कुल पाठक

रविवार, 28 अक्तूबर 2018

गोसाईं गाँव : गाँव की बेटी नें अपने गाँव के बूढ़े बुजुर्ग के लिए लगाया योगा शिविर , कहा बाबा ऐना करे छै योगा

Gosaingaon Samachar
गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के मिडिल स्कूल के समीप बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में गाँव के ही प्रवीण शंभु यादव एवं रेखा देवी की पुत्री ऋचु कुमारी जो वर्तमान में पटना में रहकर पढ़ाई कर रही हैं  नें  सोमवार के सुबह अपनें गाँव के बूढें बुजुर्ग के लिए योग शिविर लगाया ।


योग शिविर में दर्जनों योगा के आसन को बेखूबी बताया भी , इसी बीच ग्रामीणों को समझाने एवं बताने का प्रयास अपनें भाषा से भी किया कहा कि "बाबा हो ऐना करे छै योगा । योग शिविर में ऋचु नें योगा करनें के सही तरीके को भी बताया   ऋचु ने बताया कि उसनें अपनें प्राथमिक विद्यालय से ही योग के कई  शिविर में शामिल हुई हैं , साथ कि उसनें के योग शिविर में जाकर योगा का ।प्रशिक्षण भी प्राप्त किया हैं , आज उसे अपनें जन्म भूमि पर इसे करनें बताने का अवसर  प्राप्त हुआ हैं ।


शिविर पूर्णिया से आई योगा प्रशिक्षिका सोनम कुमारी नें योगा के बारे में विस्तार रूप से बताया ।

मौके पर प्रभाकर प्रियदर्शी , टिंकू यादव , बरुण बाबुल , अमित कुमार , रौशन यादव , पूजा कुमारी , आरती कुमारी , सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे ।




शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

आरक्षण की व्यवस्था कांग्रेस की देन-ललन यादव


रिपोर्ट:-राजेश भारती
आरक्षण की व्यवस्था  कांग्रेस की देन-ललन यादव
नारायणपुर:बिहार युवा कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ललन यादव ने केंद्रीय मंत्री रामविलाश पासवान के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने  कहा कि  कांग्रेस पार्टी पिछड़े, दलितों, आदिवासियों के  प्रति उदासीन है।श्री ललन ने कहा कि देश का संविधान जिसमें अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के लिये सरकारी नौकरी  एवं विधानसभा,लोकसभा में  वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था कांग्रेस की देन है।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पंडित नेहरू के मंत्रिमंडल में  जगजीवन राम जैसे दलित नेता को मंत्रिमंडल में स्थान देकर महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई।साथ हीं डॉ जाकिर हुसैन, के आर नारायणन,फखरुद्दीन अली अहमद, ज्ञानी जेल सिंह जैसे नेताओं को राष्ट्रपति के पद पर आसीन किया।राज्यों में उत्तर प्रदेश में चंद्रभान गुप्ता,बिहार में भोला पासवान शास्त्री, दरोगा  प्रसाद राय, अब्दुल गफूर  जैसे नेताओं को मुख्यमंत्री बनाया।ललन ने कहा कि रामविलास पासवान तो मौसम वैज्ञानिक हैं इसलिए उनको दलित वर्ग में परिवार के अलावे किसी अन्य का  हित नहीं दिखता।

नारायणपुर : रबी अभियान आयोजित

Gosaingaon Samachar
 नारायणपुर:-प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को रबी अभियान आयोजित हुआ ।जिसमें रबी से जुड़ी जानकारी किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी संजय सिंह ने दी ।अभियान का उद्घाटन डीइओ संजय सिंह, प्रखंड प्रमुख रिंकु देवी यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।किसान अशोक कुमार यादव ने कृषि विभाग से किसानों को मिलनेवाली सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहा।श्री अशोक ने किसानों के लिए कृषि आधारित उद्योग लगाने की मांग किया।किसान श्री गया यादव ने विभाग किसानों को सस्ते दर पर बीज, खाद उपलब्ध कराने की बात कहा।मौके पर की किसान व अशिकारी थे।
रिपोर्ट:-राजेश भारती


रविवार, 21 अक्तूबर 2018

रंग नें दी मौत को मात , पीड़िता बोली - काहे रोकी देल्हो ट्रेन , हमरा मरैले दे ...

