्टर में सरकारी एकाधिकार खत्म हो जाएगा. वित्त मंत्री ने कोयला सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ का फंड जारी किया है. उन्होंने कहा ज्यादा कंपनियां आएंगी तो ज्यादा कोयला निकलेगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि खनिजों के खनन के लिए क्षेत्रीय सुधार से विकास और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. 500 खनन ब्लॉकों को एक खुली और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से पेश किया जाएगा. एल्यूमिनियम उद्योग की प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए बॉक्साइट और कोयला खनिज ब्लॉकों की एक संयुक्त नीलामी शुरू की जाएगी.

डिफेंस में बढ़ गया एफडीआई

डिफेंस प्रोडक्शन में मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जाएगा. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है. रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए ‘मेक इन इंडिया’ के लिए आयात न किए जाने वाले उत्पादों की लिस्ट बनेगी. सेना को आधुनिक हथियारों की जरूरत है, उनका उत्पादन भारत में होगा. हथियारों का उत्पादन देश में ही हो, विदेशों पर कम निर्भर हो. जो पुर्जे मंगाने पड़ते हैं. उनका उत्पादन यहीं हो ये सुनिश्चित किया जाएगा. कुछ हथियारों के आयात में कटौती की जाएगी. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बोर्ड में बदलाव होंगे. रक्षा क्षेत्र में FDI बढ़ाने का फैसला लिया गया है. FDI 49% से 74% करने का फैसला लिया गया. रक्षा क्षेत्र में अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा.

6 और एयरपोर्ट की नीलामी जल्द
समय बचाने के लिए हवाई जहाज से यात्रा के लिए सिर्फ 60% हवाई क्षेत्र ही नागरिक उड़ानों के लिए हैं. इससे ज्यादा समय लगता है. हवाई क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा. एयर स्पेस के विस्तार से 1 हजार करोड़ रुपए बचेंगे. वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट पीपीपी के माध्यस से विकसित किए जाएंगे. प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए AAI ने 6 में से 3 एयरपोर्ट का अनुबंध प्राप्त किया है. 6 और एयरपोर्ट की नीलामी जल्द होगी. 12 हवाई अड्डों में पहले-दूसरे चरण में 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा. सिविल या मिलिट्री विमान के मेंटेनेस देश में ही करने की कोशिश की जाएगी. इससे देश में रोजगार पैदा होगा.

केंद्र शासित  प्रदेशों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा. इससे विद्युत उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. अंतरिक्ष क्षेत्र की गतिविधियों में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी बढ़ेगी.  अनुमानित नीति लाकर अतंरिक्ष क्षेत्र में बढ़ा सुधार लाएंगे. भविष्य में ग्रहों के खोज की बात हो तो इसमें प्राइवेट सेक्टर बढ़कर आगे आएं. ISRO की सुविधाओें का प्रयोग भी निजी कंपनियां कर पाएंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान अब तक किए गए राहत पैकेज की कुल रकम 20 लाख करोड़ रुपए होगी. यह रकम देश की जीडीपी के 10% के बराबर है.


- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

बिहार में मिले 85 नये कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1118 हुई GS NEWS


बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार को राज्य में 46 नये मरीज मिलने के बाद अब 39 और नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1118 हो गयी है. पिछले आठ दिनों में अधिकतर बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 मरीज ठीक हुए हैं, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 440 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया के भवानीपुर में पुलिया अतिक्रमण को लेकर पंचायत को दिया आवेदन,पुलिस पर भी मनमानी का लगाया आरोप GS NEWS



नवगछिया अनुमण्डल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत में नया टोला ब्राह्मण समाज के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें एक पक्ष कार त्रिभुवन झा, संजीव मिश्रा के अनुसार इनके जमीन का कुल हिस्सा 50 डिसमिल और 2 डिसमिल अलग से कुल 52 डिसमिल जमीन को लेकर 3 पक्षों के बीच बंटवारा बराबर बराबर होना है. जिसमें कुछ लोगों ने अपने हिस्से में भवन निर्माण भी किया लेकिन वहीं दूसरे पक्षकार दीपक झा एवं विष्णु झा द्वारा  जमीन से सटे स्थित पुलिया पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसका विरोध लगातार ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है ।मौके पर त्रिभुवन झा एवं संजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिया में जो जमीन गया है वह तीनों पक्षकारों के हक से गया है लेकिन हम दो पक्षकारों को छोड़ दीपक झा जबरदस्ती उपरोक्त पुलिया पर निर्माण कर कब्जा कर रहा है. वही दोनों पक्षकारों ने बताया कि निर्माण रोकने पर दीपक झा द्वारा बार-बार रंगरा थाना में गलत तरीके से झूठा एवं मन ग्रंथ आरोप लगाकर त्रिभुवन झा व संजीव मिश्रा सहित परिवार के सदस्यों को मुकदमे में फसा दे रहा है. दीपक झा के द्वारा पूर्व में भी कई मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है. यह दोनों बताते हैं कि दीपक झा पंचायत के फैसले को मानने को तैयार नहीं होता है और जबरदस्ती अपने हिस्से की जमीन से ज्यादा उपभोग करना चाहता है. मालूम हो कि जमीनी विवाद पिछले दो-तीन वर्षों से लगातार चलते आ रहा है.  दोनों पक्षकारों ने पुलिस पर सवाल किया कि रंगरा थाने के अनि.राधेश्याम सिंह को किसने हक दे दिया कि एक पक्ष कार को सुनकर खड़े होकर निर्माण कार्य शुरू करवाने का. जबकि ये मामला पंचायत प्रक्रिया धीन है. हम दोनों पक्षकारों से पुलिस ने अब तक किसी प्रकार का अनुसंधान भी नहीं किया जो कि न्यायोचित नहीं है.

