कुल पाठक

शनिवार, 13 जून 2020

नवगछिया के रंगरा में एक 28 वर्षीय युवक पाए गए कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

 


नवगछिया - रंगरा थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा (दक्षिण) पंचायत में एक 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. कोरोनावायरस से संक्रमित युवक तीन टंगा दियारा (दक्षिण) पंचायत के उसरैहीया गांव का बताया जाता है. संक्रमित युवक की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वह पिछले 8 जून को दिल्ली आनंद विहार से तीन टंगा स्थित अपने घर वापस लौटा था. इसके बाद वह पिछले 12 जून को जांच के लिए रंगरा पीएचसी पहुंचा था. जहां चिकित्सकों द्वारा उसकी स्क्रीनिंग की गई तो, उसमें कोविड-19 के संभावित लक्षण पाए गए. इसके बाद उनकी सैंपलिंग की गई. शनिवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित युवक के घर पहुंची और उसे एंबुलेंस के जरिए मायागंज अस्पताल भेजा गया. इसके बाद प्रशासनिक स्तर पर रविवार को उसरैहीया गांव को सील किया जाएगा. वही बताया जा रहा है कि संक्रमित युवक के परिवार में लगभग 15 सदस्य हैं. संक्रमण के शिकार हुए युवक के लगातार पांच दिनों तक अपने घरों में रहने के फल स्वरुप परिवार के अन्य लोगों में भी कोविड-19 के संक्रमण की संभावना जताई जा रही है. अब अगले रविवार को संक्रमित युवक के परिवार के 15 लोगों के अलावे संपर्क में आए अन्य लोगों की सैंपलिंग कराया जाएगा. साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण चेन का पता लगाया जा रहा है.

नवगछिया : विक्रमशिला पुल व पहुंच पथ पर लगा रहा भीषण जाम, परेशान रहे लोग GS NEWS



नवगछिया :  विक्रमशिला पुल एवं पहुच पथ पर शनिवार को भीषण जाम लग जाने के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुल एवं पहुच पथ पर जाम रहने के कारण  दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. जाम में सबाड़ी वाहनो के अलावे कई आवश्यक सेवा की वाहन घंटो जाम में फसी हुई रही. पुल व पहुच पथ पर जाम लग जाने के कारण मोटरसाइकिल से भी भागलपुर आने जाने में परेशानी हो रही थी. जाम के कारण लोगो को भगालपुर आने जाने में लोगो को चार से पांच घंटे लग जा रहे थे. पुल एवं पहुच पथ पर जाम रहने के कारण परबत्ता पुलिस जाम को छुड़ाने के प्रयास कर रही थी लेकिन वाहनों की लंबी कतार होने के कारण जाम पर काबू पाने में सफल नहीं हो रही थी. शनिवार को पुल एवं पहुच पथ पर जाम की स्थिति बनी हुई थी. थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि वाहन चालकों के द्वारा पुल पर ओवर टेक करने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई थी. जाम के कारण वाहनो को पुलिस द्वारा कतारबद्ध कर निकाला जा रहा है.

नवगछिया के खरीक विद्युत पावर सबस्टेशन को जल्द चालू करने को लेकर की बातचीत GS NEWS





नवगछिया - खरीक विद्युत पावर सबस्टेशन को जल्द चालू करने को लेकर खरीक प्रखंड संघर्ष समिति के संयोजक सह जिला पार्षद गौरव राय ने प्रोजेक्ट एक्सक्यूटिव से बात की.
बात चीत के दौरान प्रोजेक्ट एक्सक्यूटिव ने विलम्ब का कारण काम में आ रही बाधाओं और समस्याओं के बारे में अवगत कराया और कहा कि अब खरीक पावर सबस्टेशन में लगे पावर ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा. जिसका की खरीक प्रखंड संघर्ष समिति ने पुरजोर विरोध किया है और कहा कि पावर ट्रांसफार्मर को खरीक सबस्टेशन से अन्यत्र किसी भी कीमत पर नहीं जाने दिया जाएगा. उसके लिए संघर्ष समिति और खरीक की जनता भरपूर विरोध करेगी. साथ ही विभाग को यह आश्वासन दिया कि आ रही रुकावटों को दूर करने में संघर्ष समिति खरीक की जनता और प्रतिनिधियों की मदद से समस्याओं को दूर कर कार्य को सम्पन्न कराने में भरपूर मदद करेगी लेकिन किसी भी कीमत पर खरीक सबस्टेशन से ट्रांसफार्मर अन्यत्र नहीं ले जाने दिया जाएगा. शनिवार को इसके लिए गौरव राय फ़ेसबुक पर लाइव आकर सभी से इस समस्या पर चर्चा की साथ ही सहयोग की अपील की.