Gosaingaon Samachar
पारिवारिक विवाद में अजीज आकर एक महिला रेलवे ट्रैक पर करने पहुंच गई लेकिन उसके नसीब में मौत भी ना लिखा था धुलियान पैसेंजर के ड्राइवर ने दूर से ही महिला को लाल रंग के कपड़े में देख कर चल रोक दी और महिला की जान जाते जाते रह गई अपने जीवन से हार चुकी महिला को मौत ने भी आखिरकार मायूस कर दिया और जलाकर वह चीख पड़ी है भगवान लगता है मौत भी मेरे मुकद्दर में नहीं.

वाकया भागलपुर और सबौर स्टेशन के बीच बहादुरपुर के नजदीक का है स्थानीय लोगों ने महिला को जब आत्महत्या करने की कोशिश करते देखा तो मामले की सूचना जीरो माइल थाने को दी मौके पर पहुंची महिला पुलिस को दी गई जहां उनके परिवार के लोगों को भी बुलाया गया फिर उसे समझा बुझाकर पति के साथ वापस भेज दिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागलपुर से सबौर की ओर रही धुलियान पैसेंजर के चालक को लाल सूट पहनी महिला पर नजर पड़ी.

चालक नें सूझबूझ का परिचय देते हुए पहलें तो हॉर्न बजाया , लेकिन फिर भी जब वह पटरी पर डटी रही तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया महिला ने बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान देने आई थी ।

विक्रमशिला पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर होगा फैसला आज

Gosaingaon Samachar
विक्रमशिला सेतु के मरम्मत को लेकर 28 सितंबर से भारी वाहनों के परिचालन पर लगी रोक को खत्म करने के बारे में आज सोमवार को आम बैठक होगी डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में पुल निगम निगम के अभियंता के बैठक में फूल के मरम्मत कार्य होने के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा होगी अभियंता द्वारा पुल के काम खत्म होने व भारी वाहन के लोड से आने के बारे में जवाब दिया जाएगा अगर अभियंता भारी वाहनों के परिचालन करने के बारे में अपनी सहमति जताई तो फिर परिचालन शुरू करने का निर्देश जारी किया जाएगा डीएम ने बताया कि पुल निर्माण निगम की रिपोर्ट के आधार पर परिचालन का नया निर्देश जारी होगा .





शहीद थानाध्यक्ष के परिजन को सरकार उपलब्ध करावे पेट्रोल पंप :ललन यादव सुशासन में अपराध बढ़ा है, विकास के नाम पर लूट है

