कुल पाठक

शुक्रवार, 8 मई 2020

बिहार के खाद्य आपूर्ति सचिव - बोले 25 लाख से भी अधिक परिवारों को नया राशन कार्ड, 900 दुकानों पर पडे़ छापे GS NEWS



लॉक डाउन के दौरान अब तक 25 लाख के करीब नए परिवारों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इनके पास पहले राशन कार्ड नहीं था. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.
पटनाः लॉक डाउन के दौरान राज्य में 25 लाख से भी अधिक परिवारों को नया राशन कार्ड मिलेगा. इसके लिए जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी. राज्य में अभी 1 करोड़ 10 लाख राशन कार्ड धारक हैं. जिनमें 85 लाख परिवार राशन का उठाव कर रहे हैं. यह जानकारी खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया

25 लाख से अधिक परिवार को मिलेगा नया राशन कार्ड 

पंकज कुमार पाल ने बताया कि अप्रैल महीने का राशन 89% कार्ड धारकों के बीच बांट दिए गए हैं. शेष बचे राशन कार्ड धारकों का भी राशन जल्द ही मुहैया करा दिया जाएगा. पाल ने बताया कि अभी 6 से 7 जिलों में दाल की भी वितरण शुरू कर दी गई है. 16 हजार 800 मैट्रिक टन धान की खरीद बिहार सरकार करेगी. जिसमें अब तक 800 मेट्रिक टन दाल का खरीद कर लिया गया है. 3 महीने तक हर राशन कार्ड धारक को एक-एक किलो दाल सरकार मुफ्त में देगी. यह महीना अप्रैल, मई और जून है. दाल की खरीद में देरी होने के बावजूद सभी राशन कार्ड धारकों को 3 महीने का दाल जरूर मिलेगा. 

अनुमंडल स्तर पर की जा रही जांच 

खाद्य आपूर्ति सचिव ने बताया कि जीविका समूह और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की ओर से नए राशन कार्ड धारक चिन्हित किए जा रहे हैं. लॉक डाउन के दौरान अब तक 25 लाख के करीब नए परिवारों का जांच प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है. इनके पास पूर्व में राशन कार्ड नहीं था. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अनुमंडल स्तर पर जांच की जा रही है और चिन्हित परिवारों से आवेदन लिए जा रहे हैं. 
सहायता राशि के तौर पर 125 करोड़ का वितरण 

वहीं, उन्होंने कहा कि अभी तक के सहायता राशि के तौर पर राज्य के 1 करोड़ 25 हजार परिवारों को 1000 भुगतान किया जा चुका है. अब तक राज्य सरकार की ओर से सहायता राशि के तौर पर 125 करोड़ का वितरण कर दिया गया है. इनमें वैसे लोग भी हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. राशन के भंडारण पर पंकज पाल ने बताया कि राज्य सरकार के पास चावल और गेहूं की कोई कमी नहीं है. जून महीने का 25% अनाज का उठाव कर लिया गया है. पंकज कुमार पाल ने बताया कि अब तक 900 राशन दुकानों पर छापेमारी की गई है. हालांकि अब पीडीएस डीलरों की शिकायतें बहुत कम आ रही है. लेकिन
90 दुकानों पर अनियमितता के मामले दर्ज किए गए हैं.630 डीलरों को शो कॉज नोटिस भेजा गया है.259 पीडीएस दुकानदारों पर एफआईआर किया गया है.188 पीडीएस दुकानों को निलंबित कर दिया गया है.150 पीडीएस दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.सबसे अधिक सारण में 43 राशन दुकानों को रद्द किया गया है. 
पटना में 66 डीलरों को नोटिस किया गया है.बांका में 27 दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया है.

नवगछिया के इस मंदिर में पूजा के दौरान पुजारी का निधन GS NEWS

पूजा करने के दौरान पुजारी की शरणागति प्राप्ति हो गई हैं । बताया जा रहा हैं कि नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह में आज शुक्रवार रात के साढ़े सात बजे करीब वैकेंटेश्वर मंदिर नगरह ठाकुरबाड़ी में वर्तमान पुजारी अमोल झा का मंदिर में पूजा करने के दौरान निधन हो गया ।
 ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के पुजारी अन्य दिनों के भांति भोग लगाने मंदिर आये थे । जहाँ मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान शरणागति की प्राप्ति हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि अच्छे सुलभ इंसान थे । ठाकुर प्रभु के दरबार में देहांत होना शरणागति की प्राप्ति है।

