कुल पाठक

शुक्रवार, 26 जून 2020

नवगछिया थाने नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस पदाधिकारी ने लिया शपथ GS NEWS





नवगछिया :- थाना में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा की अगवाई में नवगछिया थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों ने मद्य निषेध दिवस पर कभी नशा का सेवन ना करने एवं ना ही किसी को करने देने का संकल्प लिया.




 

नवगछिया मे थाना रोड को किया सील, 50 लोगों का लिया गया सेंपल GS NEWS






नवगछिया : थाना के पुलिस पदाधिकारी के कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार को नवगछिया थाना रोड को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. जबकि उनके चेन में आए संदिग्ध नवगछिया थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं आसपास के दुकानदारों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. 
इसको लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को 50 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. 
जिसमें नवगछिया टाउन थाना के पुलिस पदाधिकार, पुलिस के जवान एवं आशा कार्यकर्ता सहित अन्य शामिल है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 50 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.




नवगछिया के युवक नें कोलकाता के युवती के साथ की ऑनलाइन सगाई , विडिओ चैट पर कराया मुह मीठा GS NEWS

कोरोना वायरस से दुनिया भर में फैली महामारी ने लोगों के जीवनयापन के तरीक़े को बदल दिया है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस वक़्त लॉकडाउन चल रहा है. बहुत आवश्यक नहीं होने पर लोग अपने घरों में निकलना नहीं चाहते हैं. किसी भी कारण से भीड़ लगाने और आयोजन करने की भी सख़्त मनाही है. ऐसे में सवाल है कि शादियां कैसे हों, सगाई कैसे हो? क्योंकि आमतौर पर सगाई में भी घर या मंदिर में आयोजन करने और अपने सगे-संबंधियों को बुलाने का प्रचलन है. हालाँकि अब अनलॉक में लोग शादी या अन्य आयोजन कर रहे हैं लेकिन दूर के शहरों में जाने से बच रहे हैं. ऐसे में सगाई के लिए भी लोग डिजिटल माध्यम को अपना रहे हैं. कल से सोशल मीडिया पर नवगछिया निवासी विश्वास शर्मा की सगाई का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमे उनकी सगाई कोलकाता की युवती से हो रही है.

एक दूसरे का मुंह मीठा करने की रस्म भी हुई ऑनलाइन

युवती का परिवार मूल रूप से राजस्थान से है लेकिन वर्तमान समय में कोलकाता में ही रहता है. विश्वास शर्मा वर्तमान समय में वृन्दावन में हैं. युवती के परिवार में उनके चाचा और अन्य लोग राजस्थान में रहते हैं. कोरोना की वजह से सभी का विश्वास शर्मा या युवती के घर जाना संभव नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद निर्णय लिया गया कि ऑनलाइन सगाई की रस्म पूरी की जाये. युवती के घर के चुनिंदा लोग जिसमे उनके चाचा, ताऊ आदि राजस्थान से वृन्दावन आये. वहीँ विश्वास की बड़ी बहन कोलकाता में रहती हैं वह सगाई की रस्म के लिए कोलकाता में युवती के घर गयीं. इसके बाद ऑनलाइन दोनों पर जुटे और मंत्रोचार के बीच सगाई की रस्म पूरी की गयी.
उल्लेखनीय है की विश्वास शर्मा नवगछिया के प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं. इनके बड़े भाई विक्रम शर्मा, श्रीधर और मौसम खंडेलवाल, और भतीजा विवेक खंडेलवाल का नवगछिया में रेस्टोरेंट और महाराज जी बेकरी शॉप है जो सिर्फ भागलपुर जिले में ही नहीं आसपास के जिलों में भी प्रसिद्ध है. इनके परिवार के नाम पर ही नवगछिया में महाराज जी चौक है. भागलपुर का सबसे बड़ा पंचमुखी बालाजी का मंदिर भी इनके भाई विक्रम शर्मा, श्रीधर और मौसम खंडेलवाल द्वारा बनवाया जा रहा है ।
( साभार : News Asia लक्ष्मी कांत दुबे )