Gosaingaon Samachar

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य ललन यादव का रविवार को सम्मान नारायणपुर में किया गया।सम्मान समारोह नारायणपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में किया गया।जिसकी अध्यक्षता भागलपुर कांग्रेस  पूर्व महासचिव सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव ने किया।मौके पर श्री ललन ने कहा कि खगड़िया जिला के शहीद पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की शहादत पर उनके परिजन को राज्य,केंद्र सरकार को मिलकर पेट्रोल पंप उपलब्ध कराना चाहिए।ऐसे जाबांज थानाध्यक्ष के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आशीष के बच्चों को अच्छे विद्यालय में सरकारी खर्च पर पढ़ाना चाहिए।आशीष को किस परिसिथति  में कम बल के कारण वहाँ भेजा गया।जबकि जिला में बुलेट प्रूव जैकेट, नाईट विजन कैमरा, गाड़ी, बल आदि उपलब्ध है।इस मामले की जाँच के लिये एक कमिटी गठित होनी चाहिए।इसमें जो भी अधिकारी लापरवाह साबित होते हैं उसपर कारवाही होनी चाहिए।इस प्रकार की जांच होने से सही तस्वीर सामने आएगी।ऐसे में कनीय पुलिस अधिकारी का मनोबल बढ़ेगा।उक्त बातें रविवार को यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन यादव ने कहा।।ललन ने कहा कि सुशासन में अपराध चरम पर है।जिसका खामियाजा पसराहा थानाध्यक्ष को भुगतना पड़ा।सूबे में शहीद आशीष की शहादत पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।मीडिया में खबर आने पर वरीय अधिकारी आशीष के घर पहुंचते हैं।पहले वरीय अधिकारी ने सांत्वना के  लिए उनके आवास पर जाना उचित क्यों नहीं समझा।मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर है जो पुलिस के लिये चुनौती  है। अभी राज्य, केंद्र सरकार में विकास ठप हो गया है।विकास के नाम पर लूट मची है।खगड़िया, भागलपुर में विकास ठप हो गया है।जीएसटी, आरसीपी टैक्स से पूरा देश परेशान है।आगामी चुनाव में मतों से सत्ता परिवर्तन करने पर हीं राज्य, देश का विकास संभव है।मौके पर यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष सत्यम कुमार प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव, वरिष्ठ राजद नेता अशोक यादव, मुखिया नरेंद्र यादव,
 खगड़िया जिला राजद किसान प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजीव कु उर्फ टिंकू  यादव,सुजीत यादव,जयजय राम यादव,
 हरिशेखर  यादव,नितेश नागर, डॉ धर्मेंद्र चौरासिया,
 बिनोद यादव, अशोक यादव, गौरव यादव, मो मासूम उर्फ छोटू,अधिवक्ता अशोक यादव, वार्ड सदस्य त्रिवेणी मलाकर आदि थे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के कार्यकर्ता के द्वारा गजाधर भगत महाविद्यालय में शोक सभा की आयोजित 


आज शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के कार्यकर्ता के द्वारा नगर मंत्री राहुल राज पाल के नेतृत्व में गजाधर भगत महाविद्यालय में शोक सभा की आयोजित किया गया तत्पश्चात कैंडल मार्च निकाल कर शोक संवेदना व्यक्त की गई।अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने मौके पर बताया कि हम सभी कार्यकर्ताओं ने उनके मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हैं साथ ही मृत आत्माओं को शांति प्रदान हो इसके लिए ईश्वर से कामना करते हैं, तथा अपने को खो चुके और तकलीफ में डुबे परिजनों को ईश्वर इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे।नगर मंत्री राहुल राज पाल ने बताया कि रेल मंत्री के इस तरह की घटना आगे नहीं दुहराया जाय नियम कानून सख्त किया जाय।वही मौके पर मौजूद अभाविप के कार्यकर्ता नवीन कुमार, गौरव कुमार, विनित कुमार, सुमित, हीरो कुमार, चंदन कुमार, नितिश कुमार, राहुल कुमार, विक्रम कुमार आदि मौजूद थे।


शनिवार, 20 अक्तूबर 2018

नवगछिया : विजया दशमी के बाद ग्रामीण नें किया खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन

Gosaingaon Samachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में विजयादशमी दशहरा के बाद खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन गोसाईं गाँव के ग्रामीणों एवं  मिथिला युवा नाट्य कला परिषद के सदस्यों के द्वारा किया गया खिचड़ी महाप्रसाद में जहां ग्रामीणों ने अपने घर से चावल दाल मसाला नमक पानी इत्यादि को एक स्थान पर लाया और गांव के ही स्वर्गीय हर किशोर झा के दरवाजे पर अपने से महाप्रसाद बनाकर भोग लगाने के पश्चात आपस में बांटा गया ।

