कुल पाठक

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

24 घंटे में मिले कोरोना के 428 नए मामले ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 11,111 GS NEWS

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 428 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11,111 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 84 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. 
शुक्रवार को 428 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 11, 111हो गई है.
कुल 2,43,167 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2,43,167 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. 

पिछले 24 घंटे में 217 लोग स्वस्थ हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 8, 211 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,614 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75.25 फीसदी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें