कुल पाठक

बुधवार, 17 जून 2020

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 79 नये मरीज, राज्य मे संख्या बढ़कर हूई 6889 GS NEWS

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में 79 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6889 पहुंच गयी है.


 स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कल शाम तक कुल 1,30,783 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 4571 मरीज ठीक हुए हैं. केवल मंगलवार के दिन बिहार में 300 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे.

वहीं प्रदेश में अब तक कुल 39 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिलने वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अररिया से 8, औरंगाबाद से 3, बांका से एक, बेगूसराय से 6, भागलपुर 2, बक्सर से 4, जहानाबाद से 8, लखीसराय से 10, मधेपुरा से एक, मधुबनी से 6, नालंदा से 2, पटना से 7, रोहतास से 2, समस्तीपुर से 6, सारण से 2 और सीवान से 11 मामले सामने आये हैं.

बिहार विधान परिषद के सभापति बने दूसरी बार अवधेश नारायण सिंह GS NEWS

मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में अवधेश नारायण सिंह को कार्यकारी सभापति बनाने पर सहमति बनी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बाद में राजभवन को इस बाबत प्रस्ताव भी भेज दिया गया। इस प्रस्ताव पर स्वीकृति देश शाम राजभवन द्वारा दे दी गई। 
पहले भी पांच सालों तक सभापति रह चुके हैं 
अवधेश नारायण सिंह पहले भी लगभग पांच सालों तक विधान परिषद के सभापति रह चुके हैं। 


गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह 18 मार्च 1993 से वे लगातार विधान परिषद के सदस्य हैं। बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष रह चुके अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद में 17 अगस्त, 2002 से 17 मार्च 2005 तक  विरोधी दल के मुख्य सचेतक रहे।

बिहार के कई इलाकों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी GS NEWS

बिहार के उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भाग में दो दिन भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को भी भोजपुर, पटना, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल और रोहतास में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
पटना में अगले सुबह बारिश के बाद दिन भर उमस की स्थिति बनी रही। भागलपुर में दिन में झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। हालांकि, बिहार के अधिकतर जिलों में उमस की स्थिति बनी हुई है। पश्चिमी चंपारण इलाके में दोपहर तक सूरज के दर्शन नहीं हुए। गया में भी बूंदाबांदी की स्थिति रही।
बारिश के कारण तापमान तेजी से गिरा। पटना में सामान्य से पांच डिग्री नीचे 32.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।  बुधवार को गया और पटना में बादल छाए रहेंगे। एक दो बार हल्की बारिश भी हो सकती है। मंगलवार की सुबह अधिकतर शहरों में आद्र्रता 85 प्रतिशत तक रही जबकि यह पटना में 98 प्रतिशत तक रही।

मंगलवार, 16 जून 2020

भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प में बिहार के चार लाल हंसते-हंसते शहीद, चुकाया माटी का कर्ज GS NEWS

आज बिहार फिर फ्रख महसूस कर रहा है। देश की खातिर हमारे चार जवान हंसते-हंसते शहीद हो गए। भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प में अपनी जान की बाजी लगा दी। सारण के परसा के सुनील, चंचौरा के संजय, भोजपुर के कुंदन ओझा, सहरसा के कुंदन कुमार ने वीरगति प्राप्त की। 
सारण के सुनील की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, माहौल गमगीन हो गया। आस-पास के गांव की महिलाएं सुनील के घर पहुंच गई और उनकी पत्नी चन्द्रावती को ढांढस बढ़ाते हुए कहा कि तहार सुहाग नइखे उजरल, देश के सुरक्षा के तिलक बा। महिलाओं ने कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए चंद्रवती का सिंदूर काम आएगा। एक सुनील के शहीद होने से कई सुनील स्वत: पैदा हो जाएंगे। महिलाओं ने यह भी कहा कि देश की रक्षा के लिए हम सबों का बेटा सुनील  चीन को सबक सिखाते हुए अमरत्व को पाया है। गांव की महिला सुनीता देवी ने कहा कि भारत माता की सुहाग की रक्षा के लिए सुनील की पत्नी का सुहाग भले ही उजड़ गया हो पर पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। 