विक्रमशिला पुल पर चलती कार में लगी आग, कार जलकर राख, मची अफरा तफरी GS NEWS








नवगछिया : विक्रमशिला पुल के पाया नवर 69 एवं 70 के बीच शुक्रवार को संध्या चार बजे के आसपास एक कार बीआर 10 के 5060 में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। कार में आग लगते ही कार पर सवार लोग कार से उतर कर फरार हो गए. कार में आग लगा जाने के बाद पुल पर जाम की स्थिति के बीच वाहन चालक अपने अपने वाहनों को जैसे तैसे किसी तरह गाड़ी को पीछे कर अपनी गाड़ी को सुरक्षित किया. 
इस दौरान कार देखते ही देखते जलाकर पूरी तरह राख हो गई. कार में आग लगने की सूचना पर परबत्ता पुलिस मौके पर पहुचीं. जहां पुलिस ने अग्नि शामक दस्ते को सूचित किया. इसके बाद अग्नि शामक की गाड़ी स्थल पर पहुचीं और जल रहे कार को पानी डाल कर बुझाया. जबतक आग को बुझाया गया कार पूरी तरह से जल चुकी थी. आग बुझाने के बाद पुलिस ने कार को किरान मंगवाकर पुल से हटवाया. इस दौरान विक्रमशिला पुल पर करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रही. जली हुई कार को हटाए जाने के बाद पुल पर धीरे धीरे वनवे कर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ. इधर कार में आग कैसे लगी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. 
कार भागलपुर से नवगछिया की ओर आ रही थी. प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है की एक आवाज होने के साथ ही कार में आग लग गई. कार पर सवार लोग कार से निकल कर भाग गए. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि गाड़ी में शॉट सर्किट होने या अत्यधिक गर्म होने के कारण गाड़ी में आग लगने की संभावना है. गाड़ी किसी है 
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है गाड़ी का नवर प्राप्त हुआ है. जिससे गाड़ी का डिटेल्स निकलवाया जा रहा है. घटना के बाद गाड़ी पर सवार कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग बुझा कर कार को पुल से हटा दिया गया है.




नवगछिया मे मांस हाट निर्धारित स्थान पर लगवाने की मांग GS NEWS


नवगछिया  शहर में निर्धारित मांस हाट के स्थल पर मांस हाट लगवाए जाने की मांग नगर पंचायत के मांस हाट का डाक लेने वाले उजानी निवासी शाहनवाज आलम ने नवगछिया नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी से की है.

 इस संदर्भ में उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी एवं नवगछिया थानाध्यक्ष को आवेदन भी दिया है. दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि नगर पंचायत द्वारा जहां पर मांस हाट लगने का स्थल निर्धारित किया गया है. वहां पर कई दुकानदार अपनी दुकान नहीं लगा रहे हैं. 
दुकानदार द्वारा टेलीफोन ऑफिस, स्टेशन रोड में मील टोला के पास, नयाटोला, गोशाला रोड, मकंदपुर चौक के पास मांस मछली बेचा जाता है. ऐसी स्थिति में टेक्स की वसूली करने में परेशानी हो रही है. 
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से निर्धारित स्थल पर मांस मछली की दुकान लगवाए जाने की मांग की है.

विक्रमशिला पुल एवं पहुंच पथ पर लगा भीषण जाम - जाम से परेशान रहे लोग GS NEWS.


.भागलपुर :- पुल से लेकर नवगछिया जीरो माईल तक 15 किलोमीटर  तक लग गई थी वाहनो की लंबी कतार
-नवगछिया से भागलपुर आने जाने में लग रहे थे तीन से चार घंटे

