कुल पाठक

शनिवार, 20 जून 2020

नवगछिया में राजद ने शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च GS NEWS



नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया इकाई द्वारा शनिवार को राजद समर्थकों ने कैंडल मार्च निकालकर चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, संचालन जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल व युवा नेता शैलेश यादव ने किया. इस दौरान समर्थकों ने राजद कार्यालय नवगछिया से स्टेशन रोड़ स्थित गोलंबर तक कैंडल मार्च निकाला और चीन के विरोध में नारा लगाया. 

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव डाॅ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि चीन ने भारतीय सेना पर धोखे से हमला कर हमारे वीर जवानों को मौत के घाट उतारने का काम किया है. जिसे भारतवासी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर अमर जवानों की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर कैंडल मार्च में आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, प्रदेश नेत्री प्रतिमा सिंहा, 


गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष मो. मोहिउद्दीन, नवगछिया नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, महासचिव विभूति भूषण, हिमांशु शेखर झा, मुन्ना कुमार, मुकेश कुमार, खगेश यादव, रामनरेश यादव, गौरीशंकर यादव, इस्माईलपुर अध्यक्ष लडडू दास, मो. समीम, दिलीप यादव, रवींद्र यादव, राजू, जहांगीर, अमित कुमार आदि मौजूद थे।

भागलपुर जिलाधिकारी ने इस्माईलपुर बिंद टोली, मदरौनी में हुए कटाव का लिया जायजा GS NEWS


डीएम प्रणव कुमार ने शनिवार की दोपहर को कोसी नदी में मदरौनी में चार करोड की लागत से करवाये गये कटाव निरोधी कार्य जो दो-तीन पहले अधिकांश कोसी नदी में समा गया था का निरीक्षण नवगछिया के एसडीएम मुकेश कुमार के साथ किया.


उन्होंने कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार से मदरौनी में पिछले वर्षों में करवाये गये कटाव निरोधी कार्यों के साथ इस वर्ष करवाये गये कटाव निरोधी कार्य की जानकारी ली.उन्होंने हर हाल में टीके बाँध को बचाने का निर्देश दिया .उन्होंने रंगरा प्रखंड के तीन पंचायतों को बाढ की विभीषिका से बचाने हेतु तटबंध के निर्माण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया.उन्होंने बाढ के दौरान आश्रय स्थल की जानकारी भी अधिकारियों से लिया.


विस्थापित लोगों के द्वारा पुर्नवास की माँग पर एसडीएम मुकेश कुमार ने कहा कि रेलवे लाइन के किनारे रह रहे चार सौ विस्थापित परिवारों को चिन्हित कर पुर्नवास की व्यवस्था की जा रही है .डीएम प्रणव कुमार ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह का निरीक्षण किया.जहाँ उन्होंने कार्यपालक अभियंता व ग्रामीणों से जानकारी ली.

कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने डीएम प्रणव कुमार को बताया कि गंगा नदी स्पर संख्या छह की दायीं ओर से वर्षों पूर्व बहा करती थी.पुनः पुरानी धारा में बहना चाहती है.पुरानी धार होने के कारण इस जगह करवाया गया कार्य धँसते रहता है.सैदपुर के ग्रामीण सह अधिवक्ता मुकेश कुमार ने डीएम प्रणव कुमार से नदी के उस पार मिट्टी कटिंग करवाने की माँग की ताकि नदी की चौडाई बढ सके 



