कुल पाठक

रविवार, 14 जून 2020

नवगछिया : सेवार्थ नवगछिया के द्वारा निशुल्क होमियोपैथिक दवा का किया गया वितरण GS NEWS



 नवगछिया - विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर कोंरोना महामारी के बचाव हेतु "सेवार्थ "नवगछिया के द्वारा नि:शुल्क होम्योपैथिक दवा (आर्सेनिक एल्ब 30 )का वितरण  भगवती स्थान परिसर, राजेन्द्र कॉलोनी, नवगछिया मे  हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया नगर पंचायत पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी मनिष सिंह एवं डाँ अनंत विक्रम ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवार्थ ( समाजिक कार्य संस्था) नवगछिया के सचिव पुरुषोत्तम कुमार, उपाध्यक्ष रंजन मिश्रा, उप सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज केजरीवाल, ओम प्रकाश सिंह, नितिश सरकार ,संजीव पासवान, निखिल सिंह, पिंटू सिंह, राजेश सिंह आदि लगे हुए थे. इस अवसर पर सतगुरु होमियो हाँल नवगछिया के निदेशक सह सेवार्थ ,नवगछिया के अध्यक्ष डाँ अनंत विक्रम ने बताया कि (आर्सेनिक एल्ब 30) होमियोपैथी दवा आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से करोना वायरस से बचाव के लिए प्रस्ताविक हैं. यह दवा मनुष्य के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढा़ता हैं. आज लगभग 600 परिवार को दवा दी गई.

इस्माइलपुर में चार एवं नवगछिया में एक जगह पर फूंका गया पुतला GS NEWS




नवगछिया - पांच दिनों पर धरना पर बैठे इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन मंडल की सुध न तो स्थानीय प्रशांसन ने ली है और न ही जलसंसाधन विभाग ने. इसके विरोध में इस्माइलपुर में चार जगहों पर और नवगछिया में एक जगह पर जलसंसाधन विभाग के मंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. पूर्वी भीठा में सरपंच मीणा  देवी ने, अभिषेक गुप्ता और गुड्डू यादव ने मिलन चौक पर, मालपुर में मनीष कुमार के द्वारा और बाढ़ नियंत्रण कार्यालय में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजद के बबलू यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल संसाधन मंत्री संजय झा और जल संसाधन के पदाधिकारियों का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन करने वाले लोगों ने कहा कि विपिन मंडल जनहित के कार्यों को लेकर धरना पर है. वे सभी उनके साथ है लेकिन विभाग का रवैया आहत करने वाला है. सभी जगहों पर चेतावनी दी गयी है कि अगर उनलोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सोमवार को तालाबंदी की जाएगी.
कहते हैं पदाधिकारी
जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि वह विपिन से मिलने रोज जा रहे हैं. जो भी कार्य होना है प्रक्रिया के तहत होना है. बांध निर्माण में जिन किसानों की जमीन जानी है उनकी सहमति चाहिये. जमीन देने के बाद मुआवजा मिलना है. ऐसी स्थिति में विपिन जैसे युवा नेता से सहयोग की अपेक्षा की जाती है. वे लोग भी बांध निर्माण जल्द से जल्द करवाने के पक्ष में हैं.

नवगछिया : वर्षा से धरना स्थल हुआ पानी पानी, फिर भी पांचवें दिन जारी रहा धरना GS NEWS

