कुल पाठक

गुरुवार, 18 जून 2020

भागलपुर :- 7 मरीजों ने दी कोरोना को मात,जांच रिपोर्ट निगेटिव हुए डिस्चार्ज GS NEWS



टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में संचालित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना के सात मरीजों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आयी । सबकी सेहत की जांच करने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।


 सिविल सर्जन डॉ . विजय कुमार सिंह ने बताया कि सीसीएस ( कोविड केयर सेंटर ) में भर्ती संगीता देवी , रिया कुमारी , नंदिनी कुमार , नितेश कुमार , दीपक कुमार सिंह , मो . तस्लीम वरामशरण कुमार का जांच सैंपल बुधवार को जांच के लिए कोरोना लैब मायागंज अस्पताल भेजागया था ।

गुरुवार को निगेटिव रिपोर्ट होने से की पुष्टि हुई तो दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे तक सभी को एंबुलेंस के जरिये घर भेज दिया गया । इस मौके पर सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ.एके मंडल , डॉ.अमित कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक जावेद मंजूर करीमी ने ताली बजाकर विदा किया । 

67 की कोरोना स्क्रीनिंग , 10 होम क्वारंटाइन में सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में गुरुवार को 67 लोगों की कोरोनास्क्रीनिंग की गयी ।


 इनमें से एक मरीज को जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया तो 10 लोगों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया । जबकि 47 लोग ओपीडी में अपना इलाज कराने के लिए आये थे ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले बिहार के सभी शहीदों के परिवार को 36-36 लाख रुपए और नौकरी देगी राज्य सरकार GS NEWS

गलवान घाटी में शहीद बिहार के जवानों के परिवार को 36-36 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में बिहार के पांच शहीद जवानों चंदन, कुंदन, अमन, जयकिशोर और सुनील की शहादत के सम्मान में इनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख की सहायता देने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से पांचों शहीदों के परिवार को 25-25 लाख दिए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांचों शहीदों के परिवार से एक-एक आश्रित को नौकरी भी दी जाएगी। 
हवाई अड्डे पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भवन निर्माण मंत्री डॉ.अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा, 

आईपीआरडी मंत्री नीरज कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, आयुक्त संजय अग्रवाल, डीएम कुमार रवि, एसएसपी उपेन्द्र शर्मा आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।

बिहार विधान परिषद में विधानसभा कोटे में 2 सीटों पर भाजपा उतारेगी अपना उम्मीदवार GS NEWS

विधान परिषद में विधानसभा कोटे की नौ सीटों में भाजपा की झोली में आयी सीटों के लिए दल के अंदर हर स्तर पर रेस तेज हो गयी है. माना जा रहा है कि भाजपा को इसमें दो सीटें मिलेंगी. इन दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को फाइनल करने के लिए 23 जून को प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में होने जा रही है. 



नयी दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय मुख्यालय से नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद इसे राज्य में भेजा जायेगा. 25 जून को चयनित उम्मीदवार नामांकन करेंगे और इसके साथ ही उनका विधान परिषद में जाने का रास्ता सुनिश्चित हो जायेगा. अब इन दो सीटों के लिए पार्टी के अंदर दौड़ तेज हो गयी है.
इन्हें मिल सकता है मौका
इस कोटे पर पहले से मौजूद तीन विधान पार्षदों संजय मयूख, कृष्ण कुमार सिंह और राधामोहन शर्मा में किनको दोबारा मौका मिलेगा, इस पर तमाम समीकरणों को ध्यान में रखते हुए तेजी से जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है. वहीं, पार्टी के अंदर एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है,


 जो इन दोनों सीटों पर दो नये लोगों को भेजने की वकालत करने में लग गया है. ये लोग पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़े योग्य कार्यकर्ता या पदाधिकारियों को मौका देने के लिए समीकरण बैठाने में पूरी तरह से जुड़ गये हैं. 


इसमें जाति फैक्टर से लेकर आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गणित सेट करने की कवायद चल रही है. कुछ पुराने उपाध्यक्ष, महामंत्री, मीडिया प्रभारी से लेकर अन्य स्तर के पार्टी पदाधिकारियों के लिए भी गोलबंदी तेज है.

भागलपुर :- विक्रमशिला सेतु पुल पर ट्रक और ट्रैक्टर के खराब होने से घंटों लगा जाम GS NEWS



गुरुवार को भी विक्रमशिला सेतु पर घंटों जाम लगा हा । झमाझम बारिश ने जाम में फंसे लोगों की परेशानी और बढ़ा दी । लोगों को जाम से हर दिन दो-चारहोना पड़ता है! ट्रक और ट्रैक्टर के खराब होने से गुरुवार की सुबह पांच बजे सेतु पर यातायात बाधित हो गया । इससे नवगछिया से नाथनगर स्थायी बाइपास और सबौर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं । 

सुबह आठ बजे के बाद वन - वे ट्रैफिक कर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया , लेकिन इसके बाद भी जाम लगता हा । दोपहर बाह खराब वाहनों को ठीक कर हटाया गया । इसके बाद परिचालन सामान्य हुआ ।


