कुल पाठक

शुक्रवार, 5 जून 2020

विश्व पर्यावरण दिवस पर चर्चा के लिए वेबिनार का आयोजन :- CM नीतीश हो रहे शामिल GS NEWS

आज विश्व पर्यावरण दिवस है. कोरोना वायरस के बीच विश्व पर्यावरण दिवस पर चर्चा के लिए वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य पर्यावरणविद इस सेमिनार में शामिल हो रहे हैं. 
भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के पूर्व सचिव रहे  सीके मिश्रा नई दिल्ली की टी आर आई संस्था के डायरेक्टर जनरल डॉ अजय माथुर और स्पीकर वेबिनार में शामिल हो रहे हैं

.विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित वेबीनार में कोरोना संकट को प्रकृति की तरफ से एक संदेश बताते हुए उस पर चर्चा हो रही है.

गुरुवार, 4 जून 2020

इस कोरोनाकाल में पर्यावरण की महत्ता : चंद्रगुप्त साह GS NEWS


      
वर्ष 2020 कोरोनाकाल के लिए जाना जाएगा। इस कोरोना ने एक ओर हम सबों के साथ-साथ देश को  आर्थिक और मानसिक रूप से क्षति पहुंचाया है तो दूसरी ओर इस लॉकडाउन की वजह से  पर्यावरण को  काफी लाभ मिला है और पूरे देश का पर्यावरण साफ हो गया है। इस कोरोनाकाल में हमने प्रकृति का जो अद्भुत नजारा देखा है शायद ही हम उसे कभी भुला पाएं।


 गलियों में चिड़ियों की चहचहाहट से लेकर कोयल की सुरीली आवाज सुनकर लोगों का मन प्रसन्न हो रहा था।चांद, तारे अपनी चमक से आकाश को सुशोभित कर दिया था।गंगा सफाई और पर्यावरण की सुरक्षा में सरकार ने जो खर्च किया उससे ज्यादा इस लॉकडाउन की वजह से पूरा वातावरण साफ हो गया।

        इस वर्ष पर्यावरण दिवस कोरोना काल में आया है। इस काल में लोगों ने इस बात को माना कि उन्होंने प्रकृति के साथ बहुत खिलवाड़ किया है।कोरोना के साथ ही प्रकृति में आ रहे लगातार परिवर्तन से लोग डरे हुए हैं। ऐसे लोग भी अब पौधे लगाने के साथ साथ जल संरक्षण का भी संकल्प ले रहे हैं, जिन्होंने यह मान लिया था कि पर्यावरण से उनका कोई सरोकार नहीं है , वैसे कुछ लोग पर्यावरण के प्रति काफी सजग हुए हैं और अब मोटर साइकिल की जगह साइकिल को ज्यादा तरजीह देने लगे हैं, ताकि पर्यावरण के साथ वे भी सुरक्षित रहें।मैं तो कहूंगा कि साल में बस एक दिन पर्यावरण को लेकर चिंतित न  होकर  हम प्रत्येक दिन की इसकी चिंता करें और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पहले अपने आसपास की  स्वच्छता  को बनाए रखें । नदी, तलाब, पोखर आदि को कचड़ा फेंक कर दूषित न करें।

पर्यावरण को बचाने के लिए हम कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसके विकास में भी अपनी भागीदारी बनाए रखें।
 चंद्रगुप्त साह
नवगछिया, भागलपुर

साल 2020 का दूसरा आंशिक चंद्र ग्रहण आज GS NEWS



साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण शुक्रवार को लगेगा। हालांकि यह एक आंशिक उपच्छाया चंद्रग्रहण होगा। चूंकि माह जून की पूर्णिमा को स्ट्रॉबेरी मून भी कहा जाता है। इस कारण ये चन्द्र ग्रहण स्ट्रॉबेरी चंद्रग्रहण कहलाएगा।
इंदिरागांधी नक्षत्रशाला के वैज्ञानिक अधिकारी सुमित श्रीवास्तव ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपच्छायी चंद्रग्रहण पांच जून की रात 11.15 पर शुरू होगा। जो कि देर रात यानि 6 जून को 2 बजकर 34 मिनट तक लगा रहेगा। यह चन्द्र ग्रहण कुल 3 घंटे 18 मिनट तक चलता रहेगा। इस चन्द्र ग्रहण का अधिकतम फेस रात में 12.54 पर होगा। शहरवासी चंद्रग्रहण को नंगी आंखों से देख सकते हैं। इससे कोई नुकसान नहीं होता है।
उपच्छायी चंद्रग्रहण को नंगी आंखों देखने पर चन्द्र ग्रहण के आरंभ और अंत को नहीं समझा जा सकता है। 
लेकिन जब चन्द्रमा पूर्ण रूप से पृथ्वी की उप छाया में आ जाएगा, तब हम चन्द्रमा के प्रकाश में आए हुए अंतर को आसानी से देख पाएंगे। इस चंद्रग्रहण को देखने के लिए 12.30 से 1.30 बजे तक का समय उत्तम है।

