कुल पाठक

बुधवार, 25 मार्च 2020

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 30 बेड का बना आईसुलेशन वार्ड- एसडीओ व एसडीपीओ ने अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश GS NEWS


नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती बुधवार को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने  अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वायरस के मद्देनजर की गई तैयारी को देखा। दोनों पदाधिकारी ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में बनाए गए  आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। एसडीओ ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि  30 बेड का  आइसोलेशन वार्ड अनुमंडल अस्पताल में तैयार कर लिया गया है। 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड अनुमंडल अस्पताल परिसर में  तीन अलग-अलग जगहों पर बनाया गया है। आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड में  कोई भी रोगी भरती नहीं पाया गया। अस्पताल में उपस्थित लोगों एवं रोगियों को हाथ धोने के लिए  सैनिटाइज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सभी को  हाथ को नियमित अंतराल पर  सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया गया है। आइसोलेशन वार्ड के चारों तरफ साफ सफाई करने का निर्देश चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है। अस्पताल में पर्याप्त संख्या में पीपी कीट मंगवाने के लिए अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं  थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनाई गई  रेसिंग टीम के कार्यों की समीक्षा भी की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बहुत से  व्यक्ति जो बाहर से आए हैं  उनका जांच नहीं हो पाया है। एसडीओ ने  बाहर से आए सभी व्यक्तियों की शीघ्र जांच करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने बाहर से आए लोगों के हाथ पर स्टांप मोहर अंकित करने का भी निर्देश दिया है। यइस दौरान उन्होंने  क्या करें क्या ना करें क्या पंपलेट छपवाकर जगह-जगह चिपकाए जाने का भी निर्देश दिया है।

नवगछिया :अब भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं हम, ऐसे में हम कैसे जीतेंगे कोरोना की जंग GS NEWS


सरकार द्वारा विश्वव्यापी महामारी से बचने के लिए जहां पूरे देश मे लोकडॉन किया गया है। यातायात, सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, फेक्ट्री सहित अन्य संस्थाओं को बंद कर दिया गया है ताकि भीड़ भाड़ न हो और कोरोना वाइरस के प्रभाव को नियंत्रित किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भी लोगों को 21 दिनों तक घर मे रहने की अपील की गई। अपने संबोधन में यहां तक कह दिया कि जान है तो जहान है। उनके इस शब्द ने बिना कुछ कहे कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को दर्शाता है। लेकिन इसके बावजूद भी हम अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं, स्थिति की गंभीरता को नहीं समाज रहे हैं। दुनियां पर छाई इस संकट में हम लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो देश स्तर पर कोरोना महामारी से छिड़ी इस जंग को कैसे जीत पाएंगे। नवगछिया शहर सहित आसपास के बाजारों में हम लोग आज भी लापरवाही बरतने में पीछे नहीं है। भीड़ में शामिल हो रहे है मजमा लगा रहे है और इस महामारी को अब तक मजाक समझ रहे हैं। इस कड़ी में  बुधवार को भी नवगछिया बाजार जहां रहा पूरी तरह बंद था। लेकिन आम लोगों की आवाजाही अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ कम दिखी लेकिन दिन भर आम लोगों की आवाजाही जारी रही।दो पहिया वाहनों की आवाजाही भी जारी रही। नवगछिया बाजार के व्यवसाय एवं समाजसेवी का कहना है कि अभी भी कुछ लोग नासमझी कर रहे हैं। इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हमें आवश्यकता है।इस महामारी को गंभीरता से लेने की अगर अभी नहीं जगे तो कभी नहीं जगेगे। अगर यह बीमारी और विकराल रूप लेगी तो हमे  संभलने का मौका  लभी नहीं मिलेगा। इसीलिए कृपया सरकार का साथ दें और महामारी को फैलने से बचाएं अपने घर पर रहें और अपने और अपने परिवार की चिंता करें। आज है तो कल है नगर वासियों ने नगर पंचायत द्वारा बाजार करने के लिए समय सीमा तय करने का भी स्वागत किया और कहा कि इससे बाजार में भीड़भाड़ कम होगी। लेकिन नवगछिया के कुछ नागरिकों के द्वारा इस समय सीमा का भी उल्लंघन किया जा रहा है। कुछ लोग तो बाजार में काम नहीं होने के बावजूद भी घूमते नजर आ रहे थे। 

