कुल पाठक

गुरुवार, 25 जून 2020

नारायणपुर में वज्रपात से बच्ची की मौत GS NEWS

नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया निवासी प्रखंड के नारायणपुर निवासी मो.रफीक अली की पुत्री सोनम खातून 12 की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गया.ग्रामीण कुंन्दन यादव, पिंटु यादव,रंधीर मंडल ने बताया कि बच्ची गंगा दियारा से मॉ सबुदा खातून के साथ जलावन के लिए मकई की खुट्टी लेकर लौट रही थी
 मॉ आगे थी मृतिका बच्ची पीछे पीछे आ रही थी गंगा नदी किनारे बारिश के साथ अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात होने से घटनास्थल पर ही मौत हो गया. मौके पर ग्रामीणों के प्रयास से परिजनों ने बच्ची को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया.मृत घोषित करते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था मृतिका चार भाई में मात्र एक बहन थी घर में सबों का दुलारी थी.
ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.कांग्रेस नेता कुंन्दन यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा,
 पंचायत समिति प्रतिनिधि रंधीर मंडल जदयू नेता पिंटू यादव,पैक्स अध्यक्ष नीलाब चौधरी ने सीओ से पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की.वहीं आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग से मिलने वाली सहयोग राशि दिया जाएगा.


सतियारा में मतस्यजीवी सहयोग समिति कार्यालय का उद्घघाटन

 नारायणपुर -  प्रखंड के नगड़पारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर सतियारा गॉव में मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड कार्यालय का शुभारंभ गुरुवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष संजय सहनी,मंत्री निरंजन सिंह ने विधि विधान के साथ पुजा अर्चना कर  उद्घघाटन किया.मौके पर  पवन सिंह, 
अधिवक्ता श्यामानंदन गुप्ता,सदानंद सिंह,मनोज सिंह,सुबोध कुमार, अरविंद मंडल,आकाश कुमार,राजा रामानंद ,प्रेम राज सहित अन्य मौजूद थे.

बिहार : राज्य के विभिन्न जिलों में वज्रपात से 83 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने 4 - 4 लाख अनुग्रह अनुदान देनें का किया घोषणा GS NEWS.



पटना  : वज्रपात से गोपालगंज में 13, पूर्वी चम्पारण में 5, सीवान में 6, दरभंगा में 5, बाॅका में 5, भागलपुर में 6, खगड़िया में 3, मधुबनी में 8, पश्चिम चम्पारण में 2, समस्तीपुर में 1, शिवहर में 1, किशनगंज में 2, सारण में 1, जहानाबाद में 2, सीतामढ़ी में 1, जमुई में 2, नवादा में 8, पूर्णिया में 2, सुपौल में 2, औरंगाबाद में 3, बक्सर में 2, मधेपुरा में 1 और कैमूर में 2 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर 
जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

नवगछिया पुलिस जिला में वज्रपात का कहर जारी है अब तक हुई तीसरी मौत की पुष्टि GS NEWS




नवगछिया पुलिस जिला में लगातार वज्रपात का कहर जारी है बताते चलें कि सिर्फ नवगछिया  थाना क्षेत्र में अब तक 2  की मौत हो चुकी है बताया जा रहा हैं कि  वज्रपात होने से नवगछिया में तीसरी मौत  परवत्ता थाना क्षेत्र के कैनकी टोला निवासी हिंदी यादव की मौत वज्रपात से हो गई है, 

जानकारी के अनुसार हिंदी यादव दियारा में भैंस चरा रहा था कि तभी ठनका से मौत हो गई, साथ ही एक मन्टू यादव भी वज्रपात के चपेट में आने से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच भैंस भी ठनका से मर गया है ।



गुरुवार की संध्या 4:30 तक नवगछिया पुलिस जिला में कुल वज्रपात से 3 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें एक नारायणपुर एक नवगछिया के मिल्की एवं एक परबत्ता थाना क्षेत्र के हैं ।