नवगछिया अनुमंडल में 50 हजार प्रवासी मजदूरों के आने की संभावना- बाहर से आने वाले मजदूरों को होम क्वारन्टीन करना एक जोखिम भरा कदम GS NEWS

ऋषव मिश्रा, मुख्य संपादक GS
नवगछिया :  देश के विभिन्न महानगरों से स्पेशल ट्रेन से आये दिन आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वॉरंटाइन सेंटरों में समुचित व्यवस्था के साथ रखना भी एक चुनौती से कम नहीं होगा. अनुमान है कि स्पेशल ट्रेनों और यातायात के अन्य माध्यमों से नवगछिया अनुमंडल में करीब 50 हजार प्रवासी मजदूर घर आएंगे. शुक्रवार को देर रात से ही नवगछिया और भागलपुर रेलवे स्टेशनों पर प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वर्तमान में नवगछिया अनुमंडल में करीब 17 क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्यरत है. एक सेंटर पर 200 से 300 लोगों को एक साथ रखने की क्षमता है. इस हिसाब से एक साथ अधिकतम पांच से छः हजार लोगों को रखा जा सकता है. ऐसी स्थिति में नवगछिया अनुमंडल के प्रत्येक पंचायत में क्वारन्टीन सेंटर की आवश्यकता है. जानकार बता रहे हैं कि नवगछिया अनुमंडल में आए दिन कम से कम एक सौ क्वारंटीन सेंटरों की आवश्यकता होगी. वर्तमान में नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय के क्वारन्टीन सेंटरों को छोड़ दिया जाय तो प्रखंडों के क्वारन्टीन सेंटरों पर बड़े पैमाने पर अव्यवस्था की बात भी सामने आ रही है. तो दूसरी तरफ बाहर से साइकिल, ट्रकों या अन्य यातायात के माध्यमों से नवगछिया आने वाले कई ऐसे मजदूर हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ स्क्रीनिंग कर दिया गया और उसे घर भेज दिया गया.


केस स्टडी एक 


पिछले दिनों नवगछिया के मुमताज मुहल्ला में चार प्रवासी मजदूर आये. मुहल्ले वासियों से सबसे पहले अस्पताल जाने को कहा. जब चारों युवक अस्पताल पहुंचे तो वहां स्क्रीनिंग की गयी और पूछताछ की गयी. फिर सभी लड़कों को घर मे ही क्वारन्टीन रहने को कहा गया. स्थिति ऐसी है कि चारों युवकों के घर इतने संसाधन नहीं है कि उसे क्वारन्टीन किया जा सके. स्थानीय प्रोफेसर सानू ने स्वास्थ्य विभाग के इस तरह के कदम पर चिंता व्यक्त की है. 


केस स्टडी दो

नवगछिया के श्रीपुर अमघट्टा में सात मजदूर महाराष्ट्र से अपने घर आये. अनुमंडलीय अस्पताल में सभाओं का स्वास्थ्य जांच करने के बाद बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज स्थित क्वारन्टीन सेंटर भेजा गया. लेकिन वहां से मजदूरों को लौटा दिया गया. लेकिन गांव के ग्रामीण मजदूरों को गांव में नहीं रहने देना चाहते थे. फिर मत्स्य जीवी संघ के पंकज कुमार सामने आए और स्थानीय विद्यालय में सभाओं के लिए रहने की व्यवस्था की. पकरा और तेतरी गांव से भी इसी से मिलता जुलता मामला सामने आ चुका है.

जोखिम भरा कदम है बाहर से आने वाले मजदूरों को घर भेजना


नवगछिया में कोरोना के अब तक 13 मामले सामने आ चुके हैं. 13 में से नौ लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री रही है. इसमें आठ प्रवासी मजदूर हैं. ऐसी स्थिति में नवगछिया के बुद्धिजीवियों आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सीएनजीएन के अशोक केडिया, खिलाड़ी फाइटर जेम्स आदि ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों को घर भेज देना एक जोखिम भरा खतरनाक कदम है. प्रशासन को एक मास्टर प्लान के तहत काम करना चाहिये और आने वाले सभी मजदूरों को क्वारन्टीन सेंटर में ही तय समय तक रखना चाहिये. उम्मीद है आये दिन ऐसा ही होगा.
प्रत्येक पंचायत में बने कोरेन्टीन  सेंटर