नवगछिया में सुबह सात से दस बजे तक ही खुलेगी किराना एवं सब्जी की दुकान, 24 घंटे खुली रहेगी मेडिकल स्टोर- संध्या समय पूर्ण रूप से बाजार रहेगा बंद GS NEWS


लोकडॉन की घोषणा के बाद भी नवगछिया शहर में संध्या बाजार में भीड़ सब्जी की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ लग जाने की स्थिति को देखते हुए नवगछिया नगर पंचायत द्वारा बुधवार को ने आदेश जारी किए गए हैं। बाजार में भीड़ ने लगे इसको लेकर नगर पंचायत ने संध्या समय बाजार को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश जारी किया है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह सात बजे से दस बजे तक ही खुली रहेगीं। नवगछिया नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने बताया कि शहर में सुबह सात बजे से दस बजे तक किराना एवं सब्जी की दुकानें खुलेंगी, मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रहेंगे, दूध वितरण सुबह छह बजे से आठ बजे एवं संध्या समय मे पांच से आठ बजे के बीच होगा। संध्या समय शहर के मुख्य सड़क को छोड़कर गली मोहल्ले में ठेले के माध्यम से चार बजे से छह बजे के बीच सब्जी की बिक्री कर सकते हैं।

नवगछिया : नवाचार शिक्षा पद्धति हेतु नवगछिया के शिक्षक विश्वास व बरूण को मिला पुनः प्रशंसा पत्र GS NEWS


शिक्षा में शून्य नवाचार पर श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के कुनकुनी खेल मैदान में तीन मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें नवाचार शिक्षा पर शून्य निवेश नवाचार पद्धति से बच्चों को पढ़ाने वाले कई एक प्रस्तुति को देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इनोवेशन पर जोर देते हुए कहा था कि इनोवेशन के बिना देश आगे नही बढ़ सकता। इनोवेशन पर लेख प्रतिभागी शिक्षकों ने आॅनलाइन भेजा था। प्रस्तुतिकरण में करीब पूरे देश से 20 लाख आइडियाज आए थे। इसमें शासकीय सहित निजी विद्यालयों के शिक्षकों सहित महाविद्यालयों के प्राध्यापकों की भी प्रविष्टियाँ शामिल थीं। कई बार परीक्षण के पश्चात 20 लाख में 600 शिक्षकों का चयन किया गया। इसी कड़ी में नवगछिया अनुमंडल के माॅडर्न वैभव पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वास झा एवं गोपालपुर प्रखंड के  एसबीसी उच्च विद्यालय धरारा के अंग्रेजी शिक्षक बरुण कुमार को उनके नवाचार पर दुबारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया हैं । विश्वास झा नें बताया कि 'मरता क्या नही करता' और 'जल बचाओ एक बूंद ही सही' विषय पर लेख प्रस्तुति में चुना गया। वही वरुण कुमार ने बताया कि उनके द्वारा बच्चों को शब्द से जोड़कर अधिक शब्दों को तुरन्त याद कर लंबे देर तक याद रखने की कई तरह की विधियों को बताया गया था। जिसे लिखित रूप में प्रस्तुत किया गया। दोनों ने बताया कि पिछले साल भी हमारे लेख प्रस्तुति पर प्रशंसा पत्र सह सहभागिता हेतु आभार पत्र सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल के द्वारा भेजा गया है। मालूम हो कि लगातार ये दूसरी बार इन दोनों को प्रशंसा पत्र मिला है। दोनों ने कहा कि यह हमारे मेहनत और दूरगामी सोच का परिणाम है। प्रशंसा पत्र मिलने पर श्री बैकुंठ चौधरी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा गोपालपुर की प्रधानाध्यापक विजया सिन्हा, शिक्षक मनोज कुमार, बृजेश कुमार झा, राजीव कुमार, कनकलता, निधि कुमारी, राजाराम पंडित, रामचंद्र यादव, तनवीर बाबा, हिमांशु शेखर झा, शिखा विश्वास, सुबोध झा, विशाल कश्यप, सोना देवी आदि ने खुशी जताई है।

