कुल पाठक

बुधवार, 17 जून 2020

नवगछिया में अपराधियों ने पूर्व प्रधानाध्यापक के घर की चारदीवारी को जेसीबी से तोड़ा, पति को मारी गोली GS NEWS



नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया नगर पंचायत वार्ड 17 में नवगछिया थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या रेखा सिन्हा के घर पर मंगलवार की मध्य रात्रि को छह की संख्या में जेसीबी लेकर आए हथियार बंद अपराधियों ने उनके घर की चार दिवारी को तोड़ दिया. इस दौरान जब रेखा सिन्हा एवं उनके पति इंद्र मोहन सिंह के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो अपराधियों ने गोली फायरिंग कर दी. अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई गोली इंद्र मोहन सिंह के दाहिने हाथ के में आकर लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस के आगमन के दौरान सभी आपरधी जेसीबी लेकर भागने लगा. पुलिस ने मौके से जेसीबी लेकर भाग रहे जेसीबी चालक को  पकड़ लिया. जबकि अन्य आपरधी मौके से फरार हो गए.इस दौरान पुलिस ने घायल इंद्रमोहन सिंह को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा जहां पर उसका इलाज किया गया. घटना के संदर्भ में इंद्र मोहन सिंह ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी विभूति यादव सहित चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज कराई है. सेवानिवृत्त प्राध्यापिका रेखा सिन्हा ने बताया कि वह अपने पति इंद्रमोहन सिंह के साथ वर्षों से अपने मकान में रह रहे हैं. लेकिन भागलपुर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत गोपालपुर थाना निवासी विभूति यादव की जमीन को लेकर के विवाद था. जिसको लेकर विभूति यादव देर रात कुछ अपराधियों के साथ हथियार से लैस जेसीबी लेकर घर को तोड़ने पहुंच गए. इस दौरान विभूति यादव की ओर से गोली भी चलाया गया. जिससे उसका पति घायल हो गया. रेखा सिन्हा ने बताया कि हम लोग घर में सोए हुए थे. अचानक लगभग 1:30 बजे के आसपास विभूति यादव घर का दरवाजा खटखटा कर पहुंचा हम लोग जब दरवाजे पर पहुंचे तो कुछ हथियार लेस अपराधी व जेसीबी लेकर गेट पर खड़ा था. मकान के पूर्वी दीवाल के साथ-साथ पूर्वी गेट के नजदीक आकर गाली गलौज करते हुए तोड़ने लगा और गोलीबारी किया. जिसमें मेरी पति सामने आ गया जिससे उनके हाथ में गोली लग गया. पुलिस की सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंचा और जेसीबी सहित चालक पकड कर थाना लाया. थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि  घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. विभूति यादव सहित अन्य लोग भागने में कामयाब हो गया. जेसीबी को जब्त कर लिया गया है. जेसीबी चालक खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के लगमा निवासी अवधेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ परविंद्र कुमार भारती ने बताया कि मामला दर्ज कराया गया है. सेवानिवृत शिक्षिका को पूरी सुरक्षा दिया जाएगा. विभूति यादव का किसी भी तरह की जमीन संबंधी विवाद था वह नियम से आता पुलिस उसे पूरी मदद करता लेकिन जिस तरह से उसने अपराध घटना का अंजाम दिया है. इसको लेकर के कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है.

गोपालपुर - विस्थापित बाबू टोला कमलाकुंड में मुख्य सड़क पर दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग GS NEWS



 गोपालपुर - गंगा नदी के कटाव से विस्थापित बाबू टोला कमलाकुंड जो नवगछिया -तिनटंगा करारी पीडब्लूडी सडक पर पीर दरगाह के निकट अवस्थित है ,में बुधवार की सुबर आठ बजे के लगभाग आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग होने से लोगों में दहशत फैल गया दहशत के कारण कुछ देर के लिये ऑटो का परिचालन भी प्रभावित हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस दल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुँची तथा एक को मौके पर से हिरासत में लिया.मिली जानकारी के अनुसार गाँव के ही बबलू यादव व रिंकू यादव के बीच आपसी अदावत को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है.हालाँकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.परन्तु मुख्य सडक पर फायरिंग किये जाने से लोगों में दहशत व्याप्त है.गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही ततकाल घटनास्थल पर निगरानी बढा दी गई है.हालाँकि अभी तक किसी पक्ष से घटना के संदर्भ में आवेदन नहीं दिया गया है.वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जायेगी.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है.ततकाल पूरे मामले की जाँच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.