वरिष्ठ भाजपा नेता सह बिहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक ई कुमार देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपने घर के ही लोग आ रहे हैं. जिन्हें अपने गृह प्रखंडों में ही किसी विद्यालय में रखा जा रहा है. एक विद्यालय में 200 - 300 लोग ही रह सकते हैं. एक प्रखंड में लगभग 3400 से भी अधिक लोगों के आने की संभावना है. ऐसे में प्रत्येक पंचायत में एक सेंटर बनाये जान की आवश्यकता है. अतः बिहपुर विधानसभा के तीनों प्रखंड और नवगछिया अनुमंडल के सभी पंचायत के लोगों से आग्रह है. आप सभी सेंटर बनाने में प्रखंड के बीडीओ सीओ की मदद करें और जो प्रवासी सेंटर में क्वारन्टीन हैं भरपूर मदद ग्रामीण भी करें.

कहते हैं एसडीओ

नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि अनुमंडल में 17 क्वारन्टाइन सेंटर बनाया गया है. जरूरत के हिसाब से इसमें बढ़ोतरी की जाएगी. 
- - - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

शुक्रवार, 15 मई 2020

औरैया हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख GS NEWS



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया है. पीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है. सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

😳नवगछिया के क्वारेंटाइन सेंटर के भोजन में निकल रहा कीड़ा GS NEWS



प्रवासी बिहार के  बिहार में लगातार वापसी लगातार जारी है और इसी बीच नवगछिया अनुमंडल के रंगरा एवं गोपालपुर प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर का हाल खस्ता होते दिख रहा है बताते चलें कि नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड कोरनटाइन सेंटर सबसे अधिक चर्चा में है जहां शुद्ध पीने की पानी नसीब में नहीं है लेकिन इससे बड़ा भी मामला प्रकाश में आया है जो नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड  लाल जी मध्य विद्यालय से है । 

नवगछिया के गोपालपुर क्वारेंटाइन सेंटर के लालजी उच्च विद्यालय सिंधिया मकनपुर में प्रवासियों के लिए शुक्रवार शाम में होटल से रोटी मंगवा कर दी गई थी जिसमे कीड़ा निकल गया प्रखंड नाजिर  ने बताया कि प्रवासियों के  कहने पर एक होटल से रोटी मंगवाया गया था ।
 इस संबंध में एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि अगर केंद्र के बाहर से रोटी मंगाई गई है तो यह गंभीर मामला है जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की 

बिहार में कोरोना के 47 नए मरीज मिले, 1080 पहुंची संक्रमित की संख्या GS NEWS




पटना. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. शनिवार की सुबह  शुक्रवार को राज्य में 47 नये मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1080 हो गयी है. पिछले आठ दिनों में 530 मरीज बढ़े हैं, जिनमें अधिक बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 440 हो गयी है.

प्रवासियों ने बढ़ाई बिहार की मुश्किल

बता दें कि शुक्रवार को भी कोरोना के 33 नये मरीज मिले थे. बाहर से बिहार आ रहे मज़दूरों के कारण बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में भारी इजाफा हुआ है. चार मई मजदूरों को बिहार लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू हुई है. तब से आजतक बिहार में 490 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें 425 बाहर से आने वाले मजदूर हैं.
लगातार बाहर से आ रहे प्रवासी

दूसरी ओर मजदूरों को बिहार लाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. अब तो एक दिन में बिहार पहुंचने वाले मज़दूरों का आँकड़ा अब 40 हज़ार के पार पहुंच गया है. ऐसे में सरकार के सामने बिहार आ चुके लाखों मजदूरों का कोरोना टेस्ट कराना एक बड़ी चुनौती बन गई है.

सीएम ने मजदूरों समीक्षा की

मज़दूरों के लगातार कोरोना पोज़िटिव निकलने के बाद अब सरकार भी इनकी जांच को लेकर गम्भीर है. बिहार सरकार की माने तो कहीं ना कहीं प्रवासी मजदूरों के बिहार आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता शुक्रवार को हुई बैठक में समीक्षा की गयी. इस बैठक में सीएम ने प्रवासियों के लिए जोन के हिसाब से टेस्टिंग और क्वारंटीन किए जाने के रणनीति बनाने का निर्देश दिया है.

औरैया में भीषण सड़क हादसा :-24 मजदूरों की मौत GS NEWS

BREAKING

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा राज्य के औरेया जिले में हुआ है. सभी राजस्थान से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. अधिकांश मजदूर बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

औरैया : उत्तर प्रदेश में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है. औरैया में ट्रक और डीसीएम की टक्कर हो गई. इनमें सवार सभी मजदूर फरीदाबाद से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. राहत-बचाव कार्य जारी है. यह देर रात की घटना है.
गंभीर रूप से घायलों को सैफई रेफर किया गया है. दर्दनाक हादसे के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. पुलिस हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.सड़क हादसे में 24 लोगों की मौतऔरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है. कुल 35 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है. 20 लोगों का जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.