कुल पाठक

गुरुवार, 4 जून 2020

नवगछिया में विश्व हिंदू परिषद , बजरंगदल एवं संघ परिवार ने मनाया हिन्दू साम्राज्य दिवस GS NEWS


नवगछिया स्टेशन रोड स्थित विश्व हिन्दु परिषद के कार्यालय में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद  बजरंग दल एवं संघ परिवार के सदस्यों ने मिलकर हिन्दु साम्राज्य दिवस मनाया ।इस कार्यक्रम का शुरुआत वीर शिवाजी महाराज के तैल्य चित्र के समाने दीप प्रज्वलित कर किया गया । विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत ने बताया कि इसी वीर शिवाजी ने मोगलों को परास्त कर मराठा पर  साम्राज्य स्थापित किया था इसी कारण हिन्दी तिथि अनुसार हिन्दु साम्राज्य दिवस मनाते हैं  ।इस मौके विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत, जिला पालक पंकज कुमार भारती बजरंग दल संयोजक प्रह्लाद कुमार, शुभम कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,मिथुन महुआ मदेशिया,कनहैया कुमार,पवन कुमार, नंदन कुमार संघ के देव कुमार,गौरव कुमार,पिन्टु कुमार  एवं अन्य लोग मौजूद थे ।

नवगछिया : दारोगा आशीष हत्याकांड के मुख्य आरोपी 50 हज़ार का ईनामी कुख्यात दिनेश मुनी को एसटीएफ ने उतारा मौत के घाट, पढिये पूरी ख़बर GS NEWS

नवगछिया पुलिस जिले के भवानीपुर नारायणपुर ओपी क्षेत्र के गंगा दियारा में बुधवार  देर रात करीब दो बजे पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दारोगा आशीष सिंह हत्याकांड के मुख्या आरोपी कुख्यात दिनेश मुनी मारा गया है. पुलिस की तरफ से जिला पुलिस के जवानों और एसटीएफ के जवानों ने मोरचा संभाला था. दूसरी तरफ दिनेश मुनी अपने साथियों के साथ पुलिस के विरूद्ध मोरचा लिये हुए था. कहा जा रहा है कि अपराधियों और पुलिस के बीच एक घंटे तक गोली बारी होती रही. इस बीच दिनेश के सहयोगी अपराधकर्मी भाग गये. कुछ वक्त इंतजार के बाद जब पुलिस और एसटीएफ के जवानों ने दियारा की तलाशी ली तो दिनेश मुनी मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने मौके से दो रेगुलर कारबाइन, एक रेगुलर बंदूक और 20 चक्र जिंदा
कारतूस के अलावा तारी से भरा डब्बा, प्लास्टिक डिस्पोजेबल ग्लास, गुटखा के पैकेट, बिछावन व अन्य कई आपत्तिजनक सामग्रियों को घटना स्थल से बरामद किया है. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, गोगरी एसडीपीओ पीके झा, खगड़िया थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, बिहपुर सर्किल
इंस्पेक्टर एनएस चौहान,भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार, बिहपुर थानाध्यक्रं जीत मंडल पहुंचे और मामले की छानबीन की.
दूसरी तरफ भागलपुर से आई
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल  पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्रित किया है. दोपहर बाद दिनेश मुनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज भेज दिया गया था. पुलिस इनकाउंटर में दिनेश मुनी के मारे जाने की घटना को पुलिस एक उपलब्धि के रूप में देख रही है.


नवगछिया एसपी ने कहा

नवगछिया की एसपी निधी रानी ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि खगड़िया जिले के तत्कालीन थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक आशीष सिंह हत्याकांड के बाद से ही
पुलिस दिनेश मुनी की तलाश कर रही थी. लेकिन हर बार वह बच निकलता था.दिनेश मुनी का मारा जाना पुलिस के लिए एक उपब्धि है. उसके अन्य साथियों
की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सबों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
और इस तरह एपटीएफ पर ही दिनेश ने कर दिया हमला

