कुल पाठक

बुधवार, 20 मई 2020

बिहपुर के व्यवसाई पप्पू पंडित की हत्या ने सुशासन की पोल खोलकर रख दिया बोले राजद प्रवक्ता GS NEWS

नवगछिया - युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव एवं राजद के जिला अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान ने बिहपुर बाजार में किराना व्यवसायी पप्पू पंडित की दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की घोर निंदा करते हुए कहा कि नवगछिया पुलिस जिला में पिछले माह से लगतार हो रहे आपराधिक घटनाओं ने सुशासन की पोल खोलकर रख दिया है.

हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्राइल के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिले. नवगछिया पुलिस में अपराध और अपराधी दोनो बेलगाम हो गया है. कानून का इकबाल खत्म हो चुका है. अपराधियों में शासन और प्रशासन का खौफ समाप्त हो चुका है. इसलिए दिनदहाड़े हत्या, लूट दुष्कर्म की घटनाओं को अपराधी खुलेआम अंजाम दे रहे है. प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि पुलिस जिलों में एक माह के अंदर दर्जनों हत्याओं की घटना हो चुकी है. जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.

नवगछिया में 18 लोगों का जांच के हेतु लिया गया सैंपल GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बुधवार को कुल 18 लोगो का सेंपल जांच के लिए लिया गया.  

 बुधवार को लिए गए सेंपल में नारायणपुर प्रखंड के सात, नवगछिया प्रखंड के सात एवं गोपालपुर प्रखंड के चार लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है.

नवगछिया स्टेशन पर टेंट लगाकर बनाए जा रहे काउंटर GS NEWS

नवगछिया स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन  के ठहराव व उनसे आने वाले मजदूरों को की विधिवत जांच हो एवं उन्होंने अपने गंतव्य प्रखंड के क्वारनटाइन सेंटर तक विधिवत भेजा जा सके इसको लेकर प्रशासन स्तर से स्टेशन पर तैयारी शुरू कर दी गई है.

 नवगछिया स्टेशन के बाहर इसको लेकर पंडाल लगाया जा रहा है. पंडाल में अलग अलग काउंटर होंगे. काउंटर में डेटा इंट्री से लेकर स्वास्थ्य टीम के द्वारा प्रवासियों की स्क्रीनिंग एवं स्क्रिनिंग के बाद स्टेशन पर लगे बस में बैठकर प्रवासियों को भेजने की व्यवस्था होगी.

 तत्काल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग के लिए प्लेट फार्म संख्या एक के टिकट काउंटर के पास यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके बाद प्रवासियों को उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. वहीं मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश के प्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर स्टेशन के बाहर पार्किंग में टेंट कक व्यवस्था की जा रही है.

नवगछिया:बिहपुर में पीड़ित परिवार से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल GS NEWS


नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी नवगछिया के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल बिहपुर बाजार में अपराधियों की गोली के शिकार हुए व्यवसायी पप्पू पंडित के परिजनों से मिले.  जिला अध्यक्ष को पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं.    

अभीतक एक चौकीदार भी पीड़ित परिवार के सुरक्षा ने नहीं है. इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक नवगछिया से दूरभाष पर बात कर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने और पीड़ित परिवार के सूचक एवं मृतक के पुत्र को गार्ड मुहैया कराने की मांग की.


 पुलिस अधीक्षक ने जिला अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ हैं और सुरक्षा मुहैया करवाया जाएगा. इस अवसर पर  जिला अध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास, सनी कुमार मौजूद थे.