नवगछिया : विक्रमशिला पुल एवं पहुंच पथ पर शुक्रवार को पूरे दिन भीषण जाम लगी रही. जाम के कारण विक्रमशिला पुल से लेकर 15 किलोमीटर तक वाहनो की लंबी कतार लग गई थी. पहुच पथ पर दोनो ओर से वाहनो की लंबी कतार लग जाने से जाम की स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो गई. जाम लगाने का कारण वाहन  चालकों द्वारा ओवरटेक किए जाने एवं भागलपुर की ओर तीव्र गति से वाहनों को इंट्री नहीं होने के कारण बताई जा रही थी. पुल एवं पहुच पथ पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई थी. शाम होते होते जाम नियंत्रण में होने के बजाय और भी भयावह रूप लेते जा रहा था. 
जाम धीरे धीरे अपना दायरा बढ़ाते जा रही थी. पुल एवं पहुच पथ पर जाम रहने के कारण तेतरी जहान्वी चौक 14 नवर सड़क भी जाम के जद में आ गया था. 
पुल पहुच पथ पर मालवाहक वाहनों के साथ साथ सैकड़ो सबाड़ी वाहन जाम में घंटों फंसी रही।जिसके कारण भागलपुर आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पुल व पहुंच पथ पर जाम लगे रहने के कारण वाहनों की रफ्तार थम सी गई थी. जाम की स्थिति इतना भयावह हो गया था कि मोटरसाइकिल से भी भगालपुर आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. पुल व पहुच पथ पर जाम लगे रहने के कारण जाम पर काबू पाने के लिए जहान्वी चौक टीओपी एवं परबत्ता थाना की पुलिस जाम को हटाने में पूरे दिन लगी हुई थी. 
लेकिन जाम इतना भयावह था कि जाम पर काबू पाने में पुलिस की विफल साबित हो रही थी. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि वाहन चालकों के द्वारा ओवर टेक करने के कारण लगा है. वाहनों को वन वे कर निकाला जा रहा है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 24 एजेंडों पर लगी मुहर, गलवान घाटी में शहीद बिहार के पांच सपूतों के एक-एक आश्रित को मिलेगी सरकारी नौकरी GS NEWS



 नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है। सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया है कि शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन की कायराना हमले में शहीद बिहार रेजिमेंट के पांच शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
इनमें भोजपुर के लाल चंदन कुमार, समस्तीपुर के अमन कुमारख् वैशाली के जयकिशोर सिंह, पटना जिले के बिहटा के शहीद हवलदार सुनील कुमार और सहरसा के लाल सिपाही कुंदन कुमार के परिजन शामिल हैं। इसके अलावे नीतीश सरकार ने नई औद्योगिक नीति पर मुहर लगाई है। बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई नीति लागू की गई है। इस नई पॉलिसी में 500 करोड़ रुपये की निवेश करने पर छूट दी जाएगी। शर्त यह है कि निवेशक को कम से कम 500 लोगों को रोजगार मुहैया करना होगा।

 
इसके अलावा बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई औद्योगिक नीति को भी मंजूरी दी गई है। मार्च 2025 तक नई नीति लागू रहेगी। 500 करोड़ रुपये निवेश करने पर छूट दी जाएगी। इसके अलावा कम से कम 500 लोगो को रोजगार देना होगा। मिनिमम 25 लाख रुपये से अधिक निवेश करना जरूरी होगा और कम से कम 25 लोगों को रोजगार देना होगा। नई नीति के तहत ड्राई वेयर हाउस, फार्मिंग प्रोसेसिंग, ट्रांसपोर्टेशन, बोटलिंग इकाई, सब्जी एंड हॉर्टिकल्चर को शामिल किया गया है।
नई औद्योगिक नीति में ये प्राथमिकता वाले क्षेत्र होंगे। बिहार में निवेश करनेवालों को केंद्रीय प्रोत्साहन का फायदा भी मिलेगा। इसके अलावा ई वाहन प्रोत्साहन क्षेत्र को जोड़ा जाएगा। 


इथनॉल उत्पादन, दाल उत्पादन, गेंहू आधारित, मसाला आधारित और जड़ी-बूटी आधारित उद्योग को भी नई औद्योगिक नीति का फायदा मिलेगा। विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सचिवों कि समिति बनेगी जो विशेष अनुदान पर फैसला लेंगी। कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के कारण रोड टैक्स नहीं देनेवालों को छूट दी गई है। 31 जुलाई तक जमा करने पर रोड टैक्स में मिलेगा 40 परसेंट की छूट। छूट देने पर कैबिनेट की बैठक में ही सहमति बनी है।

1 जुलाई से शादी-विवाह पर लगेगा चार माह का ब्रेक, 25 नवंबर से फिर बैंड-बाजा बारात GS NEWS.