गोपालपुर - पीएससी गोपालपुर से एक कोरोना मरीज को भेजा गया मायागंज अस्पताल GS NEWS


 गोपालपुर - बुधवार को सैदपुर पंचायत के वीरनगर से एक कोरोना मरीज को इलाज हेतु पीएचसी गोपालपुर से इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेजा गया. साथ ही तीस लोगों का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी गोपालपुर में कार्यरत एक एएनएम की जाँच रिपोर्ट पोजेटिव आने से पीएचसी के अन्य स्वास्थ्यकर्मियों में हडकंप मच गया है. हालाँकि एएनएम के पोजेटिव होने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

खरीक : जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व सांसद ने महा दलितों की सुनी फरियाद GS NEWS

 खरीक प्रखंड के खरीक बाजार पंचायत में राजद के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल द्वारा बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम में खरीक बाजार पंचायत के महादलित परिवार के लोगों की फरियाद को सुना. इस अवसर पर महादलित टोले के लोगों ने पूर्व सांसद को बताया कि उसके मोहल्ले के लोग अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. कई लोगों ने पूर्व सांसद को आवास नहीं मिलने की बात बताई.महिलाओं ने राशन नहीं मिलने और राशन लेने के लिए जाने पर राशन दुकानदार द्वारा टालमटोल करने की बात बतायी. लोगों ने सांसद को बताया कि हल्की बारिश होने पर भी खरीक बाजार की स्थिति नारकीय हो जाती है.बाजार से होकर गुजरना पीएचसी तक पहुंचना दुश्वार हो गया है.हल्की बारिश होने पर तकरीबन 3 फीट पानी जमा हो जाता है जल निकासी के लिए बाजार में कोई व्यवस्था नहीं है.
लोगों ने सांसद से सड़क निर्माण के लिए गुहार लगायी है.
पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने खरीक बाज़ार में बने रोड का भी मोयना.पूर्व सांसद ने लोगों को सभी समस्याएँ जल्द से जल्द दूर करने का भरोसा दिया. मौके पर पूर्व सांसदशैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के साथ प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव,नंदु यादव,युवा राजद प्रवक्ता मो.आजाद,मन्नान आलम,अमरेन्द्र सिंह,बिन्देश्वरी सिंह,गुलबान पण्डित,बबलू रजक,मनोज शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

नवगछिया : ट्रक ओनर एसोसिएशन ने नॉर्थ बिहार के ट्रक मालिकों के साथ की बैठक GS NEWS



नवगछिया : भागलपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को संघ के जिलाध्यक्ष डीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खगड़िया, पूर्णिया, बेगूसराय जिले के एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं ट्रक मालिक शामिल हुए. बैठक में ट्रक मालिकों की परेशानियों की समीक्षा की गई एवं कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा. अपने मांग पत्र में एसोसिएशन के पदाधिकारी ने दिया है कि विक्रमशिला पुल को बचाने एवं ओवरलोडिंग रोकने के लिए एसोसिएशन द्वारा कई बार सकारात्मक पहल किया गया. लेकिन ओवरलोडिंग रोकने के लिए जिला प्रशासन के नए आदेश के कारण तकनीकी दिक्कत उत्पन्न हो रही है एवं मोटर वेकिल अधिनियम की धज्जियां उड़ रही है. ट्रक मालिको ने कहा कि नए आदेश में बेरियर लगाकर ओवरलोडिंग की जांच करने के जाम की समस्या उत्पन्न होगी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा जिसमे ट्रक मालिको का शोषण व दोहन होगा. ट्रक मालिकों ने जिलाधिकारी से जर्जर एनएच 80 की तत्काल मरम्मती करने,  एन एच 80 को अतिक्रमण मुक्त करने, खाली गाड़ियों को झारखंड के रास्ते न भेज कर सबौर के रास्ते भेजने, सड़क पर रंगदारों एवं पुलिस के अवैध वसूली से मुक्ति दिलाने, नियमित जांच के लिए सड़क पर वेट व्रिज की व्यवस्था करने एवं माइनिंग चलान की व्यवस्था करने की सहित अन्य मांग की है. प्रवक्ता बबलू मंडल ने कहा कि अगर मांग पूरा नहीं होता है तो एसोसिएशन आंदोलन करेगा. बैठक में पुर्णिया जिला अध्यक्ष मूकेश कुमार उर्फ बुला सिंह, खगडिया जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज यादव, कहलगांव राम अशीष सिंह, महासचिव श्वेवत कमल , प्रवक्ता बबलु मंडल, सचिव सह प्रदेश उपाध्यक्ष बबलु सिंह, उपाध्यक्ष राजा यादव, महामंत्री लाल बाबु सिंह, संगठन सचिव बबलू यादव, निर्मल यादव, अरबिन्द यादव, राजीव साह, राजेश यादव, खगड़िया उपाध्यक्ष चंदन सिंह, हिमांशु कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, नरेश पंडित समेत नौर्थ बिहार के सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, कटिहार, पुर्णिया , बेगुसराय समेत सभी जिला के ट्रक मालिकों ने बैठक में मौजुद थे .

