कुल पाठक

रविवार, 28 जून 2020

नवगछिया आर्दश थाना सहित तीन थानों को किया सील, अब नए पुलिस लाइन में चलेगा अस्थायी थाना GS NEWS

नवगछिया :- एससीएसटी थाना एवं महिला थाना के मामले संबंधित थाना में ही होंगे दर्ज नवगछिया थाना में तत्काल अलग से पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति नवगछिया मे एक साथ 14 पुलिस कर्मी के कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद नवगछिया एसपी के निर्देश पर नवगछिया टॉउन थाना सहित परिसर में स्थित महिला थाना एवं एससीएसटी थाना को अस्थायी रूप से बंद कर सील कर दिया गया है.
 नवगछिया के नए पुलिस लाइन में अस्थाई रूप से तीनों थाने को चलाया जाएगा. थानों में अस्थायी रूप से पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस बाबत नवगछिया की एसपी निधि रानी ने एक प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है 
कि  नवगछिया थाना के पुलिस पदाधिकारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद नवगछिया थाना परिसर में स्थित में टाउन थाना, महिला थाना एवं एससीएसटी थाना को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है.
 थाना परिसर में रह रहे पुलिस पदाधिकारी, पुलिस के जवानों एवं उनके परिजनों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. थाना परिसर में ही उन्हें सभी सुविधाएं टीम के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. तीनो थाना के सील होने के कारण नवगछिया टॉउन थाना को नए पुलिस भवन में अस्थाई रूप से संचालित किया जाएगा. इसको लेकर तात्कालिक रूप से नए पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
 नवगछिया महिला थाना एवं एससीएसटी थाना से संदर्भित घटना होने पर संबंधित प्रॉपर थाना में ही मामला दर्ज किया जाएगा.

बिहार और असम में बाढ़ का खतरा ,नीतीश कुमार और सर्वानंद सोनेवाल को दिया मदद का भरोसा:- गृह मंत्री अमित शाह GS NEWS

बिहार सहित नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने अभी भी भारी बारिश का पूर्वानुमान किया है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हिमंत बिस्व सरमा से बात की। दोनों ही राज्यों को केंद्र की तरफ से हर मदद मुहैया कराने का भरोसा दिया।
अमित शाह ने कहा, 'मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से महानंदा नदी के बढ़ते जल स्तर के बारे में बात की और उन्हें बिहार के लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।'
वहीं, गृह मंत्री ने कहा, 'असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात किया। उन्होंने गुवाहाटी के पास ब्रह्मपुत्र नदी और भूस्खलन की खतरनाक स्थिति का जायजा लिया।
 राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। मोदी सरकार असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।'
मौसम विभाग ने बिहार और उत्तर-पूर्वी राज्यों में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा है कि आने वाले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में भारी वर्षा नहीं होगी। मध्य भारत में आने वाले दिनों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के138 मरीज , राज्य में आंकड़ा पहुंचा 9000 के पार GS NEWS

बिहार में कोरोना मरीज की तादात काफी तेजी से बढ़ रही है प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में नए मरीज की पुष्टि हो रही है स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस वक्त की ताजा अपडेट  के मुताबिक बिहार में 138 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 9117 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 57 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.
 वही पूरे राज्य में अनलॉक वन लागू है केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार कई क्षेत्रों में काफी छूट मिली है


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 138 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 9117 हो गया है.

 स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पटना, रोहतास, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर और सीतामढ़ी जिले से नए मामले सामने आये हैं.

शनिवार, 27 जून 2020

बिहार में अगले 72 घंटे भारी बारिश के आसार, कई जिलों में अलर्ट जारी GS NEWS

करीब दो दशक बाद बिहार में मॉनसून बेहद सक्रिय अवस्था में है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात उठने से बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है.

 उसकी सक्रियता का आलम यह है कि प्रदेश में आगामी 72 घंटे में औसतन 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर पूरे राज्य में अलर्ट घोषित किया गया है. 

कुछ जिलों मसलन पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, अररिया, किशनगंज और कुछ अन्य जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ठनका गिरने को लेकर भी अगाह किया गया है.


पटना में रविवार को सुबह से बारिश हो रही है. राजधानी के कंकड़बाग इलाके में बारिश के चलते जगह-जगह सड़कों पर पानी जमा हुआ, जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त दिखा.

