नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड स्थित सधुवा गांव निवासी मां बेटी के कोरोना से संक्रमित हो जाने की सूचना है. कोनोना पॉजटिव की रिर्पोट सामने आते ही हरकत में आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मां बेटी को भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. दोनों अपने घर में रह रही थी. महिला की उम्र 28 वर्ष है तो बच्ची की उम्र आठ वर्ष है. जानकारी के अनुसार महिला अपने पति और बच्ची के साथ 17 मई को मुंबई से रंगरा आयी थी. महिला के पति को रंगरा प्रखंड के कोरेंटिन सेंटर में कोरेंटिन कर दिया तो महला के साथ उसकी बच्ची को होम कोरंटिन किया गया था. जानकारी मिली है कि पिछले दिनों सबौर में संक्रमित पाये गये लोगों से महिला का संपर्क हुआ था. मुंबई से रंगरा आने के क्रम में सबौर के भी कुछ लोग सहयात्री थे. पिछले दिनों महिला और उसके पति के सहयात्री रहे सबौर निवासी कोरोना पॉजटिव पाये गये और बच्ची और महिला में कोरोना के लक्षण सामने आने पर 27 मई को दोनों की सैंपलिंग रंगरा पीएचसी के स्तर से कराया गया. रंगरा पीएचसी प्रभारी के चिकित्सा पदाधिकारी डा रंजन कुमार ने कहा कि शुरूआती लक्षण पूरी तरह से मामूली थे लेकिन चूकि महिला सबौर में संक्रमित पाये गये लोगों के संपर्क में आयी थी इसलिए दोनों को संदिग्ध घोषित करते हुए जांच करवाया है. यह भी जानकारी मिली है कि अपने घर में रहने के क्रम में 17 मई से सैंपलिंग होने तक कई दूसरे लोगों के संपर्क में भी आयी है. दूसरी तरफ गांव में भी महिला के एक दूसरे से संपर्क में आने की चरचा परवान पर है. उक्त सक्रम का चेन जानने के लिए चिकित्सकों की टीम द्वारा महिला और उसकी आठ वर्षीय बच्ची से पूछ ताछ कर रही है. शनिवार को सभी लोगों के सैंपलिंग करने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया है.
कुल पाठक
शुक्रवार, 29 मई 2020
नवगछिया में अपनी ही सरकार की व्यवस्था पर जमकर बरसे गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, कहा - परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी 50 लाख की मोटी रकम की कर रहे प्रतिमाह अवैध वसूली GS NEWS
शुक्रवार को गोपालपुर विधानसभा के विधायक एवं सत्तारूढ़ जदयू के सचेतक गोपाल मंडल ने अपने ही सरकार के अधिकारीयों के उपर हमला बोलते हुए कहा है कि वर्तमान समय में बिहार में अफसर पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं ।भ्रष्टाचार पर सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति को धता बताते हुए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी पैसे वसूली के खेल खेलने में लगे हुए हैं ।उक्त बातें उन्होंने नवगछिया स्थित जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही ।
उन्होंने इस दौरान कहा है कि खासकर भागलपुर एवं नवगछिया में कानून व्यवस्था व्यवस्था पूरी ध्वस्त हो चुका है ।यहां परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ओवरलोड ट्रकों को निकलवाने के लिए वाहन माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं। परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से प्रति माह ट्रक चालकों से पचास लाख की वसूली हो रही है। इस खेल में एनएच एवं एस एच से जुड़े थाने के दारोगा के अलावे बड़े बड़े अधिकारी भी शामिल हैं ।सड़कों पर ओवरलोड वाहन तेज रफ्तार में मौत बनकर दौड़ रही है ।हालात यह है कि जगह-जगह चेक पोस्टों पर खड़े पुलिस को देखकर ओवरलोड वाहन तेज रफ्तार से आम लोगों को रौंदते हुए भाग रही है ।इसकी कीमत आम लोगों को जान देकर चुकानी पड़ रही है ।
डीएम से मिलकर करेंगे इसकी शिकायत-
इस मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि भागलपुर एवं नवगछिया में अफसरों की मनमानी के खिलाफ वे जिलाधिकारी से बात करेंगे। अगर इससे भी सुधार नहीं हुआ तो वह सिधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर बात करेंगे ।उन्होंने आगे बताया कि 5 दिन पूर्व ही उनके एक करीबी रिश्तेदार को जहांन्वी चौक स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस को देख क कर ओवरलोड ट्रक द्वारा भागने के दौरान कुचल दिया गया था। जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी ।
गोपालपुर विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना तय-
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि राजग के भाजपा जदयू गठबंधन के तहत उनका गोपालपुर से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ना तय है ।यह पूछे जाने पर की गठबंधन के तहत गोपालपुर विधानसभा के सीट भाजपा में जाने पर वे क्या करेंगे। तो उन्होंने कहा कि वर्तमान में वह गोपालपुर के सीटिंग विधायक और सत्तारूढ़ दल के सचेतक हैं। यह सीट भाजपा के खाते में जाने का सवाल ही नहीं उठता है ।उनके पास गोपालपुर विधानसभा में जनता का अपार जनसमर्थन हासिल है। हर हाल में वे गोपालपुर से ही चुनाव लडेगे और अपार मतों से जीत हासिल करेंगे।
