कुल पाठक

शुक्रवार, 12 जून 2020

गोपालपुर : जल संसाधन मंत्री के आने की की संभावना : अभियंताओं संग मुख्य अभियंता ने इस्माइलपुर बिन टोली में चल रहे कटाव निरोधी कार्य का किया निरीक्षण GS NEWS




गोपालपुर - बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा के नवगछिया आने की संभावना के कारण मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे ने अपने सहयोगी अभियंताओं के साथ शुक्रवार की दोपहर को इस्माइलपुर -बिंद टोली में लगभग चालीस लाख रुपये की लागत से करवाये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने ठेकेदारों को ततकाल गुणवत्तापूर्ण कार्य कर बचे हुए कार्यों को ततकाल पूरा करने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि स्पर निर्माण व बाँध निर्माण किये जाने के वर्षों बाद भी किसानों को भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित इस्माइलपुर सहित आसपास के किसानों ने बिहार विधान सभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का मन बनाया है.इस मुद्दे को लेकर इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल पिछले तीन दिनों से बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना पर ग्रामीणों के साथ डटे हुए हैं. उन्होंने बाँध निर्माण कार्य व किसानों की जमीन के मुआवजे के भुगतान में जल संसाधन विभाग के कतिपय अभियंताओं पर राजनीति के तहत काम करने का आरोप लगाया है.जल संसाधन मंत्री के आगमन की सूचना पर विभागीय अभियंताओं में हडकंप मच गया है तथा जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय को पिछले कई दिनों से रंग रोगन कर नया लुक दिया जा रहा है.

गोपालपुर : पीएससी गोपालपुर में 25 संदिग्धों का जांच हेतु लिया गया सैंपल GS NEWS

 गोपालपुर - पीएचसी गोपालपुर में शुक्रवार को 25 संदिग्ध लोगों का कोविड 19 हेतु सैंपल का कलेक्शन किया.सात संदिग्ध कोरोना पोजेटिव के संपर्क व शेष होम कोरंटाइन वालों का सैंपल लिया गया.पीएचसी गोपालपुर के लैब टैक्निशियन आशीष कुमार चौधरी ,नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के एसटीएलएस मो जमशेद अहमद,रंगरा पीएचसी के एलटी रौशन कुमार व इस्माइलपुर पीएचसी के एलटी धर्मवीर कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय के द्वारा किया गया.





नवगछिया : फाइनेंस के आदमी रोकतें हैं वाहन, टॉल प्लाजा पर जाली रसीद काटकर होती हैं अवैध वसूली GS NEWS



नवगछिया : नवगछिया के खादी भंडार के पास स्थित भगालपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कार्यालय में शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ट्रक मालिकों की समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रवक्ता बबलू मंडल ने कहा कि एक तरह जहां कोविड 19 के कारण जारी लोकडॉन में ट्रक मालिकों की दयनीय स्थिति बन गई है. इस परिस्थिति में अब जाकर कुछ स्थिति सामान्य हुई है तो ट्रक से जगह जगह अवैध वसूली हो रही है. जिसके कारण ट्रक मालिकों की परेशानी बढ़ गई है. लोकडॉन के दौरान आरबीआई के द्वारा किश्त में छूट का प्रावधान किया था की अगस्त माह तक किश्त नहीं लिया जाएगा. लेकिन  लोकडॉन के बाद ट्रक का परिचालन पटरी पर नहीं आया है कि फाइनांस कंपनी के लोग ट्रक मालिको को परेशान करना शुरू कर दिया है. सड़को पर फाइनांस कंपनी के आदमी ट्रक को रोक रहे हैं. इसके अलावा जगह जगह पुलिस के द्वारा भी ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है. इसके अलावा महदतपुर टॉल प्लाजा पर ओवर लोड वाहनो का बिना काटा किए जाली प्राप्ति रसीद देकर ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में टॉल प्लाजा के मैनेजर से जब ट्रक मालिक कहत है तो वे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि टॉल प्लाजा पर अवैध हथियार लेकर कुछ असामाजिक तत्व भी रहते हैं जो पैसे नहीं देने पर ट्रक चालकों से मारपीट करते हैं. ऐसी भी शिकायत मिली है. इसके अलावा मिर्जाचौकी से भगालपुर के बीच सड़क की जर्जर स्थिति है. सड़क के जर्जर हालत के कारण जाम की स्थिति उत्त्पन्न होती है. 80 किलोमीटर का सफर जो तीन घंटे में तय हो सकता है उसे पूरा करने में दो से तीन दिन लग जाते हैं. इसके अलावा पुल पर ट्रक खराब होने की स्थिति में ट्रक से जुर्माना वसूला जाता है जो ट्रक मालिकों पर एक ओर बोझ बन गया है. जबकि पुल पर खरब होने वाले ट्रक को तत्काल वहां से हटाने कंव लिए क्रेन की मुकम्मल व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता थी. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रक मालिकों के इन सभी समस्याओं का समाधान व सड़क का निर्माण कार्य नहीं होता है तो ट्रक ऑनर एसोसिएशन आंदोलन को बाध्य होगी. मौके पर अध्यक्ष डी एन सिंह, बबलू मंडल, राजेश यादव,राजा यादव, बबलू यादव, श्वेतकमल चौधरी, नरेश पंडित, चंदन झा, लाल सिंह, अरविंद मंडल, रूपेश सहित अन्य ट्रक ऑनर मौजूद थे.