.उन्होंने चौरासी धार की खुदाई हेतु नवंबर महीने में प्रस्ताव भेजने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया.सैदपुर के ग्रामीणों की माँग पर ब्रह्मोत्तर बाँध को बनवाने  का निर्देश जल संसाधन विभाग को दिया .ताकि सैदपुर सहित प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर को बाढ से बचाया जा सके. 
हर हाल में बाढ से नवगछिया अनुमंडल को बचाने का दिया निर्देश डीएम प्रणव कुमार ने स्पर संख्या छह एन स्थित जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय में एसडीएम नवगछिया मुकेश कुमार व नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार के साथ गंगा व कोसी नदी से बाढ पूर्व तैयारी की समीक्षा कर हर हाल में नवगछिया अनुमंडल को बाढ मुक्त रखने का निर्देश दिया.उन्होंने इस्माइलपुर से लेकर जहान्वी चौक तक बाँध निर्माण में होने वाली समस्या का समाधान कर ततकाल रुके हुए बाँध निर्माण कार्य को प्रारंभ करने का निर्देश दिया.उन्होंने कोसी नदी में मदरौनी के निकट पन्द्रह -सोलह सौ मीटर खुले तटबंध पर कडी आपत्ति बताते हुए ततकाल प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश दिया.



हरिओ -कहारपुर सहित अन्य सभी स्थानों पर क्षतिग्रस्त बाँध को ततकाल दुरुस्त करने का निर्देश दिया.कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने जानकारी दी कि सभी स्परों पर दस -दस हजार बालू भरी बोरियों का भंडारण करवाया जा रहा है ताकि कटाव होने की स्थिति में ततकाल फ्लड फायटिंग कार्य प्रारंभ किया जा सके.मौके एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती,गोपालपुर थानाध्यक्ष सह इंसपैक्टर श्रीकांत भारती ,सीओ मो फिरोज इकबाल ,सीआई किशोर मिश्रा,सहायक अभियंता ई रविन्द्र कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.
बाढ के दौरान होने वाली कठिनाइयों को अभी से दूर करने ,बाढ पीडितों के भोजन व आवास की व्यवस्था व आश्रयस्थल वगैरह को अभी से चिन्हित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को दिया.

नवगछिया के नगरह में होगा छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन GS NEWS




भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के नगरह पंचायत के नगरह ग्राम के श्री दीप योगद्वार में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन  पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य नायक चंद्रिका प्रसाद जी ( वरिष्ठ राज्य कार्यकारिणी सदस्य दक्षिण बिहार) के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम की रूपरेखा आयुष मंत्रालय प्रदत्त प्रोटोकॉल से किया जाएगा।
 कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परम पूज्य स्वामी रामदेव  के निर्देशानुसार इसका प्रसारण फेसबुक लाइव के माध्यम से सुबह सात बजे  बीएसटी साउथ बिहार फेसबुक आईडी पर होगा।


 कार्यक्रम स्थल पर भारत स्वाभिमान न्यास के अनुमंडल संरक्षक रामकुमार साहू ,भारत स्वाभिमान के अनुमंडल प्रभारी  सुजीत कुमार चौधरी , जिला किसान पंचायत प्रभारी धनंजय , किसान पंचायत अनुमंडल प्रभारी सच्चिदानंद प्रसाद, भारत स्वाभिमान के अनुमंडल कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, भारत स्वाभिमान के अनुमंडल महिला प्रभारी यशोदा देवी, अनुमंडल युवा भारत प्रभारी शरद योगी जिला मीडिया प्रभारी मानस , दीपक शांडिल्य आदि मौजूद रहेंगे।

अद्भुत खगोलीय घटना साबित होगा 21 जून वाला सूर्य ग्रहण,जान लीजिए पूरी बात


आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या के दिन कल रविवार 21 जून को वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की है ग्रहण के दिन सूर्य कर्क रेखा के एकदम ठीक ऊपर आएगा आइए जानते हैं कुछ प्रमुख तथ्य के बारे में नवगछिया के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ रजनी कांत देव से 
ग्रहण काल के दौरान ग्रहों की स्थिति निम्न रहेगी।

