कुल पाठक

बुधवार, 10 जून 2020

बिहार विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए 90 प्लस 10 का मंत्र दिया :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार GS NEWS

जदयू के वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें पिछले दो चुनावों में जीत सरकार के पांच वर्षों के कामकाज के आधार पर मिली है। अगली जीत भी इसी आधार पर मिलेगी। उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए 90 प्लस 10 का मंत्र दिया। कहा कि सभी जदयू नेता व कार्यकर्ता सरकार के कामकाज को लोगों तक तथ्यों के साथ पहुंचाने में अपना 90 फीसदी समय लगाएं। 10 प्रतिशत समय विपक्ष के अनाप-शनाप बातों के जवाब देने पर खर्च कीजिए। 
नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में पूरे राज्य में किया गया ढांचागत एवं बुनियादी विकास ही हमारी पूंजी है। समाज में शांति, सौहार्द व भाईचारा की स्थापना के लिए सेवाभाव के साथ काम करना ही हमारा धर्म है।

 पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को सरकार के कार्यों की जानकारी देने के अलावा फेसबुक और वाट्सएप ग्रुपों के जरिये भी उनसे संवाद स्थापित करने को कहा। कहा कि बिहार में शराबबंदी सबसे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर ने लागू की थी, 


लेकिन उनके मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद लोगों ने इस फैसले को पलट दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से शराबबंदी लागू होने से महिलाओं में खुशी है और राज्य में अपराध काफी घट गया है। 
तीन कृषि रोडमैप से बिहार में आया क्रांतिकारी परिवर्तन : आरसीपी सिंह

जदयू के संगठन महासचिव आरपीसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लागू किये गये तीन कृषि रोडमैप के कारण कृषि प्रधान राज्य बिहार में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है और किसानों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। बिहार में पिछले पंद्रह वर्षों में एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की, जबकि महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु जैसे विकसित कहे जाने वाले राज्यों से बराबर किसानों द्वारा आत्महत्या की खबरें आती रही हैं।

बिहार में गाइडलाइंस के साथ खुलेंगे स्कूल , बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जारी की एडवाजरी GS NEWS

बिहार में अगले महीने स्कूल खुलने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है. पत्र में कोविड-19 को लेकर कई दिशा-निर्देशों दिए गए है.


बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रमुख आदेश:-


स्कूलों को खोलने से पहले सैनिटाइज करना होगा

पीने के पानी और हाथ धोने के पानी की समुचित व्यवस्था करनी होगी


प्रत्येक क्लास के बाद हाथ धोने की व्यवस्था
बच्चों के बैठने के बीच 6 फीट की दूरी होनी
 चाहिए


विद्यार्थियों को कोरोना से संबंधित जागरूक करना होगा


स्कूल के शौचालय की सफाई दिन में दो से तीन बार होनी चाहिए.


स्कूल में यूनिफार्म और जूते मोजे अनिवार्य नहीं हो. ताकि विद्यार्थी धुले हुए कपड़े और सामान्य जूते-चप्पल पहनकर स्कूल आ सकें

55 सीट स्कूल बस में 25 बच्चों को ही बैठाया जाए


प्रतिदिन स्कूल वाहन को सैनिटाइज होने का प्रमाण पत्र प्राचार्य को देना होगा


स्कूल में बच्चे लंच अपने बैठने की जगह पर ही करें
लंच से पहले हाथ होना अनिवार्य हो

बच्चों की संख्या के आधार पर स्कूल को दो पारियों में भी चलाया जा सकता है

हर पीरियड के बाद बच्चों का हाथ धुलवाया जाए


स्कूल के सभी शिक्षक, गार्ड, सफाई कर्मी आदि की स्क्रीनिंग की जाए और हाथ सैनिटाइज किए जाने के बाद ही स्कूल में प्रवेश मिले



स्कूल में मास्क लगाना अनिवार्य हो


सर्दी जुकाम या अन्य कोई परेशानी होने पर स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाए

