बिहार सरकार ने गृह विभाग को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है। गृह विभाग का एक सहायक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आ गया था। इसके बाद विभाग को अगले 72 घंटों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।
कुल पाठक
बुधवार, 13 मई 2020
1553 प्रवासी मजदूरों के साथ हैदराबाद से तीसरी स्पेशल ट्रेन पहुंची बांका, डीएम व एसपी के नेतृत्व में हुई सभी की स्क्रीनिंग GS NEWS
बुधवार सुबह हैदराबाद से तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन बांका जंक्शन पहुंची. इस ट्रेन से कुल 1593 मजदूर जंक्शन पर उतरे. जिसमें 483 मजदूर बांका के ही निवासी हैं. इसके अलावा जमुई के 479, भागलपुर के 214 सहित 29 जिलों के मजदूर इनमें शामिल हैं. डीएम सुहर्ष भगत एवं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन मेडिकल टीम के माध्यम से सभी श्रमिकों की हेल्थ स्क्रीनिंग ऑन-द-स्पॉट की गयी. स्क्रीनिंग के बाद सभी का पंजीयन कर ऑनलाइन प्रवृष्ट की प्रक्रिया सुनिश्चित की गयी. प्रवासी मजदूरों के बीच मास्क, पानी एवं अन्य राहत सामग्री वितरित की गयी.
इसके बाद उन्हें संबंधित प्रखंड के क्वारेंटिन सेंटर में भेज दिया गया. क्वारेंटिन ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन कोषांग के माध्यम से बस खड़ी की गई थी. जबकि अन्य दूसरे जिले से भी जंक्शन पर अपने मजदूरों को ले जाने के लिए बस लायी गयी थी. घर आने की खुशी मजदूरों के चेहरे पर साफ देखी जा रही थी. सभी का अधिकारियों ने स्वागत भी किया. बताया गया कि उन्हें 21 दिन के लिए कवारेंटिन सेंटर में रखा जायेगा.
स्पेशल ट्रेन आने को लेकर पूर्व से ही जंक्शन पर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. भारी तादाद में पुलिसबलों की तैनाती के बीच स्टेशन पर किसी भी आम नागरिकों के प्रवेश पर रोक था.
दिल्ली से बिहार लौटे 905 यात्री 9वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुचीं पूर्णिया GS NEWS
कोरोना के इस संकट काल में प्रवासियों के घर वापसी का सिलसिला जारी है. बिहार में आ रहे मजदूरों की संख्या हजारों में है. इसको देखते हुए प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं.
पूर्णिया: लॉकडाउन के बाद से अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों के बड़ी तादात में बिहार लौटने का सिलसिला जारी है. बुधवार को 9वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पूर्णिया जंक्शन पहुंची. इस ट्रेन से 905 श्रमिक अपने राज्य लौटे हैं. ये सभी यात्री लंबे वक्त से दिल्ली में फंसे थे
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए दिल्ली से पूर्णिया पंहुचे यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की गई और फूड पैकेट के साथ बसों से गृह जिले के लिए रवाना किया गया. वहीं, दिल्ली से बिहार वापसी करने वालों में पूर्णिया समेत सभी 38 जिलों के यात्री शामिल थे तो वहीं पूर्णिया जिले के 230 यात्री श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने जिले पहुंचे. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन से 1530 यात्री दिल्ली से चले थे. लिहाजा बाकी बचे यात्री दानापुर व बरौनी जंक्शन पर उतरे
प्रशासन का किया भरपूर सहयोग
ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही मौजूद स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी व पुलिस के जवान अलर्ट मोड में आ गए. बिहार वापसी कर रहे यात्रियों का डिप्यूटेड अधिकारियों ने खुले दिल से स्वागत किया. वहीं अपनी माटी में लौटे मजदूरों ने अपनों से मिल रहे इस प्यार को देखकर प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए यात्रियों ने थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी की, जिसके बाद फूड पैकेट के साथ सभी श्रमिक बसों से गृह जिले के लिए रवाना हो गए
बेहतर इंतजाम के लिए सरकार को शुक्रिया
वहीं, इस दौरान सरकार की मदद से अपनों के बीच लौटे श्रमिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे तो वहीं जिला प्रशासन की ओर से किए गए बेहतर इंतजाम के लिए प्रवासियों ने सरकार व जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.