बिहार में घुसे आधा दर्जन जैश- ए मोहम्मद के आतंकी ,बिहार में अलर्ट GS NEWS

बिहार में घुसे जैश ए - मोहम्मद के आधा दर्जन आतंकी , अलर्ट 

जैश - ए - मोहम्मद के आधा दर्जन आंतकियों के बिहार में घुसने की सूचना मिली है । इसको लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है ।
 ये आतंकी भारत- नेपाल सीमा से राज्य में घुसे हैं । पुलिस की स्पेशल ब्रांच के एसपी ने मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों के एसएसपी / एसपी को इस आशय का पत्र भेजकर अलर्ट किया है । 


स्पेशल ब्रांच के एसपी ने अपने पत्र में कहा है कि ऐसी सूचना मिली है कि पाक समर्थित तकरीबन दो दर्जन आतंकी भारत की सीमा में घुसे हैं । 



इनमें 15 दिनों के अंदर नेपाल से राज्य की सीमा में तकरीबन आधा दर्जन आतंकियों ने प्रवेश किया है । उनके निशाने पर राज्य के बड़े राजनेता व अन्य प्रमुख स्थान हो सकते हैं ।

डाक विभाग में एक और डाक कर्मी कोरोना पॉजिटिव GS NEWS



डाक विभाग के कर्मचारी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं । डाक इंस्पेक्टर के बाद डाक दर्शक , केंद्रीय अनुमंडल के एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं । शुक्रवार को देर रात आयी रिपोर्ट में 30 कर्मचारियों में एक पॉजिटिव निकले हैं । 

इनमें चार लोग संदिग्ध पाये गये हैं जिनमें डाक अधीक्षक कार्यालय के एक व प्रधान डाकघर के तीन कर्मचारी शामिल है । डाकपाल सहित अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिवथी । कोरोना पॉजिटिव मिले कर्मचारी डाक अधीक्षक कार्यालयभी गये थे । 


डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि कोरोना के मामले को देखते हुए अब डाक विभाग अपने सभी कर्मचारियों की जांच करायेगा । फिलहाल 15 कर्मचारियों की सूची सिविल सर्जन को सौंपी गयी है । उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले डाककर्मी की शनिवार को दोबारा सैंपल लिया गया ।

भागलपुर :- केविड सेंटर में भर्ती 4 मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर घर लौटे GS NEWS

 
कोविड केयर सेंटर में इलाजरत चार और कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी । चारों की सेहत की जांच करने के बाद उनको कोविड केयर सेंटर से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया । 

इसी के साथ जिले में कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 339 पर पहुंच गया । सिविल सर्जन डॉ . विजय कुमार सिंह ने बताया कि सन्हौला प्रखंड के 25 वर्षीय अशोक शॉ व दस वर्षीय आनंद कुमार जबकि गोपालपुर प्रखंड की 35 वर्षीय ननकी ठाकुर व 32 वर्षीय कंचनकुमारी की जांच रिपोर्ट शनिवार को आयी , जहां चारों कोरोना निगेटिव पाये गये । 

इस मौके पर सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ . एके मंडल , आयुष चिकित्सक डॉ . अमित कुमार आदि की मौजूदगी रही । सीएस कार्यालय के 34 कर्मचारियों कालिया गया सैंपलः सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर व चपरासी व सीएस के रसोइया को कोरोना पॉजिटिव पाये जानेके बाद शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत 34 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया । 

इसके अलावा पांच अस्पताल के बाहरी लोगों का सैंपल लिया गया । जबकि शनिवार को जिन 56 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था , उनमें से सीएस व उनकी पत्नी की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी । जबकि अन्य की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ।
78 की कोरोना स्क्रीनिंग , 21 को होम क्वारंटाइन

 सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में शनिवार को 78 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग हुई । इनमें से 21 लोग बाहर से आना पाये गये तो इन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में डाल दिया गया । फ्लू कॉर्नर में स्क्रीनिंग कराने वालों में ज्यादातर मरीज रह रहे हैं । इन्हें भी कोरोना स्क्रीनिंग के लिए शनिवार को पौने एक घंटे तक लाइन में लगना पड़ा । शनिवार को दोपहर बाद डेढ़ से ढाई बजे तक यहां पर एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं था ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम से करेंगे देश को संबोधित, कोरोना और चीन विवाद पर कर सकते हैं विशेष चर्चा GS NEWS

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए से संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। पीएम मोदी बीते कई वर्षों से हर महीने मन की बात कार्यक्रम के जरिए अपनी बात रखते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का यह 66वां मन की बात कार्यक्रम होगा। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देश में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर बात कर सकते हैं।इसके साथ ही पीएम चीन की टेंशन को लेकर बात कर सकतेबीते कुछ एपिसोड्स में पीएम मोदी कोविड-19 पर बात कर भी चुके हैं।
पीएम मोदी ने पिछली 'मन की बात' में टिड्डियों के हमलों, बंगाल और ओडिशा में आए सुपर साइक्लोन अम्फान, कोरोना वायरस समेत कई मुद्दों पर बात की थी। उन्होंने टिड्डियों पर हमले के बारे में जिक्र करते हुए कहा था कि एक छोटा सा जीव कितना बड़ा नुकसान करता है। वहीं, बीते दिनों आए सुपर साइक्लोन अम्फान के बारे में कहा कि पूरा देश वहां के लोगों के साथ खड़ा हुआ है।

