कुल पाठक

गुरुवार, 28 मई 2020

मां के शव पर पड़ी चादर हटाता रहा मासूम, गुजरात से आने वाली ट्रेन में हुई थी मौत GS NEWS

सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतारे गए महिला के शव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मासूम महिला के ऊपर पड़ी चादर को हटाता दिख रहा है.

कोरोना  महामारी के दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो झकझोर कर रख देती हैं. ऐसी एक तस्वीर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से आई है. जहां एक बच्चा के शव के पास खड़ा है और अपनी कफन को बार-बार हटाने की कोशिश कर रहा है. कैमरे पर कैद हुआ यह दृश्य तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो कोई इस वीडियो को देख रहा है, उसका कलेजा पसीज जा रहा है.
मामला 25 मई सोमवार का है, जब गुजरात से चलकर आई मुजफ्फपुर पहुंची स्पेशल श्रमिक ट्रेन से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया. महिला का नाम कटिहार निवासी अरवीना खातून बताया जा रहा है. पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक बच्चा अरवीना खातून के शव पर पड़े चादर को खींचता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर बच्चे को महिला का पुत्र बताया जा रहा है.  अरविना खातून अपनी बहन और जीजा मोहम्मद वजीर के साथ गुजरात से कटिहार जा रही थी.
भूख से मौत की खबर
आरजेडी नेता संजय यादव ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, 'छोटे बच्चों को नहीं मालूम कि जिस चादर के साथ वह खेल रहा है वह हमेशा के लिए मौत में गहरी नींद सो चुकी उसकी मां का कफन है. 4 दिन तक ट्रेन में भूखे प्यासे रहने के कारण इस मां की मौत हो गई. ट्रेनों में हुई इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?' वहीं, कई अन्य ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से इस वीडियो को साझा किया जा रहा है. जिसमें मां के कफन के साथ मासूम को दिखाया जा रहा है.

क्वारेंटाइन सेंटर पर देनी होगी ड्यूटी, बिहार सरकार ने शिक्षकों की गर्मी की छुट्टी की रद्द GS NEWS

 एक बड़ी खबर आ रही है। बिहार सरकार ने शिक्षकों के गर्मी की छुट्टी रद्द कर दी है। प्राइमरी शिक्षा निदेशक ने ये आदेश जारी किया है। 

बिहार सरकार के प्राइमरी शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना की इमरजेंसी के बीच सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी में क्ववारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी देनी होगी।
सरकार ने कोरोना संकट के देखते हुए ये शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है। अब अगले आदेश तक शिक्षकों को किसी तरह की छुट्टी नहीं मिलेगी। गर्मी की छुट्टी के दौरान शिक्षकों को क्वारेंटाइन सेंटर पर अपनी सेवा देनी होगी।सभी शिक्षकों को स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।

बिहार में मिले 54 और कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 3090 GS NEWS

बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 54 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 3090 हो गई है. 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक  नवादा में 10, भागलपुर में 5, बेगूसराय-औरंगाबाद में 1, पूर्णिया में 8, खगड़िया में 5, पटना-गोपालगंज में 2, सुपौल में 3, सीवान में 5 और गया में 12 नए मामले सामने आए हैं.   इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3090 हो गई है.

बुधवार, 27 मई 2020

आज 79 ट्रेनों से सवा लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंचेंगे बिहार , महाराष्ट्र से सबसे अधिक 18 ट्रेन GS NEWS




बिहार सरकार 28 मई तक दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को लाने की पूरी कोशिश कर रही है. 28 मई तक के लिए 1347 ट्रेन की प्लानिंग हो चुकी है.
 दूसरे राज्यों से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरूवार को 79 ट्रेनों से 1 लाख 29 हजार 050 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से 18 ट्रेन और पंजाब से 11 ट्रेन बिहार आएगी. एक दर्जन राज्यों से सबसे अधिक प्रवासी बिहार पहुंच रहे हैं.
गृह जिले पहुंचाए जाएंगे प्रवासी
स्पेशल ट्रेन से लाखों की संख्या में प्रवासी बिहार पहुंच चुके हैं. 28 मई तक आने वाले श्रमिकों की संख्या 20 लाख से अधिक हो जाएगी. आने वाली 79 ट्रेनों में से महाराष्ट्र के 18 ट्रेन से 29 हजार 7 सौ प्रवासी, गुजरात के तीन ट्रेन से 4 हजार 950 प्रवासी, राजस्थान के 5 ट्रेन से 8 हजार 250 प्रवासी, पंजाब के 11 ट्रेन से 18 हजार 150 प्रवासी, कर्नाटक के 2 ट्रेन से 3 हजार 3 सौ प्रवासी, हरियाणा के 4 ट्रेन से 6 हजार 6 सौ प्रवासी, तमिलनाडु के 3 ट्रेन 4 हजार 950 प्रवासी, जम्मू और कश्मीर 1 एक ट्रेन से 1 हजार 650 प्रवासी, उत्तर प्रदेश के 4 ट्रेन से 6 हजार 6 सौ प्रवासी, उत्तराखंड के एक ट्रेन से 1 हजार 650 प्रवासी, राजधानी के 2 ट्रेन से 2 हजार प्रवासी आएंगे. वहीं, बिहार के अंदर 25 ट्रेनों से 41 हजार 250 प्रवासी गृह जिले जाएंगे.