नवगछिया में टेम्पू और बाइक की आमने सामने की टक्कर में युवक की मौत GS NEWS

बड़ी खबर 

नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के चौदह नंबर सड़क पर ऑटो और बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गयी,जिसमें बाइक सवार युवक संजीत कुमार की इलाज के क्रम में मौत हो गयी ।

आज (26/06/2020) की विडियो news देखने के लिए नीचे क्लिक करें 
👇👇👇👇
यहाँ क्लिक करें
👆👆👆👆

 बताया जा रहा हैं कि संजीत नवगछिया के छर्रापट्टी का रहने वाला था और बाइक से भागलपुर के लिए निकला था। 

सड़क हादसे के बाद गंभीर स्थिति में परिजन उसे लेकर भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचे,जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी।

बिहार में मिले कोरोना के 108 नए मरीज राज्य में आंकड़ा पहुंचा 8381 GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है ।स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 108 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8381 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 56 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.
वहीं, पूरे राज्य में  अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.



बिहार में अब तक 56 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 55 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा दरभंगा और सारण जिले में 5 मरीजों की मौत हुई है. बेगूसराय, पटना और नालंदा में 4-4 लोगों ने दम तोड़ा है. खगड़िया और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है. 


इसके अलावा भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

भागलपुर:- तीन लोगों ने कोरोना को दी मात, 56 लोगों की हूई स्क्रीनिंग GS NEWS


सदर अस्पताल परिसर में संचालित फ्लू कॉर्नर में बुधवार को कोरोना स्क्रीनिंग कराने वाले मरीजों एवं प्रवासी मजदूरों की भीड़ उमड़ी । धूप व उमस से बेजार कोरोना स्क्रीनिंग कराने वालों के लिए एक शेड तक का इंतजाम स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने अब तक नहीं किया है । मौके पर कुल 56 लोगों की जहां कोरोना स्क्रीनिंग की गयी , वहीं आठ प्रवासी मजदूरों को 14 दिन के लिए होम क्करंटाइन में भेज दिया गया ।
उत्पाद विभाग के जवान समेत तीन मरीज डिस्चार्ज 

घंटाघर चौक स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में संचालित कोविड केयर सेंटर में बुधवार को इलाजरत तीन और मरीजों ने जिंदगी की जंग जीत ली । इनमें एक उत्पाद विभाग का जवान भी शामिल है । 

इसी के साथ जिले में कुल स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 323 पर पहुंच गया । मौके पर सीएस डॉ . विजय कुमार सिंह , सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ . एके मंडल , आयुष चिकित्सक डॉ . अमित कुमार , हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर करीमी आदि थे ।

बुधवार, 24 जून 2020

भागलपुर:- दो दिनों के अंदर जाम की समस्या का समाधान निकालने का डीएम ने दिया आदेश, नहीं तो होगी कार्रवाई GS NEWS



डीएम ने एनएच के कार्यपालक अभियंता को दो दिन के अंदर अकबरनगर की जाम समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है । कहा है किलापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी।

शहरी क्षेत्र और अन्य जगहों पर जाम के निजात के लिए अफसरों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि जाम को रोकने के लिए एसएसपी , एसडीओ सहित सभी थानाध्यक्षों को कहा गया है । सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

ओवरलोडिंग को रोकने के लिए जांच दल का गठन किया गया है । नियमित रूप से वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है । मिर्जाचौकी के पास मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है ।

 एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने कहा कि अकबरनगर में सड़क किनारे से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है ।। स्थानीय लोगसड़क के बगल में काटने का विरोध कर रहे हैं । इसके चलते अकबरनगर थाना के पास 50 मीटर तक सड़क गड्ढा बन गया है । पानी बाहर नहीं निकल रहा है ।

भागलपुर:- पुनःऑटो स्टैंड का कार्य जल्द शुरू होगा GS NEWS



भागलपुर के तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड परिसर में निर्माणाधीन ऑटो स्टैंड का कार्य जल्द ही दोबारा शुरू किया जायेगा ।

 नगर निगम के उपनगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ऑटोस्टैंड का कार्य रोक दिया गया था । 

