कुल पाठक

गुरुवार, 11 जून 2020

नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रक से वसूला गया 85 हज़ार का जुर्माना GS NEWS




नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पर गुरुवार को दो ट्रक से वसूला गया 85 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने की पुल पर दो ट्रक खराब हो गए थे. दोनो वाहनो से 42 हजार पांच सौ प्रति वाहन कर जुर्माना वसूला गया.

नवगछिया: किसी ने नहीं ली सुध रिंग बांध के निर्माण कार्य पूर्ण करने व किसानों के मुआवजे को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा धरना GS NEWS


नवगछिया : इस्माईलपुर से लेकर जहान्वी चौक के बीच बनने वाले रिंग बांध के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने एवं रिंग बांध में किसानों की जमीन का मुआवजे की राशि भुगतान करने की मांग को लेकर इस्माईलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल के द्वारा बुधवार को जारी किया गया अनिश्चित कालीन धरना गुरुवार को भी जारी रहा. कोई भी पदाधिकारी गुरुवार को धरना स्थल पर सुध लेने के लिए नहीं पहुंचे. दूसरे दिन भी जिप सदस्य विपिन मंडल इस्माईलपुर के किसानों के साथ धरना पर बैठे हुए थे. धरना पर उनके साथ अवधेश शर्मा, बीरबल दास, सोती मंडल, विपुल सर, मनोज कुमार, अभिषेक गुप्ता, परशुराम यादव, जेम्स फायटर, गौतम यादव सहित इस्माईलपुर के दर्जनों किसान धरना में सहयोग कर रहे थे. धरना कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस्माईलपुर से जहान्वी चौक के बनने वाला रिंग बांध इस्माईलपुर प्रखंड के लिए वरदान साबित होगा. लेकिन  रिंग बांध के निर्माण में जल संसाधन विभाग उदासीन है. जिसके फलस्वरूप तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी रिंग बांध का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. रिंग बांध में ली गई किसानों की जमीन का मुआवजा भी नहीं मिला है. पिछले दो दिनों से रिंग बांध निर्माण एवं मुआवजे की राशि की मांग को लेकर गुरुवार से अनिश्चित कालीन धरना जारी है. लेकिन दो दिन बीत गए लेकिन अबतक न तो कोई जनप्रतिनिधि पहुचे है न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी ही इस दिशा में पहल कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि रिंग बांध के निर्माण होने से इस्माईलपुर प्रखंड सहित नवगछिया, गोपालपुर प्रखंड के लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही हजरों एकड़ में लगी किसानों की फसल बर्बाद होती है. किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का लाभ भी नहीं मिल रहा है. किसानों ने कहा कि जब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलता है धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. दूसरे दिन भी धरना पर देर रात तक जिला परिसद सदस्य बैठे हुए थे. 
 33 करोड़ की लागत से होना है रिंग बांध का  निर्माण
इस्माईलपुर से जहान्वी चौक तक दस किलोमीटर तक सड़क का निर्माण 33 करोड़ की लागत से होना है. रिंग बांध का निर्माण मार्च 2019 तक पूरा होना था. लेकिन रिंग बांध के निर्माण में आ रही किसानों की जमीन का मुआवजा भुगतान नहीं होने से भूअर्जन का पेंच फंस जाने के कारण रिंग बांध का निर्माण अधर में है. रिंग बांध निर्माण में छह सौ से अधिक किसानों की जमीन रिंग बांध के अधिग्रहण किया जाना है. जमीन अधिग्रहण को लेकर  किसानों की जमीन चिन्हित भी कर ली गई है.
नोटिस भी जारी कर दी गई है. 16 की राशि का आवंटन भी हो चुका है लेकिन किसानों को मुआवजे का भुगतान नहीं हो पाया है. भूअर्जन का कार्य सतत लीज निति के तहत विभाग को ही करना है. 


कहते हैं कार्यपालक अभियंता
जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि वतर्मान में वे विभाग का ही दूसरा आवश्यक कार्य कर रहे हैं. समय मिलते ही धरणकर्मियों कि मांगों पर विचार किया जायेगा.

नवगछिया रंगरा जिप शबाना आजमी बनी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता GS NEWS




नवगछिया - रंगरा की जिलापार्षद भाजपा नेत्री शबाना आजमी को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तूफेल कादरी ने मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया है.मनोनयन के तुरंत बाद भाजपा नेत्री शबाना आजमी ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि पार्टी से मिली जिम्मेदारी को संजीदगी पूर्वक निर्वाहन करने का प्रयास करूंगी और केंद्र सरकार के कार्यों को घर घर जा कर भी अवगत कराएंगी. उनके मनोनयन पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी, भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार सिंह बंटू, भागलपुर जिला मीडिया प्रभारी इंदुभूषण झा, जिला मंत्री मुकेश राणा आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है.