चंद्र ग्रहण को लखनऊ समेत पूरे भारत में देखा जा सकेगा। इसके अलावा अधिकांश एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, साउथ अमेरिका के देशों समेत प्रशांत महासागर, अटलांटिक व हिन्द महासागर और अंटार्टिका में देखा जा सकेगा।

बिहार : जुलाई माह से आरंभ हो सकती है शैक्षणिक संस्थान संस्थानों में पढ़ाई GS NEWS

बिहार सरकार ने राज्य के शैक्षिक संस्थानों को जुलाई में खोलने को लेकर पहल आरंभ कर दी है। हालांकि इसपर अंतिम फैसला केन्द्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद ही लिया जाएगा लेकिन इन्हें खोलने को लेकर प्रदेशभर में रायशुमारी आरंभ कर दी गयी है।

  शिक्षा विभाग ने जिलों से विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से सुझाव इकट्ठा करने को कहा है। 
कोरोना संक्रमण के बीच कैसे शैक्षिक संस्थानों, स्कूलों-कॉलेजों, प्रशिक्षण संस्थानों, कोचिंग आदि को खोला जाय और कैसे सावधानियों के साथ इनका संचालन किया जाए, इसके मद्देनजर होने वाली यह रायशुमारी ऑनलाइन ही हो रही है।
 माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसको लेकर विस्तृत निर्देश जारी किया है। 
अपने निर्देश में उन्होंने केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए छात्रों-अभिभावकों की ऑनलाइन राय आमंत्रित करने को कहा है। उनसे 6 जून तक सुझाव लेने हैं।

खेत के बीचों बीच बोरे के बनें त्रिपाल पर तीन अपराधी के साथ आराम के मूड में था दिनेश GS NEWS

नवगछिया के नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के गंगा दियरा में इलाके के नारायणपुर निवासी सुबोध यादव के खेत मे एसटीएफ के मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी दिनेश मुनी का शव पड़ा था। उसके बगल में एक बोरे से बने तिरपाल बिछे हुए थे। बगल में एक पांच लीटर के गेनल में आधा गेनल ताड़ी थी। ताड़ी पीने के लिए वहां पर डिस्पोजल ग्लास भी थी। दिनेश मुनी के हाथ के पास एक कारबाईन व एक दोनाली बंदूक पड़ी हुई थी। एक कारबाईन दिनेश मुनी के शव के पास से आठ मीटर की दूरी पर मक्के के खेत मे पड़ी हुई थी। घटना स्थल पर स्थिति को देखने से लगा रहा था कि दिनेश मुनी के साथ वहां पर तीन और सहयोगी आपरधी मौजूद थे। सभी आपरधी तारी पीने के बाद वहां पर आराम मूड में थे। एसटीएफ के द्वारा देर रात की गई कार्रवाई के बाद जब मुड़भेड़ शुरू हुई तो दिनेश मुनी को एसटीएफ कि गोली लग गई। गोली लगने के बाद धीरे धीरे फायरिंग करते हुए दिनेश मुनी के सहयोगी पीछे हटे अपराधियों के बीच हुए एनकाउंटर के दौरान एसटीएफ की टीम को भाड़ी पड़ते देख दिनेश मुनी के सहयोगी मोर्चा छोड़ एक सहयोगी ने खेत मे ही अपना हथियार को छोड़ दिया जबकि दो आपरधी हथियार लेकर ही वहां से फायर करते हुए फरार हो गए। बताया जाता है कि एसटीएफ की टीम ने दो सौ मीटर तक उन अपराधियों का पीछा किया था। लेकिन मक्के के घने खेत मे अपराधियों द्वारा गोली फायरिंग किए जाने से टीम वहीं रुक गई । 

नवगछिया में 45 संदिग्ध का जांच के लिए लिया गया सेम्पल GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में गुरुवार को 45 संदिग्ध लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया। जांच के लिए गए सेंपल में सभी नारायणपुर प्रखंड के है।