खगड़िया :- चार थाने में 20 से ज्यादा मामले दर्ज कुख्यात अपराधी शमशेर मुखिया हुआ गिरफ्तार GS NEWS



खगड़िया सदर के डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में जिला एसटीएफ की टीम और अलौली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 25 हजार के इनामी अपराधी शमसेर मुखिया को देसी पिस्टल और पांच जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

खगड़िया. बीती 11 अप्रैल 2020 को मध्य विद्यालय कोकराह के निकट माकपा नेता जगदीश चन्द्र बसु की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से मुख्य आरोपी शमसेर मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही थी. देर रात सदर डीएसपी आलोक रंजन  के नेतृत्व में जिला एसटीएफ की टीम और अलौली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 25 हजार के इनामी अपराधी शमशेर मुखिया  को गंगौर थाना के कोनिया गांव से एक देशी पिस्टल और पांच जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के लिए उसकी गिरफ्तारी एक चुनौती बन गई थी.

शमसेर मुखिया पर 20 से अधिक मामले दर्ज

अलौली के थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह की मानें तो शमशेर मुख्यिा पर समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा में कई थानों में पहले से हत्या, लूट, छीनाझपटी की घटनाओं के मामले में एफआईआर दर्ज हैं. कुख्यात अपराधी शमसेर मुखिया पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था. शमशेर अभी भी 15 केस में वांटेड था.

बाप बेटा मिलकर लेते हैं हत्या की सुपारी

बताया जा रहा है कि अपराधी शमशेर मुखिया के पिता सूरज साहनी भी कुख्यात अपराधी हैं और इन दोनों ने मिलकर एक गिरोह बना लिया है. इसी गिरोह के द्वारा मुन्ना मुखिया,जगदीश चन्द्र बसु सहित कई लोगों की हत्या की सुपारी लेकर घटना को अंजाम देता था. पुलिस सूरज सहनी की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापे मार रही है.

दियरा इलाके में अपराधियों का है वर्चस्व

अलौली थाना के दियरा में समस्तीपुर और सहरसा की सीमा में पड़ने के कारण इस इलाके में अपराधियों का दबदबा है. पूर्व में भी शर्मा और यादव के बीच आपसी मुठभेड़ होती रही है. हालांक एक महीना पूर्व कुख्यात अपराधी रामानंद यादव की हत्या के बाद से यह इलाका शांत है.

गुरुवार, 7 मई 2020

मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य विभाग को आदेश:-रेंडम टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग से रुकेगा कोरोना का संक्रमण GS NEWS


सीएम नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम ने कई दिशा-निर्देश दिए हैं.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटरों में निर्धारित मानक प्रक्रिया के तहत पूरी व्यवस्था रखें.


पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई. सीएम ने क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने और निर्धारित मानक प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप ही पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने रैंडम टेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.

समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
1. बाहर से बड़ी संख्या में बिहार आ रहे लोगों के लिए प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप रखें. जिससे किसी को कोई समस्या ना हो.
2. बड़ी संख्या में आने वाले प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर को भी अपडेट कर प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर की तरह सुदृढ़ करें.
3. मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को रैंडम टेस्टिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
4. प्रवासी मजदूरों के स्किल सर्वे से प्राप्त प्रोफाइल के अनुसार रोजगार सृजन के लिए सभी विभाग को अग्रिम तैयारी करने का निर्देश दिया गया.
5. कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए सभी जिला अस्पतालों प्रोटोकॉल के अनुसार टू नेट किट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया.
6. कोरोना संक्रमण की चिन्हित चेन की पुन समीक्षा करते रहने का निर्देश दिया. ताकि कोई कांटेक्ट रेसिंग में नहीं छूटे.
7. कोरोना के फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रोत्साहित करते रहने का निर्दश दिया. साथ ही अस्पताल के प्रबंधन को भी सुदृढ़ रखने को कहा.
8. कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना और लोगों को धैर्य रखने का निर्देश दिया. साथ ही गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया.

9. CM नीतीश कुमारअधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश

केंद्र सरकार की ओर से छूट दिए जाने के बाद हजारों की संख्या में प्रवासी बिहार पहुंच चुके हैं. हजारों प्रवासी और एक-दो दिन में बिहार पहुंच जाएंगे. ऐसे में सभी के लिए क्वारंटाइन सेंटर में व्यवस्था करने के साथ जांच को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सतर्क और सचेत रहने का निर्देश दिया.