बिहार में कोरोना से पहली महिला मरीज की गई जान अब तक कुल 7 मौतें GS NEWS
पटना, जेएनएन। बिहार में कोरोना के सातवें संक्रमित मरीज की आज पटना के कोरोना अस्पताल एनएमसीएच में मौत हो गई है। बिहार में पहली बार किसी महिला मरीज की कोरोना से मौत हुई है। महिला कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। महिला मरीज पटना के आलमगंज थाना के मक्खनपुर ईदगाह की रहनेवाली थी और कोरोना संक्रमण के कारण एनएमसीएच में उसका इलाज चल रहा था। उऩकी आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
इससे पहले कोरोना पॉजिटिव छठे मरीज की रविवार को पटना के पीएमसीएच में मौत हो गई थी, वह 60 साल का था और अस्थमा से पीड़ित था। उसकी मौत के बाद कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई थी। आज एक महिला की मौत हो गई है।इस तरह से पटना के आज दूसरे मरीज की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है।
वहीं कोरोना मरीजों की संख्या बिहार में लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को एक ही दिन में कुल 130 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 879 हो चुकी है। इनमें से कुल 386 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब सात मरीजों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार, 12 मई 2020
पटना हाईकोर्ट पहला ऐसा कोर्ट बना जो घरों से जमानत अर्जी सुनेंगे - प्रत्येक दिन 792 मामले पर सुनवाई का लक्ष्य GS NEWS
पटना हाईकोर्ट के सभी 24 जज इस प्रक्रिया में शामिल हैं
पटना हाईकोर्ट के सभी जज बुधवार से अपने-अपने घर से वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) जरिए जमानत याचिकाओं का निपटारा करेंगे। जब तक लॉकडाउन समाप्त नहीं होता, स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक ई. फाईलिंग के जरिए जो भी नए मामले दायर होंगे, उनकी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से हर रोज की जाएगी। पटना हाईकोर्ट, यह सब करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट बना।
कोरोना से बचाव के ऐहतियात में चीफ जस्टिस संजय करोल, वरिष्ठ जज जस्टिस दिनेश कुमार सिंह और जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने विमर्श के बाद सुनवाई की यह नई व्यवस्था की है। कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान हर दिन कम से कम 792 जमानत याचिकाओं का निपटारा किया जाए। प्रत्येक जज के यहां 33-33 जमानत के मामलों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। कुल 24 जज हैं। यह प्रयोग सफल रहा, तो अन्य मामलों की सुनवाई का दायरा बढ़ाया भी जा सकता है।
पिछले दिनों तीन अधिवक्ता संघों की समन्वय समिति के अध्यक्ष योगेश चन्द्र वर्मा ने चीफ जस्टिस से सुनवाई की गति तेज करने की मांग की थी। महाधिवक्ता ललित किशोर ने कहा कि मुकदमों के निपटारे के लिए किए जा रहे चीफ जस्टिस के इस प्रयास का हम स्वागत करते हैं। राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। मंगलवार को इस व्यवस्था का ट्रायल हुआ। इसमें सभी 24 जज शामिल रहे। जमानत की कुल 49 याचिकाएं निपटाई गईं।
बिहार के कई जिलों में देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके GS NEWS
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए
मुजफ्फरपुर. कोरोना संकट के बीच ही मंगलवार की रात 11.38 बजे मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी व समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 आंकी गई है।
भूकंप का केंद्र नेपाल के सुंदरवटी से 2 किमी दूर भूतल से दस किलोमीटर नीचे था। भारत व नेपाल के साथ ही चीन में भूकंप आने की बात कही जा रही है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए
कई लोग घर की छतों पर निकल कर एक-दूसरे से पूछने लगे कि भूकंप जैसा महसूस हुआ क्या। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
नवगछिया के पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी की हुई स्क्रीनिंग GS NEWS
नवगछिया पुलिस लाइन में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नवगछिया पुलिस लाइन के पुलिस कर्मी की स्क्रीनिंग की गई. स्वास्थ्य टीम के द्वारा कुल 108 पुलिस कर्मी की स्क्रिनिंग की गई. स्क्रिनिंग के दौरान स्वास्थ्य टीम ने तीन लोगों को संदिग्ध पाया है. इस दौरान स्वास्थ्य टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरुन कुमार, टेक्नीशियन अजित प्रकाश एवं ईएमटी शशि कुमार शामिल थे.