 *सूर्य*    :-  मिथुन राशि में
 *चंद्र*     :-  मिथुन राशि में
 *मंगल*  :-  मीन राशि में
 *बुध*     :-  मिथुन राशि में वक्री 
 *गुरु*     :-  मकर राशि में वक्री
 *शुक्र*   :-  वृषभ राशि में वक्री
 *शनि*    :- मकर राशि में वक्री
 *राहु*     :- मिथुन राशि में वक्री
 *केतु*    :- धनु राशि मे वक्री

ज्योतिष गणना के आधार से 21 जून, यानी रविवार को होने वाले सूर्य ग्रहण पर ग्रहों की ऐसी स्थिति बन रही है। आषाढ़ महीने में लग रहे इस सूर्य ग्रहण के समय 6 ग्रह वक्री रहेंगे। यह स्थिति देश और दुनिया के लिए ठीक नहीं है।
6 ग्रहों के वक्री होने से ग्रहण खास होगा। यह ग्रहण राहुग्रस्त है। मिथुन राशि में राहु सूर्य-चंद्रमा को पीड़ित कर रहा है। मंगल जल तत्व की राशि मीन में है और मिथुन राशि के ग्रहों पर दृष्टि डाल रहा है। इस दिन बुध, गुरु, शुक्र और शनि वक्री रहेंगे। राहु और केतु हमेशा वक्री ही रहते है। इन 6 ग्रहों की स्थिति के कारण ये सूर्य ग्रहण और भी खास हो गया है। भूकम्प, आगजनी, देश विदेश में तनाव, विवाद और तनाव के हालात बन सकते हैं। कोरोना सितंबर तक स्तिथि देश हित मे आती दिख रही है।
देश में इस ग्रहण का अशुभ असर दिखेगा। इस ग्रहण पर मंगल की दृष्टि पड़ने से देश में आगजनी, विवाद और तनाव की स्थितियां बन सकती हैं। चोरी, डकैती, बैंक लूट, हत्या की वारदात का योग देश मे बन रहा है। 

 *सूर्य ग्रहण कब और कहां दिखेगा* 

रविवार को सूर्य ग्रहण सुबह करीब 10.09 बजे शुरू होगा और दोपहर 1.36 बजे खत्म होगा। इसका सूतक 12 घंटे पहले यानी 20 जून शनिवार को रात 10.09 पर शुरू हो जाएगा। जो कि ग्रहण के साथ ही खत्म होगा। 

 *कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण* 

यह सूर्य ग्रहण भारत समेत एशिया और अफ्रीका के कई देशों में देखा जा सकेगा।

 *किस राशियों के लिए शुभ-अशुभ* 

  *शुभ*  :- मेष,सिंह,कन्या,मकर

 *अशुभ* -  मिथुन, कर्क, 
                  वृश्चिक, मीन

 *सामान्य*  वृषभ,तुला,धनु,कुंभ

 *क्या करें और क्या नहीं* 

ग्रहण के समय घर से बाहर नहीं निकलें। ग्रहण से पहले स्नान करें। तीर्थों पर न जा सकें तो घर में ही पानी में गंगाजल, तीर्थो का जल मिलाकर स्नान करें। ग्रहण के दौरान भगवान शिव, सूर्यदेव, गायत्री मंत्र, इष्ट देव, गुरुमंत्र के मंत्रों का जाप करें। श्रद्धा के अनुसार दान करना चाहिए। 

 *क्या न करें।* 

सूर्य ग्रहण के दौरान सोना, यात्रा करना, पत्ते का छेदना, तिनका तोड़ना, लकड़ी काटना, फूल तोड़ना, बाल और नाखून काटना, कपड़े धोना और सिलना, दांत साफ करना, भोजन करना, शारीरिक संबंध बनाना, शौच करना, घुड़सवारी, हाथी की सवारी करना और गाय-भैंस का दूध निकालना। सूतक काल के दौरान भोजन न पकाए और न ही खाना खाएं। सूतक काल में भगवान की प्रतिमाओं को स्पर्श ना करें और ना ही पूजन करें। तथा तुलसी के पौधे को हाथ ना लगाए। सूतक काल में विशेषकर गर्भवती महिलाओं को ज्यादा ध्यान रखना होता हैं। सूर्य ग्रहण के सूतक काल के दौरान गर्भवती महिला चाकू एवं छुरी का प्रयोग ना करें।