नवगछिया में छह लोग पाएं गए कोरोना पॉजिटिव GS NEWS


नवगछिया प्रखंड में गुरुवार को चार लोगों के कोरोना पोजेटिव मरीज की पुष्टि हुई है। कोरोना पोजेटिव पाए गए चार मरीजों में तीन पकरा पंचायत हैं। जबकि एक महिला व एक पुरूष मरीज तेतरी पंचायत के एवं व एक जमुनिया के रहने वाले है। पोजेटिव पाए गए सभी लोग प्रवासी है। पकरा पंचायत के तीनो मरीज एवं के जमुनिया एक मरीज महाराष्ट्र के मुंबई से आए हैं। जबकि तेतरी पंचायत के दोनो मरीज दिल्ली से आए हैं। सभी चोरो मरीज 21 एवं 22 मई को ट्रेन से नवगछिया पहुचें थे। तेतरी और पकरा के तीनों मरीज उच्च विद्यालय तेतरी पकरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे। सभी का सैंपल एक मई को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में स्वास्थ्य टीम द्वारा लिया गया था। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि छह लोगों के कोरोना पोजेटिव होने की पुष्टि हुई है। सभी को इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है।

नवगछिया में गृहमंत्री के जनसंवाद रैली को सफ़ल बनाने को लेकर बैठक GS NEWS

 नवगछिया पुलिस जिला भाजपा के जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की बैठक गुरुवार को मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में आगामी सात जून को देश के गृहमंत्री अमित शाह के बिहार जन संवाद रैली की सफलता को लेकर तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक बताया गया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार जन संवाद रैली को डिजिटल के माध्यम से संबोधित करेंगे रैली को सभी शक्ति केंद्रों पर सुनाने की तैयारियां की जा रही है. बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी अभय वर्मन, पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व विधायक ई शैलेंद्र, महिला मोर्चा अध्यक्ष कुमकुम देवी, जिला महामंत्री आलोक सिंह, नीलू झा, अजय कुशवाहा, राजेश यादव, विजय चौधरी, मुकेश राणा, विरेंद्र दास, शंभु ठाकुर, गोपाल चौधरी, प्रो भोला कुमर, गुलाबी सिंह, सत्यप्रकाश झा, राजेश मणि, सुमित भगत, दीपक भगत, मुरारी चिरानीयां, सुबोध कुमार, देवनारायण सिंह, प्रमोद मंडल, प्रवीण भगत, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, पंकज शर्मा, विजय यादव, वरुण कुमार सिंह, मिथिलेश शर्मा, रंजीत झा, प्रवेश यादव, अखिलेश मंडल, चंदन भगत,  नंदकिशोर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

नारायणपुर के बलहा गाँव को किया गया सील GS NEWS

 नारायणपुर - बलाहा गॉव में कोराना पॉजिटिव मरीज की संख्या नौ के साथ नारायणपुर में संक्रमित की संख्या बढकर ग्यारह होने पर प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा बलाहा गॉव को सील किया गया जिसमें 14 नंबर मुख्य सड़क यूको बैंक के पास एवं आंगनबाड़ी केंद्र बलाहा चकरामी के पास व डबल टावर वर्मासेल के पास सरकारी विभाग के द्वारा सील किया गया है. जहॉ दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. वहीं संक्रमित लोगों में लगातार हो रहे इजाफा को लेकर क्षेत्र के लोगों में भय बना हुआ है ग्रामीण अपने अपने गली मुहल्ले में बॉस बल्ले के द्वारा मार्ग को बंद कर प्रशासनिक पदाधिकारियों से आवागमन अवरुद्ध करने की मॉग कर रहे हैं. जहॉ लोगों द्वारा सील की अवहेलना कर सील किए गए बॉस के नीचे से साइकिल निकाल कर आ जा रहे हैं तो सील किए गए जगह पर ठेला रिक्शा ऑटो के माध्ययम से व्यवसायी को समान मंगाते देखा जा रहा है.

नवगछिया में विश्व हिंदू परिषद , बजरंगदल एवं संघ परिवार ने मनाया हिन्दू साम्राज्य दिवस GS NEWS


नवगछिया स्टेशन रोड स्थित विश्व हिन्दु परिषद के कार्यालय में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद  बजरंग दल एवं संघ परिवार के सदस्यों ने मिलकर हिन्दु साम्राज्य दिवस मनाया ।इस कार्यक्रम का शुरुआत वीर शिवाजी महाराज के तैल्य चित्र के समाने दीप प्रज्वलित कर किया गया । विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत ने बताया कि इसी वीर शिवाजी ने मोगलों को परास्त कर मराठा पर  साम्राज्य स्थापित किया था इसी कारण हिन्दी तिथि अनुसार हिन्दु साम्राज्य दिवस मनाते हैं  ।इस मौके विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत, जिला पालक पंकज कुमार भारती बजरंग दल संयोजक प्रह्लाद कुमार, शुभम कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,मिथुन महुआ मदेशिया,कनहैया कुमार,पवन कुमार, नंदन कुमार संघ के देव कुमार,गौरव कुमार,पिन्टु कुमार  एवं अन्य लोग मौजूद थे ।