ऋषभ मिश्रा कृष्णा 
मुख्य संपादक जी एस न्यूज़

जल संसाधन विभाग नवगछिया कार्यालय के समक्ष पांच दिनों से अवरत धरना पर बैठे विपिन मंडल की प्रशासन और विभाग ने किसी प्रकार की सुध नहीं ली. दूसरी तरफ विपिन ने एक रिलीज जारी करते हुए कहा है कि यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई है.
जब से जन्म लिया देखता हूँ कि एक वर्ष में तीन माह पूरा इस्माइलपुर प्रखंड बाढ़ की त्रासदी झेलता है. हर वर्ष लोग आगे बढ़ने के बजाय पीछे चले जाते हैं. हर वर्ष इस्माइलपुर प्रखंड के लोग बाढ़ पीड़ित होकर मुआवजे की आशा में रहते हैं. कभी अच्छा पदाधिकारी आया तो समुचित मुआवजा मिल गया, कंजूस पदाधिकारी से पाला पड़ा तो अधिकांश लोग बाढ़ के समय में एक पेट खाकर या भूखे पेट गुजरा करते हैं. विपिन ने कहा कि यहां के लोगों को भी अच्छी जिंदगी चाहिये, खैरात में मिले मुआवजे का दो दाना अनाज नहीं चाहिए. विपिन ने कहा कि यह लड़ाई अब आर पार की. बाढ़ का पानी सर से उपर जा चुका है. क्यों छः माह का काम तीन वर्ष से पेंडिंग है. इसके भी कई कारण हैं. बांध बन जायेगा तो कई ठेकेदारों और सफेदपोशों की निरंतर कमाई चली जायेगी. यही कारण है हर वर्ष कोई न कोई व्यवधान कर बांध नहीं बनवाया जा रहा है.
बड़ी लंबी थी शनिवार की रात
विपिन ने कहा कि शनिवार को वर्षा के कारण धरना स्थल पूरी तरह से गीला हो गया था. कहीं भी बैठने की जहग नहीं. रात में मदद को बुलाएं तो किसको बुलाएं. उनलोगों ने खड़े रहकर रात गुजार ली. अलसुबह जब फेसबुक से लाइव हुआ तो पूरे हालात से लोगों को अवगत कराया फिर सुबह चौकी आदि की व्यवस्था की गयी. विपिन ने कहा कि इस कष्ट का भी कई गम नहीं होगा जब उसके सामने बाढ़ से मुक्त इस्माइलपुर प्रखंड होगा. मालूम हो कि जिस जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक बांध निर्माण के लिये विपिन धरने पर बैठे हैं अगर बांध बन गया तो इसका प्रत्यक्ष फायदा नवगछिया के दो पंचायत खगड़ा और जगतपुर को मिलेगा और गंगा प्रसाद बांध भी पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा. जिससे नवगछिया शहर भी दो बांधों की सुरक्षा में रहेगा. मालूम हो वर्ष 2016 में गंगा प्रसाद बांध टूटने से नवगछिया शहर जलमग्न हो गया था.
राजद नेताओं का भी मिला समर्थन
शनिवार को विपिन मंडल को भाजपा नेताओं का समर्थन मिला था तो रविवार को धरना स्थल पर राजद नेताओं को भी देखा गया. स्थल पर इस्माइलपुर प्रखंड के  प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकांत यादव,  दीपक मंडल, समाजसेवी बीरबल दास, महिला कार्यकर्ता पुतुल देवी, ललिता देवी, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बबलू कुमार यादव, राजद के प्रवक्ता विश्वास झा, अवधेश शर्मा आदि अन्य भी थे. 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्चित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया GS NEWS



 पटना , 14 जून 2020 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्चित फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त करते हुये कहा कि उनके असमय निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है । 

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार के रहने वाले थे और उन्होंने अपने अभिनय की बदौलत फिल्म जगत में बड़ी पहचान बनायी थी । वे दर्शकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे । उनका निधन हृदयविदारक घटना है । 


ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें । मुख्यमंत्री ने स्व ० सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बिहार :15 जून से बंद हो रहे हैं सभी कोरेंटिन सेंटर ,देखें राज्य की क्या है नई व्यवस्था GS NEWS

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले प्रवासियों के लिए बनाए गए कोरेंटिन सेंटर कल से बंद हो रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर राज्यभर में ब्लाॅक स्तर पर बने कोरेंटिन सेंटर 15 जून से बंद हो जायेगा. 


बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश जो कि 31 मई को जारी किया गया था. इस संबंध में आपदा विभाग ने पूर्व में हीं निर्णय लिया है. इस निर्णय के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक जून के बाद आने वाले श्रमिकों का पंजीकरण बंद किया जा चुका है. जबकि तीन जून से आपदा राहत केंद्र बंद किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन की ओर से इस बाबत सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया गया है.

बता दें कि अधिकारियों के मुताबिक विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एक जून से केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक वन में मिली छूट के बाद प्रवासी मजदूरों के मामले में कुछ आवश्यक संशोधन किया गया है. इसके तहत राज्य में चल रहे आपदा राहत केंद्र और सीमा आपदा राहत केंद्रों को तीन जून से बंद कर दिया जायेगा


कोरेंटिन सेंटर पर रहे 15.30 प्रवासी 
बता दें किबिहार के कोरेंटिन सेंटर में 15.30 लाख प्रवासियों ने अपने कोरेंटिन की अवधि बितायी है. शनिवार को राज्य में 1394 प्रखंड कोरेंटिन सेंटर रह गये है, जिनमें 22 हजार 513 लोग आवासित हैं. 15 लाख आठ हजार 348 लोग निर्धारित अवधि को पूरी कर अपने घर वापस जा चुके हैं.

 राज्य के सूचना सचिव अनुप कुमार ने इस बात की जानकारी दी. 31 मई को बिहार सरकार ने निर्णय लिया था कि श्रमिक स्पेशल को छोड़ बाकी ट्रेनों से आने वालों को कैम्पों में नहीं रखा जाएगा. वही राज्य के कोरेंटिन सेंटर में 15 लाख से अधिक प्रवासी रह रहे थें.
गौरतलब है कि नए नियमों के तहत बिहार सरकार भले ही क्वारंटाइन केंद्र बंद कर रही है, लेकिन बाहर से आने वाले लोगों की रैंडम जांच की जाएगी. साथ ही सर्वे का भी सहारा लिया जाएगा. जो लोग बाहर से बिहार आएंगे उनके लिए होम कोरेंटिन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी भी तरह के खतरे को तुरंत दूर किया जा सके. बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर

BREAKING NEWS : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या,पढ़ें पूरी ख़बर GS NEWS

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. बिहार स्थित पूर्णिया के निवासी सुशांत ने मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर में आत्महत्या की. सुशांत सिंह राजपूत  ने 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के डेली सोप  में काम किया पर उनको पहचान 



एकता कपूर के धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से मिली. इसके बाद सुशांत को फिल्में भी मिलने लगीं.  'काय पो छे!' में सुशांत मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी. इसके बाद सुशांत 'शुद्ध देसी रोमांस' में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे.
सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया था. मिली जानकारी के अनुसार सुशांत के घर में काम करने वाले एक शख्स ने पुलिस को फोन कर के इसकी जानकारी दी.

सुशांत ने एक के बाद एक तेजी से कई फिल्में साइन कर ली थीं. लेकिन उनकी कई फिल्में या तो रिलीज में देरी के चलते पिट गईं या फिर रिलीज ही नहीं हो सकीं.

 21 जनवरी 1986 को जन्मे सुशांत ने एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया है.  बीते दिनों सुशांत ‌की पूर्व मैनेजर रही दिशा सालिआन ने इमारत से कूदकर जान दे दी थी.

पटना : बिना अनुमति के मशाल जुलूस निकालने पर पप्पू यादव पर हुआ FIR दर्ज GS NEWS

बिना अनुमति के अपने आवास मंदिरी से आयकर गोलंबर तक कार्यकर्ताओं के साथ मशाल जुलूस निकालना जाप अध्यक्ष पप्पू यादव को महंगा पड़ा। पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। मजिस्ट्रेट के आदेश पर देर रात पप्पू यादव समेत सात नामजद तथा डेढ़ सौ अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ बुद्धा कालोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसकी पुष्टि बुद्धा कालोनी थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने की है। 

