कुल पाठक

सोमवार, 29 जून 2020

नवगछिया में कंटेन्मेंट जॉन के नियमों का नहीं हो रहा पालन, प्रशासन भी लापरवाह, लोग भी मानने को तैयार नहीं GS NEWS






नवगछिया शहर के कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद भी  कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। कंटेन्मेंट जॉन के नियमों के पालन करवाने में प्रशासन स्तर से लापरवाही बरती जा रही है। ल तो दूसरी तरफ शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद भी लोग भी मानने को तैयार नहीं है। 
प्रशासन द्वारा कंटेन्मेंट जॉन का सख्ती से पालन नहीं कराए जाने से सोमवार को नवगछिया शहर में लोगों की भीड़ लगी रही।  नवगछिया शहर में सामान्य दिनों की तरह सभी दुकान खुली हुई थी। जगह जगह लोंगो की भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए कोई सेफ्टी का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था। मालूम हो कि पिछले छह दिनों में नवगछिया में कुल 36 लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं।  
इसके बाद भी रोज की तरह सभी प्रकार की दुकानें यहां तक मॉल भी खुल रहे हैं। नवगछिया बाजार में भीड़ का आलम है कि रोजाना स्टेशन रोड और वैशाली चौक के पास दिन भर रह रह कर जाम लगता ही रहता है। लोग कह रहे हैं कि ऐसी स्थिति रही तो नवगछिया शहर में कोई भी कोरोना से नहीं बच सकता है। जो लोग सोसल डिस्टेंसिंग में रहते हैं और लगातार मास्क लगाते हैं वैसे लोगों का नवगछिया की स्थिति को देख कर धैर्य जवाब दे रहा है। स्थिति यह है कि जिन गली में कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं वहां पर सील के तोड़ पर बेरियर तो लगाया गया है लेकिन सभी दुकानें खुल रही है।
 संक्रमण के बढ़ते दौर में इस तरह की लापरवाही खतरे से खाली नहीं है। इधर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने नवगछिया शहर में कोरोना संक्रमण मरीज के बढ़ते संख्या को देखते हुए शहर के में कंटेनमेंट जॉन का के नियमों का पालन नहीं होने से उन्होंने नवगछिया एसपी निधि रानी एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती को को पत्र देखकर कंटेनमेंट जॉन के नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने का अनुरोध किया है।
नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। जो लोग कंटेनमेंट जोन का पालन नहीं करेंगे उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित स्थानों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी।

जानता दल यूनइटेड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक GS NEWS






नवगछिया - बिहार प्रदेश जानता दल यूनइटेड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जानता दल यूनइटेड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठके प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर के निर्देशानुसार गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के नवगछिया प्रखंड के अंतर्गत जमुनिया गांव के मदरसा में प्रखंड स्तरीय बैठक, प्रखंड अध्यक्ष गुलाम अली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
 जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  जिला प्रभारी जनाब महबूब आलम साहब के साथ  संगठन जिला नवगछिया के जिला अध्यक्ष शाहिद रजा, जिला उपाध्यक्ष आरिफ अनवर, प्रखंड एवं  पंचायत के  पदाधिकारी के साथ-साथ बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे. 
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी महबूब आलम ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में बिहार के बिहार के हर गांव में विकास का कार्य हुआ है. सात निश्चय के तहत हर गांव में सड़क बिजली और पानी पहुंचाया गया.
 बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शाहिद रज़ा ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में मुसलमानों के विकास के लिए किए गए सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों को गिनाते हुए जिला में संगठन को और ज्यादा मजबूत करने की बात कही. जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपलोग माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचायें. जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में जो विकास का कार्य किया है 
उसको देखते हुए बिहार की जनता एक बार फिर से नितीश कुमार को आपार बहुमत से जीता कर मुख्यमंत्री बनाएंगे. प्रखंड अध्यक्ष गुलाम अली ने अपने प्रखंड में संगठन को मजबूत करने और नीतीश कुमार के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने की बात कही.




मोतिहारी : नदी पार करने के दौरान दो बच्चे की डूबे , तलाश जारी GS NEWS


मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव के समीप कछुआ मोतिया नदी को पार करने के दौरान दो बच्चे डूब गए। डूबे दोनों बच्चे नदी की तेज धारा में बह गया है। गोताखोर एवं ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चे की तलाश जारी है। नदी में डूबे दोनों बच्चे पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव निवासी रामजी साह के 17 वर्षीय पुत्र विनय कुमार एवं लक्ष्मी महतो के 14 वर्षीय पुत्र राजू कुमार हैं। 
दोनों अपना खेत देखने के लिए एक साथ नदी पार कर रहा था। नदी के पानी की तेज धारा होने के कारण पैर फिसलने से दोनों बच्चे नदी में डूब गए। नदी के आस पास काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजन एवं गोताखोर दोनों बच्चे की तलाश कर रहे हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक दोनों डूबे बच्चे नहीं मिले थे। 
पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रवींद्र ने बताया कि पकड़ीदयाल एवं पताही के सीओ को घटना स्थल पर भेजकर महाजाल एवं गोताखोर के सहयोग से डुबे बच्चे की खोज कराया जा रहा है।  दोनों को मिलने के बाद परिजन को सरकारी लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। 


