कुल पाठक

शनिवार, 13 जून 2020

भागलपुर :- जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह के नेतृत्व में बैठक आयोजित, विकास कार्यों को लेकर चर्चा GS NEWS




भागलपुरः जिला परिषद कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिले के सभी जिला परिषद क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई.


 वहीं, बैठक के दौरान विधान परिषद के सदस्यों ने मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यों को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की.
जिला परिषद कार्यालय में बैठक 
बता दें कि सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर मनरेगा और जल जीवन हरियाली को लेकर विभिन्न योजनाएं शुरू होने वाली है, जो कि पंचायत स्तरीय प्रक्रिया के तहत शुरू की जाएगी.


 इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को भागलपुर के जिला परिषद सदस्यों की ओर से जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें भागलपुर जिला के सभी जिला परिषद सदस्य और उपाध्यक्ष आरती कुमारी मौजूद थी. 

बैठक में विकास कार्यों को लेकर की गई चर्चा 
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर सभी जिला परिषद क्षेत्र में जल्द से जल्द मनरेगा का कार्य प्रारंभ होने वाला है.

24 घंटे में बिहार में मिले कोरोना संक्रमण के 193 नए मामले ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 6289 GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. शनिवार को 193 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 6289 पहुंच गया है.


 बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,20,086 जांच किए जा चुके हैं, इस वायरस के कारण अब तक 35 लोगों की जान भी जा चुकी है.
वहीं, पूरे राज्य में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.

3686 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1,20,086 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 370 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 3686 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.कोरोना 
संक्रमितों में वृद्धि

कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद 3,187 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात , हरियाणा , उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

नारायणपुर : दो पक्षों में मारपीट,प्राथमिकी दर्ज GS NEWS


नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी राधा देवी ने गॉव के ही जयराम रविदास, अनुपमा देवी, पिंकेश कुमार, नारद रविदास,रिंकू देवी,मिथुन कुमार, प्रकाश कुमार के विरुद्ध गालीगलौज मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.दुसरी और जयराम रविदास ने गॉव के ही फुदो रविदास, सुधांशु कुमार, निलेश कुमार,विक्रम कुमार के विरुद्ध गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.
 


नारायणपुर : ओवरलोड ट्रक किया गया जप्त GS NEWS


 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर समकालीन अभियान के तहत नारायणपुर सीओ रामजपी पासवान व भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने वाहन जॉच के दौरान गिट्टी बालू लदे 4 ओवरलोड ट्रक को जप्त किया है.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी.

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने नारायणपुर महादलित बुजुर्ग को किया सम्मानित, पैर भी धोये GS NEWS



शनिवार को नवगछिया पुलिस जिला भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने भाजपा महा जनसम्पर्क अभियान के तहत नारायणपुर महादलित टोला में महादलित बुजुर्ग को सम्मानित किया । इस दौरान उन्हौंने दो महादलित बुजुर्ग के पैर धोए । और अंगवस्त्रम भेंट किया । कुमकुम देवी ने कहा कि भाजपा का नारा ही है सबका साथ .सबका विकास .सबका विश्वास । पार्टी किसी जात कि नहीं बल्कि पूरी जमात के भलाई व सम्मान कि राजनीति करती है । इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव .वरिष्ट भाजपा नेता गया यादव ने केंद्र कि मोदी सरकार 2.0के पहले वर्ष के उपलब्धियों से कार्यकाल के बारे में लोगों को बताया । इस दौरान जिला कार्य समिति सदस्य गगन चौधरी .मुमताज अली .महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष उषा देवी व महा मंत्री किरन देवी आदि ने पीएम मोदी के संदेश वाला पत्रक भी लोगों बीच वितरित किया ।

नवगछिया के कदवा में, डीटीओ माइनिंग ने चेकिंग अभियान चला नौ ट्रकों का काटा चलान GS NEWS

ढोलबज्जा: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर प्रासपुर चौक समीप, शनिवार को भागलपुर डीटीओ माइनिंग ने नवगछिया बीडीओ प्रशांत कुमार व कदवा पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चला कर कुल नौ ओभर लोडेड गिट्टी व बालू से लदे ट्रकों का चलान काटा. जहां दो ट्रक चालकों ने स्पॉट फाईन करीब 73 हजार रुपए के बतौर जुर्माने भर अपने गाड़ी को मुक्त कराया लिया. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- बचे हुए सात ट्रकों को खनन विभाग ने कदवा ओपी पुलिस अभिरक्षा में रखा है. जिसे जुर्माने वसूलने के बाद मुक्त किया जायेगा.