सरकार ने मजदूरों, छात्रों को उनके हाल पर छोड़ा : पप्पू यादव  
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में राज्य के मजदूरों, मध्यम वर्ग और छात्रों को कोरोना काल में राहत दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को मशाल जुलूस निकाला।


 मशाल जुलूस उत्तरी मंदिरी स्थित जाप कार्यालय से निकलकर आयकर चौराहा तक निकला।  


मौके पर पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि मशाल विरोध का प्रतीक है, इसे गांव-गांव पहुंचाएंगे। 
पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने अपने मजदूरों, मध्यम वर्ग के लोगों, छात्रों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। कहा कि राज्य सरकार को छात्रों और मजदूरों की कोर्ई चिंता नहीं है। हम कमज़ोर समाज के लोगों की आवाज़ उठाते रहेंगे और संघर्ष जारी रखेंगे।

बिहार में मिले कोरोना के 66 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 6355 GS NEWS

 बिहार में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है प्रत्येक दिन इससे संक्रमित नए मरीज की पुष्टि हो रही है! इस वक्त के अपडेट के मुताबिक 66 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6355 पहुंच गयी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बात की जानकारी दी गई। 
स्वास्थ्य विभाग के आकंड़े के अनुसार बांका जिले में 4 मरीज संक्रमित मिले हैं. इसके अलावे भागलपुर में 3 मरीज मिले हैं. बक्सर जिले में 4 मरीज मिले हैं. इनमें एक महिला भी शामिल है. 
पटना के फुलवारीशरीफ में 55 साल का एक शख्स कोरोना संक्रमित मिला है. पूर्वी चंपारण जिले में 3 मरीज मिले हैं. जबकि पश्चिमी चंपारण में 3 मरीज संक्रमित मिले हैं. भोजपुर में 1, मधुबनी में 1, मुंगेर में 2,मुजफ्फरपुर में 2,नवादा में 1, सारण में 11 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं. 
बिहार के सबसे छोटे जिले शिवहर से कोरोना के 14 मरीज मिले हैं. जबकि सीतामढ़ी से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावे वैशाली में 4 मरीज संक्रमित मिले हैं.

बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे खुद शराबबंदी और अपराध नियंत्रण की करेंगे समीक्षा GS NEWS

डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय शराबबंदी अभियान और अपराध नियंत्रण की समीक्षा के लिए फील्ड में जाएंगे। इसके साथ ही उनके एजेंडे में सांप्रदायिक सद्भाव भी होगा। इन मसलों पर वह पुलिस अधिकारियों के साथ जहां बैठक करेंगे, वहीं जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के लोगों से भी बातचीत करेंगे।
फेसबुक फोस्ट पर दी जानकारी 
डीजीपी ने अपने फेसबुक अकांउट के जरिए इस यात्रा की जानकारी दी है। लिखा है कि मैं शराबबंदी अभियान की समीक्षा के साथ अपराध नियंत्रण और सांप्रदायिक सद्भाव विषय को लेकर


 बिहार के दौरे पर निकलना चाहता हूं। शुरुआत सीमांचल से करना है। सारे जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी किसी माध्यम से संवाद करना चाहता हूं। सीमांचल के सभी भाई बहनों की राय अपेक्षित है।
जल्द शुरू हो सकती है यात्रा 
फेसबुक पोस्ट में डीजीपी ने यात्रा की तारीख नहीं दी है। बाताया जाता है कि यह अगले तीन-चार दिनों में शुरू होगी। सीमांचल के बाद वह राज्य के दूसरे हिस्सों में भी जाएंगे और समीक्षा के साथ जनप्रतिनिधियों और अन्य संगठनों से जुड़े लोगों से संवाद करेंगे।

शनिवार, 13 जून 2020

भागलपुर नगर निगम दिलाएगा वेंडरों को 10 हजार का लोन GS NEWS



भागलपुर लॉकडाउन में शहरी क्षेत्र के वेंडरों की प्रभावित दुकानों को फिर से चमकाने के लिए नगर निगम उन्हें 10 हजार रुपए लोन दिलाएगा । निगम की अनुशंसा पर बैंक उन्हें लोन देगी ।