नवगछिया : शमीम अख्तर के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना GS NEWS



नवगछिया - अपराधियों की गोली के शिकार हुए नवगछिया के उजानी गांव निवासी कोढा (कटिहार) पीएचसी के लैब टेक्नीशियन शमीम अख्तर के परिजनों से रंगरा के प्रखंड प्रमुख सह राजद के युवा नेता संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव ने मुलाकात किया. उन्होंने विपत्ति की घड़ी में परिजनों को धैर्य से काम लेने की सलाह दी और ढाढस भी बंधाया. श्री यादव ने कहा कि मामले में वे सरकार से त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करेंगे. मोती यादव ने कहा कि अख्तर साहब काफी मिलनसार प्रवृति के थे और समाजसेवा के कार्यो में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते थे. मौके पर कई ग्रामीणों के साथ अन्य नेताओं की भी मौजूदगी थी.




नवगछिया में बोले राजद प्रदेश प्रवक्ता - नीतीश के 15 साल के शासनकाल में नवगछिया 25 साल पीछे चला गया GS NEWS




नवगछिया : युवा राजद द्वारा बुधवार को जिला राजद कार्यालय नवगछिया में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश यादव और संचालन विभूति भूषण ने किया. युवा संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव थे. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान जन परिस्थिति भयावह हैं. समाज को इस घनघोर संकट से निकालने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. नीतीश कुमार के 15 वर्षो के शासनकाल में नवगछिया 25 साल पीछे चला गया. एक ही पार्टी का विधायक,सांसद और बिहार से लेकर दिल्ली तक एनडीए की सरकार हैं. फिर भी क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हैं. जनता बाढ़, कटाव और बढ़ती आपराधिक घटनाओं से त्राहिमाम हैं. पूरे कोरोना काल में मुख्यमंत्री से लेकर जदयू के विधायक और सांसद गगनचुंबी महल में आराम फरमा रहे हैं. लेकिन जनता के दुख दर्द से को मतलब नही हैं. ऐसे निकम्मी जनप्रतिनिधियों और सरकार को बदलने के लिए जाति-धर्म से ऊपर उठकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा आगे आएं. यह युवा संवाद कार्यक्रम जिला से पंचायत स्तर तक होगा. मौके पर युवाओं ने अरुण यादव का अंग वस्त्र और फूलों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि पार्टी का रीढ़ युवा होता हैं. राजद को मजबूत करने के लिए युवा अहम भूमिका निभावें. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.मोहिद्दीन, राजद नेत्री प्रतिमा सिन्हा, सतीश कुमार, मुखिया दीपक कुमार उर्फ शिकारी शर्मा, पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, विक्की सिंह, अंकेश भगत, नवीन कुमार, लल्लू यादव, रंजीत कु. रौशन, सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.