नवगछिया : रिंग बांध के निर्माण को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी GS NEWS



नवगछिया : इस्माईलपुर से जहान्वी चौक तक रिंग बांध निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. धरना में तीसरे दिन जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल के साथ पूर्व मुखिया बचनेस्वर मंडल, पूर्व जदयू जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, विपुल सर, मनोज कुमार, आशीष कुमार गुड्डू, मिथुन सर, मुकेश कुमार एवं महिला संगठन के सदस्य पुतुल देवी सहित दीपक यादव, मधुरंजन यादव व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम लोग जिप सदस्य विपिन मंडल जी के साथ हैं। जब तक बांध नहीं बनेगा धरना जारी रहेगा. बचनेस्वर मंडल ने कहा कि विगत वर्ष आमरण अनशन को झूठी तसल्ली देकर एवं आश्वासन का झांसा देकर समाप्त करवाया गया था. परंतु इस बार झांसे में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि धरना का आज तीसरा दिन है लेकिन रिंग बांध के निर्माण का कार्य पूर्ण हो, किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा मिले, इस्माइलपुर प्रखंड बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित हो, इस दिशा में पहल करने के लिए किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है.

नवगछिया नगर पंचायत में बस पड़ाव, मांस हाट , कृषि भूमि व अन्य की हुई बंदोबस्ती GS NEWS



नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत में शुक्रवार को बस स्टैंड व हाट बाजार की बंदोबस्ती नगर पंचायत अध्यक्षा प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हुई.
इस मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, नगर उपाध्यक्ष अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव सहित सशक्त कमेटी के सदस्य एवं नगर पंचायत कर्मी मौजूद थे. इस दौरान बस पड़ाव की बंदोबस्ती 25 लाख 27 हजार एक सौ रुपये में हुई. पंकज कुमार यादव ने सर्वाधिक बोली लगते हुए बस पड़ाव को लिया.
सार्वजनिक शौचालय की बंदोबस्ती एक लाख दस हजार सात सौ रुपये में हुआ. जिसे अरविंद कुमार ने लिया. विज्ञापन होर्डिंग की बंदोबस्ती आठ हजार एक सौ 50 रुपये में हुआ. जिसे चंदन कुमार ने लिया. फसल बंदोबस्ती दो लाख में हुआ जिसे भावेश कुमार ने लिया. मांस हाट की बंदोबस्ती एक लाख 91 हजार में हुई. जिसे शाहजहां आलम ने लिया. 