 मौके पर मिथिला युवा नाट्य कला परिषद के कालीचरण मिश्रा ने बताया कि यह पहली बार आयोजन किया गया इस तरह आयोजन का मकसद  है कि पूजा में मैया का सुमिरन कर उनसे आशीष प्राप्त करना साथ ही  ग्रामीण क्षेत्र के वह लोग जो रोजगार के कारण गाँव से बाहर रहते हैं और दुर्गा पूजा में ही आते हैं आपस में भाईचारा एवं अपने आस्था को ग्रामीणों के सहयोग से उत्सव मनाने का होता हैं ।

मौके पर मिथिला युवा नाट्य कला परिषद गोसाई गांव के सतीश झा अमरनाथ झा बमबम  आलोक कुमार रंजीत कुमार, किशोर झा , मिरो झा, रजनीश बौवा ,  रूपेश झा आलोक पियूष कुमार झा सहित कई दर्जन युवा एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

ग्रामीण एवं सदस्यों द्वारा  नीचे में पंगत में बिठा कर लोगों को खिचड़ी महाप्रसाद बांटीं  जा रही थी ।

Big Breaking भागलपुर : गुड़हट्टा चौक पर पूजा पंडाल में लगी आग , खाक हो गया सबकुछ

Gosaingaon Samachar
जरा सी लापरवाही पर गुड़हट्टा चौक स्थित मां दुर्गा का पूजा पंडाल शनिवार को जलकर खाक हो गया। रोक के बावजूद पंडाल के समीप किसी युवक ने पटाखा जला दिया। इसक बाद तो मानो......

जरा सी लापरवाही पर गुड़हट्टा चौक स्थित मां दुर्गा का पूजा पंडाल शनिवार को जलकर खाक हो गया। रोक के बावजूद पंडाल के समीप किसी युवक ने पटाखा जला दिया। जिसकी चिंगारी के से पंडाल के पिछले छोर में आग लगी। जो पूरे पंडाल में बड़ी तेजी से फैल गई। आग के कारण पंडाल में मौजूद मां दुर्गा की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छह गाडिय़ों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी होने पर मौके पर ट्रेनी आइएएस तरणजोत सिंह, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, सदर एसडीओ आशीष नारायण समेत अन्य पहुंचे थे।


आग पर कंट्रोल नहीं कर पाया फायर कंट्रोल सिलिंडर

मूर्ति विसर्जन में अचानक लगी आग के कारण वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। कुछ लोगों ने स्थानीय दुकानों में मौजूद फायर कंट्रोल सिलिंडर को निकालकर आग पर काबू पाना चाहा। मगर पंडाल का कपड़ा इतना पतला था कि आग तेजी से फैल गई। इस कारण सिलिंडर से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तब तक मामले की जानकारी मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर अमर विश्वास को हुई। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ससमय निकल गई। मगर कहीं कहीं जाम रहने के कारण गाड़ी को आने में विलंब हो गया था। मगर कुछ अंतराल पर सारी गाडिय़ा मौके पर पहुंच गई।


फिर से प्राण प्रतिष्ठा के बाद विसर्जन के लिए निकली प्रतिमा

आग के कारण मां दुर्गा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी। ऐसे में स्थानीय पूजा समिति के लोगों ने आग पर काबू पाने के बाद प्रतिमा के आसपास कपड़ों से घेर दिया और फिर से प्रतिमा को तैयार किया गया। इसके बाद फिर से प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। काफी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने प्रतिमा की पूजा की। इसके बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाया गया। इस दौरान कई महिलाओं और स्थानीय लोगों की आंखें भर आई। वहीं पंडाल में आग लगने के बाद लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के लिए निकल रही थी। इस कारण ऐसा हुआ है।