मुंगेर : कोरोना से लड़ने में करें सहयोग, लॉकडाउन में अपने एवं परिवार का रखें ख्याल• घर पर रहकर अपने परिवार का रखें ख्याल • 194 सदिग्धों के सैंपल किये गए एकत्रित• 909 यात्रियों को ऑब्जरवेशन पर रखा गया • लगभग 3.73 लाख यात्रियों की ट्रांजिट पॉइंट पर की गयी स्क्रीनिंग GS NEWS


मुंगेर/ 25 मार्च: कोरोनावायरस से लड़ने के लिए देश के साथ राज्य भी पूरी तरह तैयार है. इसके मद्देनजर मंगलवार की रात 8 बजे प्रधानमंत्री द्वारा जारी संदेश में देश के सभी जिलों को लॉकडाउन किया गया है. यद्यपि, कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार के सभी जिलों को पहले से ही लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में लोगों से लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलने की निरंतर अपील भी की जा रही है ताकि संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके.

लॉकडाउन में अपने एवं परिवार का रखें ख्याल: 
लॉकडाउन की स्थिति में घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव का यह प्रभावी एवं अंतिम उपाय भी है. घर में रहने के दौरान लोगों को कुछ बातों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि घर के बच्चों एवं बुजुर्गों में संक्रमण को लेकर किसी भी प्रकार का भय उत्पन्न ना हो. 
बुजुर्गों एवं बच्चों के खान-पान पर अधिक ध्यान दें. आहार में फ़ल एवं हरी सब्जियों को शामिल करें.
आपस में एक दूसरे से बात करते रहें ताकि किसी के मन में संक्रमण को लेकर भय व्याप्त ना हो
बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने नहीं दें. उनसे बात-चीत करते रहें ताकि उनका मन भी बहलता रहे 
घर के किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब रहती हो तो उनके लिए पर्याप्त मात्रा में दवा खरीद कर रख लें 
लॉकडाउन में घर से निकलने में परहेज करें. जरुरी चीजों की खरीदारी करने के लिए यदि घर से निकलना पड़े तब घर लौटने के बाद हाथों की अच्छी से सफाई करके ही परिवार में किसी सदस्य के समीप जायें

ट्रांजिट पॉइंट पर की जा रही स्क्रीनिंग: 
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इंडो-नेपाल के 49 ट्रांजिट पॉइंट पर 24 मार्च तक लगभग 3.73 लाख यात्रियों की स्क्रीनिंग की गयी है. जिसमें सुपौल के केवल 1 व्यक्ति में लक्षण पाया गया है. राज्य के 9 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुल 194 सैंपल एकत्रित किये गए हैं, जिसमें 175 सैंपल नेगेटिव आए हैं एवं 14 की रिपोर्ट आनी बाकी है. 24 मार्च तक राज्य में कुल 3 मामलों की पुष्टि हुयी है जिनका ईलाज चल रहा है. 

विभिन्न जिलों के बाहर से लौटे 909 यात्रियों को रखा गया ऑब्जरवेशन पर: 
24 मार्च तक 909 यात्रियों को ऑब्जरवेशन पर रखा गया है. जिसमें अररिया के 2, सीतामढ़ी के 7, सारण के 57, भागलपुर के 36, सुपौल के 2, मधुबनी के 63. मधेपुरा के 9, भोजपुर के 21, गया के 55, सिवान के 42, गोपालगंज के 172, पटना के 100, पूर्वी चंपारण के 26, पश्चिमी चंपारण के 74, मुज्ज़फरपुर के 15, रोहतास के 10, समस्तीपुर के 48, वैशाली के 6, दरभंगा के 28, पूर्णिया के 1, कटिहार के 3, नवादा के 9, बेगुसराय के 7, नालंदा के 44, बक्सर के 4, मुंगेर के 12, अरवल के 1, जहानाबाद के 8, कैमूर के 11 एवं बांका के 2 यात्री शामिल है.
 
