कुल पाठक

शनिवार, 4 जुलाई 2020

नवगछिया में मोटरसाइकिल से 16 बोतल विदेशी शराब बरामद GS NEWS




नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर ढाला के समीप एनएच 31सड़क  मार्ग पर शुक्रवार की देर रात्रि रंगरा पुलिस ने  एक मोटरसाइकिल से 16 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद किए गए शराब एवं मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त कर लिया है ।जबकि मोटरसाइकिल चालक एवं शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला । इस बारे में रंगा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि एक लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल पर नवगछिया से कुरसेला की ओर जा रहे थे। संदेह होने पर चापर चौक के समीप गस्ती पर मौजूद जवानों ने जब बाइक सवार को रोका तो बाइक सवार दोनों युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले। जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान काले रंग के बैग से  चंडीगढ़ निर्मित राजधानी ब्रांड के 400 ml के 16 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।




भागलपुर के नवगछिया में पुलिस ने बरामद किया पांच बम, इलाके में दहशत GS NEWS

भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी में पुलिस को एक पोलीथिन बम मिला है. तेतरी बुद्दूचक गांव के एक बगीचे से पुलिस ने एक पॉलिथीन बम बरामद किया है. जिसमें लगभग पांच बम होने की बात बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बगीचे में एक बैग रखा हुआ था. लोगों ने बैग चेक किया तो उसमे बम था जिसके बाद इस बारे में पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. 
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर हमलोग यहां आकर जांच कर रहे थे. 

फिलहाल बम को कब्जे में ले लिया गया है, फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि किसने बम रखा है. काले रंग के बैग में कितना बम था इस बात की जानकारी पुलिस ने फिलहाल नहीं दी है.

 नवगछिया से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 349 नए मामले राज्य में आंकड़ा पहुंचा 11460 GS NEWS

बिहार में कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ा है प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या मिलती जा रही है अभी-अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक कोरोना के 349 मरीज मिले,राज्य में आकडा़ पहुँचा 11460 गया है। 


बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है इस वायरस से संक्रमित मरीज की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ! 
हर दिल सैकड़ों की संख्या में मरीज का इजाफा हो रहा है ,स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है! 
 बिहार में अब तक 84 की मौत

बिहार में अब तक कोरोना से 84 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 10 लोगों की मौत हुई है. दरभंगा, रोहतासऔर सारण जिले में 5-5 मरीजों की मौत हुई है. इसके आलावा बेगूसराय, मुजफ्फरपुर  और नालंदा 4-4 लोगों ने दम तोड़ा है. भोजपुर, गया, खगड़िया, जहानाबाद, नवादा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही पूर्वी चंपारण, मधुबनी और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, अररिया,अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

गोपालगंज:- जेडीयू विधायक पप्पू पांडे के करीबी शख्स को बाइक सवारों ने दिनदहाड़े मारी गोली GS NEWS

बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के नयागांव तुलसिया में जदयू विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय के करीबी एक शख्स को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना शनिवार की सुबह की बतायी जा रही है।
जख्मी 65 वर्षीय नागेंद्र तिवारी को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गोरखपुर रेफर किया गया है। घायल नागेंद्र तिवारी के पुत्र रितेश तिवारी जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय के खास माने जाते है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक तुलसिया गांव के नागेंद्र तिवारी के दरवाजे पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए ।फायरिंग के दौरान एक गोली नागेंद्र तिवारी के पैर में लग गई। बाद में परिजनों ने उनको हथुआ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से रेफर कर दिया गया है।
घायल नागेंद्र तिवारी बिहार पुलिस के हवलदार के पद से रिटायर हुए थे। इधर घटना की सूचना पर हथुआ एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी, मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु, मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन, हथुआ इंस्पेक्टर अशोक राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं।

पटना एयरपोर्ट से जम्मू कश्मीर जाने की तैयारी फर्जी आईडी के साथ 3 युवक, गिरफ्तार GS NEWS

पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को फर्जी आईडी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों युवकों की पहचान सुपौल का रहने वाला अब्दुल समद, कुंदन कुमार और अयूब खान के रूप में की गई है। 

ये तीनों युवक फर्जी पहचान पत्र लेकर इंडिगो की फ्लाइट से जम्मू कश्मीर जा रहे थे। सीआईएसएफ ने खुफिया सूचना के आधार पर तीनों से पूछताछ की लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पूछताछ के बाद तीनों युवकों को एयरपोर्ट थाने सौंप दिया गया जहां पुलिस उनसे और जानकारी लेने में जुट गई है।

