कुल पाठक

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

सीटीईटी परीक्षा आज तैयारी पूरी, नवगछिया में तीन केंद्रों पर होगी परीक्षा

GS NEWS NAUGACHIA
नवगछिया  : सीटीईटी परीक्षा रविवार को होगी इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. नवगछिया अनुमंडल  में परीक्षा को लेकर तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. नवगछिया विक्रमशिला सेतू पथ जगतपुर के पास टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल, जीबी कॉलेज एवं बालभारती विद्यालय गोशाला रोड को परीक्षा केंद्र बनाया है. परीक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन स्तर से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल में नवगछिया बीडीओ प्रशांत कुमार, जीबी कॉलेज में सीओ नवगछिया विद्यानंद राय एवं बालभारती विद्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली में 9:30 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दो बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर सभी तीनो परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी दंडाधिकारी को ससमय परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो कर कदाचार मुक्त एवं शांति व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है.

नवगछिया : बाबा गणिनाथ गोविंद पर आधारित एलबम का लोकार्पण

GS NEWS NAUGACHIA
नवगछिया : गुप्ता कुल के देवता बाबा गणिनाथ पर आधारित एक संगीत एलबम का लोकार्पण बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में नवगछिया में किया गया. बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने लोकार्पण समारोह में बताया कि इस एलबम में कुल चार गीत हैं और यह एलबम कुंदन कुमार के बीजी म्युजिक से रिलीज किया गया है. सभी गानों को आवाज नवगछिया के गायक मिथुन महुआ ने दिया है. संगीत तरूण तूफानी का है तो सभी गीतों के गीतकार कृष्णा हैं. इस अवसर पर लोकगायक व संगीतकार चेतन परदेशी ने कहा कि लोक देवता गणिनाथ बाबा पर आधारित यह गीत यहां की लोकसंस्कृति की खूबसूरती का बखान करता है. लोक विषयों पर आगे भी काम होने की आवश्यकता है. इस अवसर पर फिल्म लेखक राकेश कुमार राजू, अभिनेता दिलीप आनंद, बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव विष्णु साह ,संयुक्त सचिव संदीप गुप्ता, कोष्ध्यक्ष विवेकानंद कुमार, संरक्षक निरंजन साह, शंकर साह, राजकुमार राजू, विशाल, धर्मेन्द्र, सौगंध साह, उदय गुप्ता, प्रवीण कुमार पिंकू, सुमित, गोपी, डबलू , संतोष सोनू आदि अन्य भी मौजूद थे.

नवगछिया के प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के सफ़ल बच्चों को बिहार ताइक्वांडो द्वारा किया गया सम्मानित

GS NEWS NAUGACHIA
नवगछिया के प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को बिहार ताइक्वांडो कमांडो द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । वहीं मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एस एन पांडे ने बताया कि उनके विद्यालय के बच्चों का ताइक्वांडो में काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहता है वही विद्यालय के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों में कौशल विकास शारीरिक विकास हेतु ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाता है खासकर विद्यालय में छात्र के साथ छात्रों को भी ताइक्वांडो की ओर ज्यादा रुझान देखा गया है और विद्यालय भी आत्मबल मजबूत करने के लिए छात्र छात्राओं को विद्यालय में लगातार विद्यालय के ताइक्वांडो प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स द्वारा कराया जाता है। मौके पर  विद्यालय के सभी शिक्षक सहित सभी छात्र-छात्राओं सहित कई उपस्थित थे ।

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

नवगछिया : गोपालपुर प्रखण्ड के लतरा गाँव की सेविका का निधन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया- गोपालपुर प्रखंड के लतरा गाँव की पैंतालीस वर्षीय सेविका पूनम कुमारी का लंबी बीमारी के कारण निधन हुआ। वह  गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचयात में  आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 30 पर लतरा मध्य भाग में सेविका पद पर कार्यरत थी। इनकी मौत पर आईडीएस के अधिकारी सहित सेविका संघ ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक जताया। वह अपने पीछे पति ब्रजेश कुमार विद्यार्थी, तेरह वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार,
दो पुत्री दस वर्षीय सिम्पल कुमारी, सात वर्षीय  सोनाली कुमारी को छोड़ गई।