इन बातों का रखें ख्याल 
यदि घर से बाहर निकलना पड़े तब लोगों से 1 मीटर की दूरी जरुर बनायें 
घर आने के बाद हाथों को 20 सेकंड तक पानी एवं साबुन से धोएं 
बाहर में किसी भी चीज को छूने से परहेज करें 
लॉकडाउन के नियमों के सख्ती से पालन करें

कोरोना से बचाव को लेकर उठाए जा रहे हैं कारगर कदम• संक्रमण को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार• लोगों में बड़ी जागरूकता, खुद जांच कराने पहुंच रहे हैं अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र GS NEWS


मुंगेर/25 मार्च। जिले में कोरोनावायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर स्तर पर संक्रमण से बचाव के लिए कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। जिले के सभी अस्पतालों को कोरोना के संक्रमण को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। वही आपात स्थिति के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 104 नंबर जारी किया गया है जिस पर कॉल कर लोग आपात स्थिति में बीमार लोगों का इलाज करा सकेंगे। साथ ही अगर किसी तरह की परेशानी होती है या कोई घर में बीमार होता है तो 104 नंबर पर कॉल कर जानकारी भी दी जा सकती है।
एसीएमओ डॉ अजय कुमार भारती ने बताया कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को आवश्यक व समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सक इमरजेंसी सेवा दे रहे हैं। शहर और ग्रामीण इलाकों में टीम बनाकर लोगों की स्क्रीनिंग जांच की जा रही है। शहर के चुरंबा सहित 15 मोहल्ले और गांवों में 10 टीमों द्वारा लोगों की स्क्रीनिंग जांच की जा रही है।

पूरे शहर का हो रहा सैनिटाइजेशन

जिला प्रशासन ने पूरे शहर को सैनिटाइज  करने के लिए 32 टीम टीम बनाई है। जिसमें लगभग 600 सफाई कर्मियों को शामिल किया गया है। टीम निगम क्षेत्र के अलग-अलग जगहों का सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं। नगर निगम कर्मी दो शिफ्ट में सैनिटाइज का काम कर रहे हैं। जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का काम भी तेजी से चल रहा है। साथ ही मच्छरों की रोकथाम को लेकर भी फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव कराया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद मिल सके। वहीं देश में लॉकडाउन के बाद ई-रिक्शा से शहरी क्षेत्रों में माइकिंग के जरिए लोगों को दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी जा रही है।

बाहर से लौटे लोगों की हो रही है जांच:

जिले में जारी कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हाल के दिनों में देश व विदेश से लौटे लोगों को चिन्हित कर उसे आइसोलेट करने का कार्य शुरू कर दिया है। जमालपुर प्रखंड में गठित क्विक रिस्पांस टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर 93 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है जो हाल ही में बाहर से घर लौटे हैं। इन लोगों का अधिकारियों द्वारा चिन्हित सभी लोगों के ब्लड सैंपल की जांच की जाएगी। वही दूसरे राज्यों से आए 6 लोगों की जांच जमालपुर पीएससी में की गई जिनमें किसी प्रकार का संक्रमण नहीं पाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें घरों में रहने के निर्देश दिये है।

जांच को लोग खुद पहुंच रहे हैं स्वास्थ्य केंद्र

कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर अब हर नागरिक जागरूक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद लोगों की सजगता भी देखने को मिल रही है। हाल के दिनों में दूसरे राज्यों से जो अपने घर को पहुंचे हैं। वे परिवार वालों के कहने या सामाजिक दबाव में जांच को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच रहे हैं। वही हवेली खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने को लेकर लोगों की भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है। l


संक्रमण से बचने के लिए यह करना जरूरी

* नियमित तौर पर हाथ धोए
* लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें
* नाक, कान और आंख को ना छुएं
* खाते वक्त टिशू इस्तेमाल करें
* खांसी-जुकाम को हल्के में ना लें
* मोबाइल की स्क्रीन को साफ रखें
* बाथरूम को साफ सुथरा रखें
\

नवगछिया से सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार भारती गणिनाथ सेवा समिति अध्यक्ष की अपील GS.NEWS