 *किस राशि पर क्या प्रभाव और जाप किसका करे।*

 *मेष राशि* - राशि से पराक्रम भाव में सूर्य ग्रहण आपका आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा। भविष्य में कई छोटी यात्रा बार बार होगी। छोटे भाई से वैचारिक मतभेद व नौकर को मन का भेद न बतावे अन्यथा धोखा मिल सकता है । कार्य व्यापार में उन्नति होगी। आपके साहस में वृद्धि होगी। परिवार के बड़े सदस्यों एवं भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें।
 *पूजन*  हनुमान जी की आराधना श्रेष्ठ
 *दान:-* चावल गुड़ मिलाकर गाय को खिलावे।

 *वृषभ राशि* - राशि से द्वितीय भाव में पड़ने वाला ये सूर्य ग्रहण पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति दे सकता है। आपकी स्पष्ठवादिता से परिवार में किसी का दिल दुखाएगी। स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा दाहिनी आंख, दाँत का ध्यान रखें। परिवार में अलगाव व तनाव न पैदा होने दें। विवादों से दूर रहें।
 *पूजन* माताजी आराधना करें।
 *दान* कुत्ते को दूध देवे।

 *मिथुन राशि-* आपकी राशि पर लग्न भावमें  लगने वाला ग्रहण आपके लिए अत्यंत कष्ट कारक सिद्ध हो सकता है इसलिए  स्वभाव में चिड़चिड़ापन न आने दें। पति/पत्नी में विवादके योग बन रहे है। शंका के कारण विवाद की स्तिथि सामने आवेगी।  यात्रा सावधानीपूर्वक करें । कुटुम्ब परिवार से बारहवे भाव मे ग्रहण होने से परिवार पर बड़ा धन खर्च होगा।
 *पूजन* श्रीकृष्ण जी का जाप करे
 *दान* कन्या को हरा फल देवे।

 *कर्क राशि-* राशि से व्यय भाव में पड़ने वाला ये ग्रहण आपके लिए स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा। पेट, बाई आंख पैर, का ध्यान रखें। पुलिस, कोर्ट कचहरी के मामले में सतर्कता बरते। धन खर्च बढेगा। किसी मित्र के द्वारा कोई कार्य की योजना बनेगी, यात्रा भी करनी पड़ सकती है । 
 *पूजन* शिव जी के मंत्रों का जाप।
 *दान* चावल मूंगदाल की खिचड़ी दान करे।

 *सिंह राशि-* राशि से लाभ भाव में पड़ने वाला ग्रहण आपके लिए बेहतर साबित होगा। नौकरी पेशा लोगो के लिए पदोन्नति के योग। व्यापार को बढ़ाने के लिए कोई बड़ा धन व्यापार में विनियोग होगा। लाभ के योग बनेंगे। बड़े भाई बहन से प्रेम स्नेह बढ़ेगा।
 *पूजन* सूर्य चालीसा व मंत्रों का जाप
 *दान* गेहूँ गुड़ का करे।

 *कन्या राशि-* राशि से राज्य भाव में पड़ने वाला यह ग्रहण माता पिता के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा।अधिकारियों से विगत समय मे बनाये संबंध का लाभ मिलेगा। कार्य स्थल पर कार्य रुक रुक कर चलेगा पर चलेगा जरूर। मानसिक स्तिथी में किसी विषय को लेकर गंभीर चिंतन करोगे।
 *पूजन*  दुर्गा देवी को आराधना
 *दान*  खड़े मूँग का करे।
 *तुला राशि-* राशि से भाग्य भाव में पड़ने वाला ये ग्रहण आपके लिए कार्य में रुकावटें आएगी।  स्वास्थ्य के प्रति चिंता तो रहेगी किंतु संतान संबंधी चिंता भी आपको तंग कर सकती है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो पढ़ाई में और मन लगाएं ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में परेशानी न हो। धर्म-कर्म के मामलों में अरुचि बढ़ेगी।
 *पूजन* वैष्णव देवी चालीसा
 *दान*  कबूतर को ज्वार देवे।