कोरोना का कोई इलाज नहीं'

पिछले मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना एक ऐसी आपदा है जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज ही नहीं है। 
जिसका कोई पहले का अनुभव ही नहीं है तो ऐसे में नई-नई चुनौतियां और उसके कारण परेशानियां हम अनुभव भी कर रहें हैं।

भागलपुर:- सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, आईएएस रमैया सहित 60 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल GS NEWS

सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने दूसरे बड़े नौकरशाह और भागलपुर के पूर्व डीएम केपी रमैया के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। सृजन घोटाले की जांच दिल्ली की स्पेशल सीबीआई टीम कर रही है। 
सीबीआई इससे पहले घोटाले के एक मामले में भागलपुर के पूर्व डीएम वीरेन्द्र प्रसाद यादव पर चार्जशीट कर चुकी है।

 सीबीआई ने तीन मामले में  केपी रमैया, उप समहर्ता विजय कुमार, सृजन महिला विकास समिति की मैनेजर सरिता झा, नाजिर अमरेन्द्र कुमार यादव, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक शंकर प्रसाद दास, बैंक अधिकारी शुभ लक्ष्मी प्रसाद, वरुण कुमार, गोलक बिहारी पांडा समेत कुल 60 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

 सृजन महिला विकास समिति की पूर्व सचिव मनोरमा देवी को भी मृत दिखाते हुए चार्जशीट दायर की है।

24 घंटे में मिले कोरोना के 121 नए मरीज ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 8979 GS NEWS

बिहार में  वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन काफी संख्या में कोरोना  के मरीजों में इजाफा हो रहा है 24 घंटे में 121 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8979 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 58 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं

ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. 

शनिवार को 121 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 8979 हो गई है. वहीं, पूरे राज्य में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.
कुल 1,98,385 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1,98,385 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. 

पिछले 24 घंटे में 261 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 6930 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 78 फीसदी है.

नवगछिया के ग्रामीण भाजपा मंडल मोर्चा का किया गठन GS NEWS

नवगछिया - ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने शनिवार को मंडल के सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष का घोषणा किया गया. 
जिसमें नवगछिया ग्रामीण किसान मोर्चा के अध्यक्ष पद पर विनोद सिंह, अनुसूचित मोर्चा पद पर धनंजय कुमार, महिला मोर्चा के पद पर कंचन देवी, अतिपिछड़ा पद पर लक्षण मंडल, अल्पसंख्यक मोर्चा के पद पर मो रिजवान का घोषणा किया.
 इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलाबी जी, प्रखंड महामंत्री धीरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह, वशिष्ठ सिंह कुशवाहा, प्रखंड महामंत्री शुभाशीष कुमार,

नवगछिया :- लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संवाद कार्यक्रम में रूबरू हुए नवगछिया जिला अध्यक्ष विभांशु मंडल GS NEWS


,, 
नवगछिया  - लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संवाद कार्यक्रम के दौरान नवगछिया जिला अध्यक्ष विभांशु मंडल निषाद रूबरू हुए.
 इस दौरान चिराग पासवान ने जिला अध्यक्ष को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ लेवल पर अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया.
 विडियो कांफ्रेंसिंग के क्रम में  लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने भी संवाद किया. इस मौके पर जिला प्रभारी विनीता सिंह, प्रदेश महामंत्री शाहनवाज कैफी, बेबी यादव, अमर कुशवाहा मोहम्मद मुख्तार आदि नेता मौजूद थे.

नवगछिया के गोपालपुर में एसीएमओ ने किया पीएसी गोपालपुर में आशा चयन के मामले की जांच GS NEWS

गोपालपुर :- एसीएमओ डा करमचंद ने पीएचसी गोपालपुर में शनिवार को सुकटिया बाजार पंचायत के दो आशा कार्यकर्त्ताओं की नियुक्ति में अनियमितता किये जाने के मामले की जाँच की.उन्होंने दोनों पक्षों से लिखित जानकारी ली.उन्होंने बताया कि रिपोर्ट सिविल सर्जन कार्यालय को उचित कार्रवाई के लिये भेज दी जायेगी.
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय वगैरह की मौजूदगी देखी गई.