गोपालपुर : कामधेनु बना कटाव निरोधी कार्य हर साल होते हैं करोड़ों रुपए खर्च GS NEWS

 

 गोपालपुर - नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी में कटाव निरोधी व बाढ संघर्षात्मक कार्य ठेकेदारों, विभागीय अभियंताओं व नेताओं के लिये कामधेनु बन गया है.पिछले एक दशक से हर वर्ष करोडों रुपये की लागत से गंगा नदी में इस्माइलपुर -बिंद टोली ,राघोपुर व कोसी नदी में पीपरपांती,मरैचा ,सकुचा व सहौडा -मदरौनी में कटाव निरोधी कार्य करवाये जाते हैं.जल संसाधन विभाग के बाढ कैलेन्डर के अनुसार 15 जून से बाढ संघर्षात्मक कार्य (फ्लड फायटिंग)में करोडों रुपये जल संसाधन विभाग द्वारा खर्च किये जाते हैं.इसके बावजूद कटाव का दायरा प्रतिवर्ष बढते जा रहा है.विभाग द्वारा इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच बनवाये गये अधिकांश स्पर की लंबाई नाम मात्र की रह गई है.स्पर संख्या पाँच से लेकर सात के डाउन स्ट्रीम तक गंगा नदी सुरक्षात्मक तटबंध के बिलकुल नजदीक पहुँच गई है.कटाव के कारण हजारों एकड उपजाऊ जमीन गंगा व कोसी नदी के गर्भ में समा चुके हैं .दस हजार से भी अधिक परिवार कटाव से विस्थापित होकर खानाबदोश की तरह जीने को विवश हैं.कटाव से विस्थापित परिवारों के पुर्नवास का समुचित उपाय अभी तक नहीं किया जा सका है .अधिकांश वित्तीय वर्षों में बिहार व केन्द्र सरकार तर समय पर राशि का आवंटन नहीं किये जाने के कारण कटाव निरोधी कार्य भी समय पर पूरा नहीं हो पाता है .
हालाँकि गंगा नदी के तटबंध के निकट बहने के कारण तटवर्त्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज हो गई हैं.इस वर्ष लगभग चालीस करोड रुपये की लागत से दो ठेकेदारों द्वारा कटाव निरोधी कार्य करवाये जा रहे हैं.
वर्ष 2008-09 में 7करोड 49 लाख,वर्ष 2009-10 में 14 करोड 92 लाख,2010-11 में सात करोड,2011-12 में 23 करोड 39 लाख ,2012-13 में 38 करोड 83 लाख ,2013-14 में 10 करोड ,वर्ष 2014-15 में 23 करोड,वर्ष 15-16 में 35 करोड ,वर्ष 16-17 में 40 करोड ,वर्ष 17-18 में 53 करोड ,वर्ष 18-19 में 14 करोड ,वर्ष 19-20 में 50 करोड रुपये खर्च कर कटाव निरोधी कार्य करवाये गये. इसके अलावे इन वर्षों में करोडों रुपये बाढ संघर्षात्मक कार्यों (फ्लड फायटिंग) में खर्च किये गये.
तटवर्त्ती गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि इतने रुपये में दर्जनों मॉडल गाँव बसा दिया जाता. 