 *वृश्चिक राशि-* राशि से अष्टम भाव में पड़ने वाला यह ग्रहण पिता के स्वास्थ्य के लिए विपरीत प्रभाव कारक सिद्ध होगा। पेट संबंधी अथवा पेर से संबंधित अंगों के विकार से बचें। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनाएगा। टेंशन ज्यादा न लेवे अन्यथा स्वास्थ नरम गरम होवेगा।
 *पूजन* शिव पंचाक्षर का जाप 
 *दान*  पक्षियों को मिक्स अनाज देवे।

 *धनु राशि-* राशि से सप्तम भाव में पड़ने वाले इस ग्रहण के प्रभाव स्वरूप आपके दांपत्य जीवन में कटुता आ सकती है इसलिए आपसी सौहार्द बनाए रखें झगड़े विवाद से बचें। दैनिक व्यापारियों के लिए समय अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। बड़ी यात्रा देशाटन पर अधिक व्यय होगा।
 *पूजन* विष्णु सहस्त्र नाम का जाप 
 *दान*  पपीता ब्राह्मण को भेंट करें।

 *मकर राशि-* राशि से छठेभाव में  ग्रहण होने से शत्रु को परास्त करेंगे । स्वास्थ्य का ध्यान रखें स्वास्थ्य में पेट पीठ और पैर मैं दवाई का खर्च होगा । व्यापार भाव से नवा स्थान होने से भाग्य में अड़चनों के द्वारा सफलता मिलेगी । ग्रहण के 30 दिन बाद स्थिति में सुधार होगा। 
 *पूजन* गणेश जी के 12 नाम का जाप
 *दान*  चींटी को पंजीरी(कसार) देवे।

 *कुंभ राशि-* राशि से पंचम भाव में पड़ने वाला यह ग्रहण प्रेम के मामलों में बढ़िया खबर नही लाएगा। प्रेम विवाह के निर्णय में कुछ विलंब हो सकता है। संतान संबंधी चिंता भी परेशान कर सकती है। विद्यार्थियों के लिए यह समय काफी सावधानी बरतने का है पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करें।
 *पूजन*  आराध्य देव का जाप
 *दान*  गरीब को भोजन सामग्री देवे।

 *मीन राशि-* राशि से सुखभाव में पड़ने वाला यह ग्रहण आपको पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति देगा किंतु, कहीं न कहीं आपका आर्थिक पक्ष मजबूत भी करेगा। माता के स्वास्थ्य में कुछ नरम गरम होगा। भूमि परिवर्तन के योग बनेगे। 

 *पूजन* इष्ट देवता का पूजन
 *दान* मछलियों को आटे की गोलियां खिलाये।

प्रधानमंत्री मोदी ने की गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत GS NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के खगड़िया जिले से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने लद्दाख में शहीद हुए वीर सपूतों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि बिहार रेजिमेंट की वीरता पर सभी को गर्व है.


'बिहार रेजिमेंट की वीरता पर गर्व'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रामीण कामगारों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने भारत-चीन झड़प का जिक्र करते हुए वीर शहीदों को याद किया. पीएम ने कहा, 'बिहार रेजिमेंट की वीरता पर सभी को गर्व है. प्रत्येक बिहारी को इस पर बहुत गर्व है.' 