नवगछिया : गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया लालू प्रसाद का जन्म दिन GS NEWS




नवगछिया में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 73वां जन्म दिन गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. सभी प्रखंड मुख्यालयों में राजद कार्यकर्ताओं ने गरीबों को भोजन कराया. जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर लालू प्रसाद के जन्म दिन पर न तो केक काटा गया और ना ही कैंडल जलाया गया. इस मौके पर आसपास के गरीबों को भोजन कराया गया. 

लालू प्रसाद के 73 वें जन्म दिन पर रंगरा प्रखण्ड में अध्यक्ष सिकंदर दास, आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व प्रमुख पवन यादव, शुभम कुमार ने, गोपालपुर प्रखण्ड में अध्यक्ष प्रमोद चौबे, संतोष मंडल, प्रिंस कुमार ने, इस्माइलपुर प्रखण्ड में अध्यक्ष लडडू दास, अरविंद दास, महेश फौजी ने, नवगछिया राजद कार्यालय में युवा नेता शैलेश यादव, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, नवगछिया प्रखण्ड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, महासचिव विभूति भूषण, जिला प्रवक्ता विश्वास झा, हिमांशु शेखर झा के अलावे सभी प्रखंडों में 151-151 गरीबों को भोजन कराया गया। 



मौके पर  जिलाध्यक्ष अलक निरंजन पासवान, युवा नेता शैलेश यादव, प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, कोषाध्यक्ष मनोज यादव,

 पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश महासचिव प्रतिमा सिंहा, महिला अध्यक्ष अभिलाषा देवी, जिला उपाध्यक्ष राम विलास सिंह, प्रखण्ड सचिव मुन्ना कुमार, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, हिमांशु शेखर झा, अरुण यादव सहित सैकड़ों समर्थकों ने सहयोग किया.

बिहार में 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी असदउद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम GS NEWS



बिहार विधानसभा चुनाव के लेकर एआईएमआईएम ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी सूबे के 22 जिलों की 32 अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी ने सीटों को चिन्हित भी कर लिया है।
 एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने किशनगंज में कहा कि हमने अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया है।
फिलहाल उन्होंने किसी से भी गठबंधन या तालमेल की संभावना को खारिज करते हुए दावा किया कि अल्पसंख्यक बहुल जिलों में हम मजबूत स्थिति में हैं। 22 जिलों की 32 सीटों पर हमने फूलप्रूफ तैयारी की है। उन्होंने कहा कि पार्टी अब सीमांचल से बाहर निकलकर अपनी ताकत बढ़ाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।

 
अख्तरुल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी हमने बिहार में एंट्री मारी है। दावा किया कि हमारे एक विधायक हैं, लेकिन शीघ्र ही हमारी पार्टी का कई सीटों पर कब्जा होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा था। इसलिए हमने इस बार 22 जिलों की 32 अल्पसंख्यक बहुल सीटों का चयन किया है।
इन जिलों की इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव
(1)कटिहार की तीन विधानसभा बलरामपुर,बरारी और कदवा।
(2)पूर्णिया की दो विधानसभा अमौर और बायसी।
(3)अररिया में एक विधानसभा जोकीहाट।
(4)दरभंगा विधानसभा में एक केवटी।
(5)समस्तीपुर में एक विधानसभा समस्तीपुर।
(6)मधुबनी में दो बिस्फी और झंझारपुर।
(7)मुजफ्फरपुर में दो बौचहा(आरक्षित) और साहेबगंज।
(8)वैशाली में एक महुआ विधानसभा।
(9)पश्चिम चंपारण में दो बेतिया और रामनगर (आरक्षित) ।
(10)मोतिहारी में दो विधानसभा ढाका और नरकटियागंज।
(11)सीतामढ़ी में दो परिहार और बाजपट्टी।
(12) पटना में एक फुलवारी (आरक्षित) ।
(13)सिवान में दो रघुनाथपुर और दारौंदा।
(14)गोपालगंज में एक बरौली।
(15)बेगूसराय में एक साहेबपुरकमाल।
(16)भगालपुर में एक कहलगांव।
(17)खगड़िया में एक सिमरी बख्तियारपुर।
(18)आरा में एक शाहपुर विधानसभा।
(19) जहानाबाद में एक मखदुमपुर।
(20)गया में दो इमामगंज और वजीरगंज।
(21)औरंगाबाद में एक औरंगाबाद विधानसभा।
(22) कैमूर में एक चैनपुर विधानसभा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमित इलाके में लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया GS NEWS

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर सरकार चिंतित है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमित इलाकों में लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया है.
 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के कोरोना संक्रमित इलाकों में लॉकडाउन जारी रखने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि रोजाना नए संक्रमितों का मिलना चिंता का विषय है. इसलिए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है. गुरुवार को सीएम ने जेडीयू के वर्चुअल सम्मेलन के दौरान ये बातें कही.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अनलॉक-1 में धीरे-धीरे बाजारों को खोला जा रहा है. लेकिन हमारी सरकार ने यह फैसला लिया है कि जिन इलाकों में कोरोना के नए केस मिल रहे हैं, वहां लॉकडाउन जैसी सख्ती जारी रहेगी.पटना में कुल 38 कंटेनमेंट जोन 
जानकारी के मुताबिक पटना शहर समेत पूरे जिले में अभी भी 38 कंटेनमेंट जोन हैं.


