नारायणपुर - कोरोना को लेकर पुरे देश में जारी लॉकडाउन के कारण बिजली विभाग द्वारा स्पाट बिलिंग का काम 25 मार्च से बंद कर दिया गया था.इस दौरान पिछले तीन माह के औसत खपत उपभोक्तओं को बिजली बिल दिया जा रहा था.चार मई से मिली छूट के आधार पर कोरोना वायरस के हाटस्पाट इलाकों को छोड़कर बिजली मीटर रीडिंग नवगछिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में शुरू कर दिया गया है.सोमवार को जानकारी देते हुए बिहपुर विद्युत अवर प्रमंडल के एसडीओ अभिषेक पासवान ने बताया कि इसी बीच अफवाह फैलाया जा रहा है कि तीन माह का बिजली बिल माफ हो गया है जो कि गलत है.बिल माफ से संबंधित कोई निर्देश सरकार या विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है. इसलिए उन्हौंने उपभोक्तओं से अपील किया कि मीटर रीडर का मीटर रीडिंग के लिए दरवाजे पर जाने पर उनका सहयोग करें.तथा विपत्र मिलने पर बिल का भुगतान घर पर ही कर रसीद जरूर प्राप्त कर ले.साथ ही बिजली बिल माफ का भ्रम मन से निकाल दें जो एक अफवाह है.
कुल पाठक
सोमवार, 4 मई 2020
नारायणपुर में NSS स्वयंसेवकों ने कोरोना से बचाव हेतु चलाया जागरूकता अभियान GS NEWS
नारायणपुर - जे पी कॉलेज नारायणपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रामूचक चकरामी गॉव में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवको ने लोगों के बीच वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही सभी परिवारों में पतंजलि का दो-दो साबुन का वितरण कर सभी के हाथों को सेनेटाइज करवाया गया.मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकंप्रिहेंसिव क्लासेस के डायरेक्टर पंकज सर,जे पी कॉलेज एनएसएस पदाधिकारी प्रो शैलेन्द्र कुमार ,समाजसेवी सुमित यादव,छात्र जदयू के प्रदेश सचिव अजय रविदास स्वयंसेवक अनिल रविदास,अनिता कुमारी,राहुल कुमार,अजित कुमार,मधु कुमारी ने ग्रामीणों से अपील किया कि आप सब सरकारी निर्देशों का पालन करें.
बिहार में माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल खत्म, रद होगा निलंबन साथ ही मिलेगा वेतन GS NEWS
बिहार में शिक्षकों का सबसे बड़ा मुद्दा समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर 25 फरवरी से हड़ताल पर रहे माध्यमिक शिक्षकों ने हड़ताल खत्म कर दिया है।
अब करीब 40 हजार शिक्षक काम पर लौटेंगे। शिक्षकों को हड़ताल के समय का वेतन मिलेगा। इसके साथ ही उनके खिलाफ की गई निलंबन और एफआईआर जैसी कार्रवाई वापस ली जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता केदार पांडेय और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के बीच करीब 2:30 घंटे बैठक हुई। इसके बाद माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से हड़ताल वापस लेने की घोषणा की गई।
इस संबंध में केदार पांडेय ने कहा कि सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि कोरोना महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने पर हमारी मांगों पर विचार किया जाएगा। शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर और निलंबन जैसी कार्रवाई को वापस लिया जाएगा। हड़ताल के दौरान का वेतन मिलेगा। शिक्षक अपने स्कूलों में योगदान देंगे।
नवगछिया पुलिस जिला के कुख्यात छोटुवा गिरोह का शार्प शूटर साजन सिंह मकंदपुर चौक से गिरफ्तार GS NEWS
BREAKING NEWS
नवगछिया पुलिस के लिए सर दर्द बने नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया निवासी कुख्यात अपराधी शुरू कर साजन सिंह को नवगछिया पुलिस ने सोमवार को गोपालपुर के मकनपुर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया थाना, गोपालपुर थाना एवं एसटीएफ की टीम के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है। नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सजना यादव मकंदपुर चौक के पास है और यहां से फरार होने वाला है सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों छोटुवा