नवगछिया : भारतीय सैनिक के शहादत पर कैंडल मार्च के साथ चीनी राष्ट्रपति का फूंका गया पुतला GS NEWS

नवगछिया से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट

नवगछिया - गलवाण घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिक के सहादत पर कैंडल मार्च के साथ चीनी राष्ट्रपति का फूंका गया पुतला एवंम श्रधांजलि सभा किया गया. तेतरी दुर्गा स्थान के प्रांगण में भाजपा मंडल अध्यक्ष नवगछिया संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवं कैंडल मार्च निकाला गया तदोपरांत चीन के राष्ट्रपति सी जंपिंग का पुतला दहन किया गया. इसमें उपस्थित नवगछिया मंडल महामंत्री धीरज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला मंत्री संजीत कुमार, आईटी सेल के संयोजक रवि पोद्दार, पकड़ा शक्ति केंद्र प्रमुख पंकज कुमार, शक्ति केंद्र प्रमुख सम्राट राय, जमुनिया शक्ति केंद्र प्रमुख मीतेश रंजन एवं तीनों शक्ति केंद्र के बूथ प्रमुख. युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नवगछिया ग्रामीण हर्ष कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्र भूषण कुमर, रमाकांत राय, राम प्रशाद राय, अरुण राय, मिथलेश कुमर मंटू ठाकुर, कन्हैया झा, जितेंद्र कुमार, सुजीत कश्यप, स्वराज चौधरी, शिवम भारद्वाज, गौरव चौधरी, सुजीत कश्यप, शुभम कुमार, ऋषभ राज हंस एवं तेतरी युवा संगठन के सभी युवा गन एवं अन्य लोग मौजूद थे. 

नवगछिया के सरकारी विद्यालयों के नाम से हटेंगे हरिजन शब्द GS NEWS





निदेशक प्राथमिक शिक्षा,शिक्षा विभाग,बिहार सरकार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रखंड अंतर्गत वैसे प्रारंभिक विद्यालय जिनके नाम में हरिजन शब्द का प्रयोग हो रहा है उन्हें अनुसूचित जाति से परिवर्तित किया जाएगा l
 इस संबंध में वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने बताया प्रखंड रंगरा चौक अंतर्गत तीन ऐसे प्रारंभिक विद्यालय हैं जिनके नाम में हरिजन शब्द का उपयोग हो रहा है इन सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को सूचित करते हुए 



हरिजन शब्द के बदले अनुसूचित जाति शब्द का उपयोग करने हेतु सूचित किया जा चुका है- इन विद्यालयों के नाम होंगे परिवर्तित- हरिजन प्राथमिक विद्यालय भीम दास टोला,प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला मदरौनी,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय राजस्व कचहरी हरिजन टोला भवानीपुर परिवर्तित होकर अब लिखे जाएंगे प्राथमिक विद्यालय भीम दास टोला(अनुसूचित जाति), प्राथमिक विद्यालय मदरौनी(अनुसूचित जाति), नवसृजित प्राथमिक विद्यालय राजस्व कचहरी टोला(अनुसूचित जाति)भवानीपुर
संबंधित विद्यालय प्रधान को परिवर्तित नाम से मुहर एवं पत्राचार करने हेतु कहा गया है l

गया में भाजपा द्वारा चीन राष्ट्रपति का किया गया पुतला दहन GS NEWS


    


गया में  बुधवार  शाम भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति शी.जिनपिंग  का पुतला दहन टावर चौक गया मे  किया गया ।
 पुतला दहन के बाद चीन में निर्मित समानों का बहिष्कार करने का उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि चीन धोखा देने में माहिर हैं, कोरोना वायरस के मामले में पूरे विश्व को गलत सूचना देकर लोगों का जान लेने का कार्य किया हैं ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी  चीन ने जानकारी छूपाने का काम किया है।जानकारी के अभाव में कोरोना वायरस पूरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया।आज जब पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है तो चीन पूरे विश्व का ध्यान भटकाने के लिए भारत के साथ टकराने का काम किया है। भारत जनसंख्या के दृष्टिकोण से विश्व का दूसरा स्थान है अतः बाजार के हिसाब से भी विश्व में भी दूसरा स्थान है। भारत की तरक्की से चीन आहत है।



भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।भारत के सेना चीन से काफी मजबूत है।चीन को भी मुँह को खानी पड़ेगी।आज देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में मजबूत स्थिति में है।पूरा देश एकजुट होकर चीनी समानों का बहिष्कार कर हमलोग शहीद सैनिकों को प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर भाजपा नेता युगेश कुमार, जिलाउपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, जिला महामंत्री प्रशांत कुमार, किरण पाण्डेय, वंदना कुमारी युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, शंभू यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे ।

