बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे के करीब बाइक से अपने बच्चे एवं पत्नी के साथ भागलपुर से अपने घर जा रहे बाइक सवार दम्पति को विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम ट्रक ने रौंद डाला। जिससे कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चा एवं पति गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक की है .दुर्घटना में मौत की शिकार हुई मृतका की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता निवासी देव प्रिया देवी(28) ,पति दयानंद शर्मा के रूप में की गई है ।घटना के बाद परबत्ता पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद् से दोनों घायलों के अलावे लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है ।मृतका गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के साले की पत्नी बताई जा रही है ।घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि मृतका अपनी आठ साल की बेटी एवं पति के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर परबत्ता जा रही थी ।इसी दौरान अपने घर से कुछ दुरी पर जाह्नवी चौक के समीप हादसे का शिकार हो गई । घटना के बाद जाह्नवी चौक के समीप विक्रमशिला पहुंच पथ पर लगभग घंटे भर जाम की स्थिति पैदा हो गई ।इसके बाद परबत्ता पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया ।तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।मृतका का पति दयानंद शर्मा ईस्माईलपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बिनोबा दियारा में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं ।मृतका को एक पुत्र और दो पुत्री है ।घटना की सूचना मिलते ही विधायक गोपाल मंडल , उनकी पत्नी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा सविता देवी के अलावे बडी संख्या में उनके परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे ।घटना के बाद मृतका के घरों में कोहराम मचा हुआ है ।बच्चों को रो रोकर बुरा हाल है ।लोग रो रो कर वदहवाश हुए बच्चों को संभालने में लगे हुए थे ।वहीँ दूसरी ओर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को परबत्ता।पुलिस ने जब्त कर लिया है ।ट्रक का चालक एवं खलासी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।है।
कुल पाठक
बुधवार, 27 मई 2020
नवगछिया:ढोलबज्जा में दुकान खोलने पर थानेदार ने मिठाई दुकानदार को लाठी से पीटा, दुकानदार हुए घायल, दुकानदारों द्वारा लिखित शिकायत नवगछिया एसपी को करने की तैयारी GS NEWS
ढोलबज्जा : लॉक डाउन में बुधवार की शाम करीब सात बजे ढोलबज्जा के मिठाई की दुकान खोलने पर वृद्ध दुकानदार पिंजू साह व पृथ्वीलाल साह को थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमण द्वारा लाठी से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. कुछ दुकानदारों ने बताया कि- ढोलबज्जा पुलिस के द्वारा कहे जाने पर दुकान बंद हीं कर रहा था कि थानाध्यक्ष बिना कुछ बोले हीं हाथ में लाठी लिए पीटना शुरू कर दिया. जिसमें पिंजू साह को आंख के नीचे चोट लगने से फटकर जख्मी हो गए हैं. ढोलबज्जा पुलिस बार-बार इस तरह की घटना कर है. साग-सब्जियों व अंडा बेचने वाले के साथ भी इस तरह की कई घटाना कर चूकी है. वहीं देर रात पीड़ित मिठाई दुकानदार इसकी लिखित शिकायत नवगछिया एसपी से करने की प्रक्रिया में लगे हुए थे. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमन ने बताया- सिर्फ डांट-फटकार लगाए हैं, किसी के साथ मारपीट नहीं किया हूं. जहां आवेदन दकर शिकायत करना है करे.
नवगछिया में क्वारेंटीन से निकलने के बाद इस्माइलपुर व गोपालपुर में एक एक प्रवासी मजदूर की हुई मौत GS NEWS
गोपालपुर : क्वारंटीन से निकलने के बाद इस्माइलपुर के सुबोध मंडल की मौत मायागंज अस्पताल में हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक रमेश मंडल अरुणाचल प्रदेश से अपने घर बांस बाड़ी आया था. जिसे कोरंटीन हेतु 519 मध्य विद्यालय रामनगर में रखा गया था. वहां से छुट्टी के बाद घर पहुँचने के ततकाल बाद उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों द्वारा मंगलवार की देर रात को मायागंज अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार 13 मई को मृतक रमेश मंडल अरुणाचल से इस्माइलपुर आया था. जिला पार्षद विपिन मंडल ने इसकी सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मायागंज अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. बीडीओ श्यामल किशोर शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा. गोपालपुर के तिनटंगा करारी निवासी जितेन्द्र कुमार जो गुवाहाटी से आया था. जिसे तिनटंगा के विद्या यदुनंदन प्राथमिक विद्यालय में कोरंटीन में रखा गया था. इस दौरान उसके बीमार होने पर परिजनों द्वारा भागलपुर के निजी चिकित्सक से इलाज करवाया गया. परन्तु उसकी मौत हो गई.