अभिभावकों के लिए गाइडलाइन :-



अभिभावक अपने बच्चे के स्वस्थ होने पर ही स्कूल भेजें


अभिभावक बच्चों के स्वस्थ होने का घोषणा पत्र भी भेजें

सर्दी जुकाम या अन्य कोई परेशानी होने पर स्कूल नहीं भेजें


बच्चों के यूनिफार्म बैग और जूते मोजे की साफ सफाई का ध्यान रखें


घर पहुंचने पर कॉपी किताब को छूने के बाद हाथ सेनीटाइज करें


बच्चों को मास्क और ग्लब्स पहना कर ही स्कूल भेजें


बच्चे जब स्कूल जाएं. तो उनके साथ सैनिटाइजर भी भेजें

बोले मुख्यमंत्री : जल्द बनेगा नवगछिया जिला - नवगछिया वासियों में दौड़ी खुशी की लहर GS NEWS

 नवगछिया - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल सम्मेलन में कहा कि नवगछिया में हमने बहुत विकास कार्य किया है. बहुत जल्द नवगछिया जिला बनेगा. विक्रमशिला सेतु के समानांतर पूल का कार्य भी बहुत जल्द प्रारंभ होगा. वर्चुवल सम्मेलन में जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा जनता दल यूनाइटेड के कई कार्यकर्ता शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 15 साल भय बनाम 15 साल भरोसे की लड़ाई है. आम जनता के बीच 15 साल के जंगलराज और उसके बाद 15 साल के विकास के कार्यो को पहुंचाने का काम करें. हमने हर क्षेत्र में काम किया है इसलिए हमें अपने विकास कार्यों के मुद्दे पर ही जनता के बीच जाना है. सभी कार्यकर्ता अनावश्यक रूप से किसी वाद विवाद में पड़ने के बजाय आम जनता के बीच हमारे काम को बताएं. कोरोना वाइरस के खिलाफ हमने मजबूती से लड़ाई लड़ी और बिहार की जनता ने भरपूर साथ दिया है. ये कहने की जरूरत नहीं है. बिहार के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. अभी और सतर्क रहने की जरूरत है. मुख्यमंत्री द्वारा सम्मेलन में नवगछिया के जिला बनाने की चर्चा करने पर नवगछिया में खुशी की लहर दौड़ गयी है. मालूम हो कि इस मुद्दा नवगछिया के प्रत्येक राजनीतिक दल के घोषणा पत्र में रहा है. यहां के लोग नवगछिया को जिला बनाने को लेकर संघर्षरत भी रहे हैं. जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में नवगछिया के जिला बनने की बात कह कर नवगछिया वासियों का एक बार फिर से दिल जीत लिया है. नवगछिया जैसे छोटे से जगह पर मुख्यमंत्री का ध्यान होना यहां के लोगों के लिये उपलब्धि है. जदयू राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष रवि कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता अशोक दादा, हुलास सिंह, ज्ञानसक सिंह, पारसनाथ साहू, त्रिपुरारी कुमार भारती, गुलशन कुमार आदि अन्य ने भी मुख्यमंत्री की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया है.

नवगछिया : मुख्यमंत्री के संबोधन कार्यक्रम में शामिल हुए युवा जदयू जिलाध्यक्ष GS NEWS

ढोलबज्जा : 10 जून को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जदयू कार्यकर्ताओं को किए गए संबोधन कार्यक्रम में नवगछिया युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल भी शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने बताया कि- जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्य रूप से आगामी विस चुनाव की तैयारी व कोरोना संक्रमण पर विस्तार से चर्चा करते हुए ‌उससे निपटने की बात कह कर रहे थे.


नवगछिया : चंद्रगुप्त बने जिलाध्यक्ष और प्रवीण बने प्रदेश महामंत्री GS NEWS

संपूर्ण वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य पुत्र रवि रंजन ने नवगछिया के समाजसेवी  चंद्रगुप्त साह को सम्पूर्ण वैश्य समाज नवगछिया जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है जबकि नवगछिया के समाजसेवी प्रवीण कुमार भगत को बिहार प्रदेश का महामंत्री मनोनीत किया गया है. मनोनयन पर गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, विशाल गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, गायक  मिथुन मद्धेशिया, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के श्रीधर, संतोष, राजीव गुप्ता, घनश्याम प्रसाद, कौशल जयसवाल, अशोक केडिया  आदि ने खुशी व्यक्त की है.