नवगछिया:गोपालपुर के मध्य विद्यालय पंचगछिया स्थित कोरेंटिन केंद्र से रात्रि में प्रवासी मजदूरों के घर जाने की शिकायत मौके पर पहुंची पुलिस GS NEWS
गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय पचगछिया स्थित कोरंटिन केन्द्र में बडी संख्या में पचगछिया के ही प्रवासी मजदूरों को कोरंटाइन हेतु केन्द्र पर रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में स्थानीय होने के कारण अधिकांश प्रवासी मजदूर अपने - अपने घरों में चले जाते हैं. जिस कारण पूरे गाँव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. बताते चलें कि वैश्विक महामारी करोना के चपेट में आने की संभावना के कारण ग्रामीणों में खौफ पैदा हो गया. फलस्वरूप ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाने लगा. पंचायत के मुखिया मंगल मंडल ने इसकी जानकारी गोपालपुर बीडीओ व थानाध्यक्ष को फोन पर दिया. एएसआई सत्येन्द्र सिंह दल -बल के साथ उक्त क्वारंटिन केन्द्र पर पहुँचे और प्रवासी मजदूरों को समझाने -बुझाने का प्रयास किया. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि शिकायत के आलोक में ततकाल पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.
नारायणपुर के पीएनबी नगरपारा में तैनात चौकीदार के साथ धक्का-मुक्की मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया के भाई को भेजा जेल GS NEWS
नारायणपुर - पंजाब नेशनल बैंक नगड़पारा में डयूटी पर तैनात चौकीदार हीरा पासवान के साथ सोमवार को नगड़पारा दक्षिण पंचायत के पुर्व मुखिया अरुण पासवान के भाई मुन्ना पासवान के द्वारा गालीगलौज हाथापाई मामले में सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सअनि हसीन अहमद खान पुलिस बल के साथ बैंक पहुंच सीसीटीवी फुटेज को खंगाला व मामले की छानबीन कर हिरासत में लेकर मामले में दोनो से पुछताछ की.चौकीदार हीरा पासवान ने सोशल डिस्टैंस को देखते हुए मुन्ना को बाहर रहकर एक एक कर कार्य कर प्रवेश करने को कहा इसी बात पर बैंक से बाहर निकलकर बैंक के सामने ही उलझ गया और दोनों में गाली गलौज से हाथापाई तक पहुंच गया.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि चौकीदार हीरा पासवान के बयान पर गिरफ्तार मुन्ना के विरुद्ध गाली गलौज सरकारी काम में बाधा डालने,जान मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को स्वास्थ्य जॉच कर न्यायिक हिरासत में नवगछिया जेल भेजा गया.
नवगछिया के खरीक का कोरोना पॉजिटिव गांव लोदीपुर से 3 किलोमीटर की परिधि में कंटेनमेंट जॉन को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बांस बल्ले से किया सील GS NEWS
खरीक में उस्मानपुर पंचायत केअठनियां और खैरपुर पंचायत के लोदीपुर गांव में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत है.
लोदीपुर और नवादा सील खरीक प्रखंड के खैरपुर पंचायत के लोदीपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कोरोना पॉजिटिव मरीज का घर लोदीपुर वार्ड नंबर 10 को संकेंद्रण केंद्र मानते हुए नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के संकेंद्रण केंद्र घर से 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जॉन मानते हुए लोदीपुर और नवादा को पूर्णरूपेण बांस बल्ले की बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है.पांच जगहों पर किया गया बैरिकेडिंग कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव लोदीपुर के आस-पास के गांव नवादा में कुल 5 जगहों पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बांस बल्ले से बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही और आम लोगों के पैदल चलने पर पूर्णरूपेण रोक लगा दी है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए लोदीपुर और नवादा में पांच जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. जिन जगहों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है उनमें नवादा हाथ लोदीपुर दुर्गा आस्थान मध्य विद्यालय फरीदपुर के पास सड़क गंगा बांध लोदीपुर के पास और टावर के नजदीक सड़कों को पूर्णरूपेण बस बल्ले लगाकर सील कर दिया गया ताकि लोग पैदल भी सड़कों पर भ्रमण नहीं कर सके. एसडीओ मुकेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को सोना पॉजिटिव मरीज के गांव में किसी भी बाहरी लोगों के आवागमन और गांव के लोगों का बाहर जाने पर पूर्ण रोक लगाते हुए आदेश दिया है कि कंटेनमेंट जोन में वहीं वाहन प्रवेश कर सकेगा जिसे एसडीओ द्वारा जारी पास होगा. बिना पास प्राप्त व्यक्ति के घूमने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.कंटेनमेंट जॉन में आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई कंटेनमेंट जोन में आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 11 लोगों का सैंपलिंग कराने का दिया आदेश अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ने लोदीपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए उसके परिवार के 11 लोगों का सैंपलिंग कराने का आदेश सोमवार को दिया है.