 नवगछिया अनुमंडल वासियों से अपील करता हूँ ,बेवजह घर से बाहर ना निकलें जब जरूरत हो तभी निकले । लाँकडाउन निर्णय सरकार के द्वारा आपके हित में है ,आप इसे सख्ती इसका पालन करें ।  जरूरत से ज्यादा किराना का समान इकट्ठा करने से बचें । प्रशासन के द्वारा लगातार कालाबाजारी पर कारवाई की जा रही ,राशन , सब्जी ,फल  ये सभी दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुले रहेगें ,एवं मेडिकल स्टोर हमेशा खुले रहेंगे।  इसलिए समान खरीदने की होड़ ना करें । अनुमंडल क्षेत्र के सभी दुकानदार भाईयों से भी खास अपील है उचित मुल्य पर ही समान को बेचें,काला बाजारी न करें,हमेशा सहयोग की भावना रखें । । मैं डाँक्टर टीम , प्रशासन ,मीडिया कर्मी ,नगर पंचायत के टीम एवं साफ-सफाई कर्मियों का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूँ,जो जो अपना जान जोखिम में डाल कर हमलोगों के सेवा में लगे हैं । स्वच्छ रहे , सुरक्षित रहे ,बेवजह घर से बाहर ना निकलें ।

नवगछिया : नवाचार शिक्षा पद्धति हेतु एसबीसी उच्च विद्यालय के शिक्षक बरुण को पुनः मिला प्रशंसा पत्र



नवगछिया : शिक्षा में शून्य नवाचार पर श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के कुनकुनी खेल मैदान में तीन मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें नवाचार शिक्षा पर शून्य निवेश नवाचार पद्धति से बच्चों को पढ़ाने वाले कई एक प्रस्तुति को देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इनोवेशन पर जोर देते हुए कहा था कि इनोवेशन के बिना देश आगे नही बढ़ सकता। इनोवेशन पर लेख प्रतिभागी शिक्षकों ने आॅनलाइन भेजा था। प्रस्तुतिकरण में करीब पूरे देश से 20 लाख आइडियाज आए थे। इसमें शासकीय सहित निजी विद्यालयों के शिक्षकों सहित महाविद्यालयों के प्राध्यापकों की भी प्रविष्टियाँ शामिल थीं। कई बार परीक्षण के पश्चात 20 लाख में 600 शिक्षकों का चयन किया गया। इसी कड़ी में नवगछिया अनुमंडल  गोपालपुर प्रखंड के  एसबीसी उच्च विद्यालय धराहरा के अंग्रेजी शिक्षक बरुण कुमार को उनके नवाचार पर दुबारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया हैं । शिक्षक बरुण कुमार ने बताया कि उनके द्वारा बच्चों को शब्द से जोड़कर अधिक शब्दों को तुरन्त याद कर लंबे देर तक याद रखने की कई तरह की विधियों को बताया गया था। जिसे लिखित रूप में प्रस्तुत किया गया। उन्होनें बताया कि पिछले साल भी हमारे लेख प्रस्तुति पर प्रशंसा पत्र सह सहभागिता हेतु आभार पत्र सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल के द्वारा भेजा गया है।

मालूम हो कि लगातार ये दूसरी बार इन दोनों को प्रशंसा पत्र मिला है।मौके पर उन्होनें कहा कि यह हमारे मेहनत और दूरगामी सोच का परिणाम है। 

बताते चलें कि बरुण  गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव के गृहणी मिलन झा एवं स्वर्गीय नित्य रंजन झा के कनिष्ठ पुत्र हैं । दोबारा प्रशंसा पत्र मिलने पर उनके परिवार के विनय  झा, प्रमोद झा, बेली झा , राम रंजन झा, राजेश रमन झा,ममता झा, राकेश रमन झा रजनी रमन झा , हरि रंजन झा, विभूति भूषण झा ,आलोक झा, तरुण कुमार  मधुमति ठाकुर, बिंदु ठाकुर,  सोनभद्र ठाकुर, रंगरा के इंदु देवी, रमाकांत मिश्रा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, नीता भारती, और आरती कुमारी, रिया ,रिशु  सहित पूरे परिवार के लोग ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है ।

प्रशंसा पत्र मिलने पर श्री बैकुंठ चौधरी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा गोपालपुर की प्रधानाध्यापक विजया सिन्हा, शिक्षक मनोज कुमार, बृजेश कुमार झा, राजीव कुमार, कनकलता, निधि कुमारी, रामस्वरूप कुमार सविता कुमारी रश्मि गुप्ता राजाराम पंडित, रामचंद्र यादव, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है ।

नवगछिया के ब्रह्मर्षि स्फोटाचार्य का दावा - रोज एक केला सेवन करने वाले रहेंगें कोरोना से सुरक्षित GS NEWS