कोरोना संक्रमित की संख्या डबल
बिहार सरकार 28 मई तक दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को लाने की पूरी कोशिश कर रही है. 28 मई तक के लिए 1 हजार 347 ट्रेन की प्लानिंग हो चुकी है. इसमें से 12 सौ से अधिक ट्रेनें बिहार आ चुकी है. बिहार में ब्लॉक क्वारेंटाइन केंद्रों पर 12 लाख से अधिक प्रवासी रह रहे हैं. जांच में बड़ी संख्या में प्रवासी संक्रमित मिल रहे हैं. एक सप्ताह में ही बिहार में कोरोना संक्रमित की संख्या डबल हो गई है.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

मौसम ने ली अचानक करवट तेज हवा के साथ बिहार के इन जिलों में हुई बारिश GS NEWS

बिहार में मौसम ने बुधवार को करवट बदली। बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर बारिश से पटना, गया आदि में अधिकतम तापमान लगभग नौ डिग्री तक गिरा। इससे पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। अगले दो दिनों तक बादल छाये रहने व हल्की बारिश का अनुमान है। पटना में भी आंशिक बादल छाये रहेंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है
मौसम विभाग के निदेशक (पटना) विवेक सिन्हा ने बताया कि बिहार के ऊपर से नार्थ-ईस्ट बांग्लादेश, पूर्वी यूपी व एमपी तक सिस्टम बना हुआ है। इसी कारण से ट्रफ लाइन ऊपर से नीचे की ओर आ रही है, जिससे मौसम का मिजाज बदला है। शनिवार से मौसम साफ होगा तब अधिकतम तापमान चढ़ना शुरू होगा। 
भागलपुर में 10 डिग्री तक लुढ़का अधिकतम पारा 
सोमवार व मंगलवार को रिकार्डतोड़ गर्मी पड़ी। गया में तो अधिकतम तापमान 46 सेल्सियस डिग्री तक पहुंच गया। वहीं पटना में पारा 40 के पार चला गया था। गया में बुधवार को अधिकतम पारा लगभग 9 डिग्री तक लुढ़ककर 37.0 पर पहुंच गया। वहीं, पटना का पारा आठ डिग्री लुढ़ककर 32.4 डिग्री पर आ गया। भागलपुर में पारा दस डिग्री तक गिरा। पूर्णिया में भी आठ डिग्री सेल्सियत तक गिरावट आई। पूर्णिया में 40 मिलीमीटर तक बारिश हुई। वहीं बांका, लखीसराय, बहादुरगंज में 20 मिलीमीटर तक बारिश हुई।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

अब व्हाट्सएप से बुक करें गैस सिलेंडर, इस नंबर पर करना होगा मैसेज GS NEWS



डिजीटल युग के इस दौर में अब गैस कंपनियां भी अपने ग्राहकों को हाईटेक करने में लगी है. अब आप घर बैठे अपने घरवालों और दोस्तों से चैटिंग करते हुए अपना गैस सिलेंडर भी व्हाट्सएप से  बुक करा सकते हैं.
इसके लिए देश की दूसरी बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम ने अपनो ग्राहकों के लिए  यह नई सुविधा शुरू की है. जिसके बाद आप वाट्सएप के द्वारा भी अपने गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं. यह सुविधा कंपनी ने अपने देशभर के ग्राहकों को दी है.  कंपनी के इस सुविधा का लाभ देश भर के भारत पेट्रोलियम के 71 मिलियन से अधिक गैस उपभोक्ता ले सकते हैं. 


