कुल पाठक

सोमवार, 23 मार्च 2020

भागलपुर - लॉकडाउन का असर: फलों और सब्जियों की कीमत बढ़ीआलू-प्याज की थोक कीमत पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी GS.NEWS

भागलपुर - दुकानदारों ने कहा-सब्जी गाड़ी को पुलिस नहीं रोके तो नहीं बढ़ेंगे दाम
जिले में लॉकडाउन का असर बाजार पर दिखने लगा है। सोमवार को फलों व सब्जियों की कीमत में काफी बढ़ोतरी देखी गई। होलसेल में आलू-प्याज की कीमत में पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हो गयी। बाजार आते-आते दोनों की कीमत में दस रुपये प्रति किलो की तेजी आ गयी। 
गिरिधारी साह हटिया, तिलकामांझी, कोतवाली चौक के पास सब्जी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ थी। आलू व प्याज की थोक दुकानों में भी भीड़ लगी रही। खुदरा व्यापारियों की यहां भी लंबी लाइन लगी थी। थोक व्यापारी सदानंद कुमार ने बताया कि आलू 13 सौ रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा था। सोमवार को 18 सौ रुपये प्रति क्विंटल और प्याज 14 सौ की जगह 18 सौ रुपये प्रति क्विंटल बिकने लगा। तिलकामांझी के खुदरा दुकानदार राजू ने बताया कि आलू 20 से 25 व प्याज 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। सब्जी में कटहल, परवल व गोभी की कीमत बढ़ी हुई थी। विक्रेता अशोक ने बताया कि कटहल 50 से 60 रुपये किलो, परवल 100 रुपये किलो, करेला 60 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो, चुकंदर 20 रुपये किलो, गोभी एक जोड़ा 50 रुपये, टमाटर 30 रुपये किलो की दर से बिक रहे हैं। 
थोक विक्रेता विजय बिहारी ने बताया कि सब्जियों की कीमत में दस प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। बारिश व गाड़ी ज्यादा नहीं चलने के कारण यह दाम बढ़ा है। गिरिधारी साह हटिया के सब्जी विक्रेता नरेश चौधरी ने बताया कि प्रशासन सब्जी वाली गाड़ी नहीं रोके तो सब्जी के दाम में वृद्धि नहीं होगी।

भागलपुर - डॉक्टर पति व ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप GS.NEWS

 भागलपुर - बबरगंज थाने में महिला ने पति समेत चार के खिलाफ दर्ज करायी रिपोर्ट  
ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
बबरगंज थाना क्षेत्र के शैलबाग कॉलोनी की सरिता भारती ने डॉक्टर पति समेत ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच के बाद रविवार को महिला के पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थानेदार पवन कुमार घटना की जांच कर रहे हैं। 
शैलबाग कॉलोनी के नंदन सिंह यादव की पुत्री सरिता की शादी करीब पांच साल पहले मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाने के शंकरपुर गांव के स्व. विनय यादव के पुत्र डॉ. गौरव कुमार के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार 20 लाख नकद और चार लाख रुपए का जेवरात दिया गया था। इस दौरान एक बेटी का भी जन्म हुआ। शादी के समय महिला का पति कनार्टक के एक मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष के छात्र थे। आगे की पढ़ाई के लिए 14 लाख,  24 हजार रुपए दिया गया था। पढ़ाई के बाद घर लौटे। आरोप है कि थलसेना में नौकरी के बाद अलग-थलग रहने लगे। मिलिट्री अस्पताल, गया में पोस्टिंग की जानकारी भी नहीं दी गई। पता लगाने के बाद बेटी और पिता के साथ तीन अक्टूबर, 2019 को गया गए लेकिन पति का रवैया ठीक नहीं था। इस दौरान तीन बार गया गए लेकिन पति ने कोई मतलब नहीं रखा। सरिता ने रिपोर्ट में कहा है कि पति जिस वक्त पढ़ाई करते थे। उस वक्त वह पंचायत शिक्षक के पद पर काम कर रही थी। छठ में ससुराल गए तो वहां पर प्रताड़ित किया गया। आरोप लगाया कि गया जाने के दौरान पति ने बैंक खाते से सात लाख, 46 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। रिपोर्ट में पति के अलावा सास मंजू देवी, ननद वंदना कुमारी और देवर सौरभ कुमार को आरोपी बनाया गया है।