की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ व गोलीबारी मामले में साजन सिंह भी शामिल था लेकिन वह उस समय मौके से फरार हो गया था। थानाध्यक्ष ने कहा कि साजन सिंह छोटुवा यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है। छोटुवा यादव साथ मिलकर उन्होंने हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित रहा है। गोपालपुर एवं नवगछिया थाना में उनके विरुद्ध हत्या लूट आर्म्स एक्ट के दस मामलों में वांछित रहा है। हाल ही मे की गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा में साजन सिंह ने छोटुवा के साथ मिलकर राजधर यादव के घर में घूस कर गोली मार कर हत्या कर दी थी।
नवगछिया से रणवीर कश्यप की रिपोर्ट
बिहार बोर्ड - मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन स्थगित, रिजल्ट के लिए अभी और इंतजार GS NEWS
17 तक स्थगित किया गया मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन
मई के बाद रिजल्ट की संभावना
बिहार बोर्ड
पटना. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 17 मई तक स्थगित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को बताया कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की स्थिति में समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 17 मई, 2020 तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।
इससे पहले समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 3 मई 2020 तक स्थगित किया गया था। समिति द्वारा लिए गए निर्णय से सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी मूल्यांकन केन्द्रों के केन्द्र निदेशक को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
बिहार आने वाले छात्रों और मजदूरों का किराया राज्य सरकार देगी GS NEWS
बिहार सरकार बोल :- छात्रों और मजदूरों को नहीं देना होगा ट्रेन का किराया, क्वारैंटाइन सेंटर से जाते समय हर प्रवासी को 1000 रुपए देंगे
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों को ट्रेन का किराया नहीं देना होगा। किराया राज्य सरकार देगी। कोटा से छात्र-छात्राएं ट्रेन से बिहार आ रहे हैं। इसी तरह देश के अन्य राज्यों में फंसे मजदूर व दूसरे लोग ट्रेन से बिहार आ रहे हैं। किसी को किराए का पैसा नहीं देना होगा।
उन्होंने कहा- प्रवासी मजदूरों को क्वारैंटाइन सेंटर से घर जाते समय राज्य सरकार उन्हें आने का खर्च और 500 रुपए अतिरिक्त देगी। हर व्यक्ति को कम से कम 1000 रुपए मिलेंगे। नीतीश ने प्रवासियों को ट्रेन से लाने की सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। लॉकडाउन में फंसे छात्रों और मजदूरों से किराया लिए जाने के मामले में राजनीति हो रही थी। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि अगर बिहार सरकार किराया देने में सक्षम नहीं है तो बताए राजद 50 ट्रेनों का किराया देगा।
जमुई में नहीं मिलेगी ढील एसएसबी और जिला पुलिस के अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च GS NEWS
लॉकडाउन - ग्रीन जोन में जमुई फिर भी नहीं मिलेगी ढील, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
अभी तक ग्रीन जोन की श्रेणी में आने वाले जमुई जिले में लोग लापरवाह ना हो और खुद अपने को सुरक्षित समझते हुए खुशफहमी न पाल लें इसलिए एसएसबी और जिला पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने पैदल मार्च किया.
जमुई. कोरोना संक्रमण से अभी तक बचे जमुई जिले में लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत होते ही जमुई जिला प्रशासन और पुलिस बल की टीम सख्ती बरतने के लिए सड़क पर निकल पड़ी. अभी तक ग्रीन जोन की श्रेणी में आने वाले जमुई जिले में लोग लापरवाह ना हो और खुद अपने को सुरक्षित समझते हुए खुशफहमी न पाल लें इसलिए एसएसबी और जिला पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने पैदल मार्च किया. इस दौरान लॉकडाउन के नियम को तोड़ने वाले पर कार्रवाई भी की गई.