नवगछिया:गोपालपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों का खाता खोलने का कार्य प्रारंभ GS NEWS

 गोपालपुर - इस्माइलपुर प्रखंड के क्वारंटिन सेंटर उच्च विद्यालय रामनगर में नवगछिया डिविजन के द्वारा प्रवासी मजदूरों का खाता खोलने का कार्य बुधवार से शुरु किया गया है.बताते चलें कि प्रवासी मजदूरों के खाते में बिहार सरकार द्वारा एक हजार रुपये आरटीजीएस के द्वारा क्वारंटिन में रहने वाले प्रवासियों को दिया जाना है.बडी संख्या में प्रवासी मजदूरों को किसी भी बैंक का खाता नहीं होने के कारण भुगतान की समस्या को दूर करने हेतु खाता खुलवाया जा रहा है.मौके पर डाक निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ,बीडीओ श्यामल किशोर शर्मा,राजीव कुमार,पुरुषोत्तम कुमार ,अवधेश पाठक व संजीव कुमार पाठक आदि की मौजूदगी देखी गई.

नवगछिया के खरीक अंभो के समीप बस ट्रक टक्कर में मारे गए सभी मजदूरों के शव की हुई शिनाख्त, प्राथमिकी दर्ज GS NEWS


नवगछिया के  खरीक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में ट्रक पर लदे लोहे के पिलरों के नीचे दबकर मारे गए सभी नौ मजदूरों की लाश की शिनाख्त कर ली गई है.मजदूरों के पास मिले मोबाइल और आधार आईडी कार्ड के आधार पर मजदूरों की पहचान कर ली गई है और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने परिजनों को फोन कर घटनास्थल पर बुलवाया.लाश की शिनाख्त के लिए परिजनों का आना मंगलवार की देर रात से शुरू हुई.देर रात परिजनों से मजदूरों की लाश की पहचान करा कर मजदूरों की लाश को परिजनों को सुपुर्द करने का सिलसिला मंगलवार की देर रात से शुरू हो गया.मंगलवार की रात तक सड़क हादसे में मारे गए आठ मजदूरों की लाश को उसके परिजनों को पुलिस ने सुपुर्द कर दिया.
मजदूरों के सभी लाशों की हुई शिनाख्त
जिन मजदूरों की लाश की शिनाख्त हुई उनमें मोतिहारी का सिरनी मलाही निवासी सुलेमान मियां का पुत्र गुलशन,रुस्तम बेतिया जिले के चौरिया विशुनपुरा निवासी महमूद मियां का पुत्र जलील मियां 36 वर्ष,उसी गांव के  झकर मियां का पुत्र नूरहोदा मियां40 वर्ष,जगदीशपुर थाना के यमुनियाँ चितपट्टी निवासी समसुद्दीन का पुत्र मोहम्मद हासिम,पूर्वी चंपारण के चैनपट्टी सरैया खास वार्ड नंबर 9 निवासी छठू मियां के पुत्र निजामुद्दीन मियां 35 वर्ष,पूर्वी चंपारण के बेलाही शिरनी निवासी मुख्तार मियां के पुत्र मोहम्मद इसराइल मंसूरी और सिवान जिला के भगवानपुर ग्राम थाना के अजीम उल्लाह अंसारी के पुत्र शमशाद अंसारी शामिल है.इन सभी मृतकों के लाश की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने मजदूरों की लाश को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.मृतकों के गांव में लाश पहुंचने से मचा कोहराम मृतक मजदूरों की लाश जब मोतिहारी बेतिया के गांव शिरनी,सरैया,विशुनपुर,चितपट्टी में मजदूरों की लाश पहुंचने से मृतक  मजदूरों में कोहराम मच गया. परिजन दहाड़ मार कर रो रहे हैं.बिहार के  पूर्वी चंपारण,पश्चिम चंपारण से  परिजन अनुमंडलीय अस्पताल आए.लाश को देखकर सभी परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे.रोते-रोते परिजनों का बुरा हाल था.परिजनों ने बताया कि चंपारण के सभी मजदूर पश्चिम बंगाल में कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में काम कर रहे थे .लॉक डाउन की वजह से  सभी मजदूरों को शहर छोड़ना पड़ा और साइकिल लेकर सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के कोलकाता से निकल पड़े.यह लोग कब कहां और किस ट्रक पर चढ़े इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं थी.लेकिन यह जरूर कह रहे थे कि बहुत जल्द ही घर पहुंच जाऊंगा.परिजनों को इस बात का मलाल है कि घर के सदस्य इन सबों का इंतजार कर रहे थे लेकिन इनके बच्चे,बीवी, माता पिता को अपने बेटे पति मजदूरों की लाश मिली.लॉक डाउन के पहले सभी मजदूरों ने अपने अपने परिवार की दयनीय स्थिति संभालने के लिए नए-नए सपने संजोए हुए थे.परिवार के लोगों की आस जुड़ी हुई थी.किसी मजदूर को अपने बहन की ब्याह करने की फिकर थी. किसी ने मरैया को हटाकर घर पक्का करने का वायदा किया था. साहूकारों से लिया गया कर्ज चुकता करने की बात कह रहे थे. इस बार जब कमा कर आऊंगा तो जो भी साहूकारों का कर्ज है उसे भुगतान कर दूंगा.