नारायणपुर के पांच पैक्स अध्यक्ष के लिए सितंम्बर में होगा चुनाव GS NEWS


 नारायणपुर - प्रखंड के पॉच पैक्स अध्यक्ष की कार्यअवधि नारायणपुर के विभिन्न पंचायत में अक्टुबर माह में पूरा होने वाला है. इससे पूर्व चुनाव होने की संभावना बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि बलाहा पैक्स, नगरपारा उत्तर, आशाटोल, सिंहपुर पूरब, भवानीपुर का कार्यकाल अक्टूबर 2020 में समाप्त हो रहा है. इसलिए कार्यकाल समाप्त होने तक में चुनाव होने की विभागीय निर्देशानुसार संभावना है.

नवगछिया के मख्खातकिया में किया गया मास्क वितरण GS NEWS




नवगछिया - सामाजिक संस्था वन  हर्ट के सौजन्य से नवगछिया के मख्खातकिया चौक पर मास्क का वितरण किया गया. इस अवसर पर ताईक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स, समाजसेवी गौतम कुमार यादव, प्रभात खबर के विक्रय प्रतिनिधि संतोष कुमार मौजूद थे.




नारायणपुर के नगरपारा और रायपुर में मिला कोरोना संक्रमित मरीज GS NEWS

 नारायणपुर -  प्रखंड के नागरपारा में 60 वर्षिय वृद्ध एवं रायपुर में 19 वर्षिय युवक में बुधवार को एक एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है.आश्य की जानकारी देते हुए पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि संक्रमित पाया गया प्रवासी रायपुर का मरीज चंडीगढ़ से आया था तो नगड़पारा में पाए गए प्रवासी संक्रमित वृद्ध मरीज दिल्ली से आकर नगड़पारा स्थित कोरनटाइंन सेंटर में रहा था.घर जाने पर कोरोना का लक्ष्ण  पाए जाने पर दोनों को सैंपलिंग जॉच के लिए नवगछिया मदन अहिल्या सेंन्टर भेजा गया था.दोनों मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर  दोनों को भागलपुर में आइसोलेट किया गया है.साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित किया जा रहा है जिसे सेंपलिंग जॉच के लिए नवगछिया भेजा जाएगा.




नवगछिया के गोपालपुर में पाए गए चार कोरोना पॉजिटिव मरीज GS NEWS

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड में तीन पुरुष एवं एक महिला कोरोना पोजेटिव मरीज की पुष्टि हुई है. पोजेटिव पाए गए चारों मरीज प्रखंड के अंतर्गत धरहरा गांव के रहने वाले हैं. पूर्व में धरहरा गांव के मुंबई से आए प्रवासी के पोजेटिव पाए जाने के बाद चारों की जांच उसके चेन में की गई थी. चारो की रिपोर्ट बुधवार को पोजेटिव आई है. गोपालपुर पीएचसी प्रभारी डॉ सुधांशु कुमार ने बताया कि दो प्रवासी है जो महराष्ट्र से आए हुए थे और दो पचगछिया क्वारेंटिन सेंटर में था. जिसके बाद इसके रिलेटेड में दो लोग भी आ गए जो एक मां और बेटा है. इस तरह प्रखंड में 4 मरीज पोजेटिव पाए गए है.

🎂लालू यादव जन्मदिन पर विशेष : हाशिये पर रहकर भी सियासत के केंद्र बने लालू, नजरअंदाज करना मुश्किल

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 73वें साल में प्रवेश कर रहे हैं। तमाम उठा-पटक के बावजूद पिछले 30 सालों से वे बिहार के सियासी कुरुक्षेत्र (Political Battle) के केंद्र में बने हुए हैं। उनका विरोध हो सकता है या समर्थन, किंतु उन्हें  नजरअंदाज (Ignore) करना आज भी मुश्किल है। चारा घोटाले (Fodder Scam) के जुर्म में पिछले करीब ढाई साल से ज्यादा समय से जेल में रहते हुए भी वे बिहार में विपक्ष की राजनीति (Opposition Politics) की धुरी बने हुए हैं। विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की ओर बढ़ रहे बिहार में आज भी लालू के नाम पर ही राजनीति हो रही है।