'बिहार होगा एक प्रमुख लाभार्थी'पीएम ने रोजगार अभियान शुरू करने के दौरान कहा कि इस योजना का बिहार एक प्रमुख लाभार्थी होगा. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस आयोजन में शामिल हुए.मजदूरों से बातचीत
वीडियो कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान, मैंने राज्य लौटकर आए विभिन्न जिलों के मजदूरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की. मुझे एहसास हुआ कि वे काम के लिए कहीं और नहीं जाना चाहते हैं.'

राजनीतिक सिरदर्द 
प्रवासी संकट राज्य में भाजपा-जदयू गठबंधन के लिए एक राजनीतिक सिरदर्द के रूप में उभरा, जहां इस साल के आखिर में चुनाव होना है. ऐसे में इस योजना से बहुत से सामाजिक-आर्थिक चिंताओं को दूर किए जाने की उम्मीद है.लाभान्वित होंगे 


प्रवासी श्रमिक 
कोरोना महामारी के मद्देनजर बड़ी संख्या में घर वापसी करने वाले प्रवासी श्रमिक बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में लाभान्वित होंगे.

बच्चे ने निगल ली अंगूठी , किया 104 डायल तो बमक गए अस्पताल कर्मी,हाल रंगरा पीएचसी का GS NEWS

नवगछिया के रंगरा पीएचसी के चिकित्सकों एवं अस्पताल कर्मियों  द्वारा मरीज के परिजनों के साथ अभद्रता, मनमानी एवं इलाज नहीं करने का एक गंभीर  मामला उजागर हुआ है। 

इस बाबत मरीज के परिजनों के द्वारा ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों एवं अस्पताल कर्मियों के विरुद्ध अभद्रता करने, गाली गलौज, धक्कामुक्की  एवं बिना इलाज के भगा दिए जाने को लेकर रंगरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
 रंगरा थाने में दिए अपने आवेदन में थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी विकास कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात उनकी बेटी ने खेल खेल में ही अंगूठी नुमा लोहे की रिंग निगल लिया। इसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ते देख उन्होंने रंगरा पीएचसी से फोन कर एंबुलेंस की मांग की। मगर अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस देने से इनकार कर दिया ।
इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 104 पर डायल किया तो हेल्पलाइन द्वारा उन्हें सीधे रंगरा पीएचसी जाने को कहा गया ।

एंबुलेंस नहीं आते देख आनन-फानन में उसने साइकिल पर लादकर लड़की को रंगरा पीएचसी ले गए। जब स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों को दिखाया गया तो ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने पूछा कि क्या आपने ही 104 पर डायल किया था। तो उन्होंने कहा कि हां मैंने ही 104 पर डायल किया था ।यह सुनते ही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के अलावे अस्पताल कर्मी आग बबूला हो उठे और गाली गलौज करते हुए बोला कि जाइए 104 को ही खोजिए और वही अपना इलाज करवाइए । यह कहकर  सबों ने धक्का-मुक्की करते हुए बिना इलाज किए ही हम लोगों को अस्पताल से बाहर कर दिया।

वहीँ दूसरी ओर इस बाबत अस्पताल प्रबंधक श्वेता कुमारी ने घटना के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 
क्या कहतें हैं थाना प्रभारी 


इस बाबत रंगरा प्रभारी थानाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने कहा की आवेदन दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है ।मामला सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

रंगरा से चन्द्र शेखर सुमन की रिपोर्ट

शुक्रवार, 19 जून 2020

चाइनीज़ समान के बारें में अब यह बोलें बिहार मुखिया नीतीश कुमार ! GS NEWS

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि चीन के उत्पाद की खरीदारी हमलोग नहीं करें। इसके लिये पूर्व में हुए करार पर भी विचार करने की जरूरत है। हमलोगों को स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देना चाहिये, जो प्रधानमंत्री की प्राथमिकता सूची में भी है। 
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत-चीन सीमा के हालात पर चर्चा के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुलायी गई सर्वदलीय बैठक में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन से जो भी सामान अपने देश में आता है, उसके कारण पर्यावरण को भी संकट हो रहा है। खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक सामान भारतीय बाजार में भारी मात्रा में बिक रहे हैं। खिलौनों में प्लास्टिक का बहुत ज्यादा प्रयोग होता है। यह इको फ्रेंडली भी नहीं है, इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच  रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि चीन का उत्पाद टिकाऊ नहीं है। मूल्य कम होने की वजह से लोग इसे खरीद लेते हैं। 
चीन की हरकत के खिलाफ पूरा देश एकजुट

मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि चीन की हरकत के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सभी लोग इसका बदला लेना चाहते हैं। यदि चीन अपमानित कर रहा है तो इसे बर्दाश्त करने की जरूरत नहीं है। भारत के भू-भाग पर कब्जा करने के बारे में चीन सोचता है, तो यह उसके लिए असंभव है। हम सभी दलों का कर्तव्य है कि एकजुट रहकर केन्द्र का समर्थन करें। प्रधानमंत्री को निर्णय लेना है। प्रधानमंत्री जो निर्णय लेंगे, हम सभी उनके साथ हैं। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत-चीन सीमा के हालात पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ने अपनी तरफ से हमेशा कोशिश की है कि चीन के साथ अच्छा संबंध हो। बचपन में वे हिन्दी-चीनी, भाई-भाई का नारा सुना करते थे, किंतु चीन का रवैया भारत के प्रति अच्छा नहीं रहा है। उसे भारत से चिढ़ है।


 मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चाई जो भी हो, आम अवधारणा यही है कि दुनिया में कोरोना वायरस चीन के वुहान के बॉयोलॉजिकल लैब से ही निकला और पूरे विश्व में फैला। कोरोना वायरस नेचुरल नहीं है, क्योंकि इसका तापमान, मौसम और क्षेत्र से कोई संबंध नहीं है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि गलवान घाटी में शहीद होने वाले 20 जवानों में से पांच बिहार के थे। 

राज्य सरकार अपनी तरफ से शहीदों के सम्मान में उनके परिवार को हरसंभव मदद कर रही है। पूरे देश में इस घटना से आक्रोश है। यह देश की एकता एवं अखंडता का सवाल है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट है, इसमें राजनीतिक दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है


भागलपुर :- 13 बोरिंग को चालू करने के लिए एक सप्ताह में कार्ययोजना का बनाया जाएगा प्लान GS NEWS



डीएम प्रणव कुमार ने शुक्रवार को नगर निकायों के अफसरों से कहा है कि हर हाल में बरसात के पहले नालों की सफाई पूरी हो जानी चाहिए । उन्होंने मानसून के दौरान संभावित जल जमाव से निपटने , जलजनित बीमारी की रोकथाम आदि से संबंधित तैयारी की समीक्षा की । उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जहां पेयजल की दिक्कत है वहां टैंकर से पानी भेजें । 


उन्होंने नगर निगम के काम नहीं कर रहे 13 बोरिंग को चालू करने के लिए एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाने को कहा । बैठक में जानकारी दी गयी कि शहरी क्षेत्र में करीब आठ वार्ड में जलजमाव होता है । इसके बाद डीएम ने कहा कि निगम क्षेत्र की सभी नालों की उड़ाही अविलंब करें । पानी निकालने के लिए जहां पंपिंग सेट की आवश्यकता होगी , उन जगहों को चिन्हित करें ।
अधिक से अधिक संख्या में बने बाढ़ राहत शिविर 
उन्होंने कहा कि बाढ़ आने की स्थिति में लोगों को ठहराने के लिए अधिक से अधिक संख्या में राहत शिविर बने । स्कूल भवन व विश्वविद्यालय में भी राहत शिविर वनेंगे ।

 डीएम ने नगर पंचायत कहलगांव , नवगछिया एवं नगर परिषद सुल्तानगंज के अफसरों को भी नाले की सफाई एवं शुद्ध पेयजल हर वार्ड में मुहैया कराने का निर्देश दिया ।