 सभी मजदूर अपने अपने परिवार का कमाऊ बेटा था.इन्हीं मजदूरों से परिवार के सभी लोगों की घर गृहस्ती चलती थी.खासकर बीवी बाल बच्चों और माता-पिता के जीवन जीने की निर्भरता इन दिवंगत मजदूरों के कंधों पर थी.मजदूरों की असामयिक हृदयस्पर्शी मौत होने से मृतकों के परिवार की मानो कमर ही टूट गई.मजदूरों की मौत से बेसहारा परिवार के अनाथ बच्चों,बूढ़े माता-पिता का सहारा कौन बनेगा यह एक सबसे बड़ा सवाल है.मृतकों के सभी परिवार निहायत ही गरीब हैं.विपत्ति की इस दुखद घड़ी में मजदूरों की बेसहारा परिवार का कौन सहारा बनेगा.बेटे की आस में बूढ़ी मां की आंखें पथरा गई. मौत की खबर सुनने के बाद से ही मृतकों के परिवार में परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

पश्चिम बंगाल के रिलायंस जूट मील में काम करता था शमशाद बस ट्रक टक्कर में खाई में गिरी ट्रक पर लदे भारी भरकम लोहे के पिलरों के नीचे दबकर बुरी तरह क्षत-विक्षत लाश की पहचान बुधवार की देर शाम सिवान जिला के भगवानपुर निवासी अजीमुल्ला के पुत्र शमशाद अंसारी के रूप में पहचान की गई है.अंग भंग हुई लाश की विभिन्न अंगों को मिलाकर बड़ी मुश्किल से परिजनों ने लाश की पहचान कर शिनाख्त कर ली है.लाश की पहचान होने के बाद शमशाद के चचेरे भाई और परिजन लोग दहाड़ मार कर रोने लगे.रोते-रोते परिजनों का बुरा हाल है.चचेरे भाइयों और परिजनों बताया कि शमशाद उसके परिवार का कमाऊ बेटा था.वह अपने पिता का इकलौता शादीशुदा पुत्र था.दो बहन के बाद जन्मे शमशाद अपने पिता का लाडला था.जैसे है मृतक के घर पर उसकी पत्नी नसीमा बेगम को यह सूचना मिली कि उसका पति अब इस संसार में नहीं है,वह मूर्छित होकर बेसुध हो गई.वह बार-बार बुदबुदाते हुए कहती है  कि अब मेरा सहारा कौन सहारा बनेगा.मेरा राजा परदेस कमाने गया था. जरूर आएगा.उसे यकीन नही हो रहा कि उसका पति अब इस संसार में नही रहा.पत्नी बेसुध पड़ी हुई है. शमशाद अपने पीछे दो छोटे-छोटे मासूम पुत्र मासूम 12 वर्ष और साजिद 6 वर्ष, मां फातिमा खातून और पिता अजमुल्ला  छोड़ गए. पुत्र की मौत से माता और पिता की बुढ़ापे की सहारे की लाठी छिन गई.शमशाद के परिवार की माली हालत बहुत ही दयनीय है.पैतृक संपत्ति बहुत ज्यादा नहीं होने के कारण जब घर पर परिवार चलने में वह अक्षम हो गया तो शमशाद शहर की ओर रुख किया था.पश्चिम बंगाल के रिलायंस जूट मिल में काम करना शुरू किया था.वहां से कमाकर वह लाता था और कमाया हुआ पैसा घर भेजता था जिससे घर की घर गृहस्थी चलती थी.शमशाद बीते चार मई को साइकिल से पशिम बंगाल से  सिवान के लिए साइकिल से 15000 रुपये लेकर चला था.शमशाद की मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया.मृतक के के गांव भगवानपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है.सभी परिजन लाश आने का इंतजार कर रहे हैं.सुबह तक लाश पहुंचने की उम्मीद है.