रविवार, 30 जून 2019

नारायणपुर में मिट्टी से दबकर महिला की मौत एक वर्षीय मासूम को छोड़ गई शबनम

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की खबर


नवगछिया--नारायणपुर प्रखंड के बीरबन्ना गाँव के भूदेव मंडल की बाईस वर्षीय पुत्री शबनम कुमारी की करीब बारह बजे मिट्टी में दबकर मौत हो गया। शबनम गाँव की मधु देवी, प्रीति कुमारी, निधि कुमारी, समरजीत कुमार,पूनम देवी, कंचन देवी के साथ अनंदबाग बीरबन्ना स्टेट के सामने राजमार्ग 31 किनारे मिट्टी काटकर घर ले जाने के लिये मिट्टी गई थी। अचानक मिट्टी का एक बड़ा टुकड़ा गिर पड़ा जिसमें
शबनम दब गई। टुकड़ा में शबनम के साथ मधु प्रीति भी दब गई। अन्य को चोट आई। यह देख सभी हल्ला करने लगे। उसी जगह गाँव का पंकज कुमार राजमार्ग संख्या 31 पर खड़ा होकर ठेला पर आम बेच रहा था।  यह देख और हल्ला सुनकर पंकज ने भी शोर मचाया तो  आसपास में आम बेचनेवाला भी स्थल पर पहुंचा। सभी ने मिलकर शबनम को मिट्टी के नीचे से हटाया। लोगों ने उसे इलाज के लिये एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत बताया। शबनम के साथ अन्य को चोट आई थी जिसका प्राथमिक उपचार किया गया जो खतरे से बाहर है। बताया जाता है कि मंगलवार को शबनम के भाई रूपेश का घर पर तिलकोत्सव होनेवाला था जिसके लिये घर लिपाई करने के लिये मिट्टी लाने गई थी। शबनम बीमार भी थी जो एक माह पूर्व अपने मायके खगड़िया जिला  आकर इलाज करवा रही थी फिर भी मिट्टी लेने वह घर से गई थी।
शबनम पाँच भाई  बहन में सबसे छोटी थी। उसे  एक साल की पुत्री स्वीटी भी है जो बार भूख से मां- मां चिल्ला रही थी। शबनम की शादी करीब दो साल पूर्व खगड़िया जिले के अगुवानी परबता में हुआ था । शबनम का पति अखिलेश मंडल  लुधियाना की कंपनी में काम करता है। पत्नी की मौत की सूचना पर पति घर के लिये चल चुका है।  शबनम की मौत पर मां अढ़ुला देवी, पिता भूदेव मंडल, भाई बिभीषन मंडल, रूपेश मंडल, गुंजन देवी, सिंपन देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। समाजसेवी दिलखुश यादव, कुंदन झा ने बीडीओ से आपदा के तहत मुआवजा देने का माँग किया।




शुक्रवार, 28 जून 2019

नवगछिया : आइजी ने भवानीपुर ओपी में थानाध्यक्ष से किया संवाद

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

  नारायणपुर (नवगछिया)-
आइजी  भागलपुर विनोद कुमार ने एसपी निधि रानी के साथ नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी में भवानीपुर, बिहपुर, झंडापुर, खरीक थानाध्यक्ष के साथ अपराध नियंत्रण के लिये सीधा संवाद किया। संवाद में  सभी  थानेदारों को लगातार गश्ती कर अपराधियों पर नकेल कसने पर चर्चा हुई। महत्वपूर्ण पंजी अद्यतन करने का निर्देश दिया ।अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया। संवाद में भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार,बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, झंडापुर ओपी प्रभारी पंकज कुमार, खरीक थानाध्यक्ष व खरीक थाना प्रभारी हरिशंकर प्रसाद कश्यप थे।