नवगछिया के पीपलेश्वर महादेव एवं भक्तेश्वर हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन GS NEWS

लाॅक डाउन के समाप्ती के बाद आज श्री श्री १०८ चैती दुर्गा मंदिर, परिसर नवगछिया में अवस्थित श्री पीपलेश्वर महादेव एवं भक्तेश्वर हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन पर पूजा अर्चना किया गया ।विगत वर्ष ही शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधिश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था।


मुख्य पंडित दयानन्द पाण्डेय के संरक्षण में अजीत बाबा और सुभाष बाबा केद्वारा माता के दरबार में दुर्गा पूजन के रुप में सर्वतोभद्रमण्डल पूजन और श्री श्री पिपलेश्वरनाथ महादेव का भव्य श्रृंगार पूजन तथा श्री श्री भक्तेश्वर हनुमान जी का जोत पूजन किया गया।




 इस अवसर पर संध्या में गायक डा० गोपाल भारती , मिथुन महुआ मद्देशिया, विजय आनंद, अरविंद कुमार, राजा कुमार एवं अन्य कलाकारों द्वारा गाए भजनों से मंदिर परिसर पूरा भक्तिमय हो गया।इस कार्यक्रम से शहर के लोगों में काफी खुशियां देखी गई।


इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रवीण भगत ,बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज भारती, रामसेवक भगत ,खेल संघ घनश्याम प्रसाद, रणधीर यादव, जेम्स फाइटर, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार, विनोद गुप्ता, संतोष गुप्ता, अनूप भगत,चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह सहित अन्य श्रद्धालुगण मौजूद थे।

सरकारी नियमों को ताक पर रखकर , नवगछिया में खुल गए दर्जनों कोचिंग संस्थान GS NEWS

एक तरफ कोरोना महामारी ने बिहार सहित भागलपुर जिले को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया है । भागलपुर जिला का स्थान बिहार में गुरुवार को आए पॉजिटिव मरीज की संख्याओं के बाद पहला  हो गया है लगातार संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही हैं । 
वहीं दूसरी और भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के नवगछिया बाजार के मेन रोड, थाना रोड़ ,  सहित कई स्थानों पर दर्जनों कोचिंग संस्थान खुल गए हैं जिसमें सैकड़ों बच्चे आकर पढ़ाई कर रहे हैं , जिसमें सैकड़ों  छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों की पढ़ाई अलग अलग स्थानों पर करना प्रारंभ कर दिया हैं  बताते चलें कि कोचिंग संस्थान के संचालक द्वारा मनमाने ढंग से कोचिंग का संचालन किया जा रहा है जबकि सरकारी नियमानुसार 15 अगस्त के बाद ही स्कूल कोचिंग संस्थान खुलनें का आदेश हैं । 
क्या कहतें हैं अनुमंडल पदाधिकारी 

इस बाबत पूछे जाने पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि कोचिंग संचालन का कोई नियम नहीं आया है वर्तमान समय में अनलॉक वन में भी कोचिंग चलाना गैरकानूनी है पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

क्या कहतें हैं नवगछिया थानाध्यक्ष 

नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा नें कहा कि  अभी कोई भी आदेश पब्लिकली आ रहा है कोचिंग और स्कूल खुलने का कोई आदेश जारी नहीं है


 अगर किसी भी तरह के कोई कोचिंग संचालक संचालन करते पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा ।

दोनों हाथों से चलाती थी लेडी शूटर इंसास और एके-47, शादी मंडप से हुई गिरफ्तार GS NEWS




बिहार :  दोनों हाथों से इंसास रायफल और एके 47 चलाने वाली महिला हार्डकोर नक्सली शादी रचा रही थी, कि पुलिस ने उसे शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद जिले के मदनपुर जंगल में नक्सली मूवमेंट का चर्चित चेहरा पुष्पा उर्फ गौरी को सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन ने शादी के मंडप से गिरफ्तार किया है। महिला नक्सली पर गया और औरंगाबाद जिले में 7 से 8 वारदातों में शामिल रहने का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

गिरफ्तार महिला नक्सली मदनपुर थाना के लंगुराही गांव की निवासी है। भाकपा माओवादी के सक्रिय दस्ता की सदस्य पुष्पा उर्फ गौरी को सीआरपीएफ की टीम ने शादी के मंडप से गिरफ्तार किया। पुष्पा लंगूराही गांव के रामसूचित सिंह भोक्ता की बेटी है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को महिला नक्सली की शादी होने वाली थी। शादी की भनक सुरक्षाबलों को जैसे ही लगी गिरफ्तारी को लेकर कार्ययोजना बनाई गई। सुरक्षाबलों ने कार्ययोजना के तहत लंगुराही गांव के आसपास के जंगल में मोर्चा संभालते हुए महिला नक्सली के घर में छापामारी कर गिरफ्तारी की।पुलिस ने बताया कि शादी के पहले वह गिरफ्तारी कर ली गई।