 इस दौरान खगड़िया , कटिहार , महेशखूट आदि जगह जाने वाले जाम में फंसे हे । गंगाब्रिज चौकी इंचार्ज  विशेष कुमार ने बताया कि विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है । 

पटना , समस्तीपुर , दरभंगा , पूर्णिया , कटिहार , खगड़िया , सहरसा , मधेपुरा , बेगूसराय सहित कई जगह भागलपुर से ही छरी की आपूर्ति होती है । छर्रा लदे वाहन इसी पुल से गुजरते हैं । 


प्रतिदिन छह से सात हजार भारी वाहन समेत 25 हजार से अधिक गाड़ियों का परिचालन हो रहा है । ऐसी स्थिति में पुल पर बड़े वाहनों के खराब होने से जाम लगता है । गुरुवार को भी सेतु पर ट्रक व ट्रैक्टर के खराब होने से यातायात प्रभावित हुआ ।

बिहार में मिले 24 घंटे में 100 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 7040 GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. गुरूवार को 100 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 7040 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,39,584 जांच किए जा चुके हैं, इस वायरस के कारण अब तक 44 लोगों की जान जा चुकी है.

वहीं, पूरे राज्य में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अपने जरूरी काम को पूरा करने की हिदायत दी गई है.


4961 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1,39,584 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 185 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 4961 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

मौसम विभाग:- भागलपुर में अगले तीन दिन भारी बारिश की आशंका GS NEWS

 
 
बिहार में मानसून की सक्रियता से प्रदेश के अधिकांश भागों में झमाझम बारिश हो रही है । ऐसी बारिश अगले तीन दिनों तक जारी हने के आसार हैं । गुरुवार को राज्य में सर्वाधिक 70 मिलीमीटर बारिश औरंगाबाद जिले में हुई ।


 औरंगाबाद के अलावा देव , सुपौल , मधेपुरा , श्रीपालपुर , ठाकुरगंज , रामनगर में भी 30 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई । पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य में भारी बारिश होने के आसार हैं । 


शुक्रवार को अररिया , किशनगंज , कटिहार , पूर्णिया , बांका , भागलपुर एवं जमुई में ज्यादा बारिश होगी । बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश , असम एवं पश्चिम बंगाल में मानसून की अच्छी बारिश हो रही है । गुरुवार को राजधानी में दिनभर मौसम का मिजाज बदलता हा । सुबह से ही काले बादल मंडराने लगे थे । 

दिन में फुहारें पड़ीं । कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई । शहर में 24 घंटे में 9.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई । वहीं गया में 12.6 , भागलपुर में 3.6 एवं पूर्णिया में 12.4 मिलीमीटर बारिश हुई ।

खरीक : गंगा नदी में डूबने से युवक की हुई मौत GS NEWS



खरीक : गंगा नदी में नहाने के दौरान काजीकौरैया घाट के समीप गुरुवार को खरीक बाजार निवासी कपिलदेव झा का 30 वर्षीय पुत्र कुमार गौरव की डूबने से मौत हो गयी.स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से देर शाम नदी से शव बरामद कर लिया गया है. मामले की जानकारी होने पर खरीक पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.जानकारी के अनुसार मृतक गंगा में नहाने गया था.नहाने के दौरान पैर फिसल से युवक की मौत हो गयी.

नवगछिया में अधिवक्ता के निधन पर शोक GS NEWS





नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता खरीक थाना क्षेत्र के खरीक कठेला निवासी शंकर प्रसाद चौधरी का निधन बुधवार को हो गया है. अधिवक्ता के निधन पर गुरुवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता भवन में नवगछिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव जय नारायण यादव ने दिवंगत अधिवक्ता शंकर प्रसाद चौधरी के परिजनों को संघ की ओर से एक लाख दिए जाने की घोषणा की. वहीं अधिवक्ताओं ने गुरुवार को अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा. मौके पर अधिवक्ता नीरज झा, रजनीश कुमार सिंह सहित सभी अधिवक्ता गण मौजूद थे.

नवगछिया : पूर्व प्रधानाध्यापिका के पति को गोली मारकर घायल करने के आरोपी की नहीं हो पाई है गिरफ्तारी GS NEWS


नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया नगर पंचायत वार्ड 17 निवासी रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधान अध्यापिका रेखा सिन्हा के घर पर मंगलवार की देर रात अपराधियों द्वारा जेसीबी से चाहरदीवारी तोड़ने एवं गोली मारकर पूर्व प्रधानाध्यापिका के पति इंद्र मोहन सिंह को घायल करने के मामले में  नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी सहित अन्य की गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मालूम हो कि मंगलवार की देर रात गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी विभूति यादव ने अपराधियों कंव साथ उसके घर पर धाबा बोल दिया. इस दौरान उन्होंने जेसीबी से उनके घर की चाहर दिवारी तोड़ दी एवं इंद्र मोहन सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली इंद्र मोहन सिंह को दाहिने हाथ मे लगी है. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा की घटना में शामिल आरोपी विभूति यादव सहित अन्य अपराधियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.