पसराहा थाना के चर्चित दोरोगा आशीष हत्याकांड के इनामी अपराधी दिनेश मुनी
दारोगा हत्याकांड के बाद फरार था. उस पर पुलिस ने पचास हजार का इनाम भी
घोषित किया था. पुलिस को जानकारी मिल रही थी कि लॉकडाउन में इसने दियारा
को अपना नया ठिकाना बना लिया था. इसलिए करीब सात दिनों से पुलिस सादे
लिबास में दियारा इलाके में दिनेश के बारे में जानकारी एकत्र कर रही थी.
जिस दौरान पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि दिनेश मुनी अपने दो साथी के
साथ गंगा दियारा के मकई खेत में तारी पार्टी करेगा. जब एसटीएफ और जिला
पुलिस की टीम दिनेश मुनी के ठिकाने पर पहुंची तो दिनेश मुनी और उसके
साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद एसटीएफ की टीम और जिला पुलिस बल
ने भी जवाबी फायरिग की. जानकारी मिल रही है कि इस क्रम में पुलिस
कर्मियों द्वारा बार बार अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कोसन दिये जा
रहे थे लेकिन दिनेश मुनी और उसके साथ पुलिस के विरूद्ध डटे हुए थे.
जानकारी मिली है कि मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चला. इस बीच दिनेश के गिरोह
के अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला लेकिन दिनेश फायरिंग
करता रहा. दिनेश को तीन गोली लगी है. जब दिनेश की ओर से फायरिंग बंद हो
गयी तो रात के अंधेरे में ही पुलिस ने दिनेश के ठिकाने की तलाशी तो दिनेश
वहीं पर ढ़ेर हो गया था. मालूम हो कि 12 अक्तूबर 2018 को पसराहा पुलिस को
सूचना मिली थी कि कई मामलों में में फरार चल रहा दिनेश मुनी दुधैला गांव
के अशोक यादव के बासा पर अपराध की योजना बना रहा है. पसराहा पुलिस तत्काल
दिनेश मुनी की खोज में रवाना हो गयी. उस वक्त पुलिस बल का नेतृत्व
थानाध्यक्ष आशीष सिंह कर रहे थे. अशोक यादव के घर के पास पहुंचते ही
दिनेश मुनी ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसका पुलिस ने भी जवाब दिया. इस
इनकाउंटर में एक अपराधी श्रवण यादव को पुलिस ने मार गिराया था तो दूसरी
तरफ पसराहा के थानाध्यक्ष दारोगा आशीष कुमार शहीद हो गये थे और सिपाही
दुर्गेश को भी अपराधियों की गोली लगी थी.

⚡मधेपुरा To भागलपुर तक दिनेश का अपराधिक सफर⚡चौसा से अपराध किया शुरू तो नारायणपुर में STF ने किया अंत⚡वर्ष 2011 में अपराध की दुनिया दिनेश ने नाता जोड़ा था GS NEWS

भागलपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट ✍

कुख्यात दिनेश मुनि मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत चिरौरी पंचायत के तीनमुहिं गाँव का मूल वासी है। वह बचपन से चोर था उसने अपने गाँव में एक किराना दुकान से सामान का चोरी किया था जिसमें वह सफल रहा इसके बाद लगातार अपराध करता रहा। 
अपराध की शुरुआत वर्ष 2011 में मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड से किया था। जिसका अंत नौवें साल भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के नारायणपुर गंगा दियारा में भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ जवानों ने किया। मधेपुरा जिला के चौसा थाना में तीन मामले दर्ज थे। जिसमें की दो मामले में वह जमानत पर था।

 तीसरे मामले में जमानत पर बाहर होने के बाद में खगड़िया जिला के पसराहा थाना अंतर्गत तिहाई गांव में शरण लिया था। एक मामले में चौसा पुलिस को भी लंबे समय से उसकी तलाश थी। चौसा थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि चौसा थाना कांड संख्या 48/11 में आर्म्स के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया था तथा 178/14 में तत्कालीन थानाध्यक्ष एनडी निराला के नेतृत्व में लूट की मोटरसाइकिल के साथ उन्हें खगरिया से गिरफ्तार किया गया था इसी दोनों मामले में फिलहाल जमानत पर था। जमानत मिलते ही उसने पसराहा थाना क्षेत्र में  शरण जमा लिया। 