नारायणपुर में आईसीडीएस के द्वारा सेविका को प्रशिक्षण - अईसीडीएस के मोबाइल एप्प पर ऑनलाइन कार्य करने की दी गई जानकारी GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में वैसी नई और पुरानी सेविका को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसे मोबाइल पर ऑनलाइन काम करते समय आईसीडीएस के मोबाइलएप्प कॉमकेयर और इला सॉफ्टवेयर में कोई परेशानी हो रही है। यह प्रशिक्षण प्रखंड समन्वयक अमरजीत कुमार, एलएस रूबी कुमारी ने दिया।  प्रशिक्षण में शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए प्रशिक्षक सभी सेविका को मास्क लगाकर बैठते देखा गया। समन्वयक अमरजीत कुमार ने बताया कि नई सेविका जो चयनित हुई है उसे आईसीडीएस के द्वारा ऑनलाइन काम करने के लिए मोबाइल उपलब्ध करवाया गया है। ऐसी नई सेविका को ऑनलाइन काम करने की प्रक्रिया का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया इसमें कुछ पुरानी सेविका भी उपस्थित थी जिसे कॉमकेयर,इला  में काम करते समय कोई परेशानी हो रही है तो उसे प्रशिक्षण में बताया गया।

अभी-अभी बिहार में मिले कोरोना के 282 नए मरीज ,राज्य में आंकड़ा पहुँचा 9506 GS NEWS

 बिहार में कोरोना का कहर काफी तेजी से फेल रहा प्रत्येक दिन सेकड़ो के मरीज की तादात में मिल रहे हैं स्वस्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 282 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं.

 इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 9506 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 62 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 282 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 9506 हो गया है.


 स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना से 86, अरवल से एक, औरंगाबाद से 9, बांका से 2, बेगूसराय से 5, भागलपुर से एक, दरभंगा से 17, पूर्वी चंपारण से 32, गया से 3, गोपालगंज से एक, जहानाबद से 2, कैमूर से 3, कटिहार से 16, किशनगंज से एक, मधेपुरा से 6, मधुबनी से 3, मुंगेर से 4, मुजफ्फरपुर से 16, नालंदा से 5 और नवादा से 19 नए मामले सामने आये हैं.

नारायणपुर : गौरव बने भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के गनौल निवासी इंजीनियर कुमार गौरव को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने मनोनयन पत्र जारी मनोनीत किया है। इसके साथ दुर्गेश सिंह ने संदीप ठाकुर, राहुल सिंह, सुमित सिंह, राजन मिश्रा, मनीष सिंह, अंकेश कुमार, आशीष रंजन, मंटू पांडेय, गौतम कुमार,अभिराम सिंह को भी मनोनीत किया गया। इनके मनोनयन पर बिहपुर विधान सभा के पूर्व भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र, वरिष्ठ भाजपा नेता बीके त्रिवेणी, गया प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया गुड्डू यादव, रामचंद्र यादव, सियाराम यादव, कृष्णदेव यादव, निरंजन यादव, सिकंदर यादव, रणविजय यादव,मो जैनुल अली,मो मुमताज, रामचंद्र ठाकुर, मो गयास अली ने बधाई दिया है।

भागलपुर :- अस्पताल में टेक्नीशियन ने कोरोना जांच करने वाली मशीन को तोड़ा GS NEWS

मायागंज अस्पताल परिसर में संचालित कोरोना लैब में तैनात टेक्नीशियन ने कोरोना जांचकरनेवाली तीन सीबी नॉट मशीनें तोड़ डाली । 
मशीन के टूट जाने से लैब में जांच की रफ्तार लगभग थम सी गयी है।लैब टेक्नीशियन के खिलाफ बरारी थाने में केस दर्ज कराया गया है । लैब टेक्नीशियन शीलभद्र की ड्यूटी शनिवार को नाइट शिफ्ट में थी ।
 देर रात करीब 11-12 बजे के बीच उसने चार में से तीन सीबी नॉट मशीनें तोड़ दी । सुबह की शिफ्ट में लैब टेक्नीशियन जब पहुंचे तो नजारा देख सन्न रह गये ।

इसकी सूचना माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के अध्यक्ष अमित कुमार को दी गई । इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पूरी घटना स्पष्ट हो गयी ।

 अस्पताल अधीक्षक डॉ . आरसी मंडल ने बताया कि टेक्नीशियन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है । सोमवार को उसका अनुबंध रद्द कर दिया जायेगा ।

सुशांत सिंह की मौत मामले में छैला बिहारी ने दिया बड़ा बयान कहा - सुशांत को मिल रही थी धमकी, एक महीने में बदले थे 50 सिम कार्ड GS NEWS

ऋषव मिश्रा कृष्णा ( मुख्य संपादक , जीएस न्यूज ) 