 इसमें पटना सदर में 19, पटना सिटी में 10, दानापुर में 8 और मसौढ़ी प्रखंड में एक प्रतिबंधित क्षेत्र हैं. प्रवासियों के आगमन के बाद से बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है.

बिहार में 5807 केस 
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के अबतक कुल 5807 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 3086 लोगों ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत ली है. वहीं, अबतक कुल 34 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.


 चुनावी साल में तैयारियों में जुटी पार्टियां 
मालूम हो कि इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण राजनीतिक गतिविधियां कम हो रही हैं. हालांकि अनलॉक-1 में थोड़ी गतिविधि बढ़ी है.


 पार्टियां वर्चुअल तरीके से तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी की ओर से अमित शाह के जन संवाद कार्यक्रम के बाद अब जेडीयू खेमे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. वे लगातार 5 दिनों से कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद स्थापित कर रहे हैं.

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में 22 कॉलेजों में से 6 कॉलेज ने ही जमा की रिपोर्ट GS NEWS



तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों से स्नातक और पीजी में सीट, छात्रों की संख्या की मांग की गयी थी। इसकी रिपोर्ट तीन दिनों में विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। मगर चार दिन बीत जाने के बाद भी सभी अंगीभूत कॉलेजों के द्वारा इसकी रिपोर्ट विवि को जमा नहीं की गयी है।
गुरुवार को सीसीडीसी कार्यालय में 22 कॉलेजों में से पीवीएस कॉलेज बांका, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, जेपी कॉलेज नारायणपुर, एमएएम कॉलेज नवगछिया और मारवाड़ी कॉलेज ने ही अपने-अपने कॉलेजों की रिपोर्ट दी है।

 जबकि संबद्ध कॉलेजों में महादेव सिंह कॉलेज, तारड़ कॉलेज तारड़ ने ही रिपोर्ट जमा की है। सीसीडीसी डॉ.केएम सिंह ने कहा कि प्रभारी कुलपति के द्वारा निर्देशित किया गया है कि तीन दिनों के अंदर कॉलेजों को अपनी रिपोर्ट जमा करनी है।


 ताकि इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन कॉलेजों ने रिपोर्ट जमा नहीं की है। उम्मीद है कि वह भी जल्द ही कर देंगे।

प्रयागराज पहुंचा टिड्डी दल, बिहार में जारी हुआ अलर्ट, राज्य के इन जिलों के लिए एडवाइजरी जारी GS NEWS



फसलों को क्षणभर में नष्ट कर देने वाले टिड्डियों का दल बिहार की सीमा के करीब पहुंच गया है। मंगलवार रात उनकी उपस्थिति प्रयागराज में देखी गई। लिहाजा उनके बिहार पहुंचने की आशंका बढ़ती जा रही है। 

हालांकि केंद्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केन्द्र (सीआईपीएम) इस प्रयास में लगा है कि टिड्डी आगे बिहार की ओर नहीं बढ़ें। बावजूद सरकार ने पहले से अलर्ट पर चल रहे सीमावर्ती दस जिलों के कृषि अधिकारियों को और सतर्क कर दिया है। 
कृषि सचिव डॉ. एन सरवण कुमार ने पौधा संरक्षण निदेशालय के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलने का निर्देश दिया गया है।


 कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण जिलों की लगभग सभी पंचायतों में टिड्डी दल के संभावित आक्रमण से संबंधित चेतावनी और एडवाइजरी भी जारी कर दी गई। मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है। साथ ही प्रखंड व पंचायत स्तरों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब करेंगे खादी का प्रचार, बने बिहार खादी के ब्रांड एंबेसडर GS NEWS



जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को राज्य सरकार ने बिहार खादी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। पंकज मूल रूप से बिहार के ही निवासी हैं। राज्य सरकार के ब्रांड एंबेसडर बनने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकारते हुए श्री त्रिपाठी ने उद्योग मंत्री श्याम रजक का आभार जताया है।
 