कांड संख्या 297/17 के लौवालगान के खोपरिया टोला से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में उन पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसमें की चौसा पुलिस को भी उसकी लंबे समय से तलाश थी। खगड़िया जिला के परबत्ता में चार,पसराहा में चार और बिहपुर थाना में पसराहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष सिंह हत्याकांड का मामला दर्ज है।


हालांकि उनका पैतृक गांव चौसा थाना अंतर्गत चिरोड़ी पंचायत के तिनमुहि गांव में था लेकिन वर्तमान में वे तिहाई गांव में रह रहे थे। चौसा से भागकर खगड़िया के तिहाई में घर बनाया और भागलपुर के नारायणपुर गंगा दियारा में मारा गया।

सहरसा में किराए के मकान में चल रहा था नशे का कारोबार पुलिस ने किया भंडाफोड़ GS NEWS




सहरसा में पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब सहित नशीली दवा और शराब बनाने वाले कई उपकरण बरामद किए हैं वहीं पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। दरअशल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के संतनगर स्थित एक घर मे बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार किया जा रहा है 

जिसके बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार सहित पुलिस बलों ने उक्त घर मे छापेमारी करते हुए चारपाई में बनाए तहखाने से 700 बोतल अंग्रेजी शराब, 150 पाउच देशी शराब, 672 बोतल कोडीन युक्त कफ शिरफ सहित भारी मात्रा में देशी शराब के रैपर सहित शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किया।

 हालांकि इस दौरान कारोबारी गौतम भगत मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि कारोबारी गौतम भगत किराए के मकान लेकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब सहित नशे का कारोबार करता था।


 इस मामले में पुलिस ने मौके से मकान मालिक रामचन्द्र मिस्त्री को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मुख्य कारोबारी गौतम भगत की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

मुंगेर में अपराध की योजना बना रहे 13 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार GS NEWS



मुंगेर में अपराध की योजना बना रहे 13 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार उनके पास से एक देशी मासकेट,5 देशी कट्टा,3.15 बोर की 13 जिन्दा कारतूस, एवं छुरा, चाकू बरामद  मुंगेर sp लिपी सिंह को गुप्त सूचना मिली कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज ब्रह्मस्थान के पास एक बगीचे में कुछ अपराधियों के द्वारा अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे हुए हैं।

इसी सूचना पर मुंगेर SP लिपी सिंह ने तुरंत ASP हरि संकर प्रसाद के नेत्रित्व में 4 थानों के थाना अध्यक्ष के साथ लेकर एक विशेष टीम का गठन किया और बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई इस छापेमारी में 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देशी मासकेट,5 देशी कट्टा,3.15 बोर की 13 जिन्दा कारतूस, एवं छुरा, चाकू के साथ पकडाए गए 


अपराधियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह सब मिलकर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने फिराक में थे। यह सब अपराधियों का पूर्व से ही डकैती, लूट,हत्या,जैसे कई कांडो में इनकी संलिप्ता रही है और यह सब बिहार और झारखंड में भी अपराध कर चुके हैं। 
यह अपराधी लोग मुंगेर जिला के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहनेवाले है और सभी पर दर्जनों से अधिक मामले दर्ज है।

अभी अभी बिहार में मिले 94 नए कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 4420 GS NEWS



बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 94 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 4420 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 26 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 94 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 4420 हो गया है.

बिहार में कोरोना के 94 नए केस आए सामने
 राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 4420
नवादा 6, गोपालगंज 5, पटना 4, नालंदा 2
सुपौल 7, सहरसा 4, समस्तीपुर 2 कोरोना केस
वैशाली 12, गया 3, बेगूसराय 3, गोपालगंज 5
पूर्णिया 12, रोहतास 7, जहानाबाद 7, अरवल 2
दरभंगा 2, भागलपुर के नवगछिया से 3, जमुई 2 पॉजिटिव केस

बुधवार, 3 जून 2020

पसराहा के दिलेर थानाध्यक्ष आशीष सिंह का हत्यारा दिनेश मुनि STF के साथ मुठभेड़ में ढेर GS NEWS