पहली जुलाई से सनातन धर्मावलंबियों के शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त पर चातुर्मास के चलते चार महीने का ब्रेक लग जायेगा। पहली जुलाई को हरिशयन एकादशी है। मान्यता है कि इस एकादशी से प्रभु श्री हरि शयन को चले जाते हैं। इसके साथ ही चातुर्मास शुरू हो जाता है। 
चातुर्मास में सनातन धर्मावलंबियों के शादी ब्याह के शुभ मुहूर्त नहीं बनते हैं। हालांकि बनारसी पंचांगों में हरिशयन एकादशी से पहले 26 से 30 जून तक शादी-ब्याह के पांच शुभ मुहूर्त बचे हैं। दूसरी ओर मिथिला पंचागों के हिसाब से शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त 17 जून को ही समाप्त हो गये हैं। बनारसी पंचांग के हिसाब से चातुर्मास के बाद 25 नवंबर  से शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त शुरू होंगे। वहीं मिथिला पंचांगों के मुताबिक 1 दिसंबर से शुभ विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे। 
वैदिक ज्योतिषी धीरेंद्र कुमार तिवारी ने महावीर और हृषीकेश पंचांगों के हिसाब से बताया कि आषाढ़ शुक्ल पक्ष में 30 जून दशमी तिथि तक ही शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त हैं। आषाढ़ शुक्ल एकादशी यानी बुधवार एक जुलाई को हरिशयन और चातुर्मास शुरू हो जाएगा। हरिशयनी एकादशी के बाद अगला विवाह विवाह            मुहूर्त 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। हरि प्रबोधिनी एकादशी भी 25 नवंबर को है। इसी दिन से अगले विवाह मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। 


मिथिला पंचांग में इस वर्ष अब केवल छह शुभ मुहूर्त 
ज्योतिषाचार्य डा.राजनाथ झा ने मिथिला पंचांगों के हवाले से बताया कि इस वर्ष अब केवल छह शुभ मुहूर्त बचे हैं। मिथिला पंचांगों में चातुर्मास के समाप्त होने के बाद नवंबर माह में एक भी शुभ विवाह मुहूर्त नहीं हैं। हालांकि 25 नवंबर कोही चातुर्मास समाप्त हो जाता है। जबकि दिसंबर माह में  केवल छह शुभ विवाह के मुहूर्त हैं 14 दिसंबर तक। 
इस वर्ष अब 17 शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पीके युग ने बनारसी पंचांगों के हवाले से बताया कि इस वर्ष शादी ब्याह के अब 17 शुभ मुहूर्त ही बचे हैं। इसमें जून में पांच,नवंबर में दो और दिसंबर में 10 शुभ विवाह मुहूर्त हैं। इस वर्ष चातुर्मास समाप्त होने के बाद 25 नवंबर से 14 दिसंबर तक केवल 12 शुभ विवाह मुहूर्त हैं। 

जून में शुभ विवाह के मुहूर्त
(महावीर और ऋषिकेश पंचांग, बनारस के अनुसार) 
शुक्रवार 26 जून, शनिवार 27 जून,रविवार 28 जून
सोमवार 29 जून, मंगलवार 30 जून.
नवंबर में विवाह मुहूर्त
(बनारसी पंचांगों के अनुसार)
25 नवंबर, 30 नवंबर
दिसंबर में विवाह मुहूर्त (बनारसी पंचांग)
1, 2 , 6 ,7 , 8 ,9 ,10 ,11,13 ,14
मिथिला पंचांग के अनुसार ,शुभ विवाह मुहूर्त:
दिसंबर में :2, 6, 7, 10, 11, 14

बिहार में मिले कोरोना के 123 मामले, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 8611 GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. अभी अभी 123 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 8611 पहुंच गया है. वायरस के कारण अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 123 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8611 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 56 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.

वहीं, पूरे  राज्य में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.



स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 123 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8611 हो गया है
. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़े के अनुसार औरंगाबाद, बेगूसराय, अररीया भोजपुर, गोपलगंज, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, सारण भागलपुर से मामले सामने आए हैं.