घटनास्थल पर पसरा सन्नाटा
खरीक के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अम्भो के समीप हुए सड़क हादसे में एक ही जगह गड्ढे में पिलरों से दबे एक जगह से छत विछत नौ लाश निकाले जाने से घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आसपास के लोगों की नजरों पर जब छत विक्षत लाश निकालने का दृश्य सामने आता है तो हृदय मर्माहत हो जाता है.अज्ञात बस और ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज बस ट्रक टक्कर सड़क हादसे में नौ मजदूरों की मौत की घटना के बाद खरीक अवर निरीक्षक श्यामानंद मिश्र के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें अज्ञात ट्रक चालक और बस चालक के विरुद्ध खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.अज्ञात बस चालक और ट्रक चालक की बरामदगी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

नवगछिया के तेतरी पंचायत को किया गया सील, सर्वे हेतु रैपिड रिस्पांस टीम का किया गया गठन GS NEWS


नवगछिया - तेतरी पंचायत में नवगछिया पीएचसी में कार्यरत एक कर्मी के कोरोना पॉजीटिव हो जाने पर बुधवार को पंचायत को पूरी तरह से सील कर कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर दिया गया है. गांव में प्रशासनिक स्तर से जगह जगह बैरिकेटिंग की गयी है. नवगछिया प्रशासन ने प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए नवगछिया प्रखंड के तेतरी ग्राम अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में कोरोनावायरस से संक्रमित महिला के घर से 3 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जॉन घोषित किया है. इस जॉन में आने वाले सभी संस्थान प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इस क्षेत्र में आम जनों का आवागमन भी निषेध रहेगा. कंटेनमेंट जान में आने वाले आवासीय क्षेत्रों का सर्वे रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा किया जाएगा. इसके लिये चिकित्सकों की तीन टीम का गठन किया गया है. इसमें डॉ वरुण कुमार, डॉक्टर देवव्रत कुमार, डॉक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनका नमूना संग्रहण कराएंगे.

गोपालपुर के गोसाई गांव पंचायत को किया गया सैनिटाइज GS NEWS


गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव पंचायत के सभी गाँव मोहल्ले में पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार उर्फ़ दमदम यादव के नेतृत्व में पंचायत के हरनाथचक , सिंघिया मकंदपुर , संत नगर टोला, हरिपुर टोला सहित गोसाईं गाँव में  सेनेटाइज करवाया गया ,मौके पर सत्यम यादव, संकेत शिवम , बाबू साहब , चाँद सूरज सहित अन्य सभी वार्ड के सदस्य सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।

नवगछिया स्टेशन पर 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे 1744 प्रवासी GS NEWS

 नवगछिया स्टेशन पर मंगलवार की रात से लेकर बुधवार तक कुल चार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए कुल 1744 प्रवासी पहुचे जिससे स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्क्रिनिंग के बाद अपने गंतव्य प्रखंड के लिए भेज गया. मंगलवार की संध्या 7:10 बजे जलालपुर से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 522 यात्री नवगछिया पहुचे. इसके बाद करमनासा स्टेशन से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात एक बजे नवगछिया पहुची. यइस ट्रेन से 1076 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. कल्याण स्टेशन से आई  ट्रेन रात 12:45 बजे नवगछिया स्टेशन पर पहुची. उक्त ट्रेन से कुल 48 प्रवासी उतरे.  सुबह पांच बजे आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 98 प्रवासी उतरे. सभी की प्रवासियों की जांच के बाद अपने अपने गंतव्य तक भेजा गया.