मुजफ्फरपुर ने लॉक डाउन उल्लंघन मामले में 207 बाइक,जप्त 153400 रुपये वसूला जुर्माना GS NEWS


Lockdown में सड़को पर धड़ल्ले से चल रहे वाहन चालकों को देखते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस फिर आज सख्ती से वाहन जाँच अभियान शुरू किया। ताकि लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगाम लगाया जा सके जिसके मद्देनजर इस तरह की कारवाई की गई।
 मुज़फ़्फ़रपुर  पुलिस ने लॉक डाउन पालन को लेकर आज चलाया सख्त वाहन जांच अभियान, इस वाहन जाँच अभियान के दौरान मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के पुलिस ने 104 बाइक जप्त किया एवं 77000 रुपये जुर्माना वसूला ।
वही पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस ने 12 बाइक को जप्त किया औऱ साथ ही 7 हजार रुपए जुर्माना भी वशूला। 
और सरैया क्षेत्र के पुलिस ने 7 बाइक को जप्त किया एवं 5900 रुपये जुर्माना भी वशूला। पूर्वी क्षेत्र के पुलिस ने 22 बाइक औऱ 19500 रुपये जुर्माना भी वशूला। यातायात थाना पुलिस ने भी 62 बाइक औऱ 44000 रुपये जुर्माना भी वशूला। इस प्रकार पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन जाँच किया।

नवगछिया में आंधी तुफान ,बारिश ओलावृष्टि से भारी तबाही GS NEWS


 नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर हुई जोरदार आंधी तूफान और बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया लोग डाउन के बीच जहां लोग काफी परेशानी झेल रहे हैं इसी बीच इस प्राकृतिक आपदा से किसानों की खासकर कमर ही टूट गई है ।गुरूवार को हुई बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली लेकिन फसलों को काफ़ी नुकसान हुआ हैं ।वही बताते चलें कि तेज आंधी बारिश से आम लीची पेड़ों से टूटकर धराशाही हो गए हैं । तेज बारिश नें फसलों को काफ़ी नुकसान पहुँचाया हैं ।

नवगछिया:राजद ने नवगछिया कमेटी का विस्तार कर बनाएं सम्मानित सदस्य GS NEWS


नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान की अगुवाई में नवगछिया कमेटी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष के रूप में शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू बाबू, अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, सुजीत मंडल, प्रदीप यादव, महासचिव के रूप में बबलू यादव, पवन यादव, रूपेश कुमार मंडल, विभूति भूषण, नरेंद्र कुमार, सचिव अजय सिंह, संजय कुमार यादव, मनोज कुमार मंडल उर्फ महेश फौजी, राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मंडल, धीरेंद्र प्रसाद यादव एवं मो गफ्फार को मनोनित किया गया। वहीं सम्मानित एवं आमंत्रित सदस्यों के रूप में पूर्व सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, अरुण कुमार यादव, कृष्ण देव यादव, जयप्रकाश यादव, जमुना प्रसाद यादव, उमेश प्रसाद यादव, अशोक कुमार यादव, प्रो रामदेव यादव, शंभू यादव, अधिवक्ता कैलाश यादव, राम पूजन यादव, नंदकिशोर यादव, अधिवक्ता दीप नारायण मंडल, राजकिशोर यादव, शैलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, अशोक यादव, पूर्व प्रमुख रणविजय यादव, बैरिस्टर सिंह, किशोर कुमार सिंह यादव, सुभाष यादव, अधिवक्ता नंद लाल यादव, प्रतिमा सिन्हा, अभिलाषा कुमारी, शंकर दास, शहीद बैठा, नरेश सिंह निषाद, पंकज चौधरी, मो गफ्फार खान, अरुण पासवान, रामविलास सिंह एवं शंभू कुमार यादव को शामिल किया गया है।

नारायणपुर में ऑधी आने से कई घरों से उड़ा चदरा GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के विभिन्न पंचायत के कई गॉवों में गुरुवार को अचानक तेज ऑधी के साथ बारिश आने से कई लोगों के घर से  चदरा उड़ने का मामला प्रकाश में आया है.साथ ही फलदार आम व लीची के पेड़ों से फल गिरने से एवं टहनी व  बृक्ष गिरने से नुकसान हुआ है.जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर चौहद्दी गॉव के वार्ड संख्या सात में अनिल के घर सहित कई लोगों के घर से चदरा से बना घर उजड़ गया.

नारायणपुर के भ्रमरपुर में डीडीटी का छिड़काव GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव के वार्ड संख्या चार में गुरुवार को पीएचसी नारायणपुर के स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा कालाजार से बचाव हेतु दवाई का छिड़काव करवाया गया.आश्य् की जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि जहॉ जहॉ गत वर्ष कालाबाजार का रोगी मिला था. ऐसे स्थानों पर छिड़काव किया जाएगा.