बताया जाता है कि गिरफ्तार महिला नक्सली हथियाबंद दस्ता में रहती है और स्वयं अत्याधुनिक हथियार इंसास से लैस रहती है। हालांकि पुलिस हथियार बरामद नहीं कर सकी है। बताया गया कि शादी के कारण वह अपना हथियार अपने साथी के पास रख दी थी। 
साल 2017 में आमस सोलर प्लांट ब्लास्ट, सुदी बिगहा की घटना सहित औरंगाबाद, गया में लगभग 7 से 8 नक्सल मामले में पुष्पा उर्फ गौरी पर केस दर्ज है। पुष्पा नक्सल अभियान का बड़ा नेता संदीप यादव की टीम में इंसास राइफल लेकर चलती थी। संगठन की वो भरोसेमंद सदस्य थी। नक्सल गतिविधियों में शामिल पुष्पा उर्फ गौरी अब नक्सल गतिविधि को छोड़ना चाहती थी और शादी करके घर बसाना चाहती थी। लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त में आ गई।


पुष्पा उर्फ गौरी का नक्सल मूवमेंट में बड़ा नाम था। वो दोनों हाथों से हथियार चलाने में माहिर थी। इंसास और एके-47 जैसे राइफल आसानी से चलाती थी। उसकी इस खूबी की वजह से ही उसका संगठन में कद बढ़ गया था।

कटिहार के गेड़ाबाड़ी बाज़ार से फल व्यापारी का अपहरण , बरामदगी में जुटी पुलिस GS NEWS



कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार से फल कारोबारी के थोक विक्रेता सोनू कुमार का बीती रात अपहरण कर लिया गया ,अपराधी पिक अप वेन से आये थे,और दुकान में सोए फल कारोबारी को उठाकर चलते बने ,घटना के बाद गेड़ाबाड़ी बाजार में सनसनी फैल गयी ,अपहृत सोनू के परिजन कोढ़ा थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है


 ,वही अपहृत सोनू के मकान मालिक की माने तो सोनू की किसी से कोई रंजिश नही थी और वो काफी मृदुभासि था फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पे पहुच घटना की तफसिस कर रही है और अपराधियों के सुराग जुटाने में लगी है वही पुलिस घटना की जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिसमे ये तस्वीर स्पष्ठ है 

कि पिक अप वेन से अपराधी आये और फल कारोबारी सोनू को उठाकर चलते बने ,हालांकि अपहरण कर्ताओं की और से कोई फिरौती की रकम की मांग अभी तक नही की गई है और कही ये व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा की रंजिश तो नहीं इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है पुलिस जल्द ही पूरे घटनाक्रम के खुलासे की बात कर रही है वही इलाके के व्यवसाई खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है और दहशत में है .

बिहार: भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली पुलिस ने पांच भारतीय को मारी गोली, एक की मौतGS NEWS



बिहार में सीतामढ़ी के सोनबरसा में भारत-नेपाल सीमा पर शुक्रवार को नेपाली पुलिस ने पांच भारतीयों को गोली मार दी, जिसमें विकेश कुमार (25 वर्ष) नाम के युवक की मौत हो गई। तीन अन्य जख्मी लोगों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक जख्मी युवक को नेपाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि नेपाल पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।                                                                                                                           
                                                                                                 

बताया जा रहा है कि सोनबरसा प्रखंड स्थित मलंगवा बॉर्डर के पर्सा गांव के समीप भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे भारतीय पर आर्म्स पुलिस फोर्स (नेपाल फोर्स) ने फायरिंग की। उनमें से चार को आनन-फानन में इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक की मौत हो गई।                                                                                                                   

एसएसबी 51वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है और जांच की जा रही है। नेपाली प्रहरी का कहना है कि वे लोग उन लोंगों का हथियार छीनने का प्रयास कर रहें थे। इसी दौरान गोली चलानी पड़ी। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि मृतक की पहचान विकेश यादव के रूप में की गई है।