नारायणपुर : दंगल में पीयूष यादव को मिला साइकिल

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर:दसहरा में स्टेशन परिसर नारायणपुर में लगनेवाले  दो दिवसीय मेले में दंगल में सधोपुर के पीयूष यादव का जलवा रहा। उसे कुश्ती समिति की ओर से पुरस्कार में साईकिल दिया गया।कुश्ती समिति व निर्णायक कमिटी के अध्यक्ष निरंजन यादव ने बताया कि द्वितीय स्थान पर खगरिया जिला  से पौरा का अर्जुन यादव, तीसरे स्थान पर सधोपुर का सनोज मंडल रहा।कुश्ती में दीपक यादव, कैलाश यादव, नारायणपुर का भोला यादव,बबलू यादव, नारायणपुर के राकेश यादव ने दमखम दिखाया।पहलवानों की हौसलाअफजाई के लिए रेफरी में बाबूलाल यादव, अर्थों स्पेशलिस्ट डॉ कन्हैया लाल, मुखिया भूपल यादव, प्रभाष यादव,उद्घोषक मो जलाल ने सराहनीय योगदान दिया।अतिथि पहलवानों के लिए कुश्ती समिति की ओर से खीर भोज की व्यवस्था भी थी।प्रथम के अलावे अन्य पहलवानों को भी  प्रोत्साहन राशि दी गई।

बुधवार, 17 अक्तूबर 2018

गोसाईं गाँव समाचार का नवरात्री स्पेशल (9/11) :

Gosaingaon Samachar

 नवरात्री के नवमी दिन माँ सिद्धदात्री के रूप को प्रणाम करते हुए , मैया के दर्शन करनें चलते हैं  नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी ।


नवगछिया स्टेशन के सामने महज 100 मीटर दुरी पर नवगछिया का सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र राजेंद्र कॉलोनी हैं । कॉलोनी में ज्यादातर विस्थापित लोग कोशी नदी से हुए कटाव में घर गवाएं ,आकर बसें हैं । लोग ज़मीन खरीद कर घर बनाकर स्थाई रूप से रहनें लगे ।  पुनमा प्रतापनगर में स्थापित मैया भवानी के मंदिर भी कोशी में विलीन होनें पर मैया की धरा को गाँव वासियों ने अपने साथ राजेंद्र कॉलोनी लाया गया व माँ भगवती की ज्योत की स्थापना की गयी । यह विगत 10 वर्ष पहलें हुआ ।

कई चीजें हैं वर्जित :

मंदिर में परंपरा के अनुसार कई चीजें वर्जित हैं ।

1. राजपूत का ही प्रवेश :
मंदिर के गर्भगृह में सिर्फ राजपूत वंश के लोग ही प्रवेश कर सकतें हैं । वो भी मात्र पाठ करनें के लिए , इसके अलावे किसी भी जाति के लोगों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित ।

2. महिला प्रवेश पूर्णतया वर्जित :
मंदिर में महिला वर्ग का प्रवेश पूर्णतया वर्जित हैं । कोई भी महिला मन्दिर के बाहर ही पूजा कर सकती हैं बरामदें पर ही ।


3. व्यवस्था से चकाचोंध हैं मंदिर
मंदिर में हर तरह की व्यवस्था उपलब्ध हैं बड़े मैदान में कई आयोजन किये जाते हैं ।
मैया के इस दरबार में माँ भगवती साक्षात विराजमान हैं । कहतें हैं कि भक्त की विनती मैया बहुत जल्द सुनती हैं । मंदिर में प्रतिमा नहीं बिठाई जाती हैं । मगर कलश में माँ साक्षात् उपस्थित रहती हैं कष्ठ को हरनें जिसकें कारण बलि प्रथा में हर दशहरे के नवमी व दशमी में हजारों छागर की बलि दी जाती हैं । पुरे 10 दिनों तक मैया के पिंडी पर ज्योत जलतें रहता हैं ।
राजेंद्र कॉलोनी के लोग इस नवरात्रि महोत्सव को प्रत्येक वर्ष अपनें पूर्वजों द्वारा चलाये गये परंपरागत रूप से मनाते हैं ।