उन्होंने कहा कि जल्द ही ऑटो स्टैंड का कार्य पूरा कर उद्घाटन कराया जायेगा । इसके अलावा डिक्सन मोड़ से बस स्टैंड को जगदीशपुर रोड में ले जाना है ।

भागलपुर :- प्रवासिय मजदूर को क्लस्टर बनाकर दिया जाएगा रोजगार GS NEWS



लॉकडाउन में अपने गांव लौटे 40 हजार प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गई है । श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुरूप कार्य दिया जाएगा । इसके लिए भागलपुर में सात कलस्टर बनाए जाएंगे , जिनमें पांच जिला प्रशासन व दो कलस्टर को पटना द्वारा संचालित किया जाएगा । 

इसके लिए गुरुवार को डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में रोडमैप तैयार होगा । इस दौरान कलस्टर में कार्य करने वाले समूहों का चयन किया जाएगा । रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक समूह को 10 लाख रुपये की प्रारंभिक राशि उपलब्ध कराई जाएगी , ताकि वे कच्चे माल के साथ जरूरी संसाधनों की खरीदारी कर सकें । श्रमिक समूह में रेडिमेड करने वाले समूह गारमेंट तैयार करेंगे । 

उनके उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था सरकार करेगी । जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रामशरण राम ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों में सबसे अधिक दर्जी व कारपेंटर हैं । फर्नीचर तैयार से दो कलस्टर में कार्य लिया जाएगा । जबकि कलस्टर के समूहों में रेडिमेड गारमेंट बनाने वाले दर्जी को शामिल किया जाएगा । जगदीशपुर प्रखंड के अधिसंख्य दर्जी विभिन्न राज्यों में रेडिमेड गारमेंट में शेखानी व कोट तैयार करते थे ।

 इन समूहों को बैंक से आर्थिक सहयोग के लिए जोड़ा जाएगा । जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव एम . रामचन्द्रुडु ने सभी विभागों से 22 जून तक रिपोर्ट मांगी थी । न्यायालय में शपथ पत्र दायर करने के लिए श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने की मुहिम शुरू हई है ।

नवगछिया में सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसा अनियंत्रित ट्रक, तीन बच्चों की दर्दनाक मौत GS NEWS

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से आ रही है! जहां एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है! घटना भागलपुर के नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला अप्रोच रोड अंतर्गत जहान्वी चौक के पास की है! जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसा! इस दौरान इसकी चपेट में आने से एक ही परिवार की दो बच्चियों और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई!

विडियो देखने के लिए नीचे ब्लू लिंक पर क्लिक करें 
👇👇👇👇👇👇
क्लिक करें
👆👆👆👆👆👆


बाल-बाल बचे चार अन्य

घर में घुसे ट्रक ने जहां तीन बच्चों को कुचल कर मार डाला वहीं इस हादसे में पिता समेत एक भाई और बहन सुरक्षित हैं! जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार को अगले सुबह की है! हादसे का शिकार हुआ परिवार सड़क के किनारे ही रहता था, जबकि मृतकों के पिता चाय-नाश्ता की दुकान चलाते हैं .
 इस घटना में दो मवेशियों की भी मौत हुई है! सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क के सामने रखकर प्रदर्शन किया और रोड जाम कर दिया! ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी!
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता नवगछिया, खरीक और जहान्वी चौक ओपी पुलिस मौके पर पहुंची है! जिसके बाद तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है! मृतकों में 14 साल का सूरज कुमार, 11 साल की चंदा कुमारी, 9 साल की पूजा कुमारी शामिल हैं! सभी चंद्रदेव मण्डल की संतान बताए जाते हैं! इस घटना के बाद जहां काफी देर तक सड़क परिचालन बाधित रहा वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है!