बुधवार, 26 जून 2019

अब बदरा भी दे रहा नवगछिया को धोखा, नहीं होती है ज़ोरदार बारिश

दुर्गेश कुमार. GS
भागलपुर जिले में मानसून के प्रवेश के बाद भी भागलपुर जिले के कुछ क्षेत्र में भले बारिश हुई हो लेकिन  नवगछिया अनुमंडल को अब बदरा भी धोखा देने लगा है इस वर्ष के इस भीषण गर्मी में जहां मानसून के प्रवेश होने के बाद भागलपुर अनुमंडल एवं कहलगांव अनुमंडल में बारिश जमकर और अच्छी हुई लेकिन नवगछिया को उमड़े घने बादल ओर थोड़ी देर की हल्की तेज हवा जैसी महज लॉलीपॉप ही मिला हैं ।


विगत 12 जून को तेज आंधी तूफान  बारिश होने के बाद आज 26 जून तक महज बूंदा बूंदी जैसा लॉलीपॉप नवगछिया को नसीब हुआ है जिससे प्रचंड गर्मी में बुरा हाल है वहीं इसका सबसे बड़ा खामियाजा छोटे बच्चों और किसानों को है छोटे बच्चे जहां चमकी बुखार से पीड़ित हो रहे हैं वहीं किसानों को भी इस तेज धूप से काफी नुकसान हो रहा है आज और प्रचंड धूप में जहां बाजार के व्यवसाई के व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ता है वहीं बच्चे बूढ़े जवान और आमजन भी सड़कों पर नजर नहीं आते हैं दिन भर धूप इतनी ही तेज रहती है घर के पानी के टंकी में रखा पानी भी पूरी तरह से गर्म हो जाता है जिसे दूसरे दिन सुबह भी उपयोग करने पर वह उतना ही गर्म रहता है ।

 बताया जा रहा है कि नवगछिया अनुमंडल में पिछले वर्ष अच्छी बारिश हुई थी लेकिन इस वर्ष बदरा भी धोखा दे रहा है वही आज बुधवार को तेज बादल रहने के बावजूद भी महज छिटपुट बारिश भी ठीक से नहीं हुई और तेज धूप निकल गई जिसमें पहलें आशंका जताई जा रही थी कि अच्छी बारिश होगी लेकिन बारिश नहीं हुई जिससे भीषण गर्मी में आम जनों के बीच भारी संकट आन पड़ी है ।


शुक्रवार, 21 जून 2019

नारायणपुर : नागरपारा में बलाहा का शराब तस्कर धराया


राजेश भारती की रिपोर्ट


 नारायणपुर(नवगछिया)- प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र में रामजानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी नागरपारा के पास देर रात्रि में वाहन जाँच के समय बारह बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर धराया। भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शराब तस्कर की पहचान बलाहा के अनुपलाल सिंह के पुत्र अभिनंदन रंजन उर्फ मिंटू सिंह के रूप में हुई है। तस्कर अपने हीरो होंडा ग्लेमर मोटरसाइकिल बीआर 10 एन 1646 पर एक कार्टन में  750 एमएल का बारह बोतल अफसर च्वाइस लेकर जा रहा था। जिसे गश्ती के दौरान  एएसआई  गणेश सिंह, अनिल रविदास ने  रोककर जाँच किया तो  कार्टन में शराब मिला। तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है।