   
भागलपुर जिले से सटे खगड़िया के पसराहा थाना के दिलेर थाना अध्यक्ष आशीष भारती के हत्यारे कुख्यात दिनेश मुनि को एसटीएफ ने  मुठभेड़ में मार गिराया है. मौके से दो कार्बाइन भी बरामद किया गया है.वहीं बताया जा रहा है कि उसके बाकी 3 साथी भागने में कामयाब रहे हैं. बता दें कि 2018 के अक्टूबर महीने में खगड़िया जिले के पसराहा थाने के दिलेर थाना अध्यक्ष आशीष सिंह ने जब कुख्यात दिनेश मुनि को पकड़ने के लिए धावा बोला था तो उस दौरान अंधेरे में हुए मुठभेड़ में दिनेश मुनि गिरोह ने दरोगा आशीष सिंह को गोली मार दी थी और मौके पर ही उनकी  मौत हो गई थी। आज पुलिस ने अपना बदला पूरा कर लिया है। दिनेश मुनि को एसटीएफ ने कुछ ही देर पहले मुठभेड़ में मार गिराया है।
एनकाउंटर की कहानी सूत्रों की जुबानी

दर्जनों मुकदमों का अभियुक्त दिनेश मुनि दियारा के जरायम पेशा कि दुनिया का बेताज बादशाह है बताया जाता है।  खगड़िया जिले के पसराहा थाना अध्यक्ष आशीष सिंह के शहिद होने बाद दियारा के इलाके में उसकी तूती बोलती थी। अपने थानाध्यक्ष के मौत का बदला  लेने के लिए पुलिस की टीम बेचैन थी। इस सिलसिले में कई दफा दियारा के इलाकों में वेश बदलकर पुलिस की टीम डेरा डाल चुकी थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती थी। इस दफा पुलिस में अपने दिलेर साथी के हत्या का बदला ले लिया है।सूत्र बताते हैं कि पिछले 1 सप्ताह से लगातार वेश बदलकर एसटीएफ की टीम दियारा के इलाके में कुख्यात दिनेश मुनि के फिराक में डेरा डाले हुई थी। सूत्रों की माने तो दियारा के इलाके में मक्के के खेत में कुख्यात दिनेश छिपा रहता था। लेकिन कल रात वह शराब पीने के लिए अपनी मांद से बाहर आया। फिर क्या था 7 दिनों से उसकी ताक में बैठी एसटीएफ की टीम ने उसे ललकारा ।आदतन पुलिस टीम पर फायर झोंकने का आदि कुख्यात दिनेश मुनि ने पहले ही की तरह पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी ।


लेकिन इस दफा चाल उल्टा पड़ गया।जवाबी फायरिंग में एसटीएफ कई गोलियां दिनेश के शरीर में जाकर धंस गई। कुख्यात दिनेश मौके पर ही मारा गया ।जबकि उसके 3 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। कुख्यात दिनेश मुनि के मारे जाने पर भी पुलिस तकरीबन 2 घंटे घंटे का इंतजार करते रही। सुबह उसकी पहचान की गई तो पता चला कि यह पुलिस के दिलेर अफसर आशीष भारती का हत्यारा कुख्यात दिनेश मुनि है. बता दें कि 12 अक्टूबर की देर रात पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार कुख्यात अपराधी दिनेश मुनी की गिरफ्तारी के लिए बिहपुर के दुधेला दियारा पहुंच थे। वहां दिनेश मुनी के छुपे होने की सूचना थी। इस कार्रवाई में दिनेश मुनी और गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। 

इस दौरान पुलिस एवं अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह को सीने एवं पेट में गोली लग गई थी। इससे वे शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में सिपाही दुर्गेश यादव को भी गोली लगी थी। पुलिस ने भी मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी श्रवण यादव को मार गिराया था। घटना के संबंध में बिहपुर थाना में कांड संख्या 402/18 दर्ज किया गया था। कांड दर्ज होने के बाद खगड़िया व नवगछिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पसराहा से दिनेश मुनी गिरोह के सक्रिय सदस्य मिथुन कुमार दास को गिरफ्तार किया था.