अकबरनगर - शाहाबाद से अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तारपैसा नहीं देने पर पांच लोगों ने मिलकर किया था अपहरण GS.NEWS

 अकबरनगर : बदमाशों के चंगुल से भागकर घर गया व थाने को सूचना दी । 
थाना क्षेत्र के शाहाबाद निवासी सुनील मंडल ने पैसे के लेनदेन को लेकर पांच लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है। उनमें से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित ने बताया है कि शनिवार सुबह अपने घर शाहाबाद से बाहर रोड की तरफ जा रहा था। रास्ते में पड़ोस के ही संतोष कुमार, मुन्ना कुमार उर्फ मनिंदर कुमार व राहुल कुमार बाइक से मेरे पास आया और पैसे की मांग करने लगा। मैंने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है, उसके बाद मुझे तीनों ने मिलकर बाइक पर बैठाकर हरिओ पानी टंकी के रास्ते गंगा घाट ले गया। वहां हरिओ पानी टंकी निवासी पिंटू कुमार और रोहित शर्मा मारपीट करने लगा तथा उसी समय मेरे पिता को फोन कर कहा कि तुम्हारा पुत्र मेरे कब्जे में है। पैसा लेकर आओ नहीं तो नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद उन दिनभर मुझे वहीं रखा और शाम होने पर मुझे हरिओ पानी टंकी के सामुदायिक भवन में रखा। इस दौरान किसी तरह भाग कर अपने घर आया और पिता के साथ थाने पर आकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद रविवार देर रात पुलिस ने दोगच्छी निवासी मुन्ना कुमार एवं मुरारपुर निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भागलपुर : रामनवमी में जुलूस नहीं निकाला जाएगागंगा किनारे चैती छठ और स्नान नहींरामनवमी में कोई कार्यक्रम नहीं होगा GS.NEWS

भागलपुर - कोरोना को लेकर भीड़ नहीं लगाने का निर्णय
घरों पर त्योहार मनाने को कहा गया
डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक ।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रामनवमी में जुलूस निकालने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा गंगा किनारे चैती छठ और स्नान करने पर भी रोक लगाया जाएगा।
सोमवार को डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस को रोकना सबके लिए चुनौती बना हुआ है। भीड़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने की संभावना रहती है। रामनवमी,चैती छठ और शब ब बरात में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। कहीं भी भीड़ नहीं होनी चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि रामनवमी के मौके पर किसी तरह का कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। घरों में लोग चैती कठ की पूजा करें। डीएम ने घरों में भी भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया। कहा कि पर्व के दौरान कोई ऐका कार्यक्रम नहीं होगा। जिसमें भीड़ हो सकती है। बताया गया कि कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। इस दौरान निर्देश का पालन नहीं करने पर एक से दो साल की सजा और जुर्माना का प्रावधान है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शांति समिति के सदस्यों का सहयोग जरूरी है। डीएम ने शांति समिति के सदस्यों को क्षेत्र में जाकर बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देने को कहा। बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रखने और दुकानों को बंद कराने में सहयोग करने को कहा गया। शांति समिति के सदस्यों ने भी कोरोना वायरस को रोकने में प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। सदस्यों ने बाजार में मास्क की कालाबाजारी की बात कही। डीएम ने अधिक कीमत पर मास्क बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सदस्यों ने कहा कि काम नहीं मिलने के चलते मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। उन्हें सहयोग करने की जरूरत है। इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती,नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी,सदर एसडीओ आशीष नारायण के अलावा शांति समिति के प्रकाश चन्द्र गुप्ता,देवाशीष बनर्जी, सत्यनारायण साह,अशोक यादव, नजाहत अंसारी, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे।

मुंगेर : कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए घरों में रहने की अपीलहाथ धोने व मास्क के इस्तेमाल के लिए लोगों को किया गया प्रोत्साहित06344-228442 हेल्पलाइन नंबर पर लें आवश्यक जानकारी GS NEWS


मुंगेर, 23 मार्च: जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन सोमवार को शहरी क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों में माइकिंग कर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार किया गया. लोगों को इस बात की जानकारी दी गयी कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकला जाना चाहिए, अन्यथा घर में ही रहना उचित है. बाहर जाते समय मास्क के इस्तेमाल करने व घर लौटने पर हाथों को 20 सेंकेंड तक धोने आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी. इसके साथ अह​िही लोगों से कोरोनावायरस से जुड़े अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने के लिए कहा गया. 

सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया माइकिंग के माध्यम से लोगों को इस संक्रमण से बचने के लिए घरों में आने के बाद हाथ धोने व घर से बाहर जाने के दौरान मास्क या रूमाल लगाने व सैनिटाइजर आदि के इस्तेमाल के लिए भी कहा गया है. बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने की अपील की गयी है. यदि कोई बाहर कोरोना वायरस संक्रमित राज्यों या देशों से आया है तो उसकी भी जानकारी दिये जाने के लिए कहा गया है. 
 
स्वास्थ्यकर्मियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किये गये: 
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रखंडों के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों के मोबाइल फोन नंबर भी सार्वजनिक किये गये हैं. इन मोबाइल फोन नंबर पर किसी भी संदिग्ध मामले की जानकारी दी जा सकती है. इन स्वास्थ्यकर्मियों से कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में व रोकथाम के लिए जरूरी उपायों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

06344-228442 हेल्पलाइन नंबर जारी:
कोविड 19 से सं​क्रमित मरीजों को आवश्यक व समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है व इसके बारे में प्रचार प्रसार कर लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है. 

एसीएमओ डॉ अजय कुमार भारती ने बताया संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला में आवश्यक सेवाओं को छोड़ दूसरी चीजों को बंद रखा गया है. पूरे शहर को लॉकडाउन कर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है. हेल्पलाइन नंबर 06344-228442 पर आमलोग कॉल कर कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आवश्यक जानकारी ले सकते हैं. साथ की संक्रमण आदि के बारे में सलाह व आवश्यक सूचना भी दे सकते हैं.
इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में 2 चिकित्सा पदाधिकारियों व 5 पारामेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तीन पालियों में 24 घंटे के लिए ये चिकित्सक मौजूद होंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त चिकित्सक, पारामेडिकल कर्मी पीड़ित मरीज के नजदीकी सरकारी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दूरभाष पर अविलंब सूचित करते हुए चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग को समझना जरुरी: 
कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की बात की जा रही है. जिसमें कार्य-स्थल, ऑफिस एवं अन्य सार्वजानिक जगहों पर लोगों से 1 मीटर की दूरी बनाए रखने की गुजारिश की जा रही है. साथ ही भीड़-भाड़ वाले जगह में जाने से, किसी मॉल जाने से या किसी रैली आदि में शामिल होने से बचना चाहिए.  सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोनावायरस पर प्रभावी रोकथाम लगायी जा सकती है. लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि यदि किसी व्यक्ति में सामान्य सर्दी या जुकाम के लक्षण हों तो उन्हें अपने ही घर में कैद हो जाना पड़े. ऐसे लक्षण दिखाई देने पर यह जरुरी है कि तुरंत चिकित्सक की सलाह ली जाए. हाथों को निरंतर साफ़ करते रहना एवं आस-पास भी साफ-सफाई का ख्याल रखकर इस संक्रमण से आसानी से बचा जा सकता है.

मुंगेर : कोरोनावायरस से लड़ने में सहायक उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने को विशेष जोर बॉडी कवरल्स, एन -95 मास्क और 2-प्लाई / 3-प्लाई सर्जिकल मास्क की आपूर्ति की जा रही सुनिश्चित GS NEWS


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय  एवं कपड़ा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से जारी की प्रेस ब्रीफ 
जरुरी उपकरणों की आपूर्ति को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी का किया खंडन  