वहीं शहर के निजी अस्पताल में भर्ती उदय शर्मा, उमेश राम व शिवदयाल यादव को भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं एक नागेन यादव का इलाज नेपाली पुलिस की अभिरक्षा में हो रहा है। उधर, गोली की घटना के बाद बॉर्डर पर तनाव व्याप्त है। एसएसबी व स्थानीय पुलिस मौके पर कैंप किए हुए है।
आपको बता दें कि भारत और नेपाल के बीच फिलहाल नक्शा को लेकर तनातनी चल रही है। नेपाल के नए नक्शे में कालापानी और लिपुलेख को शामिल किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी विवाद पर बातचीत को लेकर संशय हो गया है। इस नए नक्शे में नेपाल ने कुल 395 वर्गकिलोमीटर के इलाके को अपने हिस्से में दिखाया ह। इसमें लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी के अलावा गुंजी, नाभी और काटी गांव भी शामिल हैं।

लालू प्रसाद पर लगे आरोपों को लेकर तेजस्वी और तेजप्रताप ने दिया ये बयान GS NEWS



बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के आरोपों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे सब बेबुनियाद हैं। उनकी संपत्ति और जमीन को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उनका कोई आधार नहीं है। चुनाव आयोग को चुनाव के वक्त जो जमीन व संपत्ति घोषित की जाती है ये वही हैं। 

इसके अलावा कुछ नहीं है। तेजप्रताप जब चार साल के थे तब कौन से कानून के तहत उनके नाम पर जमीन की रजिस्ट्री हो सकती है। जब तक कोई बालिग नहीं होगा, तब तक ऐसा नहीं हो सकता। तरुण यादव तेजस्वी यादव का निक नेम है। वहीं तेजप्रताप ने भी ट्वीट कर कहा है कि चोर मचाए शोर वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जो लोग खुद लूटने में लगे हैं, वही लोग आज राजद पर आरोप लगा रहे हैं।
तेजप्रताप ने चार वर्ष की उम्र में ही खरीदी जमीन 
जदयू के वरिष्ठ नेता व राज्य सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद के 73वें जन्मदिन पर उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि ‘लाभ लो-जमीन दो’ की नीति पर चलते हुए लालू प्रसाद ने अपने सगे  भाई-भतीजे और अपने गांव फुलवरिया के लोगों को भी नहीं छोड़ा।


 नीरज कुमार ने दस्तावेजों के आधार पर खुलासा किया कि लालू प्रसाद ने अपने सगे बड़े भाई स्व. मंगरू यादव के बेटों से 4 नवंबर, 2003 को अपने बेटे तेजप्रताप यादव के नाम पर 8 कट्ठा 17 धुर जमीन लिखवा ली।
मंत्री ने दावा किया कि तेजप्रताप व तेजस्वी यादव के अलावा तरुण कुमार यादव के नाम पर भी रजिस्ट्री कराई गई। मंत्री ने कहा कि 1989 में पैदा हुए तेजप्रताप के नाम से 1993 में यानी मात्र 4 वर्ष की उम्र में फुलवरिया के लोगों से नौकरी के बदले 3 कट्ठा 11 धुर और 6 कट्ठा जमीन लिखवा ली गई। 


खरीदार के रूप में तेजप्रताप व तरुण कुमार यादव वल्द लालू प्रसाद यादव दर्ज है। तेजप्रताप के नाम 1 फरवरी, 1994 को भी बलम चौधरी से 2 कट्ठा 16 धुर जमीन लिखवाई गई। सभी रजिस्ट्री में अभिभावक के रूप में किसी का कोई उल्लेख नहीं है जो कि सीधे बाल उत्पीड़न का मामला बनता है। आखिर नाबालिग के नाम बिना अभिभावक का उल्लेख किए जमीन कैसे लिखवाई गई। 
कौन है तरुण 
नीरज कुमार ने पूछा कि आखिर तरुण कुमार यादव कौन है, कहां है और तेजप्रताप के साथ साझे में ली गई जमीन में दोनों के पिता की जगह लालू प्रसाद का नाम कैसे दर्ज है। पूछा कि लालू बताएं कि कहां छुपाकर रखे हैं अपने तीसरे बेटे तरुण को। हमलोग आपके दो बेटों को जानते हैं। तीसरा कहां से आ गया। कहीं ये आपके दत्तक पुत्र तो नहीं हैं?