नवगछिया : किसानों की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा धरना - धरना के समर्थन में आए कई लोग GS NEWS



नवगछिया : जहान्वी चौक से इस्माइलपुर मुख्यालय तक अधर में लटके रिंग बांध के लिए निर्माण कार्य किसानों के मुआवजे की मांग को पिछले चार दिनों से धरना जारी है. धरना पर बैठे इस्माइलपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल को ग्रामीणों के साथ साथ अनुमंडल के अन्य क्षेत्रों के लोगों का सहयोग मिल रहा है. शनिवार को धरना के चौथे दिन धरना स्थल पर सुबह से ही इस्माइलपुर प्रखंड के लोगों का आना शुरू हुआ और धरना स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और धरना में सहयोग के लिए आए ग्रामीणों को मार्क्स दिया जा रहा है. धरना में समर्थन देने आए अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, समाजसेवी पूर्व मुखिया बचनेश्वर मंडल, आशीष कुमार यादव, सोनू जयसवाल, ‌मनोज सर,अभिषेक भगत, सरपंच मीना देवी, उप मुखिया नंदकिशोर मंडल, कपिलदेव दास, वीरेंद्र राय, सुबोध यादव, आशीष कुमार, बबलू यादव, अवधेश शर्मा, मनोज कुमार भारती, मुकुल सर, बीरबल दास, कपिलदेव दास, मुखिया ललिता देवी सैकड़ों महिलाएं और किसानों ने भाग लिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा की जल संसाधन विभाग को मांगे जल्द से जल्द पुरा करें. अगर कल तक मागे पूरा नही हुआ तो हम लोग उग्र आंदोलन के वाध्य हो जाएंगे. जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने कहा कि बाढ़ से सिर्फ फसल ही नहीं प्रभावित होती है. प्रखंड के सैकड़ों रोड क्षतिग्रस्त हो जाती है और बच्चों को पढ़ाई बाधित होती है. जब तक इस समस्या का ठोस निदान नहीं निकल जाता है धरना जारी रहेगा.
 किसानों की सहमति नहीं मिलने के कारण नहीं हो पा रहा है मुआवजे का भुगतान
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि इस्माईलपुर से जहान्वी चौक तक रिंग बांध का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण हो इसको लेकर विभाग लगातार प्रयासरत है. विभाग के द्वारा किसानों की जमीन चिन्हित कर नोटिस कर दिया गया. किसानों का सहमति पत्र प्राप्त होने के बाद ही किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा मिलेगा. कुल 329 के आस पास किसानों का सहमति आवश्यक है. लेकिन अब ताल 129 किसानों ने ही सहमति दी है. किसानों की सहमति नहीं मिलने के कारण कार्य मे विलंब हो रहा है. किसानों से उनकी जमीन की सहमति प्राप्त हो इसको लेकर चार पांच बार किसानों के साथ बैठक भी की गई. किसानों के बीच फार्म का भी वितरण कर दिया गया है. लेकिन किसान सहमति नहीं दे रहे हैं. किसानों से जमीन का सहमति प्राप्त करने के लिए किसानों से संपर्क किया जा रहा है.
किसानों की जमीन जल्द अधिग्रहण करने का दिया गया है निर्देश
नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि रिंग बांध में आई किसानो की जमीन का अविलंब अधिग्रहण करने का निर्देश जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया है. किसानों के द्वारा सहमति नहीं दिए जाने के कारण निर्माण कार्य मे देरी हुई है. किसानों से जल्द ही सहमति प्राप्त कर मुआवजे का भुगतान कर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. धरना पर बैठे जिला परिषद सदस्य का मेडिकल टीम के द्वारा जांच कराया जा रहा है.