नवगछिया:मास्क या गमछा जरूर पहनें कहते हैं जिला ताईक्वांडो संघ के महासचिव सह मुख्य कोच घनश्याम GS NEWS


नवगछिया - जिला ताईक्वांडो संघ के महासचिव सह मुख्य कोच घनश्याम प्रसाद ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सरकार ने गमछा या मास्क से सुरक्षा करने के लिए नियम बनाया है. नवगछिया मे 25 प्रतिशत लोग ही नियम का पालन कर रहे हैं. मैं नवगछिया के नागरिको से अनुरोध करता हूँ कि इस नियम का पालन करें ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. मैं लोगों से अनुरोध करता हूँ कि बेवजह बाहर ना निकले घर पर रहे सुरक्षित रहे. खिलाड़ी गण जब तक लाँक डाउन है घर पर अभ्यास करे. अभी घर पर शाररिक स्टेमिना बढाने, लचीलापन एवं संतुलन आदि का व्यायाम करें.

नवगछिया के ख़रीक अठनिया में मिला एक कोरोना पॉजिटिव, प्रशासनिक टीम हरकत में, 3 किलोमीटर तक सील करने की तैयारी शुरू GS NEWS

 खरीक के अठनियां में मिला कोविड 19 का पॉजिटिव मरीज नोयडा से आया था. ग्रामीणों को जानकारी है कि उक्त किशोर नोयडा में काम करता था और लॉक डाउन में वहां फंस गया था. 30 अप्रैल को वह साइकिल से अपने गांव आया था. गांव पहुंचते ही उसे घरवालों और ग्रामीणों ने सलाह दिया कि वह सबसे पहले खरीक पीएचसी जा कर जांच करवा ले. युवक एक मई  को खरीक पीएचसी पहुंचा. जहां चिकित्सा पदाधिकारी ने उसे संदिग्ध पाया. इसके बाद उसे मध्य विद्यालय अठगामा स्थित क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को उसकी सेम्पलिंग किया गया. 
इलाके में दहशत-
खरीक में कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र के लोगों में दहशत है. कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना से प्रशासनिक पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों की टीम हरकत में आ गई है. गुरुवार को अठनिया के युवक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ नीरज कुमार के नेतृत्व में मध्य विद्यालय मध्य विद्यालय अठगामा क्वारन्टीन सेंटर पहुंच कर कोरोना पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया. इस संदर्भ में पूछे जाने पर डॉक्टर नीरज ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज 30 अप्रैल को दिल्ली के नोएडा से घर खरीक का अठनियाया आया था. 1 मई को संदिग्ध मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक में इलाज कराने आया था. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक से मरीज को स्क्रीनिंग कर क्वारन्टीन सेंटर मध्य विद्यालय अठगामा भेज दिया गया.रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज को आइसोलेशन के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया. 
तीन किलोमीटर तक सील करने की तैयारी शुरू-
कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद नवगछिया प्रशासन द्वारा तीन किलोमीटर तक सील करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जानकारी मिली है कि 30 अप्रैल से सात मई तक युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सेम्पलिंग के लिये लोगों को चिन्हित करने के लिये संक्रमित युवक से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूछताछ भी शुरू कर दिया है. सूत्र बता रहे हैं कि युवक के संपर्क में 25 से 30 लोग शामिल हैं. 
कहते हैं बीडीओ-
इस आशय की पुष्टि करते हुए खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार अंचलाधिकारी विनय शंकर पंडा ने कहा कि खरीक के अठनियाँ  में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है. संक्रमण बचाव के लिए जरूरी इंतजाम किया जाएगा.

नवगछिया के रंगरा पहुंचे 12 मजदूर GS NEWS

 रंगरा प्रखंड में गुरुवार को 12 प्रवासी मजदूर रंगरा पहुचे. सभी को कस्तूरबा विद्यालय में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है. मालूम हो कोरनटाइन सेंटर में 13 मजदूर पूर्व से रह रहे थे. वर्तमान में कुल 25 मजदूर रह रहे हैं.

नवगछिया खरीक के धुवगंज में महिला के साथ उत्पीड़न, मारपीट और जान मारने का प्रयास GS NEWS

 खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज में महिला के साथ  मारपीट करने और जान मारने का प्रयास मामले में खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.दर्ज प्राथमिकी में रंजीत कुमार को नामजद किया है.मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी महिला का इलाज जेएलएमसीएच मायागंज अस्पताल में चल रहा है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.