कुल पाठक

सोमवार, 15 जून 2020

नवगछिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर जीबी कॉलेज में दिया धरना GS NEWS



नवगछिया : एसटीईटी की परीक्षा रद्द करने एवं छात्रों के रूम रेंट माफ करने की  मांगो को लेकर सोमवार को राज्य व्यापी धरना कार्यक्रम के तहत एबीवीपी नवगछिया के द्वारा बिहार सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना जीबी कॉलेज में प्रांगण में कालेज अध्यक्ष अविश कुमार के नेतृत्व में रखा गया. धरना के दौरान अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया की छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ स्थानीय जीबी कॉलेज प्रवेश द्वार पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आंदोलन किया गया. हमारी मांग है कि अभिलंब एसटीईटी  परीक्षा को रद्द करने में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. निजी विद्यालय का शुल्क लॉज में रह रहे छात्रों का रूम रेंट माफ करते हुए लॉज मालिकों को उचित मुआवजा दिया जाए. कालेज अध्यक्ष अविश ने बताया कि प्रथम चरण के तहत हमारे संगठन के तरफ़ से आज पुरे बिहार में सभी शैक्षणिक संस्थानों में घरना प्रर्दशन किया गया है. जबतक हमारी सभी मांगों को बिहार सरकार पूरा नही करती है तबतक हमारी आंदोलन चलते रहेगा. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया कालेज अध्यक्ष अविश कुमार, रवि कुमार, सौरभ, अमित कुमार, रवि कुमार, सुभम जायसवाल, अभिषेक कुमार, सुभम शांडिल्य गुलशन सोनू कुमार आदि मौजूद थे.
 


बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव का एलान, 18 से 25 जून तक होगा नामांकन, 6 जुलाई को मतदान और उसी दिन वोटों की गिनती GS NEWS

बिहार की 9 विधान परिषद सीटों पर 6 जुलाई को चुनाव होंगे. विधान परिषद के चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और जेडीयू की जोड़ी की असल परीक्षा देखने को मिलेगी तो वहीं महागठबंधन के लिए भी यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बिहार में विधायकों के द्वारा चुनी जाने वाले विधान परिषद की 9 सीटों पर 6 जुलाई को चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि कोरोना संकट के लिए चुनाव टाल दिया गया था, लेकिन अब 6 जुलाई को चुनाव होंगे. विधान परिषद के चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और जेडीयू की जोड़ी की असल परीक्षा देखने को मिलेगी तो वहीं महागठबंधन के लिए भी यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
विधान परिषद की 9 सीटों के लिए 18 जून को अधिसूचना जारी होगी और कैंडिडेट 25 जून तक अपना नामांकन करा सकेंगे. वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 26 जुलाई होगी जबकि नाम लेने की अंतिम तारीख 29 जून है. विधान परिषद के लिए वोटिंग 6 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी और उसी दिन शाम को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.



किसके हिस्से में कितनी सीटें आएंगी

विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले विधान परिषद के चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है. 9 एमएलसी सीटें विधानसभा सदस्यों की संख्या के आधार पर चुनी जानी हैं. ऐसे में एक विधान परिषद के लिए 27 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. इस तरह से तीन आरजेडी और एक कांग्रेस के सदस्य चुना जाना तय है. इसके अलावा तीन सीटें जेडीयू और दो सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती है.
इन नेताओं का कार्यकाल पूरा

नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी विधायक कोटे से एमएलसी चुनकर आए थे. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रसीद भी विधायक कोटे से एमएलसी चुनकर आए हैं. इसके अलावा हीरा प्रसाद बिंद, पीके शाही, सतीश कुमार, सोनेलाल मेहता, कृष्ण कुमार सिंह, राधामोहन शर्मा और संजय प्रकाश का कार्यकाल मई के पहले सप्ताह में पूरा हो गया है.

शिक्षक-स्नातक क्षेत्र की सीटों पर अभी चुनाव नहीं

बिहार में शिक्षक-स्नातक क्षेत्र के तहत आने वाली 8 विधान परिषद सीटों पर अभी चुनाव की तस्वीर साफ नहीं है. कोरोना के चलते बिहार के शिक्षक-स्नातक के विधान परिषद के चुनाव को अनिश्चितकाल के लिए चुनाव आयोग ने टाल दिया है. हालांकि, हालत सामान्य हों तो 25 दिनों के भीतर विधानसभा कोटा और शिक्षक-स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्यों के चुनाव कराए जा सकते हैं.
शिक्षक कोटे से केदारनाथ पांडेय (सारण), मदन मोहन झा (दरभंगा), संजय कुमार सिंह, (तिरहुत) और प्रो. नवल किशोर यादव (पटना) सीट पर परीक्षा से गुजरना होगा. इसी तरह स्नातक कोटे से नीरज कुमार (पटना), दिलीप कुमार चौधरी (दरभंगा), डॉ. एनके यादव (कोसी) और देवेशचंद्र ठाकुर (तिरहुत) को अपनी ताकत दिखानी होगी.