व्हाट्सएप  से ऐसे करें अपना सिलेंडर बुकबुक:-

जानकारी के अनुसार ग्राहकों इसका लाभ इस व्हाट्सऐप नंबर 1800224344 पर मैसेज कर  ले सकते हैं. बता दें कि इस नंबर पर मैसेज करके अपना गैस सिलेंडर बुक कराया जा सकता है. लेकिन इसके लिए यह ध्यान रखना होगा कि इस व्हाट्सऐप नंबर पर केवल उसी फोन नंबर से गैस बुक कराई जा सकती है जो नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड है. इस नंबर पर मैसेज करने के बाद  ग्राहक के फोन नंबर पर बुकिंग का एक मैसेज आएगा, जिसमें बुकिंग संख्या दर्ज होगी. वहीं इसके साथ एक लिंक भी भेजा जाएगा जिसमें ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑपशन होगा.  इस लिंक पर जाकर ग्राहक डेबिट, क्रेडिट, यूपीआई या फिर अन्य ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

कोरोना संकट में रेलवे की बड़ी लापरवाही:- राजधानी एक्सप्रेस में तैनात TTE बीमार पड़ने के बावजूद नहीं हुआ इलाज , यात्री डरे GS NEWS

रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। पटना स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में तैनाता टीटीई के बीमार पड़ने के बावजूद रास्ते में उसका इलाज नहीं किया गया।इलाज का इंतजार करते-करते टीटीई दिल्ली से पटना पहुंच गया बावजूद इसके इलाज नहीं मिला। इस दौरान ट्रेन में बीमार होने की खबर फैलते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं साथी कर्मचारी भी दहशत में आ गये।
मंगलवार की शाम नयी दिल्ली से राजेन्द्रनगर के लिए चली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में तैनात टीटीई तेज बुखार से पीड़ित हो गये। ट्रेन खुलने के आधा-एक घंटा बाद ही टीटीई तेज बुखार से कंपकपाने लगा।इस बीच सहयोगी टीटीई ने उसे सुरक्षित सीट पर बैठाया।  पीड़ित टीटीई ने अपने सहयोगी को सूचना दी तो कानपुर, इलाहाबाद और मुगलसराय रेलमंडल को सूचना दी गयी ताकि इलाज किया जा सके। लेकिन कहीं डॉक्टर इलाज को नहीं पहुंचे। टीटीई को तेज बुखार की सूचना ट्रेन में फैली तो यात्रियों के साथ-साथ सहयोगी टीटीई के बीच भी हड़कंप मच गया।
दानापुर कंट्रोल को सूचना देने के बावजूद बुधवार की सुबह पटना जंक्शन पर इलाज की कोई व्यवस्था नहीं मिली। पटना में ट्रेन से उतरने के बाद बीमार टीटीई पैदल ही पटना जंक्शन स्थित सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल पहुंचा। जहां घंटों इंतजार के बाद उसे एनएमसीएच रेफऱ कर दिया गया। वहीं अब एनएमसीएच में भर्ती टीटीई का कोरोना जांच के लिए लिया गया है।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया:ढोलबज्जा में जिला कार्यपालक अभियंताओं ने जल-नल योजनाओं का किया जांच GS NEWS

 नवगछिया:ढोलबज्जा व कदवा के विभिन्न वार्डों में चल रहे नल जल योजनाओं की कार्य को बुधवार को पीएचईडी भागलपुर पूर्वी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने अपने टीमों के साथ जांच किया. जांचोपरांत पीएचईडी के द्वारा ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड नंबर 10, खैरपुर कदवा पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3 व 13 में हो रहे नल जल योजनाओं की कार्य को सराहना की करते हुए जिला कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने सभी संवेदकों को 20 जून तक में कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया. वहीं ढोलबज्जा के वार्ड नंबर 10 में हो रहे पाइप लाइन के काम में अनियमितता को देखकर भड़के रंजीत कुमार ने वहां के संवेदक को फटकार लगाते हुए सही से काम करने को कहा है. वहीं पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना ने नल-जल योजनाओं से वंचित छोटी भगवानपुर व रामपुर गांव में अलग से बी प्लांट देने की मांग किया है. साथ हीं डोमासी के महादलित मुहल्ले, पंचायत भवन चौक व मवि लूरी दास टोला में भी चपाकल देने की मांग जिला कार्यपालक अभियंता से की.  मौके पर सहायक अभियंता अखिलेश मंडल, कनीय अभियंता अजय कुमार के साथ जिला परिषद प्रतिनिधि दिलीप जायसवाल, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव व रणवीर कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद थे