कहती है बीडीओ
नवगछिया में अब तक 675 लोगों की हो चुकी है सैम्पलिंग, 24 लोग हुए संक्रमित, 18 संक्रमित लोगों की रिपोर्ट अब नेगेटिव, अस्पताल से मिल चुकी है छुट्टी 19 लोगों का रिपोर्ट आना अभी है बाकी GS NEWS
नवगछिया में एक तरफ प्रवासी मजदूरों का आना बदस्तूर जारी है तो दूसरी तरफ नवगछिया नवगछिया में एक के बाद एक कोरोना संक्रमित होने के मामले में सामने आने का सिलसिला जारी है. दो दिन पूर्व खरीक में दो प्रवासी युवक कोविड 19 पॉजटिव पाये गये थे. मालूम हो कि जिले का पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति नवगछिया का ही था. इसके बाद नवगछिया को शहर को जिला का पहला कानटेंनमेट जोन घोषित करते हुए इसे पूरी तरह से सील कर दिया गया था. वर्तमान में नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में सड़क मार्ग और रेलगाड़ी से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. हालांकि प्रशासनिक रिकार्ड में अपने घर आ रहे मजदूरों का पूरी प्रक्रिया के साथ कोरंटिन सेंटर में रखा जा रहा है लेकिन इन दिनों कुछ ऐसे भी मजदूर आ रहे हैं जो पूरी प्रक्रिया से बचते हुए सीधे अपने घर चले जा रहे हैं. सघन आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.
नवगछिया में अब तक 24 लोग हो चुके हैं संक्रमित
नवगछिया अनुमंडल में अब तक कोरोना वायरस से 24 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि अच्छी बात यह है कि इसमें 18 लोग ठीक भी हो चुके हैं और वे अपने अपने घरों में पहले की तरह रह रहे हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया में अब तक 675 लोगों की सैंपलिंग की गयी है. जिसमें अभी 19 लोगों का रिर्पोट आना बांकी है.
ये है अच्छी बातें
नवगछिया में अब तक सामने आये 24 मामलों में एक भी संक्रमित व्यक्ति का चेन नहीं मिला है. नवगछिया के चिकित्सक इसे अच्छा संकेत मान रहे हैं. यहां तक बात सामने आयी है कि एक ही घरों में रहने वाले लोगों को भी संक्रमित व्यक्ति संक्रमित नहीं कर पाया. जबकि राज्य के दूसरे शहरों या देश के विभिन्न राज्यों में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति जब संक्रमित पाया जाता है तो फिर उसके आस पास में संक्रमित लोगों का लंबा चेन होता है. दूसरी अच्छी बात यह भी है कि कोई भी कोविड 19 से पीड़ित व्यक्ति संक्रमित होने के बाद गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ. नवगछिया में सामने आये 24 मामलों में देखा गया कि अक्सर लोगों को खांसी, सांस लेने में तकलीफ और हल्का बुखार जैसे लक्ष्ण सामने आये हैं. नवगछिया में मिले सभी रोगी खुद चल कर ऐंबुलेंस पर चढ़ा और अस्पताल तक भी पहुंचा.
नवगछिया के लोगों को रखनी होगी सावधानी
इन दिनों देखा जा रहा है कि जो भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो रहा है वह प्रवासी है. ऐसी स्थिति में नवगछिया वासियों को खास सचेत रहने की जरूर है. अक्सर प्रवासी राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे स्टेशनों को होते हुए पहुंचते हैं. इसलिए रेलवे स्टेशन और राष्ट्रीय राजमार्ग न जायें तो यह बढ़िया है. दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कोरेंटिन सेंटरों के पास मंडराते रहते हैं. कोई भी कोरंटिन सेंटर हो वहां आम लोग न जायें तो यह सुरक्षित रहेगा.