नवगछिया के  ब्रह्मर्षि स्फोटाचार्य का दावा है कि महामारी कोरोना से पीड़ित मरीज को तीन कच्चा केला छिलका सहित सुबह-शाम 3 दिन तक पिलाने से कोरोना का प्रभाव समाप्त हो जाएगा वहीं यदि व्यक्ति रोज एक अकेला सेवन करें तो कोरोना  जैसे कई वायरस से वह सुरक्षित रहेगा ।  मौके पर उन्होंने बताया कि  यदि सरकार चाहे तो लैबोरेट्री जाँच कराकर स्वयं इसका प्रमाण प्राप्त कर सकती है। जिससे यह दावा सिद्ध हो जाएगा कि केला कितना फायदेमंद है इसलिए आमजन के बीच उनका दावा है कि जो एक केला प्रतिदिन सेवन करेंगे उसका कोरोनावायरस कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा ।

नवगछिया : नवाचार शिक्षा पद्धति हेतु एसबीसी उच्च विद्यालय के शिक्षक बरुण को पुनः मिला प्रशंसा पत्र


नवगछिया : शिक्षा में शून्य नवाचार पर श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के कुनकुनी खेल मैदान में तीन मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें नवाचार शिक्षा पर शून्य निवेश नवाचार पद्धति से बच्चों को पढ़ाने वाले कई एक प्रस्तुति को देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इनोवेशन पर जोर देते हुए कहा था कि इनोवेशन के बिना देश आगे नही बढ़ सकता। इनोवेशन पर लेख प्रतिभागी शिक्षकों ने आॅनलाइन भेजा था। प्रस्तुतिकरण में करीब पूरे देश से 20 लाख आइडियाज आए थे। इसमें शासकीय सहित निजी विद्यालयों के शिक्षकों सहित महाविद्यालयों के प्राध्यापकों की भी प्रविष्टियाँ शामिल थीं। कई बार परीक्षण के पश्चात 20 लाख में 600 शिक्षकों का चयन किया गया। इसी कड़ी में नवगछिया अनुमंडल  गोपालपुर प्रखंड के  एसबीसी उच्च विद्यालय धराहरा के अंग्रेजी शिक्षक बरुण कुमार को उनके नवाचार पर दुबारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया हैं । शिक्षक बरुण कुमार ने बताया कि उनके द्वारा बच्चों को शब्द से जोड़कर अधिक शब्दों को तुरन्त याद कर लंबे देर तक याद रखने की कई तरह की विधियों को बताया गया था। जिसे लिखित रूप में प्रस्तुत किया गया। उन्होनें बताया कि पिछले साल भी हमारे लेख प्रस्तुति पर प्रशंसा पत्र सह सहभागिता हेतु आभार पत्र सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल के द्वारा भेजा गया है।
मालूम हो कि लगातार ये दूसरी बार को प्रशंसा पत्र मिला है।मौके पर उन्होनें कहा कि यह हमारे मेहनत और दूरगामी सोच का परिणाम है।

बताते चलें कि बरुण  गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव के गृहणी मिलन झा एवं स्वर्गीय नित्य रंजन झा के कनिष्ठ पुत्र हैं । दोबारा प्रशंसा पत्र मिलने पर उनके परिवार के विनय  झा, प्रमोद झा, बेली झा , राम रंजन झा, राजेश रमन झा,ममता झा, राकेश रमन झा रजनी रमन झा , हरि रंजन झा, विभूति भूषण झा ,आलोक झा, तरुण कुमार  मधुमति ठाकुर, बिंदु ठाकुर,  सोनभद्र ठाकुर, रंगरा के इंदु देवी, रमाकांत मिश्रा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, नीता भारती, और आरती कुमारी, रिया ,रिशु  सहित पूरे परिवार के लोग ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है ।

प्रशंसा पत्र मिलने पर श्री बैकुंठ चौधरी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा गोपालपुर की प्रधानाध्यापक विजया सिन्हा, शिक्षक मनोज कुमार, बृजेश कुमार झा, राजीव कुमार, कनकलता, निधि कुमारी, रामस्वरूप कुमार सविता कुमारी रश्मि गुप्ता राजाराम पंडित, रामचंद्र यादव, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है ।