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

गलवान घाटी में हुई भारतीय सैनिकों की शहादत पर बनायेंगे फिल्म, अजय देवगन की बड़ी घोषणा GS NEWS

अभिनेता और निर्माता अजय देवगन  लद्दाख के गलवान घाटी  में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले पर फिल्‍म बनाने को पूरी तरह तैयार है. जानकारी के मुताबिक फिल्‍म में उन 20 भारतीय सेना के उन जवानों के बलिदान की कहानी सुनाई जाएगी जिन्‍होंने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया था. फिल्‍म का नाम फाइनल नहीं किया है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने इस फिल्‍म के बारे में जानकारी देते हुए लिखा,' अजय देवगन क्लैश पर फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं... फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है. फिल्‍म में 20 भारतीय सेना के जवानों के बलिदान की कहानी सुनाएगी, जिन्होंने चीनी सेना का मुकाबला किया था. फिल्‍म का निर्माण अजय देवगन करेंगे.'
गलवान घाटी में 20 जवान हो गए थे शहीद

बीते दिनों लद्दाख में चीन सीमा (एलएसी) पर सोमवार की रात गलवान घाटी के पास हुए हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत देश के 20 जवान शहीद हो गये. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में चीनी की ओर से भी 43 सैनिक हताहत हुए हैं, जिसमें से कई की मौत हो चुकी है. साल 1975 के बाद भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ टकराव का पहला मामला था.
भुज है अजय देवगन की अगली फिल्‍म

अजय देवगन की आनेवाली फिल्‍म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'  है. फिल्‍म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और परिणीति चोपड़ा भी हैं. फिल्म लगभग 300 महिलाओं की कहानी है, जिन्होंने 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना की मदद की थी. यह अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है.
मैदान' से जीतेंगे दिल

अजय देवगन की फिल्‍म 'मैदान' एक स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म है, जो भारतीय फुटबॉल के सुनहरे वर्षों के लिए समर्पित है. इसमें अजय महान कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं. सैयद अब्दुल रहीम को भारतीय फुटबॉल के संस्थापक के रूप में जाना जाता हैं. फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा बोमन ईरानी और गजराज राव भी मुख्‍य भूमिका में हैं. पहले यह इसी साल फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में डेट बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई.

5 जुलाई को लग रहा चंद्र ग्रहण :-भारत में कितने बजे लगेगा चंद्रग्रहण, जानें क्या सूतक का असर होगा GS NEWS

 गुरु पूर्णिमा के दिन लग रहा चंद्र ग्रहण  05 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगेगा. ये चंद्र ग्रहण धनु राशि में लगेगा. ये साल का तीसरा चंद्र ग्रहण होगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस खगोलीय घटना को आप ऑनलाइन जरूर आप देख सकते है. चंद्र ग्रहण की शुरुआत 05 जुलाई की सुबह 08 बजकर 38 मिनट पर होगी. वहीं, इस ग्रहण की समाप्ति 11 बजकर 21 मिनट पर होगी.


 ये ग्रहण दक्षिण एशिया के कुछ हिस्सों में, अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा. 2020 के बाकी चंद्र ग्रहण की तरह ही यह भी एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. इस ग्रहण में पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच में आ जाती है, लेकिन पृथ्वी की बाहरी छाया ही चंद्रमा को छू पाती है. ऐसे में चंद्रमा के आकार में कोई परिवर्तन नहीं आता है. ज्योतिष के अनुसार उपच्छाया चंद्र ग्रहण को सामान्य ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाता.