कटिहार : साइबर अपराधियो के शिकार हुए कटिहार के ट्रैफिक डीएसपी GS NEWS




कटिहार  से एक बड़ी हैरतअंगेज खबर आ रही है अब तक तो आपने सुना होगा कि आम आदमी साइबर क्राइम के शिकार हुए है लेकिन इस बार कटिहार के ट्रैफिक डीएसपी जयप्रकाश कुमार साइबर अपराधियो के झांसे में आ गए हुआ 


यूं कि साइबर अपराधियो ने उन्हें फ़ोन कर अपने आपको को स्टेट बैंक का कर्मचारी बोल उनके KYC अपडेट के नाम पर उन्हें 


अपने झांसे में लिया और बैंक खाता बन्द करने की बात कह उनके आधार कार्ड और एटीएम नंबर लिया फिर उन्सर ओटीपी नंबर लिया फिर उनके बैंक अकॉउंट से 99 -99 हजार कर दो बार मे 1 लाख 98 हजार रुपये उड़ा लिए ,घटना के बाद ट्रैफिक डीएसपी ने सहायक थाने में मामला दर्ज करवा दिया है लेकिन पूरे शहर में ये चर्चा का विषय बना हुआ है 



अब तक दूसरे को साइबर क्राइम से सजग रहने की बात करने वाले खुद पुलिस इसकी शिकार हो गयी .

भागलपुर:- बिना मास्क पहने चलने वालों पर होगी कार्रवाई GS NEWS



भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर बिना मास्क के सड़क पर चलने वाले लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उप नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाकर बिना मास्क पहने लोगों से शपथ पत्र भरवाया गया, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार के द्वारा 


 मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने के बाद लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य जिला प्रशासन के द्वारा भागलपुर के विभिन्न चौक चौराहों पर यह अभियान चलाया।

इस दौरान उप नगर आयुक्त ने कहा कि अभी बिना मास्क पहने लोगों को चेतावनी देकर शपथ पत्र भरवा कर छोड़ दिया जा रहा है और सरकार का यदि कोई गाइडलाइन आएगा तो मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।

बिहार: गया OTA ने देश को दिए आज 17 सैन्य अधिकारी GS NEWS



कोरोना काल में भी बिहार के गया ऑफिस ट्रेनिंग अकादमी ने आज देश को 17 सेना के जवान दिए हैं। आज सुबह गया के ओटीए में इन जवानों का पासिंग आउट परेड आयोजित किया गया, जिसमें शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए जवानों ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया और अपनी खुशी जाहिर की।

 आज आयोजित इस पासिंग आउट परेड में 17 जैंटलमैन कैडेट सहित टेक्निकल जवान भी शामिल हुए। इन जवानों का पूरा जोश और खरोश मैदान में दिखा। पहली बार एेसा हुआ है कि इस पासिंग आउट परेड में इन नए जवानों के मातापिता और विशिष्ट लोग कोरोना की वजह से शामिल नहीं हुए।
परेड के पहले ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी के कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने सुसज्जित बग्गी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड कार्यक्रम में कोरोना वैश्विक महामारी का पूरा असर दिखा। पासिंग आउट परेड में सिर्फ ओटीए के सैन्य अधिकारी शामिल हुए।
बुधवार को सफल कैडेटों को किया गया पुरस्कृत

बुधवार को 17वें पासिंग आउट परेड में कमीशन प्राप्त करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव के द्वारा सफल प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया। कोरोना के कारण परंपरा को छोड़ इस बार मैडल प्रदान करने के वक्त हाथ न मिलाकर कमांडेंट ने कंधे पर हाथ रख हौसला बढ़ाया।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ये हुए पुरस्कृत

पुरस्कृत होने वालों में रिजांग्ला कंपनी के शिवम सती, जतीन शर्मा,सुखजीत प्रताप सिंह, दिपांशु पंत, विवेक सदाशिव पाटिल,कालीधर कंपनी के सुशील दत्त पांडेय, लौरेम्बाम संतोष सिंह,तिथवाल कंपनी के ताशीवांगडी, थोराट संदेश पांडेय एवं गुरेज कंपनी के अमित कुमार चौधरी, मुकेश यादव, जुबेंथंग ओडियूओ एवं अंकित दुबे का नाम शामिल है।
मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का नहीं होगा आयोजन

कोरोना एवं लॉकडाउन के कारण इस बार मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इस बार यू-टयूब के माध्यम से ही लोग कार्यक्रम देख पाएंगे। वहीं ओटीए में अंतिम पासिंग आउट परेड के सवाल पर उन्होंने कहा कि ओटीए को दूसरी जगह ले जाने को लेकर मामला विचाराधीन है। इस संबंध में पूर्व में आर्मी के प्रवक्ता के द्वारा बयान जारी किया जा चुका है।

मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी :- 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और एक मास्केट के साथ तस्कर गिरफ्तार GS NEWS

मुंगेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव में हथियार तस्करों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद लिपि सिंह ने जिला आसूचना इकाई को सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
जिला आसूचना इकाई और मुफस्सिल थानाध्यक्ष की कार्रवाई के दौरान बरदह गांव निवासी मोहम्मद सज्जाद के घर की गई छापामारी के दौरान हथियारों की बरामदगी हुई। मोहम्मद सज्जाद के घर की गई छापेमारी के दौरान तीन पिस्टल, छह मैगजीन और एक मास्केट बरामद किया गया है।
गिरफ्तार मोहम्मद सज्जाद हथियारों को खरीद कर दूसरे जिलों में बेचने का काम करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव में हथियार तस्करी के उद्देश्य से कुछ हथियारों को डंप किया गया है तथा उसे कहीं दूसरे जगह पर मूवमेंट कराए जाने की तैयारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी जेल जा चुका है। गया में वर्ष 2013 में इसे 6 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था। मुफस्सिल थाना द्वारा भी इसे कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। 


गिरफ्तार तस्कर का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसका मुख्य धंधा हथियारों की तस्करी ही है और हथियारों की तस्करी में यह काफी सालों से सक्रिय है।

कृषि मंत्री :- बिहार में प्रवासी मजदूर को रोजगार देगी सरकार GS NEWS

लॉक डाउन के दौरान बिहार में लगातार प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों के रोजगार पर सवाल खड़ा हो रहा है. वहीं पशु और मत्स्य विभाग मंत्री प्रेम कुमार का दावा है कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार योजना बना रही है. जल्द ही लोगों को रोजगार दिया जाएगा.
प्रवासी मजदूरों को रोजगार देगी सरकार 
कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि प्रवासी मजदूरों को लेकर विभाग ने अपने स्तर से ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. ये ट्रेनिंग मत्स्य पालन, गौ पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन को लेकर दी जा रही है. 11 जून से शुरू हुई ट्रेनिंग में हजारों प्रवासी मजदूर भाग ले रहे हैं. 


मजदूरों को सब्सिडी के साथ दिया जाएगा लोन 
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि ट्रेनिंग के बाद सभी को रोजगार दिया जाएगा. इसकी रूपरेखा भी बिहार सरकार तैयार कर रही है.


 हमारे विभाग की ओर से गौ पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन के लिए सब्सिडी के साथ लोन दिया जाता है. विभाग ने तय किया है कि प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी दें. उन्हें इस क्षेत्र के रोजगार में आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि मजदूर अब पलायन ना करें और बिहार में रहकर अपना काम करें.

बिहार में मिले कोरोना के 87 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 6183 GS NEWS

बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 87 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 6183 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 35 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.
आज मिले नए मामलों में  भागलपुर में भी आज 12 नए मामले पाए गए हैं. भागलपुर कोरोना मामले को लेकर पहले नंबर पर आ चुका है. यहां राज्य के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं. भागलपुर में अब तक कुल 327 मरीज संक्रमित हो चुके हैं.

 वही बताते चलें कि बांका के 15 मरीज ,पटना के 14, पूर्णिया के 13, भोजपुर के 6, औरंगाबाद के 6, सीतामढ़ी के 5, रोहतास के 3, किशनगंज के 2, नवादा के 2, जहानाबाद और दरभंगा के 1-1 मरीज, बक्सर के 1, मुजफ्फरपुर के 1, गोपालगंज के 1,मधेपुरा के 1, लखीसराय के 1 मरीज  की पुष्टि हुई है! 


बिहार में अब तक 35 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 35 लोगों की मौत हो चुकी है. खगड़िया और बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है.

 इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढ़ी, सीवान, भोजपुर, जहानाबाद और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.