एसएसबी के जवानों की भी की गई तैनाती
कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद आज से तीसरा चरण शुरू हो गया जो कि 17 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान जमुई जिला को कोरोना से बचाये रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस किसी प्रकार की नरमी बरतने नहीं जा रही है. जमुई जिला के सभी थाना इलाकों में पुलिस बल और अधिकारियों ने 4 मई को फ्लैग मार्च किया है. तीसरे लॉक डाउन में एसएसबी के जवानों की भी तैनाती की गई है.
बाइक जब्त की, सड़क पर दिखे लोगों को घर भेजा गया
नगर थाना से भी एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एसएसबी के दर्जनों जवानों के साथ सड़क पर निकलकर लोगों से लॉक डाउन के नियमों को पालन जारी रखने का निर्देश दिया. इस दौरान थाना से निकलकर पदाधिकारी और जवान पैदल चलते हुए कचहरी चौक और झाझा बस स्टैंड पहुंचे. पैदल मार्च के दौरान बगैर मास्क लगाए बाइक चला रहे लोगों की बाइक जब्त कर ली गई. वहीं अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले लोगों को उनके घर वापस लौटा दिया गया. पैदल मार्च पर निकले एसएसबी और पुलिस के जवान लॉक डाउन तोड़ने वालों पर जमकर लाठियां भी भांजी.
नगर थाना से भी एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एसएसबी के दर्जनों जवानों के साथ सड़क पर निकलकर लोगों से लॉक डाउन के नियमों को पालन जारी रखने का निर्देश दिया. इस दौरान थाना से निकलकर पदाधिकारी और जवान पैदल चलते हुए कचहरी चौक और झाझा बस स्टैंड पहुंचे. पैदल मार्च के दौरान बगैर मास्क लगाए बाइक चला रहे लोगों की बाइक जब्त कर ली गई. वहीं अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले लोगों को उनके घर वापस लौटा दिया गया. पैदल मार्च पर निकले एसएसबी और पुलिस के जवान लॉक डाउन तोड़ने वालों पर जमकर लाठियां भी भांजी.
जिले में नहीं मिलेगी किसी प्रकार की ढील: जिलाधिकारी
पैदल मार्च पर निकले एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि आवश्यक चीजे को छोड़कर कोई भी दुकानें नहीं खुलेगी. अनावश्यक रूप से सड़क पर निकलने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि लोग ये भ्रम नहीं पालें की कोई ढील मिलेगी. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर एसएसबी के जवानों की तैनाती की गई है. जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है तो कोई खुशफहमी में ना रहें और ये गलतफहमी न पाल लें कि यहां किसी प्रकार की छूट मिलेगी. जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को अब पहले से अधिक सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है.
रविवार, 3 मई 2020
परिवाहन विभाग ने दी हरी झंडी 500 पंचायतों में बस स्टैंड का निर्माण GS NEWS
10 करोड़ रुपए की मंजूरी:- परिवहन विभाग ने दी हरी झंडी, 500 पंचायतों में बनेंगे बस स्टैंड
पटना :- राज्य के पंचायतों में भी अब बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। सरकार ग्रामीण इलाकों में परिवहन सुविधाओं के विस्तार के साथ वहां आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराएगी। इस योजना के तहत सभी पंचायतों में बस स्टैंड का निर्माण कराएगी। पहले चरण में सूबे के 500 पंचायतों में बस स्टैंड के निर्माण की योजना को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 10 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई है। स्टैंड के निर्माण की स्वीकृति डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति देगी। इस योजना के तहत 10 फीट लंबा और 25 फीट चौड़ा बस स्टैंड का निर्माण होना है।
क्यों पड़ी जरूरत-
ग्रामीण इलाकों में स्टैंड नहीं होने के कारण वाहन जहां-तहां खड़े होकर पैसेंजरों को चढ़ाते और उतारते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने सभी पंचायतों में स्टैंड बनाने का निर्णय लिया है। स्टैंड का निर्माण होने के बाद ग्रामीण इलाके के लोगों को बस पकड़ने में सहूलियत होगी।
नारायणपुर:पीएम मोदी एवं बिहार के सीएम को ईमेल संदेश भेजकर पत्रकार सुरक्षा एवं आर्थिक सहयोग की मांग की GS NEWS
नारायणपुर : पत्रकारिता लोक तंत्र का चौथा स्तंभ है जो हर परिस्थिति में सजग होकर समाज को उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का निष्पक्ष रूप से आइना दिखाते रहता है उक्त बातें विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा. डॉ विद्यार्थी नें प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी एवं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को ईमेल भेज कर मांग की कि विश्व व्यापी महामारी कोरोना से बचने के लिए आज सभी लोग अपने घरों में हैं वहीं प्रेस से जुड़े हर कर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए पल पल की खबर दे रहे हैं इसलिए इनकी भी समुचित सुरक्षा के साथ साथ मुफ्त में 20 लाख रुपये की बीमा और प्रति माह कम से कम 20 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जाय.