नवगछिया में छात्रा नें पौधा लगाकर जन्मदिन को बनाया यादगार GS NEWS




नवगछिया की सामाजिक संस्था बाबा गणिनाथ सेवा समिति  के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती की पुत्री मुस्कान भारती नें अपनें जन्मदिवस पर पहलें श्मशानी उग्र कालिका सिद्ध शक्तिपीठ ,नगरह  नवगछिया में अपने परिवार के साथ  पूजा अर्चना किया तथा उसके बाद  मंदिर परिसर में फलदार वृक्ष एवं फूलों के पौधे को लगाकर बच्चों के बीच मिठाईयाँ  बांट कर  जन्मदिन को यादगार बनाया ।
मौके पर विहिप के अध्यक्ष  प्रवीण भगत, सम्पूर्ण वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त साह,धर्मेन्द्र साह,गायक मिथुन महुआ मदेशिया पप्पू सिंह प्रिन्स भारती  एवं परिवार के अन्य लोग मौजूद थे सबों नें छात्रा को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

स्वास्थ्य विभाग :- मॉल-बाजार में लोगों के रैंडम सैंपल लिये जा रहे GS NEWS



स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से सैम्पल लेकर जांच की जा रही है। इसके अलावा मॉल, सब्जी बाजार, मछली बाजार तथा ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट/बाजार और अस्पताल में आने वाले लोगों का रैंडम सैंपल लेकर भी संक्रमण की पहचान की जा रही है। इस संबंध में दिशा-निर्देश सभी जिलों को भेजा गया है। 

उन्होंने यह भी कहा कि होम क्वारंटाइन का अनुपालन करने वाले लोगों पर सतत् निगरानी रखी जा रही है और उनका सर्वेक्षण भी किया जा रहा है। यदि किसी भी व्यक्ति या उनके परिवार के सदस्य में लक्षण पाए जाते हैं तो उनके भी सैंपल लिये जा रहे हैं। बिहार लौटे व्यक्तियों का रैंडम तरीके से सैम्पल लिया जा रहा है। 
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे बिहार के 20 लाख 94 हजार 726 लोगों के खाते में एक-एक हजार की सहायता राशि भेजी जा चुकी है।

पीएचडी व एमफिल की मौखिक परीक्षा, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से, कुछ परीक्षाओं में बड़े बदलाव की राजभवन ने दी मंजूरी GS NEWS

 यूजीसी ने कोविड 19 को लेकर इस साल परीक्षा संबंधित कई चीजों में बदलाव करने जा रहा है. पीएचडी व एमफिल कर रहे छात्रों को इस बार नयी व्यवस्था से गुजरना पड़ सकता है.


 छात्रों का वीडियो कांफ्रेंसिंग से मौखिक परीक्षा ली जा सकती है. जो छात्र निर्धारित समय तक थीसिस जमा नहीं कर सके हैं. ऐसे छात्रों को छह माह की छूट मिल सकती है. यूजीसी के गाइडलाइन को राजभवन ने मंजूरी दे दी है. दूसरी तरफ स्नातक व पीजी की परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने की तैयारी है. परीक्षा अवधि तीन की जगह दो घंटे करने व प्रश्नों की संख्या कम करने के प्रस्ताव को मंजूरी राजभवन से मिल गयी है. राजभवन से यूजीसी के गाइडलाइन को हरी झंडी मिलने के बाद टीएमबीयू को भेजा गया है.

परीक्षा समन्वयक प्रो अशोक ठाकुर ने कही ये बात
परीक्षा समन्वयक प्रो अशोक ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 को लेकर सिर्फ एक वर्ष की छूट मिली है. विवि के पास मौजूदा संसाधन है. 

इसी अनुसार नयी व्यवस्था लागू करने पर विचार कर रहा है. कोविड 19 व लॉक डाउन से टीएमबीयू सहित देशभर के ज्यादातर विवि में परीक्षाओं के संचालन में दिक्कत आ रही थी. इसे लेकर यूजीसी ने नयी व्यवस्था की है. विवि अधिकारी ने बताया कि पीएचडी में लिए इंटरव्यू ऑनलाइन कराया जायेगा. 

कोविड-19 को लेकर एक्सटर्नल विश्वविद्यालय में आना संभव नहीं है. ऐसे में पीएचडी व एमफिल के छात्रों का मौखिक परीक्षा फंस सकती है. छात्रों को आगे बढ़ने का मौका भी नहीं मिल पायेगा. इसलिए यह व्यवस्था की गयी है.