सुनील ने बहादुरी का परिचय देते हुए चीनी सैनिकों को खदेड़ने का काम किया। सुनील की बहादुरी के किस्से स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगा। वही पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। बेहोश पत्नी को संभालते हुए गांव के लोग चीन को सबक सिखाने की भी बात कह रहे थे। बुजुर्ग मां चंद्रावती देवी दहाड़ मार कर रो रही थी। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि अब बुढ़ापे की लाठी कौन बनेगा।  
बचपन से ही फुटबॉल प्रेमी थे सुनील  
सारण के परसा के सुनील फुटबॉल प्रेमी थे। वह गांव आने पर फुटबॉल जरूर खेलता थे। बचपन से ही वह फुटबॉल के शौकीन थे। उनके अजीज मित्रो में शामिल रघु राय, भूषण कुमार व अरुण कुमार ने बताया कि वे व्हाट्सएप और मैसेंजर पर हमेशा बॉर्डर का लाइव दिखाते रहते थे। रोज एक बार जरूर फोन से बात करता थे। 

गांव की मिट्टी से था प्यार
छोटा भाई इंजीनियर अनिल कोलकाता में होटल चलाता है। उसके मित्र रघु ने बताया कि उसकी नौकरी 17 साल हो चुकी थी इसलिए एक साल और नौकरी कर छोड़ने का निर्णय ले लिया था। गांव घर के लोगो के जेहन में वह हमेशा रहता था क्योंकि उसे गांव की मिट्टी से ज्यादा प्यार था।
मां- पत्नी का बुरा हाल
सुनील की माता चंद्रावती देवी, पत्नी मेनका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। सुनील को तीन वर्ष की पुत्री रौशनी कुमारी है। वह सबको रोते हुए देखकर भी नहीं समझ पा रही कि आखिर घर वाले रो क्यों रहे हैं। मां की गोद से सिमटकर वह चुपचाप सबको एकटक देख रही है। 
बेटी संग बर्थडे मनाने का सपना रह गया अधूरा
तीन साल की बिटिया रौशनी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हो गया है। वह बार-बार अपनी मां को  निहार रही है और चुपचाप बैठी है । उसका सपना भी अब अधूरा ही रह गया। पापा के साथ बर्थडे मनाने का सपना। लॉकडाउन के पहले घर आए सुनील ने बिटिया को जाते समय  माथा चूम कर बोले  थे कि बर्थडे में जरूर आऊंगा। घर के लोगों ने बताया कि चार दिन पहले वीडियो कॉलिंग से जब सुनील अपनी मां व पत्नी से बात कर रहा था तभी बिटिया रानी को भी बहुत मिस कर रहे थे।  
रो पड़ा दिघरा गांव
लेह लद्दाख में पोस्टेड सेना के जवान सुनील कुमार की शहादत की खबर जैसे ही दिघिरा गांव में फैली कि पूरा गांव सन्न रह गया। सुनील गांव में सबके चहेते थे। युवाओं में वे काफी लोकप्रिय थे। गांव में जब भी आते, खेल व खिलाड़ियों से उनका हमेशा वास्ता बना रहता था। मां व पत्नी विलाप कर रही थीं तो उन्हें संभालने वाले परिजन ही थे। सुनील के भाई अनिल कोलकाता में फिलहाल हैं तो रिटायर्ड फौजी पिता बैंक में ड्यूटी के सिलसिले में जबलपुर में हैं।  
भोजपुर के कुंदन की 20 दिन पहले हुई थी बेटी
भोजपुर का एक वीर सपूत देश की रक्षा करते चीन के हमले में शहीद हो गया। शहीद जवान मूल रूप से जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव के रहने वाले रविशंकर ओझा के 28 वर्षीय पुत्र कुंदन ओझा थे। उनका परिवार करीब तीस साल से झारखंड राज्य के साहेबगज में रह रहा है। वहीं मंगलवार की शाम बेटे की शहादत की खबर मिलते ही गांव का माहौल गमगीन हो उठा। वहीं कुंदन के पैतृक घर में भी कोहराम मच गया। कुंदन अपने पहले बच्चे को देखने से पहले ही शहीद हो गये। इससे गांव व घर के लोग काफी मर्माहत हैं। बताया जाता है कि किसान रविशंकर ओझा के पुत्र कुंदन ओझा की करीब दस साल पहले नौकरी लगी थी। महज दो साल पहले उनकी शादी हुई थी और बीस रोज पहले बच्ची हुई थी। घर में पहली बेटी होने को लेकर काफी खुशी थी। जानकारी के अनुसार कुंदन ओझा तीन भाइयों में मांझिल थे। इनमें कमाने वाले सिर्फ कुंदन ही थे। उनके चाचा धर्मनाथ ओझा आरा में वकील हैं। ग्रामीण प्रवीण रंजन ओझा उर्फ पिंटू ओझा बताते हैं इनके परिवार के लोग तीस वर्ष पहले से ही झारखंड राज्य के साहेबगंज जिले के बिहारी ग्राम में रहते है। कुंदन व उनके परिवार के लोग शादी-विवाह सहित अन्य फंक्शन में गांव आते रहते हैं।
सहरसा के आरण के लाल ने भी दी शहादत
मंगलवार की देर रात भारत-चीन सीमा पर सहरसा जिले की विशनपुर पंचायत के आरण गांव के एक वीर कुंदन कुमार के शहीद होने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद गांव के लोग स्तब्ध हैं। परिजनों ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि फोन से सूचना मिली है। उसके बाद हर कोई समाचार सुनने के लिए टीवी सहित अन्य श्रोत से जानकारी इकठ्ठे करने में जुट गये। 