मुंगेर/ 23 मार्च: कोरोनावायरस संक्रमण के देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार काफ़ी सतर्कता बरत रही है. इससे प्रभावी रूप से लड़ने के लिए जरुरी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की बेहतर आपूर्ति को भी ध्यान में रखा जा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं कपड़ा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से प्रेस ब्रीफ जारी कर विस्तार से जानकारी दी है. प्रेस ब्रीफ में बताया गया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया के कुछ वर्ग बॉडी कवरल्स, एन -95 मास्क और 2-प्लाई / 3-प्लाई / 3-प्लाई सर्जिकल मास्क जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की आपूर्ति बढ़ाने में सरकार के प्रयासों पर गलत सूचना फैला रहे हैं, जबकि ये व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण कोवीड-19 के मामलों से निपटने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के अति आवश्यक है. बॉडी कवरल्स (पीपीइ) स्वास्थ्य कर्मियों के लिए उच्च स्तर की सुरक्षा के लिए एक विशेष सुरक्षात्मक सूट है, जिसके निर्माण में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय निर्धारित तकनीकी मापदंडों का ख़ास ख्याल रखती है. 

बॉडी कवर बनाने वाले आपूर्तिकर्ताओं को किया जा रहा चिन्हित: 
प्रेस ब्रीफ के मुताबिक पिछले 45 दिनों में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय पर्याप्त संख्या में स्रोतों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, जो सरकार के लिए बॉडी कवर की आवश्यकता का उत्पादन और आपूर्ति कर सकते हैं.  जनवरी 2020 के अंतिम सप्ताह के दौरान, कवर के लिए तकनीकी मानक डब्ल्यूएचओ वर्ग -3 से अनुशंसित आईएसओ- 16003  के अनुसार निर्धारित किया गया था. ऐसी सामग्रियों का निर्माण कुछ अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किया जाता है, जिन्होंने स्रोत देशों द्वारा शेयरों में पूर्ण ग्लूट और निर्यात पर प्रतिबंध के कारण आपूर्ति करने में असमर्थता व्यक्त की. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के खरीद संगठन द्वारा केवल एक सीमित मात्रा की पेशकश और खरीद की गई थी.  30 जनवरी से शुरू होकर, वाणिज्य मंडलों के विभिन्न कपड़ा संघों, चिकित्सा कपड़ा निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं के साथ विभिन्न बैठकों और बातचीत के माध्यम से व्यापक आउटरीच का प्रयास किया गया है.  ऐसे निर्माताओं की उच्च भागीदारी को आमंत्रित करने में सरकार के साथ भागीदारी करने और परीक्षण के लिए उनके प्रोटो-टाइप की पेशकश करने की क्षमता है.  मैसर्स एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा संगठनों के लिए नामित सिंगल विंडो खरीद एजेंसी है. ऐसे में पांच स्वदेशी निर्माताओं ने आगे आकर कोयंबटूर में दक्षिण भारत कपड़ा अनुसंधान संघ (एसआईटीआरए) की मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए फैब्रिक प्रोटो-टाइप की पेशकश की. इन सभी प्रयासों को स्वदेशी विकास के लिए निर्देशित किया गया था. लेकिन अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति के रूप में विनिर्माण स्रोत संभव नहीं हो सका. 2 फरवरी से 25 फरवरी 2020 के बीच एसआईटीआरए में परीक्षण किया गया था, और कपड़े के नमूनों के परिणामों को तकनीकी विशेषज्ञों को कोवीड-19 की तकनीकी आवश्यकताओं पर विचार करने और निर्णय लेने के लिए संदर्भित किया गया था.  

 6 भारतीय निर्माताओं को निर्धारित परीक्षण में सफलता: 

कोवीड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर व्यक्ति गत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 2 मार्च 2020 को तकनीकी उपलब्धता को अंतिम रूप दिया है.  स्वदेशी निर्माताओं को इसके लिए बढ़ावा देने का कार्य किया गया है. अब तक, 6 भारतीय निर्माताओं के प्रोटो टाइप कपड़ों ने एसआईटीआरए में आयोजित किए गए निर्धारित परीक्षणों को पारित कर दिया है, और  और निर्माता तारीख के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं.  इसके अलावा, अधिक से अधिक निर्माताओं को अपने प्रोटो-टाइप के नमूनों की पेशकश करने के लिए आमंत्रित किया गया है. । यह सभी की जानकारी के लिए है कि तकनीकी विनिर्देश, मूल्य, और आवश्यक मात्रा को एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (www.lifecarehll.com) की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है और देश के प्रत्येक संभावित निर्माता को सरकार के प्रयास में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है. 2 मार्च 2020 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की संशोधित तकनीकी आवश्यकता के अनुसार स्वदेशी निर्माताओं से बॉडी कवर की आपूर्ति शुरू हो चुकी है. 