बाजारों में दुकानदारों का करना होगा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन
नवगछिया में बाजार अब सामान्य दिनों की तरह ही खुलने लगा है. यहां तक कि चाय पान की दुकानें भी खुलने लगी है. ऐसी स्थिति में दुकान और ग्राहकों की जिम्मेदारी बनती है कि वे फिजिकल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए खरीद बिक्री करें. लेकिन देखा जा रहा है कि नवगछिया के विभिन्न बाजारों में आज कल फिजिकल डिस्टैंसिंग का नहीं के बराबर पालन हो रहा है.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
नवगछिया के अस्पताल उपाधीक्षक एके सिन्हा ने कहा कि अब तक नवगछिया में संक्रमित पाये गये किसी भी व्यक्ति का प्रमाणिक रूप से चेन सामने नहीं आया है. जितने भी संक्रमित हुए वे बाहर से इस बीमारी को लेकर आये हैं. लेकिन नवगछिया के लोगों को सर्तकता बरतना होगा और हर काम फिजिकल डिस्टैंसिंग में करना होगा. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हमलोग इस लड़ाई को जीत लेंगें.
बिहार में मिले 30 और कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 3036 GS NEWS
बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 30 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 3036 हो गई है. बिहार के पटना और रोहतास दो ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक मुजफ्फरपुर से 2, सीतामढ़ी से 6, पटना से एक, सीवान से एक, नवादा से एक, अररिया से एक, पूर्णिया से 3, बेगूसराय से एक, सुपौल से 2, औरंगाबाद से 3, अरवल से 5 और कैमूर से 4 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 3036 हो गई है.
बिहार में कोरोना से 15 मौत, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3010 पहुंचा GS NEWS
बिहार के जहानाबाद जिले के कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 15 हो गई। वहीं सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3010 पहुंच गई है।
बिहार में कोरोना से 15 मौत
बेगूसराय में एक, खगड़िया में 2, मुंगेर में 1, नालंदा में 1, पटना में 2, पूर्वी चंपारण में 1, रोहतास में 1, सारण में 1, सीतामढ़ी में 1, सीवान में 1, जहानाबाद में 1 और वैशाली में 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
अबतक 800 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए
बिहार में अबतक 800 मरीज स्वस्थ होकर अपने- अपने घरों में लौट चुके हैं। स्वास्थ्य होने के बाद मरीजों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए निर्देश दिया जा रहा है। उन्हें दोबारा कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा अधिक होता है, इसलिए उन्हें सावधान रहने, किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने पर नजदीकी अस्पताल को सूचना देने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जानकारी के अनुसार बिहार में अभी 2077 कोरोना के एक्टिव मरीज है। इनका इलाज राज्य के अस्पतालों में किया जा रहा है।
67 हजार से अधिक सैंपलों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अबतक 67 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है। राज्य के 19 जांच केंद्रों में दो से तीन शिफ्ट में कोरोना की जांच की जा रही है। अबतक 1900 प्रवासी बिहारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बिहार में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 3006 GS NEWS
बिहार में बुधवार को 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सारण व दरभंगा में 4-4, बेगूसराय में 2, वैशाली व किशनगंज में एक-एक, अररिया में 14, मधेपुरा में 9 और सहरसा में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3006 हो गई।
अबतक 800 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए
बिहार में अबतक 800 मरीज स्वस्थ होकर अपने- अपने घरों में लौट चुके हैं। स्वास्थ्य होने के बाद मरीजों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए निर्देश दिया जा रहा है। उन्हें दोबारा कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा अधिक होता है, इसलिए उन्हें सावधान रहने, किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने पर नजदीकी अस्पताल को सूचना देने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जानकारी के अनुसार बिहार में अभी 2077 कोरोना के एक्टिव मरीज है। इनका इलाज राज्य के अस्पतालों में किया जा रहा है।
67 हजार से अधिक सैंपलों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अबतक 67 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है। राज्य के 19 जांच केंद्रों में दो से तीन शिफ्ट में कोरोना की जांच की जा रही है। अबतक 1900 प्रवासी बिहारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मंगलवार, 26 मई 2020
नीतीश कुमार ने बिहार में रोजगार सृजन को लेकर की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक GS NEWS
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोविड-19 की रोकथाम और प्रवासी मजदूरों को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने राज्य में कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. वहीं, प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य में ही उनके स्किल के अनुसार रोजगार मिले इस पर भी चर्चा की.
इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों से कहा कि बिहार में लीची, मशरूम, मधुमक्खी पालन, मखाना, कपड़ा, फर्नीचर, चमड़ा और फेवर्स ब्लॉक्स में काफी संभावनाएं हैं. इनसे संबंधित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव मदद देगी.
अधिकारियों को दिशा-निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में प्रवासी मजदूरों के रोजगार देने और कोरोना महामारी को रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करने के साथ अधिकारियों को कई निर्देश दिए---
1. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में आइसोलेशन गेट की संख्या पूरी तैयारी के साथ बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही डेडीकेटेड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाते हुए पूरी तैयारी करने का निर्देश भी दिया.
2.बाहर से आए मजदूर जो क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं, उनकी प्रोटोकॉल के अनुसार तेजी से टेस्टिंग करने का भी निर्देश दिया.
3.मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग और फॉलोअप स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया. वहीं, स्क्रीनिंग के साथ स्किल सर्वे करने वाले लोगों को भी रहने का आदेश दिया गया.
4. बैठक में सीएम ने कहा बिहार के मजदूर जो अन्य राज्यों से वापस आए हैं, उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. इसलिए उन्हें बिहार में ही उनके स्किल के अनुरूप काम दिया जाए. इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया.
5. मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूरों की अधिक से अधिक स्किल ट्रेनिंग कराई जाएगी.
6. मुख्यमंत्री ने बाहर से आए मजदूरों के परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जुड़ने का भी निर्देश दिया. इससे उन्हें राज्य में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती रहेगी और वे इसका लाभ ले सकेंगे.
7. इन सब के साथ सीएम ने समीक्षा बैठक में कहा कि जीविका के माध्यम से बिहार में महिलाओं में काफी जागृति आई है. उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है और वो आत्मनिर्भर भी हुई
'सीएम ने कहा लोग सचेत रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे'
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी लोगों के बीच तेजी से चलना चाहिए. जिससे कोरोना वायरस से बचाव संभव हो सके. वहीं, इस मौके पर एक मंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बाचव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका सबसे प्रभाव कारी उपाय है. सभी लोग सचेत रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे.
प्रवासी श्रमिकों के लिए महाराष्ट्र जितनी चाहे ट्रेनें भेजे, बिहार तैयार : मुख्य सचिव दीपक कुमार GS NEWS
बिहार ने स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र सरकार प्रवासी श्रमिकों के लिए जितनी ट्रेनें भेजना चाहती है, भेज सकती है। बिहार तैयार है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा बिहार के प्रवासियों को ट्रेन के माध्यम से भेजे जाने के संबंध में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि बिहार सरकार का निर्णय है कि दूसरे राज्यों में फंसे राज्य के सभी इच्छुक लोगों को वापस लाया जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार प्रवासी बिहारियों को वहां से बिहार भेजने के लिए जितनी संख्या में ट्रेनें भेजना चाहती है, भेज सकती है। यह भी कहा है कि अभी महाराष्ट्र सरकार द्वारा 24 ट्रेनों को बिहार भेजे जाने की सूचना दी गई है। अगर वह इससे ज्यादा ट्रेनें भी भेजना चाहती है तो भेजे। हम पूरी तरह तैयार हैं। बुधवार को 117 ट्रेनों के माध्यम से एक लाख 93 हजार लोग बिहार आएंगे। मंगलवार को 109 ट्रेनों से एक लाख 80 हजार लोग पहुंचे। 25 मई तक 1026 ट्रेनों से 15 लाख लोग आ चुके हैं। इनमें गुजरात से 200 ट्रेनों से दो लाख 96 हजार और महाराष्ट्र से 130 ट्रेनों से एक लाख 94 हजार लोग आ चुके हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष फरवरी, मार्च और अप्रैल में भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए 730 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इनमें अभी तक 11.56 लाख किसानों के खाते में कुल 403 करोड़ कृषि इनपुट अनुदान के रूप में भेज दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 4.26 लाख योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिसके तहत तीन करोड़ 46 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं।