2020-21 में बिहार के हर व्यक्ति का अपना खाता हो, बैंक सुनिश्चित करें : सुशील मोदी GS NEWS

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की पहली राज्य स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक में बैंकों को लक्ष्य दिया गया कि वे सुनिश्चित करें कि 2020-21 में बिहार के हर व्यक्ति का अपना एक बैंक खाता हो. इसके साथ ही बैंक की नयी शाखाएं, ग्राहक सेवा केंद्र खोलने और नयी एटीएम लगाने की कार्ययोजना बनाएं. जिससे बिहार के सभी 44 हजार गांव आच्छादित हो सके.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के 12 लाख दुग्ध उत्पादक किसान जो मिल्क यूनियन से जुड़े हैं के साथ फिशरी, पाॅल्ट्री एवं पीएम किसान निधि में निबंधित किसानों में से वंचित को केसीसी दिया किया जाये. इसके साथ ही वार्षिक साख योजना की उपलब्धि व साख-जमा अनुपात में कमी पर नाराजगी भी जतायी गयी.



सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में 10 करोड़ 12 लाख सक्रिय बैंक खाते हैं, जिनमें 7 करोड़ 76 लाख आधार व 6 करोड़ 98 लाख मोबाइल से जुड़े हुए हैं. इसके जरिए ही कोरोना संकट के ढाई महीने के दौरान केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा 14,300 करोड़ रुपये गरीबों के जनधन खाते में बिना किसी बिचैलिए व दलाल के सीधे भेजे जा सके हैं. सरकार बड़े पैमाने पर लोगों का आधार कार्ड बनवा रही है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बैंकों को निर्देश दिया गया कि 31 जुलाई तक विशेष अभियान चला कर मिल्क यूनियन से जुड़े 12 लाख दुग्ध उत्पादक किसानों को केसीसी के तहत बिना किसी बंधक के 1.60 लाख का लोन दें. पिछले वर्ष 1.66 लाख को ही किसान क्रेडिट कार्ड दिये गये थे. सरकार ने निर्देश दिया कि पीएम किसान निधि के तहत निबंधित केसीसी से वंचित सभी किसानों को किसान क्रेडिट की सुविधा दी जाये. इसके लिए एलपीसी को डिजिटल कर दिया गया है, अब बैंक सीधे पोर्टल पर जाकर जांच कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार में 17,288 बैंक मित्र है जो ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक सेवा केंद्र के जरिए बैंकिंग सेवा देते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 1209 एटीएम है. एसएचजी समूह से जुड़ी महिलाओं को बैंक सखी बनाने के साथ ही सभी गांवों में सीएससी की सुविधा उपलब्ध कराएं. 
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 की 44.09 फीसदी की तुलना में 2019-20 में साख-जमा अनुपात 43.03 प्रतिशत रहने व वार्षिक साख योजना की उपलब्धि पिछले वर्ष से 11.60 प्रतिशत कम रहने पर नाराजगी जताने के साथ ही कोरोना काल में समर्पित भाव से सतत सेवा देने के लिए बैंक कर्मियों को धन्यवाद दिया गया.

बिहार में मिले कोरोना के 106 नए मरीज राज्य में आंकड़ा पहुंचा 6581 GS NEWS

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में सोमवार को 106 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6581 पहुंच गयी है


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 106 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 6581 हो गया है. वहीं बिहार में अब तक कोरोना से 39 लोगों की मौत हो चुकी है. वैशाली में चार, खगड़ियाऔर बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है


. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढ़ी, सीवान, भोजपुर, नवादा, जहानाबाद और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.


बिहार में अब तक 6581 पॉजिटिव मामले

बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 106 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 6581 हो गई है. पटना और भागलपुर जिले में कोरोना की ट्रिपल सेंचुरी पूरी हो गई है. 


वहीं, बिहार के मधेपुरा, मुंगेर, मधुबनी, पूर्णिया, सीवान, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 3975 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 289 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है.

बिहार के मुख्यमंत्री गायब क्यों? नया पोस्टर जारी करते हुए, तेजस्वी यादव ने पूछा सवाल GS NEWS

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर आरजेडी दफ्तर में लगे पोस्टर का तेजस्वी यादव ने अनावरण किया. नेता प्रतिपक्ष पिछले कई दिनों से सीएम नीतीश की गैरमौजूदगी पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष का कहना है मुख्यमंत्री पिछले 90 दिनों से ज्यादा वक्त से गायब हैं. प्रदेश की जनता परेशानी में है और मुख्यमंत्री घर में बंद है.