भागलपुर:-जिलाधिकारी ने बाढ़ से पूर्व तैयारियों की कि समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश GS NEWS



बाढ़ के दौरान खाने - पीने और रहने की दिक्कत नहीं होगी । जहां चलंत शौचालय की आवश्यकता हो , वहां इसकी व्यवस्था की जाए । डीएम प्रणव कुमार ने यह निर्देश बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा के दौरान गुरुवार को दी । डीएम ने सभी अंचालाधिकारी को निर्देश दिया कि वे वर्षा मापक यंत्र का नियमित मॉनीटरिंग करें । 

सभी छोटी - बड़ी नावों का एकरारनामा कर लें । जिस दिन से बाढ़गस्त क्षेत्रों में पानी आ जाए , उसी दिन से नाव का परिचालन शुरू कर दें । सरकारी नावों पर निशुल्क परिचालन अंकित रहना चाहिए । नाव का लॉकबुक तैयार किया जाएगा । 


साथ ही नावों का निबंधन कराना जरूरी होगा । डीएम ने कहा कि पॉलीथिन सीट अनुमंडल में उपलब्ध रहेगा । लाइफ जैकेट , महाजाल एवं टेंट आदि का भौतिक सत्यापन कर लें । मरम्मत के लायक हो तो तुरंत मरम्मत करा लें ।

 एसडीआरएफ से रिफ्रेस ट्रेनिंग अनुमंडलवार करा दें । आश्रय स्थल , सामुदायिक किचन सभी सरकारी सार्वजनिक भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बनेगा । मध्याह्न भोजन का रसोइया सामुदायिक किचन में काम करेंगे । आश्रय स्थल में शारीरिक दूरी का पालन होगा । उन्होंने आश्रय स्थल के लिए ज्यादा से ज्यादा भवनों को चिन्हित करने का निर्देश दिया ।

 डीएम ने पशु कैंप के लिए अलग से जगह चिन्हित करने का निर्देश । जिला पशुपालन पदाधिकारी वहां चारा एवं समुचित पशु दवा की व्यवस्था रखेंगे । बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह , अपर समाहर्ता राजेश झा राजा , डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय , सीएस जिला कृषि पदाधिकारी आदि थे ।

गुरुवार, 25 जून 2020

भागलपुर :- गुरुवार को मिले 9 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में मरीजों का आंकड़ा 400 के पार GS NEWS


भागलपुर जिले में गुरुवार भागलपुर को नौ और कोरोना पॉजिटिव पाये गये । इनमें से सीएस का रसोइया व शहरी क्षेत्र की एक किशोरी शामिल हैं । इनके अलावा खरीक प्रखंड से चार , नवगछिया प्रखंड में दो व सुल्तानगंज प्रखंड में एक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं । इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 के पार ( कुल संख्या 401 ) हो गया ।
 सीएस डॉ.विजय कुमार सिंह ने बताया कि शहर क्षेत्र का 56 वर्षीय शख्स , मारवाड़ी टोला की 15 वर्षीय किशोरी , सुल्तानगंज प्रखंडका 40 वर्षीय युवक , नवगछिया प्रखंड का 55 वर्षीय अधेड़ व 30 वर्षीय युवक व खरीक प्रखंड में 60 साल का बुजुर्ग , 15 वर्षीय किशोर और 26 व 28 वर्ष का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । 

नशामुक्ति केंद्र परबैठताथासीएस का रसोइयाः सीएस का 56 वर्षीय जो रसोइया कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । उसके बारे में चर्चा है कि वह सीएस व उनकी पत्नी को खाना बनाकर खिलाने के बाद अक्सर सदर अस्पताल परिसर स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर बैठा करता था । गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से पहले भी वह दो घंटे तक नशा मुक्ति केंद्र पर बैठा था ।
 इसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद सदरअस्पताल के हेल्थ मैनेजर समेत नशा मुक्ति केंद्र पर तैनात कई लोगों ने कोरोना जांच के लिए अपना - अपना सैंपल दिये । जबकि मारवाड़ी टोला निवासी जो 15 वर्षीय किशोरी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है , वह एक संगठन की पदाधिकारी व एक कपड़ा कारोबारी की बेटी है।
एक और मरीज हुआ स्वस्थ

घंटाघर चौक स्थित टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर में संचालित कोविड केयर सेंटर से एक और कोरोना को पूरी तरह से स्वस्थ पाये जाने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया । सिविल सर्जन डॉ . विजय कुमार सिंह ने बताया कि पीरपैंती के गोविंद कुमार दुबारा जांच में कोरोना निगेटिव पाया गया । गुरुवार को उसके सेहत की जांच की गयी तो वह पूरी तरह से स्वस्थ निकला । इसके बाद उसे एंबुलेंस से घर भेज दिया ।