बताया जाता है कि आरण गांव निवासी निमिन्द्र यादव के पुत्र कुन्दन सेना में बहाल थे। उनकी शादी मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाने के इनरबा गांव में बेबी कुमारी से हुई थी। कुंदन को दो पुत्र (6 एवं 4 वर्ष) का है। जानकारी प्राप्त होने के बाद उनके घर पर लोग जुटने लगे। पंचायत के सरपंच निशी कुमारी ने बताया कि कुछ देर पहले गांव में सूचना मिली है जिसके बाद लोग स्तब्ध हैं। घर में मां, पापा सहित परिवार के लोग खबर सुनकर बेहोश हो गए। आसपास के लोग रात होने के बाद वीर कुंदन के परिजनों को दिलासा देने में जुट गए हैं। एसपी राकेश कुमार ने कहा कि इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

बिहार:- भवन निर्माण विभाग के 6 इंजीनियरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति ,कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मुहर GS NEWS

भवन निर्माण विभाग ने 50 साल से अधिक उम्र वाले कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में छह इंजीनियरों को खराब कामकाज के आधार पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।


कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि पटना प्रमंडल-2 के योजना एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राकेश कुमार, पटना संरचना अंचल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कुमार राजेश, भवन निरूपण अंचल-2 के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सतीश कुमार, सीतामढ़ी अंचल-2 के असिस्टेंट इंजीनियर रवि प्रकाश, गया भवन प्रमंडल के जूनियर इंजीनियर श्याम सुंदर शर्मा और दरभंगा के जूनियर इंजीनियर प्रवीण पंडित को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है।



 इन  एजेंटों पर लगी मुहर:-

  • नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना में 100 पदों पर बहाली की स्वीकृति
  • राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल में स्नातक में 100 सीट एवं पांच विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने को लेकर 30 पदों के सृजन की स्वीकृति
  • बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी संजू प्रसाद बर्खास्त किए गए, 8 साल से अनुपस्थित थे
  • पटना हाईकोर्ट की स्थापना में कंप्यूटर कोषांग के लिए पूर्व में अस्थाई रूप से सृजित विभिन्न तकनीक के 9 पदों के स्थायीकरण की स्वीकृति

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लगाया आरोप बिहार में क्वारैंटाइन सेंटर के नाम पर हुई लूट GS NEWS

राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में क्वारैंटाइन सेंटर के नाम पर लूट हुई। आने वाले दिनों में बड़ा घोटाला सामने आएगा।
तेजस्वी ने कहा कि कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा प्रभावित बिहार के लोग हुए, लेकिन मुख्यमंत्री डर से घर से बाहर नहीं निकले। जदयू के बहुत से नेता पार्टी और सरकार की गलत नीतियों की वजह से नाराज हैं। कई लोग जल्द ही जदयू से अपना रिश्ता तोड़ लेंगे। जदयू में भगदड़ मचने वाली है। चुनाव आ रहा है, जनता बदला लेने के लिए इंतजार कर रही है।
राजद नेता ने कहा कि जब हम लोग जनता की आवाज उठाते हैं तो मुझे और लालू जी को नीतीश गाली दिलवाते हैं। वे हमें डराकर नहीं रोक सकते। 


महामारी के समय चुनाव नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर चुनाव आयोग चाहेगा तो हम लोग भी चुनाव मैदान में जाएंगे। इस कोरोनाकाल में भी लोग वर्चुअल रैली कर रहे हैं। नीतीश कुमार को सिर्फ इस बात की चिंता है कि कैसे अपनी कुर्सी बचानी है।

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा बिहार में शहरों में जरूरत के हिसाब से बनेंगी सड़कें और बाईपास GS NEWS

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि राज्य के सभी शहरों में जरूरत के हिसाब से बाईपास और सड़क ऊपरी पुल का निर्माण होगा, ताकि सभी शहरों में आवागमन और सुगम हो। किस शहर में किस तरह के कार्य की आवश्यकता है, इसका आकलन करने का उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया है। यह भी कहा कि अगली बार सरकार में आएंगे तो हर खेत को पानी देंगे। मुख्यमंत्री ने मंगलवार वीडियो कांफ्रेंसिंग से पूर्वी चंपारण के केसिरिया में गंडक नदी पर बने सत्तरघाट पुल समेत कई  परियोजनाओं का उद्घाटन किया। कइयों का शिलान्यास भी किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखीसराय बाईपास बन जाने से आवागमन में अब और सहूलियत होगी। सासाराम बाईपास फेज-1 का शिलान्यास किया गया है, जिसके निर्माण के बाद जाम से राहत मिलेगी।


 कहा कि हमलोग न सिर्फ योजनाओं का शिलान्यास करते हैं बल्कि कार्यस्थल पर जाकर उसका मुआयना भी करते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क का सिर्फ निर्माण नहीं करना है, बल्कि उसका मेंटनेंस भी निरंतर करते रहना है। सड़कों और पुलों के निर्माण के साथ-साथ उनकी मेंटेनेंस की भी नीति बनायी गई है।  
सत्तरघाट पुल, सारण-तिरहुत प्रमंडल को जोड़ेगा 
यह पुल सारण और तिरहुत प्रमंडल को आपस में जोड़ेगा। 1440 मीटर लंबा यह पुल बैंकुठपुर से चकिया को सीधे जोड़ेगा। 


साथ ही इससे सीवान, छपरा, गोपालगंज होते हुए एनएच-28 के जरिये उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों की संपर्कता हो जाएगी। इस पुल से पटना से मशरक होते हुए रक्सौल तक का सीधा रास्ता उपलब्ध हो जाएगा।

बिहार में सरकारी स्कूल के नाम से हरिजन शब्द हटेगा, बिहार शिक्षा विभाग ने दिया आदेश GS NEWS

बिहार में ऐसे सरकारी विद्यालय जिनके नाम में हरिजन शब्द जुड़े हैं उस स्कूल के नाम से हरिजन शब्द हटाए जाएंगे। बिहार शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। 
शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वैसे विद्यालय जिनके नाम में हरिजन शब्द जुड़े हैं, उनके नाम से हरिजन शब्द हटाकर अनुसूचित जाति स्थाई रूप से प्रतिस्थापित कर दें।


 साथ ही इसकी सूचना 15 दिनों में विभाग को उपलब्ध कराएं। प्राथमिक शिक्षा निदेशक में अपने पत्र में कहा है कि विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव ने विधान परिषद में शून्य काल के दौरान हरिजन नाम से सूचित विद्यालयों से हरिजन सूचक शब्द हटाने और विद्यालयों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यालय के नाम से संबोधित करने से संबंध में मामला उठाया था। 