विदेश से आनेवाले लोग अब सात दिन ही सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रहेंगे, गृह विभाग का फरमान GS NEWS



वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से आनेवाले भारतीयों को अब सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में सात दिन ही रहना होगा। पहले यह अवधि 14 दिनों की थी, जिसे घटाकर 7 दिन कर दिया गया है। हालांकि बाकी के 7 दिन वह घर में क्वारंटाइन रहेंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने नियमों में बदलाव के बाद मगध के प्रमंडलीय आयुक्त को इस बाबत निर्देश भी जारी किया है। 
कोरोना महामारी के बीच विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया गया है। इसके तहत विदेश से लाए गए भारतीयों को 14 दिनों के क्वारंटाइन में रखने का नियम था। केन्द्र सरकार ने इसमें बदलाव किया है। नए नियम के तहत विदेश से आए लोगों को 7 दिनों तक सरकार के द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में रहना है। 
विदेश से बिहार आनेवाले प्रवासियों को विशेष विमान से बोधगया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा जा रहा है। इन्हें होटल में क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की गई है। भुगतान के आधार पर पहले 14 दिनों तक इन्हें क्वारंटाइन में रखा जाता था। नए आदेश के बाद अब 7 दिन ही क्वारंटाइन सेंटर में रहेंगे। इसके बाद उन्हें घर में क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की जाएगी।

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 230 नए मामले, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4326 GS NEWS




बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को 230 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 4,326 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 84,729 जांच किए जा चुके हैं, इस वायरस के कारण अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.
2025 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 84,729 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 222 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस तरह अब तक कुल 2,025 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.
प्रवासी मजदूरों में ज्यादातर कोरोना संक्रमित
राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद 2,743 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र से 613, दिल्ली से 534, गुजरात से 342, हरियाणा से 213, उत्तर प्रदेश से 124, राजस्थान से 118 सहित अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

मजदूरों को प्रवासी कहने पर गुस्साए नीतीश बोले मजदूरों को मुहैया कराएंगे रोजगार, नहीं जाना पड़ेगा दूसरे राज्य GS NEWS

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग दूसरी जगह काम करने गये थे, वे सेवा करने गये थे. लेकिन दूसरे राज्यों के लोगों व कंपनियों ने मुसीबत में इनका ध्यान नहीं रखा. यह बहुत दुखद है.उन्होंने कहा कि जो लोग यहां रह रहे हैं और जो लोग बाहर से लौटे हैं, सभी के रोजगार के लिए यहीं व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी को मजबूरी में बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े. अगर कोई अपनी इच्छा से बाहर जाता है, तो वह दूसरी बात है.

मुख्यमंत्री बुधवार को कोरोना उन्मूलन के लिए जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने त्रि-स्तरीय पंचायती राज और नगर निकायों के प्रतिनिधियों समेत आम नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. उनके संबोधन को पहली बार फेसबुक समेत अन्य सभी सोशल मीडिया पर भी लाइव किया गया था. करीब 13.5 लाख लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर लाइव सुना. मुख्यमंत्री का राज्य में इतना बड़ा ऑनलाइन संबोधन पहली बार हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली, सड़क निर्माण समेत अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी है. इसके लिए ग्रामीण विकास, नगर विकास एवं आवास समेत अन्य विभागों को खासतौर से निर्देश दिया गया है. ताकि ये अधिक-से-अधिक संख्या में रोजगार मुहैया करा सकें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक परिवार को चार मास्क और साबुन मुफ्त वितरित किये जा रहे हैं. शहर में भी जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का मुफ्त वितरण किया जा रहा है.

एक से दूसरे राज्य जाने वाला प्रवासी नहीं : नीतीश कुमार ने कहा, जब एक देश है, नागरिकता एक है, तो फिर एक से दूसरे राज्य में जाने वाले लोग प्रवासी कैसे हो गये. बाहर जाकर काम करने वाले लोगों को प्रवासी क्यों कहा जाता है? यह गलत है. हम ऐसे लोगों को प्रवासी नहीं कहते हैं. प्रवासी तो तब होगा, जब वह देश से बाहर जायेगा. एक देश में कहीं का कोई कहीं गया, तो वह प्रवासी कैसे हो गया?