रचना : बरुण बाबुल
साभार : धरतीपुत्र मोनू

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट✍ फरार अपराधी दिनेश मुनि के घर कुर्की फ़ोटो :मंगलवार को थाना के तिहाय गांव में दिनेश मुनि के घर की कुर्की करती पसराहा पुलिस

Gosaingaon Samachar

:नवगछिया पुलिस
 जिला और खगड़िया जिला के सीमा पर दुधेला मोजमा दियारा में शुक्रवार देर रात पसराहा पुलिस और अशोक मंडल के बासा पर छिपे अपराधियों के मुठभेड़ में पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार शहीद हो गए,इस घटना में एक सिपाही सहित दो अपराधी के घायल होने की सूचना है।घटना के चार दिन बाद भी अब तक घायल अपराधी दिनेश मुनि पुलिस के हत्थे नही चढ़ा है। जबकि पुलिसिया कार्यवाही में घायल दिनेश मुनि जहाँ जहाँ अपना डेरा डाला पुलिस वहां तक पहुंची भी वहां खून के धब्बे भी मिले जो इस बात की पुष्टि भी करती है कि घायल अपराधी दिनेश मुनि दिनाचकला और महेंशखुंट में अपने संबंधी के यहाँ ठहरा था।इस संबंध में अपराधी के कई रिस्तेदार को गिरफ्तार  व हिरासत में लेकर पुलिस अपराधी पहुंचने का प्रयास कर रही है।वही डी एस पी मुख्यालय अमरकांत कुमार के नेतृत्व में पसराहा थाना ए एस आइ शशिभूषण सिंह,भानुप्रताप सिंह,मड़ैया थानाध्यक्ष राजकुमार,महेंशखुंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार, परबत्ता इंस्पेक्टर विनोद कुमार भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ तिहाय पहुंच कर फरार अपराधी दिनेश मुनि के घर मे कुर्की जब्ती की।पुलिस पहले ही दिनेश मुनि की पत्नी और भांजा को गिरफ्तार कर चुकी है।



सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

नवरात्री स्पेशल पोस्ट (7/11) : नई दुर्गा मंदिर , ध्रुवगंज खरीक से ।

Gosaingaon Samachar


आज नवरात्रि का छठा पूजा  हैं मगर आज पूजन का 7वां दिवस हैं । आज गोसाईं गाँव समाचार की टीम पहुंची हैं  भागलपुर जिलें के बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज में स्थित नई दुर्गा मंदिर ।

जो नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के एक प्रमुख मंदिर में से एक हैं । आज से लगभग 62 वर्ष पहले ध्रुवगंज चौक पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर का निर्माण किया गया था ।
 मंदिर के साथ कई कहानियां जुडी हैं । कहा जाता हैं कि मैया के दरबार में जो भी सच्चे श्रद्धाभक्ति से आता हैं मैया उसकी मुरादें जरूर ही पूरा कर देती हैं ।  आज दरबार में काफी चहल-पहल हैं , मंदिर परिसर में मांगन बाबा के द्वारा श्रीमद भागवत कथा कही जा रही हैं । जिसमें सैकड़ों लोग उनके मुखारविंद ने निकलनें अनमोल वचन को सुन रहे हैं ।  मंदिर के पुजारी धीरज कुमार मिश्रा ने बताया मंदिर में वैदिक मंत्रों से पूजा कर मैया को प्रसन्न की जाती हैं । जिसके लिए हर दिन 11 पंडित एक साथ पाठ करतें हैं । ध्रुवगंज न्यू दुर्गा मेला कमिटी भी बनाई गयी हैं । जिसके संयोजक चितरंजन झा व सहयोगी में  कुमकुम कुमर, प्रेमरंजन कुमर सहित कई लोग हैं ।

मंदिर प्रांगण में मेला लगना शुरू हो गया हैं । बच्चों का हुजूम खिलौनें दुकान के पास अधिक लगा हैं ।

रचना :
बरुण बाबुल