मजबूत रिज़र्व बनाए रखने के लिए कार्रवाई: 
 
आवश्यक चिकित्सा उत्पादों का एक मजबूत रिजर्व बनाए रखने के लिए; सरकार ने 31 जनवरी 2020 को बॉडी कवर, एन -95 मास्क, 2-प्लाई / 3-प्लाई सर्जिकल मास्क सहित सभी व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरणों पर निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किया गया था. लेकिन उद्योगों के अनुरोध और इस आश्वासन पर कि 2 –प्लाई, 3-प्लाई सर्जिकल मास्क की पर्याप्त आपूर्ति उचित कीमतों पर ही सुनिश्चित की जाएगी, सरकार ने 8 फरवरी को सर्जिकल मास्क के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिए. हालाँकि, 19 मार्च 2020 को सभी 2-प्लाई / 3-प्लाई सर्जिकल मास्क और ऐसे उत्पादों के निर्माण के लिए आवश्यक कच्चे माल पर निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. प्रेस ब्रीफ के माध्यम से यह आश्वासन दिया गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, फार्मास्यूटिकल्स विभाग, और कपड़ा मंत्रालय 24x7 आधार पर विभिन्न उद्योग निकायों, हितधारकों और निर्माताओं के साथ लगातार काम कर रहे हैं ताकि चिकित्सा कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्राप्त हो सके.

नवगछिया की बेटी की कविता : जनता कर्फ्यू का विचार लाने वाला हमारा प्यारा हिंदुस्तान हैं GS NEWS


परेशान चाइना, परेशान अमेरिका
       पूरा विश्व कोरोना से परेशान है! 
       जनता कर्फ्यू का विचार लाने वाला , 
       अपना प्यारा हिंदुस्तान है!! 


हेलो हाय को दुनिया ने कहा बाय
 सबसे अच्छा भारत वाला नमस्कार-प्रणाम है! 🙏

 परेशान इटली ,परेशान इंडोनेशिया 
कोरोना से परेशान आज जापान है ! 
 जंतु जानवरों का सेवन आज दुनिया ने छोड़ा,
आज विश्व ने मान लिया है सबसे अच्छा शाकाहार खानपान है!! 
 
 परेशान चाइना, परेशान कोरिया, परेशान अमेरिका, परेशान इटली और इंडोनेशिया 
कोरोना से परेशान भारत और जापान है 
जनता कर्फ्यू का विचार लाने वाला अपना प्यारा #हिंदुस्तान है! ! 
       

स्मृति सिंह 
लेखिका नवगछिया की बेटी ABVP की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं ।

नवगछिया - उपकारा में सामाजिक संस्था द्वारा दिया गया मास्क GS NEWS

 नवगछिया - कोरोना वाइरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए आज नवगछिया के समाजसेवी विश्व परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती एवं एकयुप्रेशर, फिजयोथेरेपी एवं योग चिकित्सा केन्द्र के संचालक डॉ दीपक कुमार के सहयोग से अनुमंडल कारा नवगछिया मे बंदियों एवं  कारा कर्मीयों के लिए बचाव के लिए कारा अधीक्षक ओम प्रकाश शांतिभूषण को 200 नग मास्क दिया गया ।इस मौके पर कारा अधीक्षक ओमप्रकाश शांतिभूषण ,लिपीक सह उपाधिक्षक चन्द्रदेव सिंह ,परिधापक (मेडिकल स्टाप) विकास कुमार पाण्डेय, कम्प्यूटर ऑपरेटर पंकज कुमार रंजन समाजसेवी प्रवीण भगत, पंकज कुमार भारती, डॉ दीपक कुमार एवं अन्य सुरक्षा बल मौजूद थे ।इस कार्य के कारा अधीक्षक ने इस नेक कार्य के लिए तीनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं भविष्य के लिए मंगल शुभकामनायें दी।