नवगछिया : दारोगा आशीष हत्याकांड के मुख्य आरोपी 50 हज़ार का ईनामी कुख्यात दिनेश मुनी को एसटीएफ ने उतारा मौत के घाट, पढिये पूरी ख़बर GS NEWS

नवगछिया पुलिस जिले के भवानीपुर नारायणपुर ओपी क्षेत्र के गंगा दियारा में बुधवार  देर रात करीब दो बजे पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दारोगा आशीष सिंह हत्याकांड के मुख्या आरोपी कुख्यात दिनेश मुनी मारा गया है. पुलिस की तरफ से जिला पुलिस के जवानों और एसटीएफ के जवानों ने मोरचा संभाला था. दूसरी तरफ दिनेश मुनी अपने साथियों के साथ पुलिस के विरूद्ध मोरचा लिये हुए था. कहा जा रहा है कि अपराधियों और पुलिस के बीच एक घंटे तक गोली बारी होती रही. इस बीच दिनेश के सहयोगी अपराधकर्मी भाग गये. कुछ वक्त इंतजार के बाद जब पुलिस और एसटीएफ के जवानों ने दियारा की तलाशी ली तो दिनेश मुनी मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने मौके से दो रेगुलर कारबाइन, एक रेगुलर बंदूक और 20 चक्र जिंदा
कारतूस के अलावा तारी से भरा डब्बा, प्लास्टिक डिस्पोजेबल ग्लास, गुटखा के पैकेट, बिछावन व अन्य कई आपत्तिजनक सामग्रियों को घटना स्थल से बरामद किया है. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, गोगरी एसडीपीओ पीके झा, खगड़िया थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, बिहपुर सर्किल
इंस्पेक्टर एनएस चौहान,भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार, बिहपुर थानाध्यक्रं जीत मंडल पहुंचे और मामले की छानबीन की.
दूसरी तरफ भागलपुर से आई
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल  पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्रित किया है. दोपहर बाद दिनेश मुनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज भेज दिया गया था. पुलिस इनकाउंटर में दिनेश मुनी के मारे जाने की घटना को पुलिस एक उपलब्धि के रूप में देख रही है.


नवगछिया एसपी ने कहा

नवगछिया की एसपी निधी रानी ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि खगड़िया जिले के तत्कालीन थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक आशीष सिंह हत्याकांड के बाद से ही
पुलिस दिनेश मुनी की तलाश कर रही थी. लेकिन हर बार वह बच निकलता था.दिनेश मुनी का मारा जाना पुलिस के लिए एक उपब्धि है. उसके अन्य साथियों
की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सबों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
और इस तरह एपटीएफ पर ही दिनेश ने कर दिया हमला

पसराहा थाना के चर्चित दोरोगा आशीष हत्याकांड के इनामी अपराधी दिनेश मुनी
दारोगा हत्याकांड के बाद फरार था. उस पर पुलिस ने पचास हजार का इनाम भी
घोषित किया था. पुलिस को जानकारी मिल रही थी कि लॉकडाउन में इसने दियारा
को अपना नया ठिकाना बना लिया था. इसलिए करीब सात दिनों से पुलिस सादे
लिबास में दियारा इलाके में दिनेश के बारे में जानकारी एकत्र कर रही थी.
जिस दौरान पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि दिनेश मुनी अपने दो साथी के
साथ गंगा दियारा के मकई खेत में तारी पार्टी करेगा. जब एसटीएफ और जिला
पुलिस की टीम दिनेश मुनी के ठिकाने पर पहुंची तो दिनेश मुनी और उसके
साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद एसटीएफ की टीम और जिला पुलिस बल
ने भी जवाबी फायरिग की. जानकारी मिल रही है कि इस क्रम में पुलिस
कर्मियों द्वारा बार बार अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कोसन दिये जा
रहे थे लेकिन दिनेश मुनी और उसके साथ पुलिस के विरूद्ध डटे हुए थे.
जानकारी मिली है कि मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चला. इस बीच दिनेश के गिरोह
के अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला लेकिन दिनेश फायरिंग
करता रहा. दिनेश को तीन गोली लगी है. जब दिनेश की ओर से फायरिंग बंद हो
गयी तो रात के अंधेरे में ही पुलिस ने दिनेश के ठिकाने की तलाशी तो दिनेश
वहीं पर ढ़ेर हो गया था. मालूम हो कि 12 अक्तूबर 2018 को पसराहा पुलिस को
सूचना मिली थी कि कई मामलों में में फरार चल रहा दिनेश मुनी दुधैला गांव
के अशोक यादव के बासा पर अपराध की योजना बना रहा है. पसराहा पुलिस तत्काल
दिनेश मुनी की खोज में रवाना हो गयी. उस वक्त पुलिस बल का नेतृत्व
थानाध्यक्ष आशीष सिंह कर रहे थे. अशोक यादव के घर के पास पहुंचते ही
दिनेश मुनी ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसका पुलिस ने भी जवाब दिया. इस
इनकाउंटर में एक अपराधी श्रवण यादव को पुलिस ने मार गिराया था तो दूसरी
तरफ पसराहा के थानाध्यक्ष दारोगा आशीष कुमार शहीद हो गये थे और सिपाही
दुर्गेश को भी अपराधियों की गोली लगी थी.