शुभ नहीं है एक महीने में तीन ग्रहण
पांच जून से लेकर पांच जुलाई के बीच का यह तीसरा ग्रहण है. ज्योतिषियों की मुताबिक एक महीने में अंतराल में तीन ग्रहण का पड़ना अशुभ माना जाता है. इसके प्रभाव से प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है.
पूरे आकार में नजर आएगा चंद्रमा
इस बार ग्रहण में चंद्रमा पूरे आकार में नजर आएगा. इस बार ग्रहण में चांद कटा हुआ नहीं दिखेगा. अमूमन ग्रहण में चंद्रमा कटा हुआ दिखाई देता है.
खुली आंखों से भी देख सकतें हैं ग्रहण
चंद्र ग्रहण को खुली आंखों से भी देखा जा सकता है. सूर्य ग्रहण में जहां आंखों से देखने पर नुकसान होने की संभावना रहती है, वहीं चंद्र ग्रहण में ऐसा कुछ नहीं होता है.
चंद्रग्रहण कैसे लगता है?
चंद्र ग्रहण एक खगोलीय स्थिति से उत्पन्न एक घटना है. जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी जाती है, तब चंद्र ग्रहण लगता है. यह घटना पूर्णिमा तिथि को ही घटती है. इसदौरान सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक ही लाइन पर होती है.
5 जुलाई को साल का तीसरा चंद्र ग्रहण
5 जुलाई को साल का चौथा ग्रहण लग रह है. जबकि साल का तीसरा चंद्र ग्रहण लगेगा. 30 दिनों के अंदर लगने वाला ये तीसरा ग्रहण है. सबसे पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगा था. दूसरा चंद्र ग्रहण 5 जून को लगा था जबकि सूर्य ग्रहण 21 जून को लगा था. 5 जुलाई 2020 का चंद्र ग्रहण एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. इसका प्रभाव भी भारत में नहीं पड़ेगा इसलिए इसके सूतक काल की भी मान्यता नहीं होगी. उपछाया चंद्र ग्रहण पृथ्वी के बाहरी छाया पर ही पड़ेगी.

स्वास्थ्य विभाग का फरमान जारी, बिहार में मास्क नहीं पहने पर होगी सख्ती ,देना होगा जुर्माना GS NEWS

बिहार में अगर कोई बिना फेस मास्क के दिखेगा तो उससे 50 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बिहार महामारी कोविड-19 विनियमावली, 2020 में संशोधन करते हुए मास्क नहीं पहनने वालों पर 50 रुपये अर्थदंड लगाने का आदेश जारी कर दिया। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय  सिंह कुमावत ने इससे संबंधित अधिकार डीएम को दिया। 
गौरतलब हो कि राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इसी के तहत जुर्माना वसूलने का यह निर्णय लिया गया है। हालांकि जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें मुफ्त में दो मास्क भी दिए जाएंगे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दो मास्क मुफ्त में देने का निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि लोग इसे पहनने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने यह भी कहा कि राशन कार्ड वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है और अभी तक सात लाख 80 हजार वितरित भी कर दिए गए हैं। वहीं, 23.33 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं।

चीन के साथ तनातनी के बीच भारत को लगातार विश्व शक्तिशाली देशों का मिल रहा समर्थन, देखें पूरी खबर GS NEWS

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ तनातनी के बीच भारत के वैश्विक समर्थन में लगातार इजाफा हो रहा है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के बाद अब जापान ने भी सीमा विवाद पर भारत को अपना मजबूत समर्थन दिया है। जापान ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह चीन द्वारा एलएसी पर यथास्थिति को बदलने के लिए एकपक्षीय प्रयास का विरोध करेगा। 

विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला और भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी के बीच शुक्रवार सुबह फोन पर बातचीत के दौरान इस मामले पर चर्चा हुई। भारत ने जापान के साथ अमेरिका, फ्रांस, रूस और जर्मनी को एलएसी पर तनाव की ताजा स्थिति की जानकारी दी है।
भारत लगातार अपने मित्र व प्रभावी देशों को एलएसी की स्थिति के बारे में लगातार पर अपडेट कर रहा है। ज्यादातर देशों की ओर से भारत को सीमा विवाद पर समर्थन मिला है। जापान ने कहा, 'शांतिपूर्ण समाधान को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार की नीति सहित एलएसी के साथ स्थिति पर उनकी जानकारी की सराहना करता है। जापान संवाद के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद भी करता है। साथ ही जापान ने यथास्थिति को बदलने के किसी भी एकतरफा प्रयास का विरोध किया है।'
अमेरिका: व्हाइट हाउस ने बुधवार को चीन के भारत के साथ चल रहे सीमा टकराव पर तीखी टिप्पणियों में चीन की 'आक्रामकता' को दोषी ठहराया है। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने दैनिक ब्रीफिंग में राष्ट्रपति को कोट करते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत-चीन सीमा पर ड्रैगन का आक्रामक रुख दुनिया के अन्य हिस्सों में चीनी आक्रामकता के एक बड़े पैटर्न के साथ फिट बैठता है और ये कार्रवाई चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की वास्तविक प्रकृति की पुष्टि करता है। व्हाइट हाउस ने 15 जून की हिंसक झड़पों के बाद कहा था कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है।
फ्रांस: फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैली ने 29 जून को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर गलवान घाटी में 20 भारतीयों की शहादत पर शोक व्यक्त किया। फ्रांसीसी रक्षा मंत्री ने पत्र में लिखा, "यह सैनिकों, उनके परिवारों और राष्ट्र के खिलाफ एक हमला था। इन कठिन परिस्थितियों में मैं फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के साथ अपने दृढ़ और मैत्रीपूर्ण समर्थन को व्यक्त करना चाहती हूं।" इस बात को याद करते हुए कि भारत, फ्रांस का रणनीतिक साझेदार है, रक्षा मंत्री पार्ली ने अपने देश की गहरी एकजुटता को दोहराया।
जापान: भारत को जापान की तरफ से चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)विवाद पर मजबूत समर्थन मिला है। जापान ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)पर यथास्थिति को बदलने के लिए एकपक्षीय प्रयास का विरोध करेगा। विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला और भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी के बीच शुक्रवार (3 जुलाई) सुबह फोन पर बातचीत के दौरान इस मामले पर चर्चा हुई।
ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बीते एक जुलाई को कहा कि आगामी दशक में देश की रक्षा क्षमताओं के आधुनिकीकरण के लिए 270 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक तेवरों को देखते हुए किसी भी प्रकार के “आक्रमण” को रोकने या जवाबी कार्रवाई करने के लिए यह कदम उठाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती हुई चुनौतियों का अर्थ है कि हमें नया तरीका अपनाना होगा जिनसे उन गतिविधियों को रोका जा सके जो हमारे हितों के विपरीत हों।” मॉरिसन ने कहा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र रणनीतिक प्रतिस्पर्धा और तनाव का केंद्र बन चुका है। हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन का बढ़ता सैन्य और आर्थिक प्रभाव क्षेत्र के विभिन्न देशों के लिए चिंता का विषय है।
आसियान: दक्षिणपूर्व एशियाई (आसियान) देशों ने दक्षिण चीन सागर में आक्रामक गतिविधियों को लेकर चीन को चेताया है। ऑनलाइन आसियान सम्मेलन में 26 जून को एकजुटता दिखाते हुए वियतनाम और फिलीपींस ने कहा कि कोविड-19 के संकट के दौरान कोई भी देश दक्षिण चीन सागर में खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों को बढ़ावा न दे। वियतनाम और फिलीपींस विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन की एकतरफा कार्रवाई कर द्वीपों पर नियंत्रण की कोशिश को लेकर पहले ही विरोध दर्ज करा चुके हैं।
ब्रिटेन: हांगकांग में सुरक्षा कानून लागू होमे के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां हांगकांग में लोग सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कई देश चीन की आलोचना कर रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चीन पर समझौते के उल्लंघ्न का आरोप लगाते हुए हांगकांग के लोगों को ब्रिटेन की नागरिकता देने की कोशिश की। इसपर चीन ने पलटवार करते हए कहा कि यूके को हांगकांग के लोगों को नागरिकता देने का कोई अधिकार नहीं। चीन ने कहा कि वो ब्रिटेन को हांगकांग के लोगों को नागरिकता नहीं देने देंगे और इसके लिए कड़े कदम उठाएंगे।

24 घंटे में मिले कोरोना के 428 नए मामले ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 11,111 GS NEWS

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 428 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11,111 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 84 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. 
शुक्रवार को 428 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 11, 111हो गई है.
कुल 2,43,167 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2,43,167 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. 

पिछले 24 घंटे में 217 लोग स्वस्थ हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 8, 211 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,614 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75.25 फीसदी है.

राजद समर्थक 5 जुलाई को साईकिल यात्रा निकाल मनाएंगे स्थापना दिवस GS NEWS



नवगछिया - आगामी 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के 24वां स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर नवगछिया के मुकुंदपुर चौक स्थित आनंद निलय भवन में जिला महासचिव संजय मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने कहा की 5 जुलाई को दिन के 11 बजे, प्रखंड से लेकर पंचायत के सभी कार्यकर्ता एवं समर्थक क्षेत्र में 5 किलोमीटर साइकिल से भ्रमण कर सरकार की गलत नीति का विरोध करेंगे. जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि डीजल पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोतरी, बढ़ते अपराध का ग्राफ, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा. कार्यक्रम का संचालन करते हुए आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम लोगों को अवगत कराने की अपील कर स्थापना दिवस को सफल बनाना है. बैठक में जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, जिला प्रवक्ता विश्वास झा, जिला महासचिव विभूति भूषण, रंगरा प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर दास, इस्माईलपुर प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविंद दास, वरिष्ठ नेता गौरीशंकर यादव, पंचायत अध्यक्ष तिनटंगा कृष्ण मोहन रजक, अनिल कुमार जायसवाल, युवा नेता सौगंध साह, पूर्व युवा उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा, बबलू यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.