नारायणपुर:प्रियंका गाँधी के ट्वीट पर कांग्रेस ने जरूरतमंदों को दिया राहत सामग्री GS NEWS
नारायणपुर - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रियंका गॉधी के टियूटर पर भागलपुर जिला के भ्रमरपुर निवासी श्रवण कुमार शर्मा सुरदास जो ऑखों से लाचार है इन्होने लॉकडाउन के वजह से लगातार भूखे रहने के चलते आपनी परेशानी को ट्वीट कर प्रियंका गाँधी को बताया.इस ट्वीट पर गाँधी ने संज्ञान लेकर अबिलंब अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाव नदीम जाबेद को श्रवण शर्मा को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने की जानकारी दी.एवं अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष जनाव मिन्नत रहमानी को जानकारी दिया. अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जनाव मोहम्मद शारीक खांन नवाब को जानकारी देकर उक्त जरूरतमंदो को भ्रमरपुर गॉव पहुंचकर राहत सामग्री उपलब्ध कराने को कहा गया. शुक्रवार को इन्होने बिहपुर खॉनकाह मोहब्वतिया के सज्जादा नशी अली कौनेन फरीदी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम के सहयोग से श्रवन कुमार शर्मा को राहत सामग्री पहुंचाने के साथ-साथ गरीब जरूरतमंदो को भी राहत सामग्री दिया. जिसमे प्रेम कुमार,अशोक साह, महरूना खातुन, जाकिर मंसुरी, मुसद्दी मंडल, राहत सामग्री पहुँचाने में मौजूद बिहपुर खाँनकाह मोहब्बतीया के सज्जादा नशी बाबु अली कौनेन खां फरीदी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम बरिष्ट कांग्रेस सुमन झा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद शारीक खान मोहम्मद साईन सहित अन्य मौजूद थे.
नवगछिया के चोरहर में मुख्यमंत्री नल जल योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी से किया शिकायत GS NEWS
खरीक प्रखंड के भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने चोरहर पंचायत के बगड़ी में मुख्यमंत्री नलजल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत जिला पदाधिकारी से की है.
ग्राम बगरी ग्राम पंचायत चोरहर प्रखण्ड खरीक जिला भागलपुर के ग्रामीणों ने डीएम और अनुमंडलाधिकारी नौगछिया को मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना के नाम एक आवेदन पत्र समर्पित किया है जिसमे भाकपा -माले कार्यकर्ता सहित ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि नल जल योजना में पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्यों द्वारा करवाये गए नल जल योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में सात बोरिंग हुआ है जिसमें 300 प्लस बोर करने के बजाय मात्र 150 फ़ीट किया है.बोरिंग भवन भी मानक अनुरूप नहीं है. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने कहा कि ये हमारे केबिनेट का फैसला है और हम यही करेंगे.बगरी ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि योजना का जांच करवाकर ग्रामीणों के लिए स्वच्छ जल पिलाने की गारंटी कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किया जाय.
मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर नवगछिया जदयू ने जताया शोक GS NEWS
ढोलबज्जा: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत योगी के निधन पर नवगछिया युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल व अभिषेक भगत ने गहरी दु:ख संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति की कामना की है. सोनू ने कहा है कि- अजीत योगी एक लोकप्रिय राजनेता और कुशल प्रशासक थे. उनके द्वारा देश के विकास के लिए दिया गया योगदान हमेशा याद रहेगा.
नारायणपुर में चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार एक युवक नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी के तो दूसरे गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया निवासी GS NEWS
नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 बीरबन्ना चौक पर शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में डीएपी जवान की मदद से वाहन जॉच के दौरान बिना नंबर प्लेट की हीरो कंपनी की हाफ डिल्क्स बाईक के साथ सवार तीन में से एक चकमा देकर फरार हो गया जबकि प्रोफेसर कॉलोनी नवगछिया निवासी चंदन कुमार एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया निवासी खंतर मंडल को पुछ ताछ के दौरान चोरी की बाईक समेत दोनो युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार दोनों युवक को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.