 इसके लिए वेंडरों को किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी । उन्हें सिर्फ आवेदन देना होगा । इसका लाभ वेंडिंग जोन के सभी वेंडरों को मिलेगा । एक साल तक वेंडरों को बैंक को पैसा नहीं देना होगा । बाद में वे मामूली व्याज के साथ लौटा सकेंगे ।

 उपनगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया , स्थायी वेंडरों को इसका लाभ देने के लिए सर्वे चल रहा है । दो साल पहले बनी वेंडरों की सूची में शहरी क्षेत्र में करीब 2172 वेंडर थे । इसे अपडेट किया जा रहा है ।

भागलपुर के रास्ते मानसून ने बिहार में दी दस्तक, कई इलाके में बारिश शुरू GS NEWS

12 साल के बाद बिहार में मानसून वफादार निकला। भागलपुर में हुई बारिश के बाद माैसम विभाग ने शनिवार काे बिहार में मानसून के दस्तक देने की घोषणा कर दी। फिलहाल बिहार में मानसून के कवर हाेने के लिए सिस्टम बना हुआ है। 


अगले 24 से 30 घंटाें में पटना व इससे सटे जिलाें के साथ ही बिहार के नाॅर्थ ईस्ट के जिलाें सुपाैल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा जिलाें में मानसून की बाैछार हाेगी। भागलपुर में पिछले 24 घंटे में 6.8 एमएम की बारिश हुई शनिवार को  सुबह को शहर में तो दोपहर को बिहपुर, इस्माइलपुर, रंगरा व नवगछिया में बारिश हुई

 

बूंदा-बांदी हुई है। इससे पहले 2008 में मानसून ने 9 जून काे दस्तक दिया था। अगले तीन दिनाें तक बिहार के 38 जिलाें में कहीं-कहीं गरज के साथ कहीं हल्की ताे कहीं भारी बारिश काे लेकर चेतवानी दी गई है। पटना माैसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने कहा कि बिहार में मानसून ने शनिवार काे दस्तक दे दी है। 18 जून या इससे पहले तक पूरे बिहार में मानसून कवर हाे जाएगा। 

विवेक के अनुसार 8 अक्टूबर काे बिहार से मानसून विदा हाे जाने की संभावना है। इस साल बिहार में सामान्य बारिश हाेने की पूरी उम्मीद है। बिहार में नाॅर्मल रेन 1017 एमएम हाेती है। फिलहाल जाे संकेत मिले रहे हैं, उसमें अलनिनाें का मानसून पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
भागलपुर में बारिश हाेने के बाद ऐलान क्याें?
मानसून के दस्तक देने के लिए कुछ कंडिशन हाेते हैं। पूर्णिया में बारिश हुई थी पर वह ज्यादा एरिया काे कवर नहीं किया था। भागलपुर और आसपास के एरिया में पिछले 48 घंटे में शनिवार की शाम तक 14.4 एमएम बारिश हुई। वहां नमी 80 प्रतिशत थी। अधिकतम पारा भी करीब 4 डिग्री गिर गया था।
पहले 10 जून थी आने की तिथि, 60 साल बाद बदलाव
बिहार में पहले आने की तिथि 10 जून थी। पर मानसून तय तिथि पर नहीं आ रहा था। इस साल माैसम विभाग ने 60 साल के अांकड़े को परखा, फिर तिथि में बदलाव हुआ। बिहार में 15 जून के बाद तय की है।
2002 से 2019 तक चार बार ही सही वक्त पर आया मानसून 
2002 से लेकर 2019 तक इन 18 सालाें में केवल चार साल ही ऐसा रहा जब मानसून ने 10-11 जून या इससे पहले दस्तक दी। 2017 से 2019 की बात करें ताे मानसून ने 20 जून के बाद दस्तक दी है।