नवगछिया : देश विदेश में मशहूर बिहारी फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रहस्यमई मौत मामले में अंगिका के प्रसिद्ध लोक गायक सुनील छैला बिहारी ने एक चौकाउ खुलासा करते हुए कहा है कि सुशांत को एक महीने से लगातार धमकी मिल रही थी. धमकी के डर से या धमकी से बचने के लिए सुशांत लगातार सिम चेंज कर रहा था. छैला बिहारी ने दावा किया है कि 1 महीने में सुशांत ने अपने मोबाइल में करीब 50 सिम चेंज किया. छैला बिहारी ने कहा कि मुझे यहां तक जानकारी मिली है कि कभी-कभी सुशांत ने एक दिन में अपने मोबाइल में दो सिम कार्ड चेंज करता था. वह धमकी भरे फोन से बचने के लिए ऐसा करता था. छैला बिहारी ने सिने अभिनेता सलमान खान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अप्रत्यक्ष रूप से सुशांत को धमकी सलमान खान के तरफ से मिल रही थी. छैला बिहारी ने यह भी बताया कि बार-बार नंबर बदलने के बाद भी धमकी देने वालों सलमान खान गैंग को सुशांत का नंबर आसानी से पता चल जाता था. इस संदर्भ में छैला बिहारी ने सुशांत सिंह राजपूत के एक दोस्त संदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि संदीप सिंह सुशांत का प्रत्येक नया नंबर धमकी देने वाले लोगों को दे देता था. और सलमान खान अपने गुंडे के माध्यम से सुशांत को धमकी दिलवाता था. छैला बिहारी ने कहा है कि संदीप सिंह की यह सोच थी कि फिल्म इंडस्ट्री में वही टिका रह सकता था जिसके ऊपर सलमान खान जैसे लोगों का हाथ हो. छैला बिहारी ने सरकार से सुशांत सिंह की मौत मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. लोक गायक छैला बिहारी में उपरोक्त बात है अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने प्रशंसकों से एक कही है.

भागलपुर:-टोल प्लाजा के समीप बाइपास सड़कों की हालत खराब, घंटों लग रहा जाम GS NEWS



बारिश के पहले टोल प्लाजा के समीप बाइपास मरम्मत का कार्य पूरा नहीं किया जा सका । इस कारण जर्जर सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है । सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है । 

बारिश के कारण सड़कों पर दलदल की स्थिति है । इन सड़कों पर ट्रक फंस जाने के बाद हर रोज लंबा सड़क जाम लग हा है । रविवार को भी यही स्थिति ही । बाइपास पर दलदल वाली सड़क पर ट्रकों के फंस जाने के कारण दो घंटे तक जाम की स्थिति ही ।

 वन - वे कर वाहनों का परिचालन शुरू किया गया । अमूमन रविवार को सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होता है । लेकिन , दिन भर सड़कों पर वाहनों की भीड़ लगी ही । जाम में कई बाराती गाड़ियां भी फंसी हीं । कई घंटे तक गाड़ियां एक ही जगह खड़ी हीं । 
विक्रमशिला सेतु पर वाहन हुआ खराब 

वाहनों का विक्रमशिला सेतु पर खराब होने का सिलसिला लगातार जारी है । रविवार की सुबह सेतु पर नवगछिया की तरफ एक खाली ट्रक खराब हो गया है । इससे लंबा जाम लग गया । मामले की जानकारी होने पर टीओपी इंचार्ज विशेष कुमार ने ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा को इसकी जानकारी दी । इसके बाद वन वे कर परिचालन शुरू कराया गया । 


लेकिन , दोपहर में परबत्ता की तरफ एक और ट्रक खराब हो गया । शहर में लगा जामः रविवार को शहर के स्टेशन चौक पर भी जाम लगा हा । सड़क किनारे दुकानों व वाहनों के खड़ा कर देने के कारण जाम की स्थिति और गंभीर हो गई । इसके अलावा अन्य चौक - चौराहों पर भी कमोबेश यही स्थिति ही ।
बाइपास रोड पर कीचड़ में वाहनों के फंसने और विक्रिशिला सेतु पर वाहन के खराब होने से जाम लग गया था । वन -वे करने के बाद परिचालन शुरू कराया गया । रत्न किशोर झा, ट्रैफिक डीएसपी

रविवार, 28 जून 2020

भागलपुर:-मायागंज अस्पताल में सैंपल देकर फरार निकला युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव GS NEWS



शनिवार को सैंपल देने के बाद मायागंज अस्पताल से फरार हुआ युवक रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला ।

 हुआ यूं कि मुंगेर जिले के तारापुर निवासी 45 वर्षीय को सर्दी - खांसी , बुखार व सांसकी तकलीफके साथदोदिन पहले मायागंज अस्पताल के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था।

शनिवार को अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो इसका कोरोना जांच कराने के लिए सैंपल लिया गया । 

शनिवार को दोपहर बाद सैंपल देने के लिए उसे पेइंग वार्ड से आइसोलेशन वार्ड ले जाया गया था।इसी दौरान वह मौका पाकर अपने बेटेके साथ फरार हो गया ।

रविवार को जब उक्त मरीज की जांच रिपोर्ट आयी तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला । ऐसे में फरार हुआ शख्स जहां - जहां गया होगा वहां संक्रमण की आशंका बढ़ गयी है ।