ढोलब्ज्जा : नशे में थूक फेंकने के दौरान डिवाइडर से टकरा पलट गई टेंपू चालक समेत दो जख्मी मायागंज रेफर GS NEWS

ढोलब्ज्जा : बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ गोला टोला काली मंदिर समीप, शनिवार की शाम करीब 06:00 बजे नवगछिया जीरोमाइल की तरफ तेज़ रफ्तार में जा रही एक टेंपो फोरलेन सड़क के डिवाइटर से टकरा कर पटल गई. टेंपो पलटते हीं उस पर सवार खगड़िया जिले के अगुवानी परबत्ता गांव निवासी चालक मोथरी मंडल के पुत्र एतवारी मंडल व धर्वेंद्र मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने दौड़कर दबे चालक व अन्य को बाहर निकाला. धर्वेंद्र के पैर टूटने के साथ-साथ पैर उसके सीने व माथे पर चोट लगने से मुंह हे खून बह रहे थे. चालक शराब के नशे में धूत होकर चौसा के सोहराय टोला से कदवा फोरलेन सड़क के रास्ते अपने घर खगड़िया जिले के अगुवानी परबत्ता जा रहे थे. जिसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. चालक द्वारा नशे में थूक फेंकने के दौरान यह हादसा हुआ. टेंपो पर कुल पांच लोग सवार थे. हादसे के बाद टेंपो पर सवार दो अन्य लोग भाग गए. राहगीरों द्वारा कदवा पुलिस को घटना की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को उठा इलाज के लिए नवगछिया अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने धर्वेंद्र मंडल की नाजुक स्थिति को देख मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. देर शाम तक घायलों की स्थिति ठीक बताया जा रहा था.

खरीक : गड्ढे में फंसी बस मची अफरा-तफरी GS NEWS

 
खरीक : बेगुसराय से पूर्णियां जा रही बस खरीक उर्दू चौक से गोटखरीक चौक जाने वाली सड़क पर बने गढ्ढे में फँस गई जिससे उसपर सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
सभी यात्री  जान को जोखिम में डालकर बस से बाहर निकले. काफी मशक्कत के बाद बस को गढ्ढे से बाहर निकाला.बस खाई में फंसने से तकरीबन एक घंटे तक यातायात बाधित रहा.

नवगछिया में 5 ओवरलोड वाहनों को किया गया जप्त GS NEWS


नवगछिया :  नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के निर्देश पर विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर शनिवार को ओवरलोड चेकिंग अभियान चलाया गया. इस चेकिंग अभियान के दौरान परबत्ता पुलिस ने ट्रकों की जांच की. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि जांच अभियान के दौरान पांच ओवर लोड ट्रकों को जब्त किया गया है. 



नारायणपुर : पुलिस ने वाहन जांच में स्कॉर्पियो से बरामद किया रेपर, सील स्टीकर हजारों ढक्कन स्कॉर्पियो जप्त, चालक हिरासत में GS NEWS

 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सुबह वाहन जॉच के दौरान बी आर 34 पी 3912 स्कार्पियो वाहन से रॉयल स्टैग शराब के बोतल में लगाने वाले 990 रेपर,923 ढक्कन,ढक्कन के उपर सील करने वाला एक हजार पीस स्टीकर भवानीपुर पुलिस के सअनि अनिल रविदास पुलिस बल की मदद से बरामद की है.
कांड को लेकर भवानीपुर पुलिस ने स्कार्पियो जप्त कर खगड़ियॉ जिले के चालक परबत्ता थाना क्षेत्र के बड़ी लगार निवासी शुभम कुमार उर्फ देव राज यादव को गिरफ्तार किया है. जबकि स्कार्पियो पर सवार दो लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कांड को लेकर खगड़ियॉ जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के बड़ी लगार निवासी शुभम कुमार उर्फ देवराज यादव व उसपर सवार फरार शराब तस्कर मड़ैया निवासी दिप  कुमार एवं गोविंद कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार चालक शुभम कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.



गोपालपुर में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला हुआ जारी GS NEWS

 गोपालपुर - शुक्रवार को दो कोरोना मरीजों को इलाज हेतु गोपालपुर पीएचसी से मायागंज अस्पताल भेजा गया. इनमें से एक तिनटंगा करारी व एक डुमरिया गाँव के प्रवासी मजदूर हैं. मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर पंचायत के वीरनगर गाँव से 15 वर्षीया लडकी का रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव पाया है. कुछ दिन पूर्व अपने माता - पिता के साथ दिल्ली से घर आयी थी. शुक्रवार को सैंपल जाँच हेतु भेजा गया था. पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों, गोपालपुर थाना के पुलिस पदाधिकारियों व मीडीया कर्मियों सहित पचास लोगों का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया.

नारायणपुर में दो कोरोना मरीज की हुई पुष्टि GS NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के नगड़पारा दक्षिण पंचायत के नगरपारा एवं रायपुर पंचायत के मनोहरपुर गॉव में एक एक कोराना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि शनिवार को पीएचसी नारायणपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान ने की.आश्य की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए दोनों पॉजिटिव 40 वर्षिय मरीज दिल्ली से प्रवासी मजदुर के रुप में लौटकर नगड़पारा कोरनटाइंन सेंन्टर में रह रहे थे. कोराना का लक्ष्ण पाए जाने पर मदन अहिल्या कॉलेज नवगछिया में सेंपलिंग के लिए गए थे. पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मायागंज अस्पताल भागलपुर में दोनो मरीज को आइसोलेट किया गया. पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी ने बताया कि नारायणपुर के विभिन्न गॉवों में कोराना मरीज का आंकड़ा बढकर 16 पहुंच गया है. जबकि आइसोलेट किए गए भागलपुर से निगेटिव होकर छ: मरीज वापस घर लौट आए है.पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए लोगों की जॉच की जा रही है जिसे सेंपलिंग के लिए नवगछिया भेजा जाएगा.