नवगछिया के बाबा विशु राउत पुल के उत्तरी छोर समीप हाइवा ने मोटरसाइकिल में मारा ठोकर, महिला गंभीर रूप से घायल GS NEWS

 ढोलबज्जा: बुधवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल के उत्तरी छोड़ समीप, हाइवा से धक्का लगने पर एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार खरीक थाना क्षेत्र के दादपुर  गांव निवासी अनिल मुनी की पत्नी कोमल देवी जख्मी हो गई. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- घालय कोमल को इलाज के लिए नवगछिया अस्पताल भेजा गया है. जहां कोमल की पैर टूट जाने की बात कही जा रही है. हाइवा चालक को कदवा पुलिस ने पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में रखा है. गाड़ी मालिक सहरसा थाना क्षेत्र के गंगजला गांव निवासी बताया जा रहा है.

नवगछिया:गोपालपुर के तीनटंगा करारी के जमीन संबंधी विवाद में हुए गंभीर रूप से घायल युवक की मायागंज में इलाज के दौरान मौत GS NEWS

 गोपालपुर : थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी के आजाद नगर में  मंगलवार की शाम को हुई मारपीट में घायल युवक रूपेश ठाकुर की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गई. बताते चलें कि गंभीर हालत होने के कारण पीएचसी गोपालपुर से बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि मृतक के भाई अनिल ठाकुर के फर्द बयान में निवास ठाकुर व विभाष ठाकुर सहित छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं.

नवगछिया भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने प्रवीण भगत GS NEWS


नवगछिया - भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ  बिहार प्रदेश संयोजक नीरज कुमार ने नवगछिया के समाजसेवी व्यवसाय प्रवीण भगत को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वाणिज्य प्रकोष्ठ मनोनीत किया है. नवगछिया जिले के प्रवीण भगत के मनोनयन पर कार्यकर्ताओं में खुशी है. प्रवीण भगत इससे पहले भी नवगछिया व्यवसाय मंच के जिला अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. प्रवीण भगत ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व में उन्हें जो दायित्व दिया गया है उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. मनोनयन पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल, बिहपुर पूर्व विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी पंकज कुमार भारती, अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर, खेल संघ के सचिव घनश्याम प्रसाद, विशाल गुप्ता, विश्व हिन्दु परिषद के राजकिशोर आर्य, संदीप गुप्ता, प्रह्लाद कुमार, कृष्णा सिंह समेत कई बुद्धिजीवियों ने एवं पार्टी के सदस्यों ने बधाई दी.

नवगछिया में लॉक डाउन में चल रहे कोचिंग संस्थान अभाविप के ने एसडीओ से की शिकायत, कई कोचिंग संस्थान और संचालक के नाम भी बताया GS NEWS


नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया के द्वारा नवगछिया एवं इसके आसपास के गांवों में लॉक डाउन के नियमों को ताक पर रख कर खुल रहे कोचिंग संस्थानों के विरूद्ध अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि हमारा देश अभी वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है और इस समय पूरे देश में लॉक डाउन है और लॉक डाउन के नियम के अनुसार सभी कोचिंग संस्थान, स्कूल सरकारी हो या निजी बंद रखने का आदेश है लेकिन नवगछिया एवं आसपास गांव के कुछ कोचिंग संचालकों के द्वारा नियम को ताक पर रख कर संस्थानों को खोला जाएगा है. अनुमंडल पदाधिकारी से मांग किया है कि इन कोचिंग संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए या कोचिंग संस्थान खुलना ही है तो सभी कोचिंग संस्थानों को खुलने का आदेश दिया जाए. जानकारी मिली है कि अभविप के छात्रों ने कुछ कोचिंग संचालकों और उनके संस्थानों के नाम भी प्रशासनिक पदाधिकारी को बताया है.

नवगछिया स्टेशन पर उतरे तीन हजार से अधिक प्रवासी , परिवहन विभाग द्वारा बसों से भेजा गया सबों को गृह जिला GS NEWS


नवगछिया - बुधवार को नवगछिया स्टेशन पर आयी करीब 15 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से करीब तीन हजार प्रवासी उतरे हैं. नवगछिया स्टेशन पर चिकित्सकों की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गयी और सबों को बसों से उनके जिले में भेजा गया.