नवगछिया के त्रिपुरारी भारती बने बिहार कलवार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष GS NEWS
नवगछिया - जदयू के वरिष्ठ नेता व रंगरा के भवानीपुर निवासी त्रिपुरारी कुमार भारती को बिहार कलवार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है. मनोनयन पर त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि हमारे समाज के लोगों द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करने का प्रयास करेंगे. आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से हासिये पर कलवार समाज को मुख्य धारा से जोड़वाने के लिये पहल भी करेंगे.
नवगछिया के तेतरी में भाजपा की बैठक आयोजित GS NEWS
नवगछिया - तेतरी में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष नवगछिया ग्रामीण संजीव सिंह के आवास पर बैठक हुई जहां सप्त ऋषि गठन, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने एवं पीएम केयर फंड में अधिक से अधिक पैसा भिजवाने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में उपाध्यक्ष अजीत कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ नेता नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब, प्रखंड अध्यक्ष गोपालपुर पंकज शर्मा, प्रखंड महामंत्री गोपालपुर रंजीत झा, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष गोपालपुर निलेश सिंह, नवगछिया ग्रामीण प्रखंड महामंत्री धीरज सिंह, गोपालपुर मीडिया प्रभारी संगम कुमार आदि मौजूद थे.
नारायणपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सीओ व चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा व्यवस्था GS NEWS
नारायणपुर - प्रखंड के कोरंन्टाइन सेंटर में बाहर से आनेवाले प्रवासी मजदुर एवं छात्र के लिये नारायणपुर में दो कोरनटाइंन सेंटर बनाया गया है.आश्य् की जानकारी देते ही सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि पीटीईसी नगरपारा में 574 और जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा में रविवार को 200 बेड लगाया गया है. दोनों जगहों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रोशनी और भोजन की भी व्यवस्था कर दी गई है.इससे अधिक संख्या होती है तो उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में भी बाहर से आए मजदूर,छात्र के लिए कोरनटाइंन सेंटर बनाया जाएगा. जहॉ पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया गया है.जिसको लेकर सीओ रामजपी पासवान,पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने निरिक्षण किया.
नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के जहाँगीपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन हरकत में, आईसोलेशन के लिए भेजे गए मायागंज अस्पताल GS NEWS
नवगछिया - रंगरा थाना क्षेत्र के जहाँगीर पुर बैसी में एक 22 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. इस बारे में रंगरा पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि संक्रमण प्रभावित युवक पिछले एक मई को चंडीगढ़ स्थित मोहाली से अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से चलकर यहाँ तक आया था. उसी दिन अस्पताल में मेरे द्वारा खुद उसकी जांच की गई थी. उसमें कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण पाए गए थे. इसके बाद जांच के लिए उसे मायागंज अस्पताल भेजा गया था. जांच सैंपल लेने के बाद उसे पुनः नवगछीया के मदन अहिल्या महाविद्यालय स्थित कोरनटाईन सेंटर में रखा गया था. युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही तुरंत स्थानीय प्रशासन के अलावे स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे कोरनटाईन सेंटर से उठाकर आईसोलेशन के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है. इसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा युवक के गांव जहाँगीर पुर के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में कंन्टेनमेंट जोन बनाने एवं सील करने की तैयारी की जा रही है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)