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि बिहार खादी के प्रचार-प्रसार के काम को अब और गति मिलेगी। बिहार की खादी देश में खास मानी जाती है। मगर ब्रांडिंग, नई तकनीक और बाजार से सीधे जुड़ाव न होने के कारण यह पिछड़ती रही। अब राज्य सरकार इस पर पूरा फोकस कर रही है। देश का सबसे बड़ा खादी मॉल पटना में स्थापित किया गया है। इसमें राज्य की दर्जनों खादी संस्थाओं की ओर से तैयार सामान की बिक्री की जा रही है।
लॉकडाउन के चलते इसे बंद कर दिया गया था, मगर अब इसे फिर खोल दिया गया है।


 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने उत्पादन और बिक्री में वृद्धि के लिए सभी खादी संस्थाओं को नई डिजाइन के खादी वस्त्र तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उद्योग मंत्री ने कहा है कि देशभर में प्रसिद्ध राज्य की मधुबनी खादी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी बिहार खादी और देश के सबसे बड़े खादी मॉल का प्रचार-प्रसार करेंगे।

कोरोना काल में पुलिसकर्मियों के जज्बे सलाम किया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे GS NEWS

बिहार में कोरोना का कोहराम जारी है. इस कोरोना संकट काल में पुलिस कोरोना योद्धा की तरह काम कर रही है. कोरोना संक्रमण के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है. हालांकि ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.


58 पुलिसकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव
कोरना संकट काल में बिहार पुलिस की छवि बदली है. पुलिसकर्मियों ने संकट के काल में जान हथेली पर रख कर काम किया है. उससे आम लोगों के मन में भी पुलिसकर्मियों को लेकर सकारात्मक छवि बनी है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पुलिसकर्मियों के जज्बे को सलाम किया है.


डीजीपी गुप्तेश्वर ने कहा मैं सिपाही से लेकर एसपी तक के अधिकारियों को उनके योगदान के लिए सैल्यूट करता हूं. जिस तरीके से पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर कोरोना संकट काल में काम किया है, उससे पुलिस विभाग का सर ऊंचा हुआ है. हालांकि कोरोना से एक पुलिसकर्मी की मौत पर डीजीपी ने चिंता भी व्यक्त की.
कोरोना से एक पुलिसकर्मी की मौत
बता दें कि बिहार में अब तक 58 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इनमें से एक की मौत भी हो चुकी है. जबकि 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5807 पहुंच गया है और प्रदेश में अब तक कुल 34 लोगों की मौत भी हो चुकी है.



बिहार में कोरोना वायरस के 109 नये मामले सामने आये, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5807 GS NEWS

बिहार में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है  इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर  से मिले अपडेट के मुताबिक बिहार में 109 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 5807 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 34 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.




 बताते चलें  की सिवान में 23, मधेपुरा में 16, कैमूर में 10, भोजपुर में 09, रोहतास में 06, सारण में 05, कटिहार में 04, भागलपुर में 04, किशनगंज में 03, बेगूसराय में 03, शेखपुरा में 03, समस्तीपुर में 03, बक्सर में 02, जमुई में 02, औरंगाबाद में 02, पूर्णिया में 02, गया में 02, जहानाबाद में 02, लखीसराय में 01, दरभंगा में 01, मुजफ्फरपुर में 01, सीतामढ़ी में 01, मधुबनी में 01, अररिया में 01, सहरसा में 01 और नवादा में 01 मामले सामने आये.


बिहार में अब तक 34 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 34 लोगों की मौत हो चुकी है. खगड़िया और बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढ़ी, सीवान, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले   एक  मरीज की मौत हो चुकी है

बुधवार, 10 जून 2020

लालू यादव के 73 वें जन्मदिन पर 73 संपत्तियों का ब्यौरा देकर विपक्ष ने लगाया पोस्टर GS NEWS

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में आरजेडी और जेडीयू एक दूसरे पर पोस्टर जारी कर लगातार हमले कर रही है. इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर जेडीयू की तरफ से नया पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें लालू परिवार की संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है.
संपत्ति का ब्यौरा:- 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार प्रवासियों के मुद्दे पर सरकार पर हमलावार हैं. जिसके बाद जेडीयू आरजेडी पर आक्रामक हो गई. पार्टी के जारी पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर उनकी 73 संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है.चौक-चौराहे पर लगाए गए पोस्टर

जेडीयू ने पोस्टर में लालू परिवार का संपत्ति नामा लगाया है. इसमें पिछले कुछ सालों में लालू परिवार ने जो संपत्ति अर्जित की है, उसका ब्यौरा दिया गया है. जिसमें कुल मिलाकर 73 भूखंड का देवरा है, जो ज्यादातर पटना में स्थित है. पार्टी ने ये पोस्टर आयकर गोलंबर और राजधानी के कई चौक-चौराहों लगाए हैं.

सरकार पर निशाना
बता दें कि बिहार में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि प्रवासियों के आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा सकती है. इसको लेकर तेजस्वी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था.