मंगलवार, 24 मार्च 2020

एसडीओ एवं एसडीपीओ ने नवगछिया शहर में किराना एवं सब्जी दुकान में की छापेमारी


नवगछिया : कोरोना वायरस को लेकर पूरे राज्य में लोकडॉन किए जाने के बाद खाद्यपदार्थ के सामानों में लोगो से अधिक पैसे लिए जाने की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. नवगछिया शहर में मंगलवार को एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में शहर के किराना दुकान, मेडिकल स्टोर एवं सब्जी दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने दुकान में  राशन, दवाई एवं सब्जी की खरीदारी करने आए ग्राहकों से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने दुकानदार द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थ, दवाई  एवं सब्जी  के बनाए गए बिल की जांच की. दोनो पदाधिकारी ने ग्राहकों से पूछताछ की. दोनो पदाधिकारी ने ग्राहकों से पूछा कि पूर्व में भी आप लोगों को इसी रेट में सामान उपलब्ध होता था. पूछताछ के दौरान किराना  दुकान में खरीदारी करने आए लोगों ने बताया कि पूर्व में भी उन लोगों को यह सामान उसी रेट में मिलता था जिस रेट में आज प्राप्त हुआ है. दवा दुकानों में भी लोगों ने बताया कि दवाई भी उन लोगों को पहले जिस रेट में मिलता था उसी रेट में प्राप्त हो रहा है. जबकि सब्जी की दुकानों में रेट को लेकर भिन्नता पाई गई. एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि लोकडॉन के दौरान अनुमंडल के लोगो को कीसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान पदाधिकारी के स्तर से रखा जा रहा है. खाद्यपदार्थ के सामानों में अधिक राशि लिए जाने की शिकायत प्राप्त हुए थे. इसको लेकर विभिन्न दुकानों की जांच की गई. जिसमें किराना एवं मेडिकल दुकान में शिकायत प्राप्त नहीं हुई. आलू और आटा एवं सब्जी की कीमत में बढ़ोतरी होने की शिकायत मिली है. इसको लेकर बुधवार को 11 बजे सभी थौक विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई है. बैठक के बाद टीम का भी गठन किया जाएगा. इसके बाद भी अगर रेट बढ़ोतरी होती है तो कार्रवाई की जाएगी.

सैनिटाइजर का किया गया छिड़काव


नवगछिया - नवगछिया नगर को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए आज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव ने खुद की निगरानी में सैनिटाइजर द्वारा पूरे नगर को सैनिटाइज करवाया. साथ मे समाजसेवी पप्पू यादव, अशोक केडिया, मौसम बाबा, श्रीधर महाराज मौजूद थे. नवगछिया को भीड़ से बचाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नौगछिया के द्वारा सभी दुकानों को एक निश्चित समय निर्धारित कर दिया गया जिसमें वो अपनी दुकान को खोल सकते हैं एवं जो दुकानदार इसका अनुपालन नही करेंगे वो दंड के भागी बनेंगे. समाजसेवी डब्लू यादव ने बताया कि बुधवार को फिर से पूरे शहर को सेनेटाइज किया जाएगा एवं बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा.

अनावश्यक रूप से घूमने वाले नो मोटरसाइकिल चालको से वसूला गया जुर्माना - दस सबाड़ी वाहन किया गया जब्त


नवगछिया : लोकडॉन के उल्लंघन को लेकर मंगलवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप कार्रवाई की गई है। नवगछिया में एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में कई गई कार्रवाई में लोकडॉन के उल्लंघन के मामले में नो टेंपो एवं एक ई रिक्शा को जब्त किया गया है. वहीं दोनो पदाधिकारी के नेतृत्व में शहर में अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल लेकर घूमने वालो पर भी कार्रवाई की गई है. नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि अनावश्यक रूप से शहर में घूमने वाले नो मोटरसाइकिल को पकड़ा गया है. जिसमे सभी वाहनो को एक एक हजार रुपये जुर्माना किया गया. सभी नो मोटरसाइकिल से नो हजार रुपये जुर्माना वसूला किया गया है. वहीं  जब्त किए गए टेम्पो एवं  ई रिक्शा चालक के विरुद्ध लोकडॉन के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.