नारायणपुर में साइड मांगने के दौरान हुई मारपीट ,पुलिस द्वारा PHC नारायणपुर में किया गया इलाज हेतु भर्ती GS NEWS
नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के जमींदारी तटबंध बड़ी मस्जिद के पास शुक्रवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे दुधैला निवासी मुकेश यादव एवं राजैश मंडल के साथ साइड को लेकर ट्रेक्टर ले जाने के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे सअनि सुभाष यादव,अनि गणेश सिंह,सअनि हसीन अहमद खान मुखिया इशो यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जख्मी राजैश व मुकेश का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया गया. मामले को लेकर भवानीपुर पुलिस जॉच में जुटे थे.
नवगछिया के गोपालपुर में बूथ लेवल की मजबूती के लिए राजद ने किया बैठक GS NEWS
गोपालपुर- राष्ट्रीय जनता दल गोपालपुर प्रखण्ड अंतर्गत कमलाकुंड पंचायत में गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद चौबे की अध्यक्षता में शनिवार को मुखिया अमर यादव के आवास पर बैठक आयोजित कर पंचायत कमेटी का विस्तार करते हुए गोसाईं गाँव पंचायत में अशोक यादव, मकंदपुर पंचायत में शंकर शर्मा, अभिया पचगछिया पंचायत में डाॅ बबलू कुमार, डुमरिया चपरघट में रासबिहारी मधुकर, सैदपुर पंचायत में मुकेश भारती एवं प्रमोद पंडित, सुकटिया बाजार में दिवाकर मंडल एवं मंकर हरिजन, तिनटंगा करारी में रविशंकर यादव उर्फ रविंद्र यादव, बाबू टोला कमलाकुंड में कुंदन कुमार को विशेष दायित्व देते हुए बुथ लेबल तक की मजबूती के लिए 31-31 सदस्यों की कमेटी बनाने को निदेशित किया गया है. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, युवा नेता शैलेश यादव, प्रदेश महासचिव प्रतिमा सिंहा, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, महिला जिलाध्यक्ष अभिलाषा देवी, गोपालपुर मीडिया सह सचिव प्रभारी संतोष मंडल, सौगंध साह, प्रधान महासचिव राजीव उर्फ प्रिंस, गोपाल यादव, दिलीप यादव, जियाऊर रहमान, रंगराचौक प्रखण्ड महासचिव विकास यादव, गौरीशंकर यादव, हिमांशु शेखर झा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
भागलपुर के खलीफाबाग चौक पर हृदयगति रुकने से कपड़ा व्यवसायी की मौत GS NEWS
भागलपुर के कोतवाली थाने के मारवाड़ी टोला लेन के कपड़ा व्यवसायी राम गोपाल डोकानिया (60 वर्ष) शुक्रवार शाम करीब चार बजे खलीफाबाग चौक के पूरब सड़क किनारे एक दुकान के पास गिर गए। सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोग पानी डालकर होश में लाने की कोशिश करने लगे। इस बीच कोतवाली और जोगसर थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गयी। जोगसर थाने की पुलिस के सहयोग से उन्हें पास के एक क्लीनिक में ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने रेफर कर दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर अमर विश्वास ने कहा कि व्यवसायी को सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां पर इलाज शुरू किया गया लेकिन कुछ देर बाद मौत हो गई। परिवार वाले शव लेकर बाल सुबोधनी पाठशाला स्थित घर चले आए। सूचना पर शहर के व्यवसायियों की घर पर भीड़ जुट गई। व्यवसायी राम गोपाल डोकानिया का सूजागंज बाजार स्थित बड़ी बाटा के पीछे कपड़े की दुकान है। परिचितों का कहना था कि व्यवसायी हार्ट के मरीज थे और कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। सूचना पर व्यवसायी अशोक जिवराजिका, रतन संथालिया और राकेश शर्मा समेत अन्य लोग व्यवसायी के घर पहुंचे।
बिहार में फिर मिले 84 और कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 3359 GS NEWS
बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 84 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 3359 हो गई है. बिहार के पटना और रोहतास दो ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक 84 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 3359 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा अपडेट के मुताबिक पटना से 4, भागलपुर से 25, नालंदा से 2, नवादा से 2, औरंगाबाद से 2, बांका से 4, कैमूर से 10, भोजपुर से 8, पूर्णिया से 8, अरवल से एक, मधुबनी से 7, खगड़िया से 2, रोहतास से एक, अररिया से एक, शेखपुरा से 2, लखीसराय से 2, किशनगंज से एक, अरवल से एक और समस्तीपुर से नए मामले सामने आये हैं.