प्रवासी मजदूरों पर की गई टिप्पणी को लेकर कसा था तंज
इससे पहले भी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक पत्र में प्रवासी मजदूरों पर की गई टिप्पणी को लेकर भी तेजस्वी हमलावर हुए थे. मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार के मन में क्या है ये उन्होंने इस पत्र के जरिए बिहार के लोगों को दिखा दिया है. 


एक तरफ सीएम नीतीश प्रवासी मजदूरों के लिए ये कहते हैं कि उन्हें रोजगार देंगे और दूसरी तरफ उन्हें चोर-उचक्का बताते हैं. तेजस्वी ने कहा कि सीएम को खुद सामने आकर माफी मांगनी चाहिए तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर में लगा पोस्टर

डिजिटल रैली पर भी तेजस्वी का निशाना:- 

बीजेपी की डिजिटल रैली पर भी तेजस्वी ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी डिजिटली रैली कर रही है और हम प्रवासी मजदूरों की चिंता में लगे हैं. एनडीए नेताओं और हमारे बीच ये एक बड़ा फर्क है. 

आरजेडी नेता ने कहा कि हम प्रवासी मजदूरों की भलाई चाहते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत तेजस्वी यादव लगातार पोस्टर जारी करते हुए सरकार को घेरने में लगे हैं. सोमवार को भी पार्टी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाया गया है तेजस्वी ने इसका अनावरण किया.

रविवार, 14 जून 2020

बिहार के गया में दर्दनाक सड़क हादसे 7 लोगों की मौत ,कई जख्मी GS NEWS

बिहार के गया जिले के में विशनपुर मोड़ के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।                                                                                                                 

आमस के रेगनियां गांव के 26 लोग दो ऑटो से तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा हुआ। ट्रक से हुई सीधी टक्कर में दोनों ऑटो चपेट में आ गए। सभी मरने वाले रेगनियां गांव के हैं। घायलों को औरंगाबाद के मदनपुर पीसएसी और गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी लोग रेगनियां गांव से औरंगाबाद के बालुगांव में तिलक चढ़ाने गए थे। 

लौटने के क्रम में घर पहुंचने से दो किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने से पूरे गांव में कोहराम मचा है।

भागलपुर : जब DGP ने एक चौकीदार को किया फोन, बोले-आपकी सोच को सलाम GS NEWS

गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले भागलपुर के चौकीदार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सराहा, बोले-मैं दूंगा पढ़ाई का खर्च 
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने रविवार को नाथनगर थाने के चौकीदार सचिन पासवान उर्फ सिंघम व कुंदन पासवान से मोबाइल पर बातकर गरीब बच्चों के पढ़ाने के काम की सराहना की । डीजीपी ने उक्त चौकीदारों को गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाए जाने पर बिहार पुलिस की मानवता भरी छवि उजागर करने के लिए धन्यवाद दिया! 

 साथ ही , गरीब बच्चों के लिए कॉपी , कलम , पेंसिल , किताब आदि में होनेवाले खर्च भेजने की बात कही । डीजीपी ने कहाकि आपदोनों ने बिहार पुलिस का मान बढ़ाया है । उन्होंने शराब माफिया व अपराधियों को गिरफ्तार कराने में भी मदद करने को कहा ।


 डीजीपी ने नाथनगर इंस्पेक्टर मो . सज्जाद हुसैन के मोबाइल पर बातचीतमें नाथनगर आकर बच्चों को पढ़ते देखने की इच्छा जाहिर की है । 


इस बीच रविवार को समाजसेवी विजय यादव ने चौकीदार सचिन उर्फ सिंघम पासवान के नेक काम को देखते हुए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया व स्लम बस्ती के एक दर्जन बच्चों के बीच कॉपी , कलम , पेंसिल और किताबें बांटीं ।

सुशील मोदी :- 141 भूखंड 30 प्लॉट व आधे दर्जन मकानों का मालिक है लालू परिवार GS NEWS