नारायणपुर  में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कराया गया योग

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


 नारायणपुर - प्रखंड के एल एनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर एवं जे पी कॉलेज नारायणपुर परिसर सहित शुक्रवार की सुबह पॉचवीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस   पर प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों एवं बुद्धिजीवी वर्ग के महिला व पुरुष ने बड़ी संख्या में अहले सुबह मैदान पहुंच योग में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि द्वारा द्विप प्रज्जवलित कर किया गया. योग कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय नगड़पारा,स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा, शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया, ईआईओ पब्लिक स्कूल रायपुर, सेक्रेट हार्ट एकेडमी  भ्रमरपुर, सहित अन्य बिधालय एवं कोचिंग संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया. महिला कॉलेज भ्रमरपुर में योग दिवस का कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें 70 छात्रा एवं 35 छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है यह शरीर ही नहीं बल्कि मन को भी स्वस्थ रखता है योग से हमें अनुशासित जिंदगी जीने की सीख मिलती आज पूरी दुनिया में योग का कार्यक्रम चल रहा है. साथ ही कहा कि योग हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दी गई अनमोल थाती है जिसके बल पर बिना खर्च के हम स्वस्थ व्यक्ति का निर्माण स्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ भारत सशक्त भारत समृद्ध साली भारत बनने में सहयोग कर सकते हैं. मौके पर प्रभारी प्राचार्य राजीव रंजन झा,एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्र,प्रो प्रभात, रंजन ठाकुर, प्रो सत्यनारायण झा,प्रो सुदीप झा,राजीव रंजन मिश्र, योग प्रशिक्षक सुबोध झा, जेपी कॉलेज के प्राचार्य डा.राजवंश यादव, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डा.ब्रजैश कुमार,पुर्व बीईईओ रण्विजय यादव,पुर्व प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव, डा.सुभाष कुमार विद्यार्थी, पुर्व प्रधानाचार्य सकलदेव सिंह, दिनेश  यादव,मुखिया नरेंद्र कुमार, छात्रा काजल, मोना, खुशबू,संगीता, पुष्पा आदि ने भाग लिया। मौके पर  बताया गया कि कि वर्तमान समय में जब बढ़ते हुए रासायनिक खाद के प्रयोग से तैयार किये खाद्य पदार्थ के सेवन से प्रदूषित पर्यावरण से उपजे हालात से तथा एलोपैथिक दवाई से हो रहे रियेक्शन एवं इसकी निष्क्रियता से मानव तरह तरह की गंभीरऔर घातक बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं इस विषम परिस्थिति से निजात पाने के लिए योग प्राणायाम का सहारा लेना ही एक मात्र सशक्त विकल्प है. उपस्थित हजारों लोगों को पतंजलि योग मिशन के भाई टीपन कुमार मंडल ने सूक्ष्म आसन , त्रिकोण आसन,ताड़ासन,अर्ध कटीआसन,भुजंगासन,सूर्य नमस्कार , अनुलोम - विलोम , भस्त्रिका प्राणायाम ,कपाल भाती ,भ्रामरी प्राणायाम आदि का योगाभ्यास कराते हुए इनके लाभ के बारे में विस्तृत तरीके से बताया गया.



शनिवार, 15 जून 2019

नारायणपुर : ⚡अज्ञात वाहन के धक्के से महिला की मौत⚡ ⚡मुआवजे के लिये राजमार्ग को जाम किया⚡

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर-  रात्रि क़रीब साढ़े आठ बजे प्रखंड के बिहपुर थानाक्षेत्र में सतियारा गाँव के सामने इंदिरा मंच राजमार्ग संख्या 31 पर अज्ञात वाहन के धक्के से भमरपुर के बिनय झा उर्फ सुद्दी की तीस वर्षीय पुत्री बिजली उर्फ बुचो कुमारी की मौत हो गया। ग्रामीणों ने शव को राजमार्ग संख्या 31 पर रखकर राजमार्ग जाम कर मुवावजे की मांग किया है। मृतका का ससुराल  स्नहौला तारापुर है। उसे दो पुत्र विक्की औऱ अक्षय है। मौके पर बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर एनएस चौहान, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, नारायणपुर सीओ रामजपि पासवान ने पुलिस बलों के साथ मोर्चा संभाला है। राजमार्ग जाम होने से आवागमन में  लोगों को परेशानी हो रही है। साढ़े आठ बजे से ग्यारह बजे तक जाम लगा रहा। ग्यारह बजे तक जाम समाप्त नहीं हुआ था।