बिहार में अब तक 19 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक शुक्रवार को तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. एक दिन में तीन लोगों की मौत का रिकार्ड है. बिहार में पटना, भोजपुर, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा भागलपुर,जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा), सासाराम, सीवान और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.
बिहार में अब तक कोरोना के 3276 मरीज, 18 लोगों की मौत. GS NEWS
बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 18 हो गया है.
बिहार में अब तक 3276 मरीज
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य में 18वीं मौत हो गई है. इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हुई है. इसके अलावा राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3276 हो गई है. जिसमें से 1209 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
बिहार में अब तक 18 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक शुक्रवार को दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. एक दिन में दो लोगों की मौत का रिकार्ड है. बिहार में पटना, भोजपुर, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा), सासाराम, सीवान और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.
बिहार में फिर मिले कोरोना के नए 90 मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 3275 GS NEWS
कोरोना अपडेट से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बिहार में कोरोना के 90 के नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इन नए मामलों के सामने आने के बाद बिहार में संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 3275 पहुंच गया है.
बिहार में कोरोना के 90 नए मरीज 18 जिलों से सामने आए हैं. जिनमें पूर्णिया से 5, औरंगाबाद से 2, बांका से 2, मुंगेर से 1, खगरिया से 3, गोपालगंज से 8, मधुबनी से 6, लखीसराय से 2, गया से 3, वैशाली से 1, सारण से 1 मरीजों की पुष्टि हुई है. पटना से एक मरीज और भोजपुर से 4 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जहानाबाद जिले से 19 नए मामले सामने आए हैं जबकि बक्सर से एक मरीज की पुष्टि हुई है. जमुई से 4 मामले आए हैं. नवादा से एक मरीज सामने आया है.
1 जून से चलेंगी 200 और ट्रेनें, टिकट बुक करने से पहले जानें रेल मंत्रालय की ये अपील, कौन करें यात्रा कौन नहीं GS NEWS
रेल यात्रा के दौरान कई श्रमिकों की मौत हो चुकी है जिसके बाद रेलवे ने अपने यात्रियों से कुछ अपील की है. रेलवे ने कहा है कि पहले से बीमारियों से ग्रस्त लोग, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम आयु के बच्चे और 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग रेल यात्रा करने से बचें. रेलवे ने कहा है कि ऐसा देखा गया है कि पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे कुछ लोग श्रमिक ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं, जिससे कोविड-19 संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इस बाबत रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट किया है.
रेल मंत्री ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि गंभीर रोग से ग्रस्त, गर्भवती महिलाएं, व 65 से अधिक व 10 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. रेल परिवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
रेल मंत्रालय ने यात्रियों से अपील की है कि भारतीय रेल, देशभर में प्रतिदिन कई श्रमिक स्पेशल ट्रेंने चला रहा है, ताकि प्रवासियों की अपने घरों को वापसी सुनिश्चित की जा सके. यह देखा जा रहा है कि कुछ ऐसे लोग भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं जो पहले से ही ऐसी बीमारियों से पीड़ित हैं, जिनसे कोविड-19 महामारी के दौरान उनके स्वास्थ्य को खतरा बढ़ जाता है. यात्रा के दौरान पूर्व ग्रसित बीमारियों से लोगों की मृत्यु होने के कुछ दुर्भाग्यपूर्ण भी मामले मिले हैं.
रेल मंत्रालय ने आगे अपील की है कि हम समझ सकते हैं कि देश के की नागरिक इस समय रेल यात्रा करना चाहते हैं एवं उनके निर्बाध रूप से रेल सेवा मिलती रहे, इसके लिए भारतीय रेल का परिवार 24 घंटे, सातों दिन कार्य कर रहा है. लेकिन हमारे यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी देशवासियों का सहयोग अपेक्षित है. किसी भी कठिनाई या आकस्मिकता पड़ने पर कृपया अपने रेल परिवार से संपर्क करने में हिचकिचाएं नहीं. भारतीय रेल आपकी सेवा में हमेशा की तरह तत्पर है.
1 जून से चलने वाली है 200 स्पेशल ट्रेन
31 मई को लॉकडाउन 4.0 की समयसीमा खत्म हो जाने के बाद आगामी सोमवार यानी 1 जून से भारतीय रेलवे देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है. आगामी सोमवार से ये स्पेशल गाड़ियां सवारियों को लेकर पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए बीती 22 मई से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. इन ट्रेनों में सफर करने वाले 30 पहले भी सीटों की बुकिंग करवा सकते हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)