आइसोलेशन केंद्रों में बेडों की संख्या बढ़ाकर होगी 40 हजार : मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक आइसोलेशन केंद्रों में 13 हजार 496 बेडों की उपलब्धता है, जिन्हें 40 हजार तक बढ़ाने का लक्ष्य है. जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलते हैं, उन्हें आइसोलेशन केंद्रों में पर रखा जाये. आइसोलेशन केंद्रों का विस्तार किया गया है. अभी बिना कार्यरत वाले सरकारी भवन के साथ-साथ निजी व्यावसायिक भवनों में आइसोलेशन केंद्र खोले जा रहे हैं.
कोरोना के हल्के लक्षण वालों को रखा जाये अनुमंडल स्तरीय केंद्रों में : मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित गैर लक्षणों वाले लोगों को आइसोलेशन केंद्रों में रखा जायेगा. जिन्हें हल्के लक्षण हों, उन्हें अनुमंडल स्तर पर बनाये गये कोविड हेल्थ सेंटरों में रखा जायेगा. ज्यादा बीमार लोगों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में रखा जायेगा. एनएमसीएच, जेएनएमसीएच, व एएनएमएमसीएच को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में िचह्नित गया है. इनमें कोरोना पीड़िताें के लिए 2344 बेड हैं.

नवगछिया के सभी शक्ति केंद्रों पर होगा बिहार जन संवाद कार्यक्रम GS NEWS

भारतीय जनता पार्टी नवगछिया द्वारा सात जून को देश के गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार जन संवाद रैली का जो आयोजन किया गया है ।भारतीय जनता पार्टी नवगछिया के द्वारा सभी 75 शक्ति केंद्रों पर करने की तैयारी की जा रही है।।इसी कड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने सभी मंडल अध्यक्ष को दिशा निर्देश जारी किया है कि 5 जून को सभी शक्ति केंद्रों पर बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख, साह प्रमुख ,सप्त ऋषि के सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा का तैयारी कर सूचित करें। यह रैली अपने आप में सोशल मीडिया के माध्यम पर एक अद्भुत रैली होने वाले है जो कि नवगछिया भाजपा के द्वारा भी पूरी तैयारी के साथ इस रैली को सफल बनाया जाएगा।

बरौनी - कटिहार रेलखंड के बीच ट्रेन की चपेट आने से गर्भवती महिला की मौत GS NEWS

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच बुधवार को काढ़ागोला एवं बखरी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रेक से एक 35 वर्षीय अज्ञात गर्भवती महिला का शव बरामद किया है। बुधवार को रेलवे ट्रेक पर महिला की शव देख कर स्थानीय लोगों द्वारा नवगछिया जीआरपी को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद ने बताया कि महिला की मौत किसी अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से हुई है। महिला की शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। मामले में थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।

नवगछिया में SDPO ने पुलिस पदाधिकारी के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी, दिए निर्देश GS NEWS

नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी हुई। अपराध गोष्ठी में पुलिस जिले के सभी सर्किल के इंस्पेक्टर   सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में एसडीपीओ ने थानावार कांडो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिन मामलों में भी कमी पाई उन कमियों को दूर करने एवं लंबित कांडो के निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि अपराध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष को उनके क्षेत्र में हुए आपराधिक घटनाओं का अविलंब निष्पादन करने एवं फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र के अपराधी जो जमानत पर बाहर आए हैं। उनकी मोनिटरिंग करने एवं वैसे आपरधी जो जमानत पर बाहर आने के बाद अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं या फिर अपराधी गतिविधियों में उनकी भूमिका पाई जाती है। उन जमानत पर बाहर आए अपराधियों का जमानत रद्द करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि जेल में बंद अपराधियों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि दियारा में अपराधियों की गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष को निरंतर दियरा क्षेत्र में ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया है। दियरा में शबनम यादव गिरोह के सदस्य गतिविधि करने की बात सामने आ रही है। शबनम यादव एवं उनके गिरोह के सभी सदस्य पुलिस के टॉप टारगेट में है। जल्द ही पुलिस दियरा के अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।