नारायणपुर बलाहा के सूरज झा बनें भाजयुमो नवगछिया जिलाउपाध्यक्ष GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
भाजयुमो नवगछिया जिलाउपाध्यक्ष पद पर नारायणपुर प्रखंड के बलाहा का सूरज झा मनोनीत हुआ। इसकी विधिवत घोषणा भाजयुमो नवगछिया जिलाध्यक्ष रूपेश कु रूप ने किया। उपाध्यक्ष पद पर सूरज के साथ अभिषेक भारद्वाज, राजेश कुमार,संदीप गुप्ता, अभिषेक राज को महामंत्री पद पर मनोज सिंह, डबलू मंडल जबकि मंत्री पद पर अमरजीत, सौरभ, अंजली चौरसिया, मिथिलेश यादव, मंत्री पद पर राहुल कुमार और कोषाध्यक्ष पद पर हर्षवर्धन, सोशल मीडिया आईटी सेल पर कल्याण झा, प्रवक्ता प्रीतम चौधरी, प्रिंस प्रभु को मनोनीत किया गया।  कार्यसमिति सदस्य में सौरभ, कन्हैया, निकेश गोस्वामी, अश्विनी  कुमार, अनीश यादव, राहुल  सिंह चंदन मोदी, मिथिलेश चौधरी, आलोक यादव, सौरभ कुमार,मुकेश कुमार, सौरभ चौधरी,मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार,महानंद सिंह, अभिषेक रोहित को मनोनीत किया गया।

बिहार में मिले छह नए कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 1585 GS NEWS



बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर भोजपुर जिले से सामने आ रही है. जहां 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिससे भोजपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 44 जो गई है. इस जिले में अब तक कुल 18 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फ़िलहाल यहां 26 सक्रीय मामले हैं.
बिहार में अब तक कुल 1585 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 548 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि अभी भी इस राज्य में फिलहाल 1028 केस एक्टिव हैं.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नारायणपुर में मुख्यमंत्री सात निश्चय जल नल योजना में मार्क्स कंपनी कर रहा गड़बड़ी GS NEWS



राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जल नल का काम चल रहा है। काम के दौरान पीएचईडी जेई मंटू कुमार ने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में मंटू कुमार ने पाया टंकी लिए जो आधार का निर्माण होगा उसके लिये मार्क्स कंपनी द्वारा आठ एमएम के छड़ से जाली तैयार किया गया है। इस पर जेई मंटू कुमार ने दूरभाष पर मार्क्स के जेई मनोज कुमार और मार्क्स के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस छड़ को बदलकर दस एमएम का छड़ लगाया जाये। गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। ऐसा नहीं करने पर पीएचडी के वरीय अधिकारी को विभागीय सूचना दिया जाएगा।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नारायणपुर में 24 प्रवासी को कारंटाइन सेंटर नगरपारा से भेजा गया घर GS NEWS



राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के पीटीईसी क्वॉरंटाइन सेंटर नगरपारा से 24 प्रवासी को घर भेजा गय। इन 24 प्रवासी को 14 दिनों तक सेंटर पर रखा गया था। जहां स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ खाने-पीने की भी सुविधा दी गई। घर भेजने से पूर्व डॉ विनोद कुमार पीएचसी नारायणपुर के मेडिकल टीम ने  सभी का स्वास्थ्य जांच किया। उसके बाद नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय प्रकाश राय, सीओ रामजपी पासवान सहित कई अधिकारियों ने ताली बजाकर फल देकर क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर के लिए  भेजा। डॉ विनोद कुमार ने बताया कि घर भेजने से पूर्व स्वास्थ्य जांच में सभी स्वस्थ दिखे।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194