भागलपुर से पुणे के लिए मिली ट्रेन, हर मंगलवार को ट्रेन का होगा परिचालन, स्थिति सामान्य होने पर GS NEWS



लॉकडाउन के बाद रेलवे ने पुणे के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन पर मुहर लगाकर भागलपुर वासियों को तोहफा दिया है । भागलपुर - पुणे साप्ताहिक ट्रेन भागलपुर से हर मंगलवार की रात चलेगी । ट्रेन परिचालन जमालपुर किऊल - पटना - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते होगा 


नई साप्ताहिक ट्रेन की समय - सारिणी जारी कर दी गई है । यात्री ट्रेन परिचालन शुरू होने के बाद ट्रेन चलेगी । ट्रेन का परिचालन एलएचबी रैक से होगा । इसमें सभी श्रेणी के कोच होंगे । इस ट्रेन के चलने से यात्रियों के अलावा छात्र छात्राओं को भी सहूलियत होगी । 


अभी भागलपुर से पुणे के लिए एक भी ट्रेन नहीं है। ऐसे में यहां के लोगोंको पटना और कोलकाता जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है । नई ट्रेन पुणे से हर रविवार को शाम 4.15 बजे खुलेगी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन , पटना , किऊल , जमालपुर होते मंगलवार की सुबह 5.30 बजे पहुंचेगी । भागलपुर से पुणे के लिए हर मंगलवार की रात नौ बजे चलेगी और गुरुवार को 11.45 बजे दिन में पुणे पहुंचेगी ।


इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन 

भागलपुर से खुलने के बाद  सुल्तानगंज , जमालपुर , किऊल , मोकामा , पटना जंक्शन , आरा ,  बक्सर , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन , मिर्जापुर , इटारसी , जबलपुर , सतना के रास्ते पुणे पहुंचेगी ।

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के आठ दलों को चुनाव चिन्ह, (सिंबल) वीआईपी को मिला नाव GS NEWS

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आठ राजनीतिक दलों को चुनाव चिन्ह (सिंबल) प्रदान किया। इसमें विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को नाव चलाता हुआ आदमी सिंबल के रूप में दिया गया। शुक्रवार को आयोग के सचिव दिलीप कुमार वर्मा ने आठ राजनीतिक दलों के लिए सिंबल जारी किया। ये सिंबल सभी 243 सीटों के लिए मान्य किये गए हैं। 
आयोग के अनुसार राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य को कॉट (चारपाई), जागरूक जनता पार्टी को फुटबॉल, जागो हिन्दुस्तान पार्टी को माइक, राष्ट्रीय दल यूनाइटेड को मैच बॉक्स, रिवोल्यूशनरी पार्टी को ट्रैक्टर चलाता किसान, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी को कॉली फ्लॉवर (फूलगोभी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी को गन्ना किसान सिंबल के रूप में प्रदान किया गया है।
हम ने शुरू की चुनाव की तैयारी, मांझी जाएंगे दिल्ली
हम प्रधान सचिव व विधान पार्षद संतोष मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टी ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। कहा कि 25 जून तक महागठबंधन में समन्वय समिति का गठन नहीं होने पर उनकी पार्टी अलग रणनीति बनाएगी। 


राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी दिल्ली जाएंगे और वहां कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से बातचीत करेंगे। इसके बाद 30 जून तक पार्टी अपना निर्णय साफ कर देगी। उन्होंने कहा कि जो दल उनकी पार्टी की अनदेखी कर रहे हैं, वह उनकी भूल है। हमारी पार्टी का बिहार में बड़ा जनाधार है और अपने जनाधार वाली चिन्हित सीटों पर हम लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। दावा किया कि बिना उनकी मदद के बिहार में कोई सरकार नहीं बन सकती है।