नवगछिया : कोरोना पर आचार्य चंद्रकांत झा की कविता GS.NEWS



नवगछिया : 💐      💐      कोरोना।    💐      💐
जग के दुःख दैन्य घड़ी में, छिपकर आई यह महामारी।कुटिल चीन ने जन्म दिया, सृष्टि में छाई विपदा मारी।।

इस हरी-भरी बगिया के, रक्षक माली को ललकारा है।
वेहोशी को दूर करो, उसने मानवता को धिक्कारा है।।

हे विश्व वन्धु ,हो मनु सुत तुम, दुसह कोरोना का प्रतिकार करो।
जगती का रक्षक बनकर तुम ,कोरोना को ललकार अड़ो।।

मायापति की रचना को,दुष्टो ने दुत्कारा है।
विस्तार वादी की नीति से, मुर्ख  बना वंजारा है।।

अश्रुपात करती यह दुनियाँ, सबके आँसू पोछ निदान करो ।
कोरोना तांडव नृत्य बना ,विष पीकर  जन  कल्याण करो।।
      
हे विश्व मित्र, हे हिन्द वन्धु , फैली है  विषाणु जगती में।
कुछ भी  विषम नहीं प्यारे ,बल है समष्ठि की शक्ति में।।  

द्रुत गति से बढ़े चलो मानव,जय -जयहो विश्व विधाता की ।
मानवता की रक्षा का ,जय बोलो भारत माता की।।

हे सूयदेव,  हे पवन देव , हे अखिल ब्रह्माण्ड के मन चेतन ।
कुछ कर्ज चुका नियंता का ,कर कोरोना का शीघ्र पतन।।

हे शिव -शक्ति उतरो नग से ,मनु पुत्रों की चित्कार 
सुनो ।
सर्वत्र मचा कोलाहल है, भूमंडल हाहाकार सुनो ।।

दारूण विपदा की र्धाड़यों में नर जीवन रूगना वाला।कोरोना अब तो पीठ दिखा ,हम बने मनुज रखवाला ।।

अखिलेश जगत के रक्षक बन, अब अधम चीन आभिमान मरो।
  ब्रह्माण्ड विश्व के रक्षक  बन ,भारत में स्वभिमान भरो।।

स्थाई पता-
चंद्रकांत झा "आचार्य" श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया।

कार्यालय पता-
चंद्रकांत झा "आचार्य" 
गोदावरी देवी स o शिशु मंदिर रोजेंद्र कॉलोनी नवगछिया  मोo-9955649466

रविवार, 22 मार्च 2020

मुंगेर : कोरोनावायरस संक्रमण से गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताओं को अधिक घबराने की जरूरत नहीं GS.NEWS

मुुंगेेर  -  सामान्य सावधानियां बरतकर ख़ुद को एवं अपने बच्चे को रख सकती हैं सुरक्षित 

-कोवीड-19 से संक्रमित माता भी बच्चे को करा सकती हैं स्तनपान
 
-कोवीड-19 संक्रमण का माँ से गर्भस्थ शिशु में फैलने का कोई साक्ष्य उपलब्ध  नहीं 

-कुछ सावधानी बरतकर संक्रमित माता भी बच्चे को कर सकती हैं स्पर्श 

मुंगेर  22 मार्च: विश्व भर में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी आयु वर्ग के लोगों के मन में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है. इसी  कड़ी में गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को लेकर भी कई बातें की जा रही है. इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस मुद्दे से संबंधित कई बातों को स्पष्ट किया है जिसमें गर्भवती माताओं को कोवीड-19 यानी कोरोनावायरस का अधिक ख़तरा, कोवीड-19 से संक्रमित महिला से उनके गर्भस्थ या नवजात में संक्रमण का प्रसार एवं संक्रमित माता द्वारा शिशु को स्तनपान कराने जैसे सवालों को स्पष्ट किया गया है. 
   
कोवीड-19 संक्रमण से गर्भवती महिलाओं को कितना खतरा: 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात से इंकार किया है कि आम व्यक्ति की तुलना में गर्भवती माताओं को कोरोनावायरस संक्रमण  अधिक प्रभावित करता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्तमान में गर्भवती महिलाओं पर कोवीड-19 संक्रमण के प्रभावों को समझने के लिए अनुसंधान चल रहा है. अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में ऐसा कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है जो यह दावा करे कि गर्भवती माताओं को सामान्य आबादी की तुलना में इस संक्रमण से अधिक खतरा है. हालांकि, इस बात से इंकार नहीं किया गया है कि गर्भवती महिलाओं के शरीर और प्रतिरक्षा प्रणाली में बदलाव होने के कारण कुछ श्वसन संक्रमणों से वह प्रभावित हो सकती हैं. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि वह  कोवीड-19 के खिलाफ खुद को बचाने के लिए सावधानी बरतें और अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई होने पर की रिपोर्ट करें. 
   

संक्रमित महिला से उनके गर्भस्थ या नवजात बच्चे में संक्रमण फैलने के नमूने उपलब्ध नहीं: 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित गर्भवती महिला से गर्भावस्था या प्रसव के दौरान उनके भ्रूण या नवजात बच्चे में अभी तक संक्रमण प्रसार के कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है. अभी तक इस वायरस की एमनियोटिक फ्लूइड या ब्रेस्ट मिल्क के नमूनों में पुष्टि नहीं हुयी है. 

संक्रमित महिलाएं करा सकती हैं बच्चे को स्तनपान: 

विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि कोरोनावायरस से संक्रमित धात्री माताएं अपने बच्चे को स्तनपान करा सकती है. इसके लिए कुछ जरुरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गयी है जिसमें धात्री महिलाओं को भोजन के दौरान श्वसन स्वच्छता का ख्याल रखने, उपलब्ध होने पर मास्क का इस्तेमाल करने, बच्चे को छूने से पहले और बाद में हाथ धोने एवं नियमित रूप से छुए जाने वाले सतहों की सफाई करने की सलाह दी गयी है.
  
संक्रमित माताएं सावधानी बरतकर छू सकती हैं अपने नवजात को: 

माँ एवं बच्चे के बीच निकट संपर्क एवं शुरूआती स्तनपान से बच्चे का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोवीड-19 से संक्रमित होने के बाद भी महिलाएं कुछ जरुरी सावधानी बरतकर अपने नवजात को स्पर्श कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें कुछ सलाह दी गयी है: 

- बेहतर श्वसन स्वच्छता के साथ सुरक्षित रूप से स्तनपान करें
अपनी नवजात शिशु की त्वचा को लगा कर रखें

-अपने बच्चे के साथ एक अलग कमरे में रहें  

-अपने बच्चे को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छी तरह साफ़ करें 

-स्पर्श करने वाले सभी सतहों की भी नियमित सफाई करें

शनिवार, 21 मार्च 2020

नवगछिया - जनता कर्फ्यू को लेकर नवगछिया की जनता तैयार, घर से नहीं निकलने का लिया संकल्प GS.NEWS


नवगछिया : कोरोना वायरस जो महामारी का रूप ले रहा है उससे लड़ाई लड़ने के लिए नवगछिया के शहर  सहित ग्रामीण इलाकों के लोगों सजग हैं. लोग इस वायरस के रोक थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए निर्देशों का घरों में भी पालन कर रहे हैं. इसको लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं प्रशासन के अलावा समाजिक संस्था व जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं. कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार को घोषित जनता कर्फ्यू को लेकर भी लोग एक जुट दिखाई दे रहे है. वहीं नवगछिया शहर के लोगों ने जनता कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने का संकल्प लिया है. सोशल मीडिया पर भी लोगो ने घर से नहीं निकलने एवं कोरोना के चेन को तोड़ने का संकल्प लिया है.

- जनता कर्फ्यू को लेकर लोगो ने कर ली खरीददारी

जनता कर्फ्यू के मद्देनजर शनिवार को ही लोगों ने अपने अपने घर के जरूरी समानों की खरीदारी कर ली है. इसको लेकर नवगछिया बाजार में दुकानों में काफी भीड़ देखी गई. लोगों ने दुकान से राशन, सब्जी एवं अन्य जरूरी सामानों की कर लिया है. लोगो ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान वे घर से नहीं निकलेंगे. इसको लेकर ही जो रोज की आवश्यक वस्तु है उसे घर मे रख लेंगे ताकि रविवार को घर से निकलने की जरूरत नहीं हो.

- ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने लोगो को घर मे रहने की अपील

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए जनता कर्फ्यू में ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने घर में रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का संकल्प लिया. इस संदर्भ में भागलपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष डी एन सिंह एवं प्रवक्ता बबलू मंडल ने कहा की रविवार को संघ के ट्रक मालिक घर पर रहेंगे और ट्रक का भी परिचालन नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने बस, ट्रक, ऑटो संचालक को भी घर मे रहने एवं जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है.

- जिप सदस्य ने पीएचसी का लिया जायजा, लोगो को सावधानी बरतने की अपील

इस्माईलपुर जिला परिसद सदस्य विपिन कुमार मंडल ने कोरोना वायरस के मद्देनजर नजर इस्माईलपुर पीएचसी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सक से कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल में कई गई तैयारी की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में मौजूद लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधनी बरतने एवं साफ सफाई पर ध्यान रखने की अपील की है. इस के बाद वे प्रखंड के विभिन्न गांव में जाकर भी लोगों को  जागरूक रहने एवं जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.

नवगछिया - जमीन विवाद में किसान को मारी गोली, गंभीर हालत में मायनगंज रेफर GS.NEWS


नवगछिया प्रतिनिधि : गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव में शनिवार संध्या समय लतरा निवासी किसान कोकन यादव को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. गोली लगने के बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं गोपालपुर पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गोली लगने से घायल किसान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायनगंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. किसान कोकन यादव को दहिने जांघ के ऊपर एक गोली लगी जो बाया जांघ में फस गई. गोपालपुर पुलिस ने बताया कि आपसी जमीन विवाद में घटना होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि कोकन यादव अपने घर का गेट लगा रहा था. घर का गेट लगाने के क्रम में उसका भतीजे से विवाद हुआ. इसी दौरान भतीजे ने ही उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल के परिजनों ने बताया कि कोकन यादव घर में गेट लगा रहा था. इसी दौरान रज्जा यादव, दीपक यादव, रंका यादव, अमीत कुमार भारती उर्फ डिस्को एवं रूपेश यादव वहां पर पहुचे और मारपीट करने लगे. इस दौरान डिस्को यादव ने रज्जा यादव को गोली निकाल कर दिया. इसके बाद रज्जा यादव ने कोकन यादव को गोली मार दिया. गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने कहा कि घटना हुई है. जमीन विवाद में घटना होने की बात बताई जा रही है. गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति का बयान लेने पुलिस को मायनगंज अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

नवगछिया - अंडा दुकानदार को जमादार ने की पिटाई, पीड़ित ने एसपी को दिया आवेदन GS.NEWS



नवगछिया : ढोलबज्जा बाजार में शुक्रवार की संध्या सात बजे ढोलबज्जा थाना में पदस्थापित जमादार ने अंडा दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी है. जमादार द्वारा पिटाई किए जाने के बाद पीड़ित दुकानदार ढोलबज्जा बाजार निवासी दिवाकर कुमार गुप्ता ने इसकी शिकायत नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती को मोबाइल पर घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद शनिवार को ग्रामीणों के हस्ताक्षर के साथ नवगछिया एसपी निधि रानी को घटना के संदर्भ में आवेदन देते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है. एसपी को दिए आवेदन में अंडा दुकानदार दिवाकर कुमार गुप्ता ने बताया कि वह हर रोज की तरह अपनी दुकान जो अंडे की है उसे लगाया  था. लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर रखते हुए अपनी दुकान  को संध्या 7 बजे समेट रहा था. इसी बीच ढोलबज्जा थाना के जामादार अनिल कुमार यादव आएनऔर बिना कुछ कहे सुने मुझे डंडे से बुरी तरह पीटने लगे और गाली-गलौज करते हुए कहने लगा कि अंडे की दुकान तुम काहे लगाते हो. आसपास में मौजूद व्यक्ति द्वारा कहने के बाद भी वह मुझे पिटते रहे. घटना के संदर्भ में  नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि दुकानदार द्वारा इस संदर्भ में आवेदन दिया गया है. इस संदर्भ में डीएसपी मुख्यालय को जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.