खरीक : शिक्षिका से 1 लाख 15 हज़ार की हुई झपटमारी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए झपटमार GS NEWS


खरीक : ख़रीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार  एसबीआई शाखा से एक लाख पंद्रह हजार रूपया की निकासी कर पैदल घर जा रही तुलसीपुर निवासी  राजकीय मध्य विद्यालय तुलसीपुर की शिक्षिका इंदु साहा से दो की संख्या में बाइक सवार झपटमारों ने रुपयों से भरा बैगएक लाख पन्द्रह हजार छीनकर भाग गया.जिसमें रूपया के अलावे बैंक पासबुक,मोबाइल,आधार व पैन कार्ड का फोटो स्टेट समेत अन्य कागजात थे.यह जानकारी देते हुए पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि जैसे ही बैंक से रूपया निकालकर बाहर निकली और वहाँ से घर के लिए कुछ दुर पैदल चली .पीछे से दो संख्या में आ रहे बाइक सवार झपटमार ने बैग छीनकर भाग गये.इस घटना को झपटमारों ने थाने से सौ मीटर की दूरी पर अंजाम दिया.घटना के बाद शिक्षिका का रो-रोकर बुरा हाल है.शिक्षिका ने खरीक पुलिस से रुपये बरामदगी की गुहार लगायी है.बाइक सवार झपटमार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.मामले को लेकर शिक्षिका ने थाने में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही खरीक पुलिस में ताबड़तोड छापामारी कर रही हैकिन्तु कोई सफलता हाथ नहीं लगी है .


नवगछिया महिला थाना के गेट के पास से सिपाही की मोटरसाइकिल चोरी GS NEWS



नवगछिया : नवगछिया महिला थाना के पास से अज्ञात चोरों के द्वारा नवगछिया एससीएसटी थाना में पदस्थापित सिपाही आरक्षी जयप्रकाश पासवान की हौंडा साइन मोटरसाइकिल चोरी हो गई है. मोटरसाइकिल चोरी होने के संदर्भ में आरक्षी ने नवगछिया थाना में अज्ञात चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मोटरसाइकिल चोरी होने के संदर्भ में आरक्षी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वे थाना परिसर में अपने परिवार बाल बच्चे के साथ रहते हैं. इतने दिनों में वह प्रतिदिन महिला थाना के बगल में वे अपनी गाड़ी खड़ी कर रखते थे. उन्हें बताया कि मंगलवार की संध्या छह बजे उन्होंने अपनी गाड़ी महिला थाना के बगल में लगाकर अपने क्वाटर में चला गया. रात दस बजे जब खाना खाकर निकला तो देखा की मेरी गाड़ी वहां पर नहीं थी. खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. गाड़ी चोरी होने के बाद आरक्षी ने बिना किसी का नाम लिए थाना परिसर में राह रहे पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी व पुलिस बल की मिली भगत से मेरी गाड़ी चोरी करवाई गई है. पूरी साजिश के तहत मेरे साथ इस तरह का कृत्य किया गया है. उन्होंने कहा कि आज मेरी गाड़ी चोरी हुई है में पूरे परिवार के साथ यहां रहता हूं ऐसी स्थिति में मेरे साथ भी कुछ हो सकता है. इधर थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के बंद रहने से गाड़ी किस चोर ने चोरी किया है. इसका भी पता नहीं चल पाया है. मालूम को की नवगछिया टाउन थाना, महिला थाना एवं एससीएसटी थाना तीनो एक ही कैम्प्स में है. तीनों थाना में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. जानकारी मिली है कि तीनों थाना के सीसीटीवी कैमरे पिछले एक सप्ताह से खराबी आने के कारण बंद पड़े हैं. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि मोटरसाइकिल बरामदगी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. रपेरिंग के कार्य चलने के कारण सीसीटीवी कैमरे बंद हैं. 




नवगछिया के कोसी नदी मदरौनी में भीषण कटाव, दो ठेकेदार द्वारा फ्लड फाइटिंग शुरू GS NEWS




 गोपालपुर - कोसी नदी के जलस्तर में अचानक भारी वृद्धि होने के कारण मदरौनी में भीषण कटाव शुरु हो गया .कटाव की सूचना मिलते ही अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता कटाव स्थल पर पहुँचे और ततकाल दो ठेकेदारों द्वारा फ्लड फायटिंग कार्य प्रारंभ करवाया.बताते चलें कि इस वर्ष मदरौनी में चार करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाया गया था.परन्तु कोसी के जलस्तर में वृद्धि होते ही ताश के पत्ते की तरह जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया गया कटाव निरोधी कार्य कोसी नदी में समाने लगा. कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने बताया कि लगभग पाँच सौ मीटर  में कटाव लगा है.एनसी व बंबू रोल से फ्लड फायटिंग कार्य करवाया जा रहा है .