नारायणपुर में किसान को छह अपराधी ने घेर कर मारी थी गोली

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर- शुक्रवार को भवानीपुर ओपीक्षेत्र के गनौल गाँव के  लगन यादव उर्फ लागो यादव  को गाँव को पुरानी रंजिश के कारण गाँव के शिवा यादव, पंकज यादव,आशीष यादव, अरुण यादव,जयकिशोर यादव गोविंद यादव  ने घेरकर ओपीक्षेत्र के कछुआ बहियार में गोली से छलनी कर  दिया था। मामले के बारे में मृतक के पुत्र मिथिलेश यादव ने  आवेदन में कहा है लागो यादव  भैंस चराने कछुआ बहियार गया था। पिता के आस-पास हमलोग  भाई चंदन यादव,चाची सरिता देवी,चाचा बहादुर यादव के साथ घास काट रहा था। उसी समय उक्त पांचों हथियार से लैस होकर आया। शिवा यादव ने कमर से पिस्टल निकालते हुए कहा कि इसी ने मेरे पिता सत्यनारायण उर्फ सत्तन यादव की हत्या करवाया है। गोली मारने पर वह गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर सभी ने देखा कि उसके बाद आशीष यादव सहित अन्य ने मिलकर उसे गोली से छलनी कर दिया। मौके पर उसकी मौत हो गया। एक वर्ष पूर्व सत्तन उर्फ सत्यनारायण यादव की हत्या मजदूरी करते समय किया गया  था जिसमें  सिंटू यादव, लागो आरोपी था। लागो एक माह पूर्व  जेल से जमानत पर बाहर आया था। इसी कारण से दोनों में विवाद होता रहा और लागो की हत्या कर दिया गया।


नारायणपुर : महिला कॉलेज भ्रमरपुर में शासी निकाय की बैठक

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट



नारायणपुर - एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में महाविद्यालय सचिव शंभू दयाल खेतान की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक शनिवार को आयोजित की गई.महाविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि महराणा प्रताप विश्वविद्यालय राजस्थान के कुलपति डा.उग्रमोहन झा,जिलापार्षद अध्यक्ष टुनटुन साह,महाविद्यालय सचिव शंभूदयाल खेतान, बिहपुर जिलापार्षद राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह, नारायणपुर जिलापार्षद प्रतिनिधि भारतेंदु मिश्रा को प्राचार्य व शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.बैठक में शिक्षकों व कर्मी के बीच नियमित मासिक वेतन यथाशीघ्र चालू करने एवं अनुदान की राशि को 30 जून तक बॉटने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं जिलापार्षद अध्यक्ष टुनटुन साह ने कॉलेज परिसर में गढ्ढे युक्त जिलापरिषद् की जमीन को लीज पर महाविद्यालय को देने की घोषणा की. साथ ही नवनिर्माण भवन एवं अन्य विकास एवं डेवलपमेंट को लेकर विभिन्न प्रकार का मुद्दा बैठक में चर्चा की गई. मौके पर प्राचार्य प्रो राजीव रंजन झा,एन एस एस पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्रा,प्रो प्रेम कुमार झा,प्रो सत्यनारायण झा,प्रो जयन्त झा,सुदिप झा,डा.अजीत कुमार झा,राजीव मिश्र,कन्हैया झा सहित अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी व बुद्धिजीवी वर्ग के ग्रामीण मौजूद थे.


नारायनपुर : किसान चौपाल  में खेती का गुढ़ बताया गया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर-  जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के पहारपुर सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। जिसमें  समेकित प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दिया गया । जैविक खेती प्रोत्साहन योजना,मिट्टी जाँच,मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार ,यांत्रिकरण,श्री विधि,जीरोटिलेज पर ,आत्मा योजना,कौशल प्रशिक्षण,पौधा संरक्षण,भूमि संरक्षण,पशु एवं मत्स्य संसाधन,डीजल अनुदान,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री किसान पेंसन योजनाऔ की विस्तृत जानकारी दी गई।इसमे मुख्य अतिथि मुखिया ईशो यादव,
पंचायत समिति सदस्य शंकर शर्मा एवं कई किसान भी उपस्थित थे।इनके साथ कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, कृषि समन्वयक पंकज कुमार किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार मंडल,भवेश कुमार,कमल किशोर कुमार ब्रजेश,बैधनाथ दास एवं सत्येन्द्र कुमार भी मौजुद थे।