रणवीर कश्यप की रिपोर्ट


Video के लिए यहाँ क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇
क्लिक करें

बिहार:- भारतीय जनता पार्टी 5 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद करेंगे आज, नेताओं को आपातकाल की याद सुनाएंगे :- सुशील मोदी GS NEWS

बिहार भाजपा की ओर से जारी विधान सभावार वर्चुअल रैली के तहत गुरुवार को पांच विधानसभा में जनसंवाद होगा। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्चुअल रैली के प्रभारी राजेश वर्मा ने कहा कि दानापुर विस के जनसंवाद को पार्टी के बिहार प्रभारी सांसद भूपेन्द्र यादव, परिहार विस के जनसंवाद को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी संबोधित करेंगे। 

जबकि दिनारा विस में प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, नौतन विस को पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव तो कटिहार विस की वर्चुअल रैली को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय संबोधित करेंगे।
नेताओं को आपातकाल की यादें सुनाएंगे मोदी 
गुरुवार को बिहार भाजपा आपातकाल को काला दिन के रूप में मनाएगी। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल पार्टी नेताओं को आपाताकल से संबंधित घटनाओं की जानकारी देंगे। 
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि इस जनसंवाद में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, महामंत्री सहित मंडल अध्यक्ष भी शामिल होंगे। आपातकाल लगने की प्रक्रिया, उससे हुए देश को नुकसान आदि के बारे में उपमुख्यमंत्री पार्टीजनों को अपना अनुभव सुनाएंगे।

मौसम विभाग :- बिहार में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट , कुछ जिलों में रेड अलर्ट GS NEWS

उत्तर बिहार सहित कई जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार गुरुवार को अररिया और किशनगंज जिले को रेड जोन में रखा है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान सारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा को ऑरेंज जोन में रखा गया है।
दक्षिण बिहार से गुजर रही है ट्रफ लाइन 
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दक्षिण बिहार से गुजर रही टर्न ऑफ लाइन उत्तर बिहार की ओर शिफ्ट होगी। साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी क्षेत्र से आ रही नमी युक्त हवाओं का उत्तर बिहार में मिलन होगा। इस वजह से भारी बारिश की ऐसी स्थिति बनी है।
बाकी हिस्सों में चढ़ रहा पारा

पटना में जहां अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव दिखेगा वहीं पारे में उतार चढ़ाव भी होता रहेगा। गया में बादल छाए रहने के आसार हैं। रुक-रुक कर बारिश भी हो सकती है। पूर्णिया और भागलपुर में गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। पूर्णिया और भागलपुर में वज्रपात के भी आसार हैं। पटना में बुधवार की देर रात कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई उसके बाद से गुरुवार को दिनभर गर्मी और उमस की स्थिति बनी रही। पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं गया में पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा। भागलपुर में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री तक पहुंच गया। पूर्णिया का पारा भी 34.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि गुरुवार से पूर्णिया और भागलपुर में पारे में गिरावट के आसार है। अगले दो तीन दिनों में दक्षिणी बिहार में एक दो जगहों पर ही हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति रहेगी।
ऑरेंज और रेड जोन का मतलब क्या 
रेड जोन का मतलब इन इलाकों में कई जगहों पर भारी से भारी बारिश होगी। यहां बारिश का जनजीवन पर भारी असर पड़ सकता है। जबकि ऑरेंज जोन का मतलब गरज-तड़क के साथ एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं शुक्रवार को राज्य के लगभग 10 जिले रेड जोन में है। इनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा में भारी से भारी बारिश की स्थिति बन रही है।


 शुक्रवार को 10 जिलों में रेड अलर्ट के अलावा सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर दरभंगा, वैशाली, शिवहर समस्तीपुर, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। यानी इलाकों में गरज-धड़क के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में वज्रपात के भी आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले 48 घंटों में मौसम की अनुमानित स्थिति से राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है।

24 घंटे में बिहार मिले कोरोना के 223 नए मामले, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 8273 GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बुधवार को 223 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 8273 पहुंच गया है. 


बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 175103 जांच किए जा चुके हैं, इस वायरस के कारण अब तक 55 लोगों की जान जा चुकी है.

 वहीं, पूरे राज्य अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.


6106 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 175103 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है

. पिछले 24 घंटे में 79 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 6106 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.