⚡मधेपुरा To भागलपुर तक दिनेश का अपराधिक सफर⚡चौसा से अपराध किया शुरू तो नारायणपुर में STF ने किया अंत⚡वर्ष 2011 में अपराध की दुनिया दिनेश ने नाता जोड़ा था GS NEWS

भागलपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट ✍

कुख्यात दिनेश मुनि मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत चिरौरी पंचायत के तीनमुहिं गाँव का मूल वासी है। वह बचपन से चोर था उसने अपने गाँव में एक किराना दुकान से सामान का चोरी किया था जिसमें वह सफल रहा इसके बाद लगातार अपराध करता रहा। 
अपराध की शुरुआत वर्ष 2011 में मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड से किया था। जिसका अंत नौवें साल भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के नारायणपुर गंगा दियारा में भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ जवानों ने किया। मधेपुरा जिला के चौसा थाना में तीन मामले दर्ज थे। जिसमें की दो मामले में वह जमानत पर था।

 तीसरे मामले में जमानत पर बाहर होने के बाद में खगड़िया जिला के पसराहा थाना अंतर्गत तिहाई गांव में शरण लिया था। एक मामले में चौसा पुलिस को भी लंबे समय से उसकी तलाश थी। चौसा थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि चौसा थाना कांड संख्या 48/11 में आर्म्स के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया था तथा 178/14 में तत्कालीन थानाध्यक्ष एनडी निराला के नेतृत्व में लूट की मोटरसाइकिल के साथ उन्हें खगरिया से गिरफ्तार किया गया था इसी दोनों मामले में फिलहाल जमानत पर था। जमानत मिलते ही उसने पसराहा थाना क्षेत्र में  शरण जमा लिया। 


कांड संख्या 297/17 के लौवालगान के खोपरिया टोला से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में उन पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसमें की चौसा पुलिस को भी उसकी लंबे समय से तलाश थी। खगड़िया जिला के परबत्ता में चार,पसराहा में चार और बिहपुर थाना में पसराहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष सिंह हत्याकांड का मामला दर्ज है।


हालांकि उनका पैतृक गांव चौसा थाना अंतर्गत चिरोड़ी पंचायत के तिनमुहि गांव में था लेकिन वर्तमान में वे तिहाई गांव में रह रहे थे। चौसा से भागकर खगड़िया के तिहाई में घर बनाया और भागलपुर के नारायणपुर गंगा दियारा में मारा गया।

सहरसा में किराए के मकान में चल रहा था नशे का कारोबार पुलिस ने किया भंडाफोड़ GS NEWS




सहरसा में पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब सहित नशीली दवा और शराब बनाने वाले कई उपकरण बरामद किए हैं वहीं पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। दरअशल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के संतनगर स्थित एक घर मे बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार किया जा रहा है 

जिसके बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार सहित पुलिस बलों ने उक्त घर मे छापेमारी करते हुए चारपाई में बनाए तहखाने से 700 बोतल अंग्रेजी शराब, 150 पाउच देशी शराब, 672 बोतल कोडीन युक्त कफ शिरफ सहित भारी मात्रा में देशी शराब के रैपर सहित शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किया।

 हालांकि इस दौरान कारोबारी गौतम भगत मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि कारोबारी गौतम भगत किराए के मकान लेकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब सहित नशे का कारोबार करता था।


 इस मामले में पुलिस ने मौके से मकान मालिक रामचन्द्र मिस्त्री को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मुख्य कारोबारी गौतम भगत की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।