मंगलवार की शाम तक लोदीपुर कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये एक भी लोगों का नहीं हो सका सैम्पलिंग लोदीपुर कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए चिन्हित किए गए 11 लोगों में से एक भी संदिग्ध का नमूना जांच मंगलवार की शाम तक नहीं हो सका इस संदर्भ में पूछे जाने पर डॉक्टर नीरज कुमार ने कहा कि हम लोग पूरी तैयारी में थे स्वास्थ्य टीम सैंपलिंग के लिए तैयार थी लेकिन वाहन नहीं आने के कारण कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए संदीप 11 लोगों का नमूना जांच नहीं हो सका और इस संदर्भ में कुछ भी निर्देश नहीं मिला है.घर-घर सर्वे का काम शुरू कंटेनमेंट जॉन में पड़ने वाले गांव में लोदीपुर नवादा समेत आसपास के आवासीय इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों के संदिग्धों की जांच सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य सर्वेक्षण टीम में एक स्वास्थ्य कर्मी और एक गैर स्वास्थ्य कर्मी होंगे जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका आशा और गैर स्वास्थ्य कर्मी में कृषक सलाहकार विकास मित्र रोजगार सेवक को शामिल किया गया है.कंटेनमेंट जॉन में सभी निजी और सार्वजनिक संस्थान रहेंगे बंद कोरोना पॉजिटिव गांव के कंटेनमेंट जोन यानी 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी निजी और सार्वजनिक संस्थान बंद रहने का आदेश जारी किया गया है.आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा.खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज का गांव लोदीपुर के कंटेनमेंट जॉन में पढ़ने वाले नवादा को पांच जगहों पर सील कर दिया गया है किसी भी व्यक्ति के कंटेनमेंट जॉन में प्रवेश करने और बाहर जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गोपालपुर के अभिया पचगछिया पंचायत के मुखिया व उसके सहयोगियों के साथ पुलिस के समक्ष किया मारपीट GS NEWS
गोपालपुर - अभिया -पचगछिया पंचायत के मुखिया मंगल मंडल को पत्नी के साथ मारपीट करने से मना करने पर आरोपित व उसके सहयोगियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में मारपीट कर घायल कर दिया. घायल मुखिया व उसके सहयोगियों को ग्रामीणों द्वारा देर रात पीएचसी इलाज हेतु लाया गया. इलाज के दौरान पीएचसी गोपालपुर में घायल मुखिया मंगल मंडल ने बताया कि मदन ठाकुर की पत्नी सुबह मेरे घर पर आकर पति मदन ठाकुर द्वारा मारपीट करने की शिकायत कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. मुखिया मंगल मंडल ने बताया कि सुबह मैं सरपंच व उपमुखिया व वार्डसदस्य के साथ आरोपित मदन ठाकुर के घर पर पहुँचा. आरोपित द्वारा हमलोगों के समक्ष भी मारपीट किया जाने लगा. मना करने पर भी मारपीट किये जाने पर गोपालपुर थानाध्यक्ष को मोबाइल से मामले की जानकारी दी. शाम को गश्ती में गये जमादार के साथ हमलोग आरोपित मदन ठाकुर के घर पर पहुँचे. मगर पुलिस की मौजूदगी में मारपीट कर मुखिया मंगल मंडल, मुखिया पुत्र राजेश मंडल,विनोद मंडल व फुलो मंडल घायल हो गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित मदन ठाकुर व उसके भाई कमल ठाकुर को ततकाल हिरासत में ले लिया. गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि पति -पत्नी के विवाद में पंचायत के दौरान मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों पर जानलेवा हमला किया गया है.दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है.
नवगछिया:रंगरा कोरोना संक्रमित मरीज स्पेशल ट्रेन से सभी आए थे दानापुर, फिर सरकारी बस से पहुंचे थे रंगरा GS NEWS
स्पेशल ट्रेन से सभी आये थे दानापुर, फिर सरकारी बस से पहुंचे थे रंगरा बात सामने आयी थी कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति सहित छः मित्र स्पेशल ट्रेन से बिहार के दानापुर पहुंचे फिर वहां से सरकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए बस से रंगरा पहुंचे. रंगरा पहुंचते ही सबों को पीएचसी लाया गया. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं था. लेकिन बाहर से आये लोगों का इन दिनों रेनडमली सैप्मलिंग किया जा रहा है. इसलिये आठ मई को सबों का सैप्मलिंग कर क्वारंटीन सेंटर रंगरा भेजा गया. सबों का सामान उनके घर पर भिजवा दिया गया. चिकित्सक ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए दावा किया है कि रंगरा गांव में उक्त संक्रमित व्यक्ति का कोई चेन नहीं है. हां क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों पर संदेह जरूर है जिसके लिये एहतिहातन कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
कहते हैं सीओ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)