नवगछिया के खरीक से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पुष्टि , 17 मई और 14 मई को दिल्ली और मुंबई से आया था कोरोना पॉजिटिव मरीज GS NEWS
खरीक के तुलसीपुर हाई स्कूल क्वॉरेंटीन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में दहशत है. दोनों कोरोना अपोजिट पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है.दिल्ली और मुंबई से आया था खरीक कोरोना पॉजिटिव दिल्ली और मुंबई शहर से कई साथियों के साथ पिकअप वैन से खरीक आया था. पिकअप वैन पर तकरीबन 30 से 40 लोग सवार थे. उनमें से कुछ लोग मधेपुरा और अन्य जिलों के थे. एक कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली से खरीक के लिए चला था. 17 मई को खरीक पीएचसी आया था और वहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज को तुलसीपुर क्वारन्टीन सेंटर में भर्ती किया गया. जिस समय युवक तुलसीपुर वारंटिंग सेंटर में भर्ती हुआ था उस समय उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. संदेह होने पर चिकित्सक ने उसका सेंपलिंग करवा कर जांच के लिए भेजा. दूसरा युवक 14 मई को मुंबई से खरीक पहुंचा.पिकअप वैन पर तकरीबन 30 की संख्या में ये लोग सवार थे. पिकअप बैंक से छः 6 लोग उतर कर खरीक पीएससी आए.अन्य लोग पिकअप वैन से मधेपुरा और अन्य जिलों के लिए रवाना हुए.यह दोनों मरीज तुलसीपुर हाई स्कूल वारंटिंग सेंटर में बीते 17 मई और 14 मई से रह रहे थे. चिकित्सक ने रेंडम सैंपलिंग के लिए हाई स्कूल खरीक क्वारंटीन से छह लोगों और तुलसीपुर हाई स्कूल क्वारन्टीन से 6 लोगों का रेंडम सेंपलिंग के लिए भेजा गया.कुल 12 लोगों में से 10 का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया और लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया.कोरोना मरीज के संपर्क में आए 25 लोगों की हो रही है खोज
कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए तकरीबन 25 लोगों की खोज की जा रही है इन लोगों की खोज कर सैंपलिंग जांच के लिए भेजा जाएगा.बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों का सैंपलिंग कराया जाएगा.
क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी
नवगछिया के खरीक में ट्रक पलटने से दबकर दो मवेशी की हुई मौत पशुपालक ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी, मुआवजे की मांग GS NEWS
खरीक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर ट्रक पलटने से ट्रक के नीचे दब कार दो मवेशी की मौत हो गई इस संदर्भ में खरीक बाजार पूर्वी घरारी निवासी पशुपालक मनोज यादव उर्फ कारे ने खरीक थाना में अज्ञात ट्रक चालक और ट्रक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ट्रक के नीचे दबकर उसके दो गाय की मौत होने की बात बताई है पशुपालक ने मुआवजे की मांग की है.
नवगछिया NH 31 पर ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार रेलकर्मी की हुई मौत GS NEWS
खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सर्विस रोड के समीप ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार रेलकर्मी महेशखूंट के रामचंद्रपुर गांव निवासी गोपाल साह की मौत हो गई.घटनास्थल पर मृतक रेलकर्मी की मोटरसाइकिल और हेलमेट पुलिस ने बरामद किया. मृतक की लाश को खरीक पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रेलकर्मी खरीक रेलवे स्टेशन के पश्चिम ढाला से तकरीबन 1 किलोमीटर पश्चिम नरियाढाला के समीप गेटमैन के रूप में काम करता था. ड्यूटी पर जाने के दौरान किसी अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार रेलकर्मी की मौके पर मौत हो गई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
नवगछिया:ढोलबज्जा में मैट्रिक टॉपरों को विनीत करेंगे सम्मानित GS NEWS
ढोलबज्जा : मैट्रिक की परीक्षा में ढोलबज्जा के टॉपर छात्रों को आईएसीटी कंप्यूटर सेंटर एवं आनंद पाठशाला के निदेशक सह समाजसेवी विनीत आनंद करेंगे सम्मानित. विनीत ने बताया कि- आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आर्थिक मदद के साथ-साथ उसके पढ़ाई में भी मदद करेंगे. वहीं पांच टॉपर छात्रों को कंप्यूटर कोर्स में भी 30 फीसदी छूट देंगे.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)