इसलिए वैसे विद्यालय जिनके नाम में हरिजन शब्द जुड़े हैं उनके नाम से हटाते हुए अनुसूचित जाति शब्द स्थाई रूप से लिखवा दें और 15 दिनों के भीतर इसकी सूचना विभाग को भेजना सुनिश्चित करें।

24 घंटे में बिहार में मिले कोरोना संक्रमण के 148 नए मामले ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 6810 GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को 148 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 6810 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 130783 जांच किए जा चुके हैं, इस वायरस के कारण अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे राज्य में अनलॉक -1 लागू  है

 स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देर शाम को 19 जिलों में कोरोना के 74 मरीज और मिले।  वहीं, एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गयी।  इसके साथ संक्रमितों की मौत की संख्या 39 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कटिहार में 44 साल के संक्रमित की मौत हो गयी। वह कुछ दिनों पहले दिल्ली से लौटा था। 




स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देर शाम को मिले 74 मरीज अररिया-2, औरंगाबाद- 1, बेगूसराय-3, दरभंगा-3, पूर्वी चंपारण- 4, गया- 4, गोपालगंज-6, जमुई- 2, 



कोरोना के 2125 एक्टिव मरीज है
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी कोरोना के 2125 एक्टिव मरीज है। वहीं, प्रवासियों में अबतक 4589 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों की जांच के लिए रैंडम सैम्पल एकत्र किया जा रहा है। वहीं, कोरोना के लक्षणात्मक मरीज भी खुद से जांच करा रहे हैं। 



राज्य में अबतक 1 लाख 30 हजार 783 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विभाग के अनुसार सोमवार को कुल 3657 सैम्पल की जांच की गई। कोरोना की जांच अब सभी जिलों में शुरू कर दी गयी है। जिलों में ट्रू नेट मशीन से फर्स्ट लेवल जांच की जा रही है और पॉजिटिव आने पर उसकी पुष्टि आईटीपीसीआर मशीन से करायी जा रही है। 


ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने को लेकर युवा संगठन में जुड़ रहे लोग GS NEWS

 ढोलबज्जा: ढोलबज्जा  को प्रखंड बनाने के लिए अब वहां के युवा वर्ग चरणबद्ध तरीके से अंदोलन के लिए तैयार हो रहे हैं. इसके लिए मंगलवार को वरिष्ठ समाजसेवी रामानंद सागर ने विनीत आनंद के साथ ढोलबज्जा के विभिन्न गांवों लूरी दास टोला, मिल्की, ढोलबज्जा दियारा व बस्ती, रामपुर, नगडहरी, शांति नगर, कृष्णा नगर व खैरपुर कदवा के युवा वर्ग के लोगों को जोड़ कर एक नया संगठन का विस्तार कर रहे हैं. संगठन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी रामानंद सागर के द्वारा रविवार को ढोलबज्जा अस्पताल परिसर में एक बैठक बुलाई गई है. जहां ढोलबज्जा को जल्द-से-जल्द प्रखंड बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.



गोपालपुर : मारपीट के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल GS NEWS




 गोपालपुर - गोपालपुर पुलिस ने रास्ता विवाद में मारपीट के आरोपित अंजेश मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.यह जानकारी थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने दी.

खरीक : मारपीट मामले के आरोपी को भेजा जेल GS NEWS



खरीक : ख़रीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी तेलघी टोला निवासी मो0 साजिद एवं मो0 हैदर को सोमवार की देर रात खरीक पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर रविवार को  न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.



खरीक : सड़क दुर्घटना में युवक घायल मायागंज रेफर GS NEWS




खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के आगे अनियंत्रित ऑटो से गिरने पर झंडापुर निवासी मो0 इब्राहीम(25)बुरी तरह घायल हो गया.घटना की जानकारी मिलने पर पहुँची खरीक पुलिस ने घायल को इलाज के लिए खरीक पीएचसी में भर्ती कराया.चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.एसआई केके यादव ने बताया कि युवक बेहोश होकर सड़क पर गिरा था.