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार को बिहार का सबसे बड़ा जमींदार परिवार बताया है। दावा किया है कि लालू परिवार 73 नहीं 141 भूखंड, 30 फ्लैट व आधे दर्जन मकानों का मालिक है। मात्र 29 साल की उम्र में तेजस्वी यादव 52 से ज्यादा सम्पत्ति के मालिक कैसे बन गए, इसका जवाब वे आज तक नहीं दे पाए। इसके अलावा राबड़ी देवी पटना शहर में कई भूखंड के अलावा कई फ्लैट की मालकिन हैं। तेजप्रताप 28 तो मीसा भारती भी कई सम्पत्तियों की मालकिन हैं। 
रविवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी को बताना चाहिए कि जब उनके पास कोई पुश्तैनी सम्पत्ति नहीं थी तो आखिर ऐसी क्या योग्यता थी जिसके बलबूते 52 सम्पत्ति के मालिक बन गए। लालू परिवार द्वारा बनाई गई खोखा कम्पनियों की 30 से ज्यादा सम्पत्तियां ईडी और इनकम टैक्स द्वारा जब्त की गई हैं। 

इनमें डिलाइट मार्केटिंग की 11, एके. इन्फोसिस्टम्स की 10, एबबी. एक्सपोर्टस की एक, मिशेल पैकर्स की 1 के अलावा परिवार की 7 परिसम्पत्तियां बेनामी एक्ट 1988 के तहत जब्त की गई हैं।
मोदी ने कहा लालू यादव के रेलमंत्रित्व काल में रेलवे के दो होटलों को लीज पर देने के एवज में उनका परिवार डिलाइट मार्केटिंग कम्पनी का इस्तेमाल कर पटना के रूपसपुर में साढ़े तीन एकड़ जमीन का मालिक बना। 


इस पर तेजस्वी यादव ‘बिगेस्ट मॉल ऑफ बिहार' बना रहे थे। फेयर ग्रो कम्पनी के जरिए लालू परिवार टाटा स्टील के पटना स्थित गेस्ट हाउस का मालिक बन गया।

भागलपुर :- 37 प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर आज होंगे खाली GS NEWS


 
भागलपुर जिले के प्रखंडों में बने 37 प्रखंड क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे 21 हजार से प्रवासियों ने 14 दिनों का क्वारेंटाइन पूरा कर लिया है । क्वारेंटाइन सेंटर सोमवार शाम खाली हो जाएगा । सब घर चले जाएंगे । अब केवल 285 लोग ही क्वारेंटाइन सेंटर में बचे हैं ।


 घर लौटने वालों को 7 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा । प्रशासन उन पर नजर रखेगा । अगर वे कोरोना से संक्रमित हुए तो उनसे संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा । हालांकि एडीएम राजेश झा राजा ने बताया , हर स्तर पर प्रयास चल रहा है ।

 पल्स पोलियो की तर्ज पर स्क्रीनिंग हो रही है । इसके साथ ही लोग अब खुद भी जांच के लिए सैंपलिंग कराने आगे आ रहे हैं । बता दें कि मई के अंतिम सप्ताह से जिले में बाहर फंसे प्रवासी के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ और इसके साथ ही मरीज बढ़ने लगे । करीब 21 हजार लोग बाहर से आए । 


उनकी स्क्रीनिंग सह निबंधन को प्रखंडों में केंद्र खुले । हर प्रखंड व पंचायत के बाद गांव स्तर पर भी क्वारेंटाइन सेंटर खोले गए । फिर 15 जून तक सभी सेंटरों को बंद करने का निर्णय लिया गया और अब सेंटर खाली हो गए हैं ।

भागलपुर:- चार दिन बाद शुरू होगी, मायागंज अस्पताल में स्क्रीनिंग प्रक्रिया GS NEWS



 
भागलपुर के मायागंज अस्पताल की ओपीडी के बाहर लगा फ्लू कॉर्नर तीन - चार दिन बाद ही काम करेगा । इसके बाद ही यहां आने वाले मरीजों व परिजनों की स्क्रीनिंग हो सकेगी ।

 अधीक्षक डॉ . आरसी मंडल ने बताया , अभी स्क्रीनिंग शुरू करने में थोड़ी परेशानी है । यह 3-4 दिन और अभी लगेगा । बता दें , आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ . हेमशंकर शर्मा ने सोमवार से इसके शुरू होने की बात कही थी । 


इधर , सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में बरसात को देखते हुए अब तक शेड नहीं लगाए गए हैं । ऐसे में लोगों को स्क्रीनिंग करने में परेशानी होगी ।

बिहार में 24 घंटे में मिले 186 नए कोरोना संक्रमित मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 6475 GS NEWS

 बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को 186 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 6475 पहुंच गया है. इस वायरस के कारण अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है.
बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,23,629 जांच किए जा चुके हैं. वहीं, पूरे राज्य में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.3975 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1,23,629 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 289 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 3975 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.संक्रमितों की संख्या में वृद्धि


कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद 3,187 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात , हरियाणा , उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.