बीते लोकसभा चुनाव में हुई अब तक की सबसे बुरी हार

पिछले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में लालू की पार्टी आरजेडी शून्य पर आउट हो गई। उनके समर्थकों को नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में लड़ा गया पहला चुनाव बुरे सपने की तरह दशकों तक याद रहेगा। लालू की तीन दशक की राजनीति में उनके कुनबे की पहली बार ऐसी करारी हार हुई, जिसमें पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल सकी। लोकसभा चुनाव में यह हालत विपक्षी महागठबंधन (Grand Alliance) में आरजेडी के सहयोगी दलों की भी रही। उन्‍हें भी कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। एकमात्र सीट जीतकर कांग्रेस (Congress) जैसे-तैसे अपनी प्रतिष्ठा बचा सकी।

करारी हार के बावजूद बने रहे विपक्ष की राजनीति की धुरी

लोकसभा चुनाव में ऐसी करारी हार के बावजूद लालू प्रसाद यादव विपक्ष की राजनीति की धुरी बने रहे हैं। सत्‍ता पक्ष उन्‍हें नजरआंदाज नहीं कर रहा। हाल की बात करें तो सात जून के भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा आयोजित अमित शाह (Amit Shah) के वर्चुअल जनसंवाद (Virtual Jan Samvad) में लालू-राबड़ी के कार्यकाल (Lalu-Rabri Period) से राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कार्यकाल की तुलना की गई। जनता दल यूनाइटेड (JDU) सुप्रीमो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बूथ स्तरीय पदाधिकारियों से बातचीत के जारी कार्यक्रम में भी चर्चा की शुरुआत लालू-राबड़ी के कार्यकाल से ही हो रही है और अंत भी वहीं आकर होता है।

लालू की चर्चा बिना विरोधियों का भी नहीं चलता काम

समर्थक तो सकारात्मक हैं ही, विरोधी भी लालू के नकारात्मक मॉडल (Negative Model) की चर्चा इस तरह करते हैं, जैसे उनके बिना काम नहीं चल सकता है। मतदाताओं (Voters) को आज भी लालू-राबड़ी शासन के लौट आने के नाम से ही डराया जा रहा है।

2015 के अपवाद को छोड़ 2005 से लगातार हुई हार

नीतीश कुमार के नेतृत्व में पहली बार 2005 के विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2005) में हारकर बिहार की सत्ता से आउट होने के बाद लालू प्रसाद यादव का अबकी सातवां चुनाव आने वाला है। तीन विधानसभा और तीन लोकसभा के चुनाव हो चुके हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव को अपवाद माना जा सकता है, जिसमें जेडीयू व कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लालू ने नीतीश की अगुवाई में चुनाव लड़ा था और शानदार जीत भी हासिल की थी। किंतु बाकी पांच चुनावों में लालू के नेतृत्व को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। लालू भले ही जेल में हैं तथा सत्‍ता से आउट हो चुके हैं, लेकिन राजनीति से आउट नहीं हुए हैं।
बिहार की राजनीति से आउट नहीं, जिंदा हैं लालू

बहरहाल, आने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) का परिणाम चाहे जो हो, किंतु सच्चाई यह है कि लगातार इतने चुनाव हारकर भी लालू को बिहार की राजनीति में जिंदा हैं, उन्‍हें एकदम से आउट नहीं किया जा सका है।

नवनियुक्त अधीक्षण अभियंता ने इस्माइलपुर से बिंद टोली के बीच स्थित स्परों का किया निरीक्षण कैंप कार्यालय में किया समीक्षा GS NEWS

 गोपालपुर - जल संसाधन विभाग के नवनियुक्त अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ने बुधवार की दोपहर को प्रभार लेने के बाद इस्माइलपुर से बिंद टोली के बीच स्थित सभी स्परों व विभिन्न स्थानों पर कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण करने के बाद स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय में कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार के साथ समीक्षा बैठक कर नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी में कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों की जानकारी ली.उन्होंने बताया कि कटाव निरोधी कार्यों में गुणवत्ता से समझौता किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धी होना शुरु हो जायेगा.अतएव 20 जून तक हर हाल में कटाव निरोधी कार्य को पूरा करने का निर्देश सभी ठेकेदारों को दिया गया है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को कराये जा रहे कार्यों का प